सोमवार, 15 मई 2017

:-बाड़मेर 2 उचित मूल्य दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उनके प्राधिकार पत्र किये निलम्बित

:-बाड़मेर 2 उचित मूल्य दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उनके प्राधिकार पत्र किये निलम्बित


पुरे युनिटों के आधार पर वितरण नही करने वाले 2 उचित मूल्य दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उनके प्राधिकार पत्र किये निलम्बित


राज्य सरकार के निर्देषानुसार रसद सामग्री का वितरण पोष मषीन के माध्यम से ही किया जाना है। जिले में राषनकार्डो की पूरी युनिटों के आधार पर वितरण करने के निर्देषों के पष्चात् व्यवस्थापक, ग्राम सेवा सहकारी समिति, उचित मूल्य दुकानदार डंडाली की जाॅच करने एवं श्री वीरमाराम पुत्र श्री कानाराम, उचित मूल्य दुकानदार, रामसर कुंआ की षिकायत की जाॅच करने पर उनके द्वारा पोष मषीन से पूरे युनिटों का ट्रांजेक्षन करते हुए कम खाद्यान्न वितरण करने जैसी प्रथम दृष्टया अनियमितताओं के मद्देनजर उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनको जारी प्राधिकार पत्र तुरंत प्रभाव से निलम्बित किया जाकर विभागीय प्रकरण दर्ज किये गये।
जिले के समस्त उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देष दिये जाते है कि वे रसद सामग्री का वितरण शतप्रतिषत पोष मषीन के माध्यम से करे किसी प्रकार की लापरवाही बरतने पर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लायी जावेगी। 

जैसलमेर ‘‘आॅपरेशन मिलाप‘‘ के तहत पहले दिन पुलिस थाना नाचना ने नाबालिक का परिजनो से मिलाकर किया शुभारम्भ



जैसलमेर ‘‘आॅपरेशन मिलाप‘‘ के तहत पहले दिन पुलिस थाना नाचना ने नाबालिक का परिजनो से मिलाकर किया शुभारम्भ

पुलिस द्वारा सोशल मिडियाॅ का लिया गया भरपूर उपयोग

नाबालिक को परिजनो से मिलाने के लिए पुलिस द्वारा नहरी हल्का क्षैत्र के चप्पे-चप्पे की तलाश

पुलिस थाना नाचना में आज दिनांक 15.05.2017 को जरिये टेलीफोन ईतला मिली कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नाचना में एक चार साल की बच्ची मिली हैं जिसके पीलें रंग का फ्राक व सलवार पहनी हुई हे। जो कुछ बोलती नही हैं , सिर्फ अपना नाम सिमी बताती है। जिस पर थाना प्रभारी अधिकारी रेवंतसिंह उप निरीक्षक पुलिस के निर्देशन में हैड कानि. प्रकाश गोदारा मय कानि बनवारीलाल को बच्ची के परिजनों की तलाश करनें हेतु कस्बा नाचना एवं कस्बा के आसपास इलाके में तलाश की गई। हैड कानि प्रकाश गोदारा द्वारा बच्ची का फोटो लेकर वाटसआॅफ एवं फैसबुक पर भेजकर कस्बा नाचना में तलाश करवाई गई तो कस्बा नाचना में बच्ची के पिता श्री तरसेम पुत्र श्री सुखमन्दरसिंह जाति जट सिक्ख उम्र 35 साल निवासी बादरखेड़ा जिला फिरोजपुर तहसील अबोहर पजांच व उसकी माता श्रीमति संदीपकौर पत्नि श्री तरसेमसिंह जाति जटसिक्ख उम्र 30 साल मिलें जिस पर उसनें अपनी बच्ची सिमरन होना बताया । बच्ची को थाना परिसर में अपने ंमाता पिता के साथ लाया गया तथा बाद उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार बच्ची सिमरन व उसकें माता पिता को सुपर्द करने के लिए जिला बाल कल्याण अधिकारी जैसलमेर के द्वारा सुपर्द करानें के निर्देश दिये जाने से थाना नाचना से बच्ची को महिला कानि श्रीमति कमेश कुमारी के साथ प्रकाश गोदारा हैड कानि के रवाना किया गया जैसलमेर पहॅूच कर सम्पूर्ण कार्यवाही करने के पश्चात पुलिस टीम एवं बाल कल्याण समिति जैसलमेर अध्यक्ष ब्रज मोहन रामदेव समिति के सदस्य कंवराजसिंह, मांगीलाल अन्य सदस्यों द्वारा बच्ची को उसके परिजनों को सुपूर्द किया गया।

इस प्रकार थाना नाचना द्वारा ‘‘आॅपरेशन मिलाप‘‘ जिसकी शुरूआत आज दिनंाक 15.05.2017 से हुई उसका शुभारम्भ नाबालिक बच्ची को उसके परिजनो मिलाकर की कई।

आये दिन देश, राज्य, जिला, गाॅव एवं ढाणियों मेें किसी भी कारण वंश कहीं कोई बच्चे अपने से बिछर जाते है तथा उन बच्चों द्वारा कुछ तत्वों द्वारा जबदस्ती बाल श्रम एवं भिक्षावृति करवाई जाती है। उन्हीं गुमशदा नाबालिकों की तलाश हेतु आज दिनंाक 15.05.2017 से सम्पूर्ण भारत में ‘‘आॅपरेशन मिलाप‘‘ चलाने जाने के संबंध में दिनंाक 12.05.2017 को पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर गौरव यादव की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में आॅपरेशन मिलाप को सफल बनाने के लिए विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजन किया जाकर आवश्यक निर्देश दिये गये। उन्ही की पालना में जिले के समस्त थानों द्वारा अपने-अपने हल्का क्षेत्र में गुमशुदा एवं लावारिश बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है उक्त कडी में आज दिनंाक 15.05.2017 को पुलिस थाना नाचना में लावारिश नाबालिक बच्ची मिलने पर थानाधिकारी पुलिस थाना नाचना एवं समस्त स्टाॅफ द्वारा विशेष रूचि दिखाते हुए नाबालिक बच्ची को उसके परिजनों से मिलाकर ‘‘आॅपरेशन मिलाप‘‘ के प्रति पुलिस की कर्तव्यपरायणता का परिचय दिया। जिला पुलिस इसी प्रकार आगे भी तत्परता दिखाती रहेगी।

जैसलमेर जिले में आमजन को सुरक्षा प्रदान करने हेतु ‘‘आॅपरेशन क्लीन स्वीप‘‘ का आगाज



 जैसलमेर जिले में आमजन को सुरक्षा प्रदान करने हेतु ‘‘आॅपरेशन क्लीन स्वीप‘‘ का आगाज

जिले के समस्त क्षेत्र में बाहरी व्यक्तियों की, की जायेगी तस्दीक


  जैसलमेर  अंतर्राष्ट्रीय पाक-भारत सीमा पर स्थित है। जिले मेें आये दिन पुलिस एवं अन्य अर्द्धसैनिक बलों द्वारा संदिग्धों को दस्तयाब की करने की बाते सामने आति रहती है तथा उनसे सामूहित पुछताछ में कई अहम जानकारियाॅ भी प्राप्त होती है जोकि हमारे राष्ट्र, राज्य, जिले के लिए बहुत ही खतरनाक साबित हो सकता है। इसके साथ-साथ उक्त संदिग्ध व्यक्ति कई खतरनाक घटनाओं को अंजाम भी दे सकते है उक्त समस्त परिस्थितियों को देखते हुए, आमजन की सुरक्षा, राष्ट्रहीत में संदिग्धों की जानकारी प्राप्त करने हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर गौरव यादव की पहल पर जिला जैसलमेर में ‘‘आॅपरेशन क्लीन स्वीप‘‘ का आगाज किया गया।

उक्त आॅपरेशन के पहले चरण में पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित पुलिस थाना रामगढ, मोहनगढ, नाचना, नोख, सम, खुहडी, झिझनियाली एवं शाहगढ के थानाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आपके थाने के समस्त बीट अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित करे कि आप अपने-अपने बीट क्षेत्र में जाकर ग्रीफ,बीएसएफ,सेना के निर्माण कार्यो में कार्यरत, प्राईवेट कम्पनियों में कार्यरत, मकानों/संस्थानों/कम्पनियों के कार्यालयों में कार्यरत/निवासरत, क्षेत्र के मदरसा/मस्जिद/गुरूद्वारों एवं अन्य स्थानों में कार्यरत, अस्थाई तौर पर सामान बेचने वाले (जैस-दरी-पट्टियाॅ, ताला, जूते, कम्बल, आईसक्रीम, पानीपुरी तथा अन्य सामान बेचने वालों, क्षेत्र में स्थानीय व्यक्ति जो पूर्व में तस्करी, जासूूसी, अराष्ट्रीय, आपराधिक गतिविधियों में लिप्त की सम्पूर्ण प्रकार की जानकारी प्राप्त करने हेतु डौर टू डौर सर्वे किया जावे तथा उनसे सम्बंधित सम्पूर्ण प्राप्त की जानकारी प्राप्त कर एक फार्म भरकर अपने पास एवं उच्च कार्योलयों को भिजवाया जावे तथा लगातार इन व्यक्यिों पर नजर रखी जावे।

यह आॅपरेशन लगातार जारी रहेगा इसके अगले चरण में जिले के अन्य थानों में भी इस प्रकार की प्रक्रियाॅ शुरू की जावेगी। जिसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया गया है।

इस प्रकार के आॅपरेशन से संदिग्धों के बारे में जानकारी प्राप्त करने में सहयोग मिलेगा तथा कोई संदिग्ध व्यक्ति अगर कोई खतरनाक गतिविधि में संलिप्त होता है तो तुरंत जानकारी प्राप्त होने मंे सहायता मिलेगी साथ ही इस प्रकार के आॅपरेशन से संदिग्ध व्यक्तियों को दस्तयाब करने में भी सहायता मिलेगी।

पुलिस अधीक्षक द्वारा अपील

समस्त जिलेवासियों से अपील की जाती है कि पुलिस के ‘‘आॅपरेशन क्लीन स्वीप‘‘ को सफल बनाने में अपना हरसम्भव सहयोग करे तथा पुलिस द्वारा चाही जाने वाले सम्पूर्ण प्रकार की जानकारी पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी को उपलब्ध करवावे। इससे संदिग्ध व्यक्यिों की पहचान होने में आसानी होगी।

बाड़मेर पुलिस जुआरियों के विरूद्व कार्यवाही



बाड़मेर पुलिस जुआरियों के विरूद्व कार्यवाही
बाड़मेर जगदीष उ.नि. पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर कस्बा बालोतरा में निलम सिनेमा के पास अषोक पुरी पुत्र ज्योतपुरी गोस्वामी निवासी गांधीपुरा बालोतरा को तास के पतो पर दांव लगाकर एक को लाभ व दुसरे को हानि पहुंचाकर जुआ खेलते हुए को दस्तयाब कर उसके कब्जा से 6200 रूपये जुआ राषी व ताष के पते बरामद कर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना बालेातरा पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।    

रविवार, 14 मई 2017

बाड़मेर,रक्तदान शिविर में शामिल होगे सैकड़ों तकनीकी कर्मचारी



बाड़मेर,रक्तदान शिविर में शामिल होगे सैकड़ों तकनीकी कर्मचारी
उर्जा मंत्री के जन्मदिवस पर बाली तहसील मंे आयोजित होगा शिविर, तैयारियों को लेकर आरवीटीके कार्यकारिणी की बैठक आयोजित
बाड़मेर, 14 मई।

राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन जिला शाखा बाड़मेर के सैकड़ो कर्मचारी 18 मई को पाली जिले के बाली तहसील मंे संगठन द्वारा उर्जा मंत्री के जन्म दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में शामिल होगे। रक्तदान शिविर की तैयारियों को लेकर रविवार को जिला कार्यकारिणी की बैठक जिलाध्यक्ष नरेन्द्रसिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

जिलाध्यक्ष नरेन्द्रसिंह ने बताया कि राजस्थान वि़द्युत तकनीकी कर्मचारी संगठन हमेशा से कर्मचारियों की मांगो एवं हितो के लिए तत्पर रहा है। साथ ही सरकार के हर काम में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हैं। प्रदेश प्रवक्ता रमेश पंवार ने रक्तदान शिविर को लेकर प्रदेश स्तर से प्राप्त निर्देशों की जानकारी दी और कहा कि प्रदेश के उर्जा मंत्री तकनीकी कर्मचारियों के लिए हमेशा सकारात्मक रहे है इसलिए कर्मचारियों को भी अब दिखाना होगा कि वह सिर्फ अपनी मांगो के लिए धरना-प्रदर्शन ही नहीं करना जानता बल्कि किसी भी त्याग के लिए तैयार है। उर्जा मंत्री के जन्म दिवस पर रक्तदान जैसा पुण्य कार्य कर कर्मचारी इसका उदाहरण सरकार के समक्ष प्रस्तुत करेगे। जिला प्रवक्ता रमेश चैधरी ने बताया कि बैठक में जिले के विभिन्न उपखंडो से आए पदाधिकारियों से रक्तदान शिविर मंे भाग लेने वाले कर्मचारियों की सूची ली गई एवं शिविर में अधिक से अधिक कर्मचारी भाग ले सके, इसके लिए जिम्मेदारियां बांटी गई। बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र चैधरी, जिला महामंत्री गणपत प्रजापत, संगठन मंत्री प्रकाश विश्नोई ने अपने विचार रखते हुए कर्मचारियों को इस महा आहुति मंे भाग लेने का आव्हान किया। बैठक में मौजुद दर्जनों कर्मचारियों ने सैकड़ो की संख्या मंे इस शिविर में भाग लेने का आव्हान किया।

बैठक में जिला उपाध्यक्ष लिखमाराम हुडा, चैनाराम सियाग, भीखाराम, बांकाराम, सह सचिव धनराजसिंह, कार्यालय मंत्री अनिल चैधरी, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सोनी, चैहटन से राजेन्द्रसिंह, सुभाष शर्मा, ठाकराराम, मुकेश चैहान, कन्हैयालाल, रविशंकर,रूगसिंह, अमजद खान, विनोद कुमार, अचलाराम, मूलसिंह, हरिकिशन सहित बड़ी संख्या में तकनीकी कर्मचारी मौजुद थे।

अजमेर,मजबूत विद्यालय प्रबन्धन समिति ही स्कूल में शैक्षिक गुणवत्ता का आधार - प्रो. देवनानी



अजमेर,मजबूत विद्यालय प्रबन्धन समिति ही स्कूल में शैक्षिक गुणवत्ता का आधार - प्रो. देवनानी
शिक्षा राज्य मंत्राी ने किया पुस्तक का विमोचन, स्कूलों में बेहतर प्रबन्धन का आधार बनेगी यह पुस्तक
अजमेर, 14 मई। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि स्कूलों में विद्यालय की भौतिक और शैक्षिक गतिविधियों को सशक्त करने के लिए गठित विद्यालय प्रबन्धन समिति अगर मजबूत है तो निश्चित रूप से उस स्कूल की शैक्षिक गुणवत्ता भी सुदृढ़ होगी। यह समिति सिर्फ शिक्षक एवं अभिभावकों का समूह ही नहीं बल्कि स्कूल की प्रत्येक गतिविधि को आगे बढ़ाने और ऊंचाई की ओर ले जाने वाली संस्था है। हमें इस समिति को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए निरन्तर प्रयासरत रहना चाहिए।

शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी आज बस स्टैण्ड के सामने शैक्षिक प्रोैद्योगिकी विभाग परिसर में विभाग द्वारा तैयार शोधपरक पुस्तक “विद्यालय की प्रभावशीलता एवं गुणवत्ता के संदर्भ में विद्यालय प्रबन्धन समिति की भूमिका का अध्ययन“ का विमोचन किया गया। इस अवसर पर शिक्षाविदों एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यालयों के लिए गठित प्रबन्धन समितियांें को राज्य सरकार ने पूरी तरह सशक्त किया है। यह समितियां स्कूल के भौतिक विकास एवं शैक्षिक उन्नयन के प्रति भी जागरूक है। समितियों में शामिल अभिभावकों को चाहिए कि वे विद्यालय की प्रत्येक गतिविधि में शामिल हों। समय समय पर शैक्षिक विकास के लिए अपने सुझाव भी दें।

उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों में प्रबन्धन समितियों का गठन सत्रा के प्रारम्भ में ही हो जाना चाहिए। संस्था प्रधान औपचारिक रूप से सदस्यों को जोड़ने के बजाए सक्रिय सदस्यों को जोड़ें। समिति में कैश बुक, पासबुक, कार्यकारी बैठक का रजिस्टर एवं पत्रावलियां आदि अलग से संधारित की जाए। बैठक में विद्यार्थी हित के लिए संचालित राज्य सरकार की योजनाएं एवं अन्य लोक कल्याणकारी योजनाओं पर आवश्यक रूप से चर्चा की जाए। सर्व शिक्षा अभियान एवं राज्य सरकार से प्राप्त विभिन्न प्रकार के अनुदानों की वार्षिक व्यय योजना समिति में सदस्यों के साथ विचार कर तय की जाए।




प्रो. देवनानी ने कहा कि एसएफजी, मरम्मत राशि, मिड डे मील राशि एवं स्वच्छता राशि से संबंधित कार्यो एवं भुगतान पत्रों आदि को सत्रा की अंतिम बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों के सम्मुख आवश्यक रूप से प्रस्तुत किया जाए। विद्यालयों को भामाशाहों के लिए आयकर में छूट संबंधित प्रक्रिया को अपनाने के लिए विद्यालयों को यथाशीघ्र पंजीयन कराना चाहिए। क्षेत्राीय जन प्रतिनिधि का अधिक से अधिक सहयोग विद्यालय विकास के लिए लिया जाए। विद्यालय यह सुनिश्चित करें कि एसएमसी की बैठक अमावस के दिन ही हो ताकि ज्यादा से ज्यादा अभिभावक ज्यादा से ज्यादा भाग ले सकें। स्वतंत्राता एवं गणतंत्रा दिवस पर विद्यालय में अधिकतम आर्थिक एवं संसाधनों का सहयोग करने वाले सदस्य एवं भामाशाहों को सम्मानित भी किया जाए।

कार्यक्रम में उपनिदेशक श्री जीवराज जाट, श्री दीपक जौहरी, श्री रामनिवास गालव, श्रीमती दर्शना शर्मा, श्री अमित शर्मा सहित अन्य शिक्षाविद् एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

बाड़मेर |आज़ाद सिंह राठौड़ बने युथ होस्टल के स्टेट उपाध्यक्ष*

बाड़मेर |आज़ाद सिंह राठौड़ बने युथ होस्टल के स्टेट उपाध्यक्ष 


बाड़मेर | यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ़ इण्डिया स्टेट शाखा के चुनाव रविवार को निर्विरोध जैसलमेर में सम्पन हुए. इन चुनावो में बाड़मेर के युवा उद्यमी और लेखक आजाद सिंह राठौड़ को यूथ होस्टल एसोशियन ऑफ़ इण्डिया स्टेट शाखा राजस्थान का निर्विरोध उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया.

आजाद सिंह के अलावा अशोक खन्ना को स्टेट शाखा का चेयरमेन और रतन सिंह भाटी को सचिव निर्वाचित किया है. इन चुनावो को मध्यप्रदेश से आई टीम ने सम्पन करावाया. बाड़मेर के आजाद सिंह राठौड़ को यूथ होस्टल एसोशियन ऑफ़ इण्डिया स्टेट शाखा के उपाध्यक्ष निर्वाचित होने पर समर्थको ने उन्हें बधाईयाँ दी और ख़ुशी जताई.

बाड़मेर 30 मई तक भरे जा सकेंगे हवलदार शिक्षक के आनलाइन आवेदन



न्याय आपके द्वार अभियान,

आठ स्थानांे पर आज आयोजित होंगे शिविर

बाड़मेर, 14 मई। न्याय आपके द्वार अभियान के तहत सोमवार को जिले मंे आठ स्थानांे पर राजस्व लोक अदालत शिविरांे का आयोजन होगा। इस दौरान आमजन की राजस्व संबंधित प्रकरणांे का निस्तारण किया जाएगा।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि सोमवार को बाड़मेर उपखंड क्षेत्र की हाथीतला ग्राम पंचायत,शिव उपखंड की नींबला ग्राम पंचायत, रामसर उपखंड की गागरिया एवं अभे का पार ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र गागरिया,सिणधरी उपखंड क्षेत्र मंे अटल सेवा केन्द्र निंबलकोट, चौहटन उपखंड क्षेत्र मंे बाखासर, भलगांव, साता ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र बाखासर, सिवाना उपखंड क्षेत्र मंे थापन एवं मूठली ग्राम पंचायत के लिए थापन ग्राम पंचायत, बालोतरा उपखंड क्षेत्र मंे अटल सेवा केन्द्र गोपड़ी एवं ग्राम पंचायत रिछोली मंे राजस्व लोक अदालत का शिविरांे का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि अटल सेवा केन्द्रों एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित होने वाले इन शिविरों में विभिन्न विभागों की व्यक्तिगत लाभ योजनाओं से संबंधित कार्य भी होंगे। जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि राजस्व लोक अदालतों के तहत शिविरों में खाता विभाजन, सीमाज्ञान, पत्थरगढ़ी, नामांतरण एवं राजस्व अभिलेख में रिकार्ड के शुद्धीकरण सहित जनता की सुविधा के लिए कई प्रकार के कार्य मौके पर संपादित किए जा रहे है। उन्हांेने अधिकाधिक लोगांे से शिविरांे मंे उपस्थित होकर लाभांवित होने की अपील की है।

भामाशाह मंे हस्तांतरित लाभ आमजन को बताए जाएंगे

-सोमवार से ग्राम सभाआंे का आयोजन होगा।


बाड़मेर,14 मई। मुख्यमंत्री के बजट भाषण की अनुपालना मंे भामाशाह योजना के माध्यम से हस्तान्तरित किए गए लाभो का प्रशासनिक प्रतिवेदन ग्राम सभाओं में पढ़कर सुनाया जाएगा। इस दौरान प्राप्त आपत्तियों का इन्दाज कर मौके पर ही उनका निस्तारण किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि मुख्यमंत्री के बजट भाषण 2016-17 के बिन्दु संख्या 227 की अनुपालना में वर्ष 2017-18 के दौरान पंचायत स्तर पर ई-मित्र संचालक की ओर से भामाशाह नामांकन,सीडिंग के साथ राशि निकासी के लिए माइक्रो एटीएम बीसी की सुविधा उपलब्ध रहेगी। लाभार्थी को ग्राम सभा में अवितरित भामाशाह कार्ड रुपे कार्ड एवं पिन नंबर का भी वितरण किया जाएगा। सभी ग्राम पंचायतों की ओर से प्रतिवेदन प्रस्तुतीकरण के आयोजन की फोटो भामाशाह पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। उनके मुताबिक मई माह मंे 15 मई को बाड़मेर,रामसर, सिवाना, समदड़ी, बालोतरा, कल्याणपुर, पाटोदी, सिणधरी, एवं 15 से 18 मई तक चौहटन एवं धनाउ, 16 एवं 17 मई को गडरारोड़ एवं शिव, 17 मई को गुड़ामालानी, बायतू, सेड़वा, गिड़ा तथा 18 एवं 19 मई को धोरीमन्ना पंचायत समिति मंे भामाशाह योजनान्तर्गत प्रशासनिक प्रतिवेदन प्रस्तुतीकरण के लिए ग्राम सभा का आयोजन होगा।




30 मई तक भरे जा सकेंगे हवलदार शिक्षक के आनलाइन आवेदन

बाड़मेर, 14 मई। सेना में हवलदार शिक्षक पद की भर्ती के लिए राजस्थान राज्य के उम्मीदवारांे के लिए 30 मई 2017 तक ऑनलाईन आवेदन भरने के लिये भारतीय सेना की वेब साईट ूूूण्रवपदपदकपंदंतउलण्दपबण्पद खुली है। अभ्यार्थियों को बुलावा पत्र जून 2017 में ई-मेल से भेजे जाएंगे।

रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेट कर्नल मनीष ओझा ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने उपरोक्त पद के लिए अपने आवेदन ऑनलाईन भरे हैं और जिन अभ्यर्थियों को मुख्यालय क्षेत्रीय भर्ती कार्यालय, जयपुर से बुलावा पत्र ई-मेल से मिलेंगे। उनकी दौड़ 07 जुलाई 2017 को सुबह दो बजे नागौर स्टेडियम, नागौर में होगी। सफल उम्मीदवारों की प्रवेश परीक्षा 29 अक्टूबर 2017 को श्री गंगानगर में होगी। उनके मुताबिक अभ्यर्थी अपने जरूरी दस्तावेजों के साथ 07 जुलाई 2017 को सुबह 02बजे भर्ती स्थल पर बुलावा पत्र के साथ पहुॅंचें।

                                             
सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी का आईएएस में चयन होने पर मिलेंगे 50 हजार 



बाड़मेर, 14 मई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से राजस्थान के मूल निवासी सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी का भारतीय प्रशासनिक सेवा आईएएस, आईपीएस एवं आईएफएस सेवा में अंतिम रूप से चयन होने पर वरियता वार प्रथम 50 प्रतियोगियों को 50 हजार की एक मुश्त सहायता राशि दी जाएगी।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि मुख्यमंत्री की वर्ष 2017-18 के बजट घोषणा की अनुपालना में सहायता राशि दी जाएगी। डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि अभ्यर्थी के माता-पिता व अभिभावकों की वार्षिक आय ढाई लाख से अधिक होने पर एवं राजकीय सेवा में कार्यरत अभ्यर्थी को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन परीक्षाओं में चयन होने के उपरान्त आवेदन करने के 2 माह की अवधि में सहायता राशि स्वीकृत की जाएगी। इसी प्रकार राजस्थान प्रशासनिक सेवा की सभी सेवाओं में चयन होने वाले सामान्य वर्ग के 100 अभ्यर्थियों को वरीयता वार 30 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि आमंत्रित किए गए आवेदन पत्रों में से राज्य स्तर पर गठित समिति द्वारा आवेदन पत्रों की समीक्षा कर पात्र आवेदकों का चयन किया जाएगा।

हथकरघा बुनकर होंगे सम्मानित, 30 जून तक आवेदन मांगे
बाड़मेर, 14 मई। हथकरघा बुनकरों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य एवं जिला स्तर पर नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

उद्योग आयुक्त एवं सचिव सीएसआर श्री कुंजी लाल मीणा ने बताया कि सभी जिला उद्योग केन्द्रों को निर्देशित किया गया है कि जिले में उल्लेखनीय कार्य करने वाले हथकरघा बुनकरों से 30 जून तक आवेदन प्राप्त कर जुलाई के पहले सप्ताह तक पुरस्कार योग्य बुनकरों का चयन करे। मीणा ने बताया कि हथकरघा बुनकरों को जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना पुरस्कार स्वरुप नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसी तरह से जिला स्तर से प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर राज्य स्तरीय पुरस्कारों के लिए चयनित कर पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गत तीन वर्षों से बुनाई का काम कर रहे हथकरघा बुनकर जो गत तीन वर्षों में पुरस्कार के लिए चयनित नहीं हुए हैं वे पुरस्कार के लिए पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र एवं पुरस्कारों के संबंध में आवश्यक जानकारी जिला उद्योग केन्द्र, से प्राप्त की जा सकती है।

बाड़मेर.कपुरडी में यज्ञ के साथ प्रज्ञा पुराण कथा सम्पन्न



बाड़मेर.कपुरडी में यज्ञ के साथ प्रज्ञा पुराण कथा सम्पन्न

बाड़मेर. निकटवर्ती कपुरडी गाँव में चल रही प्रज्ञा पुराण कथा का समापन रविवार को नो कुण्डीय गायत्री के साथ सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर शांतिकुंज हरिद्वार से आये कथा वाचक परिव्राजक रविसिंह इंदोलिया ने कहा कि मानव में देवत्व को जगाने एवं धरा पर स्वर्ग के अवतरण हेतु युगऋषि प.श्रीराम शर्मा ने युग निर्माण योजना चलाई तथा अखिल विश्व गायत्री परिवार का निर्माण करके देश एंव समाज हित में मानवता के सहयोग की बात कही।
उन्होने कहा कि प्रज्ञा पुराण कथा में परिवार निर्माण के महत्वपूर्ण सूत्र बताये गये है । पांच दिन तक चली इस कथा के समापन के अवसर पर यज्ञ का आयोजन हुआ जिसमे सेकड़ो महिला पुरुषो व बच्चों ने भाग लिया ।साथ ही धोरीमन्ना, अरणीयाली,भूणिया,आलमसरिया सांचौर, भीमड़ा आदि क्षैत्र के कार्यकर्ताओ ने भाग लिया।कथा का आयोजन गायत्री शक्तिपीठ बाड़मेर के सहयोग से गायत्री प्रज्ञा मण्डल कपुरडी द्वारा किया गया।

पोस्टर का हुआ विमोचन

इस अवसर पर आगामी अक्टुम्बर माह में सांचोर में होने वाले अश्व मेघ यज्ञ रजत जयंती एंव देव संस्कृति पुष्टिकरण गायत्री महायज्ञ के प्रचार-प्रसार हेतु पोस्टर का विमोचन किया गया।




बाड़मेर.अब बाड़मेर शहर में कचरा पात्र गूगल मेप पर नजर आएंगे



बाड़मेर.अब बाड़मेर शहर में कचरा पात्र गूगल मेप पर नजर आएंगे


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से चलाए गए स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर परिषद बाड़मेर अब डिजिटल इंडिया से जुड़ कर हाइटेक होती नजर आ रही है। नगर परिषद की पहल से शहर के कचरा पात्र गूगल मेप पर नजर आएंगे। इसकी तैयारियां पूर्ण कर ली है। इसके लिए शहर के प्रमुख स्थानों पर कचरा पात्र लगा वहां जीपीएस सिस्टम लगाया जाएगा। उसके माध्यम से प्रभावी मॉनीटरिंग होगी। नगर परिषद क्षेत्र में कचरे के ढेऱ लगने से सफाई व्यवस्था चरमरा जाती है। ऐसे में नाली व नालों में में कचरा निकालने के बाद भी कई दिनों तक कचरा पड़ा रहता है। जिसके चलते यह कदम उठाया गया है।




शहर में 102 स्थानों पर लगेंगे कचरा पात्र

नगर परिषद क्षेत्र के 40 वार्डों में 102 स्थान चिन्हित किए गए हैं जहां 102 कचरा पात्र लगाए जाएंगे। प्रत्येक कचरा पात्र पर जीसीएस सिस्टम लगाया जाएगा। इसकी नगर परिषद प्रभावी मॉनीटरिंग करेगी। इसके चलते शहर में जगह-जगह कचरे के ढेर नहीं नजर आएंगे।




घर बैठे ढूंढ़ पाएंगे कचरा पात्र

नगर परिषद की ओर से गूगल मैप के जरिए लिंक बनाया जाएगा। इसमें गूगल के जरिए घर के नजदीक लगाया गया कचरा पात्र आसानी से ढूंढ़ पाएंगे। गूगल मैप से कचरा पात्र जुडऩे से आमजन में डिजिटल इंडिया को लेकर जागरूकता पैदा होगी।




कर्मचारियों पर रहेगी नजर

कचरा पात्र में जीपीसी लगने के बाद कचरा उठाने वाले वाहनों को भी इस सिस्टम से जोड़ा जाएगा। इसके चलते नगर परिषद कर्मचारियों पर भी नजर रहेगी। इसमें कचरा उठाने वाले कर्मचारियों को कचरा पात्र के पास वाहन नहीं रोकने व उठाने की लापरवाही बरतने पर जीपीसी सिस्टम से पता चल जाएगा। इस सिस्टम से कर्मचारियों पर पांबदी रहेगी। वहीं वार्डो में बोर्ड लगाए जाएंगे। जिस किसी भी कचरा पात्र से कचरा नहीं उठा तो उस नम्बर पर आमजन सम्पर्क कर सकेगा।

लोहावट/जोधपुर टांके में मिला विवाहिता का शव, पिता ने कहा बेटी की जान ली



लोहावट/जोधपुर टांके में मिला विवाहिता का शव, पिता ने कहा बेटी की जान ली

टांके में मिला विवाहिता का शव, पिता ने कहा बेटी की जान ली
लोहावट थाना क्षेत्र के सामराऊ गांव में घर के आगे बने टांके में शनिवार सुबह विवाहिता का शव मिला। घटना की जानकारी पर लोहावट पुलिस एवं पुलिस उप अधीक्षक मौके पर पहुंचे।




बाद में पुलिस ने शव को टांके से बाहर निकलवा कर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया। वहीं मृतका के पिता ने दहेज हत्या करने के आरोप का मामला दर्ज करवाया।

लोहावट थानाधिकारी दीपसिंह चौहान ने बताया कि मानसिंह पुत्र गजेसिंह निवासी देचू ने रिपोर्ट दर्ज करवाकर बताया कि उसकी लड़की फूलकंवर (20) की शादी 1 वर्ष पूर्व सामराऊ निवासी मानसिंह पुत्र गोरधनसिंह रावणा राजपूत के साथ हुई थी।




दो माह पहले फूलकंवर ने उसे फोन कर बताया कि उसके साथ सास व पति मारपीट करते है। तब वह सामराऊ आया तथा उन्हें समझाया।

11 मई को उसके पुत्री का फिर फोन आया कहा कि उसे वापस देचू ले जाओ नहीं तो ये लोग उसे मार देंगे। तब उसने कहा कि एक-दो दिन में आ रहा हूं। शनिवार को सुबह 6.30 बजे विशनसिंह का फोन आया व उसे सामराऊ बुलाया। आपकी बच्ची टांके में गिर गई। तब वह सामराऊ पहुंचा तो उसकी पुत्री का शव टांके में पड़ा था।

रिपोर्ट में आरोप लगाया कि उसके दामाद मानसिंह व पुत्री की सास ने मिलकर उसकी पुत्री को दहेज के लिए मार दिया।




यह लोग दहेज की मांग करते थे तथा अनपढ़ होने का ताना मारते थे। वही टांका में विवाहिता के शव मिलने की सूचना पर थानाधिकारी दीपसिंह चौहान, एएसआई कानाराम मेघवाल मय जाब्ता के साथ मौके पर पहुंचे।

जैसलमेर जिला कलक्टर मीणा ने स्वर्णनगरी जैसलमेर का किया भ्रमण,



  जैसलमेर  जिला कलक्टर मीणा ने स्वर्णनगरी जैसलमेर का किया भ्रमण,

देखी सफाई एवं अन्य व्यवस्थाए

स्वर्णनगरी को स्वच्छ एवं साफ सुथरा बनाये रखने के दिये निर्देष



जैसलमेर, 14 मई। जिला कलक्टर कैलाषचन्द मीणा ने रविवार को पहली बार स्वर्णनगरी जैसलमेर का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। उन्होने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से जिस प्रकार स्वर्णनगरी विख्यात है उसी अनुरूप इस स्वर्णनगरी को स्वच्छ एवं साफ सुथरा बनाये रखकर स्वच्छता के क्षेत्र में इसका नाम रोषन करावे। उन्होंने कहा कि यहां आने वाला हर सैलानी यहां की स्वच्छता को हमेषा अपने याद के रूप में लेकर जावे इसलिए नगरीय निकाय के अधिकारी टीम भावना से कार्य कर इस नगरी को एकदम साफ सुथरा बनावे।

चैराहों का करे सौन्दर्यकरण

जिला कलक्टर मीणा ने हनुमान चैराहा, एस.बी.बी.जे. चैराहा, गडीसर चैराहा, यूनियन चैराहा, अम्बेडकर पार्क चैराहा, ट्रांसपोर्ट चैराहा के साथ ही सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लांट, गजरूप सागर फिल्टर प्लांट, दुर्ग का भ्रमण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने आयुक्त नगर परिषद् के साथ ही अभियन्ताओं को निर्देष दिये कि वे इन चैराहों को सुव्यवस्थित ढंग से सुन्दर रूप से विकसित करावें। उन्होंने जोधपुर एवं बाडमेर रोड को पूर्णरूप से स्वच्छ बनाये रखने, जितने भी डिवाईडर है उनको उपर कर, उन पर वृक्षारोपण करने, अम्बेडकर पार्क काॅर्नर का डामरीकरण कराने, सडक के किनारे दोनो तरफ बबूलों की कटाई कराने के निर्देष दिये।

वैण्डर पाॅलिसी को लागू करे

जिला कलक्टर ने बाडमेर चैराहा पर जो पोल खडे थे उनको हटाने, चैराहे पर रिफलेक्टर सही ढंग से लगाने, चैराहो पर लगे बैनरों को हटाने के निर्देष दिये। उन्होंने चैराहो पर लगे यूनिपोल पर मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण षिविर के रंगीन फ्लैक्ष लगाने के निर्देष दिये। उन्होंने स्ट्रीट वैण्डर पाॅलिसी के तहत इस कमेटी की बैठक आयोजित कर वैण्डर का पंजीयन करावें एवं उन्हें निर्धारित स्थान देकर सुव्यवस्थित ढंग से खडा करावें। उन्होंने वैण्डर जोन एवं नाॅन वैण्डर जोन घोषित कराने के भी निर्देष दिये। उन्होंने शहर में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था को ओर अधिक प्रभावी बनाने के निर्देष दिये। भ्रमण के दौरान आयुक्त नगर परिषद् झब्बरसिंह चैहान, अधिषाषी अभियन्ता सुभाषचन्द्र अग्रवाल, रूडिफ के अभियन्ता सैनी, सहायक अभियन्ता राजीव कष्यप, कनिष्ठ नीरज बसंल व सफाई निरीक्षक देवेन्द्रमल सिघवी भी साथ में थे।

उन्होंने जोधपुर रोड बाईपास पर जो खाली भूमि पडी है उसको राॅक गार्डन के रूप में विकसित करने के निर्देष दिये। उन्होंने अभियन्ताओं को निर्देष दिये कि नालों का पानी सडको पर नहीं आये इसकी पुख्ती व्यवस्था सुनिष्चित करे।

अधिक से अधिक घरों को सीवरेज से जोडे

उन्होंने जेठवाई रोड पर आर.यू.आई.डी.पी. के सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लांट का अवलोकन किया एवं यहां कि क्षमता की जानकारी ली तो अधिषाषी अभियन्ता रूडिफ सैनी ने बताया कि इस प्लांट की क्षमता 10 एमएलडी है लेकिन अभी तक 2 एमएलडी सीवरेज पानी आ रहा है। जिला कलक्टर ने आयुक्त नगर परिषद् से पूछा कि शहर में कितने परिवार घरेलू सीवरेज कनेक्षन से जुडे है। इस संबंध में आयुक्त ने बताया कि शहर में लगभग 12000 परिवार है जिसमें से मात्र 1200 परिवार ही सीवरेज कनेक्षन से जुडे है। इसको जिला कलक्टर ने गभीरता से लिया एवं निर्देष दिये की वे एक अभियान चलाकर 2 माह में अधिक से अधिक परिवारों को सीवरेज कनेक्षन से जुडवाने की कार्यवाही करे। उन्होंने सफाई निरीक्षक को इसमें विषेष रूचि लेकर लोगों को समझाईष के माध्यम से घरों को सीवरेज कनेक्षन से जुडवावे।

वृक्षारोपण की कार्ययोजना बनावे

जिला कलक्टर ने अधिषाषी अभियन्ता रूडिफ को निर्देष दिये कि वे सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लांट के नक्षे में प्लान के बाद जो भूमि बच जाती है उस पर इस सीवरेज पानी का उपयोग करने के लिए वृक्षारोपण की कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करे। उन्होंने यह भी सख्त निर्देष दिये कि जो कार्य अभी भी उनके द्वारा किया जाना है उनको तीव्रगति से करवाना सुनिष्चित करे।

शुद्व पेयजल की हो आपूर्ति

उन्होंने गजरूप सागर फिल्टर प्लांट का भी अवलोकन किया एवं वहां से जैसलमेर शहर के लिए हो रही पेयजल आपूर्ति एवं फिल्टर व्यवस्था की जानकारी कनिष्ठ अभियन्ता से ली। उन्होंने पानी को अच्छी तरह से फिल्टर कर सप्लाई करने तथा प्लांट के भवन का रंगरोगन कराकर उसको साफ सुथरा रखने के निर्देष दिये।

डम्पिंग यार्ड में ही कचरा डाले

जिला कलक्टर ने आयुक्त को निर्देष दिये कि शहर का कचरा डम्पिंग यार्ड में ही ठेकेदार डाले उसकी प्रभावी मोनिटरिंग करे। भ्रमण के दौरान ठेकेदार को टैªक्टर गलत जगह पर कचरा डालने वाला ही था कि उसको रोका एवं कडे निर्देष दिये कि वे कचरा बडाबाग डम्पिंग यार्ड में ही डालेगा। उन्होंने कचरा डम्पिंग यार्ड में नहीं डालने पर ठेकेदार से पेनल्टी वसूल करने के निर्देष दिये।

पाॅलीथीन मुक्त बनाये स्वर्णनगरी को

उन्होंने एस.बी.बी.जे. चैराहा के पास जो नगर परिषद् का जर्जर भवन है उसको गिराकर इस जगह को बगीचे के रूप में विकसित करने के निर्देष दिये। उन्होंने शहर को पाॅलीथीन उपयोग से मुक्ति दिलाने के लिए कडे कदम उठाने के निर्देष दिये ताकि यह शहर पूर्ण रूप से पाॅलीथीन मुक्त दिखे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिये कि भ्रमण के दौरान जो दिषा-निर्देष प्रदान किये है उसकी सात दिवस में पालना सुनिष्चित करावें।

------------- 000000 ----------

बिना अनुमति के मुख्यालय परित्याग नहीं करेगें जिला स्तरीय अधिकारी



जैसलमेर, 14 मई। जिला कलक्टर कैलाषचन्द मीणा ने एक आदेष जारी कर सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देषित किया है कि वे 30 जून तक उनकी अनुमति के बिना मुख्यालय परित्याग नहीं करेगें। उन्होंने यह भी हिदायत दी कि बिना अनुमति के मुख्यालय परित्याग करेगें तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जावेगी। अतिआवष्यक कार्य होने पर जिला स्तरीय अधिकारी जिला कलक्टर की अनुमति लेकर ही मुख्यालय परित्याग करेगें।


शहर में मैरिज गार्डन हाॅल का कराये सर्वे,

बिना लाईसेंस के मैरिज गार्डन हाॅल को करे सीज

जैसलमेर, 14 मई। जिला कलक्टर कैलाषचन्द मीणा ने आयुक्त नगर परिषद् जैसलमेर, अधिषाषी अधिकारी नगर पालिका पोकरण व सचिव नगर विकास न्यास को निर्देष दिये है कि वे शहरी क्षेत्र में मैरिज गार्डन हाॅल का सर्वे करावें एवं बिना लाईसेंस के चल रहे इस प्रकार के मैरिज हाॅल गार्डन को सीज करने की कार्यवाही करे। उन्होंने इस कार्य को सात दिवस में गंभीरता के साथ करने के निर्देष दिये।

जिला कलक्टर मीणा ने नगरीय निकाय के अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे यह सुनिष्चित कर ले कि उनके शहरी क्षेत्र में बिना लाईसेंस के एक भी मैरिज गार्डन हाॅल संचालित न हो। उन्होंने इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से गंभीरता के साथ करने के कडे निर्देष प्रदान किये।

------------- 000000 ----------

चूरू दोअलग अलग स्थानों पर सट्टे के खिलाफ कार्यवाही, लाखों का हिसाबकिताब व सट्टे का सामान जप्त



चूरू दोअलग अलग स्थानों पर सट्टे के खिलाफ कार्यवाही, लाखों का हिसाबकिताब व सट्टे का सामान जप्त
पुलिस थानासुजागढः सुजानगढ थानाधिकारी श्रीरघुवीरप्रसाद शर्मा आरपीएस प्रोबेशनर को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि प्रशांत शर्मा पुत्र निर्मल शर्मा निवासी वार्डनंबर 25 नया बास सुजानगढ अपने घर मैंआई पीएल क्रिकेटसट्टा की बुकि चला रहा है इतना विश्वसनीय होने पर नियमानुसार तलाशी वारंट हासिल किया गयाव थानाधिकारी  रघुवीरप्रसादआरपीएसप्रोबेशनर मय श्रीबिशन सिंह हेडकांस्टेबल 2038 सुरेशकुमारहेडकांस्टेबल 2034 महेंद्र सिंह हेडकांस्टेबल 111 महावीरप्रसादकांस्टेबल 638 विक्रमकुमारकांस्टेबल 1263 अजय कुमारकांस्टेबल 1465 कमलेशकांस्टेबल 1503 श्रीमतीकवितामहिलाकांस्टेबल 993 श्रीमतीसुनीतामहिलाकांस्टेबल 296 मय सरकारीबोलेरोथानाचालकमुकेशकुमारबोलेरोहाईवेचालकश्रीगिरधारीलालहेडकांस्टेबल के रवानाहोकरवक्त 8.10 पीएमपरमकानप्रशांत शर्मानिवासीनयाबाससुजानगढ़ परपहुंचकरमुलजिमान नं0 1-प्रशांतपुत्र निर्मलकुमारजातिब्राह्मणउम्र 37 सालनिवासीवार्डनंबर 25 सुजानगढ़ 2-अखिलेशउर्फउच्चुमपुत्र निर्मलकुमारजातिब्राह्मणउम्र 34 सालनिवासीवार्डनंबर 25 सुजानगढ़ 3-कमलेशपुत्र बनवारीलालजातिब्राह्मणउम्र 48 सालनिवासीवार्डनंबर 25 सुजानगढ़ 4-निर्मलकुमारपुत्र जोगेश्वरजातिब्राह्मणउम्र 63 सालनिवासीवार्डनंबर 25 सुजानगढ़ कोक्रिकेटमैचहैदराबादबनामगुजरात के रनों व हारजीतपर रूपोंकादावलगातेहुवेकोगिरफतारकर एक लैपटॉपलिनोवाकंपनी मय चार्जर की बोर्डलैपटॉप के नीचे40000 नकदी एक डायरीजिसमेंसट्टाकाहिसाबलिखाहुआ 10 मोबाइलजिनमेंचारमोबाइलइन्टैक्सकंपनी के विभिन्नकलर के सैमसंगकंपनीका एक एमटीएसकंपनीका एक रिलायंसकंपनीका एक मोनिक्से एक एलजीकंपनीका एक का एक एक्सटैलमोबाइलजिनमेंविभिन्नकंपनियों की सीमडालहुईमिले एक एलईडीसैमसंगकंपनी एक मॉडम मय लीडदोसेटअपबॉक्स मय लीडदोरिमोट 7 मोबाइलचार्जर एक केलकुलेटर एक सीसीटीवीरिकॉर्डरबॉक्सलगामिलाजिनकोकब्जापुलिसमेंलियागया।जिसकीजांचश्रीरमेषपन्नु उनि0 द्वाराजारीहै।




पुलिसथानासरदारषहरः-. दिनांक 13.5.17 के वक्त 6.24 पी.एम. परजरियेमुखबीरपुलिसथानासरदारषहरमेंसूचनामिलीकिमूलारामपुत्र रेवन्तरामजातिजाटनिवासीवार्ड न.19 अपने घरमेंप्च्स्क्रिकेटमैचपरक्रिकेटसट्टाबुकीकररहाहैईतलाविश्वसनीय होनेपरवारंटहासिलकरवक्त 8.20 पी.एम. परउनिश्रीबलवन्तसिंह ,मय सर्वश्रीराजीव सिंह उनि. श्रीविजेन्द्र सिंह सउनिमनोजकुमार हैडकानि.2007 श्रीमनीषकुमारकानि. 1058 ,श्रीराजेन्द्र सिंह डी.आर.जीपसरकारीडी.आर.श्रीअयुब खां के रवानामकानमूलारामकोहुआ वा वक्त 8.50 पी.एम परमकानकिरायामूलारामपुत्र रेवन्तरामजाटनिवासीवार्ड न.19 पहुचातोनिचे के कमरामेंगदा के उपर एक व्यक्तिबैठामिलाजिसकेसामनेस्ब्क् लगीहैजिसमेंमुम्बईबनामकलकताकामैचप्च्स्चलरहाहै वा प्रत्येकगेन्द वा रन के हिसाबसेक्रिकेटसट्टाकीमोबाईलपरलाईनचालूहै वा तीनमोबाईलजिनसेलगातारकालआरहीहै वा रजिस्टरपरक्रिकेटसट्टा की खाईवालीकररहाहैसामनेरजिस्टरपरकाफीलिखा पढी हैइसपर शक्सकानामपुछातोइसनेअपनानाममूलारामपुत्र रेवन्तरामजातिजाटउम्र 38साल निवासीवार्ड न.19 मकानकिरायापरलियाहुआबतायाक्रिकेटसट्टा की खाईवालीकरनेलगाईवालीकरनेकालाईसेंसपुछातोनहींहोनाबतायाइसपर शक्स के हाथमेंलियेलाईनदाररजिस्टर व उसमें रखेपन्नोंपरकीगई खाईवालीरकमकाहिसाब जोङा गयातोकरीब 2168520 रुपये की पर्चीरजिस्टरमिले वा तलाशीलीगईतोक्रिकेटबुकी खाईवाली के 900 रुपयेनगदमिले वा तीनमोबाईलजिसमें एक श्रप्व्कास्टीकरलगाहैदुसरास्।ट।तीसराप्ज्म्स् मिले वा दोरिमोट ,एक स्ब्क् एक स्टेपबॉक्स एक डोटपैन्सीलमिलेजोमुकदमाहाजाकावजहसबूतहोने के कारणकब्जापुलिसमेंलियागया वा मुल्जिम द्वाराक्रिकेटसट्टाबुकी की खाईवालीअपने घरमेंकरना धारा 3ध्4 आर.पी.जी.ओ. मेंदण्डनीय अपराध होनेपरअदमइदखालजमानतगिरफ्तारकियाजाकरपुलिसथानासरदारषहरलायागया।

शांतिभंगकरतेग्यारहको धरा

दिनांक 13.05.2017 कोपुलिसथानासुजानगढमेंसूचनामिलीकिसालासर की तरफसे एक पिकअपबिनानंबरी एक कारस्विफ्टडिजायर व एक सफेदरंगकीचारसीटरटेंपोवालेआपसमेंलड़ाईझगड़ाकरतेसुजानगढ़ की तरफआरहेहैंजिसपरश्रीरघुवीरप्रसाद शर्माआरपीएसप्रोबेषनरथानाधिकारीपुलिसथानासुजानगढवक्त 01.05 पीएमपरसालासररोडपरचुंगीनाका के पासपहुंचकरगैरसायल नं0 1-सुरेशपुत्र श्रीरामजातिबालिम्कीउम्र 26 सालनिवासीरामगढसेठानथानारामगढसेठान 2-रोहित पुत्र सुरेशजातिवाल्मिकीउम्र 23 सालनिवासीरामगढसेठानथानारामगढसेठान 3-नाथु पुत्र रघुवीरजातिवाल्मिकीउम्र 40 सालनिवासी खराकबडीथानाउचानामण्डीजिलाजीन्दहरियाणा 4-छगन लालजातिजाटउम्र 25 सालनिवासीवार्ड नं0 40 सुजानगढ 5-फुलचन्दस पुत्र चोथमलजातिकुमावतउम्र 35 सालनिवासीवार्ड नं0 30 सीकरथाना उधोगनगर, 6-उतम सिहंपुत्र दोलतसिहंजातिराजपुतउम्र 26 सालनिवासीवार्ड नं0 25 सीकर, 7-भरत सिहंपुत्र बजरंगसिहंजातिराजपुतउम्र 27 सालनिवासीवार्ड नं0 23 सीकर, 8-भवानी सिहंपुत्र बजरंगसिहंजातिराजपुतउम्र 30 सालनिवासीवार्ड नं0 25 सीकर, 9-अजय सिंह पुत्र भीवसिहंजातिगुर्जरउम्र 27 सालनिवासीवार्ड नं0 15 सुजानगढ, 10-गोपाल पुत्र भल्लेरामजातिजाटउम्र 32 सालनिवासी चढाईथानालाडनु 11-गटु पुत्र ईमाम खांजातिकायमखानीउम्र 30 सालनिवासीवार्ड नं0 39 सुजानगढको धारा 151 सीआरपीसीमेंगिरफतारकियागया वा वाहनपीकअपबिनानम्बरी, फोरसीटरटैम्पों वा कार नं0 आरजे 21 सी ए 4605 कोकोईभीकागजातपासमेंनहींहोनेपरजरीयेफर्दआरपीटी धारा 207 एमवी एक्ट मेंसीज की गई।

बाड़मेर बड़े नमो के बीच जिला अध्यक्ष नही आये ,जिला समिति की बैठक में।।रावलोत की विदाई तय मानी जा रही हैं।*

बाड़मेर  बड़े नमो के बीच जिला अध्यक्ष नही आये ,जिला समिति की बैठक में।।रावलोत की विदाई तय मानी जा रही हैं।*

 भाजपा की जिला कार्यसमिति की अहम बैठक जिला प्रभारी प्रो महेंद्र सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में जिला अध्यक्ष जालम सिंह रावलोत की अनुपस्थिति में सम्पन हूं।बैठक में टारगेट 180 पर मन्त्रणा हुई।

स्थानिय निजी होटल में जिला समिति की बैठक में जिला अध्यक्ष जालम सिंह की अनुपस्थिति ने भाजपा की अंदरूनी कलह की पोल खोल दी।कि भाजपा में सब कुछ ठीक नही चल रहा।बैठक में अमराराम चौधरी,कैलाश चौधरी, डर प्रियंका चौधरी,तरुण कागा,हमीर सिंह भायल ,हरि सिंह सोढा सरीखे नेता उपस्थित थे,रावलोत ने बैठक से दूरी बनाए रखी।पिछले दिनों बाड़मेर से मुख्यमंत्री से मिलने गए भजोआ नेताओ के डेलिगेशन ने रावलोत,की जमकर शिकायते की थी।जिसके बाद से रावलोत को पद से हटाने को लेकर सुगबुगाहट चल रही हैं।नये अध्यक्ष के रूप में जसवंत सिंह समर्थक स्वरूप सिंह राठौड़ पहली पसंद बताए जा रहे हैं बालोतरा को भी अलग जिला अध्यक्ष मिलने की उम्मीद हैं।बहरहाल भाजपा की बैठक प्रो राठौड़ ने लेकर नया जोष तो भर दिया।मगर जिला अध्यक्ष की अनुपस्थिति ने कई सवाल खड़े कर दिए।


न लिए सात फेरे, न हुआ निकाह, हिन्दू-मुस्लिम प्रेमी जोड़े की अनोखी शादी

न लिए सात फेरे, न हुआ निकाह, हिन्दू-मुस्लिम प्रेमी जोड़े की अनोखी शादी

न लिए सात फेरे, न हुआ निकाह, हिन्दू-मुस्लिम प्रेमी जोड़े की अनोखी शादी
दुबई में सेटल्ड जुनैद शेख और गरिमा जोशी ने हिन्दू-मुसलमान के नाम पर धर्म की राजनीति करने वालों के सामने एक मिसाल पेश की है। दोनों एक-दूसरे को ग्रेजुएशन के समय से ही जानते थे। लेकिन इनके बीच प्यार हुआ मास्टर्स करने के दौरान। इनकी शादी की सबसे खास बात ये थी कि दोनों ने न ही हिन्दू धर्म के मुताबिक सात फेरे लिए, न ही इस्लाम के मुताबिक निकाह किया। आखिर कैसे की शादी...




-जुनैद और गारिमा एक दूसरे को पुणे से जानते थे, जहां कॉलेज में जुनैद गारिमा का सीनियर था।

-मास्टर्स करने के दौरान दोनों की मुलाकात दुबई में हुई, जहां वो एक-दूसरे के करीब आ गए।

-वैसे तो दोनों जानते थे कि उनकी शादी हो पाना काफी मुश्किल साबित होगा क्योंकि ये इंटर-कास्ट नहीं, बल्कि इंटर रिलिजन था।

-लेकिन दोनों ने अपने पेरेंट्स को कन्विन्स किया और कोर्ट मैरिज कर ली।

-बाद में एक सेरेमनी में दोनों ने अपने रिलेटीव्स को बुलाया और रात भर डांस कर सेलिब्रेट किया।




वायरल हुआ इस अनोखे शादी का वीडियो और फोटोज

-दोनों की शादी का वीडियो पिछले महीने ही सोशल साइट्स पर अपलोड किया गया था।

-अभी तक इस वीडियो को 66 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

-वीडियो में दोनों शादी के जोड़े में तैयार तो होते हैं लेकिन शादी की कोई रस्म नहीं निभाते। लोगों को इनका ये तरीका काफी पसंद आ रहा है।