सोमवार, 15 मई 2017

जैसलमेर ‘‘आॅपरेशन मिलाप‘‘ के तहत पहले दिन पुलिस थाना नाचना ने नाबालिक का परिजनो से मिलाकर किया शुभारम्भ



जैसलमेर ‘‘आॅपरेशन मिलाप‘‘ के तहत पहले दिन पुलिस थाना नाचना ने नाबालिक का परिजनो से मिलाकर किया शुभारम्भ

पुलिस द्वारा सोशल मिडियाॅ का लिया गया भरपूर उपयोग

नाबालिक को परिजनो से मिलाने के लिए पुलिस द्वारा नहरी हल्का क्षैत्र के चप्पे-चप्पे की तलाश

पुलिस थाना नाचना में आज दिनांक 15.05.2017 को जरिये टेलीफोन ईतला मिली कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नाचना में एक चार साल की बच्ची मिली हैं जिसके पीलें रंग का फ्राक व सलवार पहनी हुई हे। जो कुछ बोलती नही हैं , सिर्फ अपना नाम सिमी बताती है। जिस पर थाना प्रभारी अधिकारी रेवंतसिंह उप निरीक्षक पुलिस के निर्देशन में हैड कानि. प्रकाश गोदारा मय कानि बनवारीलाल को बच्ची के परिजनों की तलाश करनें हेतु कस्बा नाचना एवं कस्बा के आसपास इलाके में तलाश की गई। हैड कानि प्रकाश गोदारा द्वारा बच्ची का फोटो लेकर वाटसआॅफ एवं फैसबुक पर भेजकर कस्बा नाचना में तलाश करवाई गई तो कस्बा नाचना में बच्ची के पिता श्री तरसेम पुत्र श्री सुखमन्दरसिंह जाति जट सिक्ख उम्र 35 साल निवासी बादरखेड़ा जिला फिरोजपुर तहसील अबोहर पजांच व उसकी माता श्रीमति संदीपकौर पत्नि श्री तरसेमसिंह जाति जटसिक्ख उम्र 30 साल मिलें जिस पर उसनें अपनी बच्ची सिमरन होना बताया । बच्ची को थाना परिसर में अपने ंमाता पिता के साथ लाया गया तथा बाद उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार बच्ची सिमरन व उसकें माता पिता को सुपर्द करने के लिए जिला बाल कल्याण अधिकारी जैसलमेर के द्वारा सुपर्द करानें के निर्देश दिये जाने से थाना नाचना से बच्ची को महिला कानि श्रीमति कमेश कुमारी के साथ प्रकाश गोदारा हैड कानि के रवाना किया गया जैसलमेर पहॅूच कर सम्पूर्ण कार्यवाही करने के पश्चात पुलिस टीम एवं बाल कल्याण समिति जैसलमेर अध्यक्ष ब्रज मोहन रामदेव समिति के सदस्य कंवराजसिंह, मांगीलाल अन्य सदस्यों द्वारा बच्ची को उसके परिजनों को सुपूर्द किया गया।

इस प्रकार थाना नाचना द्वारा ‘‘आॅपरेशन मिलाप‘‘ जिसकी शुरूआत आज दिनंाक 15.05.2017 से हुई उसका शुभारम्भ नाबालिक बच्ची को उसके परिजनो मिलाकर की कई।

आये दिन देश, राज्य, जिला, गाॅव एवं ढाणियों मेें किसी भी कारण वंश कहीं कोई बच्चे अपने से बिछर जाते है तथा उन बच्चों द्वारा कुछ तत्वों द्वारा जबदस्ती बाल श्रम एवं भिक्षावृति करवाई जाती है। उन्हीं गुमशदा नाबालिकों की तलाश हेतु आज दिनंाक 15.05.2017 से सम्पूर्ण भारत में ‘‘आॅपरेशन मिलाप‘‘ चलाने जाने के संबंध में दिनंाक 12.05.2017 को पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर गौरव यादव की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में आॅपरेशन मिलाप को सफल बनाने के लिए विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजन किया जाकर आवश्यक निर्देश दिये गये। उन्ही की पालना में जिले के समस्त थानों द्वारा अपने-अपने हल्का क्षेत्र में गुमशुदा एवं लावारिश बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है उक्त कडी में आज दिनंाक 15.05.2017 को पुलिस थाना नाचना में लावारिश नाबालिक बच्ची मिलने पर थानाधिकारी पुलिस थाना नाचना एवं समस्त स्टाॅफ द्वारा विशेष रूचि दिखाते हुए नाबालिक बच्ची को उसके परिजनों से मिलाकर ‘‘आॅपरेशन मिलाप‘‘ के प्रति पुलिस की कर्तव्यपरायणता का परिचय दिया। जिला पुलिस इसी प्रकार आगे भी तत्परता दिखाती रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें