बाड़मेर |आज़ाद सिंह राठौड़ बने युथ होस्टल के स्टेट उपाध्यक्ष
बाड़मेर | यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ़ इण्डिया स्टेट शाखा के चुनाव रविवार को निर्विरोध जैसलमेर में सम्पन हुए. इन चुनावो में बाड़मेर के युवा उद्यमी और लेखक आजाद सिंह राठौड़ को यूथ होस्टल एसोशियन ऑफ़ इण्डिया स्टेट शाखा राजस्थान का निर्विरोध उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया.
आजाद सिंह के अलावा अशोक खन्ना को स्टेट शाखा का चेयरमेन और रतन सिंह भाटी को सचिव निर्वाचित किया है. इन चुनावो को मध्यप्रदेश से आई टीम ने सम्पन करावाया. बाड़मेर के आजाद सिंह राठौड़ को यूथ होस्टल एसोशियन ऑफ़ इण्डिया स्टेट शाखा के उपाध्यक्ष निर्वाचित होने पर समर्थको ने उन्हें बधाईयाँ दी और ख़ुशी जताई.
बाड़मेर | यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ़ इण्डिया स्टेट शाखा के चुनाव रविवार को निर्विरोध जैसलमेर में सम्पन हुए. इन चुनावो में बाड़मेर के युवा उद्यमी और लेखक आजाद सिंह राठौड़ को यूथ होस्टल एसोशियन ऑफ़ इण्डिया स्टेट शाखा राजस्थान का निर्विरोध उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया.
आजाद सिंह के अलावा अशोक खन्ना को स्टेट शाखा का चेयरमेन और रतन सिंह भाटी को सचिव निर्वाचित किया है. इन चुनावो को मध्यप्रदेश से आई टीम ने सम्पन करावाया. बाड़मेर के आजाद सिंह राठौड़ को यूथ होस्टल एसोशियन ऑफ़ इण्डिया स्टेट शाखा के उपाध्यक्ष निर्वाचित होने पर समर्थको ने उन्हें बधाईयाँ दी और ख़ुशी जताई.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें