सोमवार, 15 मई 2017

बाड़मेर पुलिस जुआरियों के विरूद्व कार्यवाही



बाड़मेर पुलिस जुआरियों के विरूद्व कार्यवाही
बाड़मेर जगदीष उ.नि. पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर कस्बा बालोतरा में निलम सिनेमा के पास अषोक पुरी पुत्र ज्योतपुरी गोस्वामी निवासी गांधीपुरा बालोतरा को तास के पतो पर दांव लगाकर एक को लाभ व दुसरे को हानि पहुंचाकर जुआ खेलते हुए को दस्तयाब कर उसके कब्जा से 6200 रूपये जुआ राषी व ताष के पते बरामद कर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना बालेातरा पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।    

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें