जैसलमेर राजस्व मंत्री श्री चैधरी ने स्वर्ण नगरी में मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण षिविर का किया आगाज
षिविर में नगरवासियों को पहुंचाए पूरा लाभ
जैसलमेर 11 मई। राजस्व, उपनिवेषन एवं जिले के राज्यमंत्री श्री अमराराम चैधरी ने कहा कि राज्य सरकार की मंषा के अनुरूप आज से प्रारम्भ हुए मुख्य मंत्री शहरी जन कल्याण कारी षिविरों का नगरीय क्षेत्र के लोगों को अधिकाध्कि नगरपरिषद टीम भावना के साथ परस्पर समन्वय बनाए रखते हुए आमजन तक पूरा-पूरा लाभ पहुंुंचाए जाने के लिए कारगर प्रयास किए जायें।
राजस्व, उपनिवेषन एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री चैधरी गुरुवार राज्य सरकार के निर्देषानुसार स्थानीय अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय के हाॅल में नगरपरिषद जैसलमेर के तत्वाधान में आयोजित हुए मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याणकारी षिविर में उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित कर रहे थे। षिविर कार्यक्रम के प्रारंभ में नगरपरिषद की ओर से उपस्थित सभी अतिथिगणों का माल्यार्पण कर हार्दिक स्वागत किया गया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जैसलमेर जिला सीमावर्ती क्षेत्र होने के साथ ही पर्यटन की दृष्टि से अपनी विषिष्ट पहचान रखता है। विष्व भर के सैलानी स्वर्ण नगर के भ्रमण आते रहते हैं इसलिए नगर को अत्ंयंत साफ-सुथरा एवं सुन्दर बनाए रखने पर विषेष बल दिया। उन्होंने नगरपरिषद के आयुक्त को स्वर्ण गनरी को पोलीथिनमुक्त एवं संपूर्णतया शीघ्र अीडीएफ करने के निर्देष दिए।
इस अवसर पर जैसलमेर विधायक छोटूंिसंह भाटी ,नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता कैलाष खत्री , उपसभापति रमेष जीनगर, जिला कलक्टर कैलाषचंद्र मीणा , अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ,उपखण्ड अधिकारी एंवं षिविर प्रभारी कैलाषचंद्र शर्मा , पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी , समाजसेवी जुगलकिषोर व्यास ,कंवराजसिंह चैहान ,आयुक्त नगरपरिषद झबरसिंह, नगरपरिषद के अधिषाषी अभियंता राजीव कष्यप्प के साथ ही नगरपरिषद के कई वार्डो के वार्ड पार्षद उपस्थित थे।
इस अवसर पर राजस्व एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री चैधरी ने प्रदेष की यषस्वी मुख्यमंत्री महोदया के निर्देषानुसार ये षिविर शहरी क्षेत्र में प्रारंभ हुए हैं जो आगामी 10 जुलाई तक दो माह की अवधि के लिए संचालित किए जाएगें। शहरी क्षेत्र के सभी लोगों से विषेष आग्रह किया गया हैं कि वे बढ़चढ कर आगे आकर इन ष्वििरों का पूरा-पूरा फायदा उठावें। श्री चैधरी ने नगर की पेयजल व्यवस्था को ओर अधिक सृदृढ़ एवं सुचा/ बनाए रखने के संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देष दिए कि वे जहां कहीं भी पेयजल व्यवस्था प्रभावित हो वहां पर टैंकरों के माध्यम से प्रत्येक क्षेत्र में जलापूर्ति करना सुनिष्चित करावें।
विधायक छोटूसिंह भाटी , नगरपरिषद सभापति कविता कैलाष खत्री, जिला कलक्टर कैलाषचंद्र मीणा ,समाजसेवी जुगलकिषोर व्यास ने षिविर के मौके पर मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इन षिविरों में आमजन अधिकाधिक अपनी सार्वजनिक एवं व्यक्तिगत समस्याओं को रखें एवं इसका पूरा-पूरा फायदा उठाने का आह्वान किया।
षिविर के दौरान प्रभारी मंत्री श्री चैधरी और अन्य अतिथियों ने शास्वत लीज डीड भवन निर्माण स्वीकृति लीज मुक्ति प्रमाण-पत्र नामान्तरण दर्ज प्रमाण-पत्र वितरित किए गए तथा षिविर में 6 लाख रुपए की राजस्व वसूली गई। इसी प्रकार षिविर के तहत शास्वत लीज डीड के 30 , भवन निर्माण स्वीकृति के 35 ,लीज मुक्ति प्रमाण-पत्र 10 तथा नामदर्ज प्रमाण-पत्र 10 जारी किए गए और स्वच्छ भारत मिषन के 35 आवेदन एनयुएलएम 10, घुमन्तू परिवारों के 42 आवेदन-पत्र प्राप्त किए गए।
षिविर में पार्षद इन्द्रसिंह उज्जवल ,हरिसिंह भाटी , कंवराजसिंह ,सूरजपालसिंह ,मगन सैन ,मोहन परिहार के साथ ही सचिव नगर विकास न्यास बी.एल.रमण ,अधिषाषी अभियंता सुभाष अग्रवाल ,सहायक अभियंता राजीव कष्यप के साथ वार्डवासी एवं नगरवासी उपस्थित थे।
--000--