गुरुवार, 11 मई 2017

जैसलमेर राजस्व मंत्री श्री चैधरी ने स्वर्ण नगरी में मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण षिविर का किया आगाज षिविर में नगरवासियों को पहुंचाए पूरा लाभ



जैसलमेर राजस्व मंत्री श्री चैधरी ने स्वर्ण नगरी में मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण षिविर का किया आगाज

षिविर में नगरवासियों को पहुंचाए पूरा लाभ


जैसलमेर 11 मई। राजस्व, उपनिवेषन एवं जिले के राज्यमंत्री श्री अमराराम चैधरी ने कहा कि राज्य सरकार की मंषा के अनुरूप आज से प्रारम्भ हुए मुख्य मंत्री शहरी जन कल्याण कारी षिविरों का नगरीय क्षेत्र के लोगों को अधिकाध्कि नगरपरिषद टीम भावना के साथ परस्पर समन्वय बनाए रखते हुए आमजन तक पूरा-पूरा लाभ पहुंुंचाए जाने के लिए कारगर प्रयास किए जायें।

राजस्व, उपनिवेषन एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री चैधरी गुरुवार राज्य सरकार के निर्देषानुसार स्थानीय अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय के हाॅल में नगरपरिषद जैसलमेर के तत्वाधान में आयोजित हुए मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याणकारी षिविर में उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित कर रहे थे। षिविर कार्यक्रम के प्रारंभ में नगरपरिषद की ओर से उपस्थित सभी अतिथिगणों का माल्यार्पण कर हार्दिक स्वागत किया गया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जैसलमेर जिला सीमावर्ती क्षेत्र होने के साथ ही पर्यटन की दृष्टि से अपनी विषिष्ट पहचान रखता है। विष्व भर के सैलानी स्वर्ण नगर के भ्रमण आते रहते हैं इसलिए नगर को अत्ंयंत साफ-सुथरा एवं सुन्दर बनाए रखने पर विषेष बल दिया। उन्होंने नगरपरिषद के आयुक्त को स्वर्ण गनरी को पोलीथिनमुक्त एवं संपूर्णतया शीघ्र अीडीएफ करने के निर्देष दिए।



इस अवसर पर जैसलमेर विधायक छोटूंिसंह भाटी ,नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता कैलाष खत्री , उपसभापति रमेष जीनगर, जिला कलक्टर कैलाषचंद्र मीणा , अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ,उपखण्ड अधिकारी एंवं षिविर प्रभारी कैलाषचंद्र शर्मा , पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी , समाजसेवी जुगलकिषोर व्यास ,कंवराजसिंह चैहान ,आयुक्त नगरपरिषद झबरसिंह, नगरपरिषद के अधिषाषी अभियंता राजीव कष्यप्प के साथ ही नगरपरिषद के कई वार्डो के वार्ड पार्षद उपस्थित थे।

इस अवसर पर राजस्व एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री चैधरी ने प्रदेष की यषस्वी मुख्यमंत्री महोदया के निर्देषानुसार ये षिविर शहरी क्षेत्र में प्रारंभ हुए हैं जो आगामी 10 जुलाई तक दो माह की अवधि के लिए संचालित किए जाएगें। शहरी क्षेत्र के सभी लोगों से विषेष आग्रह किया गया हैं कि वे बढ़चढ कर आगे आकर इन ष्वििरों का पूरा-पूरा फायदा उठावें। श्री चैधरी ने नगर की पेयजल व्यवस्था को ओर अधिक सृदृढ़ एवं सुचा/ बनाए रखने के संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देष दिए कि वे जहां कहीं भी पेयजल व्यवस्था प्रभावित हो वहां पर टैंकरों के माध्यम से प्रत्येक क्षेत्र में जलापूर्ति करना सुनिष्चित करावें।

विधायक छोटूसिंह भाटी , नगरपरिषद सभापति कविता कैलाष खत्री, जिला कलक्टर कैलाषचंद्र मीणा ,समाजसेवी जुगलकिषोर व्यास ने षिविर के मौके पर मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इन षिविरों में आमजन अधिकाधिक अपनी सार्वजनिक एवं व्यक्तिगत समस्याओं को रखें एवं इसका पूरा-पूरा फायदा उठाने का आह्वान किया।

षिविर के दौरान प्रभारी मंत्री श्री चैधरी और अन्य अतिथियों ने शास्वत लीज डीड भवन निर्माण स्वीकृति लीज मुक्ति प्रमाण-पत्र नामान्तरण दर्ज प्रमाण-पत्र वितरित किए गए तथा षिविर में 6 लाख रुपए की राजस्व वसूली गई। इसी प्रकार षिविर के तहत शास्वत लीज डीड के 30 , भवन निर्माण स्वीकृति के 35 ,लीज मुक्ति प्रमाण-पत्र 10 तथा नामदर्ज प्रमाण-पत्र 10 जारी किए गए और स्वच्छ भारत मिषन के 35 आवेदन एनयुएलएम 10, घुमन्तू परिवारों के 42 आवेदन-पत्र प्राप्त किए गए।

षिविर में पार्षद इन्द्रसिंह उज्जवल ,हरिसिंह भाटी , कंवराजसिंह ,सूरजपालसिंह ,मगन सैन ,मोहन परिहार के साथ ही सचिव नगर विकास न्यास बी.एल.रमण ,अधिषाषी अभियंता सुभाष अग्रवाल ,सहायक अभियंता राजीव कष्यप के साथ वार्डवासी एवं नगरवासी उपस्थित थे।

--000--



बाड़मेर मोबाइल में गूंजेगी किलकारी किलकारी मोबाइल सेवा के तहत गर्भवती महिलाओ को मिल रहे है वाॅयस मेसेज

बाड़मेर मोबाइल  में गूंजेगी किलकारी
किलकारी मोबाइल सेवा के तहत गर्भवती महिलाओ को मिल रहे है वाॅयस मेसेज

बाड़मेर। अब गर्भवती व प्रसूता महिलाओ को गर्भकाल के दौरान व बाद में
सावधानी व अन्य जानकारियो से अपडेट होने के लिए किसी किताब या इन्टरनेट
का सहारा नही लेना पडे़गा। न ही उन्हे आस-पास पड़ोस की किसी बुजुर्ग या
परिचित महिला से सलाह मशवरा करना पडे़गा। न ही उन्हे नवजात शिशु की
देखभाल के लिए बार-बार चिकित्सालय जाने की जरूरत होगी। क्योकि अब
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग गर्भवती महिलाओ व नवजात शिशुओ के लिए
मोबाइल सेवा किलकारी के जरिए वाॅयस मेसेज भेजना शुरू कर दिया। पीसीटीएस
में पंजीकृत जिले की गर्भवती महिलाओ को ये वाॅयस मेसेज भी प्राप्त होने
लगे हैं । मार्च माह से पुरे जिले में योजना प्रारम्भ कर दी गई है। इस
कार्यक्रम की राज्य स्तर से नियमित रूप से माॅनिटरिंग की जा रही है।
सीएमएचओ डाॅ. हेमराज सोनी ने बताया कि विभाग की ओर से गर्भवती एवं
प्रसूता महिला को नियमित स्वास्थ्य संदेश देने के लिए श्किलकारीश् सेवा
केन्दीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से प्रारम्भ की गई है। डाॅ. सोनी ने
बताया कि श्किलकारीश् सेवा से निश्चित ही महिलाऐ लाभान्वित होगी एवं
वाॅयस मेसेज सेवा के जरिये जिले की गर्भवती व नवजात शिशु की स्वास्थ्य
सेवाओ से सम्बंधित वाॅयस मेसेज भेजे जा रहे है। श्किलकारीश् वाॅयस मेसेज
पीसीटीएस साॅफ्टवेयर पर दर्ज लाभार्थी महिला के मोबाइल नम्बर पर गर्भकाल
के चैथे माह से प्रत्येक सप्ताह एक वाॅयस मेसेज प्राप्त होगा। इसी तरह
शिशु की आयु एक वर्ष होने तक यानि गर्भकाल के बाद से लाभार्थी को 72
मेसेज जायेगें। सीओआशा राकेश भाटी ने बताया कि सभी वाॅयस मेसेज
0124-3309999 नंबर से प्राप्त होगे। ये मेसेज प्रसव काल, एएनसी,
एचबीएनसी, परिवार कल्याण, एवं शिशु के पूर्ण टीकाकरण किये जाने के सम्बंध
में प्राप्त होंगे। यदि लाभार्थी पहला वाॅयस मेसेज काॅल रिसीव नही करती
है तो उसी दिन 3 अन्य मेसेज पुनः भेजे जायेगे। यदि काॅल ड्राॅप या
लाभार्थी उस समय वयस्त है तो बाद में टोल फ्री नम्बर 1800-3010-1703 के
जरिये नम्बर डायल कर पुनः मेसेज सुन सकती हैं। इस सम्बंध में मिशन निदेशक
एनएचएम नवीन जैन ने सभी बीएचएस/पीएचएस को निर्देशित किया हैै कि आशाओ के
जरिये गर्भवती महिलाओ तक यह जानकारी पहुॅचाये। यही नही कि पहली जाॅच के
दौरान ही महिला को वाॅयस मेसेज के बारे में अवगत करवाने के लिए सभी
चिकित्सा अधिकारियो व महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ को पाबंद किया गया है।
भाटी ने बताया कि भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की
वेबसाइट श्एमसीटीएसश् पर श्किलकारीश् के सम्बंध में अनेक मेसेज एवं
जानकारी दी गई है। वही अनेक तरह की प्रचार-प्रसार सामग्री भी श्किलकारीश्
को लेकर दी गई है। यह कार्यक्रम मुख्यतः गर्भवती महिलाओ, नवजात शिशुओ व
आशाओ के लिए है। भाटी ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने में आशा
सहयोगिनीयो की अहम भूमिका होगी।

जैसलमेर,ग्राम पंचातय खुईयाला में रात्रि चैपाल शुक्रवार को जिला कलक्टर मीणा सुनेगंे ग्रामीणों की जन समस्याएं

राजस्व लोक अदालत अभियान - न्याय आपके द्वार की प्रगति समीक्षा की बैठक शनिवार को

जैसलमेर, 11 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान - न्याय आपके द्वार 2017 के आयोजन एवं प्रगति की समीक्षा के लिये बैठक जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना की अध्यक्षता में शनिवार, 13 मई 2017 को प्रातः 11ः30 बजे कलेक्टर सभागार में बैठक रखी गई है। अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल. स्वामी ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देषित किया हैं कि वे अपने विभाग की प्रगति के प्रपत्र सहित आवष्यक रूप से बैठक में उपस्थित होवें

राजस्व एवं उपनिवेषन अधिकारियों की बैठक शनिवार को

जैसलमेर, 11 मई। राजस्व एवं उपनिवेषन अधिकारियों की बैठक जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना की अध्यक्षता में शनिवार, 13 मई 2017 को प्रातः 11 बजे कलेक्टर सभागार में बैठक रखी गई है। अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल. स्वामी ने यह जानकारी दी एवं राजस्व तथा उपनिवेषन अधिकारियों को निर्देषित किया की वे आवष्यक रूप से बैठक में उपस्थित होवें।

जैसलमेर,ग्राम पंचातय खुईयाला में रात्रि चैपाल शुक्रवार को

जिला कलक्टर मीणा सुनेगंे ग्रामीणों की जन समस्याएं

जैसलमेर, 11 मई। ग्राम पंचायत खुईयाला में शुक्रवार को रात्रि चैपाल का आयोजन रखा गया है। रात्रि चैपाल में जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ग्रामीणों की जन समस्याएं सुनेगें एवं उनका निराकरण करेगें। अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल. स्वामी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देषित किया की वे रात्रि चैपाल में उपस्थित रहे। उन्होंने पंचायत क्षैत्र के ग्रामीणों से भी आहवान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में रात्रि चैपाल में पहुंच कर अपनी समस्याओं का निराकरण करावें।




-




जैसलमेर, सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों को सर्वोच्च प्राथमिकता से निस्तारित करावें - जिला कलक्टर मीणा

जैसलमेर, सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों को सर्वोच्च प्राथमिकता से निस्तारित करावें - जिला कलक्टर मीणा


समिति में दर्ज 15 प्रकरणों में से 03 का हुआ निस्तारण


जैसलमेर, 11 मई। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों को सर्वोच्च प्राथमिकता से लेते हुए निस्तारण की कार्यवाही करावें ताकि इस उच्च स्तरीय फोर्म से लोगों को समय पर राहत मिले। उन्होंने समिति में दर्ज प्रकरणों पर विस्तार से समीक्षा की एवं संबंधित अधिकारी को निर्देष दिये की वे इसमें सकारात्मक भाव रखते हुए परिवादी की समस्या को निपटावें। समिति में दर्ज 15 प्रकरणों में से विभागीय अधिकारियों द्वारा आवष्यक कार्यवाही किये जाने के बाद 03 प्रकरणों का निस्तारण समिति स्तर से कर दिया गया।

बैठक में पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल. स्वामी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, समिति सदस्य डाॅ0 रामजीराम, कमल ओझा के साथ ही जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में परिवादी जमना देवी के मामले में मानदेय का भुगतान किये जाने के कारण समिति स्तर से यह प्रकरण निस्तारित कर दिया गया वहीं परिवादी देवाराम के मामले में भी विकास अधिकारी ने बताया कि परिवादी का एफटीओ जारी कर भुगतान कर दिया गया है। जिला कलक्टर मीणा ने परिवादी अकबर खां के मामले में विकास अधिकारी को निर्देष दिये की वे इसकी जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करावें वहीं स्वच्छ भारत मिषन के तहत जिन लोगों को शौचालय निर्माण का भुगतान नहीं मिला हैं उनको भुगतान दिलाने की कार्यवाही कराने के निर्देष दिये।


अतिरिक्त जिला कलक्टर स्वामी ने बैठक में एक-एक प्रकरण को विस्तार से रखा वहीं विभागों द्वारा उन प्रकरणों मेें की गई कार्यवाही से अवगत कराया।




---000--

जैसलमेर नव नियुक्त जिला कलक्टर ने जिला स्तरीय जन सुनवाई में सुनी लोगों की परिवेदनाएं



जैसलमेर नव नियुक्त जिला कलक्टर ने जिला स्तरीय जन सुनवाई में सुनी लोगों की परिवेदनाएं

आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारण करें अधिकारी - जिला कलक्टर मीणा

राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के प्रकरण गम्भीरता से निस्तारित कर शून्य की स्थिति में लाने के दिये निर्देष

जैसलमेर, 11 मई। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने गुरूवार को कलेक्टर सभागार में आयोजित जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान लोगों की परिवेदनाएं धैर्य के साथ सुनी एवं उनके निस्तारण का विष्वास दिलाया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिये कि जन सुनवाई के दौरान जो भी समस्याएं लोगों द्वारा प्रस्तुत की जाती है उनको प्राथमिकता से लेते हुए कम से कम समय में निस्तारित कर परिवादी को राहत पहुँचावें। उन्होंने अधिकारियो को निर्देष दिये कि वे राजस्थान सम्पर्क पोर्टल में दर्ज पकरणों को गम्भीरता से लेते हुए कम से कम समय में निस्तारित करें। उन्होंने एडोप्टर्स को भी निर्देष दिये कि वे पोर्टल में दर्ज जो समस्या निस्तारित हो गई हैं उसका मौके पर सत्यापन कर उसको भी पोर्टल पर अपडेट करें।




जन सुनवाई के दौरान बड़ौडा गांव की खुषाल सिंह की ढाणी निवासी उम्मेदसिंह ने ढाणी में पानी की समस्या से अवगत करवाया। इस संबंध में जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अभियंता को निर्देष दिये की वे कल ही मौके पर जाकर पेयजल आपूर्ति को सुचारू करावें। उन्होंने किरताराम की ढाणी के निवासियों द्वारा पानी आपूर्ति के संबंध में दी गई प्रार्थना पत्र में भी जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे टेंकर से पेयजल परिवहन कर इस गर्मी में लोगों को पीने का पानी आवष्यक रूप से उपलब्ध करावें। जन सुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, सभापति नगर परिषद श्रीमती कविता खत्री, अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल. स्वामी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण के साथ ही जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।




जन सुनवाई के दौरान हरीसिंह निवासी मोहनगढ़ ने घरों के आगे पानी निकासी की व्यवस्था कराने, गोपालसिंह ने नहर भूमि का तबादला कराने, लालू खां निवासी भीखोड़ाई ने जलग्रहण परियोजना में बकाया भुगतान दिलाने, गोमाराम जयपाल निवासी डांगरी ने सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई सूचना दिलाने के संबंध में प्रार्थना पत्र जिला कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किये। जिला कलक्टर मीणा ने अधिकारियों को निर्देष दिये कि सूचना के अधिकार के तहत जो व्यक्ति सूचना मांगता हैं उनको नियमों के तहत समय पर सूचना उपलब्ध करावें। उन्होंने यह भी हिदायत दी की भविष्य में सूचना के संबंध में कोई प्रकरण जन सुनवाई में नहीं आना चाहिए इसलिए अधिकारी एवं उनके अधीनस्थ कर्मचारी मांगी गई सूचना को लोगों को समय पर प्रदान करावें।




जन सुनवाई के दौरान रायधन ने महानरेगा का बकाया भुगतान दिलाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया इस संबंध में जिला कलक्टर ने विकास अधिकारी पंचायत समिति जैसलमेर को निर्देष दिये कि वे इसकी जांच कर आवष्यक कार्यवाही करावें। इसी प्रकार दिनेष कुमार जावन्ध नई के राषन डीलर द्वारा राषन वितरण में की जा रही अनियमितता के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किया इस संबंध में जिला कलक्टर ने रसद अधिकारी निर्देष दिये की वे इसकी जांच कर सही ढंग से राषन वितरण की व्यवस्था सुनिष्चित करावें।




---000--





जैसलमेर, राजस्व लोक अदालत - न्याय आपके द्वार षिविर व पंचायत पट्टा वितरण षिविर में अधिक से अधिक उठाये ग्रामीण जन लाभ - प्रभारी मंत्री



जैसलमेर, राजस्व लोक अदालत - न्याय आपके द्वार षिविर व पंचायत पट्टा वितरण षिविर में अधिक से अधिक उठाये ग्रामीण जन लाभ - प्रभारी मंत्री
प्रभारी मंत्री चैधरी ने बड़ाबाग एवं अमरसागर पंचायत में आयोजित षिविर का किया अवलोकन

ग्रामीणों को प्रदान किये आवासीय पट्टे

पट्टे पाकर प्रफु ल्लित हुए ग्रामीण जन

जैसलमेर, 11 मई। जिले के प्रभारी मंत्री एवं राजस्व उपनिवेषन मंत्री श्री अमराराम चैधरी ने कहा कि राज्य सरकार ने विगत दो वर्षो में राजस्व लोक अदालत - न्याय आपके द्वार अभियान के सफल परिणामों को ध्यान में रखते हुए इस बार तीसरा राजस्व लोक अदालत अभियान शुरू किया है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही ग्रामीणों को उनके आवास के पट्टे मिले एवं अन्य समस्याएं ग्राम पंचायत स्तर पर ही दूर हो इसके लिये पण्डित दीन दयाल ग्राम पंचायत पट्टा वितरण अभियान की शुरूआत की जिससे ग्रामीणों को बहुत बडी राहत मिल रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे इन षिविरों में अधिक से अधिक ग्रामीण लोगों को आवास के पट्टे प्रदान करने के साथ ही उनके बकाया राजस्व प्रकरणों का अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण कर उन्हें राहत पहुंचावें।

जिले के प्रभारी मंत्री श्री चैधरी गुरूवार को ग्राम पंचायत अमरसागर एवं नव सृजित ग्राम पंचायत बड़ाबाग में आयोजित राजस्व लोक अदालत अभियान - न्याय आपके द्वार 2017 तथा पट्टा वितरण षिविर में ग्रामीणों को सम्बोधित कर रहे थे। षिविर में जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान अमरदीन, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण, सचिव नगर विकास न्यास बी.एल. रमण, पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी, अमरसागर की सरपंच कुमारी लता माली, बडाबाग सरपंच चेतनराम भील, समाज सेवी जुगल किषोर व्यास, विकास अधिकारी धनदान देथा के साथ ही अच्छी संख्या में ग्रामीण जन व विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

प्रभारी मंत्री श्री चैधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री महोदया की पहल पर पूर्व में चलाये गये राजस्व लोक अदालत अभियानों के अन्तर्गत प्रदेष में 68 लाख से अधिक राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाकर लोगों को बहुत बडी राहत प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि इन अभियानों के कारण लोगों के राजस्व के जो मामले राजस्व लोक न्यायालयों में चल रहे थे उनका षिविरों मे ही मौके पर निस्तारण किया जाकर उन्हें लाभान्वित किया गया। उन्होंने कहा कि आज खुषी की बात है कि अमरसागर में मात्र दो प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है एवं बडाबाग में एक भी प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन नहीं है एवं ये पंचायते वाद रहित है। उन्होंने कहा कि यह राजस्व लोक अदालतों का ही परिणाम रहा है कि आज प्रदेष में कई पंचायते वाद रहित हो गई है।

उन्होंने ग्रामीणों से आहवान किया कि वे इन षिविरों में बंटवारा, रास्ता प्रकरणों, म्यूटेषन इत्यादि के कार्य अधिक से अधिक सहमती से करावे ताकि इन षिविरों की सही उपादेयता सिद्ध हो। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने दिसम्बर 2016 में जो पुराने रास्ते थे उनका राजस्व अधिकारियों से चिन्हीकरण करवाकर उनको राजस्व रिकाॅर्ड में अमल दरामद करवाया गया ताकि लोगों को अपने खेतों में जाने के लिये रास्ते की समस्या नहीं आवे। उन्होंने ग्रामीणों से यह भी कहा कि जो बंटवारे सहमति से करवाते हैं उनमें भी रास्तों का तरमीन अवष्य ही खुलवाये ताकि आने वाली उनकी पीढी को भी रास्तो की समस्या न रहे।

प्रभारी मंत्री ने ग्रामीणों से यह भी आहवान किया कि जो आवासीय पट्टे पट्टा वितरण षिविर में प्राप्त करते है उनका पंजीयन अवष्य ही करावें। उन्होंने तहसीलदारों को निर्देष दिये कि वे इन पट्टों का षिविर के मौके पर ही पंजीयन अनिवार्य रूप से करावें। उन्होंने कहा कि राजस्व अभियान में 15 अन्य सहयोगी विभाग है वे अपने विभाग के कार्यो से लोगों को लाभान्वित करने की सलाह दी।

जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने कहा कि राज्य सरकार ने जो ये अभियान आमजन को राहत देने के लिये चलाये है उसमें अधिकारी सेवाभाव से कार्य कर अधिक से अधिक लोगों को आवास के पट्टे प्रदान करें वहीं राजस्व के मामलों का निस्तारण कर उन्हें राहत महसूस करावें। उन्होंने सरकार की श्रमिकों के कल्याण के लिये संचालित योजनाओं का भरपूर लाभ उठाने पर भी जोर दिया। उन्होंने अमरसागर में आबादी के अनुरूप आबादी भूमि के बढाने के प्रस्ताव की स्वीकृति कराने की आवष्यकता जताई।

नव नियुक्त जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने कहा कि राज्य सरकार की मंषा के अनुरूप अधिकारी कार्य कर लोगों को राहत पहुंचाने में किसी प्रकार की कमी नहीं रखे। उन्होंने ग्रामीणों से भी आग्रह किया कि वे इस अभियान में अपने कार्य कराने में पूरी जागरूकता दिखावें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे षिविर प्रारम्भ होने से पूर्व ग्रामीणों को राज्य सरकार की जन कल्याणकारी एवं फ्लेगषीप योजनाओं की पूरी जानकारी दे वहीं यह भी हिदायत दी की वे षिविर में किये जाने वाले कार्यो के बोर्ड भी डिस्प्ले करावें। उन्होंने कहा कि राजस्व लोक अदालत षिविर एवं पट्टा वितरण ग्रामीणों के लिये वरदान साबित हो उसी भावना से कार्य करावें। उन्होंने विकास अधिकारी को निर्देष दिये कि वे पेंषन इत्यादि के आवेदन पत्र मौके पर ही तैयार कर उनकी स्वीकृति जारी करवाये।





जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने कहा कि इन अभियानों से ग्रामीणों को अवष्य ही राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि इन अभियानों के माध्यम से वर्षो से अपने आवासीय पट्टे से वंचितों को पट्टा मिलेगा। पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी ने प्रभारी मंत्री से आग्रह किया कि वे अमरसागर एवं बडाबाग में आबादी भूमि से कई वर्षो से निवास कर रहे लोगों को नगरी निकाय से पट्टा दिलाने की स्वीकृति प्रदान करावें।

प्रभारी मंत्री ने प्रदान किये पट्टे

प्रभारी मंत्री चैधरी एवं अन्य अतिथ्यिों ने श्रीमती ममता, चनणाराम, भगवती, मोहनलाल, बिसानी के साथ ही अन्य ग्रामीणों को आवासीय पट्टे प्रदान किये वहीं अमरसागर में दीपक, मांगीलाल, शारदा देवी को आपसी सहमति से हुए बंटवारे की नकल प्रदान की वहीं अर्जुनराम को बहनों द्वारा किये गये हकतरफ नामे की नकल प्रदान की।

उपखण्ड अधिकारी कैलाष चन्द्र शर्मा, तहसीलदार वीरेन्द्रसिंह ने राजस्व अभियान के दौरान किये गये कार्यो की जानकारी प्रदान की वहीं विकास अधिकारी धनदान देथा ने बताया कि बडाबाग में कुल 120 आवासीय पट्टे षिविर के दौरान प्रदान किये गये हैं वहीं अमरसागर में भी अच्छी संख्या में लोगों को आवासीय पट्टों का लाभ प्रदान किया है। आवासीय पट्टे प्राप्त कर ग्रामीण जनों के चेहरों पर खुषी झलक रही थी एवं उन्होंने गर्व के साथ अपने पट्टे प्राप्त किये।

अमरसागर की सरपंच कुमारी लता माली एवं बडाबाग सरपंच चेतनराम भील ने अतिथियों का आभार जताया। पूर्व सरपंच अमरसागर देवकाराम माली के साथ ही अन्य ग्रामीणों ने अतिथ्यों का स्वागत किया। इस दौरान समाज सेवी कंवराजसिंह चैहान, मेघराज माली सहित अच्छी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।

---000--

बाड़मेर अधिकारी रहेंगे सतर्क एवं चौकस, प्रतिनियुक्ति पर लगे कार्मिकांे की बनेगी सूचियां



बाड़मेर  अधिकारी रहेंगे सतर्क एवं चौकस, प्रतिनियुक्ति पर लगे कार्मिकांे की बनेगी सूचियां
-नवनियुक्त जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने प्रशासनिक कार्यशैली मंे सुधार एवं आमजन को राहत पहुंचाने की दिशा मंे नवीन कार्य योजना को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है। जिला कलक्टर नकाते ने विभागीय अधिकारियांे को स्पष्ट निर्देश दिए कि अगर उन्हांेने काम का टालने की कोशिश की और आमजन को राहत पहुंचाने मंे किसी तरह की कौताही बरती तो वे इसका परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे।

बाड़मेर,11 मई। नवनियुक्त जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने जिले मंे प्रशासनिक अधिकारियांे की कार्यशैली मंे सुधार एवं जन कल्याणकारी योजनाआंे की दिशा मंे महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए विभागीय अधिकारियांे को अलर्ट एवं एक्टिव रहने के निर्देश दिए है। उन्हांेने जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान उपस्थित अधिकारियांे एवं वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए ब्लाक स्तरीय अधिकारियांे को स्पष्ट कहा कि टीम भावना से अच्छा कार्य करें।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे जिला स्तरीय अधिकारी को आवश्यक रूप से उपस्थित रहना है। जबकि पंचायत समिति स्तर पर होने वाली जन सुनवाई मंे अधिशाषी अभियंता एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे। उन्हांेने के लिए विभागीय प्रमुख की जिम्मेदारी तय करने एवं आदेशांे की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही रात्रि चौपाल के दौरान जिला स्तरीय अधिकारी अनुपस्थित रहता है तो उसको जिला कलक्टर से अनुमति लेनी होगी। जिला कलक्टर ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, शिक्षा एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियांे को अपने अधीनस्थ कार्मिकांे को पाबंद करने के निर्देश दिए कि वे कार्यस्थल पर आवश्यक रूप से उपस्थित रहे। उन्हांेने कहा कि संपर्क पोर्टल पर दर्ज होने वाले प्रकरणांे को प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए। इसकी नियमित रूप से समीक्षा की जाएगी। उन्हांेने कहा कि अगर किसी प्रकरण मंे नियमानुसार राहत नहीं दे सकते तो उसका स्पष्ट उल्लेख किया जाए।

उन्हांेने कहा कि किसी भी अधिकारी से उसका स्पष्टीकरण नहीं सुना जाएगा, बेहतर होगा कि संबंधित अधिकारी एक्टिव रहते हुए टीम भावना से बेहतरीन कार्य करके दिखाए। जिला कलक्टर नकाते ने विकास अधिकारियांे को ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की सरपंचांे एवं ग्रामसेवकांे से संबंधित टांका निर्माण, मनरेगा कार्याें एवं शौचालय तथा आवास निर्माण संबंधित शिकायतांे मंे प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि उपखंड एवं विकास अधिकारी इस तरह के मामलांे की नियमित रूप से मोनेटरिंग करते हुए यह सुनिश्चित करें कि कोई भी प्रकरण लंबित नहीं रहे। अगर किसी विकास अधिकारी के क्षेत्र से संबंधित अधिक शिकायतें जिला स्तर पर पहुंची तो यह माना जाएगा कि स्थानीय स्तर पर अधिकारी आमजन की समस्याआंे की सुनवाई नहीं कर रहे है। जिला कलक्टर नकाते ने कहा कि जो अधिकारी एवं कार्मिक काम नहीं कर रहे है उनको चार्जशीट दी जाए।

जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को प्रतिनियुक्ति पर लगे कार्मिकांे, चिकित्साधिकारियांे एवं विशेषज्ञांे की सूची मय कार्यस्थल के उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत कार्मिकांे की प्रतिनियुक्ति किसके आदेश पर की गई है, इसका विवरण भी उपलब्ध कराया जाए। उन्हांेने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रांे मंे कार्यरत चिकित्सकांे को पाबंद किया जाए कि ओपीडी मंे आने वाले समस्त मरीजांे का उपचार करना सुनिश्चित करें। उन्हांेने राजकीय चिकित्सालय एवं ग्रामीण क्षेत्र के चिकित्सालयों मंे सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने विद्यालयांे मंे शिक्षकांे की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि नगर परिषद एवं यूआईटी ज्यादातर लोगांे को नियमानुसार अभियानांे से लाभांवित करें। उन्हांेने शहर मंे अतिक्रमण हटाने के लिए एक विशेष टीम गठित करने एवं शिकायत मिलने पर एक सप्ताह की अवधि के भीतर कार्रवाई करने को कहा। जिला कलक्टर नकाते ने समस्त अधिकारियांे को अपनी विभागीय योजनाआंे का प्रजेन्टेशन भी तैयार करने के निर्देश दिए।

बाड़मेर टांका निर्माण मंे अनियमितता की होगी जांच,अवैध खनन रोकने के निर्देश

बाड़मेर टांका निर्माण मंे अनियमितता की होगी जांच,अवैध खनन रोकने के निर्देश


-जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी। दोपहर 3 बजे तक चली जन सुनवाई मंे जिले के विभिन्न स्थानांे से परिवेदनाएं लेकर ग्रामीण पहुंचे।बाड़मेर ,11 मई। जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने आमजन की समस्याएं सुनी। जिला कलक्टर ने जलग्रहण योजना के तहत एक ही खेत मंे आठ टांके बनाए जाने संबंधित शिकायत की जांच जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी से कराने के निर्देश दिए। उन्हांेने मारूड़ी ग्राम पंचायत मंे अवैध खनन के मामले मंे विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कई मामलांे मंे मौके पर परिवादियांे को राहत पहुंचाई गई। अन्य मामलांे मंे संबंधित अधिकारियांे को कार्रवाई करते हुए आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर ने निर्धारित समयावधि मंे आवश्यक कार्रवाई नहीं होने पर परिवादियांे को उनसे संपर्क करने के निर्देश दिए।
जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान ग्रामीण रघुनाथ ने परिवेदना प्रस्तुत की कि पिछले तीन वर्षाें से व्यवस्थापक करीब तीस लोगांे को ऋण वितरण नहीं कर रहा है। इस पर जिला कलक्टर ने इस प्रकरण की जांच तहसीलदार एवं बैंक के अधिकारी से कराने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि अगर शिकायत सही पाई जाती है तो संबंधित व्यवस्थापक के खिलाफ मामला दर्ज कराया जाए। उन्हांेने सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई सूचनाएं भी दस दिन मंे प्रार्थी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसी तरह तनेराम नगर मंे अतिक्रमण के मामले मंे एक माह की अवधि मंे कार्रवाई करने को कहा गया। एक अन्य मामले मंे बायतू तहसीलदार को ग्रेवल सड़क पर जाने से रोके गए रास्ते को खुलवाने के निर्देश दिए गए। रामदियो की बस्ती के ग्रामीणांे ने टयूबवैल बंद होने की समस्या रखी। इसको जिला कलक्टर ने गंभीरता से लेते हुए जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार से कहा कि पेयजल से संबंधित समस्याआंे को सात दिन की अवधि मंे आवश्यक रूप से निस्तारण होना चाहिए। उन्हांेने कहा कि कि ऐसा नहीं होने पर अधीक्षण अभियंता की जिम्मेदारी तय की जाएगी। जिला कलक्टर नकाते ने संबंधित ग्रामीण से कहा कि अगर जलदाय विभाग के अधिकारी शुक्रवार को मौके पर नहीं आते है तो वह शनिवार को उनके पास अवगत कराने के लिए आए। सांगसिंह की ओर से प्रस्तुत किए गए बीमा क्लेम संबंधित प्रकरण मंे लीड बैंक अधिकारी को आवश्यक वस्तुस्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए गए। वहीं सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के मामले मंे तहसीलदार को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया। जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान खाद्य सुरक्षा योजना मंे नाम जुड़वाने, मनरेगा मंे अनियमितता, खाद्य सामग्री का वितरण नहीं होने, बिजली कनेक्शन नहीं मिलने, पेयजल संकट से जुड़ी 115 शिकायतें प्रस्तुत की गई। इस दौरान नसबंदी असफल होने के मामले मंे संबंधित का चिकित्सकीय परीक्षण सुनिश्चित करने के निर्देश प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया को दिए गए। जन सुनवाई के दौरान कीटनोद निवासी पुष्पलता ने स्वरोजगार दिलाने का अनुरोध किया। इस पर जिला कलक्टर नकाते ने आरसेटी के जरिए प्रशिक्षण एवं सिलाई मशीन दिलाने के निर्देश दिए। साथ ही खाद्य सुरक्षा योजना मंे नाम जोड़ने एवं पालनहार योजना से लाभांवित करवाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान मेहरो की ढाणी कोटड़ा मंे पेयजल संकट, गुड़ामालानी मंे मनरेगा कार्याें मंे अनियमितता,प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना मंे आवास स्वीकृत करवाने, आलमसर मंे पटटा जारी करवाने, रामसर का कुंआ मंे विद्युत कनेक्शन करवाने, चोखला ग्राम पंचायत मंे मनरेगा का बकाया भुगतान दिलवाने, स्वास्थ्य कार्मिकांे की नियुक्ति करने समेत विभिन्न प्रकार की परिवेदनाएं प्रस्तुत की गई। जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, चौहटन प्रधान कुंभाराम सेंवर के अलावा विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
सुलभ काम्पलेक्स पूरे सप्ताह खोलने के निर्देशः जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता मदनलाल सिंघल ने कलेक्ट्रेट परिसर मंे स्थित सुलभ काम्पलेक्स को अवकाश के दिनांे मंे बंद रहने का जिक्र करते हुए उसको पूरे सप्ताह खुला रखने का अनुरोध किया। इस पर जिला कलक्टर ने नगर परिषद के अधिकारियांे को सुलभ काम्पलेक्स नियमित रूप से खोलने के निर्देश दिए।

बाड़मेर ग्रेवल सड़क से हटा अतिक्रमण,वरदान साबित हुई जन सुनवाई



बाड़मेर  ग्रेवल सड़क से हटा अतिक्रमण,वरदान साबित हुई जन सुनवाई

-जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते के निर्देश पर बाड़मेर विकास अधिकारी पहुंचे मौके पर।


बाड़मेर ,11 मई। जिला स्तरीय जन सुनवाई गालाबेरी निवासी पेमाराम के परिवार के लिए वरदान साबित हुई। उसने जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते के समक्ष उपस्थित होकर उसके घर तक जाने वाली ग्रेवल सड़क पर किए गए अतिक्रमण को हटाने का निवेदन किया था।

जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी, सदर थानाधिकारी जयराम चौधरी मय पुलिस जाब्ता, गालाबेरी सरपंच अचलाराम, भू अभिलेख निरीक्षक देदाराम, पंचायत समिति सदस्य दुर्गाराम मौके पर पहुंचे। इस दौरान आसपास के मौजीज लोगांे की समझाइश के बाद मोटाराम ने स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा लिया। इस पर मौके पर ही फर्द बनाकर उपस्थित लोगांे की मौजूदगी मंे पढकर सुनाई गई।

न्याय आपके द्वार अभियान,

आज आठ स्थानांे पर आयोजित होंगे शिविर

बाड़मेर, 11 मई। न्याय आपके द्वार अभियान के तहत शुक्रवार को जिले मंे आठ स्थानांे पर राजस्व लोक अदालत शिविरांे का आयोजन होगा। इस दौरान आमजन की राजस्व संबंधित प्रकरणांे का निस्तारण किया जाएगा।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते ने बताया कि शुक्रवार को बाड़मेर उपखंड क्षेत्र की सरणू पनजी एवं सरणू चिमनजी ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र सरणू पनजी, शिव उपखंड क्षेत्र मंे अटल सेवा केन्द्र राजडाल, बायतू उपखंड क्षेत्र मंे अटल सेवा केन्द्र बायतु भोपजी, गुडामालानी उपखंड मंे अटल सेवा केन्द्र ग्राम पंचायत धोलानाडा, धोरीमन्ना उपखंड क्षेत्र मंे खारी एवं जाम्भोजी का मंदिर ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र खारी, चौहटन उपखंड क्षेत्र मंे बावडी कला, गुमाने का तला, मते का तला एवं बूठ राठौडान ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र बावडी कला, सिवाना उपखण्ड क्षेत्र में अटल सेवा केन्द्र ग्राम पंचायत कुमावास तथा बालोतरा उपखण्ड क्षेत्र में कल्याणपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मण्डली के लिए अटल सेवा केन्द्र मण्डली में राजस्व लोक अदालत का शिविरांे का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि अटल सेवा केन्द्रों एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित होने वाले इन शिविरों में विभिन्न विभागों की व्यक्तिगत लाभ योजनाओं से संबंधित कार्य भी होंगे। जिला कलक्टर ने बताया कि राजस्व लोक अदालतों के तहत शिविरों में खाता विभाजन, सीमाज्ञान, पत्थरगढ़ी, नामांतरण एवं राजस्व अभिलेख में रिकार्ड के शुद्धीकरण सहित जनता की सुविधा के लिए कई प्रकार के कार्य मौके पर संपादित किए जा रहे है। उन्हांेने अधिकाधिक लोगांे से शिविरांे मंे उपस्थित होकर लाभांवित होने की अपील की है।

निर्धन भूमिहीन किसानांे को बकरियां उपलब्ध कराई

बाड़मेर ,11 मई। बाड़मेर उन्नति परियोजना के तहत केयर्न इंडिया के सहयोग से ग्रामीण विकास संस्थान समिति ने भाड़खा मंे आयोजित समारोह के दौरान बाड़मेर के ग्रामीण भूमिहीन निर्धन किसानांे को मारवाड़ी सिंधी नस्ल की 100 बकरियां एवं 20 प्रजनक बकरें उपलब्ध कराए।

भाड़खा मंे आयोजित समारोह के दौरान ग्राविस संस्था के प्रतिनिधि सुरेन्द्रसिंह रतनू, श्रीकांत भारद्वाज, परियोजना समन्वयक आर.बी.नागपुरिया एवं केयर्न इंडिया के प्रतिनिधि भानूप्रतापसिंह एवं सुमित टाक की उपस्थिति मंे इस जलवायु के अनुरूप उन्नत नस्ल की बकरियांे को खरीदकर चयनित कृषकांे मंे निःशुल्क वितरण किया गया। क्षेत्रीय देशी नस्ल मंे सुधार के लिए संस्था की ओर से बीस बकरांे का भी वितरण किया गया। इससे पूर्व निर्धन भूमिहीन 20 कृषकांे का चयन कर उनको बकरीपालन आधरित आजीविका संवर्धन पर प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान बायफ संस्थान के अधिकारी एच.डी.शर्मा समेत विभिन्न संगठनांे के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। केयर्न इंडिया के भानुप्रतापसिंह ने किसानांे का उत्साहवर्धन किया। सुरेन्द्रसिंह रतनू ने बकरीपालन के आवश्यक पहलूआंे आहार, आवास एवं प्रबंधन की जानकारी दी। आर.बी.नागपुलिया ने बताया कि परियोजना अन्तर्गत सीमांत कृषकांे को खड़ीन निर्माण, फलोउद्यानिकी एवं सब्जी उत्पादन गतिविधियांे से जोड़कर लाभांवित किया गया है जो निधन भूमिहीन है, उन्हें उन्नत नस्ल की बकरियां वितरण कर लाभांवित किया गया है। इस अवसर पर भाड़खा एवं नागणेशिया ढू़़ढा के सरपंच भी उपस्थित रहे। संस्था की ओर से सभी बकरे एवं बकरियांे का पशुधन बीमा करवाया गया है। ताकि विपरित परिस्थितियांे मंे किसानांे को उत्तरोतर लाभ मिल सके। समारोह के अंत मंे सुरेन्द्रसिंह रतनू एवं श्रीकांत भारद्वाज ने सबका आभार जताया।

लोकायुक्त कोठारी आज बाडमेर आएगें प्रातः 10 से 11 बजे तक जन सुनवाई करेंगेे


लोकायुक्त कोठारी आज बाडमेर आएगें

प्रातः 10 से 11 बजे तक जन सुनवाई करेंगेे


बाड़मेर, 11 मई। लोकायुक्त एस.एस. कोठारी अपनी एक दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार 12 मई को बाड़मेर आएंगे। इस दौरान वे जिला स्तरीय अधिकारियांे, गैर सरकारी संगठनांे के प्रतिनिधियांे एवं गणमान्य नागरिकांे की बैठक लेंगे तथा पत्रकारों से प्रेस कांफ्रेन्स करंेगे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लोकायुक्त एस.एस. कोठारी 12 मई को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रातः 10 से 11 बजे तक जन साधारण से शिकायतें प्राप्त कर जन सुनवाई करेंगे। इसके बाद प्रातः 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक गैर सरकारी संगठनांे के प्रतिनिधियांे एवं गणमान्य नागरिकांे के साथ बैठक करेंगे। वे दोपहर 1 से 1.30 बजे तक सर्किट हाउस में मीडिया से प्रेस कांफ्रेस करेंगे। उन्हांेने बताया कि लोकायुक्त दोपहर 2.30 बजे से 3.30 बजे तक कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल मंे जिला स्तरीय अधिकारियांे की बैठक लेंगे। इसके बाद वे सांय 4 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।

उन्होने बताया कि परिवादियांे को शिकायत के समर्थन मंे दस रूपए के नोन ज्यूडिशियल स्टाम्प पर तस्दीक शुदा शपथ पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक है। संबंधित विभागीय अधिकारियों को विचाराधीन प्रकरणों की प्रगति रिपोर्ट के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

घर के पीछे सोए युवक की गला रेत कर हत्या, सिर पर धारदार हथियार से किए वार

घर के पीछे सोए युवक की गला रेत कर हत्या, सिर पर धारदार हथियार से किए वार
youth, killed, brutal, dungarpur, jaipur, rajasthan, crime

डूंगरपुर। डूंगरपुर में अपने घर के पीछे सोए एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई। युवक को लहूलुहान देखकर परिजनों के होश उड़ गए। युवक का गला रेतने के साथ सिर व चेहरे पर भी धारदार हथियार से वार किए गए। हत्या की बात पता चलते ही वहां बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। जानिए क्या है मामला ...

- पुलिस के अनुसार रामैया फला गांव में कैलाश ननोमा बीती रात को अपने घर के पीछे सोया था।

- वह रोज सुबह जल्दी उठ जाता था। गुरुवार को वह नहीं उठा तो घरवाले उसे जगाने आए। वहां का नजारा देखकर वे हतप्रभ रह गए। खाट पर कैलाश लहूलुहान हालत में पड़ा था। उसकी गर्दन, सिर व चेहरे पर धारदार हथियार से चोट के निशान थे। उसकी बहुत ही निर्मम तरीके से हत्या की गई थी।

- गांववालों ने इसकी जानकारी सरपंच को दी। सरपंच की सूचना पर रामसागडा थाना पुलिस वहां पहुंची और आवश्यक कारवाई के बाद शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

- पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

24 को मौत देने वाला गैर कानूनी मैरिज गार्डन, 100 फीट की कच्ची दीवार के नीचे कोई सपोर्ट बीम नहीं

24 को मौत देने वाला गैर कानूनी मैरिज गार्डन, 100 फीट की कच्ची दीवार के नीचे कोई सपोर्ट बीम नहीं

#Breakingnews, #latest news, News, rajasthan news, #rajasthan,
जयपुर। भरतपुर में चल रही शादी के दौरान आई आंधी ने अचानक 24 लोगों को मौत के मुंह मेें खींच लिया। गैर कानूनी मैरिज गार्डन में चल रही शादी के दौरान जिस दीवार के नीचे 50 से ज्यादा लोग आ गए थे, वह कच्ची थी। यही नहीं मैरिज गार्डन भी गैर कानूनी रूप से काम कर रहा था। बारात पहुंचने से पहले ही गिर गई दीवार...




- भरतपुर का यह मैरिज गार्डन गैर कानूनी था। जिला प्रशासन ने इसके बावजूद कभी इसके संचालन पर प्रतिबंध नहीं लगाया।

- भरतपुर नगर निगम के मेयर का कहना है कि इस मैरिज होम को पूर्व में ही बंद किए जाने का नोटिस दे चुका है।

- इस तरह के 10 मैरिज होम हैं, जो गैर कानूनी रूप से चल रहे हैं।

- निगम केवल नोटिस देकर भूल गया, संचालन बंद नहीं कराया। इसका नतीजा यह हुआ कि यह अन्नपूर्णा मैरिज होम 24 लोगों की जान ले बैठा।

यूं हुआ यह सब

- जैसे ही बारिश की बूंदें और आंधी आई, ये लोग दीवार के पास जाकर खुद का बचाव करने खड़े हो गए थे।

- इस दीवार के ऊपरी हिस्से पर ही शैल्टर बने थे, जो आंधी से उड़ने लगे और फिर एकाएक इन शैल्टरों के मूवमेंट में यह दीवार उनका भार नहीं झेल पाई और फिर जो हुआ वह भयावह था।

ऐसी थी दीवार, इसलिए गिरी

- असल में दीवार कच्ची थी, केवल ईंटों के सहारे करीब 100 फीट लंबी बना दी गई थी।

- इस दीवार के बीच-बीच में एक भी सपोर्ट बीम नहीं था, जिसके कारण दीवार को मजबूती मिल सकती।

- न मैरिज गार्डन बनाने वाले ने इसे देखा और न ही प्रशासन को कभी यह दिखाई दिया।

- ऐसी अनदेखी के लिए जिम्मेदार अफसर अौर मैरिज गार्डन संचालकों के खिलाफ अब सरकार कब और क्या कार्रवाई करती है, इसका इंतजार किया जा रहा है।

बुधवार, 10 मई 2017

जैसलमेर 41 वी जोधपुर रेंज खेलकूद एवं ड्यूटी मीट 2017 का हुआ समापन




जैसलमेर 41 वी जोधपुर रेंज खेलकूद एवं ड्यूटी मीट 2017 का हुआ समापनप्रतियोगितों के खेलों एवं ऐथेलेटिक्स में जैसलमेर पुलिस का रहा दबदबा

श्रीमान् हवासिंह घुमरिया, महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज, जोधपुर द्वारा की गई समापन की घोषण

जीतने वाले खिलाडियों को किया गया सम्मानित

मुख्य अतिथि द्वारा सभी को दी गई बधाई

जोधपुर ग्रामीण को आगामी ड्यूटी मीट हेतु दिया गया ध्वज

जनरल चैम्पीयनशील जैसलमेर प्रदान की गई

बेस्ट ऐथेलीट पुरूष श्रीराम जैसलमेर, बेस्ट ऐथेलीट महिला पिंकी जैसलमेर रही

ऐथेलीट पुरूष/महिला चैम्पीयनशील जैसलमेर जिलों को प्रदान की गई

जैसलमेर  41 वी जोधपुर रेंज, खेलकूद एवं ड्यूटी मीट 2017 के समापन समारोह का आयोजन पुलिस लाईन जैसलमेर में किया गया। जिसके मुख्य अतिथि श्रीमान् हवासिंह घुमरिया, आईपीएस, महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज, जोधपुर द्वारा समापन की घोषणा की गई। समारोह में अमित लोढा, उप महानिरीक्षक, बीएसएस, मदनलाल भाटी, डीजे जैसलमेर, बाडमेर पुलिस अधीक्षक श्री गगनदीप सिंगल, पाली पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डाॅ. रवि एवं अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि व पुलिस विभाग अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

उक्त ड्यूटी मीट का अयोजन दिनंाक 08.05.2017 से आजदिन तक चला जिसमें जोधपुर रेंज 06 जिलों जैसलमेर, बाडमेर, जालोर, सिरोही, जोधपुर ग्रामीण, पाली एवं जोधपुर कमिश्नरेट, जी.आर.पी. जोधपुर एवं आर.पी.टी.एस. जोधपुर की टीमों द्वारा भाग लिया गया तथा लगातार कडीबध तरिके से विभिन्न खेलों एवं एथेलेटिक्स प्रतियोगितओं होती रही। इस कडी में आज दिनंाक 10.05.2017 को समापन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त जिले की टीमों द्वारा अपने-अपने जिले के ध्वजों के साथ मुख्य अतिथि महोदय को मार्च पास्ट के साथ सलामी दी गई। बाद सलामी मुख्य अतिथि महोदय द्वारा खेलों को विधिवत समापन की घोषणा की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर गौरव यादव द्वारा मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य अतिथियों एवं खिलाडियोें व उपस्थित आमजन का स्वागत किया गया तथा समस्त विभागों का जिन्होंने प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से आयोजन को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया उन सबका धन्यवाद किया। अतः में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर जयनारायण मीणा द्वारा भी समस्त खिलाडियों एवं समस्त विभागों को धन्यवाद सम्बोधन किया।

प्रतियोगिता के आगाज के दौरान विभिन्न खेलों एवं एथलेटिक्स प्रतियोंगिओं को आयोजन किया गया उक्त प्रतियोंगिओं के विजय खिलाडियों को श्रीमान मुख्य अतिथि महोदय द्वारा समानित किया गया। सम्पूर्ण प्रतियोगिता की जनरल चैम्पियनशीप जैसलमेर को दी गई। इस प्रकार बेस्ट एथलेटिक्स पुरूष श्रीराम जैसलेमेर एवं महिला पिंकी को दी गई। अन्य खेलों में कब्बडी पुरूष विजेता ट्राफी बाडमेर उपविजेता पाली, कब्बडी महिला ट्राफी जैलसमेर, उपविजेता सिरोही, फुटबाल ट्राफी विजेता जैसलमेर, उपविजेता सिरोही, हैण्डबाल ट्राफी पुरूष विजेता जैसलमेर, उपविजेता जोधपुर आयुक्तालय, हैण्डबाॅल ट्राफी महिला विजेता जैसलेमर उपविजेता बाडमेर, हाॅकी पुरूष विजेता जोधपुर आयुक्तालय, उपविजेता जीआरपी जोधपुर, बास्केेटबाॅल पुरूष विजेता जैसलमेर, उपविजेता जोधपुर आयुक्तालय, बास्केटबाॅल महिला विजेता जैसलमेर, उपविजेता बाडमेर, वाॅलीबाॅल पुरूष विजेता जालौर, उपविजेता सिरोही, वाॅलीबाॅल महिला विजेता सिरोही, उपविजेता जोधपुर ग्रामीण, एमटी प्रतियोगिता में जैसलमेर प्रथम, जोधपुर द्वितीय, राईफल शुटिंग में बाडमेर प्रथम, आरपीटीसी जोधपर को द्वितीय, पिस्टल शुटिंग में जोधपुर आयुक्तालय को प्रथम, बाडमेर को द्वितीय की ट्राफी दी। इस प्रकार बेस्ट शुटर पिस्टल की ट्राफी उम्मेश विश्नोई उनि जोधपुर आयुक्तालय को प्रदान की गई। एथलेटिक्स पुरूष एवं महिला की चैम्पनीयनशील जैसलमेर को दी गई। इस प्रकार कुश्ती में विजेता जैसलमेर उपविजेता जोधपुर ग्रामीण, ताइक्वाण्डों पुरूष में विजेता जोधपुर आयुक्तालय, उप विजेता बाडमेर, वुशु पुरूष में विजेता जोधपुर आयुक्तालय एवं उपविजेता की बाडमेर को, तीरन्दाजी पुरूष में विजेता जैसलमेर उपविजेता सिरोही एवं तीरन्दाजी महिला में विजेता जैसलमेर उपविजेता सिरोही दी ट्राफी दी गई।

अजमेर राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2017 पूजा को मिला पीहर, दादी का आंचल और जमीन का हक



अजमेर राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2017

पूजा को मिला पीहर, दादी का आंचल और जमीन का हक


अजमेर 10 मई । कहानी पूरी फिल्मी है। बाप का साया सिर से उठ जाना, मां का दूसरी शादी रचा लेना, दादी और चाचा का पोती को हक देने से इंकार, अदालत, गांव वालों की गवाही, दादी का दिल पसीजना, पोती को उसका हक मिल जाना और गिले शिकवे भूलकर परिवार का फिर से एक हो जाना। राजस्व लोक अदालत के तहत गिरवरपुरा में आयोजित शिविर में जब दादी और पोती का मिलन हुआ तो सभी की आंखों में आंसू थे।

यह कहानी कई साल पहले सावर तहसील के नापाखेड़ा गांव से शुरू हुई । गांव के स्व. देवराज मीणा की पुत्राी पूजा ने उपखण्ड न्यायालय में वाद दायर किया कि उसे उसकी पैतृक जमीन का हक दिलाया जाए। पूजा का कहना है कि उसकी मां सीमा ने करीब 15 साल पूर्व उसके पिता देवराज को छोड़कर भीलवाड़ा के जालमपुरा में रहने वाले केसरलाल फेडवा से ब्याह रचा लिया। इसके कुछ समय बाद पूजा के पिता देवराज की भी मृत्यु हो गई। मां तो छोड़कर गई ही, पिता का साया भी सिर से उठ गया। ऊपरवाले का सितम यहीं पर नहीं रूका, पूजा के चाचा खेमराज और दादी गलकू देवी ने उसे अपना मानने तक से इंकार कर दिया। इस बीच मां की ममता जागी और सीमा मीणा पूजा को अपने साथ जालमपुरा ले गई। पूजा ने वहीं पढ़ाई की और उसका ब्याह भी हो गया।

इस बीच पूजा जैसे ही बालिग हुई और अपने हक को जानने समझने लगी। उसने दादी से स्व. पिता का हिस्सा मांगा। इस बार भी उसे इनकार और तिरस्कार मिला। हालात से हारी पूजा ने पिछले साल उपखण्ड न्यायालय में न्याय की गुहार की। दिन बीतते गए और सरकारी कार्यवाही चलती रही। इस बीच राज्य सरकार का राजस्व लोक अदालत अभियान पूजा के लिए वरदान बनकर सामने आया। प्रशासन ने दोनों पक्षों को बुलाकर समझाईश की तो दादी गलकू और चाचा खेमराज ने पूजा को अपना वारिस मानने से ही इनकार कर दिया। इस बीच गांव वालों को बुलाकर गवाही ली गई तो पता चला कि पूजा देवराज की पुत्राी और गलकू देवी की पोती ही है। उपखण्ड अधिकारी सुरेश कुमार बुनकर ने बताया कि दोनों पक्षों को एक बार पुनः बुलाकर समझाया गया तो आखिरकार दोनों पक्षों में जमी बर्फ पिघल ही गई। दादी और चाचा ने स्वीकार कर लिया कि पूजा उनके ही परिवार का हिस्सा है। पूजा ने भी सहमति दे दी कि उसके पिता का हिस्सा भले ही कागजों में उसके नाम कर दिया जाए लेकिन खेती चाचा ही करते रहे। मैं तो बस इतना चाहती हूं कि मुझे मेरा पीहर मिल जाए और बेटी के रूप में स्वीकार किया जाए। दादी गलकू देवी से भी आखिरकार रहा नहीं गया और उन्होंने भी आंखों में आंसू भरकर पूजा को गले लगा लिया। गिरवरपुरा के सरपंच और ग्रामीणों ने भी परिवार को बधाई और शुभकामनाएं दी।




जिला लोक शिकायत एवं सतर्कता समिति की बैठक 11 को
अजमेर 10 मई । राजस्थान सुनवाई का अधिकार अधिनियम 2012 के तहत द्वितीय अपील प्राधिकारी के रूप में अधिसूचित जिला लोक शिकायत एवं सतर्कता समिति की उपसमिति की बैठक 11 मई को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र में आयोजित की जाएगी। बैठक में उप समिति द्वारा तहसील, उपखण्ड एवं जिला स्तर के प्रकरणों में द्वितीय अपील प्राधिकारी के रूप में प्रकरणों पर सुनवाई की जाएगी।




राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2017

ग्राम पंचायतवार शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित

अजमेर, 11 मई। राज्य सरकार के निर्देशानुसार आगामी 8 मई से 30 जून तक आयोजित किए जाने वाले राजस्व लोक अदालत अभियान - न्याय आपके द्वार 2017 का ग्राम पंचायतवार शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि 11 मई गुरूवार को गगवाना, सनोद, बिडकिच्यावास, बडकोचरा, मलातो की बेर, सलेमाबाद, गोरधा, लोडियाना, मनोहरपुरा, चांपानेरी एवं नोसल में राजस्व लोक अदालत अभियान शिविर आयोजित होंगे।




गुरूवार को 16 ग्राम पंचायतों में होगा पट्टा वितरण शिविर का आयोजन
अजमेर, 11 मई। राज्य सरकार के विशेष पट्टा वितरण अभियान के तहत गुरूवार 11 मई को जिले की 15 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि गुरूवार को अरांई पंचायत समिति में मनोहरपुरा, भिनाय में चापानेरी व नागोला, जवाजा में मालातो की बेर व बड़कोचरा़, मसूदा में लोडियाना व दौलतपुरा प्रथम, केकड़ी में गोरधा व सदारा, सरवाड़ में हिंगोनिया, श्रीनगर में उटड़ा व रसुलपुरा, किशनगढ़ में सलेमाबाद तथा पीसांगन पंचायत समिति में बिडिक्यावास व लामाना में शिविर आयोजित किए जाएंगे।




राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार में 599 प्रकरणों का हुआ निस्तारण
अजमेर 10 मई । राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार 2017 के अन्तर्गत बुधवार को जिले में 599 प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान की गई।

अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं लोक अदालत प्रभारी श्री किशोर कुमार ने बताया कि राजस्व लोक अदालत अभियान के अन्तर्गत जिले में जिला कलक्टर द्वारा 4, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन द्वारा 5, सहायक कलक्टर मुख्यालय द्वारा विभाजन एवं स्थायी निषेधाज्ञा के एक-एक तथा 2 अन्य प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इसी प्रकार तहसीलदा एव ंनायब तहसीलदार स्तर पर अजमेर के मियापरु में नामांतरण के 22, खाता दुरूस्ती के 9, खाता विभाजन के 46, सीमाज्ञान के 12, नकले 428 अन्य 52 तथा भिनाय के बड़ली में नामांतरण के 2, राजस्व नकले 2 प्रकरण निस्तारित हुए।




जिला स्तरीय जनसुनवाई गुरूवार को
अजमेर 10 मई । जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जनसुनवाई गुरूवार 11 मई को प्रातः 11 बजे अटल सेवा केन्द्र में आयोजित की जाएगी। इसमें जिलेवासी अपनी समस्याओं के निस्तारण के लिए मौके पर आवेदन कर सकते है।




महिला एवं बाल विकास मंत्राी का यात्रा कार्यक्रम
अजमेर 10 मई । महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल गुरूवार को भीलवाड़ा में आयोजित शहरी जन कल्याण शिविर में पट्टा वितरण करने के उपरान्त अजमेर पहुंचेगी। वे शुक्रवार 12 मई को प्रातः 11 बजे होटल हाॅली डे इन जयपुर में आयोजित समाज की अशिक्षित महिलाओं द्वारा अपनी बेटियों को अपने लक्ष्य को प्राप्त करने एवं स्वतंत्रा बनाने के उद्ेश्य पर आधारित कार्यक्रम में भाग लेंगी। श्रीमती भदेल इसके पश्चात सायं 6 बजे अजमेर के आर.आर. काॅलेज नर्सिंग के द्वारा आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस के कार्यक्रम में भाग लेंगी। वे शनिवार 13 मई को प्रातः 8.30 बजे फरीदाबाग काॅलोनी में डामर सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन करेंगी। श्रीमती भदेल सोमवार को प्रातः 7 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगी।




जन कल्याण शिविर के पहले दिन प्राधिकरण अध्यक्ष हेड़ा ने जारी किए मौके पर दो पट्टे

पहले दिन प्राधिकरण सम्बन्धित 45 मामले आए

अजमेर, 10 मई। अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा ने बुधवार को पुरानी विश्राम स्थली पर आयोजित जन कल्याण शिविर के पहले दिन मौके पर दो पट्टे जारी करके लोगों की समस्या निस्तारण की शुरूआत की।

शिविर में समस्या निस्तारण के लिए प्राधिकरण के अधिकारी और कर्मचारी तेज गर्मी के बावजूद मौजूद रहे। शिविर में कई लोग नियमों की जानकारी और विभिन्न कार्यो की जानकारी लेने के लिए भी जुटे। पहले दिन प्राधिकरण के समक्ष 45 आवेदन आए, जिसमें से 22 मामले कृषि भूमि के थे।

श्री हेड़ा ने बुधवार दोपहर शिविर पहुंचकर लोगों की समस्याओं की जानकारी ली तथा अधिकारियों से कई मामलों पर चर्चा करके मामलों के निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों से जानकारी लेते हुए प्रकरण त्वरित निपटाने को भी कहा।

मौके पर राजेश कुमार के दो पट्टे, श्री हेड़ा ने जारी करते हुए उन्हें खसरा संख्या 9474 और 9477 के उपलब्ध कराए। प्राधिकरण सचिव श्री उज्जवल राठौड़ ने श्री हेड़ा को विभिन्न प्रकार की समस्याओं पर चर्चा करते हुए उनके निस्तारण की जानकारी भी दी।

आज शिविर के पहले दिन प्राधिकरण से सम्बन्धित 45 आवेदन आए जिसमें से 22 कृपि भूमि के तथा अन्य पट्टे आदि से सम्बन्धित थे। शिविर में प्राधिकरण उपायुक्त श्री कृप्ण अवतार त्रिवेदी, एक्सईएन अनूप टंडन आदि मौजूद रहे।




शहरी जन कल्याण शिविर में नगर निगम को 767 आवेदन प्राप्त
अजमेर, 10 मई। नगर निगम अजमेर द्वारा पुरानी विश्राम स्थली में आयोजित शहरी जन कल्याण शिविर के दौरान वार्डवासियों के 767 प्रकरणों के आवेदन प्राप्त किए गए।

नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया कि शिविर के दौरान 4 सिवरेज कनेक्शन, 98 जन्म-मृत्यु, 609 नगरी निकाय कर, 2 भवन मानचित्रा, 14 कौशल प्रशिक्षण, 25 व्यक्तिगत ऋण के आवेदन प्राप्त किए गए। शिविर में 15 महिलाओं को स्वयं सहायता समूह गठित कर उनके माध्यम से लाभान्वित होने की प्रक्रिया की जानकारी प्रदान की गई।

इस अवसर पर स्थानीय पार्षद, नगर निगम आयुक्त श्री हिमांशु गुप्ता, प्रियव्रत पंड्या, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अरविंद कुमार सेंगवा, उपायुक्त श्री गजेन्द्र सिंह रलावता एवं ज्योति ककवानी सहित गणमान्य नागरिक एवं वार्डवासी उपस्थित थे।

जालोर एल.एन.सोनी ने जिला कलेक्टर का पदभार संभाला



जालोर एल.एन.सोनी ने जिला कलेक्टर का पदभार संभाला
जालोर 10 मई - भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी लक्ष्मी नारायण सोनी ने बुधवार को जालोर जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट का पदभार ग्रहण किया।

भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी एल.एन. सोनी ने बुधवार को मध्यान्ह पूर्व जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट का पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना एवं कार्यवाहक अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाशचन्द्र शर्मा भी उपस्थित थें। पदभार ग्रहण के बाद उन्होनें अधिकारियों से जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं तथा प्रशासनिक एवं भौगोलिक व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की।

नवनियुक्त जिला कलेक्टर एल.एन. सोनी राज्य के वित्त विभाग (व्यय) के विशिष्ठ सचिव के पद से स्थानान्तरित होकर आये है वही इसके पूर्व भरतपुर व सीकर मे जिला कलेक्टर तथा अजमेर में महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक तथा वित्त विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर अपनी सेवाएॅ दे चुके है।

----000---

प्रभारी मंत्राी कमसा मेघवाल गुरूवार को जालोर आयेंगी



जालोर 10 मई - जालोर की प्रभारी श्रीमती कमसा मेघवाल 11 मई गुरूवार को जालोर आयेगी तथा जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक तथा मुख्य मंत्राी शहरी जन कल्याण योजना के तहत आयोजित शिविर का अवलोकन करेगी।

जिला कलेक्टर एल.एन. सोनी ने बताया कि राज्य के जनजाति क्षेत्राीय विकास विभाग राज्य मंत्राी तथा जिले की प्रभारी मंत्राी श्रीमती कमसा मेघवाल गुरूवार को प्रात 6.00 बजे रतकूडिया (जोधपुर) से रवाना होकर 10.00 बजे जालोर पहुचेंगी तथा जिला कलेक्ट्रेट सभागार में प्रभारी सचिव कंुजीलाल मीना के साथ दोपहर 12.00 बजे समीक्षा बैठक में भाग लेगी तत्पश्चात् संायकाल 4.00 बजे जालोर नगरीय क्षेत्रा में मुख्य मंत्राी शहरी जन कल्याण योजना के तहत आयोजित शिविर में भाग लेंगी। उन्होनें बताया कि प्रभारी मंत्राी संायकाल 6.00 बजे जालोर से रतकुडिया के लिए प्रस्थान करेंगी।

----000---

अधिकारी अपने विभागीय कार्यो को निर्धारित समय में पूर्ण करें- कलक्टर

जिला कलेक्टर सोनी ने अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश



जालोर 10 मई - नवनियुक्त जिला कलेक्टर एल.एन. सोनी ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली तथा जिले में संचालित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं एवं विकास कार्यो आदि की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने विभागीय कार्यो की गति को बढाते हुए राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य किया जाना सुनिश्चित करें।

जिला कलेक्टर एल.एन. सोनी ने कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित बैठक में सर्वप्रथम उपस्थित अधिकारियों से परिचय प्राप्त करने के उपरान्त विभागवार योजनाओं की समीक्षा के दौरान कहा कि अधिकारी अपने-अपने विभागों के लक्षित कार्यो में किसी भी प्रकार की ढिलाई नही बरते तथा निर्धारित मापदण्डों के अनुसार मौके पर अचानक निरीक्षण भी कर उसकी पालना रिपोर्ट उच्चाधिकारियों एवं जिला कलेक्ट्रेट को भी अनिवार्य रूप से भिजवायें। उन्होनें बैठक में कहा कि अधिकारी जनहित से जुडे विभिन्न मामलों तथा समाचार पत्रों में प्रकाशित जन समस्याओं के मामलों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की कोत्ताही नही बरते।

उन्होनें बैठक में मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान की समीक्षा के दौरान वाटर शेड के अधीक्षण अभियन्ता दिलीप वर्मा को निर्देशित किया कि वे स्वीकृत कार्यो को शत प्रतिशत रूप से शीघ्र ही प्रारभ्भ करवाया जाकर उन्हें निर्धारित समय तक पूर्ण किये जाने की दिशा में आवश्यक कार्यवाही करे तथा प्रतिदिन प्रगति की जानकारी से भी उन्हें अवगत करवायें वही यदि आवश्यक होतो विभाग में अनुभवी लोगों को रिक्त पदों पर लगाये ताकि कार्य की गति बढ सकें। उन्होनें सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.के. माथुर को निर्देशित किया कि जिले में गौरव पथों के निर्माण कार्यो के साथ उनके दाये-बायें नालियों का भी निर्माण आवश्यक रूप से करवायें ताकि गौरव पथ पानी से क्षतिग्रस्त होने से बच सकें। उन्होनें कहा कि वे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के साथ जिले में स्थित सभी टोल नाकों का निरीक्षण करे तथा निर्धारित मापदण्ड की जांच भी करें। उन्होनें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. जी.एस. देवल एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा. एस.पी. शर्मा से चिकित्सा योजनाओं की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, राजलक्ष्मी योजना एवं जननी सुरक्षा योजना आदि में किसी भी स्तर पर बकाया भुगतान ज्याद लम्बित नही होना चाहिए।

जिला कलेक्टर ने जिला परिवहन अधिकारी प्रेमराज खन्ना को कहा कि वे जिले में चलने वाले ओवरलोड वाहनों की प्रभावी तरीके से रोकथाम करें वही सभी आॅटो रिक्शा, जीप व बस आदि का पूर्ण रिकार्ड तैयार कर प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के खिलाफ भी कार्यवाही करें। उन्होनें जलदाय विभाग के अधिकारियों को कहा कि जालोर शहर में नर्मदा का शुद्ध पानी की आपूर्ति के लिए आवश्यक कार्यवाही करें। जिला रसद अधिकारी को निर्देशित किया कि जिले में स्थित पैट्रोल पम्पों, गैस एजेन्सियों एवं राशन की दुकानों आदि का निरीक्षण करते हुए प्रभावी माॅनिटरिंग भी करें।

बैठक के प्रारभ्भ में कार्यवाहक अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाशचन्द्र शर्मा ने नव नियुक्त जिला कलेक्टर का स्वागत करते हुए आवश्यक जानकारी दी। बैठक में पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीनाा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी.डी. धानिया भी उपस्थित थें। बैठक में डिस्कांम, सूचना एवं प्रौद्योगिकी, समाज कल्याण, कृषि, उद्यान एवं खनिज आदि विभागों के कार्य कलापों की भी समीक्षा की गई।

----000---

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजनार्थ बैठक सम्पन्न



जालोर 10 मई - जिला कलेक्टर एल.एन. सोनी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में बैठक सम्पन्न हुई जिसमें आगामी 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को जिले में उत्साहपूर्वक मनाये जाने के लिए आवश्यक विचार विमर्श किया गया।

जिला कलेक्टर एल.एन. सोनी ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को गत वर्ष से बेहत्तर तरीके से आयोजित करने के लिए नोडल विभाग एवं पंतजलि के पदाधिकारी तथा योग शिक्षक सम्बन्धित क्षेत्रा के उपखण्ड अधिकारी एवं विकास अधिकारी से व्यक्तिशः सम्पर्क कर क्षेत्रा में आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा बना लेवे तथा उसके अनुरूप ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों एवं पदस्थापित विभिन्न अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ टीम भावना से कार्य करते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनायें। उन्होनें कहा कि जिला मुख्यालय पर आयोजित किये जाने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए पूर्व की भांति जालोर नगर परिषद, चिकित्सा विभाग, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग एवं जलदाय विभाग सौपे गये कार्यो को निर्धारित समय में पूर्ण करें।

उन्होनें कहा कि प्रत्येक ब्लांक स्तर पर कम से कम 500 योग करने वाले होने चाहिए वही जिला मुख्यालय पर 5 हजार का लक्ष्य निर्धारित कर उसके अनुरूप तैयारियाॅं की जायें। उन्होनें कहा कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में शहर की सभी राजकीय व गैर राजकीय विधालयों के बालक बालिकाओं की उपस्थिति सुनिश्चित की जायें।

बैठक में जिला आयुर्वेद अधिकारी ओमप्रकाश पारीख, वैद्य श्री राम शर्मा एवं रमेश वैष्णव तथा पंतजंलि के जिला प्रभारी शैतान सिंह ने भी आवश्यक जानकारी व सुझाव दियें। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, कार्यवाहक अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाशचन्द्र शर्मा, सायला के उपखण्ड अधिकारी केशव मिश्रा, भीनमाल उपखण्ड अधिकारी सुश्री रेणु सैनी,डिस्कांम के अधीक्षण अभियन्ता बी.एल. दहिया, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.के. माथुर एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जी.एस. देवल सहित विभिन्न विकास अधिकारी एवं पतजंलि के योग कार्यकत्र्ता आदि उपस्थित थें।

----000--

जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर गुरूवार को



जालोर 10 मई - जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर का आयोजन 11 मई गुरूवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के अटल सेवा केन्द्र में किया जायेगा।

जिला कलक्टर ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई तथा समस्याओं के त्वरित एवं सकारात्मक समाधान के लिये संपर्क समाधान के तहत 11 मई गुरूवार को अपरान्ह 2 बजे जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के अटल सेवा केन्द्र पर जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर व तत्पश्चात् जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की मासिक बैठक भी सम्पन्न होगी ।

----000----