गुरुवार, 11 मई 2017

लोकायुक्त कोठारी आज बाडमेर आएगें प्रातः 10 से 11 बजे तक जन सुनवाई करेंगेे


लोकायुक्त कोठारी आज बाडमेर आएगें

प्रातः 10 से 11 बजे तक जन सुनवाई करेंगेे


बाड़मेर, 11 मई। लोकायुक्त एस.एस. कोठारी अपनी एक दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार 12 मई को बाड़मेर आएंगे। इस दौरान वे जिला स्तरीय अधिकारियांे, गैर सरकारी संगठनांे के प्रतिनिधियांे एवं गणमान्य नागरिकांे की बैठक लेंगे तथा पत्रकारों से प्रेस कांफ्रेन्स करंेगे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लोकायुक्त एस.एस. कोठारी 12 मई को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रातः 10 से 11 बजे तक जन साधारण से शिकायतें प्राप्त कर जन सुनवाई करेंगे। इसके बाद प्रातः 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक गैर सरकारी संगठनांे के प्रतिनिधियांे एवं गणमान्य नागरिकांे के साथ बैठक करेंगे। वे दोपहर 1 से 1.30 बजे तक सर्किट हाउस में मीडिया से प्रेस कांफ्रेस करेंगे। उन्हांेने बताया कि लोकायुक्त दोपहर 2.30 बजे से 3.30 बजे तक कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल मंे जिला स्तरीय अधिकारियांे की बैठक लेंगे। इसके बाद वे सांय 4 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।

उन्होने बताया कि परिवादियांे को शिकायत के समर्थन मंे दस रूपए के नोन ज्यूडिशियल स्टाम्प पर तस्दीक शुदा शपथ पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक है। संबंधित विभागीय अधिकारियों को विचाराधीन प्रकरणों की प्रगति रिपोर्ट के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें