गुरुवार, 11 मई 2017

बाड़मेर ग्रेवल सड़क से हटा अतिक्रमण,वरदान साबित हुई जन सुनवाई



बाड़मेर  ग्रेवल सड़क से हटा अतिक्रमण,वरदान साबित हुई जन सुनवाई

-जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते के निर्देश पर बाड़मेर विकास अधिकारी पहुंचे मौके पर।


बाड़मेर ,11 मई। जिला स्तरीय जन सुनवाई गालाबेरी निवासी पेमाराम के परिवार के लिए वरदान साबित हुई। उसने जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते के समक्ष उपस्थित होकर उसके घर तक जाने वाली ग्रेवल सड़क पर किए गए अतिक्रमण को हटाने का निवेदन किया था।

जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी, सदर थानाधिकारी जयराम चौधरी मय पुलिस जाब्ता, गालाबेरी सरपंच अचलाराम, भू अभिलेख निरीक्षक देदाराम, पंचायत समिति सदस्य दुर्गाराम मौके पर पहुंचे। इस दौरान आसपास के मौजीज लोगांे की समझाइश के बाद मोटाराम ने स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा लिया। इस पर मौके पर ही फर्द बनाकर उपस्थित लोगांे की मौजूदगी मंे पढकर सुनाई गई।

न्याय आपके द्वार अभियान,

आज आठ स्थानांे पर आयोजित होंगे शिविर

बाड़मेर, 11 मई। न्याय आपके द्वार अभियान के तहत शुक्रवार को जिले मंे आठ स्थानांे पर राजस्व लोक अदालत शिविरांे का आयोजन होगा। इस दौरान आमजन की राजस्व संबंधित प्रकरणांे का निस्तारण किया जाएगा।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते ने बताया कि शुक्रवार को बाड़मेर उपखंड क्षेत्र की सरणू पनजी एवं सरणू चिमनजी ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र सरणू पनजी, शिव उपखंड क्षेत्र मंे अटल सेवा केन्द्र राजडाल, बायतू उपखंड क्षेत्र मंे अटल सेवा केन्द्र बायतु भोपजी, गुडामालानी उपखंड मंे अटल सेवा केन्द्र ग्राम पंचायत धोलानाडा, धोरीमन्ना उपखंड क्षेत्र मंे खारी एवं जाम्भोजी का मंदिर ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र खारी, चौहटन उपखंड क्षेत्र मंे बावडी कला, गुमाने का तला, मते का तला एवं बूठ राठौडान ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र बावडी कला, सिवाना उपखण्ड क्षेत्र में अटल सेवा केन्द्र ग्राम पंचायत कुमावास तथा बालोतरा उपखण्ड क्षेत्र में कल्याणपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मण्डली के लिए अटल सेवा केन्द्र मण्डली में राजस्व लोक अदालत का शिविरांे का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि अटल सेवा केन्द्रों एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित होने वाले इन शिविरों में विभिन्न विभागों की व्यक्तिगत लाभ योजनाओं से संबंधित कार्य भी होंगे। जिला कलक्टर ने बताया कि राजस्व लोक अदालतों के तहत शिविरों में खाता विभाजन, सीमाज्ञान, पत्थरगढ़ी, नामांतरण एवं राजस्व अभिलेख में रिकार्ड के शुद्धीकरण सहित जनता की सुविधा के लिए कई प्रकार के कार्य मौके पर संपादित किए जा रहे है। उन्हांेने अधिकाधिक लोगांे से शिविरांे मंे उपस्थित होकर लाभांवित होने की अपील की है।

निर्धन भूमिहीन किसानांे को बकरियां उपलब्ध कराई

बाड़मेर ,11 मई। बाड़मेर उन्नति परियोजना के तहत केयर्न इंडिया के सहयोग से ग्रामीण विकास संस्थान समिति ने भाड़खा मंे आयोजित समारोह के दौरान बाड़मेर के ग्रामीण भूमिहीन निर्धन किसानांे को मारवाड़ी सिंधी नस्ल की 100 बकरियां एवं 20 प्रजनक बकरें उपलब्ध कराए।

भाड़खा मंे आयोजित समारोह के दौरान ग्राविस संस्था के प्रतिनिधि सुरेन्द्रसिंह रतनू, श्रीकांत भारद्वाज, परियोजना समन्वयक आर.बी.नागपुरिया एवं केयर्न इंडिया के प्रतिनिधि भानूप्रतापसिंह एवं सुमित टाक की उपस्थिति मंे इस जलवायु के अनुरूप उन्नत नस्ल की बकरियांे को खरीदकर चयनित कृषकांे मंे निःशुल्क वितरण किया गया। क्षेत्रीय देशी नस्ल मंे सुधार के लिए संस्था की ओर से बीस बकरांे का भी वितरण किया गया। इससे पूर्व निर्धन भूमिहीन 20 कृषकांे का चयन कर उनको बकरीपालन आधरित आजीविका संवर्धन पर प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान बायफ संस्थान के अधिकारी एच.डी.शर्मा समेत विभिन्न संगठनांे के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। केयर्न इंडिया के भानुप्रतापसिंह ने किसानांे का उत्साहवर्धन किया। सुरेन्द्रसिंह रतनू ने बकरीपालन के आवश्यक पहलूआंे आहार, आवास एवं प्रबंधन की जानकारी दी। आर.बी.नागपुलिया ने बताया कि परियोजना अन्तर्गत सीमांत कृषकांे को खड़ीन निर्माण, फलोउद्यानिकी एवं सब्जी उत्पादन गतिविधियांे से जोड़कर लाभांवित किया गया है जो निधन भूमिहीन है, उन्हें उन्नत नस्ल की बकरियां वितरण कर लाभांवित किया गया है। इस अवसर पर भाड़खा एवं नागणेशिया ढू़़ढा के सरपंच भी उपस्थित रहे। संस्था की ओर से सभी बकरे एवं बकरियांे का पशुधन बीमा करवाया गया है। ताकि विपरित परिस्थितियांे मंे किसानांे को उत्तरोतर लाभ मिल सके। समारोह के अंत मंे सुरेन्द्रसिंह रतनू एवं श्रीकांत भारद्वाज ने सबका आभार जताया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें