घर के पीछे सोए युवक की गला रेत कर हत्या, सिर पर धारदार हथियार से किए वार
डूंगरपुर। डूंगरपुर में अपने घर के पीछे सोए एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई। युवक को लहूलुहान देखकर परिजनों के होश उड़ गए। युवक का गला रेतने के साथ सिर व चेहरे पर भी धारदार हथियार से वार किए गए। हत्या की बात पता चलते ही वहां बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। जानिए क्या है मामला ...
- पुलिस के अनुसार रामैया फला गांव में कैलाश ननोमा बीती रात को अपने घर के पीछे सोया था।
- वह रोज सुबह जल्दी उठ जाता था। गुरुवार को वह नहीं उठा तो घरवाले उसे जगाने आए। वहां का नजारा देखकर वे हतप्रभ रह गए। खाट पर कैलाश लहूलुहान हालत में पड़ा था। उसकी गर्दन, सिर व चेहरे पर धारदार हथियार से चोट के निशान थे। उसकी बहुत ही निर्मम तरीके से हत्या की गई थी।
- गांववालों ने इसकी जानकारी सरपंच को दी। सरपंच की सूचना पर रामसागडा थाना पुलिस वहां पहुंची और आवश्यक कारवाई के बाद शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
- पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें