जिला लोक शिकायत एवं सतर्कता समिति की बैठक 11 को अजमेर 09 मई । राजस्थान सुनवाई का अधिकार अधिनियम 2012 के तहत द्वितीय अपील प्राधिकारी के रूप में अधिसूचित जिला लोक शिकायत एवं सतर्कता समिति की उपसमिति की बैठक 11 मई को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र में आयोजित की जाएगी। बैठक में उप समिति द्वारा तहसील, उपखण्ड एवं जिला स्तर के प्रकरणों में द्वितीय अपील प्राधिकारी के रूप में प्रकरणों पर सुनवाई की जाएगी। जन कल्याण शिविर कल से, तैयारियां पूरीअजमेर, 09 मई। नगर निगम एवं अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा शहर में वार्ड स्तरीय जन कल्याण शिविरों का आयोजन बुधवार 10 मई से किया जाएगा। पहले दिन वार्ड संख्या 1,2 एवं 56 का संयुक्त शिविर पुष्कर रोड स्थित विश्राम स्थली पर लगाया जाएगा। नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत एवं प्राधिकरण अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा ने अपने-अपने विभागों में इन शिविरों की तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को शिविरों के माध्यम से लोगों को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए। नगर निगम एवं प्राधिकरण के अनुसार कल 10 और 11 मई को वार्ड 1, 2 और 56 का संयुक्त शिविर विश्राम स्थली, पुष्कर रोड़ पर लगाया जाएगा। इसी प्रकार 17 और 18 मई को वार्ड 3, 4, 5 के लिए शिविर राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल रामनगर में लगेगा और वार्ड 6, 7 और 8 का शिविर इसी दिन राजकीय आयुर्वेेद चिकित्सालय लौंगिया में आयोजित किया जाएगा। शुक्रवार 19 और 20 मई को वार्ड 9, 10, 11 के लिए शिविर मोती कटला चैक पर लगेगा। बुधवार 24 और 25 मई को वार्ड 12, 13 और 14 के लिए शिविर राजकीय मोईनिया ईस्लामिया सीनियर सैकंडरी स्कूल में आयोजित होगा। इसी प्रकार 26 और 27 को वार्ड 15, 16 और 17 के लिए शिविर राजकीय राजेन्द्र स्कूल आशागंज में लगाया जाएगा तथा 31 मई और 1 जून को वार्ड 18, 19 और 20 के लिए शिविर चन्द्रवरदाई खेल मैदान में आयोजित होगा। इसी प्रकार 2 और 3 जून को वार्ड 21, 22 और 23 के लिए भी शिविर चन्द्रवरदाई खेल मैदान में लगेगा और 7 और 8 मई को वार्ड 24, 25 और 26 के लिए शिविर नसीराबाद रोड़ स्थित दयानन्द शताब्दी स्कूल में आयोजित होगा। इसी दयानन्द शताब्दी स्कूल में 14 और 15 मई को वार्ड 27, 28 और 29 को शिविर लगाया जाएगा। इसी दिन 14 और 15 कई को वार्ड 30, 31 और 32 के लिए शिविर सेन्ट पाॅल सीनियर सैकंडरी स्कूल अलवर गेट पर लगाया जाएगा। दिनांक 16 और 17 मई को वार्ड 33, 34 और 35 के लिए भी शिविर सेंट पाॅल सीनियर सैकंडरी स्कूल में आयोजित होगा तथा 21 और 22 जून को वार्ड 39, 40 और 41 के लिए राजकीय सीनियर सैंकडरी स्कूल राजा कोठी, गुलाब बाड़ी और इसी दिन वार्ड 42, 43 और 44 के लिए शिविर राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल तोपदड़ा में आयोजित होगा। वार्ड 45, 46 और 47 के लिए शिविर 30 जून और 1 जुलाई को राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल तोपदड़ा में होगा। जबकि वार्ड 48, 49 और 50 के लिए शिविर 5 और 7 जुलाई को रामुदायिक भवन, शास्त्राी नगर में लगाया जाएगा। इसी दिन वार्ड 54, 55 और 60 के लिए बधिर स्कूल वैशाली नगर में होगा। इसी प्रकार 7 और 8 जुलाई को वार्ड 51, 52 और 53 के लिए नगर निगम कार्यालय में और इसी दिन 7 और 8 जुलाई को वार्ड 57, 58 और 59 के लिए शिविर चारण शोध संस्थान में आयोजित होगा। राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार 2017
3046 प्रकरणों का हुआ निस्तारणअजमेर, 09 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार 2017 के अन्तर्गत मंगलवार को जिले में उपखण्ड एवं तहसीलदार स्तर पर 3 हजार 46 प्रकरणों का निस्तारण कर राहत प्रदान की गई। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार ने बताया कि उपखण्ड अधिकारी स्तर पर 285 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। सरवाड़ के अजगरा में आयोजित शिविर में खाता दुरूस्ती के 105, विभाजन, खातेदारी घोषणा एवं पत्थरगढ़ी के एक-एक, स्थायी निषेधाज्ञा के 2, इजराय के 3 एवं अन्य 7, मसूदा के दौलतपुरा द्वितीय में खाता दुरूस्ती के 59 एवं खातेदारी घोषणा के एक, किशनगढ़ के डीडवाड़ा में खाता दुरूस्ती के 32, विभाजन के 2, खातेदारी घोषणा का एक, इजराय के 3 एवं अन्य 5, नसीराबाद के साम्प्रोदा में खाता दुरूस्ती के 25, विभाजन के 3, अन्य 2, खातेदारी घोषणा एवं रास्ते के एक-एक, ब्यावर के मालपुरा में विभाजन के 3, अन्य 4, खातेदारी घोषणा एवं नामान्तरण के 2-2, इजराय के एक, केकड़ी के गिरवपुरा में रास्ते के 5, अन्य 2, विभाजन, खातेदारी घोषणा एवं स्थायी निषेधाज्ञा के एक-एक तथा हटूण्डी में विभाजन के 4, खाता दुरूस्ती के 2, इजराय एवं अन्य के एक-एक प्रकरण निस्तारित किए गए। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार तहसीलदार एव ंनायब तहसीलदार स्तर पर 2 हजार 761 प्रकरण निस्तारित किए गए। हटूण्डी में नामांतरण के 15, खाता दुरूस्ती के 2, खाता विभाजन के 4, सिमा ज्ञान के 8, राजस्व नकले के 385, अन्य 47, ब्यावर के मालुपरा में नामांतरण के 75, खाता दुरूस्ती के 8, खाता विभाजन के 2, सिमा ज्ञान के एक, राजस्व नकले 20, अन्य 5, केकड़ी के गिरवपुरा में नामांतरण के 145, खाता दुरूती के 100, खाता विभाजन के 2, राजस्व नकले 225, अन्य 170, किशनगढ़ के डीडवाड़ा में नामांतरण के 61, खाता दुरूस्ती के 32, खाता विभाजन के 12, धारा 151 का एक, राजस्व नकले 54, अन्य 192, नसीराबाद के साम्प्रोदा में नामांतरण के75, खाता दुरूस्ती के 39, खाता विभाजन के 2, सीमा ज्ञान के 5, राजस्व नकले 92, अन्य 105, सरवाड़ के अजगरा में नामांतरण के 194, खाता दुरूस्ती के 31, खाता विभाजन के 8, सीमा ज्ञान के 5, गैर खातेदारी से खातेदारी के एक, धारा 251 के एक, राजस्व नकले 205 अन्य 18, बिजयनगर के दौलतपुरा द्वितीय में नामांतरण के 112, खाता दुरूस्ती के 59, खाता विभाजन के 6, सीमा ज्ञान के 5, धारा 251 के 4, राजस्व नकले 138 एवं अन्य 42 प्रकरणों को निस्तारित कर राहत प्रदान की गई।बुधवार को 2 स्थानों पर राजस्व लोक अदालत अभियान के शिविर अजमेर, 09 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार 2017 के अन्तर्गत बुधवार को मियांपुर एवं बड़ली में न्याय आपके द्वार शिविर आयोजित कर ग्रामीणों को राहत प्रदान की जाएगी।
बाड़मेर जनकल्याणकारी योजनाआंे एवं अभियानांे से अधिकाधिक
लोगांे को लाभांवित करेंः जिला कलक्टर-जिला कलक्टर ने न्याय आपके द्वार अभियान के दौरान लोक अदालत की भावना से अधिकाधिक मामलांे का निस्तारण करवाने के निर्देश दिए।बाड़मेर, 09 मई। राज्य सरकार की ओर से संचालित फ्लेगशीप एवं जन कल्याणकारी योजनाआंे के सफल क्रियान्वयन के लिए विभागीय अधिकारी सक्रियता एवं जिम्मेदारी से कार्य करें। न्याय आपके द्वार अभियान के दौरान लोक अदालत की भावना से आमजन को प्रेरित करते हुए अधिकाधिक मामलांे का निस्तारण करवाया जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदान नकाटे ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए विकास अधिकारियांे, ग्रामसेवकांे एवं सरपंचांे को संबोधित करते हुए यह बात कही।जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदान नकाटे ने कहा कि न्याय आपके द्वार अभियान, पटटा वितरण अभियान के दौरान जन प्रतिनिधियांे का सहयोग लेते हुए अधिक से अधिक लोगांे को इसका लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जाए। उन्हांेने कहा कि पटटा वितरण के दौरान लंबित आवेदनांे को प्राथमिकता से निस्तारित किया जाए। उन्हांेने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करंे कि पूर्व मंे चल रहे निर्माण कार्याें को समय सीमा मंे पूर्ण करवा लिया जाए। जिला कलक्टर ने इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन की अब तक की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि समस्त ग्राम पंचायतांे को 31 दिसंबर 2018 तक खुले मंे शौच से मुक्त ओडीएफ घोषित करवाना है। उन्हांेने संबंधित सरपंचांे एवं ग्रामसेवकांे से प्रस्तावित कार्य योजना की जानकारी ली। उन्हांेने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत स्वीकृत कार्याें को प्रारंभ करने के साथ प्रगतिरत कार्याें को 31 मई तक आवश्यक रूप से पूर्ण करवाएं। उन्हांेने इसके लिए आईईसी गतिविधियां भी करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने प्रधानमंत्री गा्रमीण आवास योजना की समीक्षा करते हुए तीन माह मंे समस्त कार्य पूर्ण करवाने, मस्टररोल जारी करने तथा 31 मई तक आवश्यक रूप से प्रथम किश्त जारी करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने पिछले वर्षाें के अधूरे आवासांे को भी पूर्ण करवाने को कहा। वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
जैसलमेर 41 वी जोधपुर रेंज खेलकूद एवं ड्यूटी मीट 2017 में टीमों एवं खिलाडियों का शानदार प्रदर्शन जारीहैडबाॅल में जैसलमेेर ने जोधपुर कमिश्नरेट को फाईनल मंे पराजित किया
बाॅलीबाॅल पुरूष में सिरोही एवं जालोर पहॅूची फाईनल एवं महिला में जोधपुर व सिरोही पहूूॅची फाईनल
बास्केटबाॅल में जैसलमेर ने सिरोही को भारी अंतराल से पराजित किया जैसलमेर 41 वी जोधपुर रेंज, खेलकूद एवं ड्यूटी मीट 2017 का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के बाद लगातार विभिन्न प्रतियोगिताआंे का आयोजन जारी है तथा मेहमान टीमों द्वारा अपने-अपने खेलों मेें शानदार प्रदर्शन किया जा रहा है। खिलाडियों द्वारा सम्पूर्ण खेलों एवं ऐथेलेटिक्स के अच्छे प्रदर्शन का लुत्फ उठाया जा रहा है। खिलाडियों के जोश के सामने जैसलमेर में तेज गर्मी भी हल्की पड गई है। समस्त खिलाडी समस्त खेल, खेल की भावना एवं अनुशासन व जोश से खेलों को प्रदर्शन कर रहे है। आज खेलकूद एवं डयूटी मीट के दूसरे दिन कई ऐथेलेटिक्स एवं खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें खिलाडियों द्वारा काफी दमखम दिखाया गया। ऐथेलेटिक्स में प्रदर्शन 10000 मीटर दौड पुरूष में अमलूराम जिला पाली ने प्रथम, घनश्याम जिला पाली एवं सरेश जिला बाडमेर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 10000 मीटर दौड महिला में पिंकी जिला जैसलमेर ने प्रथम एवं लहरों जिला जैसलमेर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड पुरूष में संदीप जिला जोधपुर ग्रामीण ने प्रथम, किशनाराम जोधपुर ग्रामीण ने द्वितीय एवं जोगाराम जिला बाडमेर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड महिला में पिंकी जिला जैसलमेर ने प्रथम, केशी जिला बाडमेर ने दूसरा एवं संगीता जिला जालोर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लम्बीकूद पुरूष में किशनाराम जिला जोधपुर ग्रामीण ने प्रथम, संजीव कुमार जिला जालोर ने द्वितीय एवं सुनिल कुमार जिला जालोर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। लम्बी कूद महिला में पारसी जिला जैसलमेर ने प्रथम, लेहरों जिला जैसलमेर ने द्वितीय एवं पतासी जिला जोधपुर ग्रामीण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। त्रिपल जम्प (त्रिकूद) पुरूष में किशनाराम जोधपुर ग्रामीण ने प्रथम, सुनिल कुमार जिला जालोर ने द्वितीय एवं संजीव कुमार जिला जालोर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। त्रिपल जम्प (त्रिकूद) महिला में पूजा जोधपुर ग्रामीण ने प्रथम, पारसी जिला जैसलमेर ने द्वितीय एवं लहरों जिला जैसलमेर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ख्ेालों में प्रदर्शन इसी प्रकार द्वारा रेंज की टीमों द्वारा खेलों में भी अच्छा प्रदर्शन किया। विभिन्न खेलों में से हैडबाॅल में जोधपुर कमिश्नरेट ने पाली को 15-03 से तथा जैसलमेर ने बाडमेर को 16-08 से हराकर फाईनल मे प्रवेश किया तथा फाईनल में जैसलमेर ने जोधपुर कमिश्नरेट को फाईनल में हराया। फूटबाॅल में सिरोही ने जोधपुर कमिश्नरेट को 02-0 से, पाली ने बाडमेर को 03-02 से एवं जालोर ने जीआरपी जोधपुर को 02-0 से हराया। बाॅलीबाॅल पुरूष में सिरोही ने बाडमेर को 02-0 सेट से, जालोर ने पाली को 02-0 सेट से हराकर फाईनल में प्रवेश किया। इसी प्रकार वाॅलीबाॅल महिला में जोधपुर ने जैसलमेर को 02-01 सेट से तथा सिरोही ने बाडमरे को 02-01 सेट से हराकर फाईनल में प्रवेश किया। कब्बडी पुरूष में बाडमरे ने सिरोही को 23-16 से तथा कब्बडी महिला में जैसलमेर ने जालोर को 19-16 से पराजित किया। हाॅकी में जोधपुर ग्रामीण ने सिरोह को 06-0 से तथा जीआरपी जोधपुर ने जालोर को 03-02 पराजित किया। बास्केटबाॅल में जालोर ने पाली को 21-14 से तथा जैसलमेर की टीम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए सिरोही को 68-14 से हराकर एक तरफी जीत हासिल की। 41 वी जोधपुर रेंज, खेलकूद एवं ड्यूटी मीट 2017 का कल 10.05.2017 को अंतिम दिन है जिसके संबंध में कल साॅय 05 बजे पुलिस लाईन जैसलमेर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा जिसके मुख्य अतिथि श्रीमान् अशोक राठौड, आईपीएस, पुलिस कमिश्नर, कमिश्नरेट जोधपुर होगे। जिनके द्वारा विजेताओं को पुरष्कार वितरित किये जायेगे।
बाड़मेर शहरी जन कल्याण शिविरों का आयोजन आज सेबाड़मेर, 09 मई। स्वायत्त शासन विभाग की ओर से बाड़मेर एवं बालोतरा नगर परिषद क्षेत्र मंे बुधवार से 10 जुलाई तक शहरी जन कल्याण शिविरों का आयोजन किया जायेगा। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदान नकाते ने बताया कि स्वायत्त शासन विभाग राजस्थान के निर्देशानुसार बाड़मेर एवं बालोतरा नगरपरिषद क्षेत्र में 10 मई से 10 जुलाई तक शहरी जन कल्याण शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसमें कृषि भूमि नियमन, आबादी भूमि नियमन के पट्टे, स्टेट ग्रान्ट एक्ट, खांचा भूमि, कच्ची बस्ती नियमन के लीजडीड (पट्टे) जारी करने, भवन निर्माण स्वीकृतियां, नामान्तरण, उपविभाजन, लीज मुक्ति प्रमाण पत्र जारी करने के कार्य किए जाएंगे। बाड़मेर जिले मंे 84 गांव होंगे हाइटेक,
होगी वाई फाई एवं ई-पुस्तकालय की सुविधाबाड़मेर, 09 मई। बाड़मेर जिले के 3 हजार से अधिक आबादी वाले 84 कस्बों एवं गांवांें को स्मार्ट विलेज के रूप में विकसित किया जाएगा। इन चिन्हित ग्रामों में समग्र रूप से आधुनिक सुविधाएॅ परम्परागत एवं सौर उर्जा से संचालित स्ट्रीट लाईटे, ई- पुस्तकालय एवं नोलेज सेन्टर, कचरा प्रबन्धन, वाई-फाई नेटवर्क, उद्यान व खेल विकास एवं चारागाह विकास इत्यादि विकास कार्य करवाएं जाएंगे।जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि मुख्यमंत्री के बजट भाषण वर्ष 2017-18 में 5 हजार से अधिक आबादी वाले ग्रामों एवं ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के मंत्री की विभागीय घोषणा के तहत 3 हजार से अधिक आबादी वाले ग्रामों मंे आधुनिक सुविधाओं उपलब्ध करवाकर उनको स्मार्ट विलेज के रूप में विकसित किया जाना है। इसके तहत जिले की वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार 3 हजार से अधिक आबादी वाले 84 ग्रामों को चिन्हित किया गया है। जिनमें सर्वाधिक बालोतरा पंचायत समिति के 15 गांव, सिवाना पंचायत समिति मंे 14 गांव, समदड़ी पंचायत समिति मंे 8, पंचायत समिति मंे बायतू, पाटोदी, बाड़मेर, गुड़ामालानी, गडरारोड एवं शिव मंे दो-दो गांव, कल्याणपुर, चौहटन एवं सिणधरी मंे 5, रामसर मंे 1, सेड़वा मंे 10, धनाउ मंे 8 गांवांे का समग्र विकास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्मार्ट विलेज के रूप में चिन्हित ग्रामों में जल निकासी प्रबंधन एवं पक्की गलियां, सडकें बनाई जाएगी। वही सामुदायिक शौचालयों का निर्माण, सार्वजनिक पार्क, खेल मैदान मय ओपन जिम, चारागाह विकास के तहत खाई व मिट्टी की चारदीवारी, ग्रामीण गौरव पथ एवं मुख्य मार्ग पर सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था के लिए एलईडी लाईट या सोलर लाईट, नियमित स्वच्छता के लिए सफाईकर्मी एवं कचरा परिवहन के लिए आवश्यक व्यवस्था, प्रत्येक गांव के 2 मुख्य मार्गो को स्वराज मार्ग के नाम से विकसित करना, महात्मा गांधी नरेगा के तहत किसानों के लिए विभिन्न कार्य, ई-पुस्तकालय व नोलेज सेन्टर, अटल सेवा केन्द्र व ग्राम के मुख्य स्थान पर वाई-फाई सुविधा, स्वच्छ पेयजल सुविधाओं सहित सीनियर सैकण्डरी स्कूल, प्राथमिक एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र तथा पशु चिकित्सा आदि केन्द्रों में आधुनिक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही दुग्ध उत्पादन समितियों का गठन भी किया जाएगा। इधर, संबंधित विकास अधिकारियांे एवं विभागीय अधिकारियांे को स्मार्ट विलेज संबंधित कार्य योजना भिजवाने के निर्देश दिए गए है।
जालोर तृतीय श्रेणी अध्यापक सीधी भर्ती 2012 काउंसलिंग के लिए वरियता सूची व रिक्त पदो की सूची प्रकाशितजालोर जिले मे प्राथमिक /उच्च प्राथमिक विद्यालय तृतीय श्रेणी अध्यापक सीधी भर्ती 2012 पुनः संशोधित परिणाम 19.12.2016 की वरियता मे आने वाले एवं आॅनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि तक पात्रता पूर्ण नही करने वाले न्यायिक निर्णय के अध्यधीन पंचायतीराज विभाग के निर्देशानुसार नवीन पदस्थापन की काउंसलिंग केम्प का आयोजन लेवल प्रथम एवं लेवल द्वितीय अध्यापको के लिए दिनांक 10.05.2017 को जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय मे किया जायेगा । रामकृष्ण मीना जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा जालोर ने बताया कि काउंसलिंग के लिए वरियता सूची व रिक्त पदो की सूची प्रकाशित कर चस्पा कर दी गई है। विभागीय दिशा निर्देशो के अनुसार काउंसलिंग पश्चात नियुक्ति/पदस्थापन जिला परिषद की स्थापना स्थापना समिति से अनुमोदन के पश्चात नियमानुसार आदेश जारी किये जायेंगे ।
जैसलमेर जिला कलक्टर मीणा ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित विभिन्न कार्यालयांे का भ्रमण कर निरीक्षण कियाजैसलमेर, 09 मई। नव नियुक्त जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट कैलाष चन्द्र मीणा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के विभिन्न अनुभागों एवं कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सभी कार्यालयों का भ्रमण कर निरीक्षण किया एवं विभागीय गतिविधियां एवं व्यवस्थाएं देखी।जिला कलक्टर मीणा के निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, कलेक्ट्रेट कार्यालय के निजी सहायक कमल भाटिया, कोषाधिकारी जसराज चैहान, जिला रसद अधिकारी औंकारसिंह कविया के साथ ही अन्य प्रमुख अधिकारीगण मौजूद थे।जिला कलक्टर मीणा ने निरीक्षण के दौरान विभिन्न विभागीय अधिकारीगण/कर्मचारीगण को निर्देष दिए कि वे पूर्ण गंभीरता के साथ संवेदनषीलतापूर्वक राजकीय कार्यो का त्वरित गति से निर्वहन करें एवं अपने-अपने कार्यो के प्रति सजग एवं सर्तक रह कर कार्यालयांे में बेहतरीन सफाई व्यवस्था का विषेष ध्यान रखें तथा सरकार की विभिन्न जनोपयोगी एवं लाभदायी योजनाओं का आमजन तक लाभ पहुंचानें के सार्थक प्रयास करना सुनिष्चित करावंे।-----000-----जिले में लोक अदालत अभियान - न्याय आपके द्वार 2017 राजस्व षिविरों का आयोजनजैसलमेर, 09 मई। राज्य सरकार के निर्देषानुसार मरुस्थलीय जैसलमेर जिले में आम नागरिकों को व्यापक स्तर राहत पहुंचाए जाने को लेकर अदालतों के माध्यम से लम्बित प्रकरणों के त्वरित निर्णय कर निस्तारण किए जाने के लिए 8 मई से 30 जून तक की अवधि के लिए जिले की प्रत्येक ग्रामपंचायत मुख्यालय पर लोक अदालत अभियान ’’ न्याय आपके द्वार 2017- राजस्व षिविरो ’’ं का आयोजन किया जा रहा है। जिला कलक्टर कैलाष चन्द्र मीणा ने बताया कि ग्राम पंचायतवार कार्यक्रम निर्धारित कर दिया है एवं संबंधित उप खंड अधिकारियों एवं तहसीलदारों को इसकी तैयारी करने के लिए निर्देषित कर दिया है।जिला कलक्टर मीणा द्वारा जारी किए गए संषोधित किए गए षिविर कार्यक्रम के अनुसार 10 मई को उपखंड जैसलमेर क्षेत्र के ग्राम पंचायत पूनमनगर, उपखंड फतेहगढ के ग्राम पंचायत कीता, तथा उपखंड पोकरण/भणियाणा के ग्राम पंचायत लोहारकी व अवाय में, राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार कार्यक्रम षिविर आयोजित होगें। इसी प्रकार 11 मई को ग्राम पंचायत अमरसागर व बडाबाग, खेतोलाई व पांचे का तला, 12 मई को ग्राम पंचायत रूपसी, सतो तथा गोमट व टावरीवाला में न्याय आपके द्वार षिविर लगेगें। इसी प्रकार 15 मई को ग्राम पंचायत काणोद, बोहा, तेजमालता, डिडाणिया, मदासर में, 16 मई को ग्राम पंचायत डेढा, केलावा मे षिविर का आयोजन रखा गया है।कार्यक्रम के अनुसार 17 मई को ग्राम पंचायत रामगढ, छतांगढ, रामदेवरा, तथा 18 मई को ग्राम पंचायत डाबला व बडोडा गांव, चैक मंे, 19 मई को लाठी व शक्तिनगर में लोक अदालत अभियान षिविरों का आयोजन रखा गया है। जिला कलक्टर मीणा ने इन ग्राम पंचायतों के समस्त ग्रामीणजनों से विषेष आग्रह किया है कि वे इन षिविरांे का पूरा लाभ उठावंे।-----000-----छात्रावासों के आॅनलाईन प्रवेष प्रक्रिया 20 मई सेजैसलमेर, 09 मई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित राजकीय एंव अनुदानित छात्रावासों में शैक्षणिक सत्र 2017-18 में छात्र/छात्राओं द्वारा आॅनलाईन प्रवेष प्रक्रिया प्रारम्भ की जायेगी। प्रवेष हेतु आॅनलाईन पोर्टल 20 मई 2017 से प्रारम्भ किया जायेगा। इस सम्बन्ध में विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्रावासों में पूर्व से आवासरत विधार्थी जो गत कक्षा में उतीर्ण हो गये हैं को पृथक से आवेदन करने की आवष्यकता नहीं होगी, केवल उतीर्ण होने के दस्तावेज के रूप में अंक तालिका की प्रति पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। विभाग द्वारा क्रमषः 5 जून, 2017 को प्रथम, 15 जून 2017 को द्वितीय, 25 जून 2017 को तृतीय एवं 30,जून 2017 को चतुर्थ प्रवेष सूची जारी होगी।-----000-----मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान द्वितीय चरण की समीक्षा बैठक बुधवार कोजैसलमेर, 09 मई। जिले में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के द्वितीय चरण की समीक्षा के लिए जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष जल स्वावलंबन अभियान जैसलमेर कैलाष चन्द्र मीणा की अध्यक्षता में बुधवार, 10 मई सांय 6 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक का आयोजन रखा गया है।मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायणसिंह चारण ने बताया कि इस बैठक मंे समस्त विभागीय अधिकारीगण अपने-अपने विभाग से संबंधित अभियान के संबंध में अब तक हुई प्रगति के साथ निर्धारित समय पर आवष्यक रूप से उपस्थित होना सुनिष्चित करावें।-----000-----गुरूवार को छः ग्राम पंचायत में लगेगें पट्टा वितरण अभियान षिविरजैसलमेर, 09 मई। राज्य सरकार के निर्देषानुसार जिले में ग्राम पंचायतों में पट्टा वितरण अभियान के तहत जारी किए गए षिविर कार्यक्रम के अनुसार गुरूवार, 11 मई को पंचायत समिति जैसलमेर के ग्राम पंचायत अमरसागर,बडाबाग, सम समिति के ग्राम पंचायत हरनाउ व लूणार तथा सांकडा पंचायत समिति के ग्राम पंचायत खेतालाई वशुभाष नगर में पट्टा वितरण अभियान षिविर आयोजित होगा।मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण ने यह जानकारी दी एवं संबंधित ग्राम पंचायत के ग्रामीणों से आग्रह किया है कि वे इस अभियान में अधिक से अधिक संख्या में पंहुचकर अपने आवासीय भूखण्डों का पट्टा प्राप्त करें।-----000-----राजस्व, उप निवेषन राज्यमंत्री चैधरी गुरूवार को एक दिवसीय जैसलमेर दौरे परजैसलमेर, 09 मई। राजस्व, उप निवेषन, सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास विभाग राजस्थान जयपुर एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री अमराराम चैधरी 11 मई, गुरूवार को दोपहर में बालोतरा से जैसलमेर पधारेगें।अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने बताया कि निर्धारित यात्रा कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री श्री चैधरी 11 मई को जिले में प्रथम शहरी जन कल्याण षिविर के लाभार्थियों को पट्टा वितरण एवं अन्य स्वीकृति पत्रों को वितरण करेगें। चैधरी की जैसलमेर यात्रा के दौरान उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर को प्रोटोकाॅल दायित्वों का निर्वहन सौंपा गया है।----000----
जालोर जिले के 174 ग्राम होगे आधुनिक सुविधाओं से युक्त, लगेगे वाई-फाईजालोर 9 मई - जालोर जिले के 3 हजार से अधिक आबादी वाले 174 कस्बों व ग्रामों को स्मार्ट विलेज के रूप में विकसित किया जायेगा जहां पर इन चिन्हित ग्रामों में समग्र रूप से आधुनिक सुविधाएॅ यथा परम्परागत एवं सौर उर्जा से संचालित स्ट्रीट लाईटे, ई- पुस्तकालय व नोलेज सेन्टर, कचरा प्रबन्धन, वाई-फाई नेटवर्क, उद्यान व खेल विकास एवं चारागाह विकास इत्यादि कार्य किया जाकर उन्हें विकसित किया जायेगा। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुधंरा राजे द्वारा ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के लिए वर्ष 2017-18 में बजट घोषणा संख्या-272 के क्रियान्वयन के लिए मंगलवार को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई जिसमें स्मार्ट विलेज के रूप में जिले के चिन्हित ग्रामों में जारी निर्देशों के तहत आंवश्यक विचार विमर्श किया गया। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्राी द्वारा बजट भाषण वर्ष 2017-18 में 5 हजार से अधिक आबादी वाले ग्रामों एवं ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के मंत्राी द्वारा की गई विभागीय घोषणा के तहत 3 हजार से अधिक आबादी वाले ग्रामों को आधुनिक सुविधाओं से युक्त किया जाकर स्मार्ट विलेज के रूप में विकसित किया जाना है। उन्होने बैठक में उपस्थित सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे स्मार्ट विलेज योजना के वांछित सर्वे प्रपत्रा में आवश्यक सूचनाओं का संधारण कर उसे सात दिवस में भिजवाया जाना सुनिश्चित करें साथ ही भविष्य की योजनाओं को इन ग्रामों पर केन्द्रित करते हुए अपने प्रस्ताव भी भिजवाये। उन्होंने बैठक में बताया कि जिले की वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार 3 हजार से अधिक आबादी वाले 174 ग्रामों को चिन्हित किया गया है जिनमें सर्वाधिक सायला पंचायत समिति क्षेत्रा के 33 ग्राम एवं न्यूनतम चितलवाना पंचायत समिति क्षेत्रा के 13 ग्राम है वही आहोर के 19, जालोर के 15, भीनमाल के 31, जसवन्तपुरा के 17 ग्राम, सांचैर के 23 एवं रानीवाडा पंचायत समिति क्षेत्रा के 22 ग्रामों का समग्र विकास किया जायेगा। उन्होनें बताया कि स्मार्ट विलेज के रूप में चिन्हित ग्रामों में जल निकासी प्रबंधन व पक्की गलिया (सडकें) बनाई जायेगी वही सामुदायिक शौचालयों का निर्माण, सार्वजनिक पार्क, खेल मैदान मय ओपन जिम, चारागाह विकास के तहत खाई व मिट्टी की चारदीवारी, ग्रामीण गौरव पथ एवं मुख्य मार्ग पर सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था (एलईडी लाईट या सौलर लाईट), ग्रामों में नियमित स्वच्छता के लिए सफाईकर्मी एवं कचरा परिवहन के लिए आवश्यक व्यवस्था, ग्राम के 2 मुख्य मार्गो को स्वराज मार्ग के नाम से विकसित करना, एमजी नरेगा के तहत किसानों के लिए विभिन्न कार्य, ई-पुस्तकालय व नोलेज सेन्टर, अटल सेवा केन्द्र व ग्राम के मुख्य स्थान पर वाई-फाई सुविधा, स्वच्छ पेयजल सुविधाओं सहित सीनियर सैकण्डरी स्कूल, प्राथमिक व उप स्वास्थ्य केन्द्र तथा पशु चिकित्सा आदि केन्द्रों में आधुनिक सुविधाओं सहित दुग्ध उत्पादन समितियों का गठन आदि के कार्य भी किये जायेगें। बैठक में जिला परिषद के अधिशाषी अभियन्ता गोपालदास बोडा, पशु पालन विभाग के उप निदेशक डा. मूलसिंह, सूचना एवं प्रौद्यिगिकी विभाग के उप निदेशक मनीष भाटी एवं जिला शिक्षा अधिकारी ललित शंकर आमेटा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें। ----000---प्रभारी मंत्राी व प्रभारी सचिव गुरूवार को लेंगे जिलाधिकारियों की बैठकजालोर 9 मई - जिले की प्रभारी मंत्राी श्रीमती कमसा मेघवाल व प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीना 11 मई गुरूवार को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। जिला कलक्टर ने बताया कि राज्य की जनजाति क्षेत्राीय विकास विभाग राज्य मंत्राी व जिले की प्रभारी मंत्राी श्रीमती कमसा मेघवाल एवं उद्योग विभाग के आयुक्त व जिले के प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीना 11 मई गुरूवार को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। उन्होंने सम्बन्धित सभी विभागीय अधिकारियों को बैठक में सम्पूर्ण सूचनाओं एवं पूर्ण जानकारी के साथ आवश्यक रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं। ---000--- 10 मई से होगा शहरी जन कल्याण शिविरों का आयोजनजालोर 9 मई -स्वायत्त शासन विभाग द्वारा जालोर नगर परिषद में 10 मई बुधवार से 10 जुलाई तक शहरी जन कल्याण शिविरों का आयोजन किया जायेगा। जालोर नगरपरिषद के आयुक्त त्रिकमदान चारण ने बताया कि स्वायत्त शासन विभाग राजस्थान के निर्देशानुसार जालोर नगरपरिषद क्षेत्रा में 10 मई से 10 जुलाई तक शहरी जन कल्याण शिविरों का आयोजन किया जायेगा जिसमें कृषि भूमि नियमन, आबादी भूमि नियमन के पट्टे, स्टेट ग्रान्ट एक्ट, खांचा भूमि, कच्ची बस्ती नियमन के लीजडीड (पट्टे) जारी करने, भवन निर्माण स्वीकृतियां, नामान्तरण, उपविभाजन, लीज मुक्ति प्रमाण पत्रा आदि के कार्य किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत वार्ड संख्या 1 व 2 के लिए 10 व 11 मई को, वार्ड संख्या 3 व 4 के लिए 12 व 13 मई को तथा वार्ड संख्या 5 व 6 के लिए 17 व 18 मई को रा.उ.मा.वि. गोडिजी जालोर में शहरी जन कल्याणकारी शिविरों का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार वार्ड संख्या 7, 8 व 9 के लिए 19 व 20 मई को पुलिस कोतवाली के बाहर इमाम बाडा में, वार्ड सं 10 व 11 के लिए 24 व 25 मई को, वार्ड संख्या 12 व 13 के लिए 26 व 27 मई को, वार्ड संख्या 14 व 15 के लिए 31 मई व 1 जून को, वार्ड संख्या 16 व 17 के लिए 2 व 3 जून को, वार्ड संख्या 19 व 23 के लिए 7 व 8 जून को, वार्ड संख्या 24 व 25 के लिए 9 व 10 जून को तथा वार्ड संख्या 26 व 27 के लिए 14 व 15 जून को नगर परिषद कार्यालय जालोर में शहरी जन कल्याण शिविरों का आयोजन किया जायेगा। उन्होने बताया कि इसी भांति वार्ड संख्या 21 के लिए 21 व 22 जून को व वार्ड संख्या 20 व 22 के लिए 23 व 24 जून को रा.उ.मा.वि. रामदेव काॅलोनी जालोर मंे, वार्ड संख्या 28 व 18 के लिए 28 व 29 जून को, वार्ड संख्या 29 के लिए 30 व 1 जुलाई को तथा वार्ड संख्या 30 के लिए 5 व 6 जुलाई को नगरपरिषद कार्यालय जालोर में शिविरों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 7 से 8 जुलाई को वार्ड संख्या 1 से 10 व वार्ड संख्या 11 से 20 तक तथा 10 जुलाई को वार्ड संख्या 21 से 30 के लिए जालोर नगरपरिषद कार्यालय में फोलोअप शिविरों का आयोजन किया जायेगा। ---000---
बाड़मेर, पेंशन के आवेदन पत्र ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन भी भरे जा सकेंगेबाड़मेर, 09 मई। सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए राज्य में ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया के साथ ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की सुविधा भी उपलब्ध होगी। पात्र आवेदक अपने नजदीकी ई-मित्र केंद्र पर जाकर पेंशन पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉक्टर अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि कंप्यूटराइजेशन के वर्तमान दौर में अधिकांश कार्य पेपर लेस की ओर अग्रसर है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित छात्रवृत्ति योजना, छात्रावास प्रवेश योजना, अनुप्रति योजना, अंतरजातीय विवाह योजना, आवासीय विद्यालय प्रवेश आदि योजनाएं ऑनलाइन की जा चुकी है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अत्यंत गरीब निर्धन तबके के लिए होती है। प्रक्रिया के प्रारंभिक चरणों में ऑनलाइन आवेदन करने में आवेदकों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है,लेकिन राज्य में लगभग 40 हजार ई मित्र केंद्र कियोस्क की सुविधा एवं नियमों की प्रक्रिया में परेशानी एवं सुधारात्मक कदमों को दृष्टिगत रखते हुए आवेदन पत्र ऑनलाइन करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्हांेने बताया कि ऑफलाइन आवेदन करने के पश्चात संबंधित कार्यालय द्वारा समय पर आवेदन पत्र का निस्तारण नहीं होता है। शहरी क्षेत्र के स्वायत्तशासी निकाय में हजारों पेंशन के आवेदन पत्र लंबित पड़े हैं ,वहीं पेंशन स्वीकृति करने की प्रक्रिया भी काफी धीमी है। इस समस्या के समाधान के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को शुरु किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र ऑनलाइन करने से यह पता चल सकेगा कि किस-किस कार्यालय में किस किस दिनांक से पेंशन के आवेदन पत्र लंबित चल रहे हैं, इससे पेंशन प्रकरणों की प्रभावी मोनिटरिंग कर आवेदन पत्रों का तत्परता से निस्तारण किया जा सकेगा।
बाड़मेर न्याय आपके द्वार अभियान का आगाज, आज आठ स्थानांे पर लगेंगे शिविरबाड़मेर, 09 मई। न्याय आपके द्वार अभियान के तहत बुधवार को बाड़मेर जिले मंे स्थानांे पर राजस्व लोक अदालत शिविरांे का आयोजन होगा। इस दौरान आमजन की राजस्व संबंधित प्रकरणांे का निस्तारण किया जाएगा। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदान नकाते ने बताया कि बुधवार को बाड़मेर उपखंड क्षेत्र की सरली, गंगासरा ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र सरली, बायतू उपखंड मंे अटल सेवा केन्द्र ग्राम पंचायत सिगोडि़या, रामसर उपखंड मंे ग्राम पंचायत गरडि़या एवं सुराली के लिए अटल सेवा केन्द्र गरडि़या ,गुड़ामालानी उपखंड मंे ग्राम पंचायत मंगले की बेरी, चौहटन उपखंड क्षेत्र की लीलसर, पंवारिया तला, ईशरोल ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र लीलसर, सिवाना उपखंड क्षेत्र मंे ग्राम पंचायत सिलोर, बालोतरा उपखंड क्षेत्र मंे कनाना एवं पारलू ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र मंे राजस्व लोक अदालत शिविरांे का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि अटल सेवा केन्द्रों एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित होने वाले इन शिविरों में विभिन्न विभागों की व्यक्तिगत लाभ योजनाओं से संबंधित कार्य भी होंगे। जिला कलक्टर ने बताया कि राजस्व लोक अदालतों के तहत शिविरों में खाता विभाजन, सीमाज्ञान, पत्थरगढ़ी, नामांतरण एवं राजस्व अभिलेख में रिकार्ड के शुद्धीकरण सहित जनता की सुविधा के लिए कई प्रकार के कार्य मौके पर संपादित किए जा रहे है। उन्हांेने अधिकाधिक लोगांे से शिविरांे मंे उपस्थित होकर लाभांवित होने की अपील की है। जिला स्तरीय जन सुनवाई कलबाड़मेर, 09 मई। आमजन की परिवेदनाआंे की सुनवाई एवं समस्याआंे के समाधान के लिए जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय जन सुनवाई का आयोजन माह के द्वितीय गुरूवार 11 मई को प्रातः 10 बजे से जिला कलक्टर कार्यालय स्थित अटल सेवा केन्द्र मंे किया जाएगा। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे संबंधित अधिकारियांे को उपस्थित होकर जिला कलक्टर के निर्देशानुसार परिवेदनाआंे एवं समस्याआंे का निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला स्तरीय जन सुनवाई के साथ अटल सेवा केन्द्र में आयोजित की जाएगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर की मई माह में आयोजित
होने वाली रात्रि चौपालांेे का कार्यक्रम घोषितबाड़मेर, 09 मई। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई की मई माह मंे आयोजित होने वाली रात्रि चौपालांे का कार्यक्रम घोषित किया गया है। रात्रि चौपालांे मंे संबंधित विभागीय अधिकारियांे को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 11 मई को सज्जन का पार एवं पादरिया ग्राम पंचायत के लिए पादरिया ग्राम पंचायत मुख्यालय, दीनगढ़, मीठे का तला, इटादा, बीजासर, सरूपे का तला कलस्टर के लिए 18 मई को मीठे का तला ग्राम पंचायत मुख्यालय, खानियानी, खुडानी, बालेवा, फोगेरा कलस्टर के लिए 23 मई को फोगेरा ग्राम पंचायत मुख्यालय एवं 25 मई को भलगांव, एकल, तरला, गिड़ा, लकड़ासर कलस्टर के लिए तरला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन होगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने बताया कि प्रत्येक रात्रि चौपाल मंे संबंधित ग्राम पंचायत के ग्रामीणांे की समस्याआंे एवं अभियोगांे का मौके पर ही निपटाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डिस्काम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पशु पालन, कृषि विभाग, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, रसद विभाग के साथ संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी एवं ग्रामसेवकांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित तहसीलदार एवं विकास अधिकारियांे को चौपाल कार्यक्रम का अधिकाधिक प्रचार एवं प्रसार करने के निर्देश दिए गए है। ताकि इसका लाभ क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामीण को मौके पर मिल सके। उन्हांेने बताया कि चौपाल मंे प्रत्येक ग्रामवार समस्याआंे पर चर्चा की जाएगी। चौपाल की समाप्ति पर खुली चौपाल मंे जन सुनवाई आयोजित होगी।लोकायुक्त कोठारी 12 मई को बाड़मेर आएंगेबाड़मेर, 09 मई। लोकायुक्त एस.एस.कोठारी एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को बाड़मेर आएंगे। इस दौरान जिला स्तरीय अधिकारियांे, गैर सरकारी संगठनांे के प्रतिनिधियांे एवं गणमान्य नागरिकांे की बैठक लेंगे।जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदान नकाते ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लोकायुक्त एस.एस.कोठारी 12 मई को कलेक्ट्रेट सभागार प्रातः 10 से 11 बजे के मध्य आमजन से शिकायतें प्राप्त करेंगे। इसके उपरांत प्रातः 11 से दोपहर 12 बजे तक गैर सरकारी संगठनांे के प्रतिनिधियांे एवं गणमान्य नागरिकांे के साथ बैठक करेंगे। साथ ही दोपहर 1 से 1.30 बजे तक मीडिया से प्रेस कांफ्रेस करेंगे। उन्हांेने बताया कि लोकायुक्त दोपहर 2.30 बजे से 3.30 बजे तक कलेक्ट्रेट सभागार मंे जिला स्तरीय अधिकारियांे की बैठक लेंगे। इसी दिन सांय 4 बजे उनका जयपुर के लिए प्रस्थान करने का कार्यक्रम निर्धारित है। जिला कलक्टर ने बताया कि परिवादियांे को शिकायत के समर्थन मंे दस रूपए के नोन ज्यूडिशियल स्टाम्प पर तस्दीकशुदा शपथ पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक है। इस दौरान लोकायुक्त कोठारी प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया से रूबरू होंगे। स्पेशल एन्ट्री स्कीम के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 20 मई से प्रारंभ होगाबाड़मेर, 09 मई। भारतीय वायुसेना में प्रवेश के लिए एनसीसी स्पेशल एन्ट्री स्कीम के तहत एयरविंग एनसीसी के सी सर्टिफिकेट धारी कैडेट्स को लिखित परीक्षा के लिए छूट देते हुए पहली बार ऑनलाइन रजिस्टेªशन की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। इससे उम्मीदवार लॉग इन और पंजीयन करा सकेंगे। रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेट कर्नल मनीष ओझा ने बताया कि एनसीसी के सी सर्टिफिकेट धारी कैडेट्स को लिखित परीक्षा हेतु छूट देते हुए सीधे ही एसएसबी के लिए बुलाया जाता है। एनसीसी स्पेशल एन्ट्री स्कीम पहली बार गर्ल्स कैडेट्स, जो एयरविंग में सी सर्टिफिकेट धारी हैं, के लिए भी खुली है। इससे उन्हें भी बॉयज कैडेट्स की तरह वायुसेना की फ्लाइंग ब्रांच में ऑनलाईन आवेदन का मौका होगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 20 मई 2017 से प्रारंभ होगा तथा 15 जून तक खुला रहेगा।बकाया मुद्रंाक शुल्क जमा करने की छूट अवधि 31 मई तकबाड़मेर, 09 मई। बकाया मुद्रंाक शुल्क कराने पर ब्याज एवं जुर्माने में 100 प्रतिशत छूट की अवधि 31 मई तक बढायी गई है। उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रंाक ने बताया कि पूर्व में यह छूट 30 अप्रेल तक थी, जो अब 31 मई कर दी गई है। उन्होंने बताया कि न्यायालय कलेक्टर (मुद्रंाक) वृत जोधपुर में वर्तमान में 737 प्रकरण निर्णित एवं विचाराधीन वसूली से बाकी है। उन्होंने बताया कि इस छूट का लाभ उठा सकते है।
बाड़मेर,गु्रप फोर पीपल की ओर से निवर्तमान कलक्टर शर्मा को विदाई,
नवनियुक्त कलक्टर नकाते का अभिनंदन
-सूचना केन्द्र मंे आयोजित हुआ विदाई एवं अभिनंदन समारोहबाड़मेर, 09 मई। निवर्तमान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा के पाली स्थानातंरण पर मंगलवार को सूचना केन्द्र मंे जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय एवं गु्रप फोर पीपल,बाड़मेर की ओर से विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान नव नियुक्त जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदान नकाते का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर निवर्तमान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि स्थानांतरण सरकारी सेवा की सामान्य प्रक्रिया है। बाड़मेर की जनता के लिए टीम भावना से काम किया, जिसके बेहतर परिणाम मिले। उन्हांेने कहा कि सरकारी कार्याें का अपना दायरा होता है, कुछ काम नहीं कर पाते, मगर मुझे ऐसे कार्य करने मंे आप सबका साथ मिला। उन्हांेने नए जिला कलक्टर के लिए कहा कि बाड़मेर को नए युवा एवं ऊर्जावान जिला कलक्टर मिले है जो नई सोच के साथ बाड़मेर के विकास को नई दिशा देंगे। उन्हांेने विश्वास जताया कि नए जिला कलक्टर आम आदमी के लिए बेहतर साबित होंगे। इस अवसर नव नियुक्त जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदान नकाते ने कहा कि जो कार्य शर्मा जी ने आरंभ किए,उन कार्याें को निरंतर किया जाएगा। आमजन के लिए उनके दरवाजे खुले रहेंगे। उन्हांेने कहा कि सकारात्मक सोच के साथ हम आप लोगांे के साथ मिलकर कार्य करेंगे। जिला कलक्टर ने कहा कि जो जिम्मेदारी उनको सरकार ने सौंपी है उसे बखूबी निभाएंगे। निवर्तमान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा से भी विकास को लेकर मंत्रणा जारी रखेंगे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने कहा कि शर्मा जी के साथ पुलिस विभाग को बेहतर सामंजस्य से अच्छे कार्य करने का मौका मिला। उन्हांेने कहा कि सुधीर शर्मा के पांच गुण उनकी टाइमिंग, उपलब्धता, टीम वर्क और एप्रोच तथा फोलोअप ने बेहद प्रभावित किया। उनका सहज और सरल होना प्लस प्वाइंट रहा। इससे पूर्व निवर्तमान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा को साफा पहनाकर एवं माल्यार्पण तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर विदाई दी गई। साथ ही जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदान नकाते एवं जिला पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला का साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया। इस दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक प्रदीप चौधरी, चंदनसिंह भाटी, संजय शर्मा, मदन बारूपाल, महेश पनपालिया, आदिल भाई, रणवीरसिंह भादू, सुरेश जाटोल, लाखाराम जाखड़, दुर्जनसिंह गुडीसर, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखानी, नेहरू युवा केन्द्र के जिला समन्वयक ओमप्रकाश सोनी, भीमराज सोलंकी, पीरसिंह धांधू, नरेन्द्र खत्री, स्वरूपसिंह भाटी, जसवंतसिंह चौहान, विजय कुमार, अंतरराष्ट्रीय लोक कलाकार फकीराखान, छगनसिंह, जगदीश परमार समेत कई गणमान्य नागरिकांे ने निवर्तमान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा को विदाई देने के साथ नव नियुक्त जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदान नकाते का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय की ओर से निवर्तमान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदान नकाते एवं पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला को विभागीय स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। कार्यक्रम का संचालन चंदनसिंह भाटी ने किया।
जैसलमेर 41 वी जोधपुर रेंज खेलकूद एवं ड्यूटी मीट 2017 का हुआ आगाज
हवासिंह घुमरिया, महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज, जोधपुर द्वारा किया गया उदघाटनजैसलमेर 41 वी जोधपुर रेंज, खेलकूद एवं ड्यूटी मीट 2017 का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्रीमान् हवासिंह घुमरिया, आईपीएस, महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज, जोधपुर द्वारा पुलिस लाईन जैसलमेर में किया गया। इस दौरान जिला कलक्टर जैसलमेर श्री कैलाश कुमार मीणा, बाडमेर पुलिस अधीक्षक श्री गगनदीप सिंगला एवं अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि व पुलिस विभाग अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। उक्त ड्यूटी मीट में जोधपुर रेंज 06 जिलों जैसलमेर, बाडमेर, जालोर, सिरोही, जोधपुर ग्रामीण, पाली एवं जोधपुर कमिश्नरेट, जी.आर.पी. जोधपुर एवं आर.पी.टी.एस. जोधपुर की टीमों द्वारा अपने-अपने जिले के ध्वजों के साथ मुख्य अतिथि महोदय को मार्च पास्ट के साथ सलामी दी गई। बाद सलामी मुख्य अतिथि महोदय द्वारा खेलों को विधिवत शुभारम्भ करने की घोषणा की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर गौरव यादव द्वारा मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य अतिथियों एवं खिलाडियोें व उपस्थित आमजन का स्वागत किया गया तथा खेल को खेल की भावना व अनुशासनात्मकपूर्ण खेलने की बात कही गई। प्रतियोगिता के आगाज के दौरान उद्घाटन मैच मेजबान जैसलमेर एवं जोधपुर ग्रामीण के बीच खेला गया। जो मैच अत्यंत रौमान्चक रहा जिसमें दौनो टीमोें के बीच टाई रहा। जिसका अंतिम निर्णय शेष है। इनके अलावा आज पहले दिन कई प्रतियोगिताओं का आयोेजन किया गया जिसमें 5000 मी. महिला दौड में जैसलमेर की पिंकी प्रथम रही, 1500 मी. महिला दौड जैसलमेर की पिंकी प्रथम, लहरो द्वितीय एवं रूपों तृतीय स्थान पर रही जो भी जैसलमेर की है। 1500 मी. पुरूष में जैसलमेर से कालुराम प्रथम रहा। 110 मी. पुरूष बाधा दौड में जैसलमेर से श्रीराम प्रथम रहा। 100 मी. महिला बाधा दौड में जैसलमेर से पारसी प्रथम रही। इसी प्रकार उचीकुद महिला में जैसलमेर की पारसी प्रथम स्थान पर रही। उॅचीकुद पुरूष में बाडमेर से नारायणाराम प्रथम, जैसलेमर से श्रीराम द्वितीय स्थान पर रहा। गोलाफैक में जैसलमेर से आत्माराम प्रथम स्थान पर रहा। इसी प्रकार फुटबाल में जैसलमेर की टीम ने जोधपुर ग्रामीण की टीम को 01-0 से हराया इसी प्रकार हैडबाल में जैसलमेर की टीम ने जीआरपी जोधपुर की टीम को 13-03 से हराकर मुकाबला अपने नाम किया। हाॅकी में जैसलमेर की टीम को जोधपुर की टीम से 03-01 के मुकाबले हार मिली तथा हाॅकी में ही पाली की टीम बाडमेर की टीम से 02-0 से जीती। वाॅलीबाल में जालोर ने जैसलमेर की टीम को हराया तथा बाडमेर ने कमिश्नरेट जोधपुर की टीम को हराया। गुसू प्रतियोगिता में पाली की किरण ने बाडमेर की कौशल्या को हराया।
अजमेर राजस्व लोक अदालत अभियानः न्याय आपके द्वार 2017
शिविरों में 51 प्रकरणों का हुआ निस्तारण अजमेर 08 मई । राजस्व लोक अदालत अभियान- न्याय आपके द्वार के तहत अजमेर जिले में आयोजित शिविरों में सोमवार को 51 प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान की गई। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रभारी अधिकारी लोक अदालत श्री किशोर कुमार ने बताया कि अजमेर उपखण्ड क्षेत्रा के अजयसर गांव में खातेदारी घोषणा, नामांकन अपील के एक-एक, इजराय के दो, पत्थरगढी के 4 एवं 3 अन्य प्रकरणों सहित 11 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। केकड़ी के धूंधरी में खातेदारी घोषणा के 6, स्थायी निषेधाज्ञा के एक, रास्ते के 3, सरवाड़ के बोराड़ा में विभाजन एवं रास्ते के एक-एक, खातेदारी घोषणा के दो, अन्य प्रकरण 4, किशनगढ़ के छोटा लाम्बा में खाता दुरस्ती के 3, विभाजन एवं इजराय के एक-एक, अन्य प्रकरण दो, मसूदा के श्यामगढ़ में खातेदारी के 3, अन्य 3, नसीराबाद के फारकिया में खातेदारी के एक, स्थाई निषेधाज्ञा एवं अन्य के दो-दो, रूपनगढ़ के पींगलोद में अन्य दो, टाॅडगढ़ के बड़ाखेड़ा एवं ब्यावर के रावतमाल में एक-एक प्रकरणों का निस्तारण किया गया। पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण पट्टा शिविर
जिले की 14 ग्राम पंचायतों में 1801 परिवारों को जारी किये गए आवासीय भूखड़ों के पट्टेअजमेर 08 मई। राज्य सरकार के निर्देश पर आयोजित होने वाले दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण पट्टा शिविर में सोमवार को आयोजित शिविरों में नो पंचायत समितियों की 14 ग्राम पंचायतों में 1801 पट्टाहीन पात्रा परिवारों को आबादी भूमि के पट्टे बनाकर वितरित किये गए। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि सोमवार को आयोजित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण पट्टा शिविर में पंचायत समिति मसूदा की ग्राम पंचायत मसूदा में 83 एवं श्यामगढ़ में 51, पंचायत समिति जवाजा की ग्राम पंचायत रावतमाल में 130 एवं बडाखेड़ा मे ं221, पंचायत समिति भिनाय की ग्राम पंचायत देवलियाॅकला में 32 एवं बड़ली 101 , पंचायत समिति अंराई की बोराड़ा ग्राम पंचायत में 274, पंचायत समिति किशनगढ की ग्राम पंचायत बान्दरसिन्दरी में 105, पंचायत समिति पीसांगन की ग्राम पंचायत राजगढ़ में 60 एवं गोविन्दगढ़ में 115, पंचायत समिति सरवाड़ की हरपुरा ग्राम पंचायत में 217, पंचायत समिति श्रीनगर में ग्राम पंचायत कायड़ में 140 एवं अजयसर में 204 पात्रा परिवारों को आबादी भूमि के पट्टे बनाकर वितरित किये गए है।
चूरू मौक ड्रील पर प्रषासन चैकस, मौका पर पहुॅचें आलाअधिकारी
आजदिनांक 08.05.2017 कोवक्त 9.15 एएम परआन्तरिकसुरक्षाकावार्षिकपूर्वाभ्यासकियागया।पूर्वाभ्यासकाविषय ’’गाजसर के पाससीजेआरएमस्कुलमेंहल्काभुकम्पआनेसेस्कूलकीबिल्डिंग के अन्दरदो-तीनकमरोंकीपटिटयाॅंगिरगईहैऔरस्कूल के काफीबच्चेनीचेदबेहुवेहै“था, जिसमेंसंबंधितविभाग के सभीअधिकारी समय परपहुंचे।इससेपहले 9.14 एएम परपुलिसनियत्रंण कक्ष जिला चूरू कोजरियेवायरलैससूचनामिलीकिगाजसर के पाससीजेआरएमस्कुलमेंहल्काभुकम्पआनेसेस्कूलकीबिल्डिंग के अन्दरदो-तीनकमरोंकीपटिटयाॅंगिरगईहैऔरस्कूल के काफीबच्चेनीचेदबेहुवेहै।जिसपरपुलिसनियत्रंण कक्ष चूरू द्वारात्वरितगतिसेकार्यवाहीकरतेहुए मुख्य संेवाऐंजैसे एम्ब्यूलेंस, फायरबिग्रेड़ को घटनास्थल के लिऐरवानाकरवायातथाविधुतविभागकोसुचितकियाजाकरबिजलीको बंद करवायागयातथाके्रनकोमौका के लियेरवानाकियागया।पीएमओश्रीजयनारायण खत्री कोडाॅक्टरोंकीटीमतैयार रखनेहेतुकहागया।तदुपरान्तजिला के आलाअधिकारीश्रीमान् जिलाकलक्टरमहोदय, श्रीमान् जिलापुलिस अधीक्षकमहोदय चूरू, श्रीमान् अतिरिक्तपुलिस अधीक्षक व अतिरिक्तजिलाकलक्टर चूरू, श्रीमान् एडीएमसाहब चूरू, अधीक्षकणअभियन्ताविधुतविभाग एवंपीडब्ल्यूडी चूरू तथाथानाधिकारीपुलिसथानाकोतवाली व सदर चूरू व संचितनिरीक्षकपुलिसलाईन चूरू को घटनासेअवगतकरवायाजाकरतुरन्तमौका के लिऐरवानाकियागया।जिसपरश्रीमान् जिलाकलक्टर व श्रीमान् जिलापुलिस अधीक्षक चूरू वक्त 9.29 एएम पर, श्रीमान् अतिरिक्तपुलिस अधीक्षक चूरू 9.23 एएम मय रिजर्वजाप्ता, श्रीमान् अतिरिक्तजिलाकलक्टर चूरू वक्त 9.29 एएम दोपानी के टैंकरसहितपहुॅचेतथाश्रीमान् एसडीएमसाहब चूरू 9.30 एएम, श्रीमान् तहसीलदार चूरू 9.29 एएम व मुख्य सेवाऐं एम्ब्यूलेंस व फायरबिग्रेडवक्त 9.25 एएम तथाथानाधिकारीकोतवाली व सदरवक्त 9.21 एएम पर मय जाप्ता के घटनास्थलपरपहुॅचेंतथास्थितिकाजायजालिया।जिसमेंविधुतविभाग के अधिकारीवक्त 9.41 एएम व पीडब्ल्यूडीविभाग के अधिकारी 10.01 एएम परअन्तिममेंपहुॅचें।आज के आन्तरिकसुरक्षाअभ्याससेदौरानमूलतः यह ज्ञातहुआकिउक्तप्रकारकीकिसीभी घटनासेनिपटने के लियेपुलिस व प्रषासनतैयारहै।
बाड़मेर पुलिस ने अवैघ शराब बरामद करने में सफलता हासिल की पुलिस थाना षिव:- श्री हनुमानराम उ.नि. पुलिस थाना षिव मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद षिव में मुलजिम मदनसिह पुत्र लखसिंह जाति राणाराजपूत निवासी तालो का पार कोटड़ा के कब्जा से बिना लाईसेन्स व परमीट के 3 लीटर अवैध हथकढी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना षिव पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।पुलिस थाना रागैष्वरी:- श्री राजेष कुमार उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना रागैष्वरी मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद खुडाला में मुलजिम गोरधनराम पुत्र नगाराम जाति जाट निवासी नेहरो की ढाणी के कब्जा से बिना लाईसेन्स व परमीट के 140 पव्वे सादा देषी मदीरा शराब के बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना रागैष्वरी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।पुलिस थाना गुड़ामालानी:- श्री सवाईराम हैड कानि. पुलिस थाना गुड़ामालानी मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद बाण्ड में मुलजिम चम्पाराम पुत्र वीराराम जाति मेधवाल निवासी बाण्ड के कब्जा से बिना लाईसेन्स व परमीट के 71 पव्वे शराब के बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।पुलिस थाना गुड़ामालानी:- श्री पुनमाराम सउनि पुलिस थाना गुड़ामालानी मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद बारासण में मुलजिम रमेष पुत्र रूगनाथराम जाति विष्नोई निवासी निम्बड़ी फांटा के कब्जा से बिना लाईसेन्स व परमीट के 88 पव्वे देषी मदीरा शराब के बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।पुलिस थाना समदड़ी:- श्री भंवरसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना समदड़ी मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद समदड़ी में मुलजिम मुषेखां पुत्र इब्राईम खां जाति मुसलमान निवासी समदड़ी के कब्जा से बिना लाईसेन्स व परमीट के 43 पव्वे देषी शराब के बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना समदड़ी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।पुलिस थाना बीजराड़:- श्री आसुराम हैड कानि. 303 पुलिस थाना बीजराड़ मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद हुरों का तला में मुलजिम खीमसिंह पुत्र सरदारसिंह जाति राजपूत निवासी हुरों का तला के कब्जा से बिना लाईसेन्स व परमीट के 4 बोतल हथकढी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बीजराड़ पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।पुलिस थाना धोरीमना:- श्री सुरेष सारण उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमना मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद मीठड़ा में मुलजिम लक्ष्मीनारायण पुत्र श्री लाभुराम जाति विष्नोई निवासी मीठडा खुर्द के कब्जा से बिना लाईसेन्स व परमीट के 60 पव्वे देषी शराब के बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।पुलिस बाड़मेर ग्रामीण:- श्री धन्नापुरी नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद विषाला में मुलजिम कमलसिंह पुत्र श्री भंवरसिंह जाति राणा राजपूत निवासी विषाल आगोर के कब्जा से बिना लाईसेन्स व परमीट के 5 बोतल अवैध हथकढी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।पुलिस थाना बालोतरा:- श्री रोषनसिंह उ.नि पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद जसोल तिराया में मुलजिम आसुराम पुत्र डुगराराम जाति जाट निवासी माडपुरा बरवाला के कब्जा से बिना लाईसेन्स व परमीट के 48 पव्वे देषी शराब के बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।पुलिस थाना बालोतरा:- श्री चेलाराम हैड कानि. 621 पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद मेधा हाईवे नागणेची होटल टापरा में मुलजिम सवाईसिंह पुत्र हुकमसिंह जाति राजपूत निवासी साजियाली के कब्जा से बिना लाईसेन्स व परमीट के 17 बीयर व 11 पव्वे देषी शराब व 9 पव्वे अग्रेजी शराब के बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।पुलिस थाना कल्याणपुर:- श्री चन्द्रसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना कल्याणपुर मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद कल्याणपुर में मुलजिम दिलीप पुत्र चेलाराम जाति साउकार निवासी सुईली के कब्जा से बिना लाईसेन्स व परमीट के 54 पव्वे देषी मदीरा शराब के बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कल्याणपुर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।पुलिस थाना सिवाना:- श्री जेहाराम हैड कानि पुलिस थाना सिवाना मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद देवन्दी में मुलजिम हरिसिंह पुत्र खीमसिंह जाति राजपूत निवासी देवन्दी के कब्जा से बिना लाईसेन्स व परमीट के 62 पव्वे देषी शराब के बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिवाना पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।पुलिस थाना सिणधरी:- श्री प्रेमकुमार सउनि पुलिस थाना सिणधरी मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद न्यु महादेव होटल में मुलजिम गुलाबाराम पुत्र पुनमाराम जाति प्रजापत निवासी पांयला कल्ला के कब्जा से बिना लाईसेन्स व परमीट के 96 पव्वे देषी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।पुलिस थाना पचपदरा:- श्री राजुसिंह सउनि पुलिस थाना पचपदरा मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद दुधवा में मुलजिम बाबुसिंह पुत्र हुकमसिंह जाति राजपूत निवासी दुधवा के कब्जा से बिना लाईसेन्स व परमीट के 48 पव्वे देषी शराब के बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।पुलिस थाना गिड़ा:- श्री मधाराम सउनि पुलिस थाना गिड़ा मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद मलवा गोयलान में मुलजिम श्रवण कुमार पुत्र खेताराम जाति जाट निवासी पनावड़ा हाल मलवा गोयलान के कब्जा से बिना लाईसेन्स व परमीट के 152 बोतल बीयर, 12 बोतल व 47 पव्वे अग्रेजी शराब व 431 पव्वे देषी मदीरा के बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गिड़ा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।जुआ राषि बरामद करने में सफलतापुलिस थाना कोतवाली़:- श्री गौतमदास हैड कानि. पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद सुभाष चैक में सार्वजनिक स्थान पर अंको पर दाव राषि लगाकर एक को लाभ बाकी को सदोष हानी पहुचाते हुए मुलजिम सवाईसिंह पुत्र मालुसिंह जाति राणा राजपूत निवासी गांधी नगर बाड़मेर के कब्जा से 1040 रूपये जुआ राषि बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली में जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।
बाड़मेर न्याय आपके द्वार अभियान का आगाज, आज नौ स्थानांे पर आयोजित होंगे शिविरबाड़मेर, 08 मई। बाड़मेर जिले में राज्य सरकार के महत्वपूर्ण फ्लेगशिप कार्यक्रम न्याय आपके द्वार अभियान के तहत राजस्व लोक अदालत शिविरांे का आयोजन हुआ। इस दौरान आमजन की राजस्व से संबंधित विभिन्न प्रकरणांे का मौके पर समाधान किया गया। जिले मंे मंगलवार को 9 स्थानांे पर राजस्व लोक अदालत शिविरांे का आयोजन होगा। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदान नकाते ने बताया कि मंगलवार को बाड़मेर उपखंड क्षेत्र की गरल,खुड़ासा एवं मीठड़ा ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र गरल, शिव उपखंड क्षेत्र की झाफलीकला ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र झाफलीकला, बायतू उपखंड मंे अटल सेवा केन्द्र ग्राम पंचायत जाजवा, रामसर उपखंड मंे ग्राम पंचायत भाचभर एवं तामलियार के लिए अटल सेवा केन्द्र भाचभर, सिणधरी उपखंड मंे कोशलू एवं नेहरो की ढाणी ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र कोशलू, सेड़वा उपखंड मंे सेड़वा, कुंदनपुरा एवं चिचड़ासर ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र सेड़वा, सिवाना उपखंड मंे ग्राम पंचायत जेठंतरी,बालोतरा उपखंड क्षेत्र मंे कीटनोद एवं आसोतरा ग्राम मुख्यालय पर अटलसेवा केन्द्र मंे राजस्व लोक अदालत शिविरांे का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि राजस्व लोक अदालत शिविरों में ग्रामीणों के राजस्व से संबंधित प्रकरणों का समाधान किया जाएगा। अटल सेवा केन्द्रों एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित होने वाले इन शिविरों में विभिन्न विभागों की व्यक्तिगत लाभ योजनाओं से संबंधित कार्य भी होंगे। जिला कलक्टर ने बताया कि राजस्व लोक अदालतों के तहत शिविरों में खाता विभाजन, सीमाज्ञान, पत्थरगढ़ी, नामांतरण एवं राजस्व अभिलेख में रिकार्ड के शुद्धीकरण सहित जनता की सुविधा के लिए कई प्रकार के कार्य मौके पर संपादित किए जा रहे है।