जिला लोक शिकायत एवं सतर्कता समिति की बैठक 11 को
अजमेर 09 मई । राजस्थान सुनवाई का अधिकार अधिनियम 2012 के तहत द्वितीय अपील प्राधिकारी के रूप में अधिसूचित जिला लोक शिकायत एवं सतर्कता समिति की उपसमिति की बैठक 11 मई को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र में आयोजित की जाएगी। बैठक में उप समिति द्वारा तहसील, उपखण्ड एवं जिला स्तर के प्रकरणों में द्वितीय अपील प्राधिकारी के रूप में प्रकरणों पर सुनवाई की जाएगी।
जन कल्याण शिविर कल से, तैयारियां पूरी
अजमेर, 09 मई। नगर निगम एवं अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा शहर में वार्ड स्तरीय जन कल्याण शिविरों का आयोजन बुधवार 10 मई से किया जाएगा। पहले दिन वार्ड संख्या 1,2 एवं 56 का संयुक्त शिविर पुष्कर रोड स्थित विश्राम स्थली पर लगाया जाएगा। नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत एवं प्राधिकरण अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा ने अपने-अपने विभागों में इन शिविरों की तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को शिविरों के माध्यम से लोगों को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए।
नगर निगम एवं प्राधिकरण के अनुसार कल 10 और 11 मई को वार्ड 1, 2 और 56 का संयुक्त शिविर विश्राम स्थली, पुष्कर रोड़ पर लगाया जाएगा। इसी प्रकार 17 और 18 मई को वार्ड 3, 4, 5 के लिए शिविर राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल रामनगर में लगेगा और वार्ड 6, 7 और 8 का शिविर इसी दिन राजकीय आयुर्वेेद चिकित्सालय लौंगिया में आयोजित किया जाएगा। शुक्रवार 19 और 20 मई को वार्ड 9, 10, 11 के लिए शिविर मोती कटला चैक पर लगेगा। बुधवार 24 और 25 मई को वार्ड 12, 13 और 14 के लिए शिविर राजकीय मोईनिया ईस्लामिया सीनियर सैकंडरी स्कूल में आयोजित होगा। इसी प्रकार 26 और 27 को वार्ड 15, 16 और 17 के लिए शिविर राजकीय राजेन्द्र स्कूल आशागंज में लगाया जाएगा तथा 31 मई और 1 जून को वार्ड 18, 19 और 20 के लिए शिविर चन्द्रवरदाई खेल मैदान में आयोजित होगा।
इसी प्रकार 2 और 3 जून को वार्ड 21, 22 और 23 के लिए भी शिविर चन्द्रवरदाई खेल मैदान में लगेगा और 7 और 8 मई को वार्ड 24, 25 और 26 के लिए शिविर नसीराबाद रोड़ स्थित दयानन्द शताब्दी स्कूल में आयोजित होगा। इसी दयानन्द शताब्दी स्कूल में 14 और 15 मई को वार्ड 27, 28 और 29 को शिविर लगाया जाएगा। इसी दिन 14 और 15 कई को वार्ड 30, 31 और 32 के लिए शिविर सेन्ट पाॅल सीनियर सैकंडरी स्कूल अलवर गेट पर लगाया जाएगा।
दिनांक 16 और 17 मई को वार्ड 33, 34 और 35 के लिए भी शिविर सेंट पाॅल सीनियर सैकंडरी स्कूल में आयोजित होगा तथा 21 और 22 जून को वार्ड 39, 40 और 41 के लिए राजकीय सीनियर सैंकडरी स्कूल राजा कोठी, गुलाब बाड़ी और इसी दिन वार्ड 42, 43 और 44 के लिए शिविर राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल तोपदड़ा में आयोजित होगा। वार्ड 45, 46 और 47 के लिए शिविर 30 जून और 1 जुलाई को राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल तोपदड़ा में होगा। जबकि वार्ड 48, 49 और 50 के लिए शिविर 5 और 7 जुलाई को रामुदायिक भवन, शास्त्राी नगर में लगाया जाएगा। इसी दिन वार्ड 54, 55 और 60 के लिए बधिर स्कूल वैशाली नगर में होगा। इसी प्रकार 7 और 8 जुलाई को वार्ड 51, 52 और 53 के लिए नगर निगम कार्यालय में और इसी दिन 7 और 8 जुलाई को वार्ड 57, 58 और 59 के लिए शिविर चारण शोध संस्थान में आयोजित होगा।
राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार 2017
3046 प्रकरणों का हुआ निस्तारण
अजमेर, 09 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार 2017 के अन्तर्गत मंगलवार को जिले में उपखण्ड एवं तहसीलदार स्तर पर 3 हजार 46 प्रकरणों का निस्तारण कर राहत प्रदान की गई।
अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार ने बताया कि उपखण्ड अधिकारी स्तर पर 285 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। सरवाड़ के अजगरा में आयोजित शिविर में खाता दुरूस्ती के 105, विभाजन, खातेदारी घोषणा एवं पत्थरगढ़ी के एक-एक, स्थायी निषेधाज्ञा के 2, इजराय के 3 एवं अन्य 7, मसूदा के दौलतपुरा द्वितीय में खाता दुरूस्ती के 59 एवं खातेदारी घोषणा के एक, किशनगढ़ के डीडवाड़ा में खाता दुरूस्ती के 32, विभाजन के 2, खातेदारी घोषणा का एक, इजराय के 3 एवं अन्य 5, नसीराबाद के साम्प्रोदा में खाता दुरूस्ती के 25, विभाजन के 3, अन्य 2, खातेदारी घोषणा एवं रास्ते के एक-एक, ब्यावर के मालपुरा में विभाजन के 3, अन्य 4, खातेदारी घोषणा एवं नामान्तरण के 2-2, इजराय के एक, केकड़ी के गिरवपुरा में रास्ते के 5, अन्य 2, विभाजन, खातेदारी घोषणा एवं स्थायी निषेधाज्ञा के एक-एक तथा हटूण्डी में विभाजन के 4, खाता दुरूस्ती के 2, इजराय एवं अन्य के एक-एक प्रकरण निस्तारित किए गए।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार तहसीलदार एव ंनायब तहसीलदार स्तर पर 2 हजार 761 प्रकरण निस्तारित किए गए। हटूण्डी में नामांतरण के 15, खाता दुरूस्ती के 2, खाता विभाजन के 4, सिमा ज्ञान के 8, राजस्व नकले के 385, अन्य 47, ब्यावर के मालुपरा में नामांतरण के 75, खाता दुरूस्ती के 8, खाता विभाजन के 2, सिमा ज्ञान के एक, राजस्व नकले 20, अन्य 5, केकड़ी के गिरवपुरा में नामांतरण के 145, खाता दुरूती के 100, खाता विभाजन के 2, राजस्व नकले 225, अन्य 170, किशनगढ़ के डीडवाड़ा में नामांतरण के 61, खाता दुरूस्ती के 32, खाता विभाजन के 12, धारा 151 का एक, राजस्व नकले 54, अन्य 192, नसीराबाद के साम्प्रोदा में नामांतरण के75, खाता दुरूस्ती के 39, खाता विभाजन के 2, सीमा ज्ञान के 5, राजस्व नकले 92, अन्य 105, सरवाड़ के अजगरा में नामांतरण के 194, खाता दुरूस्ती के 31, खाता विभाजन के 8, सीमा ज्ञान के 5, गैर खातेदारी से खातेदारी के एक, धारा 251 के एक, राजस्व नकले 205 अन्य 18, बिजयनगर के दौलतपुरा द्वितीय में नामांतरण के 112, खाता दुरूस्ती के 59, खाता विभाजन के 6, सीमा ज्ञान के 5, धारा 251 के 4, राजस्व नकले 138 एवं अन्य 42 प्रकरणों को निस्तारित कर राहत प्रदान की गई।
बुधवार को 2 स्थानों पर राजस्व लोक अदालत अभियान के शिविर
अजमेर, 09 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार 2017 के अन्तर्गत बुधवार को मियांपुर एवं बड़ली में न्याय आपके द्वार शिविर आयोजित कर ग्रामीणों को राहत प्रदान की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें