सोमवार, 24 अप्रैल 2017

जैसलमेर जुगल किशोर भाटिय़ा भाटिय़ा समाज के अध्यक्ष नवनिर्वाचित

जैसलमेर जुगल किशोर भाटिय़ा भाटिय़ा समाज के  अध्यक्ष नवनिर्वाचित


जैसलमेर भाटिय़ा समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री जुगल किशोर जी भाटिय़ा का मुक्तेश्वर महादेव मंदिर मंडली ने किया अभिनंदन ॥
रविवार को सम्पन्न हुए भाटिय़ा  समाज के अध्यक्ष पद हेतु मतदान मे नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री जुगल किशोर भाटिय़ा का मुक्तेश्वर महादेव मंदिर मंडली ने मंदिर प्रांगण मे माल्र्ययार्कपण कर भव्य अभिनंदन किया एवं सभी सदस्यों ने श्री भाटिय़ा को हार्दिक बधाई दी॥

बाड़मेर अलबेला के मानवेन्द्र के खिलाफ दिए बयान की भाजपा कार्यकर्ताओं ने की निंदा,

बाड़मेर अलबेला के मानवेन्द्र के खिलाफ दिए बयान की भाजपा कार्यकर्ताओं ने की निंदा,


शिव |भाजपा जिला कार्यकारिणी की बैठक में प्रभारी महेंद्रसिंह राठौड़ की मौजूदगी में अंबालाल अलबेला की ओर से शिव विधायक मानवेंद्रसिंह के खिलाफ दिए बयान की शिव भाजपा कार्यकर्ताओं ने कड़े शब्दों में निंदा की है। भाजपा मंडल प्रवक्ता पदमसिंह राजगुरु ने बताया कि अंबालाल अलबेला की ओर से लगाए गए आरोप निराधार है। विधायक को बदनाम करने की नियत से सवाल उठाए गए। रविवार को कार्यकर्ताओं की बैठक में अलबेला के बयान की निंदा की गई। इस दौरान हिंदूसिंह कोटड़ा, हीरसिंह, पूर्व मीडिया संयोजक स्वरूपसिंह कोटड़ा, पनाराम मेघवाल, सगताराम, गेमरसिंह आदी मौजूद थे। 

बालोतरा दुकान में चोरी की नीयत से घुसे युवक को भीड़ पीटती रही, नहीं पहुंची पुलिस


बालोतरा दुकान में चोरी की नीयत से घुसे युवक को भीड़ पीटती रही, नहीं पहुंची पुलिस 
केंद्रीय बस स्टैंड इलाके में दो दिन में हुई तीन चोरी, चोर के कपड़े उतारे, बाल काटे 

नयाबस स्टैंड स्थित दुकानों में गत दो दिनों में हुई सिलसिलेवार चोरियों से आक्रोशित दुकानदारों ने रविवार को चोरी की नीयत से दुकान में घुसे एक युवक की जमकर पिटाई की। इसके बाद युवक मौका देखकर भागा तो लोगों ने पीछा कर उसे फिर पीटा। करीब एक घंटे तक चले इस घटनाक्रम पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए। मारपीट से बेसुध हुए युवक को राह चलते लोगों ने बचाकर पुलिस को इत्तला दी, लेकिन पौन घंटे तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। इसके बाद लोगों ने इसे पुलिस थाने ले जाकर सुपुर्द किया। 
केन्द्रीय बस स्टैण्ड के समीप स्थित एक किराणा दुकान संचालक रविवार दोपहर करीब 12.30 बजे खाना खाकर समीप के दुकान में गया। इस दौरान एक युवक चोरी की नीयत से दुकान में घुसा, वह गल्ला खोलकर रुपए निकाल रहा था, तब तक दुकानदार वापस गया। उसने युवक को चोरी करते देख पकड़ लिया। शोर करने पर आस-पास के दुकानदार राह चलते लोग एकत्रित हो गए। उन्होंने युवक को दुकान में बंद कर कपड़े उतारे और बाल काटकर मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान युवक मौका देखकर नग्न अवस्था में ही बीपीएल आवासीय कॉलोनी की ओर भागने लगा तो भीड़ ने उसका पीछा कर पकड़। और मारपीट की तो वह बेसुध होकर कूड़े के ढेर में लेट गया।बाद में राहगीरों ने युवक को थाने पहुंचाया। 
दो बार फोन किया, पौन घंटे तक नहीं पहुंची पुलिस नयाबस स्टैंड शहर का सबसे व्यस्ततम इलाका माना जाता है। रविवार दोपहर को चोरी की नियत से घुसे युवक के साथ करीब एक घंटे तक भीड़ ने मारपीट की। इस दौरान पुलिस को दो बार फोन किया गया, लेकिन पुलिस नहीं पहुंची। करीब पौन घंटे के इंतजार के बाद पुलिस नहीं पहुंची तो राहगीरों ने नग्न अवस्था में घायल युवक को टैक्सी में डालकर थाने लाए। जहां उसे बाजार से नए कपड़े मंगवाकर पहनाए गए बाद में नाहटा अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया। 


पूछताछमें बताया 4 युवक और थे साथ 
घायलयुवक को थाने लाया तो प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि उसका नाम राजू भील और वह बिठूजा का रहने वाला है। रविवार दोपहर को उसके साथ चार युवक और थे। इन लोगों ने पहले शराब पी। बाद में वह दुकान में कुछ सामान लाने गया था। मारपीट की घटना के बाद युवक को नाहटा अस्पताल में भर्ती करवाया गया तो उसने अपना नाम खेताराम पुत्र सताराम भील निवासी थापन होना बताया। इस पर पुलिस ने फोन पर परिजनों से बात की तो युवक का सही पता चल पाया। घटनाक्रम के दौरान युवक ने बार-बार अपना नाम और पता अलग बताया। बाद में पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू की। 
चोरी की वारदातों से परेशान दुकानदार केंद्रीयबस स्टैंड स्थित दुकानों में दो दिन में तीन चोरी की वारदातें घटित हुई है। शनिवार देर रात बस स्टैंड में रोडवेज बस खड़ी कर चालक छत पर सो गया। रात में चोरों ने चालक का मोबाइल, लाइसेंस, 300 रुपए बैग चुरा लिए। इसके बाद बस स्टैंड के विश्राम गृह की पीछे की खिड़की से अंदर घुसे चोरों ने अंदर सो रहे कंडक्टर का मोबाइल, टिकटें, मशीन चार्जर 1285 रुपए नकद चुरा लिए। इस संबंध में रोडवेज फलौदी आगार के परिचालक पृथ्वी सिंह पुत्र कुंभसिंह राजपूत निवासी तेना ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। इससे पहले शनिवार दिन को बस स्टैंड के बाहर एक किराणा की दुकान में चोरी कर 3 हजार रुपए नकद चुरा लिए। दो दिन में हुई चोरी की वारदातों से दुकानदारों में आक्रोश है। 
बालोतरा . थाने में घायल युवक को लाने के बाद पूछताछ करती पुलिस। 
बालोतरा. मारपीट के बाद युवक को पुलिस थाने ले जाते लोग। 

You are hereNariCombiflam और D' Cold Total को कर दें हमेशा के लिए ना क्योंकि...

You are hereNariCombiflam और D' Cold Total को कर दें हमेशा के लिए ना क्योंकि...
Combiflam और D' Cold Total को कर दें हमेशा के लिए ना क्योंकि...

लाइफ इतनी बिजी हो गई है कि काम का स्ट्रैस लेकर तनाव का शिकार हो जाना आम देखने सुनने को मिल रहा है। इसके चलते व्यक्ति को सेहत के प्रति बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। काम के ज्यादा प्रैशर, थकान, शरीर दर्द, सिरदर्द और कोल्ड कफ से तुरंत राहत पाने के लिए पेनकिलर का सहारा लेते हैं, जिसमें से डी कोल्ड टोटल और कॉबिफ्लेम जैसी दवाइयों का इस्तेमाल आम ही किया जाता है। अगर आप भी अपनी इन पेनकिलर का सहारा ले रहे हैं तो जरा संभल जाएं क्योंकि यह दवाइयां घटिया हैं। यह बात हम नहीं बल्कि एक शोध में कहीं गई है।




दरअसल, सेंट्रल ड्रग्स स्टेंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (CDSCO) की जांच में पेनकिलर और ठंड लगने पर ली जाने वाली दवाइयों Combiflam और D Cold Total को घटिया कहा है। इन दवाइयों की जांच पिछले महीने की गई थी। इसी साथ ही Cipla’s Oflox-100 DT टैबलेट, Theo Asthalin टैबलेट्स और काडिला की Cadilose solution को भी इसी केटेगरी में रखा गया है।

PunjabKesari

CDSCO ने कुल 60 दवाइयों के लिए अलर्ट जारी किया है। इसमें ऊपर बताई गईं पांच दवाइयां भी इस लिस्ट में शामिल हैं जो कि मार्च 2017 में किए गए विभिन्न टेस्ट में फेल हुईं। अक्टूबर 2015 में बनी कॉबिफ्लेम के बैच नंबर A151195 पर टेस्ट किया गया था। इससे पहले भी कॉबिफ्लेम तीन बार CDSCO द्वारा घटिया बताई जा चुकी है। वे टेस्ट फरवरी, अप्रैल और जून में हुए थे। पिछली बार जब Combiflam को घटिया बताया गया था तो उसको बनाने वाली कंपनी Sanofi India ने कमी वाले सारे बैचों को वापस मंगा लिया था। Sanofi India Combiflam द्वारा सालाना 169.2 करोड़ रुपए की कमाई होती है।

हालांकि Sanofi India के प्रवक्ता ने कहा कि 2015 में बनी हुई कॉबिफ्लेम घटिया बताई गई क्योंकि वे विघटन टेस्ट में फेल हो गईं और आधिकारिक तौर पर नोटिस मिलने के बाद उनकी तरफ से इस पर एक्शन लिया जाएगा। वहीं डी कोल्ड टोटल भी टेस्ट के दौरान विघटन परीक्षण में फेल हुईं। उसके AD762 बैच नंबर पर परीक्षण किया गया था हालांकि इस मामले पर Cipla और Reckitt Benckiser Healthcare India ने किसी तरह की कोई टिप्पणी नहीं की।

घर के इन कोनों में रखें ये सामान, होने लगेगी पैसे की बरकत

घर के इन कोनों में रखें ये सामान, होने लगेगी पैसे की बरकत
घर के इन कोनों में रखें ये सामान, होने लगेगी पैसे की बरकत

सनातन शास्त्रों के अनुसार, कुछ ऐसा सामान है जो घर में अवश्य रखना चाहिए। इससे रखने से शुभता और सकारात्मकता का संचार होता है। परिवार के कारोबार में होने लगती है पैसे की बरकत। ये सामान विधान पूर्वक घर के मंदिर में स्थापित करें कलश, धातु से निर्मित स्वास्तिक, मिट्टी से बना दीपक-धूपदान, शंख और घंटी। जिस स्थान पर ये सामान रहता है, वहां का वातावरण सदा शुद्ध और पवित्र रहता है। घर के मुख्य द्वार पर सरसो का तेल और सिंदूर का टीका लगाने से कोई भी बुरी शक्ति घर में प्रवेश नहीं कर सकती, वास्तुदोष समाप्त होते हैं, लक्ष्मी अपना स्थाई बसेरा बना लेती हैं और शनि नजर दोष से रक्षा करते हैं।


घर अथवा दुकान में पैसा रखने वाली अलमारी का मुंह उत्तर की तरफ़ होना चाहिए। इससे लक्ष्मी स्थायी रूप से निवास करती है।

मंगलवार, वीरवार अथवा शनिवार को घर में और कार्य स्थान पर उपला जलाकर लोबान व गूगल की धूनी देने से उपरी हवाओं से बचाव रहता है।


नमक को ढक कर रखें। उसे खुला न छोड़े।

ईशान कोण को हमेशा साफ और व्यवस्थित रखें। प्रतिदिन सुबह झाड़ू-पोछा करें। शाम के समय घर में झाड़ू-पोछा न करें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं और साधक को आर्थिक हानि का सामना करना पड़ सकता है।




घर के मंदिर में सुबह-शाम दीपक लगाएं।




घर के अग्नि कोण में पानी की टंकी होने से कर्जा व बीमारी का दबदबा बना रहता है। इसके प्रभाव को नष्ट करने के लिए अग्नि कोण में एक लाल बल्ब लगाएं। जो हर वक्त जलता रहे।

सूर्य मंदिर की नगरी कोणार्क, शृंगार रस को सजीव मैथुनिक रूप में उकेरा गया है

सूर्य मंदिर की नगरी कोणार्क, शृंगार रस को सजीव मैथुनिक रूप में उकेरा गया है
सूर्य मंदिर की नगरी कोणार्क, शृंगार रस को सजीव मैथुनिक रूप में उकेरा गया है

उड़ीसा प्रांत में स्थित कोणार्क भारत की विश्व प्रसिद्ध धरोहर है। यूनैस्को ने भी ऐतिहासिक पुरातन धरोहरों में इसे सम्मिलित कर रखा है। अपनी शिल्पकला, स्थापत्य कला, मूर्तकला, अद्भुत नक्काशी तथा सजीव मैथुन दृश्यों के लिए प्रसिद्ध कोणार्क में सूर्य मंदिर का अस्तित्व है। वैसे तो सूर्य भगवान शक्तिशाली देवताओं में शुमार होते हैं मगर कुष्ठ रोग के निवारण के लिए तथा शनि की पीड़ा से मुक्ति पाने के लिए अनादिकाल से सूर्य उपासना एक महत्वपूर्ण कर्म रहा है। भगवान श्रीकृष्ण के पुत्र साम्ब को कुष्ठ रोग हो गया था। कुष्ठ रोग निवारण के लिए तब भगवान श्रीकृष्ण ने स्वयं साम्ब को सूर्य उपासना का निर्देश दिया था।




ऐसा माना जाता है कि तब साम्ब ने सूर्य भगवान की मूर्ति स्थापित की थी जो आज जगन्नाथपुरी में सुरक्षित है। इसी प्रकार से राजा लांगुला नृसिंह देव को भी कुष्ठ रोग हो गया था जिसके निवारण के लिए धर्मवेत्ताओं ने उन्हें सूर्य मंदिर की स्थापना करके कुष्ठ निवारण का उपाय बताया था। धर्मवेत्ताओं की सलाह पर राजा ने उड़ीसा के एकांत सागर तट पर भगवान सूर्य का ऐसा भव्य मंदिर बनाया वैसा आज तक कोई नहीं बना। कोणार्क जगन्नाथपुरी व भुवनेश्वर से ज्यादा दूरी पर नहीं है। केवल कुछ समय में ही उसका सफर तय किया जा सकता है।




एक तो समुद्री किनारा, दूसरा चंद्रभागा नदी का निकट होना कोणार्क के सूर्य मंदिर के लिए वरदान सिद्ध हुआ। प्राचीन समय में माघ शुक्ला सप्तमी के दिन चंद्रभागा नदी में स्नान करना पुण्यदायी माना जाता था। मान्यता आज भी कायम है। इन्हीं कारणों सहित अन्य कई कारणों से कोणार्क का सूर्य मंदिर एक समय में सौर सम्प्रदाय का महत्वपूर्ण केंद्र हो गया था। 13वीं शताब्दी में काले ग्रेनाइट पत्थरों से बने कोणार्क के सूर्य मंदिर को ‘ब्लैक पैगोडा’ भी कहा जाता है। रबिन्द्रनाथ टैगोर ने इस मंदिर के विषय में यह कहा था कि कोणार्क का सूर्य मंदिर वह स्थान है जहां पत्थरों की भाषा, मनुष्यों की भाषा से बढ़कर है।




कोणार्क मंदिर में कोई मूर्त नहीं है, यह इस मंदिर की अनूठी विशेषता है। यह मंदिर चारों ओर से पक्के घेरे के भीतर है जो सरोवर की तरह जान पड़ता है। वस्तुत: यह विशाल रथ मंदिर है जिसमें रथ पर आरूढ़ सूर्य भगवान की कल्पना की गई है। यह मंदिर 1200 शिल्पियों की कड़ी मेहनत से 12 साल में लाखों रुपयों के खर्चे के बाद निर्मित हुआ। कोणार्क मंदिर में 3 आकार के सूर्य देवता है जो चारों ओर की बाहरी दीवारों पर अवस्थित हैं।




मंदिर के दक्षिण की ओर सूर्य देवता को उदित सूर्य देवता के रूप में उकेरा गया है जिसकी ऊंचाई 8.3 फुट है। पश्चिम की ओर से सूर्य देवता को दोपहर के सूर्य रूप में माना गया है जिसकी ऊंचाई 9.6 फुट है। उत्तर की ओर जो सूर्य देवता उकेरे गए हैं उनकी कल्पना अस्त सूर्य के रूप में की गई है जिनकी ऊंचाई 3.49 मीटर है। कोणार्क सूर्य मंदिर के रथ में 24 पहिए हैं। हर पहिए में आठ आरा हैं। इनका व्यास 9.9 फुट है। 24 पहिए बनाने के पीछे समय गतिचक्र का हिसाब रखा गया है। हिंदू महीनों में एक वर्ष के दौरान बारह महीनों में 24 पक्ष होते हैं जिनमें बारह कृष्ण पक्ष और बारह शुक्ल पक्ष। समय की वार्षिक चक्र गति का इसी प्रकार से ध्यान रखते हुए सूर्य मंदिर का निर्माण कोणार्क में करवाया गया।




कोणार्क के सूर्य मंदिर में 7 घोड़े हैं तथा सारथी का स्थान भी बना है जो बहुत ऊंचा है। मंदिर का जो शिखर भाग था वह तो आज लुप्त है। मुगल बादशाह जहांगीर ने कोणार्क के सूर्य मंदिर को तोडऩे की भरपूर कोशिश की थी। समय अंतराल पर यह मंदिर भूमि में भी धंस गया था, कारण यह कि यह भी कल्पना है कि केवल 3 किलोमीटर की दूरी पर ही समुद्र स्थित है। शायद भयंकर बाढ़ ने मंदिर को गर्त में धंसा दिया हो?




पुरातत्व विभाग की खोज से इस मंदिर का अस्तित्व पुन: उभरा और धंसे हुए पूरे मंदिर को सावधानीपूर्वक बाहर निकाला गया। आज के वर्तमान स्वरूप में शिखर का भाग टूटा हुआ है। श्री मंदिर तो है ही नहीं केवल सम्मुख के भोग मंडप का कुछ भाग खड़ा है। पूर्व समय में सूर्य पत्नी संज्ञा का भी मंदिर था जो भग्र अवस्था में है। कोणार्क के मंदिर की शुरूआत दो शेरों से होती है जो आक्रामक रूप में दो हाथियों को अपने नीचे दबाए हुए हैं। इसी तरह दक्षिण की ओर अलंकार से भूषित दो भड़कीले योद्धा घोड़े हैं जिसमें प्रत्येक घोड़े की लम्बाई 10 फुट चौड़ाई 7 फुट है। इन घोड़ों को उड़ीसा सरकार ने अपनी सरकारी मोहर के रूप में स्वीकार किया हुआ है। कोणार्क के इस सूर्य मंदिर में तीन ओर ऊंचे-ऊंचे प्रवेश द्वार हैं जो चौकोर परकोटे से घिरे हैं। मुख्य द्वार पूर्व दिशा में था जिसके ठीक सामने समुद्र से सूर्य उदय होता था। यह विशाल सूर्य मंदिर नाट्य मंडप, जग मंडप और गर्भ गृह आदि 3 भागों में विभाजित है।




इस विशाल किलेनुमा मंदिर की दीवारों पर देव किन्नर, गंधर्व, अप्सराएं, नृत्यांगनाएं, पशु, प्रेमी युगल, संगीतकार, बेल-बूटे, फूल-पत्तियां जीव-जन्तु आदि को इस भांति उकेरा गया है कि लोग देखते ही रह जाते हैं। इन विविध आकृतियों में छैनी, हथौड़ी व अन्य औजारों को इस भांति कार्य में लिया गया है कि कहीं भी कोई त्रुटि नहीं निकाल सकता। खजुराहो के बाद कोणार्क का सूर्य मंदिर ही विश्व की ऐसी इमारत है जहां शृंगार रस को सजीव मैथुनिक रूप में उकेरा जाता है। ऐसा माना जाता है कि कोणार्क मंदिर के कुछ आकर्षक हिस्से पुरी के जगन्नाथ मंदिर में अवस्थित हैं। कुछ हिस्से राजा द्वारा बनवाए गए किले में काम में ले लिए गए तथा कुछ हिस्से स्थानीय लोगों द्वारा उपयोग में लिए गए। उड़ीसा के रेतीले लाल पत्थरों तथा काले ग्रेनाइट पत्थरों से बना कोणार्क का सूर्य मंदिर का मुख्य भाग 227 फुट ऊंचा है। ऐसा माना जाता है कि सूर्य मंदिर के शीर्ष पर स्थित लोडस्टोन पत्थर चुंबकीय प्रभाव रखता है जिसके कारण समुद्र में पहले कई जलयान क्षतिग्रस्त भी हो चुके हैं।

रविवार, 23 अप्रैल 2017

2 प्रेमियों के साथ की पति की हत्या, बेटा बोला- मां ने पकड़े थे पापा के पैर

2 प्रेमियों के साथ की पति की हत्या, बेटा बोला- मां ने पकड़े थे पापा के पैर

woman who killed her husband, wife killed husband with two lovers, son exposed murder, datia crime, indergarh, premwati, govind, rajesh, bansanti, ragvendra
ग्वालियर।एक महिला ने अपने दो प्रेमियों के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी। पत्नी ने एक प्रेमी के साथ मिलकर पति के हाथ-पांव पकड़े। दूसरे प्रेमी ने गला घोंट दिया। इसके पुलिस ने जांच के दौरान महिला के 11 साल के बेटे से पूछताछ की तो उसने बता दिया कि दो लोगों के साथ मिलकर मम्मी ने पापा को मार डाला। क्या है है मामला...

-दतिया के इंदरगढ़ कस्बे में गोविंद कुशवाह ने 30 मार्च की रात को कथित रूप से सुसाइड कर लिया था। पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी, लेकिन जिस प्रकार से गोविंद की पत्नी प्रेमवती कई बार बयान बदल रही थी, उससे पुलिस का शक बढ़ रहा था।

-पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि प्रेमवती का 11 साल का बेटा राघवेन्द्र कुछ कहना चाहता है, लेकिन हर बार उसे प्रेमवती डांटकर चुप करा देती है।

-पुलिस ने अकेले में राघवेन्द्र से पूछताछ की तो उसने चिल्लाकर बोल दिया, मम्मी ने दो लोगों के साथ मिलकर पापा के हाथ-पांव पकड़े और फिर गला घोंट दिया। यह सुनते ही पुलिस ने प्रेमवती से पूछताछ की।

कड़ाई से पूछताछ में प्रेमवती ने अपने ही पति की हत्या का राज उजागर कर दिया और अपने दो प्रेमियों के भी नाम बता दिए। पुलिस दोनों प्रेमियों, राजेश कुशवाह और बासंती को पकड़कर ले आई।

ऐसे की पति की हत्या

-राजेश कुशवाह गोविंद के मकान में किराएदार था और उसी दौरान उसके प्रेमवती से अवैध संबंध हो गए। राजेश का दोस्त बासंती भी आता था। प्रेमवती के संबंध उससे भी हो गए।

-जब इसका पता गोविंद को चला तो वह जमकर नाराज हुआ और उसने राजेश के मकान से निकाल दिया। गोविंद ने इसी मुद्दे पर कई बार प्रेमवती की पिटाई कर दी।

-इससे नाराज होकर प्रेमवती और राजेश व बासंती ने गोविंद की हत्या की योजना बना ली। तय योजना के मुताबिक 30 मार्च की रात को गोविंद और बासंती घर पहुंचे।

योजना बनाकर की हत्या

-घर का दरवाजा प्रेमवती ने खोल दिया। दोनों अंदर आ गए। उस समय गोविंद सो रहा था। सोते हुए गोविंद के हाथ-पांव बासंती और प्रेमवती ने पकड़े और राजेश ने उसका गला दबा दिया। इससे गोविंद की मौत हो गई।

-मौत के बाद प्रेमवती ने अपनी साड़ी से फंदा बनाया और दोनों की मदद से गोविंद को छत से लटकाकर सुसाइड का रूप दे दिया। इस पूरी घटना को प्रेमवती के लड़के राघवेन्द्र ने अपनी आंखों से देखा।

-पुलिस ने प्रेमवती के साथ उसके दोनों प्रेमियों राजेश और बासंती को भी पकड़कर ले आई। तीनों ने गोविंद की हत्या करना स्वीकार कर लिया है।

समझाती रही भीड़ लेकिन पति को तड़ातड़ थप्पड़ मारती रही ये पत्नी

समझाती रही भीड़ लेकिन पति को तड़ातड़ थप्पड़ मारती रही ये पत्नी


महोबा. यूपी के महोबा जिले के तहसील चौराहे पर उस समय भीड़ इकठ्ठा हो गई, जब एक महि‍ला अपने पति को सरेआम पीट रही थी। गुस्से का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसने ताबड़तोड़ दर्जनों थप्पड़ पति पर बरसा दिए।

husband beaten by Wife

बीच-बचाव करने के बजाय लोग बनाते रहे वीडियो




- झगड़े का कारण पति का शराब पीना था। वो रोज शराब पीकर घर जाता और पत्नी की पिटाई कर देता था।

- इस झगड़े से तंग आकर पत्नी ने रविवार को पति को ढूंढती शराब के ठेके पर पहुंच गई। इसी बीच वो तहसील चौराहे के पास दिख गया। फिर क्या था, महिला ने दौड़कर नशे में धुत पति का कॉलर पकड़ा और पटक दिया। इसके बाद दर्जनों थप्पड़ रसीद कर दिए।

- वहां पर मौजूद लोग बीच-बचाव करने की जगह सेल्फी और वीडियो बनाने में मस्त रहे।

रेड पड़ी तो लड़की को छिपा दिया संदूक में, फिर ऐसे मुंह ढककर निकली वो

रेड पड़ी तो लड़की को छिपा दिया संदूक में, फिर ऐसे मुंह ढककर निकली वो
Police raid at gorakhpur

गोरखपुर. यूपी के गोरखपुर में कैंट पुलिस ने रविवार दोपहर मोहद्दीपुर सिंधी कॉलोनी के एक मकान में छापेमारी की। यहां संदूक में छिपाकर रखी गई एक युवती को बरामद किया। पुलिस ने इसी मकान से एक युवक को भी अरेस्ट किया है जो उस युवती को साथ लेकर कुछ देर पहले इस मकान पर पहुंचा था। मकान मालिक और उसकी पत्नी को भी हिरासत में लिया गया है। खास बात ये है कि उसके साथ उसकी 11 साल की बेटी भी है। 500-700 का लेते थे चार्ज...

- सभी से महिला थाने में पूछताछ चल रही है। बताया जा रहा है कि बलवंत नाम का एक आदमी करीब 15 साल पहले कहीं से आकर सिंधी कॉलोनी में मकान खरीदकर रहने लगा।

- उसके घर पर आए दिन पुरुषों के साथ महिलाओं और युवतियों का आना-जाना लगा रहता था। पूछने पर दंपत्ति अपने घर आने वाले युगल को अपना रिश्तेदार बताते थे।

- मोहल्ले के लोगों ने इन पर नजर रखनी शुरू की तो दिन में ये काम कुछ दिनों के लिए बंद हो गया।

- लोगों का कहना है कि महिला और उसका पतिलड़के-लड़कों को अपने घर पर जगह मुहैया कराता था। इसके लिए 500-700 रुपए प्रति घंटा चार्ज करते थे।

ऐसे पकड़ा गया रैकेट

- इधर कुछ दिनों से फिर से यहां दिन हो या रात लड़कों का लड़कियों का आना तेज हो गया था।

- वे यहां एक-दो घंटे रहते और चले जाते थे। मोहल्ले के लोग जब विरोध करने की कोशिश करते तो उन्हें फर्जी केस में ये फंसाने की धमकी देते थे।

- रविवार 1 बजकर 30 मिनट पर एक युवक अपने साथ एक युवती को लेकर बलवंत के घर पर पहुंचा। उसकी पत्नी ने युगल को कमरे में अंदर लेने के बाद दरवाजा बंद कर लिया।

- तभी निगरानी पर लगे मोहल्ले के लोगों में से एक ने कमरे में बाहर से कुंडी लगा दी और फिर 100 नंबर पर कॉल कर दिया।

- कुछ ही देर में डायल 100 की गाड़ी के साथ ही इंस्पेक्टर कैंट मौके पर पहुंचे।

संदूक में मिली लड़की

- पुलिस ने युगल को बाहर भेजने को कहा तो मकान मालिक और उसकी पत्नी ने घर में किसी युवती के होने से इंकार कर दिया। सूचना पक्की थी, इसलिए पुलिस ने सर्च किया तो पहले युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा। बाद में पुलिस ने घर के अंदर रखी एक बड़ी संदूक से युवती को भी महिला थाने ले गई।

- युवक अपने को महराजगंज जिले के नौतनवा का रहने वाला बता रहा था, जबकि युवती सिर्फ हाथ जोड़े खड़ी थी और कुछ भी नहीं बोल रही थी।

अपने 'रेपिस्ट' को सजा से बचाना चाहती है ये लड़की, जानें क्या है कारण

अपने 'रेपिस्ट' को सजा से बचाना चाहती है ये लड़की, जानें क्या है कारण

अपने 'रेपिस्ट' को सजा से बचाना चाहती है ये लड़की, जानें क्या है कारण
गोरखपुर. अपने 'रेपिस्ट' को सजा से बचाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ से दो बार मुलाकात कर चुकी युवती ने बीते बुधवार सीओ सर्किल राजेश भारती से मुलाकात की। पुलिस ने लड़की को सलाह दी कि अपने ब्वॉयफ्रेंड को सरेंडर करने के लिए कहे, नहीं तो उसके घर जाकर कुर्की करवाई जाएगी। जानिए क्या है पूरा मामला...

- गोरखपुर जिले के चिलुआताल इलाके की एक युवती ने इसी साल मार्च में अपने ब्वॉयफ्रेंड के खिलाफ रेप का केस फाइल किया था। युवती का कहना था कि युवक ने उसके साथ शादी का झांसा देकर रेप किया। 4 साल के रिलेशन में वो दो बार प्रेग्नेंट हुई तो उसका अबॉर्शन करवाया गया।

- पिपराइच थाने में मार्च महीने में आरोपी युवक अजय निषाद के खिलाफ धारा 376, 313, 506, 323 एवं 3 (4) पॉक्सो एक्ट के तहत केस फाइल हुआ।

- केस दर्ज करवाते समय युवती के परिजनों ने उसे नाबालिग बताया था। मेडिकल एग्जामिनेशन के बाद कोर्ट में 164 सीआरपीसी के तहत युवती ने अपना रिटन स्टेटमेंट भी दर्ज कराया।

- पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अजय के खिलाफ चार्जशीट दायर कर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस गिरफ्तारी के लिए उसकी तलाश कर रही है।

फिर से जागा प्यार

- युवती ने सीएम योगी आदित्यनाथ से ब्वॉयफ्रेंड अजय के खिलाफ कार्रवाई रोकने की गुहार लगाने के लिए पहली बार बीते 3 अप्रैल को मुलाकात की।

- युवती का कहना है कि ब्वॉयफ्रेंड के खिलाफ एफआईआर करना उसकी नासमझी थी। वो अजय से प्यार करती है और उसे सलाखों के पीछे नहीं देख सकती।

- युवती ने बताया, "अजय को शक था कि मेरा अफेयर किसी अन्य लड़के से चल रहा है। इसी बात को लेकर हमारे बीच झगड़ा हुआ और उसने बातचीत बंद कर दी। मैं उससे शादी के लिए कहती रही, लेकिन उसने कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया। मार्च में होली के मौके पर मैं उसके घर गई थी। वहां मैंने जहर खाकर अपने हाथ की नस काट ली थी। तभी मैंने कुछ शुभचिंतकों के कहने पर अजय के खिलाफ केस दर्ज करवाया था।"

- अब युवती अजय को बचाने की कोशिशों में जुटी है।

क्या कहती है पुलिस

- सीओ राजेश भारती ने बताया, "मामले में चार्जशीट लग चुकी है। अब इसका फैसला कोर्ट में ही पॉसिबल है। हमने लड़की से कहा है कि वो ब्वॉयफ्रेंड से सरेंडर करने को कहा है। अगर वो सरेंडर नहीं करता तो हमें उसके घर जाकर कुर्की की कार्रवाई करनी होगी।"

बालोतरा/बाड़मेेर,बाल विवाह को रोकने मंे आमजन सक्रिय भागीदारी निभाएंःव्यास -पचपदरा मंे हुआ जिला स्तरीय बाल विवाह प्रतिषेध अभियान का शुभारंभ



बालोतरा/बाड़मेेर,बाल विवाह को रोकने मंे आमजन सक्रिय भागीदारी निभाएंःव्यास

-पचपदरा मंे हुआ जिला स्तरीय बाल विवाह प्रतिषेध अभियान का शुभारंभ


बालोतरा/बाड़मेेर, 23 अप्रैल। बाल विवाह अभिशाप है। बाल विवाह रोकने के लिए आमजन को सक्रिय भागीदारी निभानी होगी। सारे लोग यह प्रण ले कि बेटियांे का विवाह 18 वर्ष से कम आयु मंे किसी भी स्थिति मंे नहीं करेंगे। मौजूदा समय मंे बेटियां किसी भी क्षेत्र मंे कम नहीं है। बाड़मेर जैसे जिले मंे 90 हजार बेटियां अध्ययन कर रही है। यह बेहद खुशी की बात है। राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर के वरिष्ठ न्यायाधीश एवं राजस्थान उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति जोधपुर के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण व्यास ने रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोतरा की ओर से राजकीय सीनियर सैकंडरी बालिका विद्यालय पचपदरा मंे बाल विवाह प्रतिषेध अभियान के शुभारंभ के अवसर पर यह बात कही।

राजस्थान उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति जोधपुर के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण व्यास ने कहा कि अक्षय तृतीया एवं पीपल पूर्णिमा पर संभावित होने वाले बाल विवाहों की रोकथाम के लिए समाज के सभी वर्ग के लोगों को आगे आकर अपने आस-पास होने वाले विवाहों पर ध्यान रखते हुए बाल विवाह को रोकने के इस अभियान में अपनी सक्रिय सहभागिता निभानी होगी। उन्हांेने कहा कि राजस्थान उच्चतम न्यायालय की न्यायिक अधिकारियांे की भर्ती मंे 400 मंे से 185 लड़कियां का चयन हुआ है। उन्हांेने बालिकाआंे से जुड़े मामलांे मंे पुलिस को भी गंभीरता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि देश को बनाने के लिए बेटियों को बचाने के साथ उनको पढ़ाना होगा। उन्हांेने बेटियांे से अनुशासन मंे रहकर देश की सुरक्षा के लिए ढाल बनने तथा सामाजिक कुरीतियांे से लड़ने के लिए आगे आने का आहवान किया।

इस समारोह के मुख्य अतिथि निरीक्षण न्यायाधिपति बालोतरा न्याय क्षेत्र एवं राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर के न्यायाधीश जी.आर.मूलचंदानी ने कहा कि बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीति को मिटाने के लिए सबका सहयोग जरूरी है। उन्हांेने सामाजिक, आर्थिक एवं मनोवैज्ञानिक पहलूओं पर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि महिला वर्ग को आगे आकर अपने अधिकारांे के प्रति जागरूक होना होगा। उन्हांेने कहा कि बाल विवाह बच्चांे के लिए बेहद घातक है। इससे उनका विकास रूक जाता है, ऐसे मंे कम आयु मंे उन पर किसी तरह के उत्तरदायित्व नहीं डालने चाहिए। साथ ही परिपक्व होने पर ही बालिकाआंे का विवाह करें। उन्हांेने कहा कि मौजूदा समय मंे इसको लेकर काफी जागरूकता आई है। उन्होंने कहा कि बाल विवाह जैसी कुरीति को सबके सहयोग से रोका जा सकता है। उन्हांेने बाल विवाह रोकने के लिए चाइल्ड लाइन 1098 पर सूचना देने की बात कही।

इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश मदन गोपाल व्यास ने कहा कि प्राचीन काल मंे नारी का स्थान सम्मानजनक था। लेकिन वैदिक संस्कृति पर हुए हमलों तथा असुरक्षा की भावना विकसित होने के बाद बाल विवाह एक परिपाटी बन गया। उन्हांेने कहा कि दहेज जैसी सामाजिक कुरीति के कारण भी संतान के जन्म से पहले भ्रूण परीक्षण का दौर प्रारंभ हुआ। व्यास ने कहा कि बालिकाआंे को पढ़ाना आज की महत्ती आवश्यकता है। उन्हांेने बाल विवाह एवं भ्रूण के लिंग परीक्षण को मानवता के लिए अभिशाप बताते हुए कहा कि इसको रोकने के लिए सबको मिलकर प्रयास करने होंगे।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि बाल विवाह जैसी कुरीति को रोकने के लिए राज्य सरकार बेहद गंभीर है। आमतौर पर आखातीज एवं पीपल पूर्णिमा पर होने वाले बाल विवाह को रोकने के लिए जिला प्रशासन की ओर से विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए है। ग्राम पंचायत स्तर पर भी कार्मिकांे को विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है। जिला एवं उपखंड मुख्यालय पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए है। उन्हांेने कहा कि बाल विवाह की सूचना मिलते हुए तत्काल कार्यवाही की जाएगी। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार ने बालिकाआंे को बचाने एवं शिक्षा से जोड़ने की दिशा मंे कई कदम उठाए है। उन्हांेने राजश्री योजना के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने को किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराया। समारोह के दौरान डीजे मोटर दुर्घटना अधिकरण चक्रवती महेचा, एडीजे बालोतरा उदयप्रकाश छंगाणी, एडीजे नंबर-1 बाड़मेर सुरेन्द्र खरे, सीजेएम अजीज खान,पूर्णकालिक सचिव विधिक प्राधिकरण बालोतरा एवं एसीजेएम परवेज अहमद, एसीजेएम सुश्री सिम्पल शर्मा, न्यायिक मजिस्ट्रेट अंबिका सोलंकी, शिवदान चौधरी, रामचन्द्र, महेन्द्र कुमार, उपखंड अधिकारी प्रभातीलाल जाट, विकास अधिकारी सांवलराम, पचपदरा तहसीलदार, बालोतरा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष खुशालाराम पटेल, बाड़मेर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष स्वरूपसिंह राठौड़ समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी,एडवोकेट एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

समारोह के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान रतनू ने कहा कि यह सोचने का विषय है कि ऐसी नौबत क्यों आई कि भ्रूण हत्या एवं बाल विवाह सरीखी परिपाटियां पैदा हुई। उन्हांेने कहा कि हर आयोजन मंे महिलाआंे की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्हांेने प्राचीन काल से अब तक महिलाआंे के योगदान का विस्तार से जिक्र करते हुए कहा कि आज सभी प्रण लेकर जाए कि बाल विवाह एवं भू्रण हत्या सरीखी की किसी गतिविधि मंे शामिल नहीं होंगे। समारोह के दौरान बाल विवाह रोको विषयक विभिन्न पोस्टरांे का विमोचन किया गया। साथ ही पोस्टर प्रदर्शनी का अतिथियांे ने फीता काटकर शुभारंभ किया। समारोह के दौरान अतिथियांे को स्मृति चिन्ह के रूप मंे पौधे भेंट किए गए। समारोह मंे पचपदरा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विजयसिंह खारवाल ने सबका आभार जताते हुए विश्वास दिलाया कि बाल विवाह रोकने के लिए सब मिलकर सक्रिय भागीदारी निभाएंगे। कार्यक्रम की शुरूआत मंे अतिथियांे को साफा पहनाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा.रामेश्वरी चौधरी,निर्मला चारण, संतोष पटेल ने किया। समारोह मंे नवोदय विद्यालय की बालिकाआंे ने म्यूजिकल योगा एवं बाल विवाह की रोकथाम से जुड़ी विभिन्न प्रस्तुतियां दी। इस दौरान अतिथियांे ने गुब्बारे उड़ाकर बाल विवाह रोकने का संदेश दिया। इससे पहले समारोह के दौरान निबंध एवं भाषण प्रतियोगिताआंे के विजेता प्रतिभागियांे तथा बाल विवाह रोकथाम मंे उल्लेखनीय कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया।

मोबाइल वैन रवानाः पचपदरा मंे आयोजित समारोह के दौरान राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर के वरिष्ठ न्यायाधीश एवं राजस्थान उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति जोधपुर के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण व्यास, निरीक्षण न्यायाधिपति बालोतरा न्याय क्षेत्र एवं राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर के न्यायाधीश जी.आर.मूलचंदानी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश मदन गोपाल व्यास एवं जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बाल विवाह रोकथाम अभियान के तहत प्रचार- प्रसार करने के लिए मोबाइल वेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह मोबाइल वेन गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को बाल विवाह के नुकसान एवं महिलाओं के अधिकारांे समेत विभिन्न प्रकार की कानूनी जानकारी देगी।

बाड़मेर प्रायोजित कार्यकर्ता करते है मानवेन्द्र सिंह का विरोध,बात पहुंची प्रदेश अध्यक्ष के पास,जिला अध्यक्ष पार्टी कार्यक्रमो की सूचना नही देते मानवेन्द्र सिंह को।



बाड़मेर  प्रायोजित कार्यकर्ता करते है मानवेन्द्र सिंह का विरोध,बात पहुंची प्रदेश अध्यक्ष   के पास,जिला संगठन पार्टी कार्यक्रमो की सूचना नही देते मानवेन्द्र सिंह को।


बाड़मेर बाड़मेर भाजपा जिला प्रभारी प्रो महेंद्र सिंह राठौड़ के पहली बार के बाड़मेर दौरे के साथ भाजपा की अंदरूनी कलह उर वर्चस्व को लड़ाई फिर सामने आई,पूर्व बैठकों की भांति चन्द प्रायोजित कार्यकर्ताओ ने शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह पर निशाना साध जिला संघठन के प्रति अपनी वफादारी निभाने का असफल प्रयास किया।सूत्रानुसार प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी प्रदेश स्तर की तमाम बैठकों और कार्यक्रमो की सूचना शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह को देते है ।वही विधायक फल की बैठकों की सूचनस उनके पास आती है।वो बैठकों में भाग भी लेते हैं।मगर जिला संगठन द्वारा शिव विधायक को स्थानीय पार्टी कार्यक्रमो और बैठकों की कोई सूचना नही देते।वर्चस्व की राजनीति में पार्टी हित की बजाय स्वार्थ की राजनीति सामने आने पर प्रभारी को सच्चाई पता चली।हर बैठक में शिव के पूर्व विधायक के खास मने जाने वाले कार्यकर्ता द्वारा एक ही प्रश्न हर बार उठाया जाता हैं।वही पूर्व नियोजित कार्यकर्ता मानवेन्द्र सिंह का विरोध करने के उद्देश्य से बुलाये जाते है जबकि विरोध करने वालो में एक बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र का निवाड़ी है।सूत्रों की माने तो मानवेन्द्र सिंह को जिला संगठन वर्तमान और पूर्ण दोनों ने जिला कार्यकरिणी जिसमे विधायक विशेष आमंत्रित सदस्य होते है मानवेन्द्र सिंह को जानबूझ कर शामिल नही किया।शिव विधायक को नीचा दिखाने के हथकंडे अपनाए जाते हैं।जिला संगठन जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओ को अनदेखा कर निजी व्यक्तियों को संगठन में तवज्जो देते है ऐसे आरोप आज की बैठक में जिला अध्यक्ष पर लगे।पार्षदों ने भी असंतोष जाहिर किया कि सभापति कांग्रेस का है भाजपा का एक धड़ा उसकी ढाल बना हुआ है।भाजपा पार्षदों के काम नही होते।बैठक में जिला संगठन में उभरी धड़ेबाजी और असंतोष को गंभीरता से लिया गया।सूत्रानुसार प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी को पूरे घटनाक्रम और शिव विधायक के साथ किये जा रहे भेदभाव को लेकर रिपोर्ट की गई।जिसे परनामी ने गंभीरता से लिया।।जिला प्रभारी ने शिव विधानसभा क्षेत्र को छोड़ बाकी सभी विधायकों को मंडल अध्यक्षो के नाम दो दिन में देने के निर्देश दिए हैं।शिव के बारे में उन्होंने कहा वो संबंधित विधायक से नाम ले लेंगे।आने वाले दिनों में बाड़मेर भाजपा में फिर घमासान होने की संभावना से इनकार नही किया जा सकता।मानवेन्द्र सिंह को लेकर पिछली बार हुई जिला स्तरीय बैठक में इन्ही लोगो ने यही सवाल जिला अध्यक्ष से दोहराए थे।।

जोधपुर मौसेरे भाई ने नशीला ज्यूस पिला युवती की फोटो खींची, ब्लैकमेल कर किया शोषण



जोधपुर मौसेरे भाई ने नशीला ज्यूस पिला युवती की फोटो खींची, ब्लैकमेल कर किया शोषणमौसेरे भाई ने नशीला ज्यूस पिला युवती की फोटो खींची, ब्लैकमेल कर किया शोषण


बनाड़ थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती को नशीला ज्यूस पिलाकर मौसेरे भाई ने पहले अश्लील फोटो खींची और फिर उस आधार पर ब्लैकमेल कर डेढ़ साल तक देह शोषण किया। जबरन विवाह करने के बाद बतौर पत्नी साथ रहने को नोटिस भेजने पर पीडि़ता ने आरोपी के खिलाफ बनाड़ थाने में मामला दर्ज करवाया।




पुलिस के अनुसार बाईस वर्षीय युवती ने कोर्ट में पेश इस्तगासे के जरिए पाली जिले में बगड़ी निवासी हुकमदास वैष्णव के खिलाफ अपहरण, बलात्कार, ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि नवम्बर 2015 में वह मौसी के घर किसी शादी समारोह में भाग लेने बगड़ी गई थी, जहां आरोपी उसे कपड़े दिखाने कमरे में ले गया। उसे ज्यूस पिलाया। जिससे वह बेहोश हो गई। होश आने पर वह नग्नावस्था में थी। आरोपी ने उसके अश्लील फोटो खींच लिए थे। उसने इनको सार्वजनिक करने की धमकी दी।




जबरन बनाया पत्नी और करता रहा खोटा काम

वह शादी से घर लौट आई। कुछ दिन बाद आरोपी कार लेकर आया और फोटो परिजन को दिखाने की धमकी देकर जबरन साथ चलने को विवश किया। वह उसे बेंगलूरू ले गया, जहां उसे दो-तीन माह रखा। वह उससे खोटा काम करता रहा। इतना ही नहीं, आरोपी ने खाली कागजों पर दस्तखत करवाकर युवती से शादी भी कर ली। फिर वह जोधपुर आ गई। गत दिनों आरोपी ने हिन्दू विवाह अधिनियम के तहत उसको नोटिस भेजा। जिसमें बताया कि वह उसकी पत्नी है और उसे साथ रहना होगा। तब पीडि़ता ने परिजन को अवगत कराया और एफआईआर दर्ज कराई।




दीवार फांद छत पर पहुंचा, दुष्कर्म का प्रयास

उधर, डंगियावास थानान्तर्गत बिसलपुर गांव में दीवार फांदकर छत पर पहुंचे एक व्यक्ति ने सो रही महिला से दुष्कर्म का प्रयास किया। पीडि़ता ने बताया कि शुक्रवार रात वह छत पर सो रही थी। तभी कानाराम पुत्र फूसाराम जाट वहां आया और सो रही महिला से दुष्कर्म का प्रयास किया। महिला जाग गई व चिल्लाकर खुद को बचाया।

जमवारामगढ़.रामगढ़ डैम के पास ट्रक ने बाइक में टक्कर मारी, पिता को मामूली चोट, मां—बेटी की मौत



जमवारामगढ़.रामगढ़ डैम के पास ट्रक ने बाइक में टक्कर मारी, पिता को मामूली चोट, मां—बेटी की मौत
रामगढ़ डैम के पास ट्रक ने बाइक में टक्कर मारी, पिता को मामूली चोट, मां—बेटी की मौत

रविवार को जयपुर में फिर एक ट्रक हादसे में बाइक सवार लोग चपेट में आ गए। हादसे में बाइक पर बैठी मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता घायल हो गया।




संवाददाता के अनुसार, यहां आंधी (गांव) से शहर की ओर आ रहे रामगंज निवासी बाइक सवार महबूब, रजिया व रबिया को जयपुर की ओर से जा रहे ट्रक ने रविवार दोपहर टक्कर मार दी। टक्कर से मां रजिया (45) व बेटी रबिया (15) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं महबूब को मामूली चोट आई। हादसे के बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया।




जमवाय माता मन्दिर के पास हुआ एक्सीडेंट

यह हादसा, जयपुर में रामगढ बांध के नीचे जमवाय माता मन्दिर के पास हुआ। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए हैं। वहीं, उससे पहले शवों को जमवारामगढ सीएचसी में रखवाया गया।

खाजूवाला/बीकानेर अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर एरिया में संदिग्ध को दबोचा,बाड़मेर का हे निवासी



खाजूवाला/बीकानेर अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर एरिया में संदिग्ध को दबोचा,बाड़मेर का हे निवासी 


बीकानेर से अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर एरिया में रविवार को पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर एक संदिग्ध को दबोच लिया। हालांकि कुछ दिन पहले एक संदिग्ध के बॉर्डर पार कर पाकिस्तान भाग जाने के बाद से पुलिस और बीएसएफ अलर्ट थी।

एेसे में ग्रामीणों से संदिग्ध के बॉर्डर एरिया में घूम रहे होने की सूचना मिलते ही खाजूवाला पुलिस गांव गुलुवाला पहुंची। ग्रामीणों की मदद से संदिग्ध की आस-पास के ग्रामीण एरिया में तलाशी शुरू की। इसी दौरान यह संदिग्ध पकड़ में आ गया।

पुलिस उप अधीक्षक ईस्माइल खान व खाजूवाला थानाधिकारी विक्रम सिंह चारण ने संदिग्ध से पूछताछ की। पुलिस सूत्रों के मुताबिक संदिग्ध 15 वाली पुली के पास बस से उतरकर बॉर्डर की आेर जाते समय पकड़ में आया।
संदिग्ध की पहचान शफी मोहम्मद पुत्र हाजी मोहम्मद निवासी रामसर, जिला बाड़मेर के रूप में हुई है। उसने मदरसा के लिए चक 12 केवाईडी, 18 केजेडी में चंदा लेने आना बताया।