रविवार, 23 अप्रैल 2017

जमवारामगढ़.रामगढ़ डैम के पास ट्रक ने बाइक में टक्कर मारी, पिता को मामूली चोट, मां—बेटी की मौत



जमवारामगढ़.रामगढ़ डैम के पास ट्रक ने बाइक में टक्कर मारी, पिता को मामूली चोट, मां—बेटी की मौत
रामगढ़ डैम के पास ट्रक ने बाइक में टक्कर मारी, पिता को मामूली चोट, मां—बेटी की मौत

रविवार को जयपुर में फिर एक ट्रक हादसे में बाइक सवार लोग चपेट में आ गए। हादसे में बाइक पर बैठी मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता घायल हो गया।




संवाददाता के अनुसार, यहां आंधी (गांव) से शहर की ओर आ रहे रामगंज निवासी बाइक सवार महबूब, रजिया व रबिया को जयपुर की ओर से जा रहे ट्रक ने रविवार दोपहर टक्कर मार दी। टक्कर से मां रजिया (45) व बेटी रबिया (15) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं महबूब को मामूली चोट आई। हादसे के बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया।




जमवाय माता मन्दिर के पास हुआ एक्सीडेंट

यह हादसा, जयपुर में रामगढ बांध के नीचे जमवाय माता मन्दिर के पास हुआ। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए हैं। वहीं, उससे पहले शवों को जमवारामगढ सीएचसी में रखवाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें