रविवार, 23 अप्रैल 2017

समझाती रही भीड़ लेकिन पति को तड़ातड़ थप्पड़ मारती रही ये पत्नी

समझाती रही भीड़ लेकिन पति को तड़ातड़ थप्पड़ मारती रही ये पत्नी


महोबा. यूपी के महोबा जिले के तहसील चौराहे पर उस समय भीड़ इकठ्ठा हो गई, जब एक महि‍ला अपने पति को सरेआम पीट रही थी। गुस्से का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसने ताबड़तोड़ दर्जनों थप्पड़ पति पर बरसा दिए।

husband beaten by Wife

बीच-बचाव करने के बजाय लोग बनाते रहे वीडियो




- झगड़े का कारण पति का शराब पीना था। वो रोज शराब पीकर घर जाता और पत्नी की पिटाई कर देता था।

- इस झगड़े से तंग आकर पत्नी ने रविवार को पति को ढूंढती शराब के ठेके पर पहुंच गई। इसी बीच वो तहसील चौराहे के पास दिख गया। फिर क्या था, महिला ने दौड़कर नशे में धुत पति का कॉलर पकड़ा और पटक दिया। इसके बाद दर्जनों थप्पड़ रसीद कर दिए।

- वहां पर मौजूद लोग बीच-बचाव करने की जगह सेल्फी और वीडियो बनाने में मस्त रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें