शुक्रवार, 21 अप्रैल 2017

16 साल की लड़की ने किया दादा-दादी का मर्डर, फिर लाश घर में रख की पार्टी

16 साल की लड़की ने किया दादा-दादी का मर्डर, फिर लाश घर में रख की पार्टी

Cassandra Cassie Bjorge, international news in hindi, world hindi news
अमेरिका.जॉर्जिया में पुलिस ने एक 16 साल की लड़की को उसके ब्वॉयफ्रेंड के साथ दादा-दादी के मर्डर के आरोप में बुधवार को कोर्ट में पेश किया, जहां लड़की ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया, लेकिन ब्वॉयफ्रेंड ने इससे इनकार किया है। मर्डर के बाद अपने फ्रेंड्स को बुलाकर की शराब की पार्टी...

- पुलिस के मुताबिक, जॉर्जिया के लॉवरेंसेविल इलाके में रहने वाली ससांद्रा कैसी ने 6 अप्रैल, 2016 को इस वारदात को अंजाम दिया था।

- ससांद्रा ने अपने ब्वॉयफ्रेंड जॉनी राइडर को रात को अपने घर बुलाया था, जिस समय उसके दादा रैंडाल और दादी वेंडी सो रहे थीं।

- इसी दौरान दोनों ने बेसबॉल बैट से उन पर ताबड़तोड़ हमले कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया।

- ससांद्रा और जॉनी यहीं नहीं रुके, इसके बाद दोनों ने उनका गला भी रेत दिया और बॉडी को प्लास्टिक की पॉलीथीन में लपेटकर बेडरूम में छिपा दिया था।

- दूसरे दिन अपने फ्रेंड्स को घर में पार्टी के लिए इनवाइट किया और जमकर शराब पी थी। इसके बाद दोनों करीब चार-पांच दिनों तक घर में ही रहे और लाश की बदबू मिटाने के लिए परफ्यूम का यूज करते रहे।

- ससांद्रा ने मर्डर की वजह बताई कि वह अपने ग्रैंडपेरेंट्स से तंग आ चुकी थी, क्योंकि वे उसे उसके ब्वॉयफ्रेंड और फ्रेंड्स के साथ मौज-मस्ती करने से रोकते थे।

पड़ोसियों को हुआ शक

- मामले का खुलासा तब हुआ, जब पड़ोसियों को कुछ दिनों से रैंडाल और वेंडी नजर नहीं आए।

- एक पड़ोसी ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो ससांद्रा ने गेट नहीं खोला। पुलिस को लगा कि घर में कोई नहीं है।

- इसके बाद पुलिस दूसरे दिन दोबारा घर पहुंची, तब भी घर के अंदर से कोई आवाज नहीं आई। घर के अंदर से बदबू आई तो पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची और बॉडी बरामद की।

पुलिस के आने के बाद ही भाग निकला था कपल

- ससांद्रा ने पुलिस को बताया कि पुलिस के घर आने के बाद वह समझ गई थे कि अब पकड़ी जाएंगी। इसके चलते वह ब्वॉयफ्रेंड के साथ शहर छोड़कर भाग गई थी।

- पड़ोसियों से मिली जानकारी के बाद पुलिस को ससांद्रा पर शक हो गया था। पुलिस ने ससांद्रा की तलाश के लिए दिसंबर महीने में एक ऐड भी जारी किया था। जनवरी में ससांद्रा और उसके ब्वॉयफ्रेंड राइडर को अरेस्ट कर लिया गया था।

- बुधवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया, जहां ससांद्रा ने ग्रैंडपेरेंट्स के मर्डर का जुर्म कुबूल कर लिया। हालांकि, उसके ब्वॉयफ्रेंड ने मर्डर में शामिल होने की बात से इंकार किया है।

FB पर प्यार के बाद BF ने शादी से किया इनकार तो गया जेल, अब ऐसे हुई शादी

FB पर प्यार के बाद BF ने शादी से किया इनकार तो गया जेल, अब ऐसे हुई शादी
धनबाद/कहलगांव.तीन माह से यौन शोषण के मामले में धनबाद जेल में बंद NTPC के इंजीनियर रितेश की शादी आरोप लगाने वाली प्रेमिका सुदीप्ति कुमारी से बुधवार को कोर्ट मैरिज हुई है। जेल पुलिस ने आरोपी को कड़ी सुरक्षा में धनबाद रजिस्ट्री कोर्ट लाया। आरोप लगाने वाली महिला पुलिस के साथ रजिस्ट्री ऑफिस पहुंची। बता दें कि साल 2012 में लड़की और आरोपी रितेश एक ही कॉलेज से पढ़े हैं लेकिन दोनों की मुलाकत फेसबुक से हुई थी। चैटिंग से बात डेटिंग तक जा पहुंची थी। दोनों ने NTPC सेंटजोसफ में की थी पढ़ाई...

- रजिस्ट्रार संतोष कुमार गुप्ता ने कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद जोड़ों को शपथ (ओथ) दिलाई। कोर्ट मैरिज के बाद रितेश को फिर जेल ले जाया गया।

- बताते चलें कि मामले की सुनवाई के दौरान युवक ने प्रेमिका के साथ शादी करने की हामी भरी थी।

- इसके बाद धनबाद रजिस्ट्री ऑफिस में शादी के लिए आवेदन दिया गया था। नियमानुसार आवेदन दिए जाने के बाद 90 दिनों के अंदर कोर्ट मैरिज का प्रावधान है।

- जेल जाने के बाद युवक का होश ठिकाने आ गया और उसने प्रेमिका के साथ शादी करने के लिए हामी भर दी।

गवाह बने लड़की के पिता और लड़के की मां

- लड़के की मां अनिता देवी और लड़की के तरफ से पिता हराधन मोहली कोर्ट मैरिज के गवाह बने। कैदी की शादी की बात जंगल में आग की तरह फैल गई।

- इस दौरान कोर्ट में प्रेमी-प्रेमिका को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग जुट गए। शादी के बाद पूरे दिन मामले की चर्चा होती रही।

- बता दें कि NTPC के इलेक्ट्रिक विभाग में काम करने वाले रितेश के पिता एच मुहाली की काम के दौरान गिरकर हो गई थी।

- इसके बाद अनुकंपा के आधार पर उसे नौकरी मिली थी। लड़की ने बताया कि वो और रितेश साथ-साथ एनटीपीसी के सेंटजोसफ स्कूल में पढ़े थे।

मामा के साथ शहर पढ़ने गई थी भांजी, पहले हुआ प्यार फिर दोनों ने की शादी

मामा के साथ शहर पढ़ने गई थी भांजी, पहले हुआ प्यार फिर दोनों ने की शादी



समस्तीपुर (बिहार). विभूतिपूर थाना एरिया के एक गांव में मामा-भांजी के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। मामा अपनी भांजी को शहर पढ़ाने ले गया था जहां दोनों के बीच प्यार हुआ और फिर दोनों ने शादी कर ली थी। जब ये बात लड़की के घरवालों को पता चली तो उन्होंने इसका विरोध किया और लड़की की शादी कहीं और तय कर दी। हैदराबाद पढ़ाने ले गया था मामा...

- दरअसल, पूजा और रामबालक राम का रिश्ता मामा-भांजी का है।

- पूजा गरीब घर से आती है जबकि रामबालक राम हैदराबाद के सिकंदराबाद में रेलवे में पोस्टेड है।

- दो साल पहले रामबालक पूजा के घर आया और उसके पिता को कहा कि पूजा की पढ़ाई की जिम्मेदारी वो लेगा।

- इसके बाद रामबालक पूजा को लेकर सिकंदराबाद आ गया और यहां एक कॉलेज में एडमिशन करा दिया।

- यहां आने के बाद मामा-भांजी एक ही घर में एक साथ रहने लगे थे। दोनों ने पुलिस के सामने बताया कि इसी दौरान दोनों के बीच प्यार हो गया।

- इसके बाद रामबालक ने पूजा से शादी कर ली और दोनों पति-पत्नी के रूप में रहने लगे।

पूजा के घरवालों को पता चला तो तय की दूसरी शादी
- इसके बाद रामबालक कई दिनों तक टाल-मटोल करता रहा। जब पूजा घर नहीं आई तो उसके पिता सिकंदराबाद पहुंच गए।- यहां पहुंचने के बाद जब उन्हें पूरी बात पता चली तो वे पूजा को घर लेकर आ गए और इस शादी का विरोध किया।

- इसके बाद उन्होंने पूजा की शादी किसी और लड़की से तय कर दी।

ऐसे हुई थाने में दोबारा शादी

- पूजा की शादी तय हो जाने के बाद घरवाले रस्म निभाने लड़के के घर गए थे।

- इसी दौरान मौका देख पूजा घर से भाग गई और पुलिस के पास पहुंचकर सारी बात की जानकारी दी।

- थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने पूरी बात सुनने के बाद पूजा के मामा को बुलाया और पूछताछ की।

- पूछताछ में उसने सारी बातें स्वीकार की जिसके बाद पुलिस ने दोनों की फैमिली को थाना बुलाया।

- इसके बाद थाना कैंपस में ही पूजा और रामबालक की दोबारा शादी कराई गई।

बुधवार, 19 अप्रैल 2017

जयपुर।सरकार पर जमकर बरसे गहलोत, बोले- 'रिफाइनरी में देरी से हुआ नुकसान, राजस्थान की जनता कभी नहीं करेगी माफ़'



जयपुर।सरकार पर जमकर बरसे गहलोत, बोले- 'रिफाइनरी में देरी से हुआ नुकसान, राजस्थान की जनता कभी नहीं करेगी माफ़'


राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रिफाइनरी के मुद्दे पर राज्य सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने मंगलवार को रिफाइनरी को लेकर हुए एमओयू पर कई तरह के सवाल खड़े किये।


प्रेस से मुखातिब होते हुए गहलोत ने कहा, ' मैंने कहा था कि जनता के दबाव के आगे सरकार को झुकना पड़ा, लेकिन रिफाइनरी में हुई इस देरी से प्रदेश का नुकसान हुआ है। इस देरी के अपराध के लिए राजस्थान की जनता इनको कभी माफ़ नहीं करेगी। '




पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'रिफाइनरी समय पर लगती तो इससे लाखों बेरोज़गारों को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलता, पेट्रोकेमिकल्स यूनिट लगतीं और प्रदेश का रेवेन्यू बढ़ता। 4 साल का जो नुक्सान हुआ उसका जवाब कौन देगा? अब आप कितने भी नाटक कर लो उससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। '




एमओयू पर सवाल उठाते हुए गहलोत बोले, 'एमओयू करने केंद्रीय स्तर के नेता जयपुर आये थे, उन्हें बताना चाहिए था कि आखिर रिफाइनरी से फ़ायदा कैसे होगा? इंटरनल रेट ऑफ इंटरेस्ट का पता नहीं, लाभ कब से मिलने लगेगा इसका पता नहीं। '




गहलोत ने केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान को नसीहत देते हुए कहा, ' दोनों एमओयू का अध्ययन एसबीआई कैप्स से कराएं जाएं। वसुंधरा जी की तो कभी नीयत ही नहीं रही रिफाइनरी लगाने की। रिफाइनरी ओएनजीसी को लगानी थी, लेकिन सरकार ने मेन्यूपेलेट किया। '






उन्होंने कहा, 'हमारे वक़्त इंटरनल रेट ऑफ़ रिटर्न 15 फ़ीसदी थी। एमओयू पर सरकार श्वेत पत्र जारी कर दे तो बढ़िया। बीस साल में जीडीपी में 8.78 लाख करोड़ का एडिशन होता यदि तय समय पर काम होता तो 3 लाख करोड़ टैक्स रेवेन्यू भी आता।'







गहलोत ने कहा, ' प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने रिफाइनरी की पहल की थी। प्रोडक्शन बढ़ने के साथ लोन कम होने का प्रावधान हमने किया था। लेकिन मौजूदा सरकार पूरी बात ही नहीं बता रही।

जोधपुर फिर हरियाणा से गुजरात जा रहा लाखों की अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा, नहीं थम रही तस्करी


फिर हरियाणा से गुजरात जा रहा लाखों की अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा, नहीं थम रही तस्करी
जोधपुर फिर हरियाणा से गुजरात जा रहा लाखों की अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा, नहीं थम रही तस्करी


आबकारी निरोधक दल जोधपुर शहर थाना (पूर्व) की टीम ने बुधवार को जोधपुर-नागौर रोड पर बनाड़ बाइपास के निकट एक अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा। ट्रक से 11 सौ कार्टन अवैध शराब बरामद की। चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। यह खेप लाखों रुपए की बताई जा रही है। खेप हरियाणा से गुजरात भेजी जा रही थी। चालक से पूछताछ जारी है।

आबकारी निरोधक दल के प्रहराधिकारी राजीव परिहार ने बताया कि मुखबिर की इत्तला पर नागौर रोड पर गश्त बढ़ाई गई। इस दौरान बनाड़ बाइपास के निर्माणाधीन पुलिया पर सिरसा की ओर से एक संदिग्ध ट्रक आ रहा था। दल को देखकर ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने लगा। आबकारी की टीम ने इसे दबोच लिया। ट्रक चालक हनुमानगढ़ जिले के डीवी वार्ड नम्बर आठ निवासी रवि पुत्र बिहारीलाल पंजाबी सोनी को गिरफ्तार कर लिया। यह खेप हरियाणा ब्रांड की है।




खुल सकते हैं राज

आबकारी निरोधक दल ट्रक चालक से पूछताछ कर रहा है। जब्त ट्रक हरियाणा पासिंग का है। ट्रक के कागजों की जांच की जा रही है। ट्रक की कौन रैकी कर रहा था, इसके पीछे खेप भरवाने वाला कौन है, इस बारे में जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि दल ने गत तीन माह में तीन ट्रक पकड़े हैं।

नाथद्वारा.जीप में भरकर चित्तौड़ ले जाया जा रहा था 500 किलो एक्सप्लोसिव, ड्राइवर गिरफ्तार, नाथद्वारा पुलिस की बड़ी कार्रवाई



नाथद्वारा.जीप में भरकर चित्तौड़ ले जाया जा रहा था 500 किलो एक्सप्लोसिव, ड्राइवर गिरफ्तार, नाथद्वारा पुलिस की बड़ी कार्रवाई


नाथद्वारा पुलिस ने बुधवार को 500 किलो का विस्फोटक पदार्थ पकड़ा। माल राजनगर से चितौडग़ढ़ ले जाया जा रहा था। पुलिस ने ड्राइव को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाने के बाहर नाकेबंदी करवाई। इसके बाद एक विस्फोटक पदार्थ से भरी जीप वहां से गुजरने लगी जिसे पुलिस के द्वारा रोका गया। अंदर सामान के बारे में पूछा गया तो संतुष्टिपूर्ण जवाब नहीं देने पर पुलिस में पुलिस ने फाटक खुलावाकर देखा तो उसमें विस्फोटक पदार्थ भरा था। पुलिस ने चालक उदयपुर के दरोली निवासी इंद्रलाल औदिच्य को पकड़ा तथा 500 किलो डेटोनेटर जो कि 20 कार्टून में भरे हुए थे उनको जप्त कर लिया गया। व्रत निरीक्षक महिपाल सिंह सिसोदिया ने बताया कि यह माल राज नगर से चित्तौडग़ढ़ ले जाया जा रहा था। इस कार्रवाई को अंजाम देने में उप निरीक्षक अशोक नाथ हेड कांस्टेबल दशरथ सिंह व कांस्टेबल राजेश की भूमिका रही।

बेतिया।लड़की ने ठुकराया प्यार तो सिरफिरे आशिक ने 2 बहनों को जलाया जिंदा



बेतिया।लड़की ने ठुकराया प्यार तो सिरफिरे आशिक ने 2 बहनों को जलाया जिंदा


बिहार में पश्चिमी चंपारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक सिरफिरे आशिक द्वारा एकतरफा प्रेम में दो बहनों को जिंदा जला देने का मामला प्रकाश में आया है। इस घटना में एक लड़की की मौत हो गई, जबकि एक अन्य लड़की पूरी तरह झुलस गई है।




पुलिस के अनुसार, पोखरभिंड गांव निवासी रामप्रवेश की दो पुत्रियां ममता (20) और दीपमाला कुमारी उर्फ समता (15) पास के ही एक जूडो कराटे प्रशिक्षक नवनीत शर्मा से जूडो-कराटे सीखने जाती थीं। इसी दौरान वह ममता को चाहने लगा। उसने लड़की से प्यार का इजहार भी किया, लेकिन उसने इनकार कर दिया।







आरोप है कि इस घटना से नाराज नवनीत ने मंगलवार रात रामप्रवेश मिश्रा के घर के बाहर से जिस कमरे में दोनों बहनें सो रहीं थीं, उसकी खिड़की से पेट्रोल डालकर उसमें आग लगा दी। आग जल्द ही दोनों बहनों को अपनी चपेट में ले लिया।




मुफस्सिल के थाना प्रभारी जितेंद्र प्रसाद ने बुधवार को बताया कि ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया तथा दोनों घायल बहनों को इलाज के लिए स्थानीय एक अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान दीपमाला की मौत हो गई, जबकि ममता की स्थिति गंभीर बनी हुई है।







थाना प्रभारी ने कहा कि घटना के बाद से आरोपी नवनीत फरार है, और पुलिस नवनीत के पिता रूदल शर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।




ममता के परिजनों का आरोप है कि इसके पूर्व फरवरी महीने में भी नवनीत ने ममता को अगवा कर लिया था और उसके साथ मारपीट की थी, जिसकी प्राथमिकी मुफस्सिल थाने में दर्ज कराई गई थी, परंतु पुलिस ने कोई कारवाई नहीं की थी।

सीकर.रोज 1 लाख कमाने वाले ये लोग हर गर्भवती के पेट में बताते थे लड़की, गर्भपात का सौदा 30 हजार रुपए में



सीकर.रोज 1 लाख कमाने वाले ये लोग हर गर्भवती के पेट में बताते थे लड़की, गर्भपात का सौदा 30 हजार रुपए में
रोज 1 लाख कमाने वाले ये लोग हर गर्भवती के पेट में बताते थे लड़की, गर्भपात का सौदा 30 हजार रुपए में

यह खबर पढऩे के बाद ऐसे कितने ही माता-पिता होंगे, जिन्हें अपने किए पर पछतावा होगा, मगर अपने-आप को माफ नहीं कर पाएंगे। माता-पिता ने बेटे की और डॉक्टर ने ज्यादा पैसे कमाने की चाह में पता कितने ही बेटे-बेटियों को कोख में की मार डाला।




इसका खुलासा स्वास्थ्य विभाग की राज्य पीसीपीएनडीटी सैल के भ्रूण परीक्षण करने वाले तथाकथित डॉक्टर हरफूलसिंह व सहयोगी महिला सुशीला मीणा को गिर तार करने के बाद हुआ। इनसे पूछताछ में पता चला कि ये भू्रण जांच के नाम पर प्रतिदिन एक लाख रुपए तक कमा लेते हैं। इसके लिए आरोपित सभी महिलाओं को गर्भ में बच्ची ही बताते थे और गर्भपात कराने के अलग से पैसे लेते थे।




ऐसे किया खुलासा

अचरोल में बंद राहुल नर्सिंग होम में मंगलवार के दिन ा्रूण जांच करने की कई माह से सूचना मिल रही थी। इसकी पुष्टि के बाद एक गर्भवती व सहयोगी महिला को वहां भेजा गया। दोनों को दलाल ने बंद पड़े राहुल नर्सिंग होम में बैठाया और जांच के लिए 30 हजार रुपए नर्सिंग होम की मालकिन सुशीला मीणा को दिलवाए।




Read: बेटी बचाओ..' अभियान नहीं राजस्थान में इस वजह से कम हुई बेटियों पर आफत, चौंकाने वाले हैं आंकड़े

करीब एक घंटे इंतजार के बाद तथाकथित डॉक्टर हरफूलसिंह व सुशीला उन दोनों को अपने दूसरे घर पर ले गई। उनके पीछे-पीछे डॉक्टर भी पहुंचा व बंद कमरे में गर्भवती महिला की जांच कर लड़की बताया।




Read: पुलिस माने या न माने, राजस्थान में यहां राजनीतिक दबाव आए दिन उसके गले की हड्डी बन रहा है!

इसके बाद गर्भपात कराने की सलाह देते हुए 30 हजार रुपए की और मांग की। टीम को इशारा मिलते ही सुशीला मीणा व आरोपी हरफूलसिंह को गिर तार कर लिया। यहां से जांच में काम में लिए गए उपकरण और हरफूलसिंह की गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया।




पहले भी पकड़ा गया था हरफूलसिंह

तथाकथित डॉक्टर हरफूलसिंह इससे पूर्व 7 मई 2016 को भी नकली पोर्टेबल सोनोग्राफी मशीन से जांच करते हुए सीकर में पकड़ा गया था। हरफूलसिंह जयपुर के हरमाड़ा क्षेत्र में रहता है और सप्ताह मेें प्रत्येक दिन अलग-अलग जगह जाकर रोज 5 से 10 जांच कर लेता है। वह जिन घरों व संस्थानों में जांच करता है, उनको भी कमीशन देता है। जयपुर जिले के सभी कस्बों सहित सीकर जिले में भी आरोपित के दलाल हैं।




इन्होंने की कार्रवाई

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुवीरसिंह ने बताया कि सीआई उमेश निठारवाल, सांवरमल, लालूराम, पीसीपीएनडीटी समन्वयक बाड़मेर विक्रमसिंह, सीकर नंदलाल पुनिया, जयपुर प्रथम बबीता, द्वितीय मनीषा व झुंझुनूं आशा समन्वयक संजीव महला शामिल थे।

बाडमेर। राजस्थान पश्चिम प्रान्त में भारत विकास परिषद् बाड़मेर शाखा सर्वश्रेष्ठ जोशी ने ली प्रान्तीय अध्यक्ष पद की शपथ



बाडमेर। राजस्थान पश्चिम प्रान्त में भारत विकास परिषद् बाड़मेर शाखा सर्वश्रेष्ठ

जोशी ने ली प्रान्तीय अध्यक्ष पद की शपथ


बाडमेर। प्रान्तस्तरीय वार्षिक बैठक में रविवार को भारत विकास परिषद् शाखा बाड़मेर 2016-17 में राजस्थान पश्चिम की सर्वश्रेष्ठ शाखा का गौरव प्राप्त हुआ। वृन्दावन बगेची में आयोजित प्राप्तस्तरीय वार्षिक बैठक एवं नवीन कार्यकारिणी के दायित्व ग्रहण कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय मत्री संगठन मुकनसिंह राठौड़ द्वारा सेवा और संस्कार के विभिन्न कार्यो में पश्चिम राजस्थान की 22 शाखाओं में सर्वश्रेष्ठ शाखा घोषित करते हुऐ शाखाध्यक्ष ओमप्रकाश मेहता सचिव, किशोरकुमार शर्मा व कोषाध्यक्ष महेश सुथार को स्मृति चिन्ह भंेट कर सम्मानित किया गया।

बाडमेर शाखा के कार्यों पर बोलते हुए निवर्तमान प्रान्तीय अध्यक्ष अनिल चैरड़िया ने बताया कि बाडमेर शाखा द्वारा 2016-17 में प्रान्त की 22 शाखाओं में सेवा व संस्कार के कार्यो के तहत सर्वश्रेष्ठ रही है। शाखा ने सेवा कार्यो के तहत 9 नेत्र शिविर आयोजित कर 1798 रोगियों की आंख के आपरेशन करवाये। विशाल निःशुल्क दिव्यंाग शिविर का आयोजन कर 783 को लाभान्वित किया। इसी प्रकार राजकीय चिकित्सालय स्थित मोर्चरी में 2 डीप फ्रिज, मोर्चरी के पास ही 1 लाख की लागत से आरओ प्लान्ट के द्वारा शीतल पेयजल व्यवस्था की गई है। परिषद की भारत लेब के माध्यम से 145000 से अधिक रोगियों के विभिन्न परीक्षण लागत मूल्य पर करवाकर जनता को राहत पहुंचाई है। एक्यूपे्रशर व सुजोक थेरेपी के तहत 378 रोगियों की चिकित्सा की । जेल में बंदियों को 100 कम्बल एवं 200 सेट बर्तन उपलब्ध कराए। 150 छात्र छात्राओं सेे स्वैच्छिक रक्तदान के 2 शिविरों का आयोजन किया। प्रान्तीय अध्यक्ष ने इनकी सेवाओं को अनुकरणीय बताते हुए कहा कि बेटी बचाओं बेटी पढाओ के तहत निःशुल्क कोचिंग क्लासेज लगाना, वात्सल्य केन्द्र की बच्चियों को प्रति वर्ष गोद लेने जैसे कार्य किए हैं। संस्कारित भारत के तहत परिषद् शाखा बाड़मेर के छात्र ने भारत को जानों की राष्ट्रीय प्रतियोगिता पूरे देश में द्वितीय स्थान प्राप्त कर 20 हजार का नगद पुरस्कार प्राप्त किया, जो अपने आपमें एक कीर्तिमान है। वर्ष 2017-19 के लिय द्विवार्षिक चुनाव में बाड़मेर शाखा के सदस्य प्रोफेसर रामकुमार जोशी को प्रान्तीय अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। नवीन कार्यकारीणी को इस कार्यक्रम के दौरान आरएसएस जोधपुर प्रान्त संघ चालक ललित शर्मा द्वारा शपथ दिलवाई गई।

अजमेर पहाड़ी पर बनेगी सड़क, जनता को मिलेगी राहत शिक्षा राज्यमंत्राी ने किया ऋषि घाटी से ऊपर सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ



अजमेर पहाड़ी पर बनेगी सड़क, जनता को मिलेगी राहत

शिक्षा राज्यमंत्राी ने किया ऋषि घाटी से ऊपर सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ


अजमेर, 19 अप्रेल। ऋषि घाटी से ऊपर बाबूगढ़ पहाड़ी की तरफ सालों से पक्की सड़क का इंतजार कर रहे लोगों को अब राहत मिलेगी। इस मार्ग पर विधायक कोष से नयी सड़क बनायी जाएगी। क्षेत्रा के सैकड़ों लोगों ने शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी का आभार व्यक्त किया है।

शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने आज शाम ऋषि घाटी से ऊपर सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि अजमेर उत्तर विधानस्भा क्षेत्रा में करोड़ों रूपए की सड़के बनायी गई है। प्रत्येक वार्ड में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। राज्य सरकार शहर में सुविधाएं उपलब्घ कराने के लिए पूरी तरह संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रही है। शहर एवं आसपास के गांवों में विकास कार्यों के लिए करोड़ों रूपए स्वीकृत किए गए है।

उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर को विकसित करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। आनासागर झील के चारों तरफ पाथवे बनाया जा रहा है। सर्किट हाउस और बजरंगगढ़ के नीचे पहाड़ी पर झरना बनाया जाएगा। यह झरना झील के चारों तरफ से देखा जा सकेगा। इसी तरह सुभाष उद्यान का भी कायाकल्प किया जा रहा है। योजना के तहत विभिन्न वार्डों में भी विकास कार्य कराए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि अजमेर ऐतिहासिक काल से ही देश का प्रमुख केन्द्र रहा है। अब अजमेर का प्राचीन गौरव एक बार पुनः स्थापित हो रहा है। वाराणसी के बाद अजमेर ऐसा शहर है जहां स्मार्ट सिटी, हैरिटेज सिटी, हृदय, अमृत एवं सिटी आॅइकान जैसी सभी प्रमुख योजनाएं एक साथ लागू की गई है। इस अवसर पर अध्यक्ष श्री अरविंद यादव, पार्षद श्री रमेश सोनी, सीताराम शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।




बाल विवाह की रोकथाम के लिए महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ने की प्रदेष के सभी जिला कलेक्टरों और अधिकारियों से वीडियो काॅन्फे्रसिंग
जयपुर/अजमेर 19 अप्रेल। महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्राी श्री अनिता भदेल ने बुधवार को बाल विवाह की रोकथाम के लिए राज्य के सभी जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, उपनिदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग, कार्यक्रम अधिकारी महिला अधिकारिता, उपखण्ड अधिकारी, उप पुलिस अधीक्षक, बाल विकास परियोजना अधिकारियों के साथ विडियो कान्फ्रेन्स कर तैयारियों का जायजा लिया।

श्रीमती अनिता भदेल ने बाल विवाह की गहनता को ध्यान में रखते हुए क्रमवार जिलों के कलक्टरों, पुलिस अधीक्षकों एवं अन्य अधिकारियों से चर्चा कर निर्देश दिए। जिला प्रशासन से बाल विवाह रोकथाम हेतु की जा रही तैयारियों की जानकारी ली गई एवं उनको बाल विवाह रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किए गए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को अपना सूचना तंत्रा मजबूत किए जाने की आवश्यकता है एवं ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न कार्मिकों एवं कार्यकर्ताओं को पाबन्द किया जावे कि वे उनके क्षेत्रा में आयोजित विवाहों में भाग लेकर यह सुनिश्चित करें कि बाल विवाह सम्पन्न ना हों।

श्रीमती भदेल ने कहा कि बाल विवाह की सूचनाओं पर कार्यवाही के साथ ही स्वतः संज्ञान लेते हुए भी बाल विवाह रोकथाम की कार्यवाही की जाए एवं आवश्यकता पडने पर एफ.आई.आर भी दर्ज करवाई जाए। कान्फ्रेन्स के दौरान विभिन्न जिलों के अधिकारियों द्वारा बाल विवाह रोकथाम के लिए किए जा रहे नवाचारों की भी जानकारी दी गई।

सचिव श्री कुलदीप रांका ने बताया कि कि प्रदेश में अक्षय तृतीया एवं पीपल पूर्णिमा जैसे अवसरों पर बाल विवाह की अधिक संभावना रहती है। ये पर्व इस वर्ष क्रमशः 28 अप्रेल और 10 मई को हैं। इन अवसरों पर बाल विवाह ना हो इसके लिए सघन प्रचार-प्रसार अभियान किया जाए। ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न कार्मिकों यथा पटवारी, ग्राम सेवक, आंगनबाडी कार्यकर्ता, साथिन, सहयोगिनी, बीट-कान्सटेबल आदि द्वारा यह ध्यान रखा जाए कि उन क्षेत्रों में बाल विवाह सम्पन्न ना हों।

उन्होंने कहा कि यदि बाल विवाह से संबंधित कोई भी सूचना प्राप्त हो तो संबंधित बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी को तुरन्त सूचना दी जावे। बाल विवाह रोकथाम हेतु जिला एवं ब्लाॅक स्तर पर कन्ट्रोल रूम स्थापित किए जाएं। उन्होंने कहा कि बाल विवाह की सूचना चाइल्ड हैल्पलाइन नम्बर -1098 पर भी दी जा सकती है।

जालोर मुख्य मंत्राी जल स्वालम्बन अभियान में लापरवाही नहीं होगी सहन- कलक्टर



जालोर मुख्य मंत्राी जल स्वालम्बन अभियान में लापरवाही नहीं होगी सहन- कलक्टर


जालोर 19 अप्रेल - जिला कलक्टर ने कहा कि मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान सहित सभी फ्लैगशिप योजनाओं में निर्धारित कार्यो को शत प्रतिशत रूप से पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें तथा इसमें लापरवाही या शिथिलता बरतने पर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता बुधवार को कलेक्टेªेट सभा कक्ष में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित फ्लैगशिप योजनाओं एवं अन्य विकास कार्यो की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देेशित कर रहे थें। उन्होनें समीक्षा के दौरान मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान की धीमी प्रगति को गंभीरता से लेते हुए वाटरशेड, उपवन संरक्षक एवं उद्यान विभाग के अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश देते हुए कहा कि मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत जिन कार्यो की वित्तीय स्वीकृति जारी नही हुई उसे तुरन्त जारी करने के साथ ही स्वीकृत कार्यो को 30 अप्रैल तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करें अन्यथा सम्बन्धित अधिकारी व कार्मिक के विरूद्व आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

उन्होनें जोधपुर विधुत वितरण निगम के अधिशाषी अभियन्ता हेमन्त संकलेचा को निर्देशित किया कि जिले में विधुत कनेक्शन से रहित 50 उत्कृष्ट विधालयों को विधुत कनेक्शन से जोडा जाना था लेकिन उनके नही जुडने से जालोर जिला इस बिन्दु में 18 वीं रेंक पर रहा है इसलिए प्रथम प्राथमिकता से उन्हें विधुतीकृत करें जिस पर संकलेचा ने कहा कि आगामी 15 मई तक निर्धारित उत्कृष्ट विधालयों को जोड दिया जायेगा। उन्होनें जालोर शहर में भीनमाल बाई पास रोड के गौरव पथ की समीक्षा के दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग, जालोर नगर परिषद एवं जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे आपस में समन्वय रखते हुए टीम भावना से इस कार्य को पूर्ण करें तथा कार्य की गुणवत्ता पर भी ध्यान रखें। उन्होनें कृषि अधिकारियों को निर्देशित किया कि कृषि अनुदान से सम्बन्धित योजनाओं में भी आधार की अनिवार्यता कर दी गई है इसलिए इसके अनुरूप कार्य करें।

जिला कलेक्टर ने आहोर तहसील क्षेत्रा में मृदा सम्बन्धी बकाया जांच कार्य को शीघ्र पूर्ण करने तथा जिले में खनन क्षेत्रों में विकासात्मक सुविधायें उपलब्ध करवाने के लिए प्रस्ताव खनन विभाग को शीघ्र ही भिजवाने के निर्देश भी दिये। उन्होनें राजस्थान सम्पर्क समाधान के तहत 60 दिवस की अधिक अवधि के लम्बित मामलों की समीक्षा करते हुए कहा कि बकाया मामलों का शीघ्र ही समाधान करने के साथ ही इनका सत्यापन कार्य भी पूर्ण करें।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाशचन्द्र शर्मा ने अधिकारियों से कहा कि जिन-जिन विभागों द्वारा केन्द्र प्रवृत्ति योजनाएॅ संचालित हो रही है उनकी वांछित सूचनाएॅ आज सांयकाल तक कलेक्ट्रेट को भिजवाना सुनिश्चित करें। बैठक में जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता कमलजीत, अधिशाषी अभियन्ता आशीष द्विवेदी, जिला रसद अधिकारी सम्पतराज वडेरा एवं वाटरशेड के अधिशाषी अभियन्ता दिलीप वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें।

----000---

बीस सूत्राी कार्यक्रम की बैठक सम्पन्न
जालोर 19 अप्रेल - जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में बीस सूत्राी कार्यक्रम की द्वितीय स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें 31 मार्च को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में अर्जित प्रगति की समीक्षा की गई।

कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में बुधवार को आयोजित बैठक में जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने कहा कि बीस सूत्राी कार्यक्रम में गत वर्ष के लक्ष्यों को आधार मानते हुए अभी से ही योजना बनाकर कार्य प्रारभ्भ कर देवे । उन्होनें कहा कि 31 मार्च को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में ग्रामीण आवास योजना एवं आंगनवाडी केन्द्र के बिन्दुओं को छोडकर शेष सभी श्रैणी गणना के बिन्दुओं में ए श्रैणी प्राप्त हुई है।

उन्होनें उपस्थित अधिकारियों से कहा कि आगामी 28 अप्रैल को अक्षय तृतीया एवं 10 मई को पीपल पूर्णिमा के त्यौहार पर संभावित बाल विवाहों की रोकथाम के लिए जारी निर्देशों की पालना करें साथ ही अपने अधीनस्थ कार्मिको को भी पाबन्द करते हुए अपने सूचना तंत्रा को भी पुख्ता रखें। उन्होनेें कहा कि जिला मुख्यालय एवं उपखण्ड मुख्यालयों पर स्थित नियन्त्राण कक्ष एवं पुलिस कन्ट्रोल रूम को सूचनाएॅ भिजवाते रहें। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाशचन्द्र शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें।

-----000---

बालिकाओं को अंग्रेजी की शिक्षा देगा राह प्रोजेक्ट
जालोर 19 अप्रेल - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में सु सुमेर फाउण्डेशन 72 जिनालय ट्रस्ट भीनमाल द्वारा बालिकाओं को अंग्रेजी विषय व व्यक्त्वि विकास की शिक्षा के लिए संचालित प्रोजेक्ट ‘‘राह’’ की आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई जिसमें जिला मुख्यालय पर प्रारभ्भ की जाने वाली अतिरिक्त कक्षाओं के लिए विचार विमर्श किया गया।

बैठक में जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने प्रोजेक्ट ‘‘राह’’ की क्रियान्विति के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इस प्रोजेक्ट में जिले की अधिकाधिक बालिकाओं को जोड़ा जाये। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम रा.बा.उ.मा.वि. प्रताप चैक व शिवाजी नगर जालोर एवं रामावि राजेन्द्र नगर जालोर के परिसर में विद्यालय समय के पश्चात् संचालित किया जायेगा। इस अवसर पर जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल ने इस योजना को बालिका शिक्षा के प्रोत्साहन के लिए अच्छी योजना बताते हुए इसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने तथा इसे पूरे जिले ंमें संचालित करने का सुझाव दिया।

बैठक में फाउण्डेशन की प्रोजेक्ट हैड डाॅ. कविता राणे ने बताया कि फाउण्डेशन द्वारा इस योजना में विद्यालयों में कक्षा 6 से 12 तक अध्ययनरत बालिकाओं को सत्रान्त तक स्पाॅकन इंग्लिश, स्वास्थ्य जागरूकता निःशुल्क व्यक्तित्व निर्माण आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी जायेगी साथ ही शिक्षण सामग्री निःशुल्क उपलब्ध करवाई जायेगी। उन्होंने बताया कि सु सुमेर फाउण्डेशन द्वारा गत वर्ष झालावाड जिले की 600 बालिकाओं को लाभान्वित किया जा चुका हैं तथा अभी वर्तमान में भीनमाल मुख्यालय पर 800 बालिकाओं को लाभान्वित किया जा रहा हैं तथा धीरे-धीरे इस योजना को आहोर, सायला, रानीवाडा एवं सांचैर आदि उपखण्ड मुख्यालयों पर भी प्रारभ्भ किया जायेगा। उन्होने बताया कि जिला मुख्यालय पर चिन्हित तीन विधालयों में अध्ययनरत बालिकाएॅ सम्बन्धित विधालय में 25 अप्रैल तक पंजीयन करवा लेवे तथा मई माह के प्रथम सप्ताह तक कक्षाएॅ प्रारभ्भ की जायेगी।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) भैराराम चैधरी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) मुकेश सोलंकी, फाउण्डेशन के गौरव नीकारगे, प्रधानाचार्य व व्याख्याता मधु चैधरी, नाईद अली, लीला गहलोत, शांतिलाल दवे, सूरजपाल सिंह सहित विभिन्न कार्मिक उपस्थित थे।

----000---

जैसलमेर पुलिस की तत्परता के कारण बाल विवाह रूका, नाबालिका का भविष्य हुआ सुरक्षित



जैसलमेर पुलिस की तत्परता के कारण बाल विवाह रूका, नाबालिका का भविष्य हुआ सुरक्षित
जैसलमेर  दिनंाक 18.04.2017 को जरिये मोबाईल खास सुचना पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर गौरव यादव इस आश्य की मिली की पुलिस थाना सांगड के हल्का क्षेत्र गाॅव डांगरी में भीलो की बस्ती में पेपांराम भील की नाबालिक बच्ची का विवाह होने जा रहा है। बाल विवाह को अविलम्ब रूकवावे।

जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तुरंत थानाधिकारी दिलीप खदाव को बाल विवाह की सूचना दी गई। पुलिस अधीक्षक के निर्देशों की पालना में थानाधिकारी पुलिस थाना सांगड मय जाब्ता द्वारा बिना समय गवाये त्वरित कार्यवाही करते हुए गाॅव डांगरी मंे पैंपाराम पुत्र नेहचलाराम के घर पहुॅचे। जहाॅ पंेपाराम के घर पर कई लोग उपस्थित थे । शादी की लाईटै जल रही थी । विवाह के आयोजन की तैयारीया चल रही थी । उपस्थित लोगो से पुछताछ पर तस्दीक हुई कि पंेपाराम की लड़की शादी हो रही है। जिस पर थानाधिकारी द्वारा पेंपाराम से उसकी लड़की की जन्मतिथी बाबत सरकारी व स्कुली दस्तावेज चाहे गये तो मुताबिक स्कुली टीसी कक्षा तीसरी के लडकी की जन्मतिथी 05.09.2000 होनी पायी गयी जो विवाह की सक्षम आयु 18 साल से कम है। जिस पर थानाधिकारी द्वारा पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर को अवगत करवाया जाने पर जिला कलेक्टर महोदय के मार्फत उपखण्ड मजिस्टैट फतेहगढ को मौका पर पहुॅचने हेतु निर्देशन पर उपखण्ड मजिस्टैट श्री रणसिंह व पटवारी डांगरी श्री प्रागदान मौका पर पहुॅचे । बाल विवाह रोकने की सख्त हिदायत व नोटिस की पालना सुनिश्चित करवायी जाकर नाबालिग बच्ची की शादी रूकवायी गयी बारात को वापस रवाना कर विवाह संबधी आयोजन को निरस्त करवाया गया तथा पुलिस एवं प्रशासन के आपसी समन्वय ने नाबालिक बच्ची का भविष्य खराब होते हुए बचाया गया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा अपील

पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा समस्त जिले वासियों से अपील की जाती है कि बाल विवाह जोकि एक सामाजिक कुरीति है जिसके कारण नाबालिक बच्चों का भविष्य खराब होता है। समस्त आमजन शादी हेतु निर्धारित की गई उम्र के अनुसार बच्चों की शादी करे तथा बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाये ना कि बाल विवाह कर बच्चों के भविष्य को खराब करे। आप समस्त आमजन इस बात का विशेष ध्यान रखे तथा ना बाल विवाह करवावे तथा अपने नजदीक कई भी बाल विवाह की ऐसी सुचना मिले तो इसकी सुचना पुलिस कंट्रोल रूम नम्बर 02992-252100, 250747, 100 पुलिस के वाट्सएप्प नम्बर 9530438560 एवं सोशल एकाउन्ट फैसबुक, ट्वीटर पर या अपने नजदीकी थाना/चैकी पर देवे। सुचना देने वाले का नाम एवं पता पूर्णताः गुप्त रखा जायेगा। जो भी व्यक्ति बाल विवाह करवाता हुआ पाया गया या बाल विवाह में सहयोग करते हुए पाया गया तो उसके विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

बाड़मेर निजी विद्यालय के संचालको ने निष्पक्ष जांच को लेकर सौंपा ज्ञापन



बाड़मेर
निजी विद्यालय के संचालको ने निष्पक्ष जांच को लेकर सौंपा ज्ञापन

बाड़मेर

जिले के स्कूल शिक्षा परिवार से जुडे निजी विद्यालय के संचालकों ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओपी विश्नोई एवं जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. गगनदीप सिंगला को ज्ञापन सौंपकर सीआर नम्बर 141/2017 पुलिस थाना कोतवाली में दर्ज अनुसंधान मामलें की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की गई। ज्ञापन में बतााय कि आबकारी अधिकारी द्वारा निजी जो मामला दर्ज करवाया गया है उसकी निष्पक्ष जांच करवाई जाये और किसी बेगुनाह को अपराधी नहीं बनाया जाये। स्कूल शिक्षा परिवार द्वारा सौंपे गये ज्ञापन मंे बताया कि गणेश विद्या मंदिर के प्रबंधक आनन्द पुत्र जोधाराम को गलत रूप से आबकारी निरीक्षक द्वारा नामजद किया गया है जबकि मौके पर पुलिस व अन्य द्वारा किये गये विडियोग्राफी से भलीभांति प्रमाणित है कि आनन्द परिवादी भंवरलाल से करीब 10 फिट की दूरी पर खडा था तथा उसके बीच कोई मारपीट होना तो दूर की बात उनके बीच किसी भी प्रकार की कोई बातचीत तक नहीं हुई है फिर भी उन्हें आरोपी बनाया जा रहा है जिसकी निष्पक्ष जांच करवाई जायें। इस दौरान गंगाराम चैधरी, सुरेश जाटोल, सद्दाम हुसैन, भैराराम, प्रेम परिहार, भगाराम, लूणाराम, सताराम बेनिवाल, भूराराम, ईश्वर खत्री, नारायणदास, डूंगर, जालमसिंह चांदेसरा, खेताराम लेघा, रेखाराम, अविनाश, जुबैर खान, अली खान, सिकन्दर खान, अली मौहम्मद, इरफान खान, राजेन्द्र जांगिड़, सुरेश कुमार, गिरधारीराम, कमारूद्दीन सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

अजमेर,85 साल की उम्र में खुली गट्टू देवी की किस्मत राज्य सरकार ने दिया निःशुल्क पट्टा, अब मिलेगा मकान



अजमेर,85 साल की उम्र में खुली गट्टू देवी की किस्मत

राज्य सरकार ने दिया निःशुल्क पट्टा, अब मिलेगा मकान

अजमेर, 19 अप्रेल। पूरी उम्र अपने मकान और अपनी जमीन का सपना देख रही बनजारी गांव की गट्टू देवी रेगर का ख्वाब 85 साल की उम्र में पूरा हुआ है। राज्य सरकार ने विशेष अभियान के तहत पट्टा तो जारी किया ही, अब प्रधानमंत्राी आवास योजना के तहत मकान भी बनवा दिया जाएगा।

जवाजा पंचायत समिति की बनजारी ग्राम पंचायत में रहने वाली 85 वर्षीय महिला गट्टू देवी एकल महिला है। बरसों से कच्चे-पक्के रास्तों पर टूटे-फूटे आवास में रहने वाली गट्टू देवी हमेशा से सोचती थी कि उसका भी अपना एक घर हो, जमीन हो जिस पर वह अधिकार पूर्वक रह सके। हमेशा इसके लिए प्रयासरत रहने वाली गट्टू देवी का सपना अब जाकर पूरा हुआ है।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि गट्टू देवी को निःशुल्क पट्टा आवंटित किया गया है। साथ ही महिला का चयन प्रधानमंत्राी आवास योजना के तहत भी किया गया है। इसके तहत महिला का भवन निर्माण भी करवाया जाएगा। गट्टू देवी ने मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे का आभार व्यक्त किया है।




राज्य सरकार का पट्टा वितरण अभियान

70 साल की बगती देवी को 45 साल बाद मिला पट्टा


अजमेर, 19 अप्रेल। श्रीनगर पंचायत समिति के नौलखा गांव में रहने वाली 70 साल की बगती देवी रावत बहुत खुश है। गांव में पिछले 45 साल से जिस जमीन पर रह रही थी। आखिरकार उस पर मालिकाना हक भी मिल ही गया। राज्य सरकार के पट्टा वितरण अभियान के तहत बगती देवी को मात्रा 200 रूपए में 102 वर्ग गज जमीन का पट्टा मिला।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि पट्टा वितरण अभियान के तहत गोडियावास में आयोजित शिविर के दौरान नौलखा गांव की रहने वाली बगती देवी को पट्टा सौंपा गया। उन्हें ग्राम पंचायत द्वारा मात्रा 200 रूपए में यह पट्टा दिया गया। राज्य सरकार के पट्टा वितरण शिविरों के तहत अब तक जिले में 3 हजार से ज्यादा पट्टे आंवटित किए जा चुके है।

संसदीय सचिव श्री सुरेश रावत के हाथों पट्टा मिलने के बाद राज्य सरकार के इस अभियान से खुश बगती देवी ने कहा कि मैं दशकों से जिस पल का इंतजार कर रही थी। वह अब जाकर आया है। मेरी उम्र 70 साल है और करीब 45 साल से मैं इस जमीन पर मकान बनाकर रह रही थी। सब कुछ होने के बावजूद भूमि पर मालिकाना हक मेरा नहीं था। राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान से हजारों लोगों को फायदा हो रहा है।




कल 15 ग्राम पंचायतों में होगा पट्टा वितरण शिविर का आयोजन
अजमेर, 19 अप्रेल। राज्य सरकार के विशेष पट्टा वितरण अभियान के तहत कल 20 अप्रेल को जिले की 15 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि कल अरांई पंचायत समिति में दादिया, भिनाय में छछूंदरा व करांटी, जवाजा में सूरजपुरा व सरवीना, मसूदा में झाक व नाड़ी, केकड़ी में बघेरा व मेवदाकलां, सरवाड़ में सियार, श्रीनगर में मावसिया व सनौद, किशनगढ़ में खातौली तथा पीसांगन पंचायत समिति में डूमाड़ा व भावता में शिविर आयोजित किए जाएंगे।




जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक कल
अजमेर, 19 अप्रेल। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया की अध्यक्षता में बुधवार 20 अप्रेल को प्रातः 11 बजे जिला परिषद सभागार में आयोजित की जाएगी।




3.25 करोड़ की लागत से बनेगी 8 किलोमीटर सड़क- प्रो. देवनानी
अजमेर, 19 अप्रेल। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा में 3.25 करोड़ रूपए की लागत से करीब 8 किलोमीटर लम्बी सड़को का निर्माण कराया जाएगा। इन क्षेत्रों में लम्बे समय से स्थानीय नागरिकों द्वारा सड़क निर्माण की मांग की जा रही थी।

शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने बताया कि अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा के कुछ इलाकों में क्षेत्रा के लोगों द्वारा सड़क निर्माण के लिए आग्रह किया गया था। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा इन सड़कों का निर्माण कराया जाएगा।

उन्होंने बताया कि बालाजी मन्दिर राज काॅलोनी से फाॅयसागर रोड, ईदगाह रोड, मदिरा ढ़ाबा से माताजी का मन्दिर होते हुए एसीआर लाइन रोड तक, ईदगाह से फ्रेंड्स काॅलोनी होते हुए चैरसियावास रोड तक, वार्ड 57 रामदेव नगर में तेजाजी का चैक एवं आतेड़ श्मशान, माकड़वाली स्कूल से गणेश गुवाड़ी वाया कैरियों की ढ़ाणी एवं गांधी चैक भाटी की डांग रावत काॅलोनी से होलीदड़ा बोराज होते हुए संजय नगर चैराहे तक सड़क निर्माण कराया जाएगा। करीब 8 किलोमीटर लम्बी सड़क के निर्माण पर करीब 3.25 करोड़ रूपए की लागत आएगी।



यातायात प्रबंधन समिति की बैठक 27 को
अजमेर, 19 अप्रेल। जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक 27 अप्रेल को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।


राजस्थान स्टेट सीड्स काॅर्पोरेशन के अध्यक्ष कल अजमेर आएंगे
अजमेर, 19 अप्रेल। राजस्थान स्टेट सीड्स काॅर्पोरेशन के अध्यक्ष श्री शंभू सिंह खेतासर कल शाम 5 बजे अजमेर आएंगे। वे यहां सर्किट हाउस में किसानों एवं अधिकारियों से चर्चा करेंगे। रात्रि विश्राम के पश्चात वे 21 अप्रेल को जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।


सड़क सुरक्षा जन जागरूकता कार्यक्रम 21 को
अजमेर, 19 अप्रेल। जिला स्तरीय व्यापक सड़क सुरक्षा जन जागरूकता कार्यक्रम 21 अप्रेल को आयोजित किया जाएगा। संयुक्त परिवहन आयुक्त श्री विनोद कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में राज्य के सार्वजनिक निर्माण एवं परिवहन मंत्राी श्री यूनुस खान सहित जिले के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के तहत प्रातः 9 बजे सूचना केन्द्र से सड़क सुरक्षा जन जागरूकता रैली निकाली जाएगी। इसके बाद प्रातः 11 बजे जवाहर रंगमंच पर कार्यशाला तथा शाम 7 व 8 बजे अग्रसेन चैराहा व बजरंगगढ़ चैराहा पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाएगा।




आरपीएससी के 300 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू

अजमेर, 19 अप्रेल। जिला मजिस्ट्रेट श्री गौरव गोयल ने एक आदेश जारी कर आगामी 2 महीनों के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग के बाहर निषेधाज्ञा लागू की है। इस अवधि के दौरान आयोग के बाहर 300 मीटर के दायरे में किसी तरह का धरना प्रदर्शन नहीं किया जा सकेगा। जिला मजिस्ट्रेट श्री गोयल ने बताया कि आयोग के बाहर धरना प्रदर्शन आदि से यहां आयोग की गरिमा को ठेस पहुंचती है। वहीं कार्यसंचालन में भी व्यवधान होता है। यह आदेश तुरन्त प्रभाव से लागू होगा।




राजस्व अधिकारियों की बैठक 29 को

अजमेर, 19 अप्रेल। जिले के समस्त राजस्व अधिकारियों की बैठक आगामी 29 अप्रेल शनिवार को दो चरणों में आयोजित होगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सूफियान चैहान ने बताया कि प्रथम चरण की बैठक प्रातः 11 बजे आयोजित होगी। जिसमें एडीएम प्रशासन/द्वितीय/शहर, समस्त उपखण्ड अधिकारी, सहायक कलक्टर मुख्यालय, समस्त तहसीलदार एवं जिला कोषाधिकारी भाग लेंगे। जबकि द्वितीय चरण की बैठक दोपहर 3 बजे आयोजित होगी। जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की जाएगी।

बाड़मेर,बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आज



बाड़मेर,बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आज
बाड़मेर, 19 अप्रैल। बीस सूत्री आर्थिक कार्यक्रम वर्ष 2016-17 के लिए आवंटित लक्ष्यांे के माह मार्च 2017 तक विरूद्व अर्जित उपलब्धियांे की समीक्षा के लिए गठित द्वितीय स्तरीय मासिक समीक्षा गुरूवार को प्रातः 11.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित होगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि इस बैठक मंे माह मार्च की तक की उपलब्धियांे एवं आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

जिला स्तरीय मेला समिति की बैठक 25 को
बाड़मेर, 19 अप्रैल। जिले मंे आयोजित होने वाले मेलांे मंे आवश्यक व्यवस्थाआंे के निर्धारण के लिए जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे 25 अप्रैल को दोपहर 12.30 बजे रखी गई है। संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ बैठक मंे उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित
बाड़मेर, 19 अप्रैल। वरिष्ठ अध्यापक माध्यमिक शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा जिला मुख्यालय पर 26 अप्रैल एवं 1 मई को आयोजित होगी। इस परीक्षा से संबंधित विविध जानकारियांे परीक्षार्थियांे को उपलब्ध कराए जाने के लिए जिला मुख्यालय पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं परीक्षा समन्वयक ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि जिला कलक्टर कार्यालय के कमरा संख्या 2 मंे नियंत्रण कक्ष दूरभाष 02982-220007 स्थापित किया गया है। इसके प्रभारी नायब तहसीलदार हेमराज रहेंगे। जबकि इनके सहयोगी कर्मचारी गोपीचंद सोनी, निजी सहायक अपर कलक्टर, अध्यापक विश्राम मीणा, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बंशीलाल एवं कौशिक जोशी रहेंगे। उन्हांेने बताया कि यह नियंत्रण कक्ष 24 अप्रैल से प्रारंभ होकर 25 अप्रैल को प्रातः 9.30 से सांय 6 बजे एवं 26 अप्रैल तथा 1 मई को प्रातः 7.30 बजे से दोपहर 12 बजे परीक्षा समाप्त होने के पश्चात सील्ड पैकेट, परीक्षा सामग्री कंट्रोल रूम मंे एकत्रित होने तथा समस्त गोपनीय सामग्री आयोग कार्यालय मंे जमा होने तक कार्यरत रहेगा।

अवाप्त भूमि के बदले विकसित भूमि प्राप्त करने
के लिए विकल्प प्रस्तुत करने की समय सीमा 30 सितंबर तक
बाड़मेर, 19 अप्रैल। राज्य सरकार ने एक परिपत्र जारी कर भूमि अवाप्ति के कई प्रकरणों में वर्षों से लम्बित प्रकरणों के निस्तारण के लिए जिन खातेदारों द्वारा मुआवजे की राशि अभी तक नहीं ली गई है या उनके मुआवजे की राशि न्यायालय में जमा है, उन खातेदारोें को अवाप्त भूमि के बदले विकसित भूमि देने के लिए अपना विकल्प प्रस्तुत करने की समय सीमा 30 सितंबर, 2017 तक बढ़ा दी है।

परिपत्र में बताया गया है कि 27 अक्टूबर, 2005 से पूर्व जारी अवार्ड में अवाप्त भूमि के बदले 15 प्रतिशत विकसित भूमि एवं 27 अक्टूबर, 2005 के पश्चात जारी अवार्ड में 25 प्रतिशत विकसित भूमि दिए जाने का प्रावधान है। जिन खातेदारों से कब्जा नहीं लिया गया है एवं जिन खातेदारों ने मुआवजे की राशि नहीं उठाई है केवल उन्ही को विकल्प प्रस्तुत करने का अवसर दिया जाएगा।