जोधपुर फिर हरियाणा से गुजरात जा रहा लाखों की अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा, नहीं थम रही तस्करी
आबकारी निरोधक दल जोधपुर शहर थाना (पूर्व) की टीम ने बुधवार को जोधपुर-नागौर रोड पर बनाड़ बाइपास के निकट एक अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा। ट्रक से 11 सौ कार्टन अवैध शराब बरामद की। चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। यह खेप लाखों रुपए की बताई जा रही है। खेप हरियाणा से गुजरात भेजी जा रही थी। चालक से पूछताछ जारी है।
आबकारी निरोधक दल के प्रहराधिकारी राजीव परिहार ने बताया कि मुखबिर की इत्तला पर नागौर रोड पर गश्त बढ़ाई गई। इस दौरान बनाड़ बाइपास के निर्माणाधीन पुलिया पर सिरसा की ओर से एक संदिग्ध ट्रक आ रहा था। दल को देखकर ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने लगा। आबकारी की टीम ने इसे दबोच लिया। ट्रक चालक हनुमानगढ़ जिले के डीवी वार्ड नम्बर आठ निवासी रवि पुत्र बिहारीलाल पंजाबी सोनी को गिरफ्तार कर लिया। यह खेप हरियाणा ब्रांड की है।
खुल सकते हैं राज
आबकारी निरोधक दल ट्रक चालक से पूछताछ कर रहा है। जब्त ट्रक हरियाणा पासिंग का है। ट्रक के कागजों की जांच की जा रही है। ट्रक की कौन रैकी कर रहा था, इसके पीछे खेप भरवाने वाला कौन है, इस बारे में जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि दल ने गत तीन माह में तीन ट्रक पकड़े हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें