बुधवार, 19 अप्रैल 2017

बाडमेर। राजस्थान पश्चिम प्रान्त में भारत विकास परिषद् बाड़मेर शाखा सर्वश्रेष्ठ जोशी ने ली प्रान्तीय अध्यक्ष पद की शपथ



बाडमेर। राजस्थान पश्चिम प्रान्त में भारत विकास परिषद् बाड़मेर शाखा सर्वश्रेष्ठ

जोशी ने ली प्रान्तीय अध्यक्ष पद की शपथ


बाडमेर। प्रान्तस्तरीय वार्षिक बैठक में रविवार को भारत विकास परिषद् शाखा बाड़मेर 2016-17 में राजस्थान पश्चिम की सर्वश्रेष्ठ शाखा का गौरव प्राप्त हुआ। वृन्दावन बगेची में आयोजित प्राप्तस्तरीय वार्षिक बैठक एवं नवीन कार्यकारिणी के दायित्व ग्रहण कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय मत्री संगठन मुकनसिंह राठौड़ द्वारा सेवा और संस्कार के विभिन्न कार्यो में पश्चिम राजस्थान की 22 शाखाओं में सर्वश्रेष्ठ शाखा घोषित करते हुऐ शाखाध्यक्ष ओमप्रकाश मेहता सचिव, किशोरकुमार शर्मा व कोषाध्यक्ष महेश सुथार को स्मृति चिन्ह भंेट कर सम्मानित किया गया।

बाडमेर शाखा के कार्यों पर बोलते हुए निवर्तमान प्रान्तीय अध्यक्ष अनिल चैरड़िया ने बताया कि बाडमेर शाखा द्वारा 2016-17 में प्रान्त की 22 शाखाओं में सेवा व संस्कार के कार्यो के तहत सर्वश्रेष्ठ रही है। शाखा ने सेवा कार्यो के तहत 9 नेत्र शिविर आयोजित कर 1798 रोगियों की आंख के आपरेशन करवाये। विशाल निःशुल्क दिव्यंाग शिविर का आयोजन कर 783 को लाभान्वित किया। इसी प्रकार राजकीय चिकित्सालय स्थित मोर्चरी में 2 डीप फ्रिज, मोर्चरी के पास ही 1 लाख की लागत से आरओ प्लान्ट के द्वारा शीतल पेयजल व्यवस्था की गई है। परिषद की भारत लेब के माध्यम से 145000 से अधिक रोगियों के विभिन्न परीक्षण लागत मूल्य पर करवाकर जनता को राहत पहुंचाई है। एक्यूपे्रशर व सुजोक थेरेपी के तहत 378 रोगियों की चिकित्सा की । जेल में बंदियों को 100 कम्बल एवं 200 सेट बर्तन उपलब्ध कराए। 150 छात्र छात्राओं सेे स्वैच्छिक रक्तदान के 2 शिविरों का आयोजन किया। प्रान्तीय अध्यक्ष ने इनकी सेवाओं को अनुकरणीय बताते हुए कहा कि बेटी बचाओं बेटी पढाओ के तहत निःशुल्क कोचिंग क्लासेज लगाना, वात्सल्य केन्द्र की बच्चियों को प्रति वर्ष गोद लेने जैसे कार्य किए हैं। संस्कारित भारत के तहत परिषद् शाखा बाड़मेर के छात्र ने भारत को जानों की राष्ट्रीय प्रतियोगिता पूरे देश में द्वितीय स्थान प्राप्त कर 20 हजार का नगद पुरस्कार प्राप्त किया, जो अपने आपमें एक कीर्तिमान है। वर्ष 2017-19 के लिय द्विवार्षिक चुनाव में बाड़मेर शाखा के सदस्य प्रोफेसर रामकुमार जोशी को प्रान्तीय अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। नवीन कार्यकारीणी को इस कार्यक्रम के दौरान आरएसएस जोधपुर प्रान्त संघ चालक ललित शर्मा द्वारा शपथ दिलवाई गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें