मंगलवार, 18 अप्रैल 2017

फिर एमओयू, बीएस-6 वाली पहली रिफाइनरी राजस्थानबाड़मेर में

फिर एमओयू, बीएस-6 वाली पहली रिफाइनरी राजस्थानबाड़मेर में

फिर एमओयू, बीएस-6 वाली पहली रिफाइनरी राजस्थान में
जयपुर. राजस्थान की रिफाइनरी देश में बीएस -6 मानक और पैट्रो कैमिकल काॅम्प्लेक्स के साथ बनने वाली पहली रिफाइनरी होगी। इसके लिए मंगलवार को चार साल बाद जयपुर में नए सिरे से सरकार व एचपीसीएल के बीच एमओयू होगा। सीएम वसुंधरा और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मौजूद रहेंगे। नौ मिलियन टन क्षमता की रिफाइनरी और पेट्रो केमिकल काम्प्लेक्स को बनाने में 43 हजार करोड़ रु. खर्च होंगे। इसे तैयार होने में 4 साल लगेंगे। संभावना है कि 2021 में यह रिफाइनरी बनकर तैयार हो जाएगी। उधर, कोटा में गेल की ओर से विकसित किए गए सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीडीजी) नेटवर्क को मंगलवार ही आरएसजीएल को स्थानांतरित किया जाएगा।

सालाना 2514 करोड़ रुपए कम देनी होगी राशि

कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार में रिफाइनरी लगाने के लिए जो एमओयू किया था। उसके अनुसार राज्य सरकार को अगले 15 साल तक सालाना 3637 करोड़ रु. ब्याज मुक्त ऋण देना था। निगोशिएशन के बाद भाजपा सरकार और एचपीसीएल के बीच डील 1123 करोड़ में ही ब्याज मुक्त लोन देने पर फाइनल हो गई।

इससे राज्य सरकार की सालाना 2514 करोड़ रु. की बचत होगी। गहलोत सरकार में जहां रिफाइनरी और पेट्रो केमिकल काम्पलेक्स 37320 करोड़ में बनकर तैयार हो रहे थे, वहीं अब एक प्रोसेसिंग यूनिट एक्स्ट्रा लगाने से इसकी लागत बढ़कर 43 हजार करोड़ रु. हो जाएगी। रिफाइनरी के आसपास बड़े पैमाने पर ग्रीनरी विकसित की जाएगी, जिससे बिल्कुल पर्यावरण का किसी प्रकार क्षति न होने पाए। इस रिफाइनरी से बाहर के साथ ही राजस्थान के क्रूड आयल को भी रिफाइंड किया जाएगा।




क्या है बीएस 6

यह रिफाइनरी बीएस-6 मानकों के तेल का उत्पादन करेगी। यह उच्च गुणवत्ता के साथ सबसे रिफाइंड तेल होगा। सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही 2020 से यूरो 6 नॉर्म यानी बीएस-6 लागू करने का आदेश दिया है। इसको ध्यान में रखकर राजस्थान में बीएस 6 मानक की रिफाइनरी लगाई जा रही है। फिलहाल चौपहिया वाहनों पर बीएस-4 मानक लागू है। बीएस-4 ईंधन में 50 पीपीएम (पार्ट्स पर मिलियन) जहरीला सल्फर होता है। बीएस-5 व बीएस-6 दोनों तरह के ईंधनों में सल्फर की मात्रा 10 पीपीएम ही होती है।




वेस्ट मैटेरियल से 262 मेगावाट बिजली उत्पादन भी करेंगे

रिफाइनरी से निकलने वाले पेट काक वेस्ट मैटेरियल से 262 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाएगा। इसका उपयोग रिफाइनरी चलाने में होगा। रिफाइनरी के लिए जो गैस का इस्तेमाल किया जाता, उससे पेट्रो केमिकल काम्प्लेक्स चलाया जाएगा।

नागौर रंग लाया जिला कलक्टर राजन विशाल का नवाचार,

नागौर रंग लाया जिला कलक्टर राजन विशाल का नवाचार,

निदेशक जन स्वास्थ्य ने लिखा उप शासन सचिव, शिक्षा विभाग को पत्र

नागौर, 17 अप्रेल। नागौर जिले में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत चलाया जा रहा चुप्पी तोड़ो-सयानी बनो अभियान पूरे राज्य की बाकि राजकीय बालिका स्कूलों में लागू होगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जन स्वास्थ्य ने नागौर के जिला कलक्टर राजन विशाल की ओर से शुरू किए गए इस नवाचार को राज्य की सभी बालिका स्कूलों में लागू करने के लिए उप शासन सचिव शिक्षा ग्रुप-6 को पत्र लिखा है।


निदेशक जन स्वास्थ्य ने अपने पत्र में लिखा है कि नागौर जिला कलक्टर राजन विशाल की ओर से नागौर जिले की सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली बालिकाओं को महावारी प्रबंधन का पाठ पढ़ाने के लिए शुरू किया गया चुप्पी तोड़ो-सयानी बनो अभियान अच्छा है। इस अभियान के जरिए बालिकाओं में महावारी प्रबंधन के प्रति जागरूकता लाने के लिए प्रयासों का विवरण भी निदेशक जन स्वास्थ्य ने अपने पत्र में लिखा है। गौरतलब है कि नागौर जिले में शुरू किए गए चुप्पी तोड़ो-सयानी बनो अभियान में सबसे पहले जिले की सभी राजकीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों की एक-एक महिला अध्यापक को महावारी प्रबंधन की मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण दिया गया। इसके बाद इन मास्टर ट्रेनर ने स्कूल स्तर पर किशोरी बालिकाओं को महावारी प्रबंधन का पाठ पढ़ाया। इसके बाद से लेकर अब हर माह के तीसरे मंगलवार को जिले की सभी 1601 सरकारी स्कूलों में बालिकाओं को महावारी प्रबंधन में स्वच्छता संबंधी जागरूकता का पाठ पढ़ाया जा रहा है।


स्कूलों में निशुल्क मिल रहे सेनेटरी नेपकीन


निदेशक जन स्वास्थ्य ने बताया कि राज्य में 08 मार्च 2016 से प्रदेश के सभी 33 जिलों में ग्रामीण क्षेत्रों की सरकारी स्कूलों में कक्षा 6 से 12 की विद्यालयों में जाने वाली किशोरी बालिकाओं एवं बीपीएल परिवार की विद्यालय नहीं जाने वाली 10 से 19 वर्ष की किशोरी बालिकाओं को प्रतिमाह 12 सेनेटरी नेपेकिन प्रति बालिका निशुल्क वितरित किए जा रहे हैं।

बाड़मेर वाइन जोन बना कर दुकाने अलॉट करे प्रशासन।।बढ़ते विरोध को रोकने का एक उपाय।।*

बाड़मेर वाइन जोन बना कर दुकाने अलॉट करे प्रशासन।।बढ़ते विरोध को रोकने का एक उपाय।।*


बाड़मेर शहर में शराब के ठेके खोलने के विरोध में आम जनता सडको पर उतर कर उग्र प्रदर्शन कर रही।पिछले एक सप्ताह से शहर भर में शराब के ठेकों के विरोध में महिलाए सडको पर उतर आई।आज तो महिलाओं ने दो कदम आगे बढ़ टायर जला कर विरोध प्रदर्श के साथ लाठियां लेकर दुकान बंद कराने घुस गई।।आबकारी विभाग पेशोपेश में है।सरकारी गाइड लाइन फॉलो करें या महिलाओं के विरोध को।प्रतिदिन प्रदर्शन कि संख्त बढ़ती जा रही हैं।
*जिला प्रशासन को नगर परिषद को साथ लेकर गैर आबादी क्षेत्र में वाइन जॉन बना कर दुकानों का निर्माण कर आवंटित कर समस्या का समाधान निकल सकते है।अक्सर हर चीज का अपना मार्किट होता है वेसस मार्किट वाइन का भी हो सकता हैं।।सरकार दुकाने खोलना चाहती है पब्लिक खोलने नही देगी।शहर का मन चैन इसी में खो जाएगा।दुष्मनिया आपसी वैमनष्य बढ़ेगा।।शराब के ठेकेदार प्रदर्शन करी परिवारों पर विशेष ध्यान रख रहे है कि कौन कौन विरोध कर रहा है ।ऐसे में अपराध बढ़ेगा।इसका उपाय जिला प्रशासन को सोचना चाहिए*

सोमवार, 17 अप्रैल 2017

जोधपुर साढ़े पांच लाख रुपए की रिश्वत लेते जोधपुर उपभोक्ता होलसेल भंडार के जनरल मैनेजर रंगे हाथों धरे गए



जोधपुर साढ़े पांच लाख रुपए की रिश्वत लेते जोधपुर उपभोक्ता होलसेल भंडार के जनरल मैनेजर रंगे हाथों धरे गए
साढ़े पांच लाख रुपए की रिश्वत लेते जोधपुर उपभोक्ता होलसेल भंडार के जनरल मैनेजर रंगे हाथों धरे गए

उपभोक्ता होलसेल भंडार के जनरल मैनेजर को एसीबी ने सोमवार को साढ़े पांच लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। संभवत: ये एसीबी की पहली इतनी बड़ी कार्रवाई है। ये राशि मेडिकल स्टोर की दुकान आवंटन के एवज में मांगी गई। एसीबी टीम आरोपी मैनेजर को थाने लाई है, जहां उससे पूछताछ जारी है। पुलिस की एक टीम को मैनेजर के घर तलाशी के लिए भी भेजा गया है।




जानकारी के अनुसार एक फार्मासिस्ट ने एसीबी में शिकायत दर्ज की थी कि उपभोक्ता होलसेल भंडार के जनरल मैनेजर मधुसूदन शर्मा ने उससे सहकारी भंडार के मेडिकल स्टोर के आवंटन की एवज करीब साढ़े पांच लाख रुपए की रिश्वत राशि मांगी थी। एसीबी ने शिकायत की पुष्टि कर रिश्वत की राशि के साथ शिकायतकर्ता को शर्मा के ऑफिस यहां भेज दिया। ऑफिस में जैसे ही शिकायतकर्ता ने शर्मा को रुपए दिए एसीबी टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। फिलहाल मधुसुदन शर्मा से थाने में पूछताछ चल रही है। तलाशी के लिए पुलिस की एक टीम भी मैनेजर के घर पर भेजी गई है। शर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार की कई शिकायतें मिलती रही हैं, जो जांच में पता चल सकती हैं।

फलोदी/जोधपुरफलोदी में आग ने मचाया तांडव, लोगों ने घरों के बाहर फेंके गैस सिलेंडर



फलोदी/जोधपुरफलोदी में आग ने मचाया तांडव, लोगों ने घरों के बाहर फेंके गैस सिलेंडर


फलोदी शहर के मालियों का बन्धा क्षेत्र में सोमवार को भीषण आग लग गई। आग कुछ ही समय करीब आधा किलोमीटर से ज्यादा क्षेत्र में फैल गई।

मालियों का बन्धा क्षेत्र के खेतों शुरू हुई आग पर करीब 3 घण्टे बाद भी काबू नहीं पाया जा सका। आग पर काबू पाने के लिए गन्दे पानी के नाले को तोड़ा गया है तथा एयरफोर्स स्टेशन व नगरपालिका की दमकल को मौके पर बुलाया। हवा के तेज झोंके लगातार बढती आग से क्षेत्र में दहशत फैल गई।




लोग अपने-अपने घरों से गैस सिलेण्डर बाहर फैंकने लगे और अपना कीमती सामान लेकर बाहर निकल गए। सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन मौके पर पहुुंचा।

बाड़मेर।बाड़मेर में शराब के विरोध महिलाओं ने जलाए टायर, चलाई लाठियां


डेमो फोटो 


बाड़मेर।बाड़मेर में शराब के विरोध महिलाओं ने जलाए टायर, चलाई लाठियां


शहर के लक्ष्मीनगर इलाके में शराब ठेके के विरोध में महिलाएं सोमवार को लाठियां लेकर पहुंचीं। बार-बार कहने के बावजूद दुकानदार के शटर नहीं गिराने पर आक्रोशित महिलाओं ने जबरन दुकान का शटर बंद कर दिया। शटर पर खूब लाठियां भांजी। दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए। बाद में टायर जला प्रदर्शन किया गया। सूचना पर पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी पहुंचे और समझाइश की।

टायर जलाकर किया प्रदर्शन

मौहल्लेवासियों ने बताया कि ठेके पास में 8-10 बैंक, निजी चिकित्सालय, मंदिर, स्कूल, ब्युटी पार्लर, लैब व हॉबी क्लास संचालन होता है। ऐसे में यहां पर महिलाओं का आना जाना लगा रहता है। उन्होंने दुकान के बाहर लगे होर्डिंग बोर्ड तथा टायर जलाकर प्रदर्शन किया।

डिप्टी ने की समझाइश

डिप्टी ने मौके पर पहुंच कर प्रदर्शन कर रही महिलाओं से समझाइश की। उन्होंने कहा कि दुकान को बंद करवाना है तो लिखित में ज्ञापन दें। इसके नियमों की जांच की जाएगी। नियमों के विरूद्ध हुई तो दुकान को हटाया जाएगा। इस दौरान पार्षद बादल सिंह दइया के नेतृत्व में ज्ञापन लिखा गया। लगभग पौन घंटे के प्रदर्शन के दौरान सिटी कोतवाली से पुलिस जाप्ता शहर कोतवाल भंवरलाल सिरवी के नेतृत्व में समझाइश की।

एडीएम को सौंपा ज्ञापन

डिप्टी की समझाइश के बाद मौहल्लेवासियों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्रोई को ज्ञापन सौंप कर उक्त ठेके को बंद करने की मांग की। एडीएम ने कहा कि उक्त ठेका स्थल की जांच करवाई जाएगी।

जयपुर/बाड़मेर.'जासूसी' में राजस्थान से अरेस्ट हुआ अभियुक्त सलाखों के पीछे, जमानत को अर्जी लगाई, वो भी खारिज



जयपुर/बाड़मेर.'जासूसी' में राजस्थान से अरेस्ट हुआ अभियुक्त सलाखों के पीछे, जमानत को अर्जी लगाई, वो भी खारिज'जासूसी' में राजस्थान से अरेस्ट हुआ अभियुक्त सलाखों के पीछे, जमानत को अर्जी लगाई, वो भी खारिज


एक ओर जहां आतंक परस्त मुल्क पाकिस्तान द्वारा भारतीय नेवी अफसर जाधव को फांसी सुनाए जाने से देश में माहौल गर्म है, वहीं जासूसी के मामले में प्रदेश में गिरफ्तार हुए एक अभियुक्त ने जमानत अर्जी लगाकर छूटने की कोशिश की है। हालांकि, कोर्ट ने उसे सलाखों के पीछे ही भेज दिया...




'जासूस' को जमानत नहीं मिलेगी: स्पेशल पुलिस

संवाददाता ने बताया कि, बाड़मेर से गिरफ्तार आरोपित संतराम मोहश्वरी न्यायिक अभिरक्षा में है। आरोप उस पर पाक से 'मोटा मालÓ लेने को लेकर हैं। आरोपित की जमानत अर्जी सोमवार को जाली नोट विशेष अदालत ने खारिज कर दी।




आरोपित को स्पेशल थाना पुलिस ने जासूसी की नियत से यहां-वहां घूमते हुए गिरफ्तार किया था, इसके बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया था। स्पेशल पुलिस ने 4 अप्रेल को 2017 को आरोपित संतराम मोहश्वरी को बाड़मेर जिले के चौहटन से गिरफ्तार किया था। इसके बाद अदालत में पेश किया जहां 6 अप्रेल से आरोपित न्यायिक अभिरक्षा में है।




सोमवार को जाली नोट मामलों की विशेष अदालत ने आरोपित जमानत अर्जी पर सुनवाई करते हुए खारिज कर दी। अदालत ने इस प्रकरण में मामला विचाराधीन होना बताते हुए कहा अभी आरोपित को ट्रॉयल के दौरान जमानत का लाभ नहीं दिया जा सकता है।

जयपुर/चौमूं.डोडा-पोस्त पकड़े जाने की राजस्थान में बड़ी कार्रवाई, NH-52 पर कार में कोटा से चुरू ले जा रहे थे 6 बोरी



जयपुर/चौमूं.डोडा-पोस्त पकड़े जाने की राजस्थान में बड़ी कार्रवाई, NH-52 पर कार में कोटा से चुरू ले जा रहे थे 6 बोरी


राजस्थान में नशे की प्रमुख सामग्री रहे डोडा-पोस्त की सोमवार रात्रि को बड़ी जब्त-कार्रवाई की गई। यहां जयपुर-सीकर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-52 पर 6 बोरियों से भरी कार को पकड़ लिया गया। करीब 115 किलो डोडा-पोस्त कोटा से चुरू ले जाया जा रहा था....



पुलिस ने संवाददाता को बताया, उन्हें जयपुर-सीकर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 स्थित टांटियाबास टोल प्लाजे के पास नाकाबंदी के दौरान एक ऐसी कार हाथ लगी, जिसमें 6 बोरियां रखी थीं। चेक किया गया तो बोरियों में डोडा पोस्त मिला। मौके से कार चालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस की ओर से पकड़ी गई डोडा पोस्त की बाजार कीमत लाखों रुपए है। पुलिस की ओर से डोडा पोस्त बरामद करने की इस साल की यह पहली कार्रवाई है।

लाखों रुपए की है पकड़ी गई डोडा-पोस्त

कार्यवाहक थाना प्रभारी सुमेरदान सिंह चारण ने बताया कि ढाणी लालसिंहपुरा चुरू निवासी कैलाश चन्द पुत्र सोहनलाल तस्करी के लिए कोटा से कार में छह बोरियों में रखी करीब 115 किलो डोडा पोस्त लेकर जयपुर-सीकर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 से चुरू की तरफ जा रहा था। इसी दौरान टांटियाबास टोल प्लाजे के पास हुई नाकाबंदी के दौरान पुलिस की टीम ने कार की तलाशी ली तो उसमें छह बोरियां डोड़ा पोस्ट रखी हुई मिली।






जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर एवं डोडा पोस्त व तस्करी के लिए काम में ली गई कार को जब्त कर थाने ले आई। पुलिस की टीम में एसआई नेकीराम, हैड कांस्टेबल बाबूलाल सहित अन्य शामिल थ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

तस्करी के लिए लेकर जाया जा रहा था इसे

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी कैलाश पिछले काफी समय से तस्करी के धंधे में लिप्त है। यह चुरू व आसपास के क्षेत्र में डोडा पोस्त के धंधे से जुड़े तस्करों को डोडापोस्त की तस्करी कर मोटी कमाई कर रहा है। कार में बरामद 115 किलो डोडा पोस्त को भी आरोपी तस्करी के लिए ही चुरू लेकर जा रहा था।



रायला/मांडल।प्रेमी ही निकला कातिल, पीछा छुड़ाने के लिए की हत्या



रायला/मांडल।प्रेमी ही निकला कातिल, पीछा छुड़ाने के लिए की हत्या
पहाड़ी पर मिले युवती के शव के मामले में युवती का प्रेमी ही उसका कातिल निकला। पुलिस ने इस मामले का राजफाश करते हुए उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया। मृतका प्रेमी पर शादी के लिए दबाव बना रहीं थी। उससे पीछा छुड़ाने के आरोपित ने गला दबाकर युवती की हत्या कर दी तथा पहचान छिपाने के लिए पत्थर से सिर कुचल दिया।






पुलिस अधीक्षक प्रदीम मोहन शर्मा ने बताया कि कोटा बाइपास पर आरजिया के पास पहाडियों पर युवती की हत्या के मामले का पुलिस ने राजफाश करते हुए आरोपित अकबरपुरा निवासी आरिफ खां पुत्र चांद खां कायमखानी को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने पुलिस पूछताछ में बताया कि युवती से उसकी मित्रता थी। युवती की सगाई होने के बाद वह बार-बार आरिफ पर शादी का दबाव बना रही थी।






जबकि आरिफ पहले से शादीशुदा था। इसलिए युवती से पीछा छुड़ाने के उद्देश्य से उसने युवती को मांडल बुलाया और बाइक पर बैठाकर कोटा बाइपास पर सुनसान पहाडिय़ों पर ले गया। वहां मौका गला दबाकर युवती की हत्या कर दी तथा पहचान छिपाने के लिए पत्थर से उसका सिर कुचल दिया। 

जयपुर.प्लॉट का आवंटन पत्र देने के लिए बुलाकर जयपुर में महिला से रेप, दी धमकी- किसी से कहोगी को मार दूंगा



जयपुर.प्लॉट का आवंटन पत्र देने के लिए बुलाकर जयपुर में महिला से रेप, दी धमकी- किसी से कहोगी को मार दूंगा
प्लॉट का आवंटन पत्र देने के लिए बुलाकर जयपुर में महिला से रेप, दी धमकी- किसी से कहोगी को मार दूंगा

राजधानी में एक महिला को खरीदी हुई प्लॉट का आवंटन पत्र देने के नाम पर दुष्कर्म किए जाने क मामला सामने आया है। 26 वर्षीय महिला को जमीन बेचने वाले ने पहले पूरे रुपए लिए फिर दस्तावेज नहीं दिए। काफी गुहार लगाने के बाद उसने महिला को अपने पास बुलाया, डरा-धमकाकर दुष्कर्म किया..




विश्वकर्मा क्षेत्र में प्लॉट खरीद के बाद रेप

पुलिस के अनुसार, मामला गुरुवार को तब सामने आया जबकि, मुरलीपुरा निवासी एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई। रिपोर्ट में कहा गया है कि रामप्रसाद नामक एक शख्स ने महिला को प्लाट बेचा। जिसकी एवज में रक प्राप्त की लेकिन नामांकन संबंधी दस्तावेज देने से मुकर गया। महिला के बार-बार गुहार लगाने पर उसने उसे आवंटन पत्र देने अपने यहां बुलाया। महिला वहां पहुंची तो उसने आवंटन पत्र देने के नाम पर डराया-धमकाया। उसका रेप किया और कागजात नहीं दिए।




जान से मारने की धमकी दी

पीडि़ता ने कहा कि, उसका रामप्रसाद ने दुष्कर्म किया और किसी को भी घटना के बारे में बताने पर जान लेने की धमकी दी। आरोपी ने कहा कि किसी को कहोगी तो मार दूंगा। आरोपी के झांसों से परेशान होकर पीडि़ता ने सूझबूझ दिखाते हुए विश्वकर्मा थाना इलाके में पुलिस की शरण ली। पुलिस आरोपी को तलाश रही है।

मुरादाबाद के डॉक्टर नईम ने जयपुर में किया नर्स से दुष्कर्म, तलाश में जुटी पुलिस

मुरादाबाद के डॉक्टर नईम ने जयपुर में किया नर्स से दुष्कर्म, तलाश में जुटी पुलिस
मुरादाबाद के डॉक्टर नईम ने जयपुर में किया नर्स से दुष्कर्म, तलाश में जुटी पुलिस


जयपुर.

राजधानी में झांसा देकर एक युवती से दुष्कर्म किए जाने का मामला फिर सामने आया है। यूपी के मुरादाबाद के रहने वाले एक डॉक्टर ने लक्ष्मीनारायण पुरी में किराए पर रह रही करौली की युवती को हवस का शिकार बनाया। पुलिस ने केस दर्ज कर तलाशी शुरू की...




पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, यहां रामगंज थाना क्षेत्र में एक निजी हॉस्पीटल में आरोपित नईम ने करौली की लड़की से जान-पहचान बनाई। लड़की उस अस्पताल में बतौर नर्स काम करती है। नईम ने उसे प्यार और शादी का झांसा दिया। बाद में दुष्कर्म कर छोड़ दिया। पीडि़ता ने रिपोर्ट में कहा है कि नईम सैफी मूल रूप से मुरादाबाद का रहने वाला है और वह आगरा रोड स्थित एक यूनानी कॉलेज में पढ़ाई कर रहा है।




पीडि़ता के अनुसार, कुछ दिनों पहले सैफी ने उससे शादी के सपने दिखाए, बाद में रेप किया। रामगंज थानाधिकारी ने बताया कि 25 वर्षीय सरिता मीणा (नाम काल्पनिक) ने रविवार को बयान दर्ज कराए हैं। वह करौली की रहने वाली जबकि, आरोपी डॉ. नईम सैफी यूपी के मुरादाबाद का है। जांच के बाद तलाशी शुरू कर दी गई है।




लगातार सामने आ रही 'प्यार' के बहाने दुष्कर्म व प्रताडि़त किए जाने की वारदातें

शहर में 'प्यार' व शादी के वादे के बहाने महिलाओं से दुष्कर्म और उन्हें प्रताडि़त किए जाने की वारदातें लगातार सामने आ रही हैं। महीने भर पहले ही, भरतपुर के रहने वाले एक लड़के ने हॉस्टल की छात्रा को बात नहीं मानने पर चाकू मार दिए थे। हाल ही, एक युवक ने आमेर क्षेत्र में नाबालिग युवती के गाल पर कैंचीं मार दीं थी।




एक रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान में दुष्कर्म की वारदात रोज हो रही हैं। महज, जयपुर में ही 2 साल में ऐसे 3000 मामले दर्ज हुए हैं।

बाड़मेर डॉ राठोड का मंगलवार दौरा स्थगित ,रिफायनरी mou में जायेंगे

बाड़मेर डॉ राठोड का मंगलवार दौरा स्थगित ,रिफायनरी mou में जायेंगे 

बाड़मेर बीजेपी जिला प्रभारी डॉ महेंद्र सिंह राठोड का मंगलवार को प्रस्तावित बाड़मेर प्रवास का कार्यक्रम आकस्मिक करने से स्थगित हो गया ,

डॉ महेंद्र सिंह राठोड ने बताया की मंगलवार को जयपुर में रिफायनरी का एम्ओ यु होना हे जिसमे जिले के जन प्रतिनिधि ,प्रभारी ,प्रभारी मंत्री भी शामिल होंगे ,उन्होंने बताया की बाड़मेर का कार्यक्रम निर्धारण  इसी सप्ताह किया जायेगा 

अजमेर जिले की 14 ग्राम पंचायतों में 1521 परिवारों को जारी किये गए आवासीय भूखड़ों के पट्टे



अजमेर जिले की 14 ग्राम पंचायतों में 1521 परिवारों को जारी किये गए आवासीय भूखड़ों के पट्टे
ग्राम पंचायत बिड़ला में सर्वाधिक 226 पटटे जारी किये गए, पंचायत समिति भिनाय की ग्राम पंचायत धातोल में बढ़ाई गयी है केम्प अवधि

अजमेर 17 अप्रेल। राज्य सरकार द्वारा ग्रामीणों को राहत देने के उद्देश्य से आयोजित विशेष पट्टा अभियान के अन्तर्गत में जिले नो पंचायत समितियों की 14 ग्राम पंचायतों में सोमवार को शिविर लगाकर 1521 पट्टाहीन पात्रा परिवारों को आबादी भूमि के पट्टे बनाकर वितरित किये गए। पंचायत समिति सरवाड़ की ग्राम पंचायत बिड़ला में सर्वाधिक 226 पट्टे बनाकर वितरित किये गए।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि पट्टा अभियान शिविर के पंचायत समिति मसूदा की ग्राम पंचायत बाड़ी में 32 व बरल द्वितीय में 02,पंचायत समिति जवाजा की ग्राम पंचायत बनजारी में 101 एवं तारागढ़ में 168, पंचायत समिति भिनाय की ग्राम पंचायत राममालिया में 50, पंचायत समिति अंराई की ग्राम पंचायत छोटालाम्बा में 154, पंचायत समिति श्रीनगर की ग्राम पंचायत गोडायावास में 155 एवं दिलवाड़ा में 101, पंचायत समिति सिलोरा की ग्राम पंचायत भदूण में 70, पंचायत समिति पीसांगन की ग्राम पंचायत मांगलियावास में 92 एवं केसरपुरा में 108, पंचायत समिति केकड़ी की ग्राम पंचायत बाजटा में 165 एवं कुशायता में 97, पंचायत समिति सरवाड़ की ग्राम पंचायत बिडला में 226 पात्रा परिवारों को आबादी भूमि के पट्टे बनाकर वितरित करते हुए राहत प्रदान की गयी है। वही पंचायत समिति भिनाय की ग्राम पंचायत धातोल में केम्प की अवधि बढ़ाई गयी है।




20 अप्रेल को यहां होंगे शिविर आयोजित

आगामी 20 अप्रेल को अरांई में दादिया, भिनाय में छछूंदरा व करांटी, जवाजा में सूरजपुरा व सरवीना, मसूदा में झाक व नाड़ी, केकड़ी में बघेरा व मेवदाकलां, सरवाड़ में सियार, श्रीनगर में मावसिया व सनौद, किशनगढ़ में खातौली तथा पीसांगन में डूमाड़ा व भावता में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

बाड़मेर पुलिस अवैघ शराब बरामद करने में सफलता



बाड़मेर पुलिस अवैघ शराब बरामद करने में सफलता

पुलिस थाना गिड़ा:- श्री प्रहलादराम हैड कानि. पुलिस थाना गिड़ा मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर मोजा कुम्पलिया में मुलजिम अषोक कुमार पुत्र आईदानराम जाट निवासी परेउ के कब्जा से बिना लाईसेन्स व परमीट के 68 पव्वे देषी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गिडा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना गुडामालानी़:- श्री अमरसिह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना गुड़ामालानी मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद गुड़ामालानी में मुलजिम सवाईराम पुत्र बंषीलाल जाति माली निवासी शास्त्री नगर बाड़मेर के कब्जा से बिना लाईसेन्स व परमीट के 90 पव्वे देषी शराब घुमर के बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी में आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना नागाणा़:- श्री लुणाराम स.उ.नि पुलिस थाना नागाणा मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद ढुढा में मुलजिम जसवन्त उर्फ जितु पुत्र जगमालराम जाति माली निवासी ढुढा के कब्जा से बिना लाईसेन्स व परमीट के 72 बोतल अग्रेजी शराब की बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना नागाणा में आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।


बाड़मेर सूफी कान्फ्रेस 19 को, तैयारिया जोरों पर धर्मगुरू, साधु संत करेगें सूफीयत पर प्रवचन

बाड़मेर सूफी कान्फ्रेस 19 को, तैयारिया जोरों पर
धर्मगुरू, साधु संत करेगें सूफीयत पर प्रवचन




बाड़मेर 17 अप्रैल
बाड़मेर शहर में पहली मर्तबा भव्य स्तर पर सूफी कांफ्रंेस का आयोजन गुलामाने शौहदा ए कर्बला कमेटी के तत्वावधान में बुधवार को मुस्लिम मुसाफिर खाना के पास, माल गोदाम रोड़ पर होगा। कार्यक्रम में विभिन्न वर्ग के धर्मगुरू, साधु संत, महाराज इत्यादि सूफीयत पर प्रवचन एवं तकरीर करेगें।
कार्यक्रम के संयोजक इमरान खान गौरी ने बताया कि सूफी कांफ्रेस में मुख्य अतिथि महन्त श्री निर्मलदास महाराज बालोतरा अध्यक्ष राजस्थान साधु समाज, विषिष्ठ अतिथि जगदीषपुरी महाराज श्री डूंगरा परमेष्वरा मठ चैहटन, प्रतापपुरी महाराज तारातरा मठ, तारातरा, विषिष्ठ अतिथि सिद्ध श्री मोटनाथ जी महाराज श्री जसनाथ आश्रम लीलसर, खुषालगिरी महाराज, गंगागिरी जी का मठ पनघट रोड़ बाड़मेर, नारायणपुरी महाराज हमीरपुरा मठ बाड़मेर, शम्भूनाथ सैलानी महाराज चंचल प्राग मठ बाड़मेर, परमानन्द महाराज श्री रामदेव मदिर बाड़मेर, अध्यक्षता हजरत पीर सैयद गुलाम हुसैन शाह जीलानी सरपरस्त दारूल उलूम फैजे सिद्धिकीया सुजा शरीफ बाड़मेर, अतिथि मौलाना मौहम्मद सिद्धिक साहब सिद्धिकी कण्डला गांधीधाम (कच्छ), मुख्य वक्ता हजरत मौलाना मौहम्मद रहीम साहब अकबरी, दारूल उलूम फेजे सिद्धिकीया सुजा शरीफ, हजरत मौलाना लाल मोहम्मद सिद्धिकी पेष ईमाम जामा मस्जिद बाड़मेर, हजरत मौलाना अल्हाज सूफी आफाक आलम साहब नक्सबंदी मुजहदीदी, कनौज यू.पी., हजरत मौलाना नबील अख्तर नवाजी मुजहदीदी चेयरमैन सुन्नी इस्लामिक मिषन नई दिल्ली एवं मेहमाने खास जिला प्रषासन बाड़मेर होगें।
कार्यक्रम की तैयारिया में शौहदाए गुलामाने कमेटी के सदस्य हासीम भाई, इमरान खान, आमीन खान, अमजद खान, नसरूदीन, अजरूदीन, शहीद नागौरी, मेहबूब गौरी, इकबाल शेख, निजमुदीन, तोसिफ बैग प्रसार-प्रसार में जुटे हुए है।
मुस्लिम इंतजामिया कमेटी सदर मौहम्मद मंजूर कुरैषी, सचिव अब्दुल रषीद, जामा मस्जिद पेष इमाम मौलाना लाल मोहम्मद, अबरार मोहम्मद, अलीषेर राठौड़, शौकत अली बैग,हाजी मोहम्मद कुरैषी इत्यादि ने शहर के गणमान्य नागरिकों को सफी कांफ्रेस में आने का न्योता दिया।