बाड़मेर सूफी कान्फ्रेस 19 को, तैयारिया जोरों पर
धर्मगुरू, साधु संत करेगें सूफीयत पर प्रवचन
धर्मगुरू, साधु संत करेगें सूफीयत पर प्रवचन
बाड़मेर 17 अप्रैल
बाड़मेर शहर में पहली मर्तबा भव्य स्तर पर सूफी कांफ्रंेस का आयोजन गुलामाने शौहदा ए कर्बला कमेटी के तत्वावधान में बुधवार को मुस्लिम मुसाफिर खाना के पास, माल गोदाम रोड़ पर होगा। कार्यक्रम में विभिन्न वर्ग के धर्मगुरू, साधु संत, महाराज इत्यादि सूफीयत पर प्रवचन एवं तकरीर करेगें।
कार्यक्रम के संयोजक इमरान खान गौरी ने बताया कि सूफी कांफ्रेस में मुख्य अतिथि महन्त श्री निर्मलदास महाराज बालोतरा अध्यक्ष राजस्थान साधु समाज, विषिष्ठ अतिथि जगदीषपुरी महाराज श्री डूंगरा परमेष्वरा मठ चैहटन, प्रतापपुरी महाराज तारातरा मठ, तारातरा, विषिष्ठ अतिथि सिद्ध श्री मोटनाथ जी महाराज श्री जसनाथ आश्रम लीलसर, खुषालगिरी महाराज, गंगागिरी जी का मठ पनघट रोड़ बाड़मेर, नारायणपुरी महाराज हमीरपुरा मठ बाड़मेर, शम्भूनाथ सैलानी महाराज चंचल प्राग मठ बाड़मेर, परमानन्द महाराज श्री रामदेव मदिर बाड़मेर, अध्यक्षता हजरत पीर सैयद गुलाम हुसैन शाह जीलानी सरपरस्त दारूल उलूम फैजे सिद्धिकीया सुजा शरीफ बाड़मेर, अतिथि मौलाना मौहम्मद सिद्धिक साहब सिद्धिकी कण्डला गांधीधाम (कच्छ), मुख्य वक्ता हजरत मौलाना मौहम्मद रहीम साहब अकबरी, दारूल उलूम फेजे सिद्धिकीया सुजा शरीफ, हजरत मौलाना लाल मोहम्मद सिद्धिकी पेष ईमाम जामा मस्जिद बाड़मेर, हजरत मौलाना अल्हाज सूफी आफाक आलम साहब नक्सबंदी मुजहदीदी, कनौज यू.पी., हजरत मौलाना नबील अख्तर नवाजी मुजहदीदी चेयरमैन सुन्नी इस्लामिक मिषन नई दिल्ली एवं मेहमाने खास जिला प्रषासन बाड़मेर होगें।
कार्यक्रम की तैयारिया में शौहदाए गुलामाने कमेटी के सदस्य हासीम भाई, इमरान खान, आमीन खान, अमजद खान, नसरूदीन, अजरूदीन, शहीद नागौरी, मेहबूब गौरी, इकबाल शेख, निजमुदीन, तोसिफ बैग प्रसार-प्रसार में जुटे हुए है।
मुस्लिम इंतजामिया कमेटी सदर मौहम्मद मंजूर कुरैषी, सचिव अब्दुल रषीद, जामा मस्जिद पेष इमाम मौलाना लाल मोहम्मद, अबरार मोहम्मद, अलीषेर राठौड़, शौकत अली बैग,हाजी मोहम्मद कुरैषी इत्यादि ने शहर के गणमान्य नागरिकों को सफी कांफ्रेस में आने का न्योता दिया।
बाड़मेर शहर में पहली मर्तबा भव्य स्तर पर सूफी कांफ्रंेस का आयोजन गुलामाने शौहदा ए कर्बला कमेटी के तत्वावधान में बुधवार को मुस्लिम मुसाफिर खाना के पास, माल गोदाम रोड़ पर होगा। कार्यक्रम में विभिन्न वर्ग के धर्मगुरू, साधु संत, महाराज इत्यादि सूफीयत पर प्रवचन एवं तकरीर करेगें।
कार्यक्रम के संयोजक इमरान खान गौरी ने बताया कि सूफी कांफ्रेस में मुख्य अतिथि महन्त श्री निर्मलदास महाराज बालोतरा अध्यक्ष राजस्थान साधु समाज, विषिष्ठ अतिथि जगदीषपुरी महाराज श्री डूंगरा परमेष्वरा मठ चैहटन, प्रतापपुरी महाराज तारातरा मठ, तारातरा, विषिष्ठ अतिथि सिद्ध श्री मोटनाथ जी महाराज श्री जसनाथ आश्रम लीलसर, खुषालगिरी महाराज, गंगागिरी जी का मठ पनघट रोड़ बाड़मेर, नारायणपुरी महाराज हमीरपुरा मठ बाड़मेर, शम्भूनाथ सैलानी महाराज चंचल प्राग मठ बाड़मेर, परमानन्द महाराज श्री रामदेव मदिर बाड़मेर, अध्यक्षता हजरत पीर सैयद गुलाम हुसैन शाह जीलानी सरपरस्त दारूल उलूम फैजे सिद्धिकीया सुजा शरीफ बाड़मेर, अतिथि मौलाना मौहम्मद सिद्धिक साहब सिद्धिकी कण्डला गांधीधाम (कच्छ), मुख्य वक्ता हजरत मौलाना मौहम्मद रहीम साहब अकबरी, दारूल उलूम फेजे सिद्धिकीया सुजा शरीफ, हजरत मौलाना लाल मोहम्मद सिद्धिकी पेष ईमाम जामा मस्जिद बाड़मेर, हजरत मौलाना अल्हाज सूफी आफाक आलम साहब नक्सबंदी मुजहदीदी, कनौज यू.पी., हजरत मौलाना नबील अख्तर नवाजी मुजहदीदी चेयरमैन सुन्नी इस्लामिक मिषन नई दिल्ली एवं मेहमाने खास जिला प्रषासन बाड़मेर होगें।
कार्यक्रम की तैयारिया में शौहदाए गुलामाने कमेटी के सदस्य हासीम भाई, इमरान खान, आमीन खान, अमजद खान, नसरूदीन, अजरूदीन, शहीद नागौरी, मेहबूब गौरी, इकबाल शेख, निजमुदीन, तोसिफ बैग प्रसार-प्रसार में जुटे हुए है।
मुस्लिम इंतजामिया कमेटी सदर मौहम्मद मंजूर कुरैषी, सचिव अब्दुल रषीद, जामा मस्जिद पेष इमाम मौलाना लाल मोहम्मद, अबरार मोहम्मद, अलीषेर राठौड़, शौकत अली बैग,हाजी मोहम्मद कुरैषी इत्यादि ने शहर के गणमान्य नागरिकों को सफी कांफ्रेस में आने का न्योता दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें