जैसलमेर पुलिस थाना रामदेवरा हल्का क्षैत्र में चोरी गई बोलेरा कैम्पर बरामद, चोर गिरफतार
कई ओर वारदातों से पर्दा उठने के आसार
जैसलमेर दिनंाक 26.03.2017 को चेतनराम पुत्र सोनाराम जाति मेघवाल निवासी गण्डेरो की ढाणी जोधपुर ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट पेश कि की मैं मेघवाल समाज के रात्रि जागरण में मेरी गाडी आर जे 19 जीडी 0970 बोलेरो केम्पर लाईफ स्टाईल से आया था तथा उसे धर्मशाला परिसर में खडी की सुबह देखने पर गाडी नहीं मिली उक्त रिपोर्ट पर पुलिस थाना रामदेवरा में चोरी का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। चोरी की गाडी एवं चोरों की तलाश हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर गौरव यादव के आदेशानुसार जिला स्तर पर थानाधिकारी पुलिस थाना रामदेवरा अमरसिंह उनि के नेतृत्व में सउनि खुशालचंद, कानि. कमलसिंह एवं तकनिकी सहायता हेतु कानि. मुकेश बीरा एवं भीमरावसिंह पुलिस अधीक्षक कार्यालय जैसलमेर की टीम गठित कर टीम द्वारा जिला जैसलमेर के अलावा बाडमेर, गुडामलानी, जालोर, सांचोर में लगातार तलाश जारी गई तथा वांछित चोरी पर पैनी नजर रखी गई।
दौराने तलाश जरिये मुखबीर ईतला पर पुलिस थाना रागेश्वरी बाडमेर के स्टाॅफ के साथ मिलकर थाना हल्का क्षैत्र से बालेरो कैम्पर लाईफ स्टाईल आरजे 19 जीडी 0970 बरामद कर मुलजिम नरपतसिंह पुत्र वजाराम जाति पुरोहित निवासी सिन्धासवा पुलिस थाना गुडामलानी बाडमेर को दस्तयाब कर गिरफतार किया गया।
मुलजिम आले दर्जे का वाहन चोर है जिसने कई वारदाते कबुली है जिसे प्राडेक्शन वारन्ट पर गिरफतार कर पेश अदालत किया जाकर पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया। पुछताछ जारी है। पुछताछ में ओर कई वारदातों से पर्दा उठने के आसार है।