जयपुर.प्लॉट का आवंटन पत्र देने के लिए बुलाकर जयपुर में महिला से रेप, दी धमकी- किसी से कहोगी को मार दूंगा
राजधानी में एक महिला को खरीदी हुई प्लॉट का आवंटन पत्र देने के नाम पर दुष्कर्म किए जाने क मामला सामने आया है। 26 वर्षीय महिला को जमीन बेचने वाले ने पहले पूरे रुपए लिए फिर दस्तावेज नहीं दिए। काफी गुहार लगाने के बाद उसने महिला को अपने पास बुलाया, डरा-धमकाकर दुष्कर्म किया..
विश्वकर्मा क्षेत्र में प्लॉट खरीद के बाद रेप
पुलिस के अनुसार, मामला गुरुवार को तब सामने आया जबकि, मुरलीपुरा निवासी एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई। रिपोर्ट में कहा गया है कि रामप्रसाद नामक एक शख्स ने महिला को प्लाट बेचा। जिसकी एवज में रक प्राप्त की लेकिन नामांकन संबंधी दस्तावेज देने से मुकर गया। महिला के बार-बार गुहार लगाने पर उसने उसे आवंटन पत्र देने अपने यहां बुलाया। महिला वहां पहुंची तो उसने आवंटन पत्र देने के नाम पर डराया-धमकाया। उसका रेप किया और कागजात नहीं दिए।
जान से मारने की धमकी दी
पीडि़ता ने कहा कि, उसका रामप्रसाद ने दुष्कर्म किया और किसी को भी घटना के बारे में बताने पर जान लेने की धमकी दी। आरोपी ने कहा कि किसी को कहोगी तो मार दूंगा। आरोपी के झांसों से परेशान होकर पीडि़ता ने सूझबूझ दिखाते हुए विश्वकर्मा थाना इलाके में पुलिस की शरण ली। पुलिस आरोपी को तलाश रही है।