सोमवार, 17 अप्रैल 2017

जयपुर.प्लॉट का आवंटन पत्र देने के लिए बुलाकर जयपुर में महिला से रेप, दी धमकी- किसी से कहोगी को मार दूंगा



जयपुर.प्लॉट का आवंटन पत्र देने के लिए बुलाकर जयपुर में महिला से रेप, दी धमकी- किसी से कहोगी को मार दूंगा
प्लॉट का आवंटन पत्र देने के लिए बुलाकर जयपुर में महिला से रेप, दी धमकी- किसी से कहोगी को मार दूंगा

राजधानी में एक महिला को खरीदी हुई प्लॉट का आवंटन पत्र देने के नाम पर दुष्कर्म किए जाने क मामला सामने आया है। 26 वर्षीय महिला को जमीन बेचने वाले ने पहले पूरे रुपए लिए फिर दस्तावेज नहीं दिए। काफी गुहार लगाने के बाद उसने महिला को अपने पास बुलाया, डरा-धमकाकर दुष्कर्म किया..




विश्वकर्मा क्षेत्र में प्लॉट खरीद के बाद रेप

पुलिस के अनुसार, मामला गुरुवार को तब सामने आया जबकि, मुरलीपुरा निवासी एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई। रिपोर्ट में कहा गया है कि रामप्रसाद नामक एक शख्स ने महिला को प्लाट बेचा। जिसकी एवज में रक प्राप्त की लेकिन नामांकन संबंधी दस्तावेज देने से मुकर गया। महिला के बार-बार गुहार लगाने पर उसने उसे आवंटन पत्र देने अपने यहां बुलाया। महिला वहां पहुंची तो उसने आवंटन पत्र देने के नाम पर डराया-धमकाया। उसका रेप किया और कागजात नहीं दिए।




जान से मारने की धमकी दी

पीडि़ता ने कहा कि, उसका रामप्रसाद ने दुष्कर्म किया और किसी को भी घटना के बारे में बताने पर जान लेने की धमकी दी। आरोपी ने कहा कि किसी को कहोगी तो मार दूंगा। आरोपी के झांसों से परेशान होकर पीडि़ता ने सूझबूझ दिखाते हुए विश्वकर्मा थाना इलाके में पुलिस की शरण ली। पुलिस आरोपी को तलाश रही है।

मुरादाबाद के डॉक्टर नईम ने जयपुर में किया नर्स से दुष्कर्म, तलाश में जुटी पुलिस

मुरादाबाद के डॉक्टर नईम ने जयपुर में किया नर्स से दुष्कर्म, तलाश में जुटी पुलिस
मुरादाबाद के डॉक्टर नईम ने जयपुर में किया नर्स से दुष्कर्म, तलाश में जुटी पुलिस


जयपुर.

राजधानी में झांसा देकर एक युवती से दुष्कर्म किए जाने का मामला फिर सामने आया है। यूपी के मुरादाबाद के रहने वाले एक डॉक्टर ने लक्ष्मीनारायण पुरी में किराए पर रह रही करौली की युवती को हवस का शिकार बनाया। पुलिस ने केस दर्ज कर तलाशी शुरू की...




पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, यहां रामगंज थाना क्षेत्र में एक निजी हॉस्पीटल में आरोपित नईम ने करौली की लड़की से जान-पहचान बनाई। लड़की उस अस्पताल में बतौर नर्स काम करती है। नईम ने उसे प्यार और शादी का झांसा दिया। बाद में दुष्कर्म कर छोड़ दिया। पीडि़ता ने रिपोर्ट में कहा है कि नईम सैफी मूल रूप से मुरादाबाद का रहने वाला है और वह आगरा रोड स्थित एक यूनानी कॉलेज में पढ़ाई कर रहा है।




पीडि़ता के अनुसार, कुछ दिनों पहले सैफी ने उससे शादी के सपने दिखाए, बाद में रेप किया। रामगंज थानाधिकारी ने बताया कि 25 वर्षीय सरिता मीणा (नाम काल्पनिक) ने रविवार को बयान दर्ज कराए हैं। वह करौली की रहने वाली जबकि, आरोपी डॉ. नईम सैफी यूपी के मुरादाबाद का है। जांच के बाद तलाशी शुरू कर दी गई है।




लगातार सामने आ रही 'प्यार' के बहाने दुष्कर्म व प्रताडि़त किए जाने की वारदातें

शहर में 'प्यार' व शादी के वादे के बहाने महिलाओं से दुष्कर्म और उन्हें प्रताडि़त किए जाने की वारदातें लगातार सामने आ रही हैं। महीने भर पहले ही, भरतपुर के रहने वाले एक लड़के ने हॉस्टल की छात्रा को बात नहीं मानने पर चाकू मार दिए थे। हाल ही, एक युवक ने आमेर क्षेत्र में नाबालिग युवती के गाल पर कैंचीं मार दीं थी।




एक रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान में दुष्कर्म की वारदात रोज हो रही हैं। महज, जयपुर में ही 2 साल में ऐसे 3000 मामले दर्ज हुए हैं।

बाड़मेर डॉ राठोड का मंगलवार दौरा स्थगित ,रिफायनरी mou में जायेंगे

बाड़मेर डॉ राठोड का मंगलवार दौरा स्थगित ,रिफायनरी mou में जायेंगे 

बाड़मेर बीजेपी जिला प्रभारी डॉ महेंद्र सिंह राठोड का मंगलवार को प्रस्तावित बाड़मेर प्रवास का कार्यक्रम आकस्मिक करने से स्थगित हो गया ,

डॉ महेंद्र सिंह राठोड ने बताया की मंगलवार को जयपुर में रिफायनरी का एम्ओ यु होना हे जिसमे जिले के जन प्रतिनिधि ,प्रभारी ,प्रभारी मंत्री भी शामिल होंगे ,उन्होंने बताया की बाड़मेर का कार्यक्रम निर्धारण  इसी सप्ताह किया जायेगा 

अजमेर जिले की 14 ग्राम पंचायतों में 1521 परिवारों को जारी किये गए आवासीय भूखड़ों के पट्टे



अजमेर जिले की 14 ग्राम पंचायतों में 1521 परिवारों को जारी किये गए आवासीय भूखड़ों के पट्टे
ग्राम पंचायत बिड़ला में सर्वाधिक 226 पटटे जारी किये गए, पंचायत समिति भिनाय की ग्राम पंचायत धातोल में बढ़ाई गयी है केम्प अवधि

अजमेर 17 अप्रेल। राज्य सरकार द्वारा ग्रामीणों को राहत देने के उद्देश्य से आयोजित विशेष पट्टा अभियान के अन्तर्गत में जिले नो पंचायत समितियों की 14 ग्राम पंचायतों में सोमवार को शिविर लगाकर 1521 पट्टाहीन पात्रा परिवारों को आबादी भूमि के पट्टे बनाकर वितरित किये गए। पंचायत समिति सरवाड़ की ग्राम पंचायत बिड़ला में सर्वाधिक 226 पट्टे बनाकर वितरित किये गए।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि पट्टा अभियान शिविर के पंचायत समिति मसूदा की ग्राम पंचायत बाड़ी में 32 व बरल द्वितीय में 02,पंचायत समिति जवाजा की ग्राम पंचायत बनजारी में 101 एवं तारागढ़ में 168, पंचायत समिति भिनाय की ग्राम पंचायत राममालिया में 50, पंचायत समिति अंराई की ग्राम पंचायत छोटालाम्बा में 154, पंचायत समिति श्रीनगर की ग्राम पंचायत गोडायावास में 155 एवं दिलवाड़ा में 101, पंचायत समिति सिलोरा की ग्राम पंचायत भदूण में 70, पंचायत समिति पीसांगन की ग्राम पंचायत मांगलियावास में 92 एवं केसरपुरा में 108, पंचायत समिति केकड़ी की ग्राम पंचायत बाजटा में 165 एवं कुशायता में 97, पंचायत समिति सरवाड़ की ग्राम पंचायत बिडला में 226 पात्रा परिवारों को आबादी भूमि के पट्टे बनाकर वितरित करते हुए राहत प्रदान की गयी है। वही पंचायत समिति भिनाय की ग्राम पंचायत धातोल में केम्प की अवधि बढ़ाई गयी है।




20 अप्रेल को यहां होंगे शिविर आयोजित

आगामी 20 अप्रेल को अरांई में दादिया, भिनाय में छछूंदरा व करांटी, जवाजा में सूरजपुरा व सरवीना, मसूदा में झाक व नाड़ी, केकड़ी में बघेरा व मेवदाकलां, सरवाड़ में सियार, श्रीनगर में मावसिया व सनौद, किशनगढ़ में खातौली तथा पीसांगन में डूमाड़ा व भावता में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

बाड़मेर पुलिस अवैघ शराब बरामद करने में सफलता



बाड़मेर पुलिस अवैघ शराब बरामद करने में सफलता

पुलिस थाना गिड़ा:- श्री प्रहलादराम हैड कानि. पुलिस थाना गिड़ा मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर मोजा कुम्पलिया में मुलजिम अषोक कुमार पुत्र आईदानराम जाट निवासी परेउ के कब्जा से बिना लाईसेन्स व परमीट के 68 पव्वे देषी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गिडा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना गुडामालानी़:- श्री अमरसिह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना गुड़ामालानी मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद गुड़ामालानी में मुलजिम सवाईराम पुत्र बंषीलाल जाति माली निवासी शास्त्री नगर बाड़मेर के कब्जा से बिना लाईसेन्स व परमीट के 90 पव्वे देषी शराब घुमर के बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी में आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना नागाणा़:- श्री लुणाराम स.उ.नि पुलिस थाना नागाणा मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद ढुढा में मुलजिम जसवन्त उर्फ जितु पुत्र जगमालराम जाति माली निवासी ढुढा के कब्जा से बिना लाईसेन्स व परमीट के 72 बोतल अग्रेजी शराब की बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना नागाणा में आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।


बाड़मेर सूफी कान्फ्रेस 19 को, तैयारिया जोरों पर धर्मगुरू, साधु संत करेगें सूफीयत पर प्रवचन

बाड़मेर सूफी कान्फ्रेस 19 को, तैयारिया जोरों पर
धर्मगुरू, साधु संत करेगें सूफीयत पर प्रवचन




बाड़मेर 17 अप्रैल
बाड़मेर शहर में पहली मर्तबा भव्य स्तर पर सूफी कांफ्रंेस का आयोजन गुलामाने शौहदा ए कर्बला कमेटी के तत्वावधान में बुधवार को मुस्लिम मुसाफिर खाना के पास, माल गोदाम रोड़ पर होगा। कार्यक्रम में विभिन्न वर्ग के धर्मगुरू, साधु संत, महाराज इत्यादि सूफीयत पर प्रवचन एवं तकरीर करेगें।
कार्यक्रम के संयोजक इमरान खान गौरी ने बताया कि सूफी कांफ्रेस में मुख्य अतिथि महन्त श्री निर्मलदास महाराज बालोतरा अध्यक्ष राजस्थान साधु समाज, विषिष्ठ अतिथि जगदीषपुरी महाराज श्री डूंगरा परमेष्वरा मठ चैहटन, प्रतापपुरी महाराज तारातरा मठ, तारातरा, विषिष्ठ अतिथि सिद्ध श्री मोटनाथ जी महाराज श्री जसनाथ आश्रम लीलसर, खुषालगिरी महाराज, गंगागिरी जी का मठ पनघट रोड़ बाड़मेर, नारायणपुरी महाराज हमीरपुरा मठ बाड़मेर, शम्भूनाथ सैलानी महाराज चंचल प्राग मठ बाड़मेर, परमानन्द महाराज श्री रामदेव मदिर बाड़मेर, अध्यक्षता हजरत पीर सैयद गुलाम हुसैन शाह जीलानी सरपरस्त दारूल उलूम फैजे सिद्धिकीया सुजा शरीफ बाड़मेर, अतिथि मौलाना मौहम्मद सिद्धिक साहब सिद्धिकी कण्डला गांधीधाम (कच्छ), मुख्य वक्ता हजरत मौलाना मौहम्मद रहीम साहब अकबरी, दारूल उलूम फेजे सिद्धिकीया सुजा शरीफ, हजरत मौलाना लाल मोहम्मद सिद्धिकी पेष ईमाम जामा मस्जिद बाड़मेर, हजरत मौलाना अल्हाज सूफी आफाक आलम साहब नक्सबंदी मुजहदीदी, कनौज यू.पी., हजरत मौलाना नबील अख्तर नवाजी मुजहदीदी चेयरमैन सुन्नी इस्लामिक मिषन नई दिल्ली एवं मेहमाने खास जिला प्रषासन बाड़मेर होगें।
कार्यक्रम की तैयारिया में शौहदाए गुलामाने कमेटी के सदस्य हासीम भाई, इमरान खान, आमीन खान, अमजद खान, नसरूदीन, अजरूदीन, शहीद नागौरी, मेहबूब गौरी, इकबाल शेख, निजमुदीन, तोसिफ बैग प्रसार-प्रसार में जुटे हुए है।
मुस्लिम इंतजामिया कमेटी सदर मौहम्मद मंजूर कुरैषी, सचिव अब्दुल रषीद, जामा मस्जिद पेष इमाम मौलाना लाल मोहम्मद, अबरार मोहम्मद, अलीषेर राठौड़, शौकत अली बैग,हाजी मोहम्मद कुरैषी इत्यादि ने शहर के गणमान्य नागरिकों को सफी कांफ्रेस में आने का न्योता दिया।

जैसलमेर कई सालों से फरार तीन स्थाई वारंटीयों को किया गिरफतार




जैसलमेर कई सालों से फरार तीन स्थाई वारंटीयों को किया गिरफतार
पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के आदेशानुसार जिले स्थाई वारंटियाॅ, भगौडो एवं पीओज के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना कोतवाली,जैसलमेर के द्वारा माननीय न्यायालय से कई सालो से फरार चल रहे स्थायी वांरटीयो की गिरफतारी हेतू थाना कोतवाली में थानाधिकारी महेश श्रीमाली निपु के नेतृत्व में टीम का गठन किया जाकर स्थायी वांरटीयो की दस्तयाबी हेतू विशेष निर्देश दिये गये थे, पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ने बताया कि:- कि पालना में महेश श्रीमाली निपु थानाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा आज दिनांक 17.04.2017 को थाना कोतवाली, जैसलमेर के स्थायी वांरटी नरपतराम उर्फ नरेश पुत्र हजारीराम, हजारीराम पुत्र केवलाराम व सुखदेव पुत्र हजारीराम सर्वे जातियान भार्गव निवासीयान चोमू पुलिस थाना देचू जिला जोधपुर को तलाश कर गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया।

जालोर सांसद देवजी पटेल पहूॅचे पामेरा, पट्टा आवंटन अभियान की अव्यवस्थाओं देख बीडीओ को लताड़ा:



सांसद देवजी पटेल पहूॅचे पामेरा, पट्टा आवंटन अभियान की अव्यवस्थाओं देख बीडीओ को लताड़ा: 



जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल सोमवार को रेवदर क्षेत्र के पामेरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित पट्टा आवंटन शिविर में पहूॅचे। दोपहर 12 बजे जब सांसद शिविर में पहूॅचे तो वहां की व्यवस्थाओं को देखकर सांसद पटेल भडक गये। उन्होंने रेवदर बीडीओ को लताड़ पिलाते हुए कहा कि क्षेत्र में सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं की आमजन को जानकारी उपलब्ध कर लाभान्वित करने के निर्देश दिये।




रायपुर हादशे में हुई लोगों की मौत पर सांसद पटेल पहूॅचे परिवारजनों को दिलासा देने: छŸाीसगढ़ के रायपुर में हुए हादसे में जिले के चार व्यापारियों की मृत्यु होने पर क्षेत्रिय सांसद देवजी पटेल सोमवार को उनके निवास पर जाकर परिवारजनों को दिलासा दी। सांसद पटेल ने झाडोली के मृतक प्रविण पुरोहित, शिवगढ़ के दलपतसिंह, वीरवाड़ा के फुलाराम माली के घर पहूॅच उनके परिवारजनों को ढ़ाढस बंधाया तथा सरकार से परिवारजनों को यथोचित सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने रायपुर के सांसद अभिषेक सिंह से दूरभाष पर वार्ता कर छŸाीसगढ़ राज्य सरकार से मृतक के परिवारजनों को आर्थिक सहयोग देने की बात की।

इस अवसर पर स्थानीय विधायक समाराम गरासीया, भाजपा महामंत्री कालूराम जणवा, मगनाराम माली, कालूराम सैन, रेणुबाला, तेजाराम देवासी सहित स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद थे।

जालोर मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्राी व राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष भाण्डवपुर आयेंगे



जालोर मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्राी व राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष भाण्डवपुर आयेंगे

जालोर 17 अप्रेल - मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्राी पारस चन्द्र जैन व मध्यप्रदेश के राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष चेतन्य कुमार काश्यप 18 अप्रेल मंगलवार को भांडवपुर आयेंगे जहां वे स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि मध्यप्रदेश के ऊर्जा, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्राी पारस चन्द्र जैन व मध्यप्रदेश राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष (दर्जा केबीनेट मंत्राी) चेतन कुमार काश्यप 18 अप्रेल को जालोर के भाण्डवपुर में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे ।

---000---

वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा के लिये बैठक 24 को
जालोर 17 अप्रेल -जिले में 26 अप्रेल व 1 मई को आयोजित होने वाली वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक) प्रतियोगी परीक्षा, 2016 के प्रश्न पत्रा प्रथम की परीक्षा के लिए 24 अप्रेल को दोपहर 12 बजे जिला परिषद सभागार में बैठक का आयोजन किया जायेगा।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर के निर्देशानुसार जिले में वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा, 2016 के प्रथम प्रश्न पत्रा (जी.के.) की परीक्षा 26 अप्रेल व 1 मई को जिला मुख्यालय व आहोर उपखण्ड मुख्यालय पर आयोजित की जायेगी जिसकी तैयारियों के सम्बन्ध में आवश्यक बैठक 24 अप्रेल को दोपहर 12 बजे जिला परिषद सभागार में आयोजित की जायेगी। उन्होने निर्देश दिये कि समस्त केन्द्राधीक्षक आयोजित बैठक से 1 घन्टे पूर्व परीक्षा से सम्बंधित सामग्री परीक्षा अनुभाग जिला कलेक्टर कार्यालय के कमरा न. 19 से प्राप्त करेंगे। उन्होने बताया कि परीक्षा प्रयोनार्थ 24 अप्रेल एवं 25 अप्रेल को प्रातः 9 बजे से सांय 6 बजे तक एवं परीक्षा तिथि को प्रातः 7.30 बजे से परीक्षा सामग्री आयोग कार्यालय के लिये प्रस्थान करने तक जिला कलेक्टर कार्यालय के हेल्पलाईन कक्ष मे नियंत्राण कक्ष स्थापित किया जायेगा जिसके दूरभाष न. 02973-222216 , 226426 है।

---000---

पूर्व सैनिकों की समस्या समाधान के लिये शिविर 21 को
जालोर 17 अप्रेल - सैनिक कल्याण विभाग द्वारा जालोर जिले के पूर्व सैनिकों, वीरांगनाओं एवं उनके आश्रितों के कल्याणार्थ जालोर नगर परिषद भवन में 21 अप्रेल को प्रातः 11.30 बजे समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया जायेगा।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी पाली कर्नल डी.एस.भाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि जालोर जिले के पूर्व सैनिकों, वीरांगनाओं एवं उनके आश्रितों के कल्याणार्थ कार्य के लिए जालोर नगर परिषद भवन में 21 अप्रेल को प्रातः 11.30 बजे समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमें उनकी समस्याओं का समाधान किया जायेगा।उन्होंने बताया कि शिविर में भूतपूर्व सैनिक, वीरांगना व उनके आश्रित समस्या समाधान के लिए सेवा मुक्ति प्रमाण पत्रा, परिचय पत्रा, पी.पी.ओ. प्रति एवं बैंक पास बुक साथ लेकर सम्पर्क कर सकते है।

---000---

वरिष्ठ अध्यापक (मा.शि.)प्रतियोगी परीक्षा मे आंशिक संशोधन
जालोर, 17 अप्रेल -राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2016 मे आंशिक संशोधन करते हुए अब केवल प्रशन पत्रा प्रथम (जी.के.)की परीक्षा 26 अप्रेल एवं 1 मई 2017 को यथावत रूप से आयोजित की जायेगी।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर (समन्वयक) केैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि आयोग द्वारा प्राप्त निर्देशों की पालना मे वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2016 दिनांक 26 अपे्रल से 28 अप्रेल एवं 1 मई से 3 मई तक आयोजित परीक्षा मे आंशिक संशोधन करते हुए अब केवल प्रश्नपत्रा प्रथम (जी.के.)की परीक्षा 26 अप्रेल एवं 1 मई 2017 को यथावत रूप से जिला मुख्यालय जालोर एवं उपखण्ड मुख्यालय आहोर पर आयोजित की जायेगी। उन्होने बताया कि केवल पूर्व निर्धारित एच्छिक विषयों की परीक्षाएं जो दिनांक 27 अप्रेल ,28 अप्रेल ,2 मई एवं 3 मई को आयोजित की जानी थी को आयोग के निर्देशानुसार स्थगित किया गया है।

-----000----

जैसलमेर, 1गर्मी ऋतु में पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति पर विषेष ध्यान देंने की जरूरत- अतिरिक्त जिला कलक्टर

जैसलमेर, 1गर्मी ऋतु में पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति पर विषेष ध्यान देंने की जरूरत- अतिरिक्त जिला कलक्टर
राजश्री का भुगतान शून्य की स्थिति में लाने के दिये निर्देष

जैसलमेर, 17 अप्रैल। अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने जलदाय एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को कहा कि वे गर्मी के ऋतु में पेयजल आपूर्ति की सुचारू व्यवस्था कर लोगों को हर हाल में पीने का पानी समय पर उपलब्ध करावें। उन्होंनंे इस संबंध में सभी फील्ड स्टाॅफ को पाबंद करने के निर्देष दिए एवं कहा कि जहां से भी पानी की समस्या आती है वहां तत्काल पेयजल आपूर्ति करवाना सुनिष्चित करावें।
अतिरिक्त जिला कलक्टर स्वामी ने सोमवार को कलेक्टेªट सभागार में आयोजित पानी बिजली की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिये। उन्होंनंे अधिषाषी अभियंता विद्युत को निर्देष दिये कि जलदाय विभाग ने जिन नलकूपों के लिए डिमाण्ड राषि जमा करा दी है उनको शीघ्र ही विद्युत कनेक्षन देने की कार्यवाही कराव। उन्होंनें बकाया आरओ प्लांट को भी शीघ्र विद्युतीकरण करने के निर्देष दिए। उन्होंनें बम्भरों की ढाणी में पेयजल आपूर्ति की जांच अधिषाषी अभियंता जलदाय को करने के निर्देष दिए।
उन्होंनें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देष दिये कि पुराने राजश्री के भुगतान के जो मामले है उनमें व्यक्तिगत रूचि लेकर उनका भुगतान 7 दिवस में शून्य की स्थिति में लावें व आगे समय पर भुगतान की व्यवस्था हो इस बात का विषेष ध्यान रखें। उन्होंनें लू- ताप घात एवं गर्मी जनित बीमारियों के उपचार की उचित व्यवस्था रखनें, जिला ड्रग वेयर हाउस में उपलब्ध दवाईयों का भौतिक सत्यापन करानें के निर्देष दिए। उन्होंनें पानी के सेम्पल की प्रभावी ढंग से जांच करावें एवं समय पर ब्लिचिंग करानें की कार्यवाही करने के निर्देष दिए।
उन्होंनें आयुक्त नगरपरिषद को निर्देष दिये कि वे शहर में सफाई व्यवस्था में सुधार लावें वहीं किसी भी सूरत में नाले का गंदा पानी ओवरफ्लों न हों उनके पुख्ता प्रबंध करावें। उन्होनंे शहर में पाॅलिथीन उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के लिए विषेष अभियान चलाकर उसकी धरपकड की कार्यवाही करने एवं संबंधित व्यक्ति के खिलाफ चालान बनाने के निर्देष दिये। उन्होंनंे शहर में पानी आपूर्ति सुचारू रूप से समय पर कराने पर विषेष जोर दिया। उन्होंनें खुले में कचरा संग्रहण की प्रथा में सुधार लानें के निर्देष दिए। उन्होंनें सहायक निदेषक पषुपालन को निर्देष दिए कि वे भेडों में फैल रहीं बीमारी के संबंध में केम्पों का आयोजन कर प्रभावी ढंग से टीकाकरण कराने के निर्देष दिए एवं साथ ही कहा कि इनमे यह बीमारी किस कारण से फैल रही है उसका भी समाचार पत्रों के माध्यम से प्रचार प्रसार कराने के निर्देष दिए।
उन्होंनंे पीडब्ल्यूडी के अधिकारी को निर्देष दिये कि वे जैसलमेर शहर में गौरव पथ का निर्माण कार्य शीघ्र चालू करें।
बैठक में अधीक्षण अभियंता जलदाय जे.पी.जोरवाल, पीडब्ल्यूडी सुनील कालानी, अधिषाषी अभियंता जलदाय पराग स्वामी, एस.डी.सोनी, विद्युत एन.आर.मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक, पीएमओं डाॅ. जे.आर.पंवार, आयुक्त नगरपरिषद राजीव कष्यप, सहायक निदेषक पषुपालन एन.आर.चावडा उपस्थित थें एवं विभागीय गतिविधियों पर प्रकाष डाला।
-----000-----
श्रमिकों के सिलिकोसिस बीमारी की पहचान के लिये षिविर आयोजितजैसलमेर, 17 अप्रैल। भवन एवं अन्य संनिर्माण कल्याण मण्डल श्रम विभाग द्वारा निर्माण श्रमिकों के सिलिकोसिस बीमारी की पहचान हेतु दिनांक 20.04.2017 को श्री जवाहिर चिकित्सालय जैसलमेर व दिनांक 21.04.2017 को चिकित्सालय पोकरण में आयोजित किये जायेगें।
श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने बताया कि वे पात्र श्रमिक जो श्रम विभाग में पंजीकृत हैं, उन श्रमिकों का स्वास्थ्य जांच डा. पी.के. सिसोदिया द्वारा षिविर स्थल पर जांच कर प्रमाणित किया जायेगा जिससे कि इस बीमारी से ग्रसित श्रमिकों को मण्डल द्वारा लाभकारी योजना से लाभान्वित किया जा सके। श्रमिक अपने साथ स्वयं के एक्स-रे की फोटो, श्रमिक कार्ड, पूर्व में सिलिकोसिस की जाॅच के कागजात भी साथ लावें व अपनी स्वयं की दो फोटो साथ लेकर षिविर स्थल पर प्रातः 11ः00 बजे ये सायं 4ः00 बजे तक उपस्थित होकर लाभान्वित होवें।
चारण ने यह भी कहा कि श्रमिक को एक्स-रे फोटो का शुल्क 100 रूपये व आने जाने एवं भोजन के व्यय के लिये 100रू. की राषि मण्डल द्वारा दी जायेगी एवं बोर्ड द्वारा सिलिकोसिस प्रमाणित होने पर नियमानुसार राहत प्रदान करने की व्यवस्था की जायेगी। सिलिकोसिस नामक गम्भीर बीमारी से ग्रसित हो या इस बीमारी की आषंका हो तो उनका सहयोग कर षिविर स्थल पर स्वास्थ्य जांच कराकर इस सुअवसर का लाभ उठावें।
-----000-----
निबंध व चित्रकला प्रतियोगिताएं 20 अप्रेल को
जैसलमेर, 17 अप्रैल। विष्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष में जिला पर्यावरण समिति के सौजन्य से 20 अप्रैल, गुरूवार को स्वामी विवेकानंद राजकीय माॅडल स्कुल, जैसलमेर में निबंध प्रतियोगिता व चित्रकला प्रतियोगिताऐ आयोजित की जाऐगी। ये प्रतियोगिताएं प्रातः 09.00 बजे से 10.00 बजे तक आयोजित होगी, जिसमें जिले के कक्षा 6 से 12 तक की कक्षाओं के छात्र-छात्रा भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्रा प्रातः 08.30 बजे तक अपनी उपस्थिति प्रतियोगिता केन्द्र पर दर्ज करवा देवे। निबंध प्रतियोगिता के लिए शीर्षक ‘‘पृथ्वी का विकृत होता स्वरूप वर्तमान परिपेक्ष्य में चुनोतियां एवं निराकरण ’’ होगा तथा चित्रकला प्रतियोगिता हेतु शीर्षक ‘‘पृथ्वी बचाओ ’’ रहेगा। प्रतियोगिता कनिष्ठ व वरिष्ठ दो वर्गो में होगी। प्रतियोगियों को आवष्यक सामग्री काॅपी व ड्राइंग सीट के अलावा अपने साथ लानी हैं। प्रतियोगिताओं में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को 22 अप्रेल 2017 को होने वाले मुख्य समारोह में पुरूस्कृत किया जाऐगा।

बाड़मेर व्यवसायिक प्रतिष्ठानांे मंे विद्युत तंत्र की जांच करवाकर दुरस्त करवाने की अपील




बाड़मेर व्यवसायिक प्रतिष्ठानांे मंे विद्युत तंत्र की जांच करवाकर दुरस्त करवाने की अपील
बाड़मेर, 17 अप्रैल। अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं प्रभारी अधिकारी आपदा प्रबन्धन ओ.पी. बिश्नोई ने जिले में स्थित औद्योगिक इकाईयों, अनाज के गोदामों, पेट्रोल पम्पों, गैस एजेन्सियों, मॉल, व्यवसायिक कॉम्पलेक्स इत्यादि के मालिकों से अपने व्यवसायिक परिसर में विद्युत तन्त्र को चैक करवाकर दुरस्त कराने की अपील की है।



अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं प्रभारी अधिकारी आपदा प्रबन्धन बिश्नोई ने बताया कि हाल ही में कुछ आगजनी की घटनाएं विद्युत स्पार्किंग के कारण घटित हो चुकी है। उन्होने व्यवसायिक परिसर में पूर्ण सतर्कता एवं निगरानी बरतने तथा फायर सैफ्टी की पूर्ण व्यवस्था रखने की हिदायत दी है। साथ ही व्यवसायिक परिसर में फायर सैफ्टी के निर्धारित स्टण्ड्रर्ड सुनिश्चित करने एवं अग्नि शमन यन्त्र, पानी तथा रेेत का पर्याप्त स्टॉक रखने को कहा है।



आजकल सतर्कता की कमी की वजह से दिन-ब-दिन आगजनी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। जन जागरूकता, सुझबुझ एवं सतर्कता से न सिर्फ आगजनी की घटनाओं को रोका जा सकता है बल्कि इस दौरान होने वाले जान माल के नुकसान को भी काफी हद तक कम किया जा सकता है। गर्मी के मौसम में आगजनी की घटनाएं ज्यादा होती है। कूड़ा कचरा को नष्ट करने के लिए आग लगाते समय सावधानी बरते।




बाड़मेर बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक 20 को
बाड़मेर, 17 अप्रैल। बीस सूत्री आर्थिक कार्यक्रम वर्ष 2016-17 के लिए आवंटित लक्ष्यांे के माह मार्च 2017 तक विरूद्व अर्जित उपलब्धियांे की समीक्षा के लिए गठित द्वितीय स्तरीय मासिक समीक्षा 20 अप्रैल को प्रातः11.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित होगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि इस बैठक मंे माह मार्च की तक की उपलब्धियांे एवं आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर की अप्रैल माह मंे आयोजित
होने वाली रात्रि चौपालांे का कार्यक्रम निर्धारित

बाड़मेर, 17 अप्रैल। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई की माह अप्रैल मंे आयोजित होने वाली रात्रि चौपालांे का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। इस दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि कोनरा कलस्टर की जेतार, रतासर, मते का तला एवं ढोक ग्राम पंचायत के लिए जैसार मंे रात्रि चौपाल 19 अप्रैल को, गंगासरा कलस्टर की ग्राम पंचायत सोनड़ी, गोडा, ओगाला, सावलासी, बोली के लिए बोली ग्राम पंचायत मंे 26 अप्रैल तथा गागरिया कलस्टर की ग्राम पंचायत सज्जन का पार, पादरिया के लिए पादरिया ग्राम पंचायत मंे 28 अप्रैल को रात्रि चौपाल का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक 20 को
बाड़मेर, 17 अप्रैल। जिला पैरोल सलाहकार समिति की मासिक बैठक जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे 20 अप्रैल को दोपहर 3 बजे आयोजित होगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति के व्यक्तियांे पर अत्याचार निवारण संबंधित त्रैमासिक बैठक एवं पुलिस तथा अभियोजन के मध्य समन्वय स्थापित करने संबंधित त्रैमासिक बैठक भी 20 अप्रैल को दोपहर 3 बजे रखी गई है।

मिड डे मील की बैठक स्थगित

बाड़मेर, 17 अप्रैल। जिला कलक्टर की अध्यक्षता मंे मंगलवार को आयोजित होने वाली मिड डे मील की बैठक अपरिहार्य कारणांे से स्थगित कर दी गई है। जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा ने यह जानकारी दी।

भाजपा जिला प्रभारी डॉ राठौड़ मंगल को बाड़मेर आएंगे,मंडलो के गठन करेंगे महीने में दस दिन रहेंगे जिले में



भाजपा जिला प्रभारी डॉ राठौड़ मंगल को बाड़मेर आएंगे,मंडलो के गठन करेंगे

महीने में दस दिन रहेंगे जिले में


बाड़मेर भाजपा के नवनियुक्त जिला प्रभारी और जोधपुर विकास प्राधिकरण के चेयरमेन डॉ महेंद्र सिंह राठौड़ प्रभारी मनोनाय के बाद पहली बार बाड़मेर मंगलवार को आएंगे।




डॉ राठौड़ ने बताया कि जिले के समस्त मंडलो के गठन के लिए मंगलवार को बाड़मेर आएंगे।जंहा सभी विधायकों,जिला अध्यक्ष को विचार विमर्श के लिए बुलाया गया हैं।उन्होंने बताया कि उनकी प्राथमिकता भाजपा को बूथ स्तर तक मजबूत कर कार्यकर्ताओ को सक्रिय करना हैं।राठौड़ ने बताया कि कार्यकर्ताओ को पूरा सम्मान दिया जाएगा उनकी बात सुनी जाएगी।भाजपा को धरातल स्तर तक मजबूत करना उद्देश्य हैं।बताया की प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार अब प्रत्येक महीने में दस दिन जिले के प्रवास पर रहेंगे ,उन्होंने बताया की बूथ स्तर की मॉनिटरिंग की जाय्रेगी साथ ही विस्तारक भी लगाए जायेंगे ।डॉ राठौड़ इससे पहले सरकार के तीन साल के कार्यक्रमो के प्रभारी बनाये गए थे।प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने जिला प्रभारी को प्रदत शक्तियां प्रदान की हैं।।राठौड़ मंगलवार ग्यारह बजे बाड़मेर पहुंचेंगे।।डॉ राठौड़ का बाड़मेर पहली बार पहुंचने पर बाड़मेर जिले की सीमा से भव्य स्वागत ह्योग।

रविवार, 16 अप्रैल 2017

PALI : देश भर से जुटे चारण बंधू, जाडन में अखिल भारतीय चारण गढ़वी सम्मेलन

PALI : देश भर से जुटे चारण बंधू, जाडन में अखिल भारतीय चारण गढ़वी सम्मेलन

PALI : देश भर से जुटे चारण बंधू, जाडन में अखिल भारतीय चारण गढ़वी सम्मेलन
पाली. चारण आदि जाति है, यह पुरातन काल से लेकर आधुनिक भारत तक रियासतों में मार्गदशक की भूमिका में रहे। इसके बावजूद भी इस समाज में कई कुरीतियां हैं, जिसे हर हाल में अब मिटाने की जरूरत है और इसके लिए समाज के युवाओं को आगे आना होगा।

चारण एक धारण, की संकल्पना को आत्मसात करने से ही हमारा समाज आगे बढ सकता है। यह बात महामंडेलश्वर परमहंस स्वामी महेश्वरानंद के जाडण स्थित आश्रम में आयोजित अखिल भारतीय चारण गढवी सम्मेलन में देश भर से आए समाज के प्रबुद्व जनों ने अपने संबोधन में कही।

अखिल भारतीय चारण गढवी महासभा के अध्यक्ष सीडी देवल ने कहा कि हमे समाज में उन्नति करनी है तो आपस में भेदभाव, ईष्र्या तथा द्वेष को त्यागना होगा। उन्होंने कहा कि चारण देवीपुत्र माने जाते हैं, आज भी यह समाज देवियों के बताए सिद्वांतों पर चलता है, इसलिए अब यह आवश्यक हो गया है कि महिलाओं के उत्थान की बात सबसे पहले हो।




महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष एवं राजस्थान पुरातत्व धरोहर प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष औंकारसिंह लखावत ने भी समाज में महिला शिक्षा को बढावा देकर इनकी दशा और दिशा बदलने की बात कही। उन्होंने बालिका शिक्षा और महिला शिक्षा को बढावा देने की बात पर स्वतंत्रता सेनानी केसरीसिंह बारहठ की पौत्री नगेन्द्र बाला, जो कि राजस्थान की प्रमुख महिला जिला प्रमुख रही, की जीवनी का उदाहरण भी दिया।

उन्होंने कहा कि चारण जाति का इतिहास अपने आप में गौरवशाली है, इस समाज में देवियों ने जन्म लेकर हमें गौरान्वित और पुजित किया है। पदमश्री सूर्यदेव बारेठ ने मैं चारण हूं कविता का वाचन कर कार्यक्रम में ऊर्जा का संचार कर दिया। पदमश्री डॉ सीपी देवल ने चारण साहित्य और इतिहास पर प्रकाश डालते हुए युवा पीढी को इसके बारे में जागरूक होने की आवश्यकता जताई।

सम्मेलन को पदमश्री भीखूभाई गढवी, महासभा के उपाध्यक्ष देवीदान भाई गढवी, भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी भंवरसिंह रलियावता, अम्बादान रोहडिया व डॉ गजादान चारण ने विचार व्यक्त किए।

आईश्री और संतों ने दिए आशीर्वचन

अखिल भारतीय चारण गढवी महासभा के सम्मेलन में आई कुं कुं केशरमां तथा आई देवल मां ने अपने आशीर्वचन में समाज के युवाओं में शिक्षा के क्षेत्र में उत्थान करने की बात कही। उन्होंने कहा कि घर की बहू और बेटी को देवीतुल्य मानो और उसके उत्थान में सहयोग करें।




स्वामी महेश्वरानंद जी ने वियना से ऑनलाइन ही अपना आशीर्वचन दिया और समाज को उत्थान करने की शुभकामनाएं दी। संत भगतराम शास्त्री ने भी चारण समाज के इतिहास और इसकी पौरोणिकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि चारण अपने अंदर छुपे हनुमान को जगाएं और समाज में कुरीतियों को समाप्त कर नवोत्थान करें। आश्रम के स्वामी फूलपुरी ने भी अपना उदïïबोधन दिया।

लिए कई निर्णय, कमेटियां गठित

चारण समाज के मेधावी विद्यार्थियों के उत्थान के लिए आर्थिक सहयोग एवं सामाजिक उपयोगी सहायता प्रदान करने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया। इस कमेटी का संयोजक कल्याणसिंह कविया को बनाया गया। वहीं राजस्थानी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल कराने के लिए चारण समाज का पूरा योगदान देने का निर्णय भी किया गया। देशभर में विभिन्न जगहों पर रह रहे चारण समाज के लोगों को एकसूत्र में बांधने के लिए समयबद्व सामूहिक बैठकें एवं प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने का निर्णय भी किया गया।

जाडन घोषणा पत्र तैयार

सम्मेलन के दौरान गहन चिंतन और विचार विमर्श के बाद विशेष बात यह रही कि चारण गढवी सम्मेलन का जाडन घोषणा पत्र भी जारी किया जिसमें समाज की महिलाओं को अत्याचार, हिंसा और प्रताडना से मुक्त कराने के लिए एक उच्च स्तरीय अधिकार प्राप्त समिति कुटुम्ब सहयोग समिति का गठन भी किया गया। इसका संयोजक चावण्ड दान सांदू भदौरा को बनाया गया है।

जालोर. पुलिसकर्मी निकला चोर

पुलिसकर्मी निकला चोर
पुलिसकर्मी निकला चोर

जालोर. जालोर से चोरी हुई पिकअप ट्रोले की जानकारी होते हुए भी उक्त वाहन मालिक को सौंपने के बदले रुपए मांगकर धमकाने पर जोधपुर पुलिस के कांस्टेबल को जालोर पुलिस ने गिरफ्तार किया। वहीं एक अन्य आरोपित को भी गिरफ्तार किया गया, जिसे रिमांड पर लिया गया है।

मामले के अनुसार 4 अपे्रल 2017 को जालोर निवासी रमेश पुत्र रूपराज ने जालोर कोतवाली में रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसकी पुत्री की फर्म मैसर्स नाकोड़ा टाईल्स जालोर के नाम से पंजीकृत गाड़ी पिकअप ट्रोला बैंक कॉलोनी स्थित घर 3 अपे्रल रात में ड्राईवर छोड़ कर गया था। सुबह देखा तो गाड़ी नहीं मिली। गाड़ी में टाईल्स भी भरी हुई थी। जिस पर पुलिस थाना कोतवाली में प्रकरण दर्ज किया गया। अनुसंधान के दौरान ही रमेश सेठ के मोबाईल पर अज्ञात व्यक्ति का फोन आया और कहा कि अगर अपनी गाड़ी वापस चाहिए तो खर्चा करना होगा। इसके लिए फलौदी आ जाओ।

इस संबंध में रमेश सेठ ने प्रकरण के अनुसंधान अधिकारी उप निरीक्षक चैनप्रकाश से सम्पर्क कर मामले की जानकारी दी। जिस पर अनुसंधान अधिकारी ने स्वयं को उक्त वाहन का मालिक होना बता कर फोन करने वाले अज्ञात शख्स से दो-तीन बार बात की व उसे विश्वास में लिया। जब यह प्रतीत हुआ कि चोरी के वाहनों को लौटाने की एवज में फिरौती वसूल करने वालों द्वारा वाहन चोरी करने की कार्यवाही की गई है। जिस पर अनुसंधान अधिकारी चैनप्रकाश मय जाब्ता के वाहन बरामदगी के लिए अज्ञात शख्स द्वारा बताए गए स्थान फलौदी पहुंचे।

दो आरोपित गिरफ्तार

टीम ने 14 अपे्रल को दबिश देकर चोरी की वारदात में संलिप्त श्रवण विश्नोई पुत्र खमूराम विश्नोई निवासी जाम्बा की ढाणी देवली जाल को जाम्बा से गिरफ्तार किया गया एवं चोरी हुए वाहन में भरी टाईल्स को भी आरोपित की निशानदेही पर बरामद किया गया है।

आरोपित श्रवण विश्नोई से इस गिरोह में संलिप्त अन्य सदस्यों एवं की गई। वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में अनेक वारदातों के खुलने की संभावना है। इस मामले में 15 अपे्रल को भगवानाराम विश्नोई निवासी सुरपुरा पुलिस थाना जाम्बा को गिरफ्तार किया गया है तथा गहनता से अनुसंधान जारी है।

इस प्रकार दिया था वारदात को अंजाम

3 अपे्रल 2017 अशोक गोदारा निवासी रेणारी पुलिस थाना बाप की जालोर न्यायालय में किसी मामले में पेशी थी, जिसमें अशोक गोदारा के साथ श्रवण कुमार व अशोक इशरवाल निवासी झालोड़ा पुलिस थाना फलौदी जालोर आए तथा दिन में पेशी के बाद रात को तीनों ही विश्नोई धर्मशाला में रुके। रात में ही 12.00 बजे के बाद तीनों ने जालोर शहर में पैदल घूमते हुए गाड़ी चोरी करने के लिए रैकी की। इसी दौरान बैंक कॉलोनी में पड़ी उक्त बोलेरो पिक अप को मास्टर की से लोक तोड़कर स्टार्ट कर बिशनगढ़ बालोतरा होते हुए फलौदी की तरफ ले गए।

पहले दिया चकमा

जहां अज्ञात शख्स अनुसंधान अधिकारी चैनप्रकाश उपनिरीक्षक को 2-3 घंटे अलग-अलग जगह घुमाता रहा। फिर आरोपित जालोर पुलिस जाब्ता के वाहन में बैठकर साथ चला।कुछ समय बाद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुरपुरा जाम्बा के पास ले गया व चोरी हुए वाहन को साईड में खड़ा होना दिखाया। आरोपित ने अनुसंधान अधिकारी से वाहन बरामदगी के बदले 50,000 रुपए मांगे। जिस पर चैनप्रकाश ने अपना पूर्ण परिचय पुलिस अधिकारी के रूप में दिया तो अज्ञात शख्स अचरज में पड़ गया। इस दौरान आरोपित ने अपना परिचय देते हुए बताया कि वह पुलिस लाईन जोधपुर ग्रामीण में पुलिस कांस्टेबल है और उसका नाम भगवानाराम विश्नोई पुत्र मानाराम विश्नोई निवासी सुरपुरा पुलिस थाना जाम्बा है। यह कहने के बाद वो शख्स वहां से घबरा कर भाग गया।जिस पर पुलिस चोरी हुए वाहन को बरामद कर लेकर आए। अनुसंधान अधिकारी चैनप्रकाश ने 12 अपे्रल को एसपी जालोर को प्रकरण की जानकारी दी। जिस पर मौके से फरार कांस्टेबल भगवानाराम एवं उसके साथ वाहन चोरी में संलिप्त सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए विशेष टीम गठित करने के निर्देश दिए गए।

इनका कहना

वाहन चोरी के मामले में जांच के दौरान ही गाड़ी लौटाने की एवज में रुपए मांगने की बात सामने आई। मैंने फोन पर बात करके आरोपित को विश्वास में लिया।जिसके बाद मौके पर पहुंचे और मामले का खुलासा हो गया। दो आरोपित को पकड़ा जा चुका है। जिसमें श्रवण रिमांडपर है।

चैनप्रकाश, जांच अधिकारी

फालना (पाली).पाली में रिश्तों का क़त्ल, जमीन विवाद में सगे भाई की कर दी निर्मम हत्या, कार से कुचल कर मारा


पाली में रिश्तों का क़त्ल, जमीन विवाद में सगे भाई की कर दी निर्मम हत्या, कार से कुचल कर मारा
फालना (पाली).पाली में रिश्तों का क़त्ल, जमीन विवाद में सगे भाई की कर दी निर्मम हत्या, कार से कुचल कर मारा


जमीन विवाद के चलते एक व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ मिलकर सगे भाई की कार से कुचल कर हत्या कर दी। पुलिस ने पांच जनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू की है।

पुलिस के अनुसार फालना थाने के धणी गांव निवासी प्रेमसिंह (55) पुत्र जालमसिंह राजपूत का अपने सगे भाई इन्द्रसिंह राजपूत से पिछले कई वर्षों से जमीन विवाद चल रहा था। इसी रंजिश के चलते दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ मामले भी दर्ज करा रखे हैं।




शनिवार शाम करीब सात बजे प्रेमसिंह अपने घर के बाहर बैठा था। इतने में उसका बड़ा भाई इन्द्रसिंह पुत्र जालमसिंह सहित चार-पांच जनों के साथ कार लेकर पहुंचा और प्रेमसिंह को टक्कर मार दी। संभलने का मौका नहीं देते हुए दो-तीन बार आरोपितों ने प्रेमसिंह पर कार चढ़ा दी। इससे वे गंभीर घायल हो गए। आरोपित उन्हें मरा समझकर फरार हो गए।




इधर, गंभीर अवस्था में प्रेमसिंह को ग्रामीण उपचार के लिए फालना ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सुमेरपुर रैफर किया। वहां शनिवार देर रात को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।




पुलिस ने मृतक प्रेमसिंह के साले गुड़ा लाश निवासी मंगलसिंह पुत्र हरिसिंह राजपूत की रिपोर्ट पर धणी गांव (फालना) निवासी इन्द्रसिंह पुत्र जालमसिंह राजपूत, रामसिंह पुत्र इन्द्रसिंह राजपूत, भवानी सिंह पुत्र इन्द्रसिंह राजपूत, मुकनसिंह पुत्र गजेन्द्रसिंह राजपूत व भवानीसिंह पुत्र शैतानसिंह राजपूत के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू की।