जालोर मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्राी व राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष भाण्डवपुर आयेंगे
जालोर 17 अप्रेल - मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्राी पारस चन्द्र जैन व मध्यप्रदेश के राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष चेतन्य कुमार काश्यप 18 अप्रेल मंगलवार को भांडवपुर आयेंगे जहां वे स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे।
जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि मध्यप्रदेश के ऊर्जा, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्राी पारस चन्द्र जैन व मध्यप्रदेश राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष (दर्जा केबीनेट मंत्राी) चेतन कुमार काश्यप 18 अप्रेल को जालोर के भाण्डवपुर में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे ।
---000---
वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा के लिये बैठक 24 को
जालोर 17 अप्रेल -जिले में 26 अप्रेल व 1 मई को आयोजित होने वाली वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक) प्रतियोगी परीक्षा, 2016 के प्रश्न पत्रा प्रथम की परीक्षा के लिए 24 अप्रेल को दोपहर 12 बजे जिला परिषद सभागार में बैठक का आयोजन किया जायेगा।
जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर के निर्देशानुसार जिले में वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा, 2016 के प्रथम प्रश्न पत्रा (जी.के.) की परीक्षा 26 अप्रेल व 1 मई को जिला मुख्यालय व आहोर उपखण्ड मुख्यालय पर आयोजित की जायेगी जिसकी तैयारियों के सम्बन्ध में आवश्यक बैठक 24 अप्रेल को दोपहर 12 बजे जिला परिषद सभागार में आयोजित की जायेगी। उन्होने निर्देश दिये कि समस्त केन्द्राधीक्षक आयोजित बैठक से 1 घन्टे पूर्व परीक्षा से सम्बंधित सामग्री परीक्षा अनुभाग जिला कलेक्टर कार्यालय के कमरा न. 19 से प्राप्त करेंगे। उन्होने बताया कि परीक्षा प्रयोनार्थ 24 अप्रेल एवं 25 अप्रेल को प्रातः 9 बजे से सांय 6 बजे तक एवं परीक्षा तिथि को प्रातः 7.30 बजे से परीक्षा सामग्री आयोग कार्यालय के लिये प्रस्थान करने तक जिला कलेक्टर कार्यालय के हेल्पलाईन कक्ष मे नियंत्राण कक्ष स्थापित किया जायेगा जिसके दूरभाष न. 02973-222216 , 226426 है।
---000---
पूर्व सैनिकों की समस्या समाधान के लिये शिविर 21 को
जालोर 17 अप्रेल - सैनिक कल्याण विभाग द्वारा जालोर जिले के पूर्व सैनिकों, वीरांगनाओं एवं उनके आश्रितों के कल्याणार्थ जालोर नगर परिषद भवन में 21 अप्रेल को प्रातः 11.30 बजे समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया जायेगा।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी पाली कर्नल डी.एस.भाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि जालोर जिले के पूर्व सैनिकों, वीरांगनाओं एवं उनके आश्रितों के कल्याणार्थ कार्य के लिए जालोर नगर परिषद भवन में 21 अप्रेल को प्रातः 11.30 बजे समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमें उनकी समस्याओं का समाधान किया जायेगा।उन्होंने बताया कि शिविर में भूतपूर्व सैनिक, वीरांगना व उनके आश्रित समस्या समाधान के लिए सेवा मुक्ति प्रमाण पत्रा, परिचय पत्रा, पी.पी.ओ. प्रति एवं बैंक पास बुक साथ लेकर सम्पर्क कर सकते है।
---000---
वरिष्ठ अध्यापक (मा.शि.)प्रतियोगी परीक्षा मे आंशिक संशोधन
जालोर, 17 अप्रेल -राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2016 मे आंशिक संशोधन करते हुए अब केवल प्रशन पत्रा प्रथम (जी.के.)की परीक्षा 26 अप्रेल एवं 1 मई 2017 को यथावत रूप से आयोजित की जायेगी।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर (समन्वयक) केैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि आयोग द्वारा प्राप्त निर्देशों की पालना मे वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2016 दिनांक 26 अपे्रल से 28 अप्रेल एवं 1 मई से 3 मई तक आयोजित परीक्षा मे आंशिक संशोधन करते हुए अब केवल प्रश्नपत्रा प्रथम (जी.के.)की परीक्षा 26 अप्रेल एवं 1 मई 2017 को यथावत रूप से जिला मुख्यालय जालोर एवं उपखण्ड मुख्यालय आहोर पर आयोजित की जायेगी। उन्होने बताया कि केवल पूर्व निर्धारित एच्छिक विषयों की परीक्षाएं जो दिनांक 27 अप्रेल ,28 अप्रेल ,2 मई एवं 3 मई को आयोजित की जानी थी को आयोग के निर्देशानुसार स्थगित किया गया है।
-----000----
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें