बाड़मेर चौहटन विकास अधिकारी एवं सहायक अभियंता को कारण बताओ नोटिस
- प्रभारी सचिव ने राजीव सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को विभिन्न ग्राम पंचायतांे मंे विकास कार्याें का निरीक्षण किया। उन्हांेने संबंधित विभागीय अधिकारियांे को विकास कार्याें मंे गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बाड़मेर, 07 अप्रैल। ग्रामीण विकास विभाग के शासन सचिव एवं बाड़मेर जिले के प्रभारी सचिव राजीव सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को बाड़मेर जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतांे मंे विकास कार्याें का निरीक्षण किया। इस दौरान गोलियार ग्राम पंचायत मंे निर्माणाधीन ग्रेवल सड़क कार्य मंे अनियमितताएं पाए जाने पर चौहटन पंचायत समिति के विकास अधिकारी एवं सहायक अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। वहीं संबंधित मेट को ब्लैकलिस्टेड करने के निर्देश दिए गए।
प्रभारी सचिव राजीव सिंह ठाकुर ने गोलियार ग्राम पंचायत मंे ग्रेवल सड़क से डोडाणियांे की ढाणी ग्रेवल सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रभारी सचिव ने संबंधित विभागीय अधिकारियांे को कार्य की गुणवत्ता एवं श्रमिकांे की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कार्य स्थल पर श्रमिकांे के पांच-पांच के गु्रप मंे नियोजित नहीं करने के अलावा 26 मंे से 16 श्रमिक ही उपस्थित पाए जाने को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी सचिव ठाकुर ने संबंधित मेट को ब्लैक लिस्टेड करने के निर्देश दिए। साथ ही चौहटन पंचायत समिति के विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार एवं सहायक अभियंता हनुमानराम चौधरी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसी तरह कनिष्ठ तकनीकी सहायक को अनुबंध समाप्त करने की चेतावनी दी गई। प्रभारी सचिव ठाकुर ने इससे पहले उन्हांेने बाड़मेर पंचायत समिति की बलाउ ग्राम पंचायत मंे निर्माणाधीन ग्राम पंचायत भवन एवं खाद्य सुरक्षा भंडार का निरीक्षण किया। इसके उपरांत उन्हांेने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत चीपल नाडी जीर्णाेद्वार कार्य का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियांे को निर्धारित समयावधि मंे कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। प्रभारी सचिव ठाकुर ने केरनाडा ग्राम पंचायत मंे निर्माणाधीन ग्राम पंचायत भवन एवं मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत प्रगतिरत दो टांका निर्माण कार्याें का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अधिशाषी अभियंता रामबाबू शर्मा,कबीर अख्तर, विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी, राजेन्द्र कुमार, सहायक अभियंता रामलाल जैन, हनुमानराम चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। प्रभारी सचिव ठाकुर ने चौहटन कस्बे मंे माडल स्कूल मंे कंप्यूटर लैब एवं शैक्षणिक व्यवस्था का जायजा लिया। उन्हांेने कंप्यूटर लैब मंे इंटरनेट की सुविधा प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इसी तरह सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित छात्रावास मंे खेल मैदान का निर्माण करवाने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियांे को दिए गए। इसी तरह सेाडियार एवं पंवारिया तला मंे भी ग्रेवल सड़क एवं अन्य प्रगतिरत विकास कार्याें का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान चौहटन एवं धनाउ पंचायत समिति मंे प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की प्रगति पर असंतोष जाहिर करते हुए प्रभारी सचिव ने आगामी सात दिन मंे आवास एवं मस्टररोल स्वीकृत के साथ प्रथम किश्त जारी करने के निर्देश दिए। शासन सचिव ठाकुर ने सनावड़ा मंे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर का निरीक्षण कर संपादित किए जा रहे कार्याें की जानकारी ली। उन्हांेने संबंधित विभागीय अधिकारियांे को जन कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी आमजन तक पहुंचाने एवं अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करने के निर्देश दिए।