शुक्रवार, 7 अप्रैल 2017

बाड़मेर चौहटन विकास अधिकारी एवं सहायक अभियंता को कारण बताओ नोटिस




बाड़मेर चौहटन विकास अधिकारी एवं सहायक अभियंता को कारण बताओ नोटिस
- प्रभारी सचिव ने राजीव सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को विभिन्न ग्राम पंचायतांे मंे विकास कार्याें का निरीक्षण किया। उन्हांेने संबंधित विभागीय अधिकारियांे को विकास कार्याें मंे गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बाड़मेर, 07 अप्रैल। ग्रामीण विकास विभाग के शासन सचिव एवं बाड़मेर जिले के प्रभारी सचिव राजीव सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को बाड़मेर जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतांे मंे विकास कार्याें का निरीक्षण किया। इस दौरान गोलियार ग्राम पंचायत मंे निर्माणाधीन ग्रेवल सड़क कार्य मंे अनियमितताएं पाए जाने पर चौहटन पंचायत समिति के विकास अधिकारी एवं सहायक अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। वहीं संबंधित मेट को ब्लैकलिस्टेड करने के निर्देश दिए गए।

प्रभारी सचिव राजीव सिंह ठाकुर ने गोलियार ग्राम पंचायत मंे ग्रेवल सड़क से डोडाणियांे की ढाणी ग्रेवल सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रभारी सचिव ने संबंधित विभागीय अधिकारियांे को कार्य की गुणवत्ता एवं श्रमिकांे की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कार्य स्थल पर श्रमिकांे के पांच-पांच के गु्रप मंे नियोजित नहीं करने के अलावा 26 मंे से 16 श्रमिक ही उपस्थित पाए जाने को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी सचिव ठाकुर ने संबंधित मेट को ब्लैक लिस्टेड करने के निर्देश दिए। साथ ही चौहटन पंचायत समिति के विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार एवं सहायक अभियंता हनुमानराम चौधरी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसी तरह कनिष्ठ तकनीकी सहायक को अनुबंध समाप्त करने की चेतावनी दी गई। प्रभारी सचिव ठाकुर ने इससे पहले उन्हांेने बाड़मेर पंचायत समिति की बलाउ ग्राम पंचायत मंे निर्माणाधीन ग्राम पंचायत भवन एवं खाद्य सुरक्षा भंडार का निरीक्षण किया। इसके उपरांत उन्हांेने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत चीपल नाडी जीर्णाेद्वार कार्य का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियांे को निर्धारित समयावधि मंे कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। प्रभारी सचिव ठाकुर ने केरनाडा ग्राम पंचायत मंे निर्माणाधीन ग्राम पंचायत भवन एवं मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत प्रगतिरत दो टांका निर्माण कार्याें का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अधिशाषी अभियंता रामबाबू शर्मा,कबीर अख्तर, विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी, राजेन्द्र कुमार, सहायक अभियंता रामलाल जैन, हनुमानराम चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। प्रभारी सचिव ठाकुर ने चौहटन कस्बे मंे माडल स्कूल मंे कंप्यूटर लैब एवं शैक्षणिक व्यवस्था का जायजा लिया। उन्हांेने कंप्यूटर लैब मंे इंटरनेट की सुविधा प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इसी तरह सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित छात्रावास मंे खेल मैदान का निर्माण करवाने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियांे को दिए गए। इसी तरह सेाडियार एवं पंवारिया तला मंे भी ग्रेवल सड़क एवं अन्य प्रगतिरत विकास कार्याें का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान चौहटन एवं धनाउ पंचायत समिति मंे प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की प्रगति पर असंतोष जाहिर करते हुए प्रभारी सचिव ने आगामी सात दिन मंे आवास एवं मस्टररोल स्वीकृत के साथ प्रथम किश्त जारी करने के निर्देश दिए। शासन सचिव ठाकुर ने सनावड़ा मंे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर का निरीक्षण कर संपादित किए जा रहे कार्याें की जानकारी ली। उन्हांेने संबंधित विभागीय अधिकारियांे को जन कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी आमजन तक पहुंचाने एवं अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करने के निर्देश दिए।

बाड़मेर सरहदी इलाकांे मंे आधारभूत सुविधाएं विकसित करवाएंःठाकुर



बाड़मेर सरहदी इलाकांे मंे आधारभूत सुविधाएं विकसित करवाएंःठाकुर
-प्रभारी सचिव राजीवसिंह ठाकुर ने सौर एवं पवन ऊर्जा से विद्युत उत्पादन की संभावना तलाशने के निर्देश दिए।
बाड़मेर, 07 अप्रैल। सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत सरहदी इलाकांे मंे आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने की दिशा मंे काम किया जाए। ग्रामीण खेल प्रतिभाआंे को प्रोत्साहित करने के लिए खेल सुविधाएं मुहैया कराई जाए। ग्रामीण विकास विभाग के शासन सचिव एवं जिले के प्रभारी सचिव राजीव सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर विकास योजनाआंे, कार्यक्रमांे एवं विभागीय गतिविधियांे की प्रगति संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

प्रभारी सचिव राजीव सिंह ठाकुर ने कहा कि जिले मंे सौर एवं पवन ऊर्जा के जरिए विद्युत उत्पादन की संभावना तलाशी जाए। उन्हांेने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत प्रगतिरत कार्याें की जानकारी लेते हुए मई माह तक समस्त कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। प्रभारी सचिव ने कहा कि ग्रामीण इलाकांे मंे चिकित्सकीय स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए उपखंड अधिकारियांे को भी आकस्मिक निरीक्षण करने के लिए निर्देशित किया जाए।

उन्हांेने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हेमराज सोनी को पानी के टांकांे मंे दवा डालने के निर्देश दिए। प्रभारी सचिव ने जिले मंे बिजली, पानी की आपूर्ति, पंडित दीनदयाल विद्युतीकरण योजना, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, मेडिकल कालेज की प्रगति, ग्रामीण गौरव पथ, चिकित्सकांे की पद रिक्तता के बारे में भी विभागीय अधिकारियांे से जानकारी ली। बैठक मंे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, जिला उप वन संरक्षण लक्ष्मणलाल, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक प्रदीप चौधरी, अधीक्षण अभियंता जी.आर.जीनगर, जी.आर.सिरवी, नेमाराम परिहार, अधिशाषी अभियंता मनरेगा कबीर अख्तर समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान प्रभारी सचिव ठाकुर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियांे को सोडियार ग्राम पंचायत मंे क्षतिग्रस्त सड़क पर हादसे की आशंका जताते हुए मरम्मत करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने वन विभाग एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियांे को मनरेगा के तहत कार्यकारी एजेंसी बनकर विकास कार्य करवाने को कहा। उन्हांेने कहा कि पानी के अवैध कनेक्शन करने वालांे के खिलाफ पुलिस मंे मामला दर्ज करवाकर इसका प्रसार-प्रसार करवाया जाए। उन्हांेने आगामी गर्मी के मौसम मंे जलापूर्ति करने वाले टैंकरांे की जीयो टेगिंग करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिले मंे प्रगतिरत पेयजल परियोजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए गए।

जैसलमेर सोशल मिडिया पर गलत कमेन्ट्स करने वालों के विरूद्ध होगी कार्यवाही



जैसलमेर आमजन की सूविधा के लिए पुलिस कंट्रोल रूम में एक ओर टेलिफोन स्थापित
आमजन की सूविधा हेतु पूर्व में भी वाट्सएप्प, ट्वीटर एवं फैसबुक एकाउण्ट जारी
ज्ञात रहे कि आमजन की सूविधा के लिए पुलिस कंट्रोल रूम जैसलमेर में पूर्व में टेलिफोन नम्बर 02992-252100 एवं 100 स्थापित है। उक्त नम्बर 100, 112 एवं 1090 की सूविधा उपलब्ध होने के कारण टेलिफोन अधिक व्यस्त रहने के कारण महत्वपूर्ण को प्राप्त करने में समस्या होती थी। पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर गौरव यादव की पहल पर आमजन की सूविधा के लिए पुलिस कंट्रोल रूम पर नया टेलिफोन नम्बर 02992-250747 स्थापित किया गया है। जो कि 24 घण्टे आमजन की सूविधा हेतु उपलब्ध रहेगा।

इससे पूर्व भी पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर की पहल पर आमजन की सुविधा हेतु जिला पुलिस के वाट्सएप्प नम्बर 9530438560 जारी कर जिला पुलिस के ट्वीटर आईडी एवं फैसबुक पेज बनाया गया। उक्त समस्त सोशल एकाउण्टों से आप 24 घण्टे अपनी शिकायतें एवं सुझाव दे सकते है। जिसके निस्तारण हेतु पुलिस 24 घण्टे तत्पर है।







जैसलमेर सोशल मिडिया पर गलत कमेन्ट्स करने वालों के विरूद्ध होगी कार्यवाही
प्रायः देखने में आया है कि सोशल मिडिया पर लोगों द्वारा धार्मिक, सामाजिक, समुदाय एवं जातिगत मुद्दों को लेकर विभिन्न प्रकार के कमेन्ट्स किये जाते है जिसके कारण जिले में माहौल खराब होने के साथ-साथ साम्प्रदायिक स्थिति उत्पन्न होकर कानून एवं शांति व्यवस्था प्रभावित हो सकती है।

समस्त जिलेवासियों से अपील की जाती है कि सोशल मिडिया किसी धर्म, जाति, समाज एवं समुदाय को लेकर तथ्यहीन, असंगत, गलत कमेन्ट्स न करे जिससे जिले में साम्पद्रायिक माहौल खराब हो। जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने में पुलिस का हरसम्भव सहयोग करे तथा झुठी अफवाहे ना फैलाये तथा ना ही झुठी अफवाहों पर ध्यान दे। यदि

यदि किसी व्यक्ति द्वारा किये गये धार्मिक, सामाजिक, जातिगत कमेन्ट्स के कारण जिले की कानून व्यवस्था प्रभावित होती है तो उस शक्स के खिलाफ कठोर कानून कार्यवाही अमल में लाई जावेगी।

गुरुवार, 6 अप्रैल 2017

बाड़मेर शौर्य चक्र से नवाजे जाने वाले जाबांज जवान का 8 अप्रैल को होगा बाड़मेर में भव्य स्वागत



बाड़मेर शौर्य चक्र से नवाजे जाने वाले जाबांज जवान का 8 अप्रैल को होगा बाड़मेर में भव्य स्वागत



राष्ट्रीय जाट एकता मंच के जिलाध्यक्ष जोगिंदर बेनीवाल ने बताया कि बाड़मेर के जाबांज हवलदार हनुमान राम चौधरी सनावड़ा को राष्ट्रपति के हाथों से राष्ट्रपति भवन में गुरुवार को शौर्य चक्र नवाजा गया। जम्मू कश्मीर की कुंपवाडा में हुआ आतंकवादी हमले में हुई मुठभेड़ जिसको 13 घंटे बीत गये ऐसी में जवान हनुमान राम ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए। जबरदस्त फायरिंग का सामना करते हुए आतंकवादियों के नजदीक पहुंच तीनों आतंकवादियों को मार गिराया। ऐसे जाबांज जवान को राष्ट्रपति भवन में शौर्य्य चक्र से नवाजा गया । राष्ट्रीय जाट एकता मंच के जिला सचिव नरेंद्र चौधरी ने बताया में 8 अप्रैल को दोहपर 1 बजे बाड़मेर पहुंचने पर हरलाल जाट छात्रावास से महावीर भगवान टाउन हॉल तक देश भक्ति सॉन्ग के साथ DJ रैली निकाली जाएगी। इस दौरान थार नगरी के सैकड़ों लोग उपस्थित रहेंगे। राष्ट्रीय जाट एकता मंच के कार्यकर्ता DJ की देश भक्ति धुन पर नाच गा के देशभक्तों द्वारा भव्य रैली के रूप में स्थानीय महावीर टाउन हॉल ले जाया जाएगा। वहां पर प्रशासनिक अधिकारी, सैन्य अधिकारी ,राजनेताओं , वरिष्ठ लोगों,सनावड़ा के ग्रामीणों, व 36कॉम के लोगों द्वारा भव्य स्वागत समारोह रखा गया है

श्रीगंगानगर भू्रण लिंग जांच रैकेट का भंडाफोड़, तीन महिला दलाल सहित चार गिरफ्त में



श्रीगंगानगर भू्रण लिंग जांच रैकेट का भंडाफोड़, तीन महिला दलाल सहित चार गिरफ्त में



- नकली मशीन, नकली डॉक्टर, आंख पर पटï्टी बांधकर धोखाधड़ी के खेल में कोख उजाडऩे का गौरखधंधा



-दाई, कथित चिकित्सक, गृहणी और हॉस्पीटल प्रवक्ता शामिल, जिले में पांचवी, राज्य की 65वीं कार्रवाई



श्रीगंगानगर। भू्रण लिंग जांच करने वाले कुकर्मियों पर स्वास्थ्य विभाग की पीसीपीएनडीटी टीम का प्रहार जारी है। टीम ने कई दिनों के अथक प्रयासों और दो दिन लगातार भागदौड़ के बाद जिले में चल रहे लिंग जांच रैकेट का भंडाफोड़ किया है। एनएचएम के मिशन निदेशक नवीन जैन के निर्देशों पर की गई इस कार्रवाई में तीन महिलाओं सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है और आगामी जांच जारी है। बहरहाल, चारों आरोपियों से पूछताछ जारी है और शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। टीम ने नेतेवाला निवासी 50 वर्षीय दाई विमला देवी पत्नी लालचंद मेघवाल, अशोक नगर बी निवासी 45 वर्षीय मध्यस्थ शांतिदेवी पत्नी हंसराज सिंधी, अरायण निवासी 22 वर्षीय कथित चिकित्सक रेखा पुत्री ओम प्रकाश मेघवाल एवं एक डीबीएन ए 34 एमओडी निवासी 25 वर्षीय दलाल राकेश पुत्र शंकरलाल को गिरफ्तार किया गया है। कथित चिकित्सक रेखा वर्तमान में अशोक नगर बी, जनता कॉलोनी में रहती है, जो नर्स है। जबकि राकेश स्थानीय कई हॉस्पीटल में बतौर पीआरओ कार्यरत हैं। पूछताछ में पता चला है कि कई और हॉस्पीटलों के पीआरओ भी इस तरह के मामले में लिप्त हैं।




एमडी नवीन जैन ने बताया कि मुखबिर से इत्तला मिली थी कि श्रीगंगानगर में एक बड़ा रैकेट चल रहा है जो लिंग जांच व अर्बोशन करवाता है। पुष्टि के बाद टीम गठित कर दलाल राकेश से संपर्क साधा गया। जिस पर राकेश ने भू्रण लिंग जांच के लिए चालीस हजार रुपए की मांग करते हुए सौदा तय किया और बोगस ग्राहक को बुधवार को सुबह दस बजे सुखाडिय़ा सर्किल बुलाया। यहां से राकेश ने बोगस ग्राहक को शुभम हॉस्पीटल के पास पार्क में बुलाया। इसके बाद फिर से सुखाडिय़ा सर्किल भेजते हुए खुद रैकी करते हुए उनका पीछा करता रहा। राकेश ने सुखाडिय़ा सर्किल पर वाहन भेज बोगस ग्राहक व गर्भवती को नेतेवाला दाई बिमला देवी के घर ले गया। जहां दाई ने कहा कि आप देर से आए हो, मैंने अभी तीन महिलाओं को जांच के लिए बुलाया है। दाई व राकेश ने ग्राहक को गुरूवार सुबह दस बजे मीरा चौक मिलने के लिए कहा। यहां दाई ने आते ही गर्भवती महिला व ग्राहक को पैदल ही अशोक नगर की पतली गलियों में ले गई और मध्यस्थ महिला के घर ले गई। जहां से मध्यस्थ शांतिदेवी एकेली गर्भवती को बंद गलियों में से घुमाते हुए किराए पर रह रही कथित चिकित्सक रेखा के पास ले गई। अशोक नगर बी, जनता कॉलोनी स्थित मकान नंबर 320 में गर्भवती महिला की कथित जांच के बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए तीनों महिलाओं व राकेश को गिरफ्तार कर लिया।




यूं करते है फर्जीवाड़ा




एमडी नवीन जैन ने बताया कि पकड़ी गई कथित महिला चिकित्सक लिंग जांच के मामले में फर्जीवाड़ा कर लोगों को गर्भ में लडक़ी बता अर्बोशन करवाती थी। गुरूवार को हुई कार्रवाई के दौरान गर्भवती महिला को रास्ता सही के बावजूद बंद व तंग गलियों ने घुमाते हुए रेखा की बजाए मध्यस्थ के के घर ले जाया गया। उसके घर भी रेखा ने गर्भवती के पहले आंखों पर पटï्टी बांधकर कर कमरे में ले गई। वहां जुगाड़ से तैयार की गई नकली मशीन से जांच की। वहां भी आंख पर कपड़ा डाल कर जांच की । इस दौरान कुछ भी नहीं बोली और इशारे के तौर पर मटका फोड़ा। जिसका मतलब गर्भ में लडक़ी है। इसके बाद दूसरे रस्तों से गर्भवती को सीधा मीरां चौक की तरफ जाने के लिए कह दिया गया। इसी दौरान दूसरी महिला ने अर्बोशन के अलग से रुपयों की मांग की और कहा कि कल सुबह खाली पेट आ जाना। इस दौरान टीम ने इशारा पाते ही आरोपितों को दबोच लिया।




ये रहे टीम में शामिल




एडिशनल एसपी रघुवीरसिंह के निर्देशन में गठित राज्यस्तरीय इस टीम का नेतृत्व सीआई हरीनारायण शर्मा ने किया। टीम में पुलिस निरीक्षक विक्रम शेवावत, पीसीपीएनडीटी बीकानेर प्रभारी महेंद्रसिंह चारण, पीसीपीएनडीटी बाड़मेर प्रभारी विक्रम चम्पावत, पीसीपीएनडीटी सीकर प्रभारी नंदलाल पूनिया, पीसीपीएनडीटी गंगानगर रणदीपसिंह, सीओआईईसी विनोद बिश्रोई, पुलिस कर्मी लालचंद, शंकरलाल, इंद्र यादव, राजीव आदि मौजूद रहे।

चूरू दलितों की बिन्दोली पर हमला करने वाले गिरफ्तार


चूरू दलितों की बिन्दोली पर हमला करने वाले गिरफ्तार 

प्रकरण का त्वरित निस्तारण




चूरू थानासाण्डवा के मौजागुन्दुसरमेकलदिनांक 5/4/2017 कोबाल्मिकीसमाज की डी.जे. बजाने की बातपरहुईमारपीट के नामजदचारोंआरोपी 1.जगदीषसिह पुत्र श्रीभंवरसिहउम्र 50 वर्ष 2. राजेन्द्रसिहपुत्र श्री लक्ष्मणसिहउम्र 21 वर्ष 3. गोपालसिहपुत्र श्रीजगदीषसिहउम्र 26 वर्ष एवंचैथाआरोपीबन्नेसिहपुत्र श्रीभंवरसिहउम्र 40 वर्षसभीजातीराजपूतनिवासीगणगुन्दुसरको घटना के मात्ऱ 20 घण्टेमेगिरफतारकरलिया। घटना के तथ्य इसप्रकाररहेकिकलदिनांक 5/4/2017 को ष्षांय 5.30 पीएमपररामनिवासपुत्र स्व. श्रीभागीरथरामजातिबाल्मिकीउम्र 35 वर्षनिवासीगुन्दुसर ने एक प्रथमसुचनारिपोर्टदीथीकिउसकेभतीजेविजय पुत्र लक्ष्मणराम के विवाह के अवसरपरगांवमेनिकालीजारहीबिन्दौरीमेजबवहबारात एवंडी.जे. कोलेकरगांवकीपरीक्रमा के दौरानजगदीषसिह के मकान के सामनेपहुंचेतोउपरोक्तचारोंव्यक्तियों ने जातिसुचकगालियां के साथडी.जे. बजानेपरआपतिकीतथाबारातमे ष्षामिललगभग 10-12 महिलापुरूषों के साथथापमुक्कों ,डण्डोंसेमारपीटकी।उक्तप्रथमसुचनारिपोर्टपरथानासाण्डवामेप्रकरण संख्या 41/17 धारा 341,323,354,143 भादस, 3 एससी/एसटी एक्ट मेदर्जहोकरअनुसंधानवृताधिकारीवृतसुजानगढकोदियागया। घटना की सूचनामिलतेहीतुरन्तथानाधिकारीसाण्डवाश्रीरामेष्वरविष्नोई ,सीओसुजानगढश्रीसुखवेन्द्रपाल,अतिरिक्तपुलिस अधीक्षक योगेन्द्रफौजदार एवं एसडीएमबीदासरतथातहसीलदारबीदासर ,घटनास्थलपरपहुंचे।


महानिरीक्षकपुलिसबीकानेररेंन्जश्रीविपिनकुमारपाण्डेमहोदय ने तुरन्तजिलापुलिस अधीक्षकश्रीराहुलबारहटकोनिर्देषदिए किअतिरिक्तपुलिस अधीक्षक योगेन्द्रफौजदार के नेतृत्वमेसीओसुजानगढ एवंथानाधिकारीसाण्डवा एवंचुनींदाजवानों की एक विषेषटीमगठितकरें, तथाटीमलगातारकैम्पसाण्डवाथानाहाजाइलाकामेकर ष्षीघ्रातिषीघ्रमुल्जिमानकीगिरफतारीकरेंतथाउक्तटीमकासुपरविजनजिलापुलिस अधीक्षकराहुलबारहटस्वयंकरें।श्रीमानआई.जी.पी. के आदेषानुसार एवं एस.पी. साहब के सुपरविजनमेसारीरातअलगअलगटीमगठितकरलगभग एक दर्जनलोगोकोउठाकरपुछताछकीजिनकीपुछताछ एवंअनुसंधानसेउक्तचारोंआरोपियोंकोअलगअलगस्थानोंसेराउण्ड अप किया।बादअनुसंधानप्रथम दृष्टयानिम्नतथ्य सामनेआए किगांवगुन्दुसरमेबाल्मिकीसमाजका एक परिवाररहताहैजिनके यहांवर्तमानमेविवाहकाकार्यक्रमहोरहाथा, इनकाआरोपी पक्ष से एक भूखण्डकाविवादचलरहाहै।उक्तभूखण्डबाल्मिकीसमाज के घर के बिल्कुलनजदीकहै, बाल्मिकीसमाजउक्तभूखण्डपरवर्षोसेअपनाकब्जाबतारहाहैजबकिउक्तआरोपी पक्ष उक्तभूखण्डकोअपनाबतारहेहै।इसक्रममेपूर्वमेथानासाण्डवापरअभियोग संख्या 29/11 धारा 188,447,427,379 भादसदर्जहुआ व अभियोग संख्या 37/11 धारा 147,148, 149, 341, 457,354 भादस,3 एससी/एसटी एक्ट मेदर्जकरायागया । तत्पष्चातपुलिसकीपहलपरउक्तभूखण्डको धारा 145 सीआरपीसीमेमाननीय उपखण्डअधिकारीबीदासर ने कुर्ककरदियाजिसमेआगामीतारीख 13.4.17 हैतथापेण्डिग उपखण्डकोर्टहै।उक्तरंजिष के मध्य नजरहरदोनो पक्षोंमेआपसीरंजिषकामाहौलबनाहुआथाजिसपरकलदिनांक 5.4.2017 कोबिन्दौरीनिकालेजानेपरडी.जे. की आवाज कम करनेडी.जे. घर के सामने नही बजानेदेनेपरकहासुनीहुईतथाआरोपी पक्ष ने जातिसूचकगंदीगालियांदेतेहुए मुस्तगीस पक्ष की महिला एवं यूवाओ के साथमारपीटकीजिन्हेंसीएचसीसाण्डवामेभर्तीकरायाजिनमेसे 7 व्यक्तियोंकोप्राथमिकउपचार के बादफ्रीकरदियातथाबाकीतीनकोराजकिय अस्पतालसुजानगढरैफरकरदियेजिनकीस्थितिपूर्णतयासहीहै।तथाउन्हेभीफ्रीकरदिया।उक्त घटना के बादगांवगुन्दुसरमेनिगरानीजारीहै।तथापूर्णतया ष्षान्तिहै।


उक्तप्रकरण के षीघ्रसफलनिस्तारण, तथात्वरितकार्यवाहीपरजिलापूलिस अधीक्षक चूरू श्रीराहुलबारहट ने एवंसाण्डवाइलाके के गणमान्य नागरीकों ने टीमको बधाईदीहै

अजमेर, अमेरिका के यूरोलोजिस्ट करेंगे जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में जटिलतम आॅपरेशन्स शनिवार से

अजमेर, अमेरिका के यूरोलोजिस्ट करेंगे जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में जटिलतम आॅपरेशन्स शनिवार से


अजमेर, 6 अप्रेल। संभाग के सबसे बड़े चिकित्सालय जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय की ओर से शनिवार 8 अप्रेल से 12 अप्रेल तक 5 दिवसीय यूरोलोजी शिविर एवं कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. पी.सी वर्मा ने बताया कि स्वामी हिरदारामजी एवं सिद्ध भाउ जी की प्रेरणा एवं जीव सेवा समिति अजमेर के सहयोग से आयोजित होने वाले इस यूरोलोजी शिविर में अमेरिका के विश्व प्रसिद्ध येरोलोजिस्ट डाॅ. राॅयन पैट्रिक तरलेकी एवं डाॅ. रोबार्ट कोबेल, स्थानीय यूरोलोजिस्ट डाॅ. रोहित अजमेरा एवं डाॅ. सुनील गोखरू रोगियों के आॅपरेशन्स करेंगे। इस शिविर को सफल बनाने के लिए चिकित्सालय के विभागाध्यक्षों के साथ एक बैठक में प्रभारी अधिकारी तथा नर्सिंग अधीक्षक को दायित्व सौंपे गए। उन्होंने बताया कि बीपीएल कार्डधारियों, वरिष्ठ नागरिकों, विकलांग तथा पेंशनर्स आदि के द्वारा अपने साथ उचित दस्तावेज तथा डायरी साथ लाने पर सभी सुविधायें निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।
यूरोलोजी विभागाध्यक्ष डाॅ. रोहित अजमेरा ने बताया कि नियमित रूप से चलने वाले आउटडोर में से जटिलतम रोगों से ग्रस्त जरूरतमंद 35 रोगियों का चयन कर लिया गया है।
जीव सेवा समिति के सचिव जगदीश वच्छानी ने बताया कि विगत 20 वर्ष से लगातार यूरोलोजी शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसका उद्देश्य ग्रामीण अंचल के जरूतमंद रोगियों को लाभान्वित किया जाना है। जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के द्वारा यह 26वां यूरोलोजी शिविर जीव सेवा समिति के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। श्ाििवर के दौरान रोगियों को समस्त व्यवस्थाएं जांच, दवा, आॅपरेशन आदि निःशुल्क उपलब्ध कराये जाएंगे।


विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैैठक 10 अप्रेल कोअजमेर, 6 अप्रेल। संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना की अध्यक्षता में सोमवार 10 अप्रेल को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रातः 11 बजे जिले के विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की जाएगी। यह जानकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार ने दी।


फिंगर प्रिन्ट सत्यापन से ही मिलेगा राशनअजमेर, 6 अप्रेल। जिले में अप्रेल माह से राशन सामग्री का वितरण पीओएस मशीन के माध्यम से फिंगर प्रिन्ट का सत्यापन होने पर ही किया जाएगा।
जिला रसद अधिकारी श्रीमती दीप्ति शर्मा ने बताया कि अप्रेल माह से उपभोक्ताओं को राशन सामग्री केवल फिंगर प्रिन्ट सत्यापन होने पर ही उपलब्ध करवायी जाएगी। उपभोक्ताओं के फिंगर प्रिन्ट पोस मशीन पर वैरीफाई नहीं होने की स्थिति में उपभोक्ता को नजदीकी ई मित्रा केन्द्र से फिंगर प्रिन्ट अपडेट करवाने होंगे। राशन कार्ड में दर्ज समस्त सदस्यों के मोबाइल नम्बर को आधार कार्ड से लिंक करवाने से राशन सामग्री प्राप्त करना आसान होगा। राशन सामग्री प्राप्त करते समय अपना मोबाइल साथ रखने से वन टाईम पासवर्ड (ओटीपी) का उपयोग किया जा सकेगा। पीओएस मशीन पर फिगर प्रिन्ट नहीं आने की स्थिति में दुकानदार ओटीपी का आॅपशन चुनेगा। इससे उपभोक्ता के मोबाइल पर मैसेज आएगा। इस मैसेज को डीलर द्वारा पोस मशीन में उपयोग लिए जाने से राशन सामग्री वितरित हो पाएगी।


जल स्वावलम्बन अभियान की कार्यशाला शुक्रवार कोअजमेर, 6 अप्रेल। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू जल विभाग मंत्राी श्री सुरेन्द्र गोयल की अध्यक्षता में शुक्रवार 7 अप्रेल को प्रातः 11 बजे संभागीय आयुक्त सभागार में मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण में सहयोग के लिए धार्मिक ट्रस्टो एवं संगठनों की कार्यशाला आयोजित होगी। यह जानकारी संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना ने दी।


बाल विवाह रोकने के लिए नियंत्राण कक्ष स्थापितअजमेर, 6 अप्रेल। जिले में आखातीज एवं पीपल पूर्णिमा के अवसर पर बाल विवाह रोकने के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर के कार्यालय में नियंत्राण कक्ष स्थापित किया गया है।
अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर श्री अरविंद कुमार सेंगवा ने बताया कि ये नियंत्राण कक्ष 15 मई तक 24 घण्टे कार्यरत रहेगा। इस पर स्थापित टेलिफोन नम्बर 0145-2630304 पर नागरिक बाल विवाह से संबंधित शिकायत दर्ज करवा सकते है। शिकायत लिखित अथवा दूरभाष पर दी जा सकती है। नियंत्राण कक्ष के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री नितेश यादव को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है।


ई-मित्रा सोसायटी की बैठक आयोजित अजमेर, 6 अप्रेल। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सूफियान चैहान की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला ई-मित्रा सोसायटी की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में श्री चैहान ने ई-मित्रा के माध्यम से प्रदान की जाने वाली समस्त सेवाओं की रेट लिस्ट चस्पा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्धारित राशि से अधिक वसूलने वाले ई-मित्रा केन्द्रों के विरूद्ध कार्यवाही कर जुर्माना लगाया जाएगा। बैठक में वित्तीय वर्ष 2015-16 एवं 2016-17 की वार्षिक रिपोर्ट पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर मुद्रांक एवं पंजीयन विभाग के उप पंजीयक श्री भंवर लाल जनागल, डीओआईटी के प्रोग्रामर श्री गिरीश नैन सहित ई मित्रा संचालक उपस्थित थे।

बाड़मेर भाजपा का स्थापना दिवस शालीनता से मनाया गया ।

बाड़मेर भाजपा का स्थापना दिवस शालीनता से मनाया गया ।
बाड़मेर ! भारतीय जनता पार्टी का 38वा स्थापना दिवस स्थानीय भाजपा नगर कार्यालय सुभाष चौक में जिलाध्यक्ष डॉ जालम सिंह रावलोत, नगर अध्यक्ष मोहनलाल कुर्डिया, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जीतेन्द्र सिंह सेतराऊ के सानिध्य में आयोजन किया गया ! नगर प्रवक्ता आनन्द पुरोहित ने बताया कि आज 6 अप्रेल को भारतीय जनता पार्टी का 38वा स्थापना दिवस के अवसर पर भाजपा पदाधिकारियों एवम कार्यकर्ताओ ने भाजपा कार्यलय पर भाजपा ध्वज फहरा कर भारत माता, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी व् पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वल्लित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुवात की ! कार्यक्रम में संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष रावलोत ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी आज के समय में देश की सबसे बड़ी पार्टी है ! हमे इसको ओर मजबूत करने के लिये सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने को कहा व सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का प्रचार प्रसार करने को कहा ।
नगर अध्यक्ष मोहन लाल कुर्डिया ने संबोधित करते हुए कहा कि आज सभी कार्यकर्ताओ द्वारा अपने घरो एवम शहर के सभी मुख्य चोराहो को भाजपा ध्वज लगाकर बहुत ही सुंदर तरीके से सजाया गया तथा कार्यकर्ताओ के मनोबल को देखते हुए कार्यकर्ताओ को पार्टी की रीढ़ की हड्डी बताया और कार्यकर्ताओ को एक जुट रहते हुए काम करने की बात कही !
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर उपाध्यक्ष किशन बोहरा ने स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया !
कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ताओ को मिठाई खिलाकर मुह मीठा करवाया गया ! इस मोके पर जिला महामंत्री कैलाश कोटडिया, रमेश शर्मा, युवामोर्चा जिलाध्यक्ष सवाई कुमावत, नगर महामंत्री रमेशसिंह इन्दा, जगदीश खत्री, तनेराज सिंह गहलोत, श्यामपुरी, हेमंत गोदारा, धनसिंह मोसेरी, ओमप्रकाश त्रिवेदी, पवन शर्मा, रमेश भंसाली, भरत मूंदड़ा, स्वरूपसिंह पंवार, बांकाराम चोधरी, मुशीलाल मेघवाल, बच्चूखान सहित कई कार्यकर्ता मोजूद रहे !

बाड़मेर, जिला कलक्टर की अप्रैल माह की रात्रि चौपालांेे का कार्यक्रम घोषित



जिला कलक्टर की अप्रैल माह की रात्रि चौपालांेे का कार्यक्रम घोषित
- बाटाडू ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शुक्रवार को होगा रात्रि चौपाल का आयोजन
बाड़मेर, 06 अप्रैल। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अप्रैल माह मंे आयोजित होने वाली रात्रि चौपालांे का कार्यक्रम घोषित किया गया है। रात्रि चौपालांे मंे संबंधित विभागीय अधिकारियांे को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बाटाडू एवं भीमड़ा कलस्टर के लिए बाटाडू ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 7 अप्रैल को रात्रि चौपाल का आयोजन होगा। इसी तरह बीजराड़ एवं देदूसर कलस्टर के लिए 11 अप्रैल को बीजराड़, कोटड़ी एवं रानी देशीपुरा कलस्टर के लिए 18 अप्रैल को कोटड़ी, शिवकर एवं गालाबेरी कलस्टर के लिए 21 अप्रैल को शिवकर ग्राम पंचायत, गूंगा एवं हड़वा कलस्टर के लिए 25 अप्रैल को गूंगा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन होगा। जिला कलक्टर ने बताया कि प्रत्येक रात्रि चौपाल मंे संबंधित ग्राम पंचायत के ग्रामीणांे की समस्याआंे एवं अभियोगांे का मौके पर ही निपटाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डिस्काम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पशु पालन, कृषि विभाग, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, रसद विभाग के साथ संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी एवं ग्रामसेवकांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित तहसीलदार एवं विकास अधिकारियांे को चौपाल कार्यक्रम का अधिकाधिक प्रचार एवं प्रसार करने के निर्देश दिए गए है। ताकि इसका लाभ क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामीण को मौके पर मिल सके। उन्हांेने बताया कि चौपाल मंे प्रत्येक ग्रामवार समस्याआंे पर चर्चा की जाएगी। चौपाल की समाप्ति पर खुली चौपाल मंे जन सुनवाई आयोजित होगी।

बाड़मेर आज से बदलेगा मनरेगा कार्याें का समय

बाड़मेर आज से बदलेगा मनरेगा कार्याें का समय

बाड़मेर, 06 अप्रैल। राज्य सरकार ने महात्मा गांधी नरेगा योजना के अंतर्गत कार्य करने वाले श्रमिकों को कार्य करने के समय में परिवर्तन करने के निर्देश दिए है।
अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि अत्यधिक गर्मी के मौसम को देखते हुए मनरेगा कार्याें का समय 7 से 30 अप्रेल तक प्रातः 7 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक एवं 1 मई से 30 जून तक प्रातः 6ः30 बजे से दोपहर 2 बजे तक निर्धारित किया है। उन्होंने बताया कि यदि कोई श्रमिक समूह समय से पूर्व निर्धारित टास्क के अनुसार कार्य पूर्ण लेता है, तो वह कार्य की माप मेट के पास उपलब्ध मस्टररोल में अंकित टास्क प्रमाण पत्र में करवाने के बाद एवं समूह के मुखिया के हस्ताक्षर उपरांत कार्य स्थल छोड़ सकता है।

बाड़मेर प्रभारी सचिव ठाकुर आज करेंगे विकास योजनाआंे की समीक्षा



बाड़मेर प्रभारी सचिव ठाकुर आज करेंगे विकास योजनाआंे की समीक्षा
बाड़मेर, 06 अप्रैल। प्रभारी सचिव राजीवसिंह ठाकुर की अध्यक्षता मंे शुक्रवार शाम 4 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे विकास योजनाआंे, कार्यक्रमांे एवं विभागीय गतिविधियांे की प्रगति की समीक्षा के लिए बैठक रखी गई है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि समीक्षा बैठक के दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियांे को प्रगति रिपोर्ट एवं विभागीय परियोजनाआंे के बारे मंे विस्तृत विवरण के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि इस बैठक मंे संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी को स्वयं उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

बाडमेर सीमावर्ती गांवों में रात्रिकालीन विचरण पर प्रतिबन्ध



बाडमेर सीमावर्ती गांवों में रात्रिकालीन विचरण पर प्रतिबन्ध
बाडमेर, 06 अप्रैल। जिला मजिस्टेªट एवं जिला कलक्टर ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत बाडमेर जिले मंे भारत पाक अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर भारत के अन्दर की ओर दो किलोमीटर क्षेत्र में रात्रिकालीन विचरण पर प्रतिबन्ध लगा दिया है।

जिला मजिस्टेªट एवं जिला कलक्टर की ओर जारी आदेश के मुताबिक रात्रिकालीन प्रतिबन्ध बाडमेर जिले में भारत पाक सीमा से लगते हुए दो किलोमीटर क्षेत्र के समस्त ग्रामों में लागू होगा। इसके अनुसार भारत-पाक सीमा पर तस्करी, घुसपैठ, असामाजिक तत्वांे के अवैध प्रवेश एवं आईएसआई की विघटनकारी गतिविधियां रात्रि के समय होने की प्रबल आशंका रहती है। इससे जिले मंे रहने वाले निवासियांे का जन-जीवन एवं लोक शांति विक्षुब्ध होने की आशंका है। ऐसे मंे बाड़मेर जिले मंे सीमावर्ती क्षेत्र मंे अवैध प्रवेश एवं अवांछनीय गतिविधियांे को रोकने के लिए रात्रिकालीन विचरण पर प्रतिबंध लगाया जाना बेहद आवश्यक है। इस पर जिला मजिस्ट्रेट ने दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 का प्रयोग करते हुए बाड़मेर जिले मंे भारत-पाक सीमा से लगते हुए दो किमी के क्षेत्र मंे सांय 7 बजे से प्रातः 6 बजे तक बिना वैध अनुमति के गमनागमन एवं विचरण पर रोक लगा दी है। इस समय के दौरान आवश्यक कार्य के लिए वैध अनुमति समीपवर्ती बीएसएफ चौकी से प्राप्त की जा सकती है। यह आदेश आगामी दो माह की अवधि के लिए प्रभावी रहेगा।

प्रतिबन्ध वाले गांवः बूठिया, जुमा फकीर की बस्ती, तालब का पार, सजन का पार, सून्दरा, पांचला, हमीराणी, मोती की बेरी, रोहिडी, सगोरालिया, मुनाबाव, अकली, मालाणा, छोटी खडीन, मखन का पार, अमी का पार, तामलोर, त्रिमोही, गडरारोड, केरला, पदमडा, रिछयाली, बाडमेरों का पार, सजनाणी, नारे का पार, केरकोरी, पादरिया, पीरे का पार, पांधी का पार, लकडियाली, बनों की बस्ती, लधे का पार, तालब का पार, चान्दाणियों का पार, झैलून, बिन्दुसियाणी, कबूल की ढाणी, सजन का पार, कुम्हारों का टीबा, रासबानी, राठौडों का तला, माधुरी का तला, भभूते की ढाणी, भीलों का तला, सादुलाणियों की गफन, हेजम का तला, उम्मेदपुरा, कल्याणपुरा, केलनोर, समेलों का तला, मीठडाऊ, मीये का तला, जाटों का बेरा, बरवाल, देहवा, लालपुर, ब्राहमणों की ढाणी, रेलिया, सोमराड, बसिये का तला, जानपालिया, सराईयों का तला, दीपला, सारला, समोते का पार, शोभाला जेतमाल, हुरों का तला, तालसर, हुसैन का तला, रडवा, सुजों का निवाण उर्फ मेगे की बेरी, नवातला, बाखासर, सरूपे का तला, आग्निशाह की ढाणी, सैयद मौज अली का तला, कृष्ण का तला, रते का तला, भाडा, एकल, रामपुरा, हाथला, बछवाल, भलगाव सम्मिलित है। जिले में भारत-पाक सीमा से लगते हुए उक्त वर्णित 2 किलोमीटर क्षेत्र में प्रवेश व विचरण करने वाले समस्त व्यक्तियों को सख्त चेतावनी दी गई है कि वे उक्त प्रतिबन्धित क्षेत्र में रात्रि के समय सक्षम अधिकारी की वैद्य अनुमति के बिना गमनागमन अथवा विचरण नहीं करें। आदेश का उल्लंधन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध दण्ड प्रक्रिया संहिता के तहत कडी कार्यवाही की जाएगी।

इनको रहेगी छूटः जिला मजिस्टेªट के आदेश के अनुसार समस्त कार्यपालक मजिस्टेªट, पुलिस, सीमा सुरक्षा बल एवं अन्य गुप्तचर ऐजेन्सियों के अधिकारियों कर्मचारियों जो अवांछित गतिविधियों की रोकथाम तथा कानून एवं व्यवस्था की डयूटी के लिए उक्त क्षेत्रों में उक्त समय के लिये तैनाती पर है, पर प्रभावी नहीं होगा।

बुधवार, 5 अप्रैल 2017

डूंगरपुर : सोशल साइट पर नाबालिग लड़की की फर्जी आइडी बना किए अश्लील पोस्ट, दरिंदा गिरफ्त से बाहर


डूंगरपुर : सोशल साइट पर नाबालिग लड़की की फर्जी आइडी बना किए अश्लील पोस्ट, दरिंदा गिरफ्त से बाहर
डूंगरपुर : सोशल साइट पर नाबालिग लड़की की फर्जी आइडी बना किए अश्लील पोस्ट, दरिंदा गिरफ्त से बाहर
किशोरी के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बना अश्लील पोस्ट करने का मामला सामने आया है। किशोरी के पिता की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बुधवार को आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




पुलिस के अनुसार किशोरी के पिता ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को दिए परिवाद में बताया कि उसकी 15 वर्षीया पुत्री के नाम से किसी अज्ञात व्यक्ति ने फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाई तथा अश्लील कमेंट पोस्ट कर रहा है। उसकी पत्नी के बारे में भी अश्लील पोस्ट बनाकर भेजी जा रही है। इससे परिवार की सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल हो रही है। सभी अवसाद एवं तनावग्रस्त है।




रिपोर्ट में बताया कि दो वर्ष पूर्व भी फर्जी आईडी बनाई थी। पुलिस को सूचना देने पर आईडी बंद हो गई थी, लेकिन गत 15 दिनों से दोबारा फर्जी आईडी बनाई गई है। रिपोर्ट के साथ फेसबुक के स्क्रीन शॉट की फोटो प्रति संलग्न करते हुए कार्रवाई की गुहार की। पुलिस ने मामला दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

बाड़मेर.रामनवमी को लेकर युवाओं में बढ़ रहा क्रेज, घोड़े पर बैठी यूआईटी चेयरपर्सन



बाड़मेर.रामनवमी को लेकर युवाओं में बढ़ रहा क्रेज, घोड़े पर बैठी यूआईटी चेयरपर्सन

रामनवमी को लेकर युवाओं में बढ़ रहा क्रेज, घोड़े पर बैठी यूआईटी चेयरपर्सन
युवाओं का उत्साह और उल्लास देखते ही बन रहा था। राम नाम की पताकाएं और ध्वजाएं सारे शहर में लहरा रही थी और जय श्री राम,जय-जय श्री राम का जयघोष पूरे जोश के साथ गूंज रहा था। पुष्प वर्षा से कोलतार की सड़कों को फूलों का कालीन बना डाला।

अखाड़ेबाजों ने तलवारबाजी का बेहतरीन प्रदर्शन किया तो घोड़े पर बैठी यूआईटी की चेयरपर्सन डा. प्रियंका चौधरी ने भगवा वस्त्र और केसरिया साफा पहनकर शोभायात्रा को आकर्षक बनाया। रामनवमी को लेकर शहर में बढ़ते उल्लास का नतीजा रहा कि 51 झांकियों के साथ कारवां इतना लंबा हुआ कि शहर का ट्राफिक मुख्य मार्गों पर कई बार जाम हो गया।

यह लगे नारे

घर घर भगवा फहराएगा राम राज्य फिर आएगा,जय श्रीराम श्रीराम, राम लक्ष्मण जानकी जय बोलो हनुमान की के गगनभेदी नारों ने हर किसी में जोश का संचार कर दिया।

यूआईटी चेयरमैन ने किया प्रभावित

यूआईटी चेयरमैन डा. प्रियंका ने शोभायात्रा में सबको प्रभावित किया। भगवा वस्त्र में पहुंची डा. प्रियंका ने केसरिया साफा पहना और वे ध्वजा लेकर घोड़े पर सवार हुई। पहली बार किसी जनप्रतिनिधि ने इस प्रकार रामनवमी की शोभायात्रा में खुद को आगे लाया है। उनको देखने के लिए भी लोगों में हौड़ रही और सेल्फी, ग्रुपी लेकर सोशल मीडिया पर भी फोटो दिनभर वायरल व चर्चित रहा।

बाड़मेर युवक ने फंदा लगा इहलीला समाप्त की।



बाड़मेर युवक ने फंदा लगा इहलीला समाप्त की।



बाड़मेर बाड़मेर शहर के पीपली चौक में एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेन्द्र उर्फ राजू सोनी उम्र 37 वर्ष निवासी पीपली चौक ने बुधवार शाम को अपने घर में ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। राजू का घर पीपली चौक में ही स्थित है, तथा घर के नीचे ही उसकी काजल फैंसी व रेडीमेंड की दुकान है। शाम को दुकान बंद करके वह घर गया तथा घर के दूसरे माले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

घर में चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपड़ौस के लोग मौके पर पहुंचे तो राजू फंदे से झूलता नजर आया। पड़ौसियों ने शव को फंदे से नीचे उतारा तथा पुलिस को घटना की जानकारी दी। करीब पौन घण्टे बाद पुलिस मौके पर पहुंची।