गुरुवार, 6 अप्रैल 2017

अजमेर, अमेरिका के यूरोलोजिस्ट करेंगे जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में जटिलतम आॅपरेशन्स शनिवार से

अजमेर, अमेरिका के यूरोलोजिस्ट करेंगे जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में जटिलतम आॅपरेशन्स शनिवार से


अजमेर, 6 अप्रेल। संभाग के सबसे बड़े चिकित्सालय जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय की ओर से शनिवार 8 अप्रेल से 12 अप्रेल तक 5 दिवसीय यूरोलोजी शिविर एवं कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. पी.सी वर्मा ने बताया कि स्वामी हिरदारामजी एवं सिद्ध भाउ जी की प्रेरणा एवं जीव सेवा समिति अजमेर के सहयोग से आयोजित होने वाले इस यूरोलोजी शिविर में अमेरिका के विश्व प्रसिद्ध येरोलोजिस्ट डाॅ. राॅयन पैट्रिक तरलेकी एवं डाॅ. रोबार्ट कोबेल, स्थानीय यूरोलोजिस्ट डाॅ. रोहित अजमेरा एवं डाॅ. सुनील गोखरू रोगियों के आॅपरेशन्स करेंगे। इस शिविर को सफल बनाने के लिए चिकित्सालय के विभागाध्यक्षों के साथ एक बैठक में प्रभारी अधिकारी तथा नर्सिंग अधीक्षक को दायित्व सौंपे गए। उन्होंने बताया कि बीपीएल कार्डधारियों, वरिष्ठ नागरिकों, विकलांग तथा पेंशनर्स आदि के द्वारा अपने साथ उचित दस्तावेज तथा डायरी साथ लाने पर सभी सुविधायें निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।
यूरोलोजी विभागाध्यक्ष डाॅ. रोहित अजमेरा ने बताया कि नियमित रूप से चलने वाले आउटडोर में से जटिलतम रोगों से ग्रस्त जरूरतमंद 35 रोगियों का चयन कर लिया गया है।
जीव सेवा समिति के सचिव जगदीश वच्छानी ने बताया कि विगत 20 वर्ष से लगातार यूरोलोजी शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसका उद्देश्य ग्रामीण अंचल के जरूतमंद रोगियों को लाभान्वित किया जाना है। जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के द्वारा यह 26वां यूरोलोजी शिविर जीव सेवा समिति के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। श्ाििवर के दौरान रोगियों को समस्त व्यवस्थाएं जांच, दवा, आॅपरेशन आदि निःशुल्क उपलब्ध कराये जाएंगे।


विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैैठक 10 अप्रेल कोअजमेर, 6 अप्रेल। संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना की अध्यक्षता में सोमवार 10 अप्रेल को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रातः 11 बजे जिले के विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की जाएगी। यह जानकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार ने दी।


फिंगर प्रिन्ट सत्यापन से ही मिलेगा राशनअजमेर, 6 अप्रेल। जिले में अप्रेल माह से राशन सामग्री का वितरण पीओएस मशीन के माध्यम से फिंगर प्रिन्ट का सत्यापन होने पर ही किया जाएगा।
जिला रसद अधिकारी श्रीमती दीप्ति शर्मा ने बताया कि अप्रेल माह से उपभोक्ताओं को राशन सामग्री केवल फिंगर प्रिन्ट सत्यापन होने पर ही उपलब्ध करवायी जाएगी। उपभोक्ताओं के फिंगर प्रिन्ट पोस मशीन पर वैरीफाई नहीं होने की स्थिति में उपभोक्ता को नजदीकी ई मित्रा केन्द्र से फिंगर प्रिन्ट अपडेट करवाने होंगे। राशन कार्ड में दर्ज समस्त सदस्यों के मोबाइल नम्बर को आधार कार्ड से लिंक करवाने से राशन सामग्री प्राप्त करना आसान होगा। राशन सामग्री प्राप्त करते समय अपना मोबाइल साथ रखने से वन टाईम पासवर्ड (ओटीपी) का उपयोग किया जा सकेगा। पीओएस मशीन पर फिगर प्रिन्ट नहीं आने की स्थिति में दुकानदार ओटीपी का आॅपशन चुनेगा। इससे उपभोक्ता के मोबाइल पर मैसेज आएगा। इस मैसेज को डीलर द्वारा पोस मशीन में उपयोग लिए जाने से राशन सामग्री वितरित हो पाएगी।


जल स्वावलम्बन अभियान की कार्यशाला शुक्रवार कोअजमेर, 6 अप्रेल। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू जल विभाग मंत्राी श्री सुरेन्द्र गोयल की अध्यक्षता में शुक्रवार 7 अप्रेल को प्रातः 11 बजे संभागीय आयुक्त सभागार में मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण में सहयोग के लिए धार्मिक ट्रस्टो एवं संगठनों की कार्यशाला आयोजित होगी। यह जानकारी संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना ने दी।


बाल विवाह रोकने के लिए नियंत्राण कक्ष स्थापितअजमेर, 6 अप्रेल। जिले में आखातीज एवं पीपल पूर्णिमा के अवसर पर बाल विवाह रोकने के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर के कार्यालय में नियंत्राण कक्ष स्थापित किया गया है।
अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर श्री अरविंद कुमार सेंगवा ने बताया कि ये नियंत्राण कक्ष 15 मई तक 24 घण्टे कार्यरत रहेगा। इस पर स्थापित टेलिफोन नम्बर 0145-2630304 पर नागरिक बाल विवाह से संबंधित शिकायत दर्ज करवा सकते है। शिकायत लिखित अथवा दूरभाष पर दी जा सकती है। नियंत्राण कक्ष के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री नितेश यादव को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है।


ई-मित्रा सोसायटी की बैठक आयोजित अजमेर, 6 अप्रेल। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सूफियान चैहान की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला ई-मित्रा सोसायटी की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में श्री चैहान ने ई-मित्रा के माध्यम से प्रदान की जाने वाली समस्त सेवाओं की रेट लिस्ट चस्पा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्धारित राशि से अधिक वसूलने वाले ई-मित्रा केन्द्रों के विरूद्ध कार्यवाही कर जुर्माना लगाया जाएगा। बैठक में वित्तीय वर्ष 2015-16 एवं 2016-17 की वार्षिक रिपोर्ट पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर मुद्रांक एवं पंजीयन विभाग के उप पंजीयक श्री भंवर लाल जनागल, डीओआईटी के प्रोग्रामर श्री गिरीश नैन सहित ई मित्रा संचालक उपस्थित थे।

बाड़मेर भाजपा का स्थापना दिवस शालीनता से मनाया गया ।

बाड़मेर भाजपा का स्थापना दिवस शालीनता से मनाया गया ।
बाड़मेर ! भारतीय जनता पार्टी का 38वा स्थापना दिवस स्थानीय भाजपा नगर कार्यालय सुभाष चौक में जिलाध्यक्ष डॉ जालम सिंह रावलोत, नगर अध्यक्ष मोहनलाल कुर्डिया, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जीतेन्द्र सिंह सेतराऊ के सानिध्य में आयोजन किया गया ! नगर प्रवक्ता आनन्द पुरोहित ने बताया कि आज 6 अप्रेल को भारतीय जनता पार्टी का 38वा स्थापना दिवस के अवसर पर भाजपा पदाधिकारियों एवम कार्यकर्ताओ ने भाजपा कार्यलय पर भाजपा ध्वज फहरा कर भारत माता, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी व् पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वल्लित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुवात की ! कार्यक्रम में संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष रावलोत ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी आज के समय में देश की सबसे बड़ी पार्टी है ! हमे इसको ओर मजबूत करने के लिये सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने को कहा व सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का प्रचार प्रसार करने को कहा ।
नगर अध्यक्ष मोहन लाल कुर्डिया ने संबोधित करते हुए कहा कि आज सभी कार्यकर्ताओ द्वारा अपने घरो एवम शहर के सभी मुख्य चोराहो को भाजपा ध्वज लगाकर बहुत ही सुंदर तरीके से सजाया गया तथा कार्यकर्ताओ के मनोबल को देखते हुए कार्यकर्ताओ को पार्टी की रीढ़ की हड्डी बताया और कार्यकर्ताओ को एक जुट रहते हुए काम करने की बात कही !
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर उपाध्यक्ष किशन बोहरा ने स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया !
कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ताओ को मिठाई खिलाकर मुह मीठा करवाया गया ! इस मोके पर जिला महामंत्री कैलाश कोटडिया, रमेश शर्मा, युवामोर्चा जिलाध्यक्ष सवाई कुमावत, नगर महामंत्री रमेशसिंह इन्दा, जगदीश खत्री, तनेराज सिंह गहलोत, श्यामपुरी, हेमंत गोदारा, धनसिंह मोसेरी, ओमप्रकाश त्रिवेदी, पवन शर्मा, रमेश भंसाली, भरत मूंदड़ा, स्वरूपसिंह पंवार, बांकाराम चोधरी, मुशीलाल मेघवाल, बच्चूखान सहित कई कार्यकर्ता मोजूद रहे !

बाड़मेर, जिला कलक्टर की अप्रैल माह की रात्रि चौपालांेे का कार्यक्रम घोषित



जिला कलक्टर की अप्रैल माह की रात्रि चौपालांेे का कार्यक्रम घोषित
- बाटाडू ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शुक्रवार को होगा रात्रि चौपाल का आयोजन
बाड़मेर, 06 अप्रैल। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अप्रैल माह मंे आयोजित होने वाली रात्रि चौपालांे का कार्यक्रम घोषित किया गया है। रात्रि चौपालांे मंे संबंधित विभागीय अधिकारियांे को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बाटाडू एवं भीमड़ा कलस्टर के लिए बाटाडू ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 7 अप्रैल को रात्रि चौपाल का आयोजन होगा। इसी तरह बीजराड़ एवं देदूसर कलस्टर के लिए 11 अप्रैल को बीजराड़, कोटड़ी एवं रानी देशीपुरा कलस्टर के लिए 18 अप्रैल को कोटड़ी, शिवकर एवं गालाबेरी कलस्टर के लिए 21 अप्रैल को शिवकर ग्राम पंचायत, गूंगा एवं हड़वा कलस्टर के लिए 25 अप्रैल को गूंगा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन होगा। जिला कलक्टर ने बताया कि प्रत्येक रात्रि चौपाल मंे संबंधित ग्राम पंचायत के ग्रामीणांे की समस्याआंे एवं अभियोगांे का मौके पर ही निपटाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डिस्काम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पशु पालन, कृषि विभाग, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, रसद विभाग के साथ संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी एवं ग्रामसेवकांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित तहसीलदार एवं विकास अधिकारियांे को चौपाल कार्यक्रम का अधिकाधिक प्रचार एवं प्रसार करने के निर्देश दिए गए है। ताकि इसका लाभ क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामीण को मौके पर मिल सके। उन्हांेने बताया कि चौपाल मंे प्रत्येक ग्रामवार समस्याआंे पर चर्चा की जाएगी। चौपाल की समाप्ति पर खुली चौपाल मंे जन सुनवाई आयोजित होगी।

बाड़मेर आज से बदलेगा मनरेगा कार्याें का समय

बाड़मेर आज से बदलेगा मनरेगा कार्याें का समय

बाड़मेर, 06 अप्रैल। राज्य सरकार ने महात्मा गांधी नरेगा योजना के अंतर्गत कार्य करने वाले श्रमिकों को कार्य करने के समय में परिवर्तन करने के निर्देश दिए है।
अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि अत्यधिक गर्मी के मौसम को देखते हुए मनरेगा कार्याें का समय 7 से 30 अप्रेल तक प्रातः 7 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक एवं 1 मई से 30 जून तक प्रातः 6ः30 बजे से दोपहर 2 बजे तक निर्धारित किया है। उन्होंने बताया कि यदि कोई श्रमिक समूह समय से पूर्व निर्धारित टास्क के अनुसार कार्य पूर्ण लेता है, तो वह कार्य की माप मेट के पास उपलब्ध मस्टररोल में अंकित टास्क प्रमाण पत्र में करवाने के बाद एवं समूह के मुखिया के हस्ताक्षर उपरांत कार्य स्थल छोड़ सकता है।

बाड़मेर प्रभारी सचिव ठाकुर आज करेंगे विकास योजनाआंे की समीक्षा



बाड़मेर प्रभारी सचिव ठाकुर आज करेंगे विकास योजनाआंे की समीक्षा
बाड़मेर, 06 अप्रैल। प्रभारी सचिव राजीवसिंह ठाकुर की अध्यक्षता मंे शुक्रवार शाम 4 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे विकास योजनाआंे, कार्यक्रमांे एवं विभागीय गतिविधियांे की प्रगति की समीक्षा के लिए बैठक रखी गई है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि समीक्षा बैठक के दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियांे को प्रगति रिपोर्ट एवं विभागीय परियोजनाआंे के बारे मंे विस्तृत विवरण के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि इस बैठक मंे संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी को स्वयं उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

बाडमेर सीमावर्ती गांवों में रात्रिकालीन विचरण पर प्रतिबन्ध



बाडमेर सीमावर्ती गांवों में रात्रिकालीन विचरण पर प्रतिबन्ध
बाडमेर, 06 अप्रैल। जिला मजिस्टेªट एवं जिला कलक्टर ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत बाडमेर जिले मंे भारत पाक अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर भारत के अन्दर की ओर दो किलोमीटर क्षेत्र में रात्रिकालीन विचरण पर प्रतिबन्ध लगा दिया है।

जिला मजिस्टेªट एवं जिला कलक्टर की ओर जारी आदेश के मुताबिक रात्रिकालीन प्रतिबन्ध बाडमेर जिले में भारत पाक सीमा से लगते हुए दो किलोमीटर क्षेत्र के समस्त ग्रामों में लागू होगा। इसके अनुसार भारत-पाक सीमा पर तस्करी, घुसपैठ, असामाजिक तत्वांे के अवैध प्रवेश एवं आईएसआई की विघटनकारी गतिविधियां रात्रि के समय होने की प्रबल आशंका रहती है। इससे जिले मंे रहने वाले निवासियांे का जन-जीवन एवं लोक शांति विक्षुब्ध होने की आशंका है। ऐसे मंे बाड़मेर जिले मंे सीमावर्ती क्षेत्र मंे अवैध प्रवेश एवं अवांछनीय गतिविधियांे को रोकने के लिए रात्रिकालीन विचरण पर प्रतिबंध लगाया जाना बेहद आवश्यक है। इस पर जिला मजिस्ट्रेट ने दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 का प्रयोग करते हुए बाड़मेर जिले मंे भारत-पाक सीमा से लगते हुए दो किमी के क्षेत्र मंे सांय 7 बजे से प्रातः 6 बजे तक बिना वैध अनुमति के गमनागमन एवं विचरण पर रोक लगा दी है। इस समय के दौरान आवश्यक कार्य के लिए वैध अनुमति समीपवर्ती बीएसएफ चौकी से प्राप्त की जा सकती है। यह आदेश आगामी दो माह की अवधि के लिए प्रभावी रहेगा।

प्रतिबन्ध वाले गांवः बूठिया, जुमा फकीर की बस्ती, तालब का पार, सजन का पार, सून्दरा, पांचला, हमीराणी, मोती की बेरी, रोहिडी, सगोरालिया, मुनाबाव, अकली, मालाणा, छोटी खडीन, मखन का पार, अमी का पार, तामलोर, त्रिमोही, गडरारोड, केरला, पदमडा, रिछयाली, बाडमेरों का पार, सजनाणी, नारे का पार, केरकोरी, पादरिया, पीरे का पार, पांधी का पार, लकडियाली, बनों की बस्ती, लधे का पार, तालब का पार, चान्दाणियों का पार, झैलून, बिन्दुसियाणी, कबूल की ढाणी, सजन का पार, कुम्हारों का टीबा, रासबानी, राठौडों का तला, माधुरी का तला, भभूते की ढाणी, भीलों का तला, सादुलाणियों की गफन, हेजम का तला, उम्मेदपुरा, कल्याणपुरा, केलनोर, समेलों का तला, मीठडाऊ, मीये का तला, जाटों का बेरा, बरवाल, देहवा, लालपुर, ब्राहमणों की ढाणी, रेलिया, सोमराड, बसिये का तला, जानपालिया, सराईयों का तला, दीपला, सारला, समोते का पार, शोभाला जेतमाल, हुरों का तला, तालसर, हुसैन का तला, रडवा, सुजों का निवाण उर्फ मेगे की बेरी, नवातला, बाखासर, सरूपे का तला, आग्निशाह की ढाणी, सैयद मौज अली का तला, कृष्ण का तला, रते का तला, भाडा, एकल, रामपुरा, हाथला, बछवाल, भलगाव सम्मिलित है। जिले में भारत-पाक सीमा से लगते हुए उक्त वर्णित 2 किलोमीटर क्षेत्र में प्रवेश व विचरण करने वाले समस्त व्यक्तियों को सख्त चेतावनी दी गई है कि वे उक्त प्रतिबन्धित क्षेत्र में रात्रि के समय सक्षम अधिकारी की वैद्य अनुमति के बिना गमनागमन अथवा विचरण नहीं करें। आदेश का उल्लंधन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध दण्ड प्रक्रिया संहिता के तहत कडी कार्यवाही की जाएगी।

इनको रहेगी छूटः जिला मजिस्टेªट के आदेश के अनुसार समस्त कार्यपालक मजिस्टेªट, पुलिस, सीमा सुरक्षा बल एवं अन्य गुप्तचर ऐजेन्सियों के अधिकारियों कर्मचारियों जो अवांछित गतिविधियों की रोकथाम तथा कानून एवं व्यवस्था की डयूटी के लिए उक्त क्षेत्रों में उक्त समय के लिये तैनाती पर है, पर प्रभावी नहीं होगा।

बुधवार, 5 अप्रैल 2017

डूंगरपुर : सोशल साइट पर नाबालिग लड़की की फर्जी आइडी बना किए अश्लील पोस्ट, दरिंदा गिरफ्त से बाहर


डूंगरपुर : सोशल साइट पर नाबालिग लड़की की फर्जी आइडी बना किए अश्लील पोस्ट, दरिंदा गिरफ्त से बाहर
डूंगरपुर : सोशल साइट पर नाबालिग लड़की की फर्जी आइडी बना किए अश्लील पोस्ट, दरिंदा गिरफ्त से बाहर
किशोरी के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बना अश्लील पोस्ट करने का मामला सामने आया है। किशोरी के पिता की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बुधवार को आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




पुलिस के अनुसार किशोरी के पिता ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को दिए परिवाद में बताया कि उसकी 15 वर्षीया पुत्री के नाम से किसी अज्ञात व्यक्ति ने फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाई तथा अश्लील कमेंट पोस्ट कर रहा है। उसकी पत्नी के बारे में भी अश्लील पोस्ट बनाकर भेजी जा रही है। इससे परिवार की सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल हो रही है। सभी अवसाद एवं तनावग्रस्त है।




रिपोर्ट में बताया कि दो वर्ष पूर्व भी फर्जी आईडी बनाई थी। पुलिस को सूचना देने पर आईडी बंद हो गई थी, लेकिन गत 15 दिनों से दोबारा फर्जी आईडी बनाई गई है। रिपोर्ट के साथ फेसबुक के स्क्रीन शॉट की फोटो प्रति संलग्न करते हुए कार्रवाई की गुहार की। पुलिस ने मामला दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

बाड़मेर.रामनवमी को लेकर युवाओं में बढ़ रहा क्रेज, घोड़े पर बैठी यूआईटी चेयरपर्सन



बाड़मेर.रामनवमी को लेकर युवाओं में बढ़ रहा क्रेज, घोड़े पर बैठी यूआईटी चेयरपर्सन

रामनवमी को लेकर युवाओं में बढ़ रहा क्रेज, घोड़े पर बैठी यूआईटी चेयरपर्सन
युवाओं का उत्साह और उल्लास देखते ही बन रहा था। राम नाम की पताकाएं और ध्वजाएं सारे शहर में लहरा रही थी और जय श्री राम,जय-जय श्री राम का जयघोष पूरे जोश के साथ गूंज रहा था। पुष्प वर्षा से कोलतार की सड़कों को फूलों का कालीन बना डाला।

अखाड़ेबाजों ने तलवारबाजी का बेहतरीन प्रदर्शन किया तो घोड़े पर बैठी यूआईटी की चेयरपर्सन डा. प्रियंका चौधरी ने भगवा वस्त्र और केसरिया साफा पहनकर शोभायात्रा को आकर्षक बनाया। रामनवमी को लेकर शहर में बढ़ते उल्लास का नतीजा रहा कि 51 झांकियों के साथ कारवां इतना लंबा हुआ कि शहर का ट्राफिक मुख्य मार्गों पर कई बार जाम हो गया।

यह लगे नारे

घर घर भगवा फहराएगा राम राज्य फिर आएगा,जय श्रीराम श्रीराम, राम लक्ष्मण जानकी जय बोलो हनुमान की के गगनभेदी नारों ने हर किसी में जोश का संचार कर दिया।

यूआईटी चेयरमैन ने किया प्रभावित

यूआईटी चेयरमैन डा. प्रियंका ने शोभायात्रा में सबको प्रभावित किया। भगवा वस्त्र में पहुंची डा. प्रियंका ने केसरिया साफा पहना और वे ध्वजा लेकर घोड़े पर सवार हुई। पहली बार किसी जनप्रतिनिधि ने इस प्रकार रामनवमी की शोभायात्रा में खुद को आगे लाया है। उनको देखने के लिए भी लोगों में हौड़ रही और सेल्फी, ग्रुपी लेकर सोशल मीडिया पर भी फोटो दिनभर वायरल व चर्चित रहा।

बाड़मेर युवक ने फंदा लगा इहलीला समाप्त की।



बाड़मेर युवक ने फंदा लगा इहलीला समाप्त की।



बाड़मेर बाड़मेर शहर के पीपली चौक में एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेन्द्र उर्फ राजू सोनी उम्र 37 वर्ष निवासी पीपली चौक ने बुधवार शाम को अपने घर में ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। राजू का घर पीपली चौक में ही स्थित है, तथा घर के नीचे ही उसकी काजल फैंसी व रेडीमेंड की दुकान है। शाम को दुकान बंद करके वह घर गया तथा घर के दूसरे माले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

घर में चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपड़ौस के लोग मौके पर पहुंचे तो राजू फंदे से झूलता नजर आया। पड़ौसियों ने शव को फंदे से नीचे उतारा तथा पुलिस को घटना की जानकारी दी। करीब पौन घण्टे बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

नीमकाथाना नीमकाथाना में ट्रेन से कट गईं दो युवतियां, नहीं हुई शिनाख्त



नीमकाथाना नीमकाथाना में ट्रेन से कट गईं दो युवतियां, नहीं हुई शिनाख्त


सदर थानांतर्गत गांव भगेगा के पास बुधवार दोपहर को सवारी गाड़ी से दो युवतियां कट गई। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर राजकीय कपिल अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है। सदर थाना के एएसआई सुरेश सिंह ने बताया कि दोपहर 1 बजे थाने पर सूचना मिली की भगेगा के पास सवारी गाड़ी से दो युवतियां कट गई। सूचना से मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रेन से कटी दोनों युवतियोंं के बारे में जानकारी जुटाई लेकिन दोनों शवों की शिनाक्त नहीं हो पाई। पुलिस ने दोनों के शव को पिकअप में डालकर राजकीय कपिल अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया। घटना की सूचना से मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। दोनों युवतियोंं की उम्र 15 से 20 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि युवतियां कचरे बीनने वाले परिवारों से लग रही है।

जालोर गोपालन राज्य मंत्राी देवासी 7 को रामा व सांथू आयंेगे

जालोर गोपालन राज्य मंत्राी देवासी 7 को रामा व सांथू आयंेगे

जालोर 5 अप्रैल - राज्य के गोपालन राज्य मंत्राी ओटाराम देवासी 7 अप्रैल को रामा व सांथू आयेंगे जहां पर वे सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने के उपरान्त मंुडारा जायेगें।
जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य के गोपालन राज्य मंत्राी ओटाराम देवासी 7 अप्रैल को प्रातः 8.00 बजे मुंडारा (पाली) से रवाना होकर 9.30 बजे आहोर तहसील के रामा ग्राम पहुचेंगे जहां पर सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने के उपरान्त 12.00 बजे सांथू के लिए रवाना होगे तथा सांथू में सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद दोपहर 2.30 बजे मुंडारा पाली के लिए प्रस्थान करेगें।
----000---
प्रभारी सचिव 7 को जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे

जालोर 5 अप्रैल - जालोर जिले के प्रभारी सचिव कंुजीलाल मीना 7 अप्रैल को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिलास्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेगें जिसमें राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं सहित अन्य विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों पर विचार विमर्श किया जायेगा।
जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि जिले के प्रभारी सचिव कंुजीलाल मीना 7 अप्रैल को स्थानीय कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में प्रातः 11.00 बजे जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेगें जिसमें जिले में संचालित सरकार की महत्वाकांक्षी फ्लैगशिप योजनाओं एवं विभागीय विकास योजनाओं के कार्यो की चर्चा के अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा जारी नवीनतम दिशा निर्देशों की जानकारी देगें। उन्होंने जिले के सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे वांछित सूचनाएॅ तत्काल अपडेट करने के साथ ही पूर्ण तैयारी के साथ निर्धारित समय के पूर्व बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
----000----
प्रधानमंत्राी ग्रामीण डिजीटल साक्षरता अभियान की बैठक गुरूवार को

जालोर 5 अप्रैल - प्रधानमंत्राी ग्रामीण डिजीटल साक्षरता अभियान की जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में 6 अप्रैल को आयोजित की जायेगी।
सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक मनीष भाटी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में साक्षरता दर को बढाने के उदृेश्य से प्रधानमंत्राी ग्रामीण डिजीटल साक्षरता अभियान की शुरूआत की गई है जिसके लिए गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक 6 अप्रैल को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रातः 10.00 बजे आयोजित की जायेगी जिसमें जिले में योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आवश्यक विचार विमर्श किया जायेगा।
----000---

बाड़मेर अम्बेड़कर जयंति को लेकर हुआ पोस्टर का विमोचन पांच दिवसीय जयंति महोत्सव में होंगे कई आयोजन



अम्बेड़कर जयंति को लेकर हुआ पोस्टर का विमोचन

पांच दिवसीय जयंति महोत्सव में होंगे कई आयोजन

बाड़मेर

डाॅ. भीमराव अम्बेड़़कर जयंति समारोह समिति द्वारा भारत रत्न बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की 126 वीं जयंति के उपलक्ष मंे पांच दिवसीय कार्यक्रम के तहत बुधवार को सांय अम्बेड़कर सर्किल पर अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक रामेश्वर मेघवाल, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल, समारोह समिति के संयोजक सुरेश जाटोल, कार्यक्रम प्रभारी भीखाराम बृजवाल, कोषाध्यक्ष ईश्वरचंद नवल द्वारा किया गया। समिति प्रवक्ता प्रेम परिहार ने बताया कि पंाच दिवसीय जयंति महोत्सव में पोस्टर विमोचन के साथ पूर्व संयोजक भैरूसिंह फुलवारियां द्वारा तैयार स्मृति पत्रिका का भी विमोचन किया गया। वहीं परिहार ने बताया कि बाबा साहेब की जयंति के उपलक्ष मंे पांच दिन तक कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर पूर्व संयोजक केवलचंद बृजवाल, छगनलाल जाटोल, भैरूसिंह फुलवारियां, श्रवण चंदेल, तिलाराम मेघवाल, गौतम पन्नू, चंदन जाटोल, राकेश कुलदीप, बाबूलाल गर्ग, रमेश खिंची, मेवाराम गर्ग, खेतेश कोचरा, रैली प्रभारी पूराराम भाटियां, मोहनलाल बोस, हिरालाल, तुलसाराम, अनिल, मुकेश, नरेश, महिपाल, मनीष कडेला, किशन जाटोल, भंवरलाल खोरवाल, उगमराम, उम्मेदाराम, लाधूराम, हनुमान गर्ग, बाबूलाल गर्ग, कैलाश नारायण, जितेन्द्र जाटोल सहित कई लोग मौजूद रहे।

महिलाओं के लिए होगा विशेष आयोजन-समारोह समिति के प्रवक्ता पे्रेम परिहार ने बताया कि इस बार समारोह समिति द्वारा महिलाओं के लिए भी विशेष प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर उनकी भी सहभागिता दर्ज की जायेगी।

ये होंगे कार्यक्रम आयोजित-जयंति समारोह समिति के प्रभारी भीखाराम बृजवाल ने बताया कि इस बार पांच दिवसीय जयंति महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। जिसमें महिलाओं को लिए मेहंदी, रंगोली, चम्मच दौड़, निम्बू दौड़, जलेबी, मटका दौड़, रस्सा-कस्सी सहित कई प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। विद्यार्थियों के लिए निबंध प्रतियोगिता होगी तो युवाओं के लिए बाॅलीबाॅल प्रतियोगिता करवाई जायेगी। जयंति के पूर्व संध्या पर केक काटकर आतिशबाजी की जायेगी तथा 14 अप्रेल को प्रातः 8 बजे विशाल जन जागरण रैली शहर के गणमान्य लोगों एवं विभिन्न संगठनों द्वारा निकाली जायेगी। उसी दिन 11ः30 बजे भगवान महावीर टाउन हाॅल में जिले के प्रतिभावन विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित होगा।

होगा प्रतिभाओं का सम्मान-समारोह समिति के प्रभारी भीखाराम बृजवाल ने बताया कि 14 अप्रेल को प्रातः 11ः30 बजे भगवान महावीर टाउन हाॅल मंे मुख्य समारोह का आयोजन किया जायेगा। जिसमें प्रतिभावन विद्यार्थियांे को डाॅ. अम्बेड़कर मेमोरियल वेलफेयर सोयायटी द्वारा सैकण्डरी व सिनीयर सैकण्डरी जो जिले में प्रथम स्थान पर रहे छात्र व छात्राओं को 2500 रूपये की नगद राशि से पुरूस्कृत किया जायेगा। वहीं जयंति समारोह समिति द्वारा जिले में द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को 1000 व 500 रूपये नगद राशि से सम्मानित किया जायेगा। वर्ष 2015-16 की सैकण्डरी व सीनीयर सैकण्डरी परीक्षा में 70 प्रतिशत अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियांे एवं स्नातक व स्नातकोत्तर, आईआईटी, बीई, एमबीबीएस, आईएएस, आरएएस सहित प्रतियोगी परीक्षा में प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण प्रतिभागियांे का सम्मान किया जायेगा। बृजवाल ने बताया कि सभी विद्यार्थी 12 अप्रेल तक अपनी अंकतालिका की फोटो काॅपी तरूण उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं महेश पब्लिक स्कूल शास्त्री नगर में जमा करवा सकते है।

सांसद देवजी पटेल लोकसभा में उठाया आदर्ष आगनवाडी की स्थापना करने का मुद्दा



सांसद देवजी पटेल लोकसभा में उठाया आदर्ष आगनवाडी की स्थापना करने का मुद्दा
नईदिल्ली। 04 मार्च, 2017 बुधवार।

जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने बुधवार को लोकसभा में नियम 377 के तहत संसदीय क्षेत्र जालोर सिरोही में आदर्श आगनवाडी केन्द्र की स्थापना करने का मुद्दा उठाया।

सांसद पटेल ने संसद में नियम 377 के दौरान बताया कि वर्ष 2001 की जनगणना अनुसार जालोर जिले की कुल जनसंख्या लगभग 24,85,286 है तथा जिले में 2001-2011 के दशक में जनसंख्या में कुल वृद्वि 26.31 रही है। जिले में शहरी आबादी कम है जबकि ग्रामिण आबादी 92.41 हैं। सिरोही जिले की कूल आबादी लगभग 103646 है। जिसमें महिलाओ की साक्षरता दर मात्र 37 प्रतिशत है। ग्रामीण आबादी अधिक होने से स्पष्ट है कि अधिकतर लोग अभी भी कृषि या उसकी सहायक गतिविधियो से ही अपना जीवनयापन करते है। वर्तमान में क्षेत्र के ग्रामीण परिवेश में पोषक आहार और आधारभूत स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ ग्रामीण महिलाओ का कौशल विकास किया जाए जिससे स्वस्थ बच्चे और सशक्त महिलाएं गरीबी और कुपोषण का उन्मूलन कर एक समृद्व राष्ट्र का निमार्ण कर सके जिसके लिए आदर्श आगनवाडी की स्थापना करने कि महती आवश्यकता है।

बाड़मेर मिषन इन्द्रधनुष:बच्चों एवं हार्ड टू रिच एवं स्लम एरिया में टीकाकरण से वंचित बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा।



बाड़मेर मिषन इन्द्रधनुष:बच्चों एवं हार्ड टू रिच एवं स्लम एरिया में टीकाकरण से वंचित बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा।


डाॅ. हेमराज सोनी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाड़मेर ने बताया कि बाडमेर जिले में दिनांक 7 अप्रेल 17 से 13 अप्रेल 17 तक मिषन इन्द्रधनुष कार्यक्रम संचालित किया जायेगा। जिसमें नियमित टीकाकरण से छूटे हुये बच्चों एवं हार्ड टू रिच एवं स्लम एरिया में टीकाकरण से वंचित बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु दिनांक 5.4.17 को राज्य स्तर से विडियों काॅन्फ्रेस का आयोजन किया गया। तद्पष्चात जिला स्तर पर माइक्रोप्लान की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को हेड काउण्ट एवं ड्यू लिस्ट तैयार करने हेतु निर्देषित किया गया ।व निदेषालय जयपुर से प्राप्त आईईसी सामग्री सभी खण्ड पर उपलब्ध करवाई गई है जिसे सम्बन्धित को उपलब्ध कराने हेतु निर्देषित किया गया। बूथ बैनर बूथ साईट पर लगाने हेतु संबंधित एएनएम को निर्देषित करने हेतु निर्देष दिये गये।

डाॅ. हेमराज सोनी मुख्य चिकि0 एवं स्वा0अधिकारी बाड़मेर, डाॅ. पंकज खुराना जिला प्रजनन एवं षिषु स्वा0 अधिकारी, बाड़मेर, डाॅ. पी.सी.दीपन उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) बाडमेर, डाॅ. कीर्ति ए. पटेल एसएमओ डब्लूएचओ बाडमेर, सचिन भार्गव डीपीएम एनएचएम बाडमेर आदि अधिकारियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में निरीक्षण एवं मोनिटरिंग करेगें।


















भीनमाल व्यावसायिक गतिविधियां के बावजूद घरेलू श्रेणी का ही बिल जारी --- माणकमल भण्डारी ---

व्यावसायिक गतिविधियां के बावजूद घरेलू श्रेणी का ही बिल जारी                                         --- माणकमल भण्डारी ---
भीनमाल ।

 शहर समेत जिलेभर में घरों व अन्य स्थानों पर व्यावसायिक गतिविधियों के बावजूद घरेलू श्रेणी के जल कनेक्शन का ही बिल जारी होने से विभाग को लाखों रुपए की चपत लग रही है । इस बात से विभाग भी बेखबर नहीं है । विभागीय अधिकारी स्वयं मान रहे हैं कि शहर ही नहीं जिलेभर में घरों में व्यावसायिक गतिविधियां चल रही है, जबकि इन मकान मालिकों को घरेलू श्रेणी का ही बिल जारी हो रहा है । जबकि नियमानुसार इन उपभोक्ताओं को अघरेलू श्रेणी का बिल जारी होना चाहिए । खास बात यह है कि घरेलू श्रेणी की दर व्यावसायिक व इंडस्ट्रीयल कनेक्शन से काफी ज्यादा कम है ।   दूसरी तरफ व्यावसायिक व इंडस्ट्रीयल कनेक्शन की रेट इससे  3 से 10 गुना अधिक है । ऐसे में यदि विभाग की ओर से इन कनेक्शनों को भी चिह्नित कर उन्हें श्रेणी के अनुसार ही बिल जारी किए जाएं तो सरकार को आय में वृद्धि होगी । यह स्थिति  जिले में ही नहीं  पूरे राज्य में है । जिसमें सुधार की आवश्यकता है ।

पिछले साल चिह्नित किए कनेक्शन

पिछले साल पानी के बिलों की नई दरें जारी होने से बिलों की राशि में काफी इजाफा हुआ है । नई दरें जारी होने के बाद जलदाय विभाग  की ओर से शहर में कनेक्शनों की श्रेणी में बदलाव के लिए सर्वे किया गया । नवंबर 2015 में किए गए इस सर्वे में 120 ऐसे कनेक्शन चिह्नित किए गए थे,  जो अघरेलू श्रेणी के थे । विभागीय अधिकारी स्वयं मान रहे हैं कि अभी भी शहर ही नहीं जिले में काफी संख्या में ऐसे कनेक्शन है, जो घरेलू श्रेणी में बिल भर रहे हैं, जबकि उनमें अघरेलू श्रेणी के कनेक्शन होने चाहिए ।

स्पष्ट गाइड लाइन नहीं

होटल, मॉल, गेस्ट हाउस, कॉम्प्लेक्स में पानी का कनेक्शन कामर्शियल की श्रेणी में आता है । विभागीय जानकारी के अनुसार कनेक्शन को कामर्शियल और डोमेस्टिक में बांटने की कोई निर्धारित गाइडलाइन नहीं होने से यह स्थिति बन रही है । नियमानुसार किसी भी भवन में कामर्शियल गतिविधि चल रही है तो उसका बिल भी उसी श्रेणी में जारी होना चाहिए । ऐसे में जिन घरों में किराएदार रह रहे हैं वहां भी कॉमर्शियल श्रेणी का बिल जारी होना चाहिए, लेकिन विभाग के पास इसके लिए भी स्पष्ट गाइडलाइन नहीं है। ऐसे में फिलहाल होटल, मॉल, गेस्ट हाउस, व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स ही कामर्शियल कनेक्शन की श्रेणी में आते हैं । खास बात यह है कि कामर्शियल कनेक्शन की दर घरेलू कनेक्शन की दर से अधिक है । निर्धारित गाइडलाइन नहीं होने से कुछ चुनिंदा क्षेत्र में ही विभाग कामर्शिलय कनेक्शन के रूप में वसूली कर रहा है।