गुरुवार, 30 मार्च 2017

कांग्रेसियों ने पत्थर फैंक तोड़े बेरिकेड्स, फिर पुलिस ने लाठियां मार-मार कर दौड़ाया, पानी छोड़ा

कांग्रेसियों ने पत्थर फैंक तोड़े बेरिकेड्स, फिर पुलिस ने लाठियां मार-मार कर दौड़ाया, पानी छोड़ा

कांग्रेसियों ने पत्थर फैंक तोड़े बेरिकेड्स, फिर पुलिस ने लाठियां मार-मार कर दौड़ाया, पानी छोड़ा
जयपुर। किसानों के कर्ज माफ करने और मुआवजे की मांग पर गुरुवार को यूथ कांग्रेस ने एक बार फिर उग्र प्रदर्शन किया। जमकर पत्थर फेंके और बेरिकेड्स तोड़ने लगे। इसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। फिर वाटर कैनन से प्रहार भी किए गए। यूं हुआ प्रदर्शन...




- राज्य सरकार के खिलाफ यूथ कांग्रेस की ओर से विधानसभा पर प्रदर्शन किया जा रहा है।

- यूथ कांग्रेस के उग्र प्रदर्शन को रोकने के लिए सरकार ने खासे बंदोबस्त किए हैं।

- इसी बीच आगे बढ़ते यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में नेता यहां रैली के रूप में पहुंचे और बेरिकेड्स की ओर आगे बढ़ गए।

- इसके बाद बेरिकेड्स तोड़ने का प्रयास किया गया। जब सफल नहीं हुए तो कांग्रेसियों ने पुलिस पर पत्थर फैंकना शुरू कर दिया।

- इसके बाद पुलिस को कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा।

- कांग्रेसियों को रोकने के लिए पुलिस ने पानी की बौछार शुरू कर दी। इसके बाद कांग्रेसी तितर-बितर हुए।

ये थी डिमांड, पूर्व में भी किया था ऐसा प्रदर्शन, कई को आई थी चोटें

- किसानों का ऋण माफ़ करने के लिए सरकार के खिलाफ यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने यह प्रदर्शन किया।

- यह प्रदर्शन यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरिंदर सिंह बरार और प्रदेश अध्यक्ष अशोक चांदना के नेतृत्व में किया गया।

- पूर्व में भी एक बार ऐसा ही प्रदर्शन इन दोनों के नेतृत्व में किया गया, जिसमें कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट समेत कई को चोटें आई थीं।

- तब भी यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता बेरिकेड्स पर चढ़ गए और महिला पुलिसकर्मियों के साथ भी धक्का-मुक्की और दुर्व्यवहार करने लगे थे।

- इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। वह मामला कई दिन तक विधानसभा में गर्म रहा।

प्रदर्शन से पहले ये सब हुआ

- यूथ कांग्रेस के इस प्रदर्शन से पहले एक सभा भी हुई, जिसे प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट, पूर्व सीएम अशोक गहलोत, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. सीपी जोशी समेत कई नेताओं ने संबोधित किया था।

- इस सभा में ही बरार और चांदना ने आर-पार की लड़ाई की बात कही थी।

- इसके बाद नतीजतन यह उग्र प्रदर्शन किया गया। जिसके बदले पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।

बाड़मेर श्री राम जन्म महोत्सव की तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन।



बाड़मेर श्री राम जन्म महोत्सव की तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन।
रामनवमी को लेकर राम जन्म महोत्सव समिती की बैठक सम्पन हुई। रामनवमी समिति के मिडिया प्रभारी रमेशसिंह इन्दा ने बताया की रामनवमी की तैयारियॉ को लेकर विश्व हिन्दू परिषद के कार्यालय में विश्व हिन्दू परिषद प्रान्त के सहमंत्री गिरधारीदान चारण व जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश मधुप की अध्यक्षता में बैठक सम्पन हुई। हर साल की भाति इस साल भी बाड़मेर में भव्य श्री राम नवमी जन्मोत्सव का आयोजन किया जा रहा हे।भव्य व विशाल शोभा यात्रा निकलने के लिए अलग अलग व्यवस्थाओ को बाटा गया।बैठक में राम नवमी के लिए धन संग्रह समिति,राम रथ समिति,निम्रत्रन समिति,महिला समिति,प्रसार प्रचार समिति,पुरस्कार समिति,यात्रा मार्ग समिति,झांकी समिति,अतिथियों के मान समान की समिति और व्यवस्था समिति बनाकर सभी को जवाबदारी दी गई।इस बेठक में विश्व हिन्दू परिषद के उपाध्यक्ष छतुमल सिंधी,मंत्री चेलाराम

सिंधी,सह मंत्री किशोर भार्गव,कुंजबिहारी जोशी,बजरंग दल सयोजक सुखदेव सोनी,राजूसिंह सोढा,जसवंतसिंह आगोर,राहुल आचार्य,हनवंतसिंह कवास,ओमसिंह,दुर्गेश गौड़, किशन जाटोल,कृष्ण सोनी,माहवीर आचार्य सहित कही जने उपस्थित थे।

बाड़मेर दस दिवसीय एक्युप्रेशर चिकित्सा शिविर एक अप्रैल से



बाड़मेर दस दिवसीय एक्युप्रेशर चिकित्सा शिविर एक अप्रैल से
बाड़मेर। पश्चिमी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी महिला मंडल, जिला माहेश्वरी महिला मंडल एवं श्री माहेश्वरी पंचायत संस्थान, बाड़मेर के संयुक्त तत्वावधान में दस दिवसीय एक्युप्रेशर चिकित्सा शिविर एक अप्रैल से श्री माहेश्वरी पंचायत भवन बाड़मेर में प्रारंभ होगा।

पश्चिमी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी महिला की प्रदेश उपाध्यक्षा श्रीमती सुशीला मेहता ने बताया कि दस दिवसीय एक्युप्रेशर चिकित्सा शिविर 01 से 10 अप्रैल तक प्रतिदिन सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक एवं शाम 5 बजे से 8 बजे तक चलेगा। इस शिविर में रेकी एक्युप्रेशर, सुजोक थेरेपी, कलर थेरेपी द्वारा बिना दवा के उपचार किया जाएगा। इस चिकित्सा पद्धति का कोई साईड इफैक्ट नहीं है। इस शिविर में दमा, कब्ज, गैस, लकवा, शुगर, माइग्रेन, पथरी, न्यूकोरिया, ब्लेड प्रेशर, बवासीर, जोड़ों का दर्द, नजर कमजोर, वजन घटाना, कमर का दर्द, साइटिका, सिर दर्द, चक्कर आना, हाईट बढाना, सरवाइकलपेन आदि बीमारियों का ईलाज किया जाएगा। इच्छुक व्यक्तियों को निःशुल्क प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इस शिविर में त्रिमुर्ति प्राकृतिक उपचार एवं प्रशिक्षण शोध संस्थान सुरतगढ के सुजोक थेरेपी चिकित्सक पवन कुमार भारद्वाज, मुरारी शर्मा, रेकी मास्टर अंजनी कुमार, एसहएस परमान भट्ट सेवाएं देंगे।

बाड़मेर नौनिहालांे के लिए आंगनबाड़ी पाठशाला वरदान साबित होगीःशर्मा



बाड़मेर नौनिहालांे के लिए आंगनबाड़ी पाठशाला वरदान साबित होगीःशर्मा

-जूनी आटी मंे जिला स्तरीय समारोह का आयोजन, आंगनबाड़ी केन्द्र बने नौनिहालांे की शिक्षा के केन्द्र।
बाड़मेर, 30 मार्च। राजस्थान सरकार ने महत्वपूर्ण परिवर्तन किया है, आंगनबाड़ी केन्द्र अब आंगनबाड़ी पाठशाला के रूप मंे जाने जाएंगे। आंगनबाड़ी पाठशाला नौनिहालांे के लिए वरदान साबित होगी। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने गुरूवार को आंगनबाड़ी पाठशाला जूनी आटी मंे प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा कार्यक्रम के तहत आयोजित जिला स्तरीय शिक्षण सामग्री वितरण समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप मंे कही।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि आंगनबाड़ी पाठशालाओं मंे नौनिहालांे को सहज भाषा एवं खेल के जरिए प्रारंभिक शिक्षा से जोड़ने की पहल की गई है। इसके लिए ड्रेस,बस्ते एवं शिक्षण सामग्री उपलब्ध करवाई गई है। उन्हांेने ग्रामीणांे से कहा कि वे छह वर्ष से कम आयु वाले बच्चांे को नियमित रूप से आंगनबाड़ी पाठशाला भेजकर प्रारंभिक शिक्षा से जोड़े। जिला कलक्टर शर्मा ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहयोगिनी को भी नौनिहालांे की रूचि एवं राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप शिक्षण करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान अध्यक्षीय उदबोधन मंे जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल ने कहा कि आंगनबाड़ी पाठशाला के जरिए बच्चांे को शिक्षा से जोड़ने के लिए नया कदम उठाया गया है। खेल-खेल के जरिए दुनिया को बदलने की पहल की सराहना करते हुए जिला प्रमुख ने ग्रामीणांे को राजस्थान दिवस की बधाई दी। उन्हांेने कहा कि इस तरह के प्रयास से बच्चांे को आगे बढने की प्रेरणा मिलेगी। उन्हांेने कहा कि मौजूदा समय मंे बाड़मेर जिला हर क्षेत्र मंे प्रगति कर रहा है। उन्हांेने महिलाआंे को नौनिहालांे को शिक्षा से जोड़े रखने का संदेश दिया। उन्हांेने प्रत्येक क्षेत्र मंे महिलाआंे की भागीदारी को लेकर उनका आभार जताया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चौधरी ने कहा कि सरकार ने आंगनबाड़ी केन्द्रांे को आंगनबाड़ी पाठशाला मंे बदलने संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। नाम परिवर्तन के साथ अब इसका उददेश्य भी बदल गया है। उन्हांेने कहा कि आंगनबाड़ी पाठशालाआंे के रूप मंे नई एवं अच्छी शुरूआत हुई है। इससे बच्चांे को प्रारंभिक शिक्षा मिलने के साथ उनमंे स्कूल जाने की प्रवृति पैदा होगी। उन्हांेने उपस्थित जन समुदाय से सरकारी योजनाआंे मंे भागीदारी निभाने का आहवान करते हुए कहा कि विशेषकर महिलाएं अपने बच्चांे को नियमित रूप से टीकाकरण करवाएं। उन्हांेने कहा कि टीकाकरण करवाने से कई बीमारियांे से बचा जा सकता है। जिला स्तरीय समारोह के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी, राजवेस्ट पावर लिमिटेड के सीएसआर हेड विनोद विटठल, आटी ग्राम पंचायत के सरपंच रणजीताराम मेघवाल अतिथि के रूप मंे उपस्थित रहे।

इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी ने आंगनबाड़ी पाठशाला एवं प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने कहा कि अब 6 वर्ष तक की आयु के बच्चांे को रचनात्मक गतिविधियांे के जरिए प्रारंभिक शिक्षा दी जाएगी। इसके लिए सभी आंगनबाड़ी केन्द्रांे पर शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराई गई है। उन्हांेने अभिभावकांे से अपने बच्चांे को नियमित रूप से आंगनबाड़ी पाठशाला भेजने का अनुरोध किया। इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चौधरी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा समेत अन्य अतिथियांे ने शिक्षण सामग्री किलकारी का विमोचन किया। इसके उपरांत आंगनबाड़ी पाठशाला मंे अतिथियांे ने बच्चांे को शिक्षण सामग्री वितरण की। इससे पहले कार्यक्रम की शुरूआती सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं अतिथियांे के स्वागत के साथ हुई। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी महिला अधिकारिता प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने किया। समारोह के दौरान धारा संस्थान के महेश पनपालिया, समाजसेवी मोहनलाल कुर्डिया, महिला एवं बाल विकास अधिकारी नरपतसिंह, विद्यालय के संस्था प्रधान, महिला एवं बाल विकास विभाग के देवदत्त शर्मा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुनीता समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

जिला कलक्टर हुए बच्चांे से रूबरूः जूनी आटी मंे आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा बच्चांे से रूबरू हुए। उन्हांेने सवाई, जीया समेत कई बच्चांे से उनके बारे मंे जानकारी ली। उन्हांेने बच्चांे से हाथ मिलाकर उनको प्रोत्साहित किया। जिला कलक्टर शर्मा ने आंगनबाड़ी पाठशाला मंे आयोजित होने वाली नियमित गतिविधियांे को देखने के साथ उपस्थित जन समूह एवं अतिथियांे को प्रार्थना तन भी सुंदर,मन हो सुंदर करवाई।

बाड़मेर कक्षा 9 एवं 11 की वार्षिक परीक्षाएं 13 अप्रैल से



बाड़मेर कक्षा 9 एवं 11 की वार्षिक परीक्षाएं 13 अप्रैल से
बाड़मेर, 30 मार्च। कक्षा 9 व 11वीं की वार्षिक परीक्षा 13 से 25 अपै्रल के मध्य दो पारियांे मंे आयोजित होगी। प्रथम पारी का समय प्रातः 7.45 से 11 बजे एवं द्वितीय पारी दोपहर 12.15 बजे से 15.30 बजे तक होगी।

जिला समान परीक्षा के संयोजक एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालोतरा के प्रधानाचार्य भल्लाराम पटेल ने बताया कि कक्षा 9 की परीक्षा प्रथम पारी तथा कक्षा 11 की प्रथम एवं द्वितीय दोनों पारियों परीक्षा होगी। उनके मुताबिक निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 13 अप्रैल को कक्षा 9वी एवं 11वीं की अग्रेजी अनिवार्य,14को अवकाश तथा 15 अप्रेल को 9वीं की हिन्दी अनिवार्य तथा 11वीं लेखाशास्त्र,भौतिक विज्ञान, राज.विज्ञान, 17 को 9वीं तृतीय भाषा संस्कृत,उर्दू ,गुजराती 11वीं की रसायन विज्ञान ,व्यसायिक अध्ययन ,इतिहास 18 अप्रेल को स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा 11वीं की हिन्दी अनिवार्य 19 को 9वीं की गणित एवं 11वीं की समाज उपयोगी योजनाएं अनिवार्य, 20 अप्रेल को 9 वीं समाज उपयोगी योजनाएं तथा 11वीं की भूगोल ,कृषि विज्ञान 21 को 11वीं अर्थशास्त्र ,अंगेजी साहित्य 22 को 9वीं की विज्ञान 11वीं जीवविज्ञान ,हिन्दी साहित्य ,गुजराती साहित्य ,उर्दू साहित्य ,राजस्थानी साहित्य, कम्प्युटर विज्ञान मल्टी मीडिया इन्फो प्रक्टिसेस 24 को 9वीं की सामाजिक विज्ञान 11वीं की गणित एवं गृहविज्ञान ,संस्कृत साहित्य ,लोक प्रशासन ,समाज शास्त्र, चित्रकला 25 अप्रेल को 9वीं की कम्प्यूटर शिक्षा तथा 11वीं जीवन कौशल शिक्षा की परीक्षाऐं आयोजित होगी। उन्हांेने बताया कि 10 अप्रैल को जिले की समस्त पंचायत समितियों के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रश्न पत्रों का वितरण प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक रा.उ.मा.वि.बालोतरा से किया जाएगा। प्रश्न पत्र लेने के लिए संबंधित संस्था प्रधान स्वंय साथ में अधिकृत अधिकार पत्र लेकर आवे अन्यथा अपने प्रतिनिधि को मय फोटो प्रमाणित कर अधिकृत पत्र के साथ में भेजें। निजी एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों बाड़मेर एवं बालोतरा शहर के अतिरिक्त के सभी निजी विद्यालयों के प्रश्न-पत्र निकटतम निर्धारित सरकारी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में रखे जाएंग। साथ ही यहीं से सम्बन्धित निजी एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों के संस्था प्रधान को परीक्षा दिवस को सम्बन्धित विषय के प्रश्न-पत्र पैकेट प्राप्त करने होंगे। निजी एवं मान्यता प्राप्त संस्थाओं के संस्था प्रधान को 10 अप्रेल को प्रातः प्रश्न-पत्र लेने के लिए संबंधित सरकारी विद्यालयों के संस्था प्रधानों के साथ आना होगा।

जैसलमेर अमर शहीद सागरमल गोपाजी का 71 वां बलिदान दिवस 4 अप्रेल को समारोहपूर्वक मनाया जाएगा



जैसलमेर अमर शहीद सागरमल गोपाजी का 71 वां बलिदान दिवस 4 अप्रेल को

समारोहपूर्वक मनाया जाएगा





जैसलमेर 30 मार्च । स्वर्ण नगरी जैसलमेर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारववर्ष के स्वतंत्रता संग्राम आन्दोलनों में अपना सक्रीय बलिदान न्यौछावर करने में प्रमुख अग्रणीय स्थान रखने वाले एतिहासिक जैसलमेर मरु भूमि के स्वतंत्रता सेनानी वीर सपूत अमर शहीद सागरमल गोपा जी 71 वां बलिदान दिवस आगामी 4 अप्रेल मंगलवार (रामनवमी) के अवसर पर गड़सीसर प्रौल स्थित शहीद गोपा जी के स्मारक स्थल पर समारोहपूर्वक मनाया जाएगा।

अमर शहीद सागरमल गोपा जी के मुख्य परिवार सदस्य बालकृष्ण गोपा ने इस संबंध में यह जानकारी देते हुए बताया कि इस बलिदान दिवस के मौके पर नगर के प्रमुख जनप्रतिनिधिगणों , गणमान्य नागरिेकों , जन नेताओं के साथ ही अधिकारीगण और शहर के आमजन को विषेष रुप से आमंत्रित किया गया है। उन्होंने जिले के सभी आमनागरिेकों, जनप्रतिनिधियों , जिलाधिकारियों ,मीडियाकर्मियों व विभिन्न आदि से विनम्रतापूर्वक आग्रह किया गया है कि वे अधिकाधिक संख्या में बलिदान दिवस पर पधार कर जनसहभागिता बढावें।

-----000----

 
-----000----



आंगनवाडी पाठषाला में अभिभावकों की मासिक बैठक सुसम्पन्न



जैसलमेर 30 मार्च। राजस्थान दिवस के अवसर पर 30 मार्च गुरुवार को जैसलमेर शहर स्थित गफूर भट्टा में आंगनवाड़ी पाठषाला वार्ड संख्या 4, 8 तथा 28 पर जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायणसिंह चारण की अध्यक्षता में उपनिदेषक,महिला एवं बाल विकास विभाग जैसलमेर श्रीमती स्नेहलता चैहान की माॅजूदगी में अभिभावकों की मासिक बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान उपनिदेषक श्रीमती स्नेहलता ने प्रारंभिक बाल्यावस्था षिक्षा की संक्षिप्त जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने प्रारंभिक बाल्यावस्था षिक्षा के बारे में ें उपस्थित सभी महिलाओं को प्रौत्सहित करते हुए कहा कि प्रतिदिन बच्चों को समय पर आंगनवाड़ी पाठषालाओं पर भिजवाना सुनिष्चित करावें जिससे अधिकाधिक संख्या बालक-बालिकाएं विद्यालयों में प्रवेष ले सकें।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद श्री चारण ने बताया कि आंगनवाड़ी केन्द्र अब आंगनवाड़ी पाठषाला हो चुका है। उन्होंने बताया कि 3 से 4 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए किलकारी , 4 से 5 वर्ष तक के बच्चों को उमंग ,5 से 6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को तरंग वर्क-बुक के संबंध में जानकारी दी गई जिससे बच्चों का सर्वागींण बौद्धिक विकास हो सकें। अंत में उपनिदेषक श्रीमती चैहान में सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

---000--

 

जैसलमेर , बाल विवाह की रोकथाम विषय पर साक्षरता शिविर आयोजित



जैसलमेर , पालनहार षिविर में बायोमैट्रिक अपडेषन करावें
जैसलमेर , 30 मार्च। जिले में पालनहार योजना में लाभान्वित हो रहे पालनहारों का भामाषाह एवं बच्चों के आधार व अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र नवीन एसएसओ पोर्टल पर अद्यतन करवाने के लिए राज्य सरकार के दिषा निर्देषानुसार आगामी माह अप्रैल में विषेष अभियान चलाया जा रहा है।

सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिम्ममतसिंह कविया ने बताया कि इस क्रम में दिनांक 01, 07, 14 एवं 21 अप्रैल 2017 को जिला कलक्टर कार्यालय परिसर में एवं दिनांक 02, 08, 15 एवं 22 अप्रैल 2017 को पंचायत समिति सांकड़ा परिसर में षिविरों का आयोजन रखा गया है।

सभी पालनहारों से अपील की गई है कि वे षिविर में आधार कार्ड, भामाषाह कार्ड, अध्ययनरत प्रमाण पत्र एवं बैंक डायरी के साथ उपस्थित होकर अपने डाटा पोर्टल पर अपडेट करवा लेंवे।

---000---

बाल विवाह की रोकथाम विषय पर साक्षरता शिविर आयोजित
जैसलमेर 30 मार्च। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में बाल विवाह की रोकथाम विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

पूर्णकालिक सचिव डाॅ. महेन्द्र कुमार गोयल ने शिविर में बालिकाओं को विधिक जानकारियां देते हुए बताया कि बाल विवाह निषेध अधिनियम के तहत विवाह की सही उम्र लडकी कम से कम 18 वर्ष व लडके की कम से कम 21 वर्ष है। उन्होनें यह भी कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक बुराई है एवं कानूनन दण्डनीय अपराध है। उन्होने विधिक जानकारियां देते हुए यह बताया कि यदि कहीं बाल विवाह होने जा रहा है, तो कोई भी व्यक्ति पुलिस या न्यायालय के समक्ष रिपोर्ट या परिवाद दायर कर सकता है। पुलिस आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करती है। न्यायालय बाल विवाह रोकने के लिए अविलंब स्टे जारी कर सकता है। बाल विवाह के अपराध पर इनमें से सहयोंग व प्रेरित करने वाले परिवारजन, पण्डित, नाई, बाराती, बैण्ड वाले व अन्य सभी दोषियों को 2 वर्ष की अवधि का कारावास व 1 लाख रूपये के अर्थ दण्ड से दण्डित किया जा सकता है।

उन्होनें शिविर के दौरान राजस्थान दिवस पर हिन्दुस्तान स्काउट गाईड करवाए गए प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में भाग लेकर प्रथम द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। शिविर मंे उपस्थित सभी बालिकाओं को प्राधिकरण की ओर से अल्पाहार भी दिया गया। शिविर में अधिवक्ता जहांगीर मलिक, शिविर में अधिवक्ता जहांगीर मलिक, मांगीलाल पंवार, ज्योत्सना व्यास तथा पीएलवी संगीता मीना ने सहयोग किया।

---000---

जैसलमेर पुलिस थाना नोख में किशोर न्याय एवं बालकों की देखरेख और संरक्षण हेतु बैठक



जैसलमेर पुलिस थाना नोख में किशोर न्याय एवं बालकों की देखरेख और संरक्षण हेतु बैठक
पुलिस थाना नोख में बाल कल्याण समिति जिला जैसलमेर के अध्यक्ष श्री ब्रजमोहन रामदेव की अध्यक्षता में थाना परिसर में किशोर न्याय एवं बालकों की देखरेख और संरक्षण अधिनियम 2015 के तहत किशोर बालकों से श्रम करवाने की रोकथाम हेतु बैठक आयोजित की जाकर बालकों की देखरेख एवं सरंक्षण के संबंध में तथा बालकों पर होने वाले अत्याचार व उन अत्याचार को रोकने के सम्बध में एवं मिटिंग में मोजूद सदस्यों को बालकों के अधिकारों के बताया गया व बालकों के विरूद्ध हो रहे अपराधों की रोकथाम करने हेतु तरीके बताये गये। चाईल्ड हैल्प लाईन, पालन हार योजना के बारे में जानकारी दी गई। बैठक में प्रभारी थाना कुशल सिंह सउनि, चाईल्ड लाईन जैसलमेर के अधिकारी/कर्मचारी, सी.एल.जी. सदस्य, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नोख के प्रधानाध्यापक श्री विजय कुमार, मय अध्यापक, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नोख के कर्मचारी, जिले के मानव तस्करी विरोधी युनिट के सदस्य सम्मिलित हुए।

बाद बैठक प्रभारी थाना नोख ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

जोधपुर पंजाब का हार्डकोर क्रिमिनल लॉरेंस बिश्नोई आठ दिन रिमाण्ड पर, अब जोधपुर में हुई गैंगवार का हो सकेगा खुलासा



जोधपुर पंजाब का हार्डकोर क्रिमिनल लॉरेंस बिश्नोई आठ दिन रिमाण्ड पर, अब जोधपुर में हुई गैंगवार का हो सकेगा खुलासा


चिकित्सक व ट्रैवल्स मालिक के मकान पर फायरिंग के मामले में मुख्य सूत्रधार पंजाब के हार्डकोर लॉरेंस बिश्नोई को कोर्ट ने गुरुवार को रिमाण्ड पर भेज दिया। अब आरोपी से रंगदारी के लिए हमला करवाने वाले स्थानीय व्यक्ति तथा हमलावरों के संबंध में पूछताछ की जाएगी।




पुलिस के अनुसार प्रकरण में आरोपी पंजाब के फाजिल्का में अबोहर तहसील के दुतारवली निवासी लॉरेंस बिश्नोई को कड़ी सुरक्षा के बीच बासनी थाने से सुबह कोर्ट लाया गया, जहां उसे महानगर मजिस्ट्रेट संख्या-7 में पेश किया गया। पुलिस ने अनुसंधान के लिए उसका दस दिन का रिमाण्ड मांगा, लेकिन कोर्ट ने आठ दिन का रिमाण्ड मंजूर किया। पुलिस उसे कड़ी सुरक्षा में बासनी थाने लेकर लौट गई।गौरतलब है कि गत चार मार्च को जैन ट्रैवल्स के ऑफिस में एक नकाबपोश युवक हथियार लेकर घुसा था। फायर न कर पाने के बाद वह साथी के साथ भाग निकला था। इसके तेरह दिन बाद यानि सत्रह मार्च की सुबह छह से साढ़े छह बजे के बीच समन्वय नगर निवासी डॉ सुनील चाण्डक तथा सेक्टर सात निवासी मनीष जैन के मकान पर छह युवकों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी। साथ ही मनीष जैन के घर के बाहर खड़ी मर्सडीज को भी जला दिया था। प्रतापनगर व शास्त्रीनगर थाने में जानलेवा हमले के मामले दर्ज किए गए थे।




रंगदारी के लिए करवाए हमले

जांच में सामने आया कि पंजाब की फरीदकोट जेल में बंद लॉरेंस ने इंटरनेट कॉल करके दोनों को वसूली यानि रंगदारी के लिए धमकाया था। वह दोनों से मोटी राशि एेंठने की फिराक में था। पुलिस छह हमलावरों में से तीन की पहचान कर पाई है। जिसमें जोधपुर के झंवर थानान्तर्गत खुडाला गांव निवासी विष्णु बिश्नोई तथा दो युवक हरियाणा के बताए जाते हैं। अभी तक एक भी हमलावर पकड़ में नहीं आया है।

पिण्डवाड़ा .फिल्म अभिनेता जोजो की कार पर पथराव

पिण्डवाड़ा .फिल्म अभिनेता जोजो की कार पर पथराव
फिल्म अभिनेता जोजो की कार पर पथराव
 बॉलीवुड अभिनेता जीतू वर्मा उर्फ जोजो पुत्र बद्रीप्रसाद वर्मा पर मोरस टोल प्लाजा के कुछ पहले मंगलवार शाम पहाड़ी से अज्ञात लोगों ने लूट की नीयत से पथराव कर दिया। उनकी दार्इं आंख के पास व हाथ पर चोटें आईं। पिण्डवाड़ा के निजी चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद आबूरोड ट्रोमा सेन्टर रैफर किया। वे आबूरोड में ब्रह्माकुमारी संस्थान के कार्यक्रम में आए थे और किसी
अन्य कार्यक्रम के लिए चितौडग़ढ़ जा रहे थे।
जोजो ने बताया कि टोल प्लाजा के कुछ पहले ही अचानक पहाड़ी से पथराव होने लगा, चालक ने तेजगति से टोल प्लाजा पहुंचकर कार रोकी। वहां अन्य लोगों ने भी पत्थरबाजी की शिकायत की। वर्मा की शिकायत पर टोल कर्मचारियों ने कहा कि इस प्रकार के हादसे तो आए दिन होते रहते हैं। हम भी क्या कर सकते हंै। गनीमत रही कि हादसे में वर्मा की दार्इं आंख के पास ही लगी अन्यथा बड़ा हादसा भी हो सकता था। उन्हें पिण्डवाड़ा में प्राथमिक उपचार के बाद आबूरोड स्थित ट्रोमा सेण्टर में भर्ती करवाया था। पिण्डवाड़ा थाने से नैनाराम ने ट्रोमा सेंटर में बयान व रिपोर्ट ली। बुधवार को हालत में सुधार होने पर छुट्टी दी गई। वे उदयपुर चले गए।
सुरक्षा पर प्रश्नचिह्न
राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पिण्डवाड़ा होकर गुजरता है और हाईवे में तब्दील होने के बाद काफी सुरक्षित माना जाता था लेकिन अब लोगों को जान को हथेली पर रखकर गुजरने को मजबूर होना पड़ रहा है। घटना ने पुलिस की गश्त पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। इस मार्ग से आए दिन कई बड़ी हस्तियां गुजरती हैं।

सिरोही.मौत को गले लगाने से पहले व्हाट्सएप पर भेजी तस्वीर, साथी बचाते उससे पहले ही झूल गया हैडकांस्टेबल



सिरोही.मौत को गले लगाने से पहले व्हाट्सएप पर भेजी तस्वीर, साथी बचाते उससे पहले ही झूल गया हैडकांस्टेबल
मौत को गले लगाने से पहले व्हाट्सएप पर भेजी  तस्वीर, साथी बचाते उससे पहले ही झूल गया हैडकांस्टेबल
यहां पुलिस लाइन में गुरुवार दोपहर सरकारी कमरे में एक कांस्टेबल फंदे पर झूल गया। मौत को गले लगाने से पहले हेड कांस्टेबल ने फंासी लगाने की तैयारी सम्बन्धी तस्वीरें व्हाटसएप पर भेजी। भनक लगते ही साथी उसे बचाने पहुंचे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। वह वहां पंखे पर झूलता मिला।

पुलिस के अनुसार दोपहर करीब १२ बजे सूचना मिली कि यातायात में तैनात हेड कांस्टेबल लूणसिंह ने पुलिस लाइन में स्थित सरकारी आवास में पंखे पर फंदे पर लटक कर जान दे दी। आत्महत्या से पहले हैड कांस्टेबल ने अपने सहकर्मियों को व्हाट्स एप पर फंदे की फोटो भेजी थी। साथी उसके कमरे तक पहुंचे तक तक उसने जान दे दी थी। सिपाहियों ने दरवाजा तोडक़र उसके शव को फंदे से उतारा। कांस्टेबल ने अपने परिवार जनों को बुधवार को ही गांव भेज दिया था और दूसरा भाई आबूरोड के कॉलेज में पढ़ाई करने गया था। वह घर में अकेला था। पीछे उसने फंदा लगाया तथा पुलिस वर्दी में ही जान दे दी। पिछले कुछ समय से अवसाद में था और दवाएं दे रहा था।

मदनगंज किशनगढ़।टीचर के साथ शर्मनाक करतूत पर भड़के लोग, प्रिंसिपल के साथ कर डाली ये हरकत



मदनगंज किशनगढ़।टीचर के साथ शर्मनाक करतूत पर भड़के लोग, प्रिंसिपल के साथ कर डाली ये हरकत
टीचर के साथ शर्मनाक करतूत पर भड़के लोग, प्रिंसिपल के साथ कर डाली ये हरकत

यहां के माहेश्वरी इंटरनेशनल स्कूल में कथित तौर पर महिला शिक्षिका से छेड़छाड़ को लेकर गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ।




शिक्षिका के साथ आए परिजनों और लोगों ने जमकर गुबार निकाला। लोगों ने प्राचार्य का मुंह काला कर दिया। मौके पर पुलिस को पहुंचकर स्थिति संभालनी पड़ी।




स्कूल में पिछले दिनों कथित तौर पर महिला शिक्षिका के साथ छेड़छाड़ हुई। इसको लेकर गुरुवार को शिक्षिका अपने परिजनों और स्थानीय लोगों के साथ स्कूल पहुंच गई।




यहां प्राचार्य अपने कक्ष में बैठे थे। उनको देखते ही महिला शिक्षिका और लोग भड़क गए। उन्होंने प्राचार्य के साथ हाथापाई कर दी।




इस दौरान एक शख्स ने उसके हाथ पकड़ लिए। पीछे शिक्षिका ने प्राचार्य के मुंह पर काला रंग डाल दिया।




पुलिस ने किया मामला दर्ज

स्कूल में हंगामे की सूचना मिलते ही मदनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से प्राचार्य को छुड़वाया। इस मामले में शिक्षिका ने प्राचार्य के खिलाफ शिकायत दी है।

जयपुर.जयपुर में अब छात्र ने लगाई फांसी, 3 दिन पहले ही किराये पर लिया था कमरा



जयपुर.जयपुर में अब छात्र ने लगाई फांसी, 3 दिन पहले ही किराये पर लिया था कमरा
जयपुर में अब छात्र ने लगाई फांसी, 3 दिन पहले ही किराये पर लिया था कमरा

जयपुर के चौमू क्षेत्र में तीन दिन पहले ही प्रतियोगी परीक्षाएं देने के लिए किराए पर कमरा लेकर रहे छात्र का शव देख हर कोई भावुक हो उठा, परिजनों का हाल बुरा हो गया। कमरे से बरामद नोट से पता चला है कि उसने सुसाइड कर लिया...




चौमू के वार्ड 26 में मिला छात्र का शव

पुलिस के मुताबिक, जयपुर में छात्रा का शव मिलने के बाद अब युवक का शव चौमूं से बरामद हुआ है। अमुक युवक शहर के वार्ड 26 में रहता था और तीन दिन पहले ही उसने रूम को किराए पर लिया था।




सुसाइड नोट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन बताया जा रहा है कि युवक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने चौमूं में रहने गया।




वहीं, राजधानी के करधनी थाना क्षेत्र में मोबाइल पर बात करते हुए पटरी पार करना एक युवक को भारी पड़ गया। युवक की ट्रेन की चपेट में आने से जान चली गई। ट्रेन के पहियों ने अंग कतर दिए। मृतक गोकुल मूलत: बागौर उदयपुरवाटी झुंझुनूं का रहने वाला था।

सांचौर (जालोर) पीर डाडा अब्बनशाह दरगाह पर सालाना उर्स शुरू

सांचौर (जालोर) पीर डाडा अब्बनशाह दरगाह पर सालाना उर्स शुरू

पीर डाडा अब्बनशाह दरगाह पर सालाना उर्स शुरू

सांचौर (जालोर). उपखण्ड मुख्यालय के निकट पीर की जाल स्थित हजरत मख्दूम पीर डाडा अब्बनशाह दरगाह के सालाना उर्स का आगाज़ बुधवार सुबह नमाज फजर व नेजा (झण्डा) चढ़ाकर किया गया। इस मौके कुर्आनख्वानी भी की गई। कार्यक्रम में सांचौर डीएसपी फाऊलाल मीणा, थानाधिकारी सुरेन्द्रसिंह, प्रधान टाबाराम मेघवाल, पूर्व प्रधान डा. सैयद शमशेर अली, प्रतापपुरा सरपंच गौरव सारण, पूर्व सरपंच कूपाराम चौधरी, चितलवाना प्रधान हनुमानप्रसाद भादू, पंचायत समिति सदस्य हरीसिंह राव, भाजपा अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष हाजी तैय्यबखान बागवान ने मजार पर चादर चढ़ाकर देश में अमन चैन की दुआ मांगी। मौलाना हाफिज अवेश सिद्धीकी ने सलाम पेश किया। दरगाह वक्फ कमेटी के सचिव ऊके खांं ने बताया कि सात रोज चलने वाले इस उर्स में मौमीनों के लिए पानी, बिजली व चिकित्सा सहित लंगर का भी इंतजाम किया गया है। इस अवसर पर सदर हाजी गाजीखान मलेक, खजांची मीटूशाह, महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष महेन्द्रङ्क्षसह राव, नायब सदर बाबू खां, मुबारकखां राजड़, बंटी, रमजानशाह, सावण खां, कासम, रहीम, मिश्रीशाह व उमरशाह सहित कई लोग मौजूद थे।

PALI: अपराध का ये भी गजब शौक : कच्छा-बनियान पहन करते है अपराध



फालना.PALI: अपराध का ये भी गजब शौक : कच्छा-बनियान पहन करते है अपराध
PALI: अपराध का ये भी गजब शौक : कच्छा-बनियान पहन करते है अपराध

प्रदेश के कुख्यात कच्छा गिरोह के एक बार फिर पाली जिले में सक्रिय होने के संकेत मिले हैं। पाली शहर में दो बार इसी प्रकार से सीसीटीवी फुटेज में कच्छा गिरोह के हथियारों से लैस होकर वारदात करने की जानकारी मिली थी। फालना में भी बीती रात इसी प्रकार एक मकान में कच्छा पहने व हथियार लिए गिरोह के सदस्यों ने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

फालना थाने के सहायक उप निरीक्षक चौथाराम नागौरा ने बताया कि श्रीपाल नगर निवासी हरिसिंह राजपुरोहित ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उनके मकान से एक मोबाइल और 43 हजार रुपए चोरी कर ले गए। इस मामले की जांच की गई तो चोरी हुए मकान के सामने वाले मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में वारदात कैद हुई है। इसमें कुछ युवक कच्छा पहने हुए और हाथ में हथियार लिए वारदात को अंजाम देकर बाहर निकलते दिख रहे हैं।

जानलेवा है यह गिरोह

यह गिरोह चोरी के बाद लोगों के साथ मारपीट करने और कई बार जान से मारने जैसी वारदात भी कर देता है। चोरी करते समय यदि कोई सामने आता है तो ये तलवार और सरिये जैसे हथियार से हमला कर देते हैं।

इसलिए आते हैं कच्छा-बनियान में

यह गिरोह कच्छा और बनियार में चोरी की वारदात को अंजाम देने आता है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार एेसा ये चोरी करते समय पकड़े जाने के डर से करते हैं। साथ ही वे अपने शरीर पर तेल भी लगा कर रखते हैं। जिससे कि कोई पकडने की चेष्टा करे तो बच कर निकल सकते हैं।