गुरुवार, 30 मार्च 2017

बाड़मेर दस दिवसीय एक्युप्रेशर चिकित्सा शिविर एक अप्रैल से



बाड़मेर दस दिवसीय एक्युप्रेशर चिकित्सा शिविर एक अप्रैल से
बाड़मेर। पश्चिमी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी महिला मंडल, जिला माहेश्वरी महिला मंडल एवं श्री माहेश्वरी पंचायत संस्थान, बाड़मेर के संयुक्त तत्वावधान में दस दिवसीय एक्युप्रेशर चिकित्सा शिविर एक अप्रैल से श्री माहेश्वरी पंचायत भवन बाड़मेर में प्रारंभ होगा।

पश्चिमी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी महिला की प्रदेश उपाध्यक्षा श्रीमती सुशीला मेहता ने बताया कि दस दिवसीय एक्युप्रेशर चिकित्सा शिविर 01 से 10 अप्रैल तक प्रतिदिन सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक एवं शाम 5 बजे से 8 बजे तक चलेगा। इस शिविर में रेकी एक्युप्रेशर, सुजोक थेरेपी, कलर थेरेपी द्वारा बिना दवा के उपचार किया जाएगा। इस चिकित्सा पद्धति का कोई साईड इफैक्ट नहीं है। इस शिविर में दमा, कब्ज, गैस, लकवा, शुगर, माइग्रेन, पथरी, न्यूकोरिया, ब्लेड प्रेशर, बवासीर, जोड़ों का दर्द, नजर कमजोर, वजन घटाना, कमर का दर्द, साइटिका, सिर दर्द, चक्कर आना, हाईट बढाना, सरवाइकलपेन आदि बीमारियों का ईलाज किया जाएगा। इच्छुक व्यक्तियों को निःशुल्क प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इस शिविर में त्रिमुर्ति प्राकृतिक उपचार एवं प्रशिक्षण शोध संस्थान सुरतगढ के सुजोक थेरेपी चिकित्सक पवन कुमार भारद्वाज, मुरारी शर्मा, रेकी मास्टर अंजनी कुमार, एसहएस परमान भट्ट सेवाएं देंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें