सांचौर (जालोर) पीर डाडा अब्बनशाह दरगाह पर सालाना उर्स शुरू
लिंक पाएं
Facebook
X
Pinterest
ईमेल
दूसरे ऐप
सांचौर (जालोर) पीर डाडा अब्बनशाह दरगाह पर सालाना उर्स शुरू
सांचौर (जालोर). उपखण्ड मुख्यालय के निकट पीर की जाल स्थित हजरत मख्दूम पीर डाडा अब्बनशाह दरगाह के सालाना उर्स का आगाज़ बुधवार सुबह नमाज फजर व नेजा (झण्डा) चढ़ाकर किया गया। इस मौके कुर्आनख्वानी भी की गई। कार्यक्रम में सांचौर डीएसपी फाऊलाल मीणा, थानाधिकारी सुरेन्द्रसिंह, प्रधान टाबाराम मेघवाल, पूर्व प्रधान डा. सैयद शमशेर अली, प्रतापपुरा सरपंच गौरव सारण, पूर्व सरपंच कूपाराम चौधरी, चितलवाना प्रधान हनुमानप्रसाद भादू, पंचायत समिति सदस्य हरीसिंह राव, भाजपा अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष हाजी तैय्यबखान बागवान ने मजार पर चादर चढ़ाकर देश में अमन चैन की दुआ मांगी। मौलाना हाफिज अवेश सिद्धीकी ने सलाम पेश किया। दरगाह वक्फ कमेटी के सचिव ऊके खांं ने बताया कि सात रोज चलने वाले इस उर्स में मौमीनों के लिए पानी, बिजली व चिकित्सा सहित लंगर का भी इंतजाम किया गया है। इस अवसर पर सदर हाजी गाजीखान मलेक, खजांची मीटूशाह, महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष महेन्द्रङ्क्षसह राव, नायब सदर बाबू खां, मुबारकखां राजड़, बंटी, रमजानशाह, सावण खां, कासम, रहीम, मिश्रीशाह व उमरशाह सहित कई लोग मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें