बुधवार, 29 मार्च 2017

अजमेर,अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की बैठक आयोजित प्राथमिकता वाले कार्य 25 जून से शुरूआत करें - जिला कलक्टर



अजमेर,अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की बैठक आयोजित

प्राथमिकता वाले कार्य 25 जून से शुरूआत करें - जिला कलक्टर

अजमेर, 28 मार्च। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने कहा है कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत जिन कार्यों को प्राथमिकता से किया जाना है वे कार्य 25 जून से प्र्रारम्भ करने की कार्यवाही सूनिश्चित करें। इसके लिए 15 अप्रेल तक टेंडर आमंत्रित कर लिए जाए।

जिला कलक्टर मंगलवार सायं कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट के तहत कार्यों में गति लायी जाए तथा प्रत्येक कार्य गुणवत्तापूर्ण हो यह सुनिश्चित किया जाए।

शहर के विद्यालय होंगे स्मार्ट

जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि प्रोजेक्ट के तहत राजकीय विद्यालयों एवं संस्थाओं में स्मार्ट क्लासेस के लिए 20 करोड़ रूपए खर्च होंगे। इसके तहत उन्होंने निर्देश दिए कि शहर के समस्त सिनीयर सैकण्डरी स्कूल में एक-एक कमरा स्मार्ट क्लास के रूप में विकसित किया जाए तथा दो विद्यालय जो छात्रा एवं छात्रा के है उन्हें सम्पूर्ण रूप से स्मार्ट विद्यालय का रूप दिया जाए। इसके लिए उन्होंने शीघ्र डीपीआर बनाकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

सात स्थानों पर बनेंगे ओपन जिम

अजमेर में 7 नए स्थानों पर ओपन एयर जिम बनाए जाएंगे। इन जिम के तत्काल एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए गए। यह जिम चन्द्रवरदाई खेल स्टेडियम, दाहरसेन स्मारक, सागर विहार काॅलोनी, सम्राट पृथ्वीराज महाविद्यालय, सिंधी दरबार के पास आदर्श नगर पार्क, झलकारी बाई स्मारक एवं चाणक्य स्मारक पर बनाए जाएंगे। इन ओपन एयर जिम बनाने पर विस्तार से चर्चा की गई।




स्मार्ट सिटी का आॅफिस 15 अप्रेल तक शिफ्ट होगा

जिला कलक्टर ने बताया कि स्मार्ट सिटी का स्थायी कार्यालय आरआरटीआई में लगेगा जिसे उन्होंने 15 अप्रेल तक शिफ्ट करने के निर्देश दिए। कार्यालय कार्मिक एवं तकनीकी विशेषज्ञों को भी समय पर लगाने का निर्देशित किया गया।







सभी काॅलोनियों में लगेगी एलईडी लाइटे

जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि जिन काॅलोनियों में रोड लाईटों के लिए एलईडी लाईट लगा दी गई है। इसके अतिरिक्त अन्य बची हुई काॅलोनियों में भी शीघ्र एलईडी लाईट लगायी जाएगी। उन्होंने स्ट्रीट पेंटिंग एव ंहैरिटेज विकास के संबंध में बताया कि पेंटिंग का कार्य नगर निगम के माध्यम से कराया जाएगा। वहीं हैरिटेज विकास का कार्य केईएम में कराया जाए। जिसकी शीघ्र डीपीआर तैयार की जाए।

पर्यटन का होगा विकास

जिला कलक्टर ने बैठक में पर्यटन विकास के लिए बर्ड फेयर के लिए स्थान चिन्हित कर उसे विकसित करने तथा सनराईज एवं सनसैट पोइंट की भी डीपीआर बनाने के निर्देश दिए। जहां बैठने की जगह, सुविधाएं तथा क्योस्क भी बनाए जाएं। उन्होंने पोल्यूशन माॅनिटरिंग मीटर खरीदने के भी निर्देश दिए।

बालकों एवं वृद्धों के लिए उद्यान बनाने का प्रस्ताव

बैठक में जिला कलक्टर ने बताया कि शहर में बालकों के लिए बाल उद्यान तथा बुजुर्गों के लिए वृद्धजन उद्यान विकसित करने के लिए स्थान का चयन करें। बाल उद्यान में बालकों के खेलकूद के लिए विभिन्न साधन तथा बुजुर्गों के लिए बैठने, पढ़ने की सुविधा विकसित की जाए। उन्होंने इस संबंध में शीघ्र प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

अजमेर की परिवहन व्यवस्था होगी सुगम

अजमेर की उप नगरीय परिवहन सेवा को स्मार्ट बनाने के लिए बैठक में चर्चा की गई। बस स्टेशन, जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय, रेलवे स्टेशन एवं दरगाह को पर्सनल रेपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम उपलब्ध कराने के लिए लूप पद्धति पर आधारित परिवहन व्यवस्था लागू करने की संभावनाओं पर भी विचार विमर्श किया।

बैठक में आनासागर चैपाटी विकास, मोबाइल लाईब्रेरी, साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम, कल्चरल पार्क, सिवरेज प्रोजेक्ट, टाॅय बैंक, नेकी की दीवार, सैनेट्री नैपकीन वैण्डिंग मशीन, आरओ वाॅटर एटीएम, बाईक शैयरिंग सिस्टम, रैन वाॅटर हारवैस्टिंग, सूचना केन्द्र आॅडिटोरियम, सोलर प्लान्ट, सुलभ शौचालय, रीजनल साईंस सेन्टर आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा कर कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर नगर निगम के आयुक्त एवं अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अतिरिक्त मुख्यकार्यकारी अधिकारी श्री प्रियव्रत पण्ड्या, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सूफियान चैहान एवं फर्म के विभिन्न सलाहकार विशेषज्ञ उपस्थित थे।

जयपुर.जयपुर पहुंचा ग्रेनो में हुआ तिरंगे के अपमान का विरोध, विदेशी अधिकारी ने फाड़ दिया था..



जयपुर.जयपुर पहुंचा ग्रेनो में हुआ तिरंगे के अपमान का विरोध, विदेशी अधिकारी ने फाड़ दिया था..
जयपुर पहुंचा ग्रेनो में हुआ तिरंगे के अपमान का विरोध, विदेशी अधिकारी ने फाड़ दिया था..

एक मोबाइल कंपनी की ओर से यूपी के सबसे प्रतिष्ठ तकनीक शहर ग्रेटर नोएडा में तिंरगे का अपमान करने का विरोध जयपुर तक पहुंच गया है। मोबाइल एसोसिएशन के सभी दुकानदार सड़क पर उतर प्रर्दशन करने लगे हैं..




यूपी में एक मोबाइल कंपनी में हुआ अपमान

संवाददाता के अनुसार, जयपुर में जगह-जगह तिरंगे के अपमान से जुड़े मामले में बुधवार को विरोध हुआ। यहां राजापार्क मोबाइल एसोसिएशन के सभी दुकानदारों ने पंचवटी सर्किल पर कम्पनी के खिलाफ नारेबाजी की और प्रदर्शन किया। वहीं, रायसर प्लाजा में भी लोगों ने घटना पर प्रतिक्रियाएं दीं।ग्रेनो स्थित एक कंपनी में विदेशी अधिकारी (चीन का बताया जा रहा है) ने कथित रूप से तिरंगे को फाड़कर डाल दिया। जिसके बाद यहां सेक्टर-63 में मोबाइल कम्पनी का स्थानीय नागरिकों द्वारा विरोध किया। उसके बाद सोश्यल मीडिया के जरिए लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दीं। कई दुकानदारों ने उक्त कंपनी के प्रोडक्ट ही बेचने से इनकार कर दिया।




'कार्रवाई हो उसपर, जिसने अपमान किया है'

राजापार्क मोबाइल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश परनामी के मुताबिक जब तक कंपनी उस कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है तब तक शहर में व्यापारी अपने स्टोर पर उस कंपनी के मोबाइल व अन्य उत्पादन नहीं बेचेंगे।

जयपुर.जयपुर में हत्या के 27 साल पुराने मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला, यूं बरी कर दिए 5 आरोपी



जयपुर.जयपुर में हत्या के 27 साल पुराने मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला, यूं बरी कर दिए 5 आरोपी


भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने राजस्थान हाइकोर्ट द्वारा हत्या मामले में दी गई सजा के आदेश को रद्द करते हुए बुधवार को 5 आरोपियों को बरी कर दिया। 27 साल पुराने मामले में अभियोजन के सबूतों में गंभीर असंगति होने के आधार पर सुनाया ऐसा फैसला...

जयपुर में हत्या के 27 साल पुराने मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला, यूं बरी कर दिए 5 आरोपी

सुप्रीम कोर्ट ने 27 साल पुराने मामले में 5 को किया दोष मुक्त

संवाददाता ने बताया, जयपुर में 27 साल पहले एक जमीन विवाद हुआ था, जिसमें पीडि़त पक्ष की ओर से एक व्यक्ति की हत्या का मामला ट्रायल कोर्ट में दाखिल कराया गया था। आरोपियों पर पीडित पक्ष के एक व्यक्ति की हत्या करने और बाकी को घायल करने के आरोप थे। ट्रायल कोर्ट ने असंगत गवाहियों और मेडिकल सबूतों के आधार पर आरोप संदेह से परे नहीं मानते हुए बरी कर दिया।




ऐसे केस हाईकोर्ट पहुंचा

ट्रायल कोर्ट के फैसले के बाद पीडि़त पक्ष हाईकोर्ट पहुंचा, जहां हाइकोर्ट ने दो आरोपियों को दोषी मानकर हत्या के आरोप में आजीवन कारावास और तीन को एक-एक साल की सजा से दंडित किया। जिसके बाद केस सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया। सुप्रीम कोर्ट ने मामले में अभियोजन के सबूतों में गंभीर असंगति होने के आधार पर पांच आरोपियों को हत्या के आरोप से मुक्त किया है।




सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश को रद्द करते हुए कहा है कि घटना दिन दहाड़े सड़क पर हुई थी लेकिन,अभियोजन एक भी स्वतंत्र गवाह पेश करने में विफल रहा है। कोर्ट ने कहा है कि अदालतों को हमेशा ही सत्य का पता लगाने का प्रयास करना चाहिए। एक अपराध ना केवल व्यक्ति के खिलाफ बल्कि पूरे समाज के खिलाफ अपराध है और यदि निरपराध व्यक्ति को सजा हुई तो यह न्याय प्रक्रिया की विफलता होगी।

सुरक्षा ऐसी की परिंदा भी पर नहीं मार सके, जालोर जेल तोड़ फरार हुए कुख्यात तस्कर को कोर्ट में किया पेश

सुरक्षा ऐसी की परिंदा भी पर नहीं मार सके, जालोर जेल तोड़ फरार हुए कुख्यात तस्कर को कोर्ट में किया पेश
सुरक्षा ऐसी की परिंदा भी पर नहीं मार सके, जालोर जेल तोड़ फरार हुए कुख्यात तस्कर को कोर्ट में किया पेश
जालोर. जालोर जेल से वर्ष 2011 की मध्यरात्रि में रोशनदान की सलाखे काटकर फरार हुए कुख्यात तस्कर कमलसिंह राणा को पुलिस के सशस्त्रकमांडो चितौड़ जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच प्रोडक्शन वारंट पर जालोर लेकर पहुंचे।लूट, डकैती समेत कई मामलों में लिप्त कुख्यात आरोपित कमलसिंह उर्फ कमलसिंह राणा पुत्रडूंगरसिंह निवासी बम्बोरी पुलिस थाना रठाजना जिला प्रतापगढ़ को कड़ी सुरक्षा के बीच न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजने के आदेश हुए।वर्ष 2015 में पुलिस पर फायरिंग कर फरार हुए कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल की फरारी के बाद पुलिस ज्यादा सतर्क नजर आई। कमल राणा के साथ एहतियात के तौर पर सशस्त्र बल तैनात रहा।

कमलसिंह के खिलाफ राजस्थान व मध्यप्रदेश में कई मामले दर्ज है। अक्टूबर 2016 को 7-8 दिसंबर 2011 की मध्यरात्रि में जालोर जेल में भजन सुनाकर रात को 13 बंदी लेकर जेल से फरार हुए कमल राणा को एसटीएफ, राजस्थान व मध्यप्रदेश की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए रणथंभौर से गिरफ्तार कर लिया था। कुख्यात तस्कर कमल राणा पर मध्यप्रदेश और राजस्थान पुलिस ने 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। दोनों राज्यों में लूट, डकैती जैसे जघन्य अपराध कमल राणा पर दर्ज हैं। कुख्यात तस्कर कमल राणा पर करीब 25 मामले दर्ज हैं। कमल राणा वर्ष 2011 में जालोर जेल में कैद था। इस दौरान 7-8 दिसंबर की मध्यरात्रि को भजन कीर्तन की आवाज के बीच रोशनदान के सरिए काटकर कमलसिंह समेत कुल 14 कैदी मेघसिंह, गजेंद्रसिंह, किशनलाल, भागीरथ विश्नोई, गणेशाराम जाट, रंगलाल मेघवाल, कुशालचंद्र, उत्तमचंद्र माली, भाकराराम लुहार, प्रदीपराव, कालूसिंह, किशोर और भीमाराम भाग गए थे। इस आरोपितों में से अब तक 11 कैदी पुलिस गिरफ्त में थे, जबकि लेकिन फरारी का मुख्य सूत्रधार कुख्यात तस्कर मूलत: बंबोरी (चित्तौडग़ढ़) निवासी कमलसिंह राजपूत उर्फ कमल राणा पुत्र डूंगरसिंह, नांद (बाड़मेर) निवासी गणेशाराम जाट तथा अरणाय (जालोर) निवासी भाखराराम लोहार को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई थी।

नशे का सौदागर है कमल

पिछले साल पुलिस गिरफ्त में आए कमलसिंह की गिरफ्तारी पर यह सामने आया था कि वह डोडा चूरा, अफीम, स्मैक की तस्करी भी कर रहा था। उसने अलग ही गैंग बना रखी थी और गैंग का मुखिया बना हुआ था। इसकी गैंग ग्रामीण क्षेत्र में तस्करी की गतिविधियों को अंजाम देते थे और तस्कर राणा को खबर करते थे।

सिरोही पुलिस ने किया था गिरफ्तार

राणा को सिरोही पुलिस ने वर्ष-2011 में 5 सितंबर को कैलाश नगर की पहाडिय़ों में गिरफ्तार कर कार से करीब 1 क्विंटल अफीम बरामद किया था। उसके साथ अन्य एक आरोपित भी पकड़ा गया था। उस दौरान सिरोही जिला कारागार की मरम्मत होने के कारण उसे अन्य बंदियों के साथ जालोर जेल में शिफ्ट किया गया था। लेकिन दिसंबर-2011 में वह योजनाबद्ध तरीके से जले की सलाखें काटकर फरार हो गया था।

मंगलवार, 28 मार्च 2017

बाड़मेर अपने परिवार की सुरक्षा की फरियाद लेकर आई महिला कलेक्ट्रेट के टांके में कूदी, लोगो ने बचाया



बाड़मेर अपने परिवार की सुरक्षा की फरियाद लेकर आई महिला कलेक्ट्रेट के टांके में कूदी, लोगो ने बचाया



बाड़मेर जिले कलेक्टर परिसर में सपने परिवार की सुरक्षा को लेकर फरियाद करने आई श्रीमती लहरी देवी सुथार अटल सेवा केंद्र के पास बने पानी के टांके में कूद पड़ी।कलेक्टरेट में चहल पहल होने से लोगो ने महिला को टाँके से तुरन्त निकल अस्पताल उपचार के लिए भिजवाया।सूत्रानुसार महिला की पुत्री के कुछ समय पहले एक युवक द्वारा छेड़छाड़ की गयी थी जिसका पुलिस केस चला।युवक को जेल हो गयी।अभी महिला को किसी ने बताया कि युवक जेल से छूट के आने के बाद आपके परिवार को नुकसान पहुंचाएगा।मानसिक दबाव में आई महिला आज अपनी पुत्री के साथ जिला प्रशासन से फरियाद करने आई थी।

राजस्थान विकास प्रदर्शनी प्रारंभ, आज दौड़ेगा बाड़मेर

राजस्थान विकास प्रदर्शनी प्रारंभ, आज दौड़ेगा बाड़मेर

बाड़मेर, 28 मार्च। राजस्थान दिवस समारोह के उपलक्ष्य मंे रासीउमावि स्टेशन रोड़ परिसर मंे मंगलवार को जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय की ओर से तीन दिवसीय राजस्थान विकास प्रदर्शनी प्रारंभ हुई। यह प्रदर्शनी 30 मार्च तक आमजन के अवलोकनार्थ खुली रहेगी। राजस्थान दिवस समारोह के तहत बुधवार को प्रातः 6.30 बजे से बाड़मेर मैराथन का आयोजन होगा। जिला प्रशासन से अधिकाधिक आमजन से बाड़मेर मैराथन मंे शामिल होने का अनुरोध किया है।
जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय की ओर लगाई गई राजस्थान विकास प्रदर्शनी मंे राजस्थान के इतिहास, निर्माण एवं विकास के विविध पहलूआंे को प्रदर्शित किया गया है। इस प्रदर्शनी मंे यूं बना राजस्थान, इतिहास के पन्नांे से राजस्थान का निर्माण, जागीरदारी, जमींदारी एवं बिस्सेदारी प्रथा की समाप्ति, इतिहास साक्षी है राजपूती सिंगारी दिल्ली मंे धमाका, बारहठ बंधुआंे का पराक्रम आजादी का अतुल्य उपक्रम, स्वामी भक्ति की प्रतिमूर्ति पन्नाधाय, वीर रस के सिद्व कवि सूर्यमल मिश्रण, जन जागृति के अग्रदूत डा.केसरीसिंह बारहठ, गोपालसिंह खरवा, विजयसिंह पथिक, इतिहास नायिका महारानी पदमिनी, भक्ति की मरू मंदाकिनी मीराबाई, महानायक महाराणा सांगा, महाराणा प्रताप, पृथ्वीराज चौहान, अमरसिंह राठौड़, वीर दुर्गादास राठौड़, बाड़मेर के ऐतिहासिक स्थलांे के साथ राजस्थान के विकास के सफर तथा उपलब्धियांे को भी चित्रांे के माध्यम से दर्शाया गया है। यह प्रदर्शनी आमजन के लिए 30 मार्च तक कार्यालय समय मंे खुली रहेगी। इस दौरान कोई भी आमजन इसका अवलोकन कर सकता है।
बाड़मेर जिला मुख्यालय पर राजस्थान दिवस समारोह के उपलक्ष्य मंे गडरारोड़ स्थित महावीर सर्किल से बुधवार को प्रातः 6.30 बजे बाड़मेर मैराथन का आयोजन होगा। इसमंे जन प्रतिनिधि, प्रशासनिक अमला, सेना, सीमा सुरक्षा बल, वायु सेना, एनसीसी के अधिकारी एवं कार्मिक शामिल होंगे। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि छह किमी तक आयोजित होने वाली बाड़मेर मैराथन के लिए समुचित तैयारियां की गई है। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर मैराथन 45 वर्ष से कम आयु एवं 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पुरूष तथा महिला संभागियांे के लिए तीन श्रेणियांे मंे आयोजित होगी। इन तीन श्रेणियांे मंे प्रथम पांच स्थान पर रहने वाले संभागियांे को सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान एम्बूलेंस मय चिकित्सक की तैनातगी के साथ यातायात एवं अन्य समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।
बाड़मेर मैराथन के आयोजक तनसिंह चौहान ने बताया कि युवाआंे को प्रोत्साहित करने के लिए पहली बार बाड़मेर मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। इससे विशेषकर युवा वर्ग मंे अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा होगी। आयोजन प्रभारी जोगेन्द्रसिंह चौहान ने बताया कि बाड़मेर मैराथन मंे धावक दीपाराम के अलावा सेना, बीएसएफ, वायुसेना एवं प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल होकर युवाआंे को प्रोत्साहित करेंगे। उन्हांेने बताया कि 29 मार्च को प्रातः 5.30 बजे से बाड़मेर जिला मुख्यालय पर महावीर सर्किल से मैराथन के लिए चेस्ट नंबर देने का कार्य प्रारंभ होगा। इसके लिए पर्याप्त संख्या मंे काउंटर स्थापित किए जाएंगे। उन्हांेने बताया कि मैराथन के समापन स्थल पर जिला कलक्टर सुधीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला के साथ अन्य अतिथि विजेता प्रतिभागियांे को सम्मानित करेंगे। मैराथन मंे शामिल होने वाले प्रतिभागियांे को वापिस महावीर सर्किल तक लाने के लिए बसांे की व्यवस्था की जाएगी। बाड़मेर मैराथन का सोशियल मीडिया पर लाइव प्रसारण किया जाएगा। इधर, जिला कलक्टर सुधीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने अधिकाधिक युवाआंे से बाड़मेर मैराथन मंे शामिल होने की अपील की है।

*बाड़मेर अश्व प्रेमी भी है तनसिंह चौहान*



*बाड़मेर अश्व प्रेमी भी है तनसिंह चौहान*
*समाजसेवी तनसिंह चौहान में घोड़ो को लेकर काफी है प्रेम अपने प्रिय घोड़े युनिकोन घोड़े पर खर्च करते है हर महीने पचास हजार रूपये*
बाड़मेर ।मेहनत के बूते मुकाम पाने वाले तनसिंह चौहान की गिनती उन लोगो में होती है जो अपने दर पर आए हर पीड़ित शोषित और वंचित की हर संभव मदद करते है न केवल बाड़मेर बल्कि समूचे भारत में चौहान को बड़े भामाशाह के रूप में जाना जाता है चौहान में न केवल इंसानो के प्रति दया भावना है बल्कि वो जानवरों से भी ख़ासा प्रेम करते है खासकर घोड़ो को लेकर चौहान में ख़ासा क्रेज है तनसिंह का सबसे प्रिय घोडा जिन्हें उन्होंने युनिकोन नाम दिया है इस घोड़े से चौहान को काफी प्रेम है सिंधी नश्ल के इस घोड़े पर हर महीने 50000 रुपये का खर्च किया जाता है इस घोड़े के देखभाल के लिए एक अनुभवी व्यक्ति को रखा हुआ है और घोड़े की खान पान पर विशेष ध्यान दिया जाता है इतना ही नही जब भी समय मिलता है चौहान खुद युनिकोन के पास जाते है इंसानो की तरह घोड़े को काफी दुलारते है युनिकोन भी चौहान की एक आवाज सुनकर दौड़ा चला आता है मानो चौहान की हर बात अच्छे से समझता है







*युनिकोन ने भी रखा चौहान का मान तिलवाड़ा पशु मेले की घुड़दौड़ में प्राप्त किया दूसरा स्थान*

चौहान जितना प्यार युनिकोन से करते है युनिकोन भी चौहान का मान बढ़ाने में कोई कसर नही रख रहा कल तिलवाड़ा पशु मेले में आयोजित हुई घुड़दौड़ में उन्नत नस्ल के सैकड़ो घोड़ो ने भाग लिया था लेकिन युनिकोन ने अपने मालिक चौहान का मान बढ़ाते हुए इस घुड़दौड़ में दूसरा स्थान प्राप्त किया जबकि पहले स्थान पर चितलवाना के राव साहब मोहन सिंह का घोडा बुलेट रहा

बाड़मेर 28 मार्च जल बचत,आज और कल की जरूरत:डॉ. उमा विश्व जल सप्ताह का समापन, जिले भर में हुए कई कार्यक्रम



बाड़मेर 28 मार्च 
जल बचत,आज और कल की जरूरत:डॉ. उमा

विश्व जल सप्ताह का समापन, जिले भर में हुए कई कार्यक्रम

बाड़मेर 28 मार्च

वर्तमान में पानी अपव्यय की घटनाओं में तेजी से इजाफा हुआ है यही हालात रहे तो एक बार फिर थार में पानी के लिए मीलो लम्बा सफर फिर शुरू हो जाएंगे , और वह दिन बड़े भयावह होंगे ऐसे में जल की बचत आज और आने वाले कल के लिए बेहद महत्वपूर्ण है । यह कहना है केयर्न इंडिया के डॉक्टर उमा बिहारी द्विवेदी का। उन्होंने यह बात विश्व जल सरंक्षण सप्ताह के समापन और पुरुरस्कार वितरण समारोह में कही।

डब्लूएसएसओ के आईईसी कन्सलटेंट अषोकसिंह राजपुरोहित ने बताया कि देशभर की तरह बाड़मेर में भी विश्व जल संरक्षण सप्ताह का आयोजन किया गया इस आयोजन के दरमियाँ आयोजित प्रतियोगिताओं का पुरुस्कार वितरण और समापन समारोह मंगलवार की रोज आयोजित किया गया। वर्ष 1993 से शुरू विष्व जल दिवस का इस वर्ष का विषय अपषिष्ट जल है।जिला प्रशासन, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, केयर्न इंण्डिया, डब्लूएसएसओ और विभिन्न संगठनों द्वारा सप्ताह भर में विभिन्न आयोजनों और प्रतियोगिताओं के जरिये जल सरंक्षण की बात को मुखर किया गया। लोगों के बीच जल का महत्व, आवष्यकता और संरक्षण के बारे में जागरूकता बढाने के लिए हर वर्ष 22 मार्च को विश्व जल दिवस के रूप में मनाने के लिये एक अभियान की घोषणा हुई थी उसी के अन्तर्गत 22 मार्च को स्थानीय मदर टेरेसा सिनियर सैकेण्डरी स्कूल में विश्व जल संरक्षण सप्ताह का आगाज हुआ था। सप्ताह भर तक विभिन्न आयोजन और प्रतियोगिताएं आयोजित किये गए । मंगलवार को इन आयोजनों का समापन समारोह स्थानीय गौरव विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया। आयोजन को संबोधित करते हुए अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नेमाराम परिहार ने कहा कि अपने पारम्परिक पेयजल स्रोतों और पानी के लिए लम्बी जंग की वजह है सबकी नजरो में चढ़ चुका थार का बाड़मेर, अब इसी पानी के चलते ही सबकी निगाहो में है। सरकार के नहरी पानी की सप्लाई की खुशी हो या पानी के चेतना कार्यक्रम को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड आवेदन की उमंग। 24 घंटे एटीएम से पानी मिलाने की बात हो या फिर आम जनता में पानी की बढ़ चुकी कद्र ।हर किसी आधार ने बाड़मेर को एक बार फिर इसी पानी के चलते विश्व क्षितिज के सामने है। पानी को अपने आँगन की सबसे बड़ी समस्या के तौर पर देखने वाले यहाँ के निवाशियो के लिए एटीएम से 24 घंटे शुद्ध पानी की स्कीम के बाद सैकड़ो गावो में आरो प्लांट अपने आप में किसी वरदान से काम नजर नहीं आता। आयोजन में विश्व जल सरंक्षण सप्ताह के प्रचार प्रसार में अहम भूमिका अदा करने वाली पारुल सिंह भाटी का बहुमान किया गयाआयोजन को संबोधित करते हुए राजकीय बालिका छात्रावास की प्रबन्धक तारा चौधरी ने बच्चो को जल बचत के लिए अपने कदम हर वक़्त बढ़ाने की अपील की। आयोजन को संबोधित करते हुए जिला परिषद सदस्य डॉक्टर मृदुरेखा चौधरी ने कहा कि पानी यहाँ हमेशा चिंतनीय विषय रहा है लेकिन अब जल अपव्यय चिंता का सवाल बनता जा रहा जिसे सही में हल करना बेहद जरूरी है। कार्यक्रम में मौजूद विद्यालय प्रबन्धक हरीश चौधरी ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया आयोजन का सफल संचालन हरीश जांगिड़ ने किया।




सात दिन तक चले आयोजन ,विजेता पुरुस्कारों से नवाजे गये
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग और केयर्न इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुए इस विश्व जल संरक्षण सप्ताह के अन्तर्गत 28 मार्च तक कई आयोजनों का आयोजन किया गया। जिसमें 23 मार्च को चित्रकला प्रतियोगिता में पहले स्थान पर जुगता राम ,दूसरे स्थान पर प्रियंका और तीसरे स्थान पर प्रियंका कुमारी रही।24 मार्च को भाषण प्रतियोगिता में पहले स्थान पर निरमा, दूसरे स्थान पर अनीता और तीसरे स्थान पर प्रियदर्शनी राजपुरोहित रही। 26 मार्च को निबंध प्रतियोगिता में पहले स्थान पर महेंद्र कुमार और अशोक गुर्जर, दूसरे स्थान पर संगीता और मोना नागर और तीसरे स्थान पर अंतिमा और वर्षा सिंह रही। मंगलवार को विभिन्न प्रतियेगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागीयों को पुरूस्कृत किया गया।




डीजे वाले बाबू पर झूमे सभी
विश्व जल सरंक्षण सप्ताह के समापन समारोह में दिल है हिंदुस्तानी में अंतिम 6 में अपनी जगह बनाकर जहाँ भर में बाड़मेर का नाम ऊँचा करने वाले फकीरा खान , खेते खान ग्रुप भी पहुँचा। अपने चिरपरिचित केसरिया बालम की अदायगी के बाद ग्रुप ने डीजे वाले बाबु मेरा गाना बजा दे पर अपनी प्रस्तुति दी। जिसपर आयोजन में मौजूद हर कोई झूम उठा। वही ग्रुप के सलामत खान और जलाल खान में अपने वाद्य यंत्रों की जुगलबंदी के साथ कुछ कुछ होता है और होलिया में उड़े रे गुलाल पर शानदार प्रस्तुतियां दी। आयोजन में फकीरा खान , खेते खान ग्रुप का बहुमान भी किया गया।

सोमवार, 27 मार्च 2017

बाड़मेर अधेड़ ने फांसी लगाकर की अपनी ईहलीला समाप्त*

बाड़मेर अधेड़ ने फांसी लगाकर की अपनी ईहलीला समाप्त*

बालोतरा 
शहर से दो किलोमीटर दूर पचपदरा थानांतर्गत मुख्य सड़क से एक किलोमीटर दुरी पर सुनसान खेत में 45 वर्षीय युवक ने बबूल के पेड़ पर फाँसी का फंदा लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर दी।
पचपदरा थाना अधिकारी जयकिशन सोनी ने बताया की बालोतरा के नेहरू कॉलोनी निवासी राजुराम पुत्र बंसीलाल  उम्र 45 वर्ष् जाती मेघवाल ने सोमवार सुबह अपने घर से काम पर गया था जो करीबन 11 बजे काम छोड़ कर सुनसान जगह जाकर फंदा लगा कर अपनी ईहलीला समाप्त कर दी । पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शव परिजनों को सुपर्द कर दिया।

नागोर एसीबी की एक और बड़ी कार्यवाही* *शिक्षा विभाग का परियोजना अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार*

नागोर एसीबी की एक और बड़ी कार्यवाही*

*शिक्षा विभाग का परियोजना अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार*
................................................




नागोर(राज)27 मार्च 2017*
नागोर एसीबी ने आज और बड़ी कार्यवाही करते हुए शिक्षा विभाग का परियोजना अधिकारी सीताराम को 23 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।

*🔴🔵सीताराम अभी डेपुटेशन पर कार्य कर रहा है।*

🔴नागोर एसीबी की कार्यवाही जारी है।

🔵नागोर एसीबी ने दो दिन पहले भी बड़ी कार्यवाही करते हुए जिला रसद अधिकारी राकेश शर्मा को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था।

बाड़मेर सेड़वा थानाधिकारी एपीओ*



बाड़मेर सेड़वा थानाधिकारी एपीओ*
चौहटन 27 मार्च 2017, थानाधिकारी सेड़वा देवेन्द्र सिंह कविया के विरूद्ध अनुसंधान में घोर लापरवाही & भ्रष्टाचार की शिकायतों के बाद  पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के द्वारा जांच शिकायत प्रमाणित पाई जानें पर कविया को अविलंब पुलिस लाइन में उपस्थिति देने का आदेश पारित कर तुरन्त प्रभाव से सेड़वा थानाधिकारी के रूप में हुकमाराम की नियुक्ति की गई।

सांसद पटेल ने की नितिन गडकरी से मुलाकात, भवातड़ा में सुखा बंदरगाह का कार्य शुरू करने की मांग रखी।



सांसद पटेल ने की नितिन गडकरी से मुलाकात, संसदीय क्षेत्र में विकास की रखी मांग
नईदिल्ली। 27 मार्च, 2017 सोमवार।

जालोर-सिरोही लोकसभा सांसद देवजी पटेल ने नईदिल्ली में सोमवार को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर झेरडा (गुजरात) से सिरोही राज्यमार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग में निर्माण करवाने, मंडार एवं रेवदर कस्बे के बाईपास सड़क निर्माण, जालोर आहोर मार्ग (एन0एच0-325) पर स्थित समपार संख्या सी-48 के स्थान पर उपरी पुल का निर्माण करने एवं भवातड़ा में सुखा बंदरगाह का कार्य शुरू करने की मांग रखी।

झेरडा से सिरोही राज्यमार्ग को राष्ट्रीय मार्ग में निर्माण करवाया जायें: सांसद देवजी पटेल ने सोमवार को केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात के दौरान गुजरात स्थित डीसा से धानेरा राष्ट्रीय राज्यमार्ग (168 ए) घोषित किया गया है। गुजरात स्थित झेरडा से सिरोही राज्यमार्ग वाया मंडार, रेवदर होते हुए यह मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच 62) से मिल जाता है। झेरडा से सिरोही मार्ग पर दिन प्रतिदिन गाडियांे की संख्या बढती जा रही हैं। दोनो तरफ से यह सडक राष्ट्रीय राजमार्ग से मिलने के कारण भारी वाहनों को आवागमन बढता जा रहा हैं। उन्होंने मंत्री से झेरडा से सिरोही मार्ग पर यातायात के बढते दबाव को देखते हुए इस मार्ग को राष्ट्रीय राज्यमार्ग घोषित करवाने की मांग की।

मंडार एवं रेवदर कस्बे के बाईपास सड़क निर्माण करवाया जायें: सांसद पटेल ने गडकरी से चर्चा के दौरान झेरडा-सिरोही मार्ग पर स्थित मंडार और रेवदर दो घनी आबादी वाले कस्बे है। इन कस्बों के पास दिन मे ट्रफिक जाम हो जाना अब आम बात हो गयी हैं। जिससे आम नागरिकों सहित स्कूल जाने वाले छात्रों को और व्यापारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पडता है, इसलिए रेवदर और मंडार कस्बे के पास बाईपास सड़क का निर्माण कराया जाए।

जालोर आहोर मार्ग (एन0एच0-325) पर स्थित समपार संख्या सी-48 के स्थान पर उपरी पुल का निर्माण किया जायें: सांसद देवजी पटेल ने सोमवार को केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से चर्चा के दौरान बताया कि पश्चिम राजस्थान के समदड़ी-भीलड़ी रेल खंड से प्रतिदिन 45-50 मालगाडियां गुजरती हैं। इस स्थिती में लगभग हर आंधे घंटे में एक बार रेलवे क्राॅसिग बंद हो जाता हैं। आपात स्थिती मे वाहन चालकों को ट्रेन के गुजरने के बाद क्राॅसिंग के खुलने का इंतजार करना पडता हैं। जिला मुख्यालय जालोर से होकर एन0एच0-325 प्रस्तावित जो शहर के बाईपास हैं, जिसके टेंडर भी प्रक्रियाधिन हैं। जिस पर भी पुल निर्माण किया जाना प्रस्तावित हैं। एन0एच0-325 बाईपास हो जाने के उपरांत भी उक्त मार्ग पर रेलवे समपार संख्या सी-48 पर ट्राफिक जस-की-तस रहेगी। इसके स्थाई समाधान के लिए पूर्व में स्वीकृत ऊपरी पुल का निर्माण किया जाना जनहित में उचित रहेगा। जिस पर मंत्री गडकरी ने सांसद को आश्वस्त करते हुए शीघ्र निर्माण करवाने की बात कही।

भवातड़ा में सुखा बंदरगाह का कार्य शुरू किया जायें: सांसद पटेल ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडगरी से चर्चा के दौरान जालोर जिले के भवातडा नेहड क्षेत्र में दूर-दराज के एरिया में स्थित है। इस क्षेत्र में 56 हजार बीघा सरकारी जमीन जो दलदल के रूप में पड़ी हैं, जिसका कोई उपयोग नहीं हैं। इस जमीन पर न तो आबादी बसी है और न ही कोई कब्जा है। लवणीय पदार्थ की घनत्वता के कारण इस पर खेती भी नहीं हो सकती है। वही लुणी नदी के प्रवाह क्षेत्र में आने से यह भू-भाग कच्छ रण से सीधा अरब सागर मंे जाकर मिलता है। इसी रास्ते पर 500 मीटर चैड़ी व 20 मीटर गहरी नहर के रूप में विकसित कर भवातडा के रणखार में बंदरगाह का मुख्य स्टेशन निर्मित किया जा सकता है।ल

मैराथन का आयोजन कल,दौड़ेगा बाड़मेर



मैराथन का आयोजन कल,दौड़ेगा बाड़मेर

-बाड़मेर जिला मुख्यालय पर युवाआंे को प्रोत्साहित करने के लिए बुधवार को मैराथन का आयोजन होगा।

बाड़मेर, 27 मार्च। युवाआंे को प्रोत्साहित करने के लिए राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य मंे बुधवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर गडरारोड़ स्थित महावीर सर्किल से बाड़मेर मैराथन का आयोजन होगा। पहली मर्तबा आयोजित हो रही बाड़मेर मैराथन मंे जन प्रतिनिधि, प्रशासनिक अमला, सेना, सीमा सुरक्षा बल, वायु सेना, एनसीसी के अधिकारी एवं कार्मिक शामिल होंगे।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य मंे 29 मार्च को प्रातः 6.30 बजे महावीर सर्किल से बाड़मेर मैराथन का आयोजन होगा। छह किमी तक आयोजित होने वाली बाड़मेर मैराथन के लिए समुचित तैयारियां की गई है। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर मैराथन 45 वर्ष से कम आयु एवं 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पुरूष तथा महिला संभागियांे के लिए तीन श्रेणियांे मंे आयोजित होगी। इन तीन श्रेणियांे मंे प्रथम पांच स्थान पर रहने वाले संभागियांे को सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान एम्बूलेंस मय चिकित्सक की तैनातगी के साथ हर दो किमी पर पानी एवं ज्यूस की समुचित व्यवस्था रहेगी। मैराथन के दौरान समुचित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।

बाड़मेर मैराथन के आयोजक तनसिंह चौहान ने बताया कि युवाआंे को प्रोत्साहित करने के लिए पहली बार बाड़मेर मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। इससे विशेषकर युवा वर्ग मंे अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा होगी। आयोजन प्रभारी जोगेन्द्रसिंह चौहान ने बताया कि बाड़मेर मैराथन मंे धावक दीपाराम के अलावा सेना, बीएसएफ, वायुसेना एवं प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल होकर युवाआंे को प्रोत्साहित करेंगे। उन्हांेने बताया कि 29 मार्च को प्रातः 5.30 बजे से बाड़मेर जिला मुख्यालय पर महावीर सर्किल से मैराथन के लिए चेस्ट नंबर देने का कार्य प्रारंभ होगा। इसके लिए पर्याप्त संख्या मंे काउंटर स्थापित किए जाएंगे। उन्हांेने बताया कि मैराथन के समापन स्थल पर जिला कलक्टर सुधीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला के साथ अन्य अतिथि विजेता प्रतिभागियांे को सम्मानित करेंगे। मैराथन मंे शामिल होने वाले प्रतिभागियांे को वापिस महावीर सर्किल तक लाने के लिए बसांे की व्यवस्था की जाएगी। बाड़मेर मैराथन का सोशियल मीडिया पर लाइव प्रसारण किया जाएगा। मैराथन मंे युवाआंे को प्रोत्साहित करने वाले विभिन्न गीतांे की धुन भी बजाई जाएगी। इधर, जिला कलक्टर सुधीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने अधिकाधिक युवाआंे से बाड़मेर मैराथन मंे शामिल होने की अपील की है।




स्वास्थ्य केन्द्रांे का होगा निरीक्षण,टोंटी नहीं होने पर कटेगा जल कनेक्शन
बाड़मेर, 27 मार्च। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को चिकित्साकर्मियांे की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य केन्द्रांे का आकस्मिक निरीक्षण करने के निर्देश दिए है। उन्हांेने बाड़मेर शहर मंे व्यर्थ बहने वाले पानी को रोकने के लिए टोंटी नहीं होने वाले पानी के कनेक्शनांे को काटने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा सोमवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर बिजली,पानी संबंधित व्यवस्थाआंे की साप्ताहिक समीक्षा कर रहे थे।

जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्रांे का नियमित रूप से निरीक्षण करने के साथ संबंधित कार्मिकांे को उप स्वास्थ्य केन्द्रांे मंे उपस्थित रहने के लिए पाबंद किया जाए। जिला कलक्टर ने जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार को शहर मंे पानी के अवैध कनेक्शन काटने के उपरांत दुबारा जोड़ने पर संबंधित के खिलाफ पुलिस मंे मामला दर्ज कराने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि नहर क्लोजर के दौरान शहर मंे जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए समुचित इंतजाम किए जाए। जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि व्यर्थ बहने वाले पानी की रोकथाम के लिए अभियान चलाकर कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाए। उन्हांेने नगर परिषद के आयुक्त श्रवण विश्नोई को प्लास्टिक की रोकथाम, अवैध होर्डिग्स हटवाने, आवारा पशुआंे की धरपक्कड़ करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि आगामी समय मंे व्यापारियांे, होटल मालिकांे एवं गौशाला संचालकांे की बैठक आयोजित करवाकर शहर के विकास मंे उनसे अपेक्षित सहयोग प्राप्त किया जाए। उन्हांेने कहा कि जिला मुख्यालय पर सुलभ शौचालयांे को निःशुल्क करने के साथ मूत्रालयांे की नियमित रूप से सफाई सुनिश्चित की जाए। जिला कलक्टर शर्मा ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियांे को डोली अराबा मंे एकत्रित पानी मंे दवाइयां का छिड़काव करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.हेमराज सोनी, प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.देवेन्द्र भाटिया, डिस्काम के अधिशाषी अभियंता भेराराम चौधरी, अश्विनी कुमार जैन, रूडिप के बंशीधर पुरोहित, सार्वजनिक निर्माण विभाग के छगनलाल खत्री उपस्थित रहे।

जैसलमेर, राजस्थान दिवस समारोह - 2017 राजस्थान विकास गाथा प्रदर्षनी का आयोजन जिला कलक्टर एवं जिला प्रमुख ने विकास गाथा प्रदर्षनी का किया उद्घाटन




जैसलमेर, राजस्थान दिवस समारोह - 2017

राजस्थान विकास गाथा प्रदर्षनी का आयोजन जिला कलक्टर एवं जिला प्रमुख ने विकास गाथा प्रदर्षनी का किया उद्घाटन


आमजन के अवलोकन के लिए 30 मार्च तक रहेगी विकास प्रदर्षनी

जैसलमेर, 27 मार्च। राजस्थान दिवस के उपलक्ष में जिला प्रषासन के सहयोग से सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय जैसलमेर के तत्वावधान में डीआरडीए सभागार कलेक्ट्रेट परिसर मंे आयोजित चार दिवसीय ‘‘ राजस्थान विकास गाथा प्रदर्षनी‘‘ सोमवार से आरम्भ हुई।

जैसलमेर जिला कलक्टर मातादीन शर्मा, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगर विकास न्यास के अध्यक्ष डाॅ.जितेन्द्रसिंह ने डीआरडीए सभागार में लगाई गई विकास गाथा प्रदर्षनी का फीता काटकर तथा मां सरस्वती की तस्वीर के सम्मुख पंचवर्तीका दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया। यह प्रदर्षनी चार दिन तक आमजन के लिए खुली रहेगी। प्रदर्षनी उद्घाटन के अवसर पर नगरपरिषद के उपाध्यक्ष रमेष जीनगर, अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायणसिंह चारण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा, उपखंड अधिकारी रणसिंह, तहसीलदार वीरेन्द्रसिंह, समाजसेवी कंवराजसिंह चैहान, कमल किषोर ओझा, जुगल बोहरा, वरिष्ठ साहित्यकार दीनदयाल ओझा के साथ ही जिला अधिकारी, नगर के प्रबुद्व नागरिक, मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थें।

जिला कलक्टर शर्मा के साथ ही जिला प्रमुख श्रीमती मेघवाल, नगर विकास न्यास के अध्यक्ष डाॅ सिंह, नगर परिषद उपाध्यक्ष जीनगर ने बारीकि से राजस्थान विकास गाथा प्रदर्षनी का अवलोकन किया । उन्होंने कहा कि इस प्रदर्षनी में वर्तमान सरकार के तीन साल से अधिक की उपलब्धियों के साथ ही जैसलमेर जिले की उपलब्धियों से संबंधित रंगीन छायाचित्र प्रदर्षित किये गये हैं वही राजस्थान के इतिहास, लोक संस्कृतिक, महापुरुषांे एवं स्वतंत्रता सैनानियों के रंगीन छायाचित्र एतिहासिक वर्णन के साथ प्रदर्षित किये गये हैं जो युवा पीढी के लिए बहुत ही ज्ञानवर्द्धक है।

उन्होंने प्रदर्षनी का अवलोकन करते हुए प्रदेष की विकास गाथा की समेकित झलक पाकर प्रषंसा व्यक्त की और कहा कि राजस्थान ने हर क्षेत्र में तरक्की का सफर तय किया हैं। अतिथियों ने कहा कि यह प्रदर्षनी आज की युवा पीढी को राजस्थान की गौरव की स्वर्णिम गाथा बताने में सक्षम है। उन्होंने इस प्रदर्षनी की मुक्तकंठो सें सराहना की।

प्रदर्षनी के उद्घाटन के अवसर पर अधीक्षण अभिंयता जलदाय जगदीष प्रसाद जोरवाल, पीडब्ल्यूडी सुनील कालानी, विद्युत एम.आर.जाट, सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया, डाॅ बृजलाल मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एन.आर.नायक, उपनिदेषक कृषि विस्तार राधेष्याम नारवाल, जिला रोजगार एवं श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण, भू जल वैज्ञानिक डाॅ एन.डी.ईण्खियां, विकास अधिकारी सुखराम विष्नोई, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी के.आर.सोनी, सहायक वन संरक्षक पंकज कुमार गुप्ता, पीएमओ डाॅ. जे.आर.पंवार, सहायक निदेषक जनसम्पर्क श्रवण कुमार चैधरी, सहायक निदेषक पशुपालन एन.आर.चावडा, आयुक्त नगर परिषद राजीव कष्यप, जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक मनीराम मीणा उपस्थित थें एवं उन्होंने भी विकास गाथा प्रदर्षनी का अवलोकन किया। इसके साथ ही नगर के गणमान्य नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों ने भी प्रदर्षनी का अवलोकन किया।

इस विकास गाथा प्रदर्षनी मंे राजस्थान के इतिहास, लोक संस्कृति, महापुरुषों, स्वतंत्रता सैनानियों ,जैसलमेर के स्वतंत्रता सैनानियांे के रंगीन छायाचित्र के साथ ही उनके एतिहासिक वर्णन सहित फोटो प्रदर्षित हैं। इसके साथ ही प्रदर्षनी में राज्य सरकार की उपलब्धियांे, विकासकारी एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के रंगीन छायाचित्र प्रदर्षित है। प्रदर्षनी में मुख्य मंत्री की जैलसमेर जिले की यात्रा से संबंधित रंगीन छायाचित्र प्रदर्षित किये गये है । इसके साथ ही मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान, पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण ग्रामीण पंचायत षिविर, योग दिवस, जिले की जन सुनवाई कार्यक्रमों, रात्रि चैपालों, विभागीय गतिविधियों , मरु महोत्सव 2017 से संबंधित रंगीन छायाचित्र प्रदर्षित किये गये हैं ।

सहायक निदेषक जनसम्पर्क श्रवण कुमार चैधरी ने अतिथियों का स्वागत किया एवं प्रदर्षनी में प्रदर्षित रंगीन छायाचित्रों के बारे में विस्तार से अवगत कराया। उन्होंनंे बताया कि यह प्रदर्षनी 30 मार्च तक प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक आमजन के अवलोकन के लिए खुली रहेगी।

---000---








गर्मी ऋतु शुरू होते ही पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति पर विषेष ध्यान दें-जिला कलक्टर

राजश्री का भुगतान शून्य की स्थिति में लाने के दिये निर्देष

जैसलमेर, 27 मार्च। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने जलदाय एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को कहा कि अप्रैल से जून तक 3 माह का समय उनके लिए अग्नि परीक्षा का समय हैै। उन्होंनें दोनो विभागों के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे इस गर्मी में पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति व्यवस्था पर विषेष ध्यान देकर लोगों को समय पर पानी एवं बिजली की सुविधा का लाभ प्रदान करें।

जिला कलक्टर शर्मा ने सोमवार को कलेक्टेªट सभागार में आयोजित पानी बिजली की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिये। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, के साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने जलदाय विभागों के अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे जहां से भी पानी की समस्या की सूचना मिलती है वहां तत्काल पेयजल आपूर्ति करावें। उन्होंनंे अभियान चलाकर खराब हैण्डपंप को 24 घण्टे में मरम्मत करानें की व्यवस्था करने पर विषेष जोर दिया ताकि कहीं पर भी जलापूर्ति व्यवस्था बाधित न हों।

उन्होंनें अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देष दिये कि जलदाय विभाग के नलकूपों को अगले सप्ताह तक विद्युत कनेक्षन कराने की कार्यवाही करावें। उन्होंनंे आंधियों में विद्युत व्यवधान आने पर उसको कम से कम समय में सही कराने के लिए विषेष टीम का गठन करने के निर्देष दिये। उन्होंनें अधीक्षण अभियंता विद्युत को राजस्व विभाग के बकाया राषि को 31 मार्च से पूर्व जमा कराने की कार्यवाही पर विषेष जोर दिया।

उन्होंनें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देष दिये कि पुराने राजश्री के भुगतान के जो मामले है उनमें व्यक्तिगत रूचि लेकर उनका भुगतान 7 दिवस में शून्य की स्थिति में लावें व आगे समय पर भुगतान की व्यवस्था हो इस बात का विषेष ध्यान रखें। उन्होंनें प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना में मरीजों के उपचार का जो बीमा क्लेम बनता है उनको बीमा कम्पनी से सम्पर्क कर वसूली की कार्यवाही करने पर विषेष जोर दिया। उन्होंनंे पानी सैम्पल जांच में असन्तोष पाए गए सैम्पल के क्षेत्र में पानी के क्लोरीनेषन की व्यवस्था समय पर करावें। उन्होंनंे सीएमएचओ को निर्देष दिए कि वे सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर ऐसी व्यवस्था करें कि समय पर सभी प्रकार की दवाईयां उपलब्ध हों।

उन्होंनें आयुक्त नगरपरिषद को निर्देष दिये कि वे शहर में सफाई व्यवस्था में सुधार लावें वहीं किसी भी सूरत में नाले का गंदा पानी ओवरफ्लों न हों उनके पुख्ता प्रबंध करावें। उन्होनंे शहर में पाॅलिथीन उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के लिए विषेष अभियान चलाकर उसकी धरपकड की कार्यवाही करने एवं संबंधित व्यक्ति के खिलाफ चालान बनाने के निर्देष दिये। उन्होंनंे शहर में 24 घण्टें के अन्तराल में पानी आपूर्ति कराने पर विषेष जोर दिया।

जिला कलक्टर ने सहायक निदेषक पषुपालन को पशुओं में कर्रा रोग के उपचार की उचित व्यवस्था करने एवं इस रोग के बचाव के लिए किये जाने वाले उपायों के संबंध में पशुपालकों में जन जागरूकता कार्यक्रम चलाने, सभी पशु चिकित्सा केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में दवाईयों की उपलब्धता रखने एवं समय पर पशुपालकों को उपलब्ध कराने के निर्देष दिये।

उन्होंनंे अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देष दिये कि वे जैसलमेर शहर में गौरव पथ का निर्माण कार्य शीघ्र चालू करें एवं मार्च तक द्वितीय चरण के 8 गौरव पथ का निर्माण कार्य पूरा करावें।

बैठक में अधीक्षण अभियंता विद्युत एम.आर.जाट, पीडब्ल्यूडी सुनील कालानी, जलदाय जगदीष प्रसाद जोरवाल, अधिषाषी अभियंता जलदाय पराग स्वामी, एस.डी.सोनी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक, पीएमओं डाॅ. जे.आर.पंवार, आयुक्त नगरपरिषद राजीव कष्यप, सहायक निदेषक पशुपालन एन.आर.चावडा उपस्थित थें एवं विभागीय गतिविधियों पर प्रकाष डाला।

-----000-----

अजमेर, मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए कराई जाएगी फोगिंग- श्री गोयल



अजमेर, मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए कराई जाएगी फोगिंग- श्री गोयल
जिला कलक्टर ने की विकास योजनाओं की साप्ताहिक समीक्षा, उर्स की व्यवस्थाएं करने के निर्देश
हुक्काबार सेहत के लिए खतरनाक, होगी सख्त कार्यवाही

अजमेर, 27 मार्च। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा स्थानीय निकाय विभाग को निर्देश दिए है कि आमजन को मौसमी बीमारियों के प्रकोप से बचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रों में फोगिंग करवाएं। शहर में चल रहे हुक्काबार सेहत के लिए बेहद खतरनाक हैं। इनके खिलाफ और अधिक सख्ती की जाएगी। सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती केे 805वें उर्स में आने वाले जायरीन की सुविधा के लिए सभी विभाग उनसे संबंधित कार्य मुस्तैदी से पूरा करेंगे।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने कलेक्ट्रेट में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस बार गर्मी का प्रकोप अभी से महसूस होने लगा है। इस मौसम में बीमारियों के बढ़ने की आशंका भी है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा स्थानीय निकाय विभाग अजमेर, ब्यावर, किशनगढ़, पुष्कर, केकड़ी, सरवाड़, बिजयनगर सहित सभी शहरी क्षेत्रों के वार्डों में लगातार फोगिंग कराए ताकि आमजन को मच्छरों से होने वाली बीमारियों से बचाया जा सके। उन्होंने चिकित्सा विभाग को स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए टेमीफ्लू दवा का भी पर्याप्त स्टाॅक रखने के निर्देश दिए। जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में चिकित्सकों का ड्यूटी चार्ट पूरी तरह अपडेट रखने, सफाई का विशेष ध्यान रखने तथा दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के के निर्देश भी दिए गए। जिला कलक्टर ने जननी सुरक्षा योजना, राजश्री योजना एवं भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजना का लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाए।

जिला कलक्टर ने अजमेर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जलदाय विभाग एवं विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के 805वें उर्स से संबंधित सभी व्यवस्थाएं शीघ्र पूरी करें। कायड़ विश्राम स्थली एवं उर्स मेला क्षेत्रा में सभी व्यवस्थाएं चाकचैबंद रखी जाएं। मेला क्षेत्रा में सुरक्षा के भी पूरे इंतजाम रखे जाएंगे। दरगाह में कांच की शीशियां ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा।

जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में चल रहे हुक्काबार के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शहर में 25 हुक्काबार चिन्हित किए गए है। पुलिस के साथ संयुक्त रूप से यहां अनियमितता के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। श्री गोयल ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गर्मी के मौसम को देखते हुए पूरे जिले में पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें। अवैध कनेक्शन के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय पंचायत जन कल्याण शिविर से संबंधित सभी विभाग अपने लक्ष्य पूरा करें।

श्री गोयल ने महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देश दिए कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येेक नयी आंगनबाड़ी का निर्माण सिर्फ राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में ही करवाना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण के तहत कार्यों को समय पर पूरा किया जाए। उन्होंने अमृत योजना, प्रधानमंत्राी आवास योजना, सरकारी स्कूलों में पानी व बिजली के कनेक्शन, राजस्थान आजीविका एवं कौशल विकास, पालनहार योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को संवेदनशील होकर कार्य करने एवं आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने बीससूत्राी कार्यक्रम की द्वितीय स्तर समिति तथा अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए 15 सूत्राीय कार्यक्रम की प्रगति की भी समीक्षा की।

बैठक में जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी श्री निकया गोहाएन, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री किशोर कुमार, द्वितीय श्री अबु सूफियान चैहान, जिला रसद अधिकारी श्रीमती दीप्ति शर्मा, अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त श्री जय प्रकाश नारायण, महिला एवं बाल विकास विभाग की श्रीमती अनुपमा टेलर, जिला परिषद के एसीईओ श्री संजय माथुर, नगर निगम की आयुक्त ज्योति ककवानी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।




बैठक 30 मार्च को

अजमेर, 27 मार्च। लाइट्स योजना के तहत मासिक समीक्षा बैठक 30 मार्च को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट के समिति कक्ष में जिला मजिस्ट्रेट श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।




आमुखीकरण कार्यशाला कल
अजमेर, 27 मार्च। राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन की एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला कल 28 मार्च को प्रातः 11 बजे राजीव गांधी सभागार में आयोजित की जाएगी।



पूर्व प्रधानमंत्राी श्री वाजपेयी की चादर कल पेश होगी
अजमेर, 27 मार्च। पूर्व प्रधानमंत्राी श्री अटल बिहारी वाजपेयी की ओर से सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के 805वें उर्स में कल 28 मार्च को चादर पेश की जाएगी। श्री वाजपेयी के निजी सचिव श्री शिव कुमार पारीक के पुत्रा श्री महेश पारीक उर्स में चादर पेश करेंगे।