जयपुर.जयपुर पहुंचा ग्रेनो में हुआ तिरंगे के अपमान का विरोध, विदेशी अधिकारी ने फाड़ दिया था..
एक मोबाइल कंपनी की ओर से यूपी के सबसे प्रतिष्ठ तकनीक शहर ग्रेटर नोएडा में तिंरगे का अपमान करने का विरोध जयपुर तक पहुंच गया है। मोबाइल एसोसिएशन के सभी दुकानदार सड़क पर उतर प्रर्दशन करने लगे हैं..
यूपी में एक मोबाइल कंपनी में हुआ अपमान
संवाददाता के अनुसार, जयपुर में जगह-जगह तिरंगे के अपमान से जुड़े मामले में बुधवार को विरोध हुआ। यहां राजापार्क मोबाइल एसोसिएशन के सभी दुकानदारों ने पंचवटी सर्किल पर कम्पनी के खिलाफ नारेबाजी की और प्रदर्शन किया। वहीं, रायसर प्लाजा में भी लोगों ने घटना पर प्रतिक्रियाएं दीं।ग्रेनो स्थित एक कंपनी में विदेशी अधिकारी (चीन का बताया जा रहा है) ने कथित रूप से तिरंगे को फाड़कर डाल दिया। जिसके बाद यहां सेक्टर-63 में मोबाइल कम्पनी का स्थानीय नागरिकों द्वारा विरोध किया। उसके बाद सोश्यल मीडिया के जरिए लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दीं। कई दुकानदारों ने उक्त कंपनी के प्रोडक्ट ही बेचने से इनकार कर दिया।
'कार्रवाई हो उसपर, जिसने अपमान किया है'
राजापार्क मोबाइल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश परनामी के मुताबिक जब तक कंपनी उस कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है तब तक शहर में व्यापारी अपने स्टोर पर उस कंपनी के मोबाइल व अन्य उत्पादन नहीं बेचेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें