सोमवार, 27 मार्च 2017

जैसलमेर औद्योगिक क्षेत्र में शीघ्र ही रोड लाइट सही करावंे, सडक पर किए अतिक्रमण को हटावंे -जिला कलक्टर



जैसलमेर औद्योगिक क्षेत्र में शीघ्र ही रोड लाइट सही करावंे, सडक पर किए अतिक्रमण को हटावंे -जिला कलक्टर

औद्योगिक सलाहकार समिति में जिले में औद्योगिक विकास पर विस्तार से समीक्षा

जैसलमेर, 27 मार्च। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रीको को निर्देष दिए कि वे 30 अपै्रल तक औद्योगिक क्षेत्र में रोडलाईट को सही करवाकर प्रकाष की उचित व्यवस्था करावंे। इसके साथ ही औद्योगिक क्षेत्र में सडको पर ब्लाॅक एवं पत्थर डालकर किए गए अतिक्रमण के संबंध में संबंधित प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी कर उन्हें हटानें के लिए लिख दें यदि वे स्वयं नहीं हटाते है तो पुलिस का सहयोग लेते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही प्राथमिकता से करावें।

उन्होंनंे अधिषाषी अभियंता जलदाय को निर्देष दिए कि वे षिल्पग्राम औद्योगिक क्षेत्र में शीघ्र ही एसआर से पानी आपूर्ति सुचारू रूप से चालू करावें वहीं रीकों एवं किषनघाट औद्योगिक क्षेत्र में भी पेयजल आपूर्ति सुधार के लिए आवष्यक कार्यवाही सर्वोच्च प्राथमिकता से करने पर जोर दिया।

जिला कलक्टर शर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक मे समिति सदस्य जुगल बोहरा, गिरीष व्यास, ओमप्रकाष जैन, मनीष कुमार सांवल के साथ ही संबंधित विभागांे के अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने अधिषाषी अभियंता विद्युत को निर्देष दिए कि वे षिल्पग्राम एवं किषनघाट औद्योगिक क्षेत्र में जी.एस.एस निर्माण की कार्यवाही पूरी करावें। उन्होंनंे औद्योगिक विकास के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देष दिए कि उनके विभाग में इस संबंध में कोई भी आवेदन पत्र लंबित है तो उसका शीघ्र ही निस्तारण करावें।

उन्होंनें लीड बैंक अधिकारी को निर्देष दिए कि खाद्यी ग्रामोद्योग बोर्ड एवं प्रधानमंत्री रोजगार सर्जन योजना के ऋण आवेदन पत्रों बैकों ने बिना ठोस कारण के निरस्त किए है उसके संबंध मंे संबंधित शाखा प्रबंधकों से आवष्यक जानकारी लेकर इनमें ऋण स्वीकृति की कार्यवाही सुनिष्चित करावें। उन्होंनंे औद्योगिक संगंठन के पदाधिकारियों से भी कहा कि वे नगरीय निकाय के सहयोग से उनके औद्योगिक इकाईयों में वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य करावें एवं छत के वर्षाती पानी को टांकों में संग्रहित करावें। इसके साथ ही प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के निर्देषों की पालना भी सुनिष्चित करावें एवं अतिक्रमण किसी भी प्रकार का न हों इसके लिए भी वे इकाईयों के संचालकों को पाबंद करावें। उन्होंनें रीको के अधिकारी को औद्योगिक के क्षेत्र में एक सप्ताह में सडक के पेचवर्क का कार्य कराने के निर्देष दिए।

बैठक के दौरान समिति सदस्य जुगल बोहरा एवं गिरीष व्यास,ओमप्रकाष जैन, मनीष सांवल ने औद्योगिक क्षेत्र जैसलमेर में क्षतिग्रस्त सडकों की मरम्मत करानें, पानी निकासी के लिए ड्रेनेज सिस्टम विकसित करनें, पुरानी पाईप लाईन की जगह नई पाईप लाईन लगानें एवं क्षतिग्रस्त पाईप लाईन की मरम्मत करानें, जैसलमेर-बाडमेर रोड पर वृहत् औद्योगिक क्षेत्र को विकसित करने की आवष्यकता जताई रोडलाईट की सही व्यवस्था कराने की बात कहीं।

जिला कलक्टर ने रीको के सहायक क्षैत्रीय प्रबंधक को निर्देष दिए कि वे औद्योगिक क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं को विकसित करावें। उन्होंनें जिले में औद्योगिक संगठनों से जुडें पदाधिकारी एवं संबंधित विभागीय अधिकारी क्षेत्र में संयुक्त रूप से भ्रमण कर उसके विकास को आयाम दें एवं पानी बिजली की व्यवस्था समय पर करावें।

बैठक में महाप्रबंधक जिला उद्योग के.सी.सैनी ने एक-एक बिन्दु कों विस्तार से रखा। बैठक में अधिषाषी अभियंता जलदाय एस.डी.सोनी, खनिज अभियंता मूलसिंह देवडा, श्रम कल्याण अधिकारी भवानीप्रताप चारण, लीड बैंक अधिकारी आर.के.भवंरायत, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ए.के.सोनी, अधिषाषी अभियंता के.सी.किराड, सहायक आयुक्त वाणिज्य कर एन.आर.सेणचा,आयुक्त नगरपरिषद राजीव कष्यप भी उपस्थित थें।

----000----

राजस्थान दिवस समारोह-2017

मंगलवार को मेहन्दी एवं रंगोली प्रतियोगिता

सांय भजन संध्या का आयोजन

जैसलमेर, 27 मार्च। राजस्थान दिवस समारोह-2017 के कार्यक्रमों की कडी में 28 मार्च, मंगलवार को अपरान्ह् 4 बजे दुर्ग स्थित अखे प्रोल के अन्दर जिला प्रषासन के सहयोग से नाद स्वरम् संगीत संस्थान के तत्वावधान में मेहन्दी एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है।

मेहन्दी एंव रंगोली प्रतियोगिता की संयोजक श्रीमती शोभा हर्ष ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग बनाएं गए है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली अपनी प्रविष्ठियां श्रीमती ईष्वरी भाटिया, शोभा भाटिया, रंजना व्यास, संध्या व्यास, प्रार्थना बिस्सा, सरोज कविया, पूनम व्यास, रनिका कल्ला आदि को दर्ज करवा सकते है।

श्रीमती हर्ष ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए रंगोली के कलर एवं विभिन्न रंगों के गुलाल उपलब्ध कराई जाएगी वहीं मेहन्दी के कोण भी उपलब्ध कराए जाएगें। सभी प्रतियोगी अखे प्रोल के अन्दर रामदेव मन्दिर में मंगलवार को अपरान्ह् 4 बजे अनिवार्य रूप से पंहुच जाए। बाद में आने वालें प्रतियोगियों को प्रविष्ठियां नहीं दी जाएगी। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को आकर्षक पुरूस्कार सांय को आयोजित भजन संध्या में प्रदान किए जाएगें।

सांय को भजन संध्या

मंगलवार को सांय 8 बजे दुर्ग स्थित अखे प्रोल के अन्दर जिला प्रषासन के सहयोग से नाद स्वरम् संगीत संस्थान के तत्वावधान में भजन संध्या का आयोजन रखा गया है। इस भजन संध्या में नाद स्वरम् लोक संगीत संस्थान के ख्यातनाम भजन गायकों द्वारा भजन प्रस्तुत किए जाएगें।

----000----

मिषन इन्द्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम 7 अप्रेल से
जैसलमेर 27 मार्च। डाॅं. एन.आर. नायक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जैसलमेर जिले के सांकडा ब्लाॅक व जैसलमेर शहरी क्षैत्र में मिषन इन्द्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम 7 अप्रेल 2017 से प्रारम्भ किया जायेगा।

डाॅ.आर.पी.गर्ग जिला प्रजनन एवं षिषु स्वास्थ्य अधिकारी उन्होनें बताया कि सांकडा ब्लाॅक व जैसलमेर शहरी क्षैत्र में टीकाकरण हेतु गठित टीमों द्वारा टीकाकरण कार्य सम्पादित किया जायेगा। डाॅं. गर्ग ने बताया कि मिषन इन्द्रधनुष कार्यक्रम माह अप्रेल 2017 से जुलाई 2017 तक प्रति माह की 7 से 13 तारीख तक आयोजित किया जायेगा। मिषन इन्द्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम का उद्देष्य गर्भवती महिलाओं व 0 से 2 साल तक के षिषुओं का शत् प्रतिषत टीकाकरण करने व दुर्गम व ग्रामीण इलाको में बच्चों को सम्पूर्ण टीकाकरण से लाभांवित करने के लिए मिषन इन्द्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जायेगा।

डाॅ. नायक ने बताया कि मिषन इन्द्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत तैयार कार्य योजना अनुरूप टीकाकरण सत्र आयोजित किये जायेगें। जिले में ऐसे उप केन्द्र जहां तीन माह से एएनएम का पद रिक्त है, जिन गांव-ढाणी, स्लम, माईग्रेन्ट पाॅपुलेषन/ईट भट्टे एवं पल्स पोलियो अभियान के अन्तर्गत चिन्हित किये गये हाईरिक्स एरिया को मिषन इन्द्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम की कार्य योजना में सम्मिलित किया गया है। चिन्हित क्षेत्रों में कार्य योजना अनुरूप टीकाकरण सत्र आयोजित कर टीकाकरण से वंचित लाभार्थियों के लिए टीकाकरण का कार्य किया जाऐगा।

------00000-----



जिले में भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत 1 हजार 891 मरीज हुए लाभान्वित,

योजना अन्तर्गत लाभार्थियों के उपचार पर कुल 54 लाख 30 हजार 625 रूपये की राषि व्यय

जैसलमेर , 27 मार्च। डाॅ. एन.आर.नायक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राजस्थान राज्य में 13 दिसंबर 2015 से प्रारम्भ की गई भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत जैसलमेर जिले में दिनांक 26 मार्च 2017 तक कुल पात्र 1 हजार 891 मरीजों को भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत लाभान्वित किया गया है। उन्होने बताया कि भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना पैसो के अभाव में ईलाज से वंचित लोगों के लिए जीवन रक्षक साबित हो रही है । जिले में भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों के उपचार पर कुल 54 लाख 30 हजार 625 रूपये की राषि व्यय की गई है।

पाॅच अस्पतालों में मिल रहा है भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ
डाॅ.आर.पी.गर्ग उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ;प.क.) ने बताया कि भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत जैसलमेर जिले के पंजीकृत श्री जवाहिर चिकित्सालय, जैसलमेर में 1132 पात्र मरीजों को , सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोकरण में 626 पात्र मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नाचना में 43 पात्र मरीजों को, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहनगढ में 35 पात्र मरीजों को तथा निजी चिकित्सालय न्यू राजस्थान हाॅस्पीटल एवं रिसर्च सेन्टर जैसलमेर में 55 पात्र मरीजों को चिकित्सा सुविधा प्रदान कर लाभान्वित किया गया है। जिले में भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत उपलब्ध पैकेजो के अन्तर्गत हर्निया, सर्पदंष, हृदय रोग आदि से पीडित मरीजों को चिकित्सा सुविधा प्रदान कर लाभान्वित किया गया है। पंजीकृत चिकित्सालयों में कार्यरत स्वास्थ्य मार्गदर्षक द्वारा मरीज को भर्ती करते समय भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत लाभार्थी परिवार की पहचान कर व आवष्यक दस्तावेज प्राप्त कर रोगी का पंजीकरण साॅफ्टवेयर में किया जाता है । भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत रोगी के ईलाज की राषि का पुनर्भरण बीमा कंपनी द्वारा संबंधित अस्पताल को किया जाता है। भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना में लाभार्थी प्रत्येक परिवार में सामान्य बीमारी में 30 हजार रूपए तक और गंभीर बीमारी में 3 लाख रूपए तक की कैषलेष चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है।

आशा कर रही है घर-घर जाकर योजना का प्रचार

डाॅ. गर्ग ने बताया कि जिले में कार्यरत आषा सहयोगिनियों द्वारा घर - घर विजिट के दौरान भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना का व्यापक प्रचार प्रसार कर आमजन को योजना के बारे में जानकारी प्रदान की जा रही है। भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत सूचीबद्ध चिकित्सा संस्थानों पर लाभार्थी परिवारों की पहचान राजस्थान राज्य के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के पात्र परिवारों की भामाषाह कार्ड व भामाषाह कार्ड आवेदन की रसीद के माध्यम से एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना कार्ड के आधार पर की जाती है।



किलकारी योजना के अन्तर्गत मोबाईल में गूंज रही है किलकारी,
वाॅईस मैसेज द्वारा मिल रही है मातृ व षिषु स्वास्थ्य संबंधी जानकारी

जैसलमेर 27 मार्च। डाॅ.एन.आर.नायक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, भारत सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं एवं नवजात षिषुओं की स्वास्थ्य सेवाओं को समयबद्ध सुनिष्चित किये जाने हेतु राजस्थान के समस्त जिलों में किलकारी योजना के अन्तर्गत वाॅयस मैसेज सेवा के माध्यम से मातृ व षिषु स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान की जा रही है।

किलकारी वाॅईस मैसेज से मिल रही है स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी

डाॅ.नायक ने बताया कि किलकारी वाॅईस मैसेज पीसीटीएस साॅफ्टवेयर पर रजिस्टर्ड लाभार्थी के मोबाईल नम्बर पर गर्भकाल के चैथे माह से 18 माह तक लगातार कुल 72 वाॅयस मैसेज के माध्यम से जानकारी प्रदान कर जागरूक किया जा रहा है। समस्त किलकारी वाॅईस मैसेज 0124-3309999 नम्बर से लाभार्थी के मोबाईल नम्बर पर प्राप्त होगे।

लाभार्थी के मोबाईल नम्बर पर गर्भवती महिलाओं एवं नवजात षिषुओं की स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित वाॅयस मैसेज प्रसव पूर्व देखभाल, संस्थागत प्रसव, प्रसवोतर देखभाल, परिवार कल्याण और षिषुओं का सम्पूर्ण टीकाकरण संबंधी जानकारी किलकारी योजना के अन्तर्गत प्रदान कर जागरूक किया जा रहा है। डाॅ. नायक ने बताया कि किलकारी योजना के अन्तर्गत प्राप्त वाॅईस मैसेज गर्भवती महिलाओं के लिए काफी मदद्गार साबित हो रहे है। उन्होने बताया कि पीसीटीएस साॅफ्टवेयर पर रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर को लाभार्थी बदले नही तथा गर्भकाल से लेकर षिषु की आयु 12 माह होने तक हमेषा चालू रखें ।

एएनसी पंजीयन के समय आवष्यक रूप से करें मोबाईल नम्बर रजिस्टर्ड

डाॅ. नायक ने बताया कि सभी एएनएम एवं चिकित्सा अधिकारियों को एएनसी पंजीयन के समय आवष्यक रूप से गर्भवती महिलाओं का मोबाईल नम्बर प्राप्त कर पीसीटीएस साॅफ्टवेयर में रजिस्टर्ड करना सुनिष्चित करने के लिए निर्देषित किया गया है। उन्होने बताया कि एएनसी पंजीयन के समय पंजीकृत मोबाईल नम्बर पर ही किलकारी योजना के अन्तर्गत वाॅईस मैसेज प्राप्त होगें। उन्होने बताया कि किलकारी एप्लीकेषन में लाभार्थी द्वारा प्रथम वाॅईस मैसेज काॅल रिसीव नही किये जाने पर लाभार्थी को उसी दिवस तीन बार वाॅईस मैसेज भिजवाये जायेगें। यदि फिर भी लाभार्थी द्वारा वाॅईस मैसेज नही सुना जाता है तो आगामी 3 दिन में तीन बार वाॅईस मैसेज लाभार्थी के मोबाईल नम्बर पर भिजवाये जायेगे।

------00000-----

मोबाईल एकेडमी प्रषिक्षण के माध्यम से आषाओं की दक्षता में हो रही वृद्धि
जैसलमेर 27 मार्च। डाॅ.एन.आर.नायक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा मोबाईल एकेडमी के माध्यम से आषाओं की दक्षता बढाने के लिए आषा साॅफ्ट में पंजीकृत आषाओं के मोबाईल नम्बर के माध्यम से प्रषिक्षण प्रदान किया जा रहा है। उन्होने बताया कि मोबाईल एकेडमी के माध्यम से प्रषिक्षण के द्वारा आषाओं की कार्य दक्षता में वृद्धि हो रही है तथा आषाओं द्वारा लाभार्थियों को समय पर स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी प्रदान कर जागरूक किया जा रहा है ।

मोबाईल नम्बर से ही मिलेगा आषाओं को प्रषिक्षण

डाॅ.नायक ने बताया कि राजस्थान राज्य के आषा साॅफ्ट में पंजीकृत आषाओं के मोबाईल नम्बर के माध्यम से ही प्रषिक्षण प्राप्त किया जा सकेगा । आषाओं द्वारा मोबाईल एकेडमी के माध्यम से प्रषिक्षण पूर्ण करने पर प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा । आषाओं द्वारा मोबाईल एकेडमी एप्लीकेषन में रजिस्ट्रेषन के लिए टोल फ्री नम्बर 1800-3010-1704 पर डाॅयल किया जायेगा । मोबाईल एकेडमी में प्रदान किया जाने वाला प्रषिक्षण कोर्स 240 मिनट का है। मोबाईल एकेडमी एप्लीकेषन में कुल 11 अध्याय तथा प्रत्येक अध्याय के 4 भाग अर्थात कुल 44 भाग है।

------00000-----

बाड़मेर राजस्थान दिवस समारोह 2017 प्रदर्शनी मंे दिखेगी विकास की गाथा,भक्ति संध्या आज



बाड़मेर राजस्थान दिवस समारोह 2017

प्रदर्शनी मंे दिखेगी विकास की गाथा,भक्ति संध्या आज

बाड़मेर, 27 मार्च। राजस्थान दिवस समारोह 2017 के उपलक्ष्य में रासीउमावि स्टेशन रोड़ परिसर मंे सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय की ओर से मंगलवार कोे प्रदर्शनी लगाई जाएगी। यह प्रदर्शनी 30 मार्च तक आमजन के अवलोकनार्थ खुली रहेगी।

राजस्थान दिवस विषयक प्रदर्शनी मंे राजस्थान की स्थापना एवं विकास से जुड़े विविध पहलूआंे को प्रदर्शित किया जाएगा। इसी दिन सांय 7 बजे से 10 बजे तक शिव मंुडी रातानाडा गणेश मंदिर मंे भक्ति संध्या का आयोजन होगा। इसी तरह 29 मार्च को मेराथन एवं

30 मार्च को सांय 7 बजे से सांस्कृतिक संध्या आयोजित होंगे। इसमंे स्थानीय लोक कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे।

जालोर जिला कलेक्टर ने किया प्रदर्शनी का उद्घाटन

जालोर  जिला कलेक्टर ने किया प्रदर्शनी का उद्घाटन

जालोर 27 मार्च - राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने स्थानीय सूचना केन्द्र में सोमवार को राजस्थान दिवस विकास प्रदर्शनी का विधिवत शुभारभ्भ किया।
जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के निर्देशानुसार राजस्थान दिवस समारोह के तहत सोमवार को जिला सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा राजस्थान दिवस प्रदर्शनी लगाई गई जिसका जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने विधिवत रूप से उद्घाटन किया। राज्य एवं जिले में हुए विकास कार्यो पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए जिला कलेक्टर ने प्रदर्शनी में यू बना राजस्थान सहित विभिन्न छाया चित्रों एवं पेनल्स की सराहना की वही इतिहास के पन्नों में राजस्थान का निर्माण, इतिहास साक्षी है, शहादत के प्रंसग, महानायक महाराणा प्रताप, वीर दुर्गादास राठौड, पृथ्वीराज चैहान, महाराणा सांगा, अमरसिंह राठौड, इतिहास महानायिका महाराणी पद्मिनी, भक्ति रस की मरू मंदाकिनी मीरा बाई, स्वामी भक्ति की प्रतिमूर्ति पन्नाधाय, जन जाग्रृति के अग्रदूत गोपालसिंह खरवा, ठा. केसरीसिंह बारहठ व विजय सिंह पथिक तथा वीर रस के कवि सूर्यमल्ल मिश्रण द्वारा किये गये कार्यो की जानकारी मय फोटो की मुक्त कंठ से प्रंशसा की। प्रदर्शनी में लोक कल्याणकारी कार्यो एवं विकास गतिविधियों का भी समावेशन किया गया है तथा यह प्रदर्शनी आगामी 5 अप्रैल तक दर्शकों के लिए राजकीय कार्य दिवसों में प्रातः 10.00 बजे से सांयकाल 5.00 बजे तक खुली रहेगी।
इस अवसर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, जालोर उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्रसिंह, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष मंगलसिंह राजपुरोहित, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.के. माथुर, उपवन संरक्षक हनुमानाराम, जालोर नगर परिषद के आयुक्त त्रिकमदान चारण, कोषाधिकारी कानाराम प्रजापत, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश सोलंकी एवं जिला परिषद के आईसी समन्वयक वोराराम जीनगर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं मीडियाकर्मी उपस्थित थें।
----000---
एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर 30 कोजालोर 27 मार्च - रोजगार विभाग द्वारा 30 मार्च को एक दिवसीय मासिक कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) मंे किया जायेगा।
जिला रोजगार अधिकारी आनन्द कुमार सुथार ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार रोजगार विभाग की वार्षिक कार्ययोजना के अन्तर्गत रोजगार विभाग द्वारा 30 मार्च को एक दिवसीय मासिक कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) मंे किया जायेगा जिसमें आईटीआई के सभी ट्रेण्ड के लिए निजी क्षेत्रा के नियोजक काॅसमाॅस ग्रुप गांधीनगर द्वारा साक्षात्कार किया जायेगा।
---000---
आठवीं बोर्ड के आॅनलाईन आवेदन पत्रों में 30 तक सुधार कार्य हो सकेगाजालोर 27 मार्च - जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ने आठवीं बोर्ड के सम्बन्धित संस्था प्रधानों से कहा है कि परीक्षा के आॅनलाईन आवेदन के दौरान यदि कोई त्राुटि रह गई है तो उसका सुधार करवाने के लिए 30 मार्च तक आवेदन पत्रा भिजवाया जाना सुनिश्चित करें ताकि यथा समय में सुधार कार्य हो सकें।
---000---

बाड़मेर पोष मषीन से कम ट्रांजेक्षन करने वाले बारह उचित मूल्य दुकानदारों को जारी किये नोटिस एवं दो उचित मूल्य दुकानदारों के प्राधिकार पत्र निलम्बित

बाड़मेर पोष मषीन से कम ट्रांजेक्षन करने वाले बारह उचित मूल्य दुकानदारों को जारी किये नोटिस एवं दो उचित मूल्य दुकानदारों के प्राधिकार पत्र निलम्बित



बाड़मेर राज्य सरकार के निर्देषानुसार रसद सामग्री का वितरण पोष मषीन के माध्यम से ही किया जाना है। जिलें में जिन उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा पोष मषीन से वितरण कार्य नही करने तथा गम्भीर अनियमितता करने वाले दुकानदारों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जा रही है। अद्योहस्ताक्षरकर्ता कंवराराम, जिला रसद अधिकारी, बाड़मेर द्वारा पोष मषीन से रसद सामग्री के वितरण की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान बारह उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा पोष मषीन से उपभोक्ता पखवाडे के दौरान कम ट्रांजेक्षन पाये गये, जिनके विरूद्ध कार्रवाई करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किये गये।
ग्राम इटादा के उपभोक्ताओं द्वारा प्राप्त षिकायत के दौरान श्री शेर मोहम्मद पुत्र श्री अकबर खां, उचित मूल्य दुकानदार ईटादा द्वारा प्रथम दृष्टया रसद सामग्री के फर्जी ट्रांजेक्षन करना पाया एवं श्री पारसमल पुत्र श्री रिखबदास, उचित मूल्य दुकानदार तालसर द्वारा बार-बार निर्देषित किये जाने के बावजूद भी पोष मषीन से रसद सामग्री का वितरण नही करने जैसी अनियमितताओं के मद्देनजर उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनको जारी प्राधिकार पत्र तुरंत प्रभाव से निलम्बित किया जाकर विभागीय प्रकरण दर्ज किया गया।
जिले के समस्त उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देष दिये जाते है कि वे माह के अन्तिम दिनों में रसद सामग्री का वितरण शतप्रतिषत पोष मषीन के माध्यम से करे, किसी प्रकार की लापरवाही बरतने पर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लायी जावेगी।

अजमेर नव संवत्सर, नव ऊर्जा का परिचायक, युवा लें सीख - प्रो. देवनानी



अजमेर  नव संवत्सर, नव ऊर्जा का परिचायक, युवा लें सीख - प्रो. देवनानी

शिक्षा राज्यमंत्राी ने की विक्रम व बाल मेले में शिरकत, वृद्धजनों का हुआ सम्मान

अजमेर, 27 मार्च। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि नव संवत्सर नव ऊर्जा का परिचायक है। भारत की प्राचीनतम संस्कृति में नव संवत्सर हमारे आध्यात्म, इतिहास, वीरता एवं हमारी विपुल परम्परा का प्रतीक रहा है। युवाओं को भारत की प्राचीनतम परम्परा से सीख लेकर आत्म गौरव और देश प्रेम की भावना को बलवती करना चाहिए।

शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने यह बात आज रीजनल तिराहे स्थित चैपाटी पर नगर निगम द्वारा आयोजित विक्रम एवं बाल मेले में कही। उन्होंने कहा कि भारत विश्व की सबसे प्राचीन संस्कृति रही है। ऋतुओं और पर्यावरण को सर्वोच्च महत्व देते हुए हमने अपने त्यौहार और धार्मिक परम्पराओं को विकसित किया। नव संवत्सर भी हमारी इस प्राचीन परम्परा का परिचायक है। यह हमें नव ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने की सीख देता है।

प्रो. देवनानी ने कहा कि भारत की प्राचीनतम संस्कृति में नव संवत्सर देश के आध्यात्म, संस्कृति, इतिहास, वीरता एवं अक्षय ऊर्जा का स्त्रोत माना जाता रहा है। देश के युवाओं को अपना यह नव वर्ष देशभक्ति, राष्ट्रवाद और आत्म गौरव की भावना के साथ मनाना चाहिए। कार्यक्रम में महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत एवं विभिन्न धार्मिक स्थानों से आए संतों ने वृद्धजनों का सम्मान किया।

बाल मेले में नगर निगम की ओर से बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के खेल, सवारी एवं खानेपीने की स्टालों का इंतजाम किया गया। बच्चों ने इन आयोजनों का जमकर लुत्फ उठाया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं शहरवासी उपस्थित थे। संचालन पार्षद श्री रमेश सोनी ने किया। इससे पूर्व प्रो. देवनानी ने आजाद पार्क से वाहन रैली को रवाना किया।




गौरवशाली लोगों के नाम से हो ईमारतों और जगहों की पहचान- प्रो. देवनानी
अजमेर, 27 मार्च। शिक्षा एवं पंचायीतराज राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि विभिन्न ईमारतों और जगहों की पहचान गौरवशाली लोगों के नामों से होनी चाहिए। प्रो. देवनानी ने यह विचार आज जवाहर रंगमंच पर श्री राम युवा सेवा समिति की और से आयोजित हिन्दु सम्राट पृथ्वीराज वैभव सम्मान समारोह में बोलते हुए व्यक्त किए। प्रो. देवनानी ने कहा कि भारतीय संस्कृति और वैभवशाली इतिहास से जुड़े गौरवशाली लोगों के नाम ईमारतों और जगहों की पहचान होनी चाहिए। युवा पीढ़ी में देशभक्ति के भाव को आत्मसात करने के लिए जरूरी है कि भारतीय संस्कृति जिसके कारण भारत महान रहा है उसकी पूरी जानकारी युवाओं के बीच पहुंचे। समारोह में महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. कैलाश सोढ़ानी भी मौजूद रहे। समारोह में जिले की प्रतिमाओं को भी सम्मानित किया गया।




चेटीचण्ड जुलूस में धीमी आवाज में बजाया जा सकेगा डी.जे.
अजमेर, 27 मार्च। जिला प्रशासन ने धार्मिक पर्व चेटीचण्ड के दौरान निकाले जाने वाले जुलूस में धीमी आवाज में डी.जे. साउंड सिस्टम बजाने की अनुमति जारी की है। जिला प्रशासन ने सुप्रीम कोर्ट के द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप जुलूस के दौरान ईश्वर के भजन व आरती धीमी आवाज में बजाने के लिए सहमति जतायी। जुलूस में अश्लील गाने नहीं बजाए जा सकेंगे। यह निर्णय आज कलेक्ट्रेट में हुई बैठक में लिया गया।




प्रशासन की चादर मंगलवार को होगी पेश
अजमेर, 27 मार्च। जिला प्रशासन की ओर से सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के 805वें उर्स में मंगलवार 28 मार्च को प्रातः 10 बजे चादर पेश की जाएगी। यह जानकारी अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट श्री अरविंद कुमार सेंगवा ने दी।

बाड़मेर पुलिस द्वारा अवैध शराब बरामद

बाड़मेर पुलिस द्वारा अवैध शराब बरामद
पुलिस थाना कोतवाली:- श्री मदरूपसिंह हैड कानि. 862 मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद शास्त्री नगर बाड़मेर में मुलजिम खीमसिंह पुत्र ईष्वरसिंह जाति राजपूत निवासी उण्डखा के कब्जा से बिना लाईसेन्स के 51 पव्वे देषी शराब के बरामद कर प्रकरण संख्या 115 दिनांक 26.03.17 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।


पुलिस थाना धोरीमना:- श्री पुरखाराम हैड कानि. 878 मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद मीठडा खुर्द में मुलजिम बालाराम पुत्र रूगााराम जाति जाट निवासी मीठडा खुर्द के कब्जा से बिना लाईसेन्स के 28 पव्वे अग्रेजी शराब के व 29 पव्वे देषी शराब के बरामद कर प्रकरण संख्या 84 दिनांक 26.03.17 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।


पुलिस थाना धोरीमना़:- श्री सुरेष सारण उ.नि. मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद धोरीमना में मुलजिम रावताराम पुत्र भीयाराम जाति जाट निवासी भीमथल के कब्जा से बिना लाईसेन्स के 40 ब्लैक होर्स के बरामद कर प्रकरण संख्या 85 दिनांक 26.03.17 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।


पुलिस थाना धोरीमना़:- श्री भाखरसिंह सउनि मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद बामणोर में मुलजिम खीमाराम पुत्र रेखाराम जाति जाट निवासी बामणोर के कब्जा से बिना लाईसेन्स के 36 बोतल बीयर बरामद कर प्रकरण संख्या 86 दिनांक 26.03.17 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।


पुलिस थाना चैहटऩ:- श्री रामुराम हैड कानि. मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद मते का तला बुठ राठौड़ान में मुलजिम हमीरदान पुत्र शक्तिदान जाति चारण निवासी बुठ राठौड़रन के कब्जा से बिना लाईसेन्स के 5 बोतल हथकढी शराब बरामद कर प्रकरण संख्या 48 दिनांक 26.03.17 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।


पुलिस थाना बायतु:- श्री हनुमानराम हैड कानि.84 मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद सेवणीयाला में मुलजिम आसुराम पुत्र रामचन्द्रराम जाति जाट निवासी सेवणीयाला के कब्जा से बिना लाईसेन्स के 73 पव्वे अग्रेजी शराब के बरामद कर प्रकरण संख्या 28 दिनांक 26.03.17 धारा 19/54 व 14/57 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।


हनुमानगढ़. छह वर्षीय बालिका से दुराचार के दोषी को उम्रकैद



हनुमानगढ़. छह वर्षीय बालिका से दुराचार के दोषी को उम्रकैद
छह वर्षीय बालिका से दुराचार के दोषी को उम्रकैद

एससी/एसटी अत्याचार निवारण कोर्ट ने शनिवार को छह वर्षीय बालिका से दुराचार मामले में एक जने को दोषी करार देते हुए उसे आजीवन कठोर कारावास की सजा सुनाई। साथ ही उस पर दस हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया, जो अदा नहीं करने पर उसे अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। राज्य सरकार की ओर से मामले की पैरवी लोक अभियोजक ओमप्रकाश यादव ने की।

प्रकरण के अनुसार नोहर तहसील के एक गांव निवासी ने 22 फरवरी 2015 को स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया कि उसकी छह वर्षीय पुत्री शाम को गली में खेल रही थी। उसे मांगीलाल (22) पुत्र चंद्रप्रकाश जाट निवासी भूकरका बहला-फुसलाकर कर उठा ले गया।

सुनसान जगह में उससे दुराचार किया तथा वहीं छोड़ गया। बालिका ने घर पहुंचकर वारदात की जानकारी दी। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार मामले की जांच पूर्ण कर चालान पेश किया। कोर्ट ने आरोपित को विभिन्न धाराओं में दोषी मानते हुए सजा सुनाई

पुष्कर।पढ़ाने के बहाने बुलाया होटल, पुष्कर में छात्र के साथ हुई ये गंदी करतूत



पुष्कर।पढ़ाने के बहाने बुलाया होटल, पुष्कर में छात्र के साथ हुई ये गंदी करतूतपढ़ाने के बहाने  बुलाया होटल, पुष्कर में छात्र के साथ हुई ये गंदी करतूत


एक नाबालिग छात्र को पढ़ाई कराने के बहाने होटल में बुलाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार नागौर जिले के डेगाना के पास राड़ो का बास के पास आंतरिलया खुर्द गांव निवासी प्रहलाद राम की थांवला के एक छात्र से बस में मुलाकात हो गई।

इसके बाद प्रहलाद ने छात्र को पुष्कर की एक होटल में पढ़ाने के बहाने बुलाया तथा दुष्कर्म कर डाला। घटना को लेकर नाबालिग छात्र के परिजनों ने पहले उसके मामा पर आरोप लगाया लेकिन जांच के दौरान पता चला कि प्रहलाद ने यह घटनाकारित की है।

इससे पूर्व आरोपित प्रहलाद ने छात्र को अपना नाम मदन दीवान कुमावत बताकर पहचान छुपाने का प्रयास किया था।

उदयपुर इस मसाज पार्लर ने लगाया उदयपुर पर कलंक, किया ऐसा कार्य कि विदेशी युवती पहुची थाने



उदयपुर इस मसाज पार्लर ने लगाया उदयपुर पर कलंक, किया ऐसा कार्य कि विदेशी युवती पहुची थाने



उदयपुर में सोमवार को आस्ट्रिया की युवती के साथ छेड़छाड़ का शर्मनाक मामला सामने आया। अतिथि देवो भव के संस्कार को लज्जित करते हुए उदयपुर एक बार फिर शर्मसार हुआ है।




जानकारी के अनुसार अम्बामाता थाना क्षेत्र में पिछोला झील किनारे हनुमान घाट पर भारती मसाज पार्लर संचालित है। इसी पार्लर पर आस्ट्रिया की बियांकी नाम की युवती एक्युपंक्टर करवाने गई थी।






विदेशी युवती की मसाज के दौरान संचालक राजेंद्र शर्मा ने उसके प्राइवेट पार्ट को छु लिया। जिस पर विदेशी युवती ने इसका विरोध किया।




गुस्साई विदेशी युवती ने अम्बामाता थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी राजेंद्र शर्मा को पकड़ लिया।




थानाधिकारी चंद्र पुरोहित ने बताया की मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को तुरंत प्रभाव से पकड़ कर जाँच शुरू कर दी है।

नई दिल्ली।सरकारी योजनाओं के लिए आधार कार्ड नहीं हो सकता अनिवार्य: सुप्रीम कोर्ट



नई दिल्ली।सरकारी योजनाओं के लिए आधार कार्ड नहीं हो सकता अनिवार्य: सुप्रीम कोर्ट


सुप्रीम कोर्ट ने ज्यादातर कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए आधार कार्ड जरूरी करने के सरकार के फैसले को गलत करार दिया है। मुख्य न्यायाधीश जेएस खेहर की अगुवाई वाली खंडपीठ ने सरकार के आधार कार्ड को अनिवार्य करने के खिलाफ दायर याचिका पर यह आदेश दिया।




शीर्ष न्यायालय ने कहा कि सरकार अपनी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए आधार कार्ड को आवश्यक नहीं बना सकती है। पीठ ने यह स्पष्ट किया कि बैंक खाते खोलने जैसी सरकार की अन्य योजनाओं में आधार का उपयोग करने से नहीं रोका जा सकता। कोर्ट ने कहा सरकार की आधार को चुनौती देने वाली याचिकाओं की सुनवाई के लिए सात न्यायाधीशों की एक पीठ का गठन किया जाना है लेकिन फिलहाल ऐसा संभव नहीं है।




मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि सामाजिक कल्याण की योजनाओं के लिए आधार को अनिवार्य नहीं बनाया जा सकता, गैर-लाभकारी योजनाओं के लिए आधार कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है। इस संबंध में न्यायालय का पहले दिया गया आदेश पूरी तरह साफ और स्पष्टता आयकर समेत अन्य गैर लाभकारी योजनाओं में आधार को जरूरी बनाने से सरकार को रोका नहीं जा सकता है।




गौरतलब है कि सरकार ने कई योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आधार को अनिवार्य बनाने का फैसला किया था। पिछले दिनों वित्त विधेयक चर्चा पर जवाब देते हुए अरूण जेटली ने कहा था कि देश में 108 करोड़ लोगों के पास आधार कार्ड है।




सरकार ने आधार को जिन सामाजिक लाभकारी योजनाओं के आधार को अनिवार्य बनाया था उसमें रसोई गैस की सब्सिडी, खाद्य पदार्थो की सब्सिडी, पिछड़े वर्ग और विकलांगों को मिलने वाली छात्रवृत्ति आदि शामिल है।

इस्लामाबाद।पाकिस्तानी पिता ने दिखाया बड़ा दिल, बेटे की बेरहमी से हत्या करने वाले 10 भारतीयों की सजा की माफ



इस्लामाबाद।पाकिस्तानी पिता ने दिखाया बड़ा दिल, बेटे की बेरहमी से हत्या करने वाले 10 भारतीयों की सजा की माफ
पाकिस्तानी पिता ने दिखाया बड़ा दिल, बेटे की बेरहमी से हत्या करने वाले 10 भारतीयों की सजा की माफ

दुबई में साल 2015 में एक पाकिस्तानी शख्स के हत्या के मामले में दोषी 10 भारतीयों की सजा माफ हो जाएगी। मरने वाले शखस के परिवार वालों ने 2 लाख दिरहम के एवज में सभी 10 दोषियों को माफ करने के लिए राजी हो गया है। इन सभी को मृतक के पिता ने माफ कर दिया है।







एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय दूतावास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गल्फ न्यूज को बताया कि मारे गए शख्स मोहम्मद फरहान के पिता मोहम्मद रियाज ने बीते 22 मार्च को अल अइन अपील अदालत में हाजिर हो कर दोषी भारतीय की सजा माफी के लिए एक सहमति पत्र दे दिया है।







जिसके बाद रियाज ने कहा कि शायद मेरा बेटा किस्मत का मारा था। मैंने अपना बेटा खो दिया है। साथ ही इस नए युग के युवकों से अपील करता हूं कि वो इस तरह के किसी भी लड़ाईयों का हिस्सा नहीं बने। इन सभी 10 भारतीयों को मैंने माफ कर दिया है। गौरतलब है कि इस मामले में अगली सुनवाई आगामी 12 अप्रैल को होनी है।







गौरतलब है कि साल 2015 के दिसंबर महीने में अल अइन में शराब की अवैध बिक्री के कारण कथित रुप से मोहम्मद फरहान की हत्या हुई थी। जिसके बाद अब ब्लडमनी जमा करा देने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि सभी आरोपियों की सजा अदालत माफ कर देगी।







फरहान के हत्या के मामले में कोर्ट ने 9 भारतीयों को मौत की सजा सुनाई थी। साथ ही एक अन्य पर इस मामले में कोर्ट ने 2 लाख रुपए जुर्माना लगाया था। इस केस में शामिल सभी दोषी मूल रुप से पंजाब के रहने वाले हैं। तो वहीं बताया जा रहा है कि सभी गरीब परिवार से हैं, जो दुबई में प्लंबर और इलेक्ट्रीशियन के काम में लगे हुए थे।







इस मामले में दोषियों की ओर से ब्लडमनी जमा कराने वाले एक चैरिटबल ट्रस्ट के अध्यक्ष एसपीएस ओबराय ने कहा कि पाक परिवार से सजा माफ करवाना काफी कठिन काम था। गौरतलब है कि दुबई के कानून के मुताबिक, दोषियों को सुनाई गई मौत की सजा के खिलाफ पीड़ित परिवार से अपील करने का प्रवधान है।

रविवार, 26 मार्च 2017

जोधपुर ये महिला झूठे आरोप लगा फौजी को करती रही ब्लैकमेल, देह शोषण की धमकी दे एेंठे 1.30 लाख रुपए



जोधपुर  महिला झूठे आरोप लगा फौजी को करती रही ब्लैकमेल, देह शोषण की धमकी दे एेंठे 1.30 लाख रुपए
ये महिला झूठे आरोप लगा फौजी को करती रही ब्लैकमेल, देह शोषण की धमकी दे एेंठे 1.30 लाख रुपए




जम्मू-कश्मीर में पांच आतंकियों को मारकर सेना मेडल से सम्मानित होने वाले एक फौजी को विष्णु नगर स्थित मकान में झूठे ब्लैकमेलिंग में फंसाकर 1.30 लाख रुपए एेंठने वाली महिला को बनाड़ थाना पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया। वह खींवसर (नागौर) थानान्तर्गत कुरछी गांव स्थित पति के ननिहाल में छुपी हुई थी। पति की तलाश की जा रही है।




थानाधिकारी जोगेन्दर सिंह के अनुसार प्रकरण में मूलत: मतोड़ा थानान्तर्गत जाखण हाल डिगाड़ी में विष्णु नगर निवासी संतोष (30) पत्नी मालाराम जाट व उसका पति वांछित हैं। दोनों के कुरछी गांव स्थित मालाराम के ननिहाल में छुपे होने की सूचना पर पुलिस ने वहां दबिश दी। संतोष तो पकड़ में आ गई, लेकिन उसका पति वहां से भाग निकला। पुलिस ने संतोष चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। जिसे रविवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा। उधर, पुलिस ने मालाराम का पीछा भी किया, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। महिला के मित्र डिगाड़ी में सैनिकपुरी निवासी लक्ष्मण पुत्र मांगीलाल बिश्नोई को पुलिस पूर्व में बापर्दा गिरफ्तार कर जेल भिजवा चुकी है।




सेना के मेजर ने एनएलयू छात्रा से की छेड़छाड़, पर्सनल फोटो सार्वजनिक करने की दी धमकी

गौरतलब है कि साथी जवान के आग्रह पर फौजी हम्माराम गत 25 फरवरी को मिठाई का डिब्बा देने के लिए संतोष के घर गया था। गत आठ मार्च को वह बनाड़ क्षेत्र स्थित कैंटीन गया तो महिला के घर चला गया। वह पावटा पहुंचा तो महिला ने फोन कर घर बुलाया। वह उसके घर पहुंचा तो महिला ने मकान में बंद कर दिया और पति के साथ मिलकर ब्लैकमेल का आरोप लगाने लगी। उससे साढ़े 18 हजार रुपए ले लिए। साथ ही एटीएम कार्ड छीनकर पासवर्ड भी ले लिया था। महिला के साथी लक्ष्मण ने एटीएम कार्ड से 1.11 लाख रुपए की चपत लगा दी थी।




महिला ने साथी युवक को दिए थे दस हजार रुपए




पुलिस का कहना है कि एटीएम कार्ड छीनने के बाद महिला के बुलावे पर लक्ष्मण वहां आया था। एटीएम कार्ड व पासवर्ड लेकर वह एटीएम गया, जहां से लक्ष्मण ने पचास हजार रुपए निकाले। राशि निकालने की लिमिट समाप्त होने पर उसने पचास हजार रुपए अपने खाते में स्थानान्तरित करवा लिए। साथ ही रातानाडा स्थित इलेक्ट्रोनिक शोरूम से 11 हजार रुपए में एक मोबाइल खरीदा था। अपने खाते में जमा करवाए पचास हजार रुपए भी लक्ष्मण ने हाथों हाथ निकाल लिए थे। मोबाइल व एक लाख रुपए उसने संतोष को दिए। बदले में महिला ने उसे दस हजार रुपए दिए थे। इलेक्ट्रोनिक शोरूम के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लक्ष्मण को पकड़ा गया था।




महिला की एफआईआर पर एफआर की तैयारी




फौजी के एफआईआर दर्ज कराने पर महिला ने भी दुष्कर्म के प्रयास की परस्पर विरोधी एफआईआर दर्ज कराई थी। जो जांच में झूठी निकली। अब पुलिस उस मामले में एफआर लगाने की तैयारी में है।

जोधपुर पुलिस को यूं चकमा देकर फरार हुआ अफीम तस्कर, नाकाबंदी के बाद भी नहीं लगा सुराग



जोधपुर पुलिस को यूं चकमा देकर फरार हुआ अफीम तस्कर, नाकाबंदी के बाद भी नहीं लगा सुराग

पुलिस को यूं चकमा देकर फरार हुआ अफीम तस्कर, नाकाबंदी के बाद भी नहीं लगा सुरागमादक पदार्थ की तस्करी के आरोपी के साथ होटल पर भोजन करना महाराष्ट्र के पुणे जिले की समर्थ थाना पुलिस को उस समय भारी पड़ गया जब खाना खाने के तुरन्त बाद लघुशंका करने के बहाने आरोपी कार में बैठकर भाग निकला। समर्थ थाना पुलिस तस्दीक करवाने के लिए उसे जोधपुर लेकर आई थी। चौहाबो थाने में आरोपी के भाई सहित तीन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।




पुलिस के अनुसार झंवर गांव निवासी रूपाराम पुत्र भैराराम पटेल को पुणे जिले की पुलिस ने अफीम तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया था। मामले की जांच कर रही पुणे जिले की समर्थ थाना पुलिस ने तस्दीक करवाने और अफीम की सप्लाई करने वाले एक अन्य व्यक्ति की तलाश में आरोपी रूपाराम को लेकर शुक्रवार मध्यरात्रि बाद कार से जोधपुर आई। एएसआई संजय सिंह बिष्ट व दो कांस्टेबल साथ थे। आरोपी व तीनों पुलिसकर्मियों ने डीपीएस बाइपास स्थित जय भवानी होटल पर खाना खाया। इसके बाद चारों कार से रवाना होने लगे।




पीपाड़ में युवक को सरेआम जबरन पेशाब पिलाया

मानसरोवर कॉलोनी के पास आरोपी रूपाराम ने लघुशंका जाने का आग्रह किया। वह सिपाही से हाथ छुड़ाकर व धक्का देकर भाग निकला। वह कुछ दूर खड़ी इनोवा में जा बैठा और फरार हो गया। समर्थ थाना पुलिस ने इनोवा का पीछा भी किया, लेकिन डीपीएस चौराहे के बाद इनोवा अंधेरे में ओझल हो गई। काफी देर तक तलाशी के बाद समर्थ थाना पुलिस ने कन्ट्रोल रूम को सूचित किया। रात्रि गश्त कर रही पुलिस मौके पर पहुंची और इनोवा व आरोपी की तलाश में नाकाबंदी करवाई, लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं लग पाया। एएसआई संजय बिष्ट की तरफ से चौहाबो थाने में रूपाराम व सहयोग करने वाले उसके भाई माधाराम, ओमाराम पुत्र देवाराम व एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

शिवपुरी।भाभी को पत्नी बनाने रखा प्रस्ताव, न मानने पर काट डाले नाक-कान



शिवपुरी।भाभी को पत्नी बनाने रखा प्रस्ताव, न मानने पर काट डाले नाक-कान
भाभी को पत्नी बनाने रखा प्रस्ताव, न मानने पर काट डाले नाक-कान

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के मायापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पायगा में एक व्यक्ति ने जमीन का बंटवारा न हो इसके लिए उसने छोटे भाई को अपनी भाभी को ही पत्नी बनाने का प्रस्ताव रखा, लेकिन जब वह उसके इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया तो उसने अन्य लोगों के साथ मिलकर उसका नाक कान काट दिया।




पुलिस सूत्रों के अनुसार कौशल जाटव (25)के विवाह की बात कहीं चल रही थी। इसको लेकर उसका बड़ा भाई राकेश जाटव उससे बोला कि वह कहीं दूसरी जगह शादी न करें। विवाह के बाद जमीन दोनों भाईयों में बट जाएगी और वह नहीं चाहता कि जमीन बटे। इसलिए वह उसकी पत्नी और अपनी भाभी को ही पत्नी बना ले।




इससे वह दोनों भाइयों की पत्नी रहेगी और जमीन का बंटवारा नहीं होगा। जब छोटा भाई इस बात पर तैयार नहीं हुआ तो राकेश ने अपने सालों रामकुमार और खेरू को बुलाकर शनिवार रात उसके साथ मारपीट कर दांतों से चबा कर उसके नाक और कान काट डाले। घायल युवक को पिछोर के स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराया जा रहा है।

बाड़मेर इस शैक्षणिक सत्र से शुरू नहीं होगा मेडीकल काॅलेज कांग्रेस का आरोप, सरकार की नीयत में ही खोट



बाड़मेर इस शैक्षणिक सत्र से शुरू नहीं होगा मेडीकल काॅलेज

कांग्रेस का आरोप, सरकार की नीयत में ही खोट




बाड़मेर। बाड़मेर में प्रस्तावित मेडीकल काॅलेज इस शैक्षणिक सत्र से शुरू नही होगा। कांग्रेस ने इस मामलें में सरकार की नीयत पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि सरकार हर मामलें में बाड़मेर की अनदेखी कर रही है और रिफायनरी के बाद बाड़मेर के लिए यह बड़ा झटका है।




कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष यज्ञदत्त जोशी ने कहा कि मेडीकल काउंसिल आॅफ इंडिया की टीम नें बीते दिसंबर में जांच के बाद राज्य के प्रस्तावित 6 काॅलेजों के इस शैक्षणिक सत्र से शुरू होने पर आपत्त्ति जताई थी, लेकिन राज्य की भाजपा सरकार ने बाड़मेर की अनदेखी करते हुए शेष पांच काॅलेजों को इसी शैक्षणिक सत्र से शुरू करने की प्रक्रिया पुरी कर ली है, लेकिन बाड़मेर के लिए सरकार ने कोई प्रयास ही नहीं किए।




जोशी ने बताया कि दो दिन पहले 23 मार्च को चिकित्सा शिक्षा विभाग ने बाड़मेर को छोड़कर डुंगरपुर, पाली, भरतपुर, चुरू और भीलवाड़ा में प्रस्तावित मेडीकल काॅलेजों को इसी सत्र से शुरू करने के लिए आवश्यक स्टाफ की नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए है।




उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार जब शेष काॅलेजों के लिए मेडीकल काउंसिल आॅफ इंडिया द्वारा लगाए आक्षेप पूर्ण कर सकती है, तो इस मामलें में बाड़मेर की अनदेखी क्यों की गयी।




जोशी ने आरोप लगाया कि सरकार बाड़मेर में मेडीकल काॅलेज लगाना ही नहीं चाहती थी, इसलिए जानबूझ कर ऐसा किया गया है। उन्होनें कहा कि ताज्जुब की बात है कि बाड़मेर के भविष्य की साथ इतनी बड़ी अनदेखी होने के बाद भी भाजपा के तमाम जनप्रतिनिधि और नेता चुप्पी साधकर बैठे है।




उन्होनें कहा कि रिफायनरी और पेयजल परियोजनाओ के मामलें में भी सरकार ने यही रवैया अपना रखा है और अब यही स्थिति मेडीकल काॅलेज के मामलें में भी यही स्थिति सामनें आयी है।




जोशी ने आरोप लगाया कि सत्ता के मद में चुर भाजपा नेता अभी तो चुप्प रहकर जनता के साथ धोखा कर रहे है, लेकिन आने वाले चुनावों में जनता ऐसे नेताओं को करारा जवाब देकर सबक सिखाएगी और अपने वादों पर खरा उतरने वाली कांग्रेस की सरकार बनाएगी।