सोमवार, 20 मार्च 2017

महात्मा गांधी नरेगा संविदा कार्मिकों का जयपुर में विधानसभा का घेराव



महात्मा गांधी नरेगा संविदा कार्मिकों का जयपुर में विधानसभा का घेराव
बाड़मेर, 21 मार्च। जिलाध्यक्ष हठेसिंह सोढा ने बताया कि 22 मार्च को समस्त महानरेगा कार्मिक सामुहिक अवकाश पर रहकर कार्मिकों द्वारा विधानसभा का घेराव किया जाएगा तथा 23 मार्च से अनिश्चित आमरण अनशन एवं धरणा प्रदर्शन किया जाएगा। विधानसभा घेराव में बाडमेर जिले के समस्त महानरेगा ब्लाॅक अघ्यक्ष एवं समस्त महानरेगा कार्मिक शामिल होगें।

पुर्व में महात्मा गांधी नरेगा संविदा कार्मिकों द्वारा 10 मार्च को जिला मुख्यालय पर महारैली कर जिला कलक्टर महोदय एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी को माननीय मुख्यमंत्री महोदया व ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग मंत्री महोदय के नाम ज्ञापन दिया गया जिसमें अवगत कराया गया था कि महानरेगा कार्मिकों की भर्तीं 2013 जो चार साल से अटकी पडी है तथा माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा इस हेतु सरकार एवं संविदा कार्मिको के पक्ष में निर्णय दिंनाक 29.11.2016 में होने के बावजुद राज्य सरकार द्वारा इस ओर कोई सकारात्मक रुख अपनाया गया,पंचायतीराज भर्ती 2013 को जल्द शुरु नहीं होने की स्थिति में 22 मार्च को राजस्थान के समस्त महानरेगा कार्मिक सामुहिक अवकाश पर रहकर कार्मिकों द्वारा विधानसभा का घेराव किया जाएगा तथा 23 मार्च से अनिश्चित आमरण अनशन एवं धरणा प्रदर्शन किया जाएगा।

अवगत करवाने के बावजुद राज्य सरकार द्वारा इस ओर कोई सकारात्मक रुख नहीं अपनाया गया इसिलिए 22 मार्च को समस्त महानरेगा कार्मिक सामुहिक अवकाश पर रहकर कार्मिकों द्वारा विधानसभा का घेराव किया जाएगा तथा 23 मार्च से अनिश्चित आमरण अनशन एवं धरणा प्रदर्शन किया जाएगा। विधानसभा घेराव में बाडमेर जिले के समस्त महानरेगा ब्लाॅक अघ्यक्ष एवं समस्त महानरेगा कार्मिक शामिल होगें।

जैसलमेर बच्चों ने सांस्कृति प्रस्तुतियों में दर्शकों का मन मोहा * *किडजी स्कूल में मनाया वार्षिकोत्सव*



*जैसलमेर बच्चों ने सांस्कृति प्रस्तुतियों में दर्शकों का मन मोहा *

*किडजी स्कूल में मनाया वार्षिकोत्सव*





* जैसलमेर *इंदिरा कॉलोनी स्थित किड जी व जीनियस एकेडमी का तृतीय वार्षिकोत्सव

व्यास बगेची में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीएफओ सुदीप कौर,

विशिष्ट अतिथि बालकृष्ण जोशी व अध्यक्षता डॉ दीनदयाल ओझा ने की। कार्यक्रम की

शुरुआत सरस्वती वंदना व अतिथियों के माल्यार्पण से की गई। उपस्थित अभिभावकों व

विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए डीएफओ सुदीप कौर ने प्री स्कूल की महत्ता

पर प्रकाश डालते हुए इसे बच्चों के भविष्य में गहरा व सकारात्मक प्रभाव बताया।

उन्होंने बताया कि विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम से बच्चों को हौसलों के

साथ अनुभव भी प्राप्त होता है। उन्होंने वार्षिकोत्सव के लिए विद्यालय परिवार

को बधाई दी। संस्था के ऐकेडमीक हैड एम श्वेता ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत

किया। उसके बाद स्वागत गीत के साथ कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।




*बच्चों ने दी शानदार कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां*




कार्यक्रमों की कड़ी में प्ले ग्रुप के विद्यार्थियों ने ओम सांई राम, नर्सर के

विद्यार्थियों ने बढ़े चलो, छोटा बच्चा जान के, नन्हा मुन्ना राही हुं, जूबी

डूबी की प्रस्तुति देकर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। इसके साथ ही जूनियर

केजी के बच्चों ने नाचू मैं आज झमझम, दिल है छोटा सा, रंग दे बसंती व होलियां

में उडे रे गुलाल की प्रस्तुतियां दी। जूनियर केजी के बच्चों ने ही कार्यक्रम

में स्वच्छ भारत अभियान का नाटक प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों को स्वच्छता की

महत्ता से अवगत कराया। पूरे कार्यक्रम में बच्चों द्वारा स्वच्छता की दी गई

सीख को बहुत सराहा गया। सीनीयर केजी के विद्यार्थियों ने जल संरक्षण नाट्य

प्रस्तुत किया। इसके साथ ही चंदा चमके चमचम व देवा श्रीगणेशा पर नृत्य की

प्रस्तुतियां दी। प्रथम कक्षा के विद्यार्थियों ने फूलों का तारो का व लंदन

ठुमकता पर डांस की प्रस्तुति दी। इसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावक अशोक

जगाणी ने स्कूल द्वारा साल भर करवाएं जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों व

प्रतियोगिताओं की सराहना की। उन्होंने बताया कि विद्यालय में पढ़ाई के साथ ही

अन्य विभिन्न शैक्षिक व सहशैक्षिक गतिविधियाें का भी संचालन किया जाता है

जिससे बच्चों में सभी प्रकार के हुनर का प्रदर्शन करने की हिम्मत बढ़ती है।




जीनियस एकेडमी की अनिता तिवारी ने विद्यालय में आयोजित किए जाने वाले विभिन्न

कार्यक्रमों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन रोशनी नेगी ने किया

व संस्थापक चंद्रप्रकाश बल्लाणी ने सभी आगंतुकों व अभिभावकों को धन्यवाद

ज्ञापित किया।



बाड़मेर 151 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के प्रांगण में अंतर वाहिनी कबड्डी प्रतियोगिता

बाड़मेर  151 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के प्रांगण में  अंतर वाहिनी  कबड्डी प्रतियोगिता
बाड़मेर 151 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के प्रांगण में अंतर वाहिनी कबड्डी प्रतियोगिता का फ़ाइनल मैच 151 वीं और 63 वीं वाहिनी की टीमों के बीच खेला गया। इस प्रतियोगिता में कड़े व रोमांचक मुकाबले में 63 वीं वाहिनी की टीम विजेता एव 151वीं वाहिनी की टीम उपविजेता रही। फाइनल मैच की समाप्ति पर मुख्य अतिथि श्री प्रतुल गौतम, उपमहानिरीक्षक, सी.सु.बल,बाड़मेर ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और खिलाडियों को मैडल देकर सम्मानित किया। उन्होंने खिलाड़ियों और उपस्थित दर्शकों को संबोधित करते हुए जवानो को अच्छे खेल के लिए बधाई दी व खेलों की महत्वता पर प्रकाश डालते हुए कहा की प्रत्येक व्यक्ति को कोई ना कोई खेल अवश्य खेलना चाहिए। ये हमारे शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक विकास के लिए बहुत उपयोगी है।इस अवसर पर श्री सत्येन्द्र सिंह शेरावत,कमांडेंट,श्री हरेंद्र सिंह तोमर कमांडेंट, श्री रमेश कमांडेंट ,सेक्टर मुख्यालय बाड़मेर एवं उसके अधीन वाहिनियों के अन्य अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी व् जवान उपस्थित थे। ज्ञातव्य हो कि अंतर वाहिनी कबड्डी प्रतियोगिता का आग़ाज दिनांक 18 मार्च 2017 को हुआ था, जिसमें बाड़मेर सैक्टर, सी. सु. बल की सभी वाहिनियों की टीमों ने हिस्सा लिया।

बाड़मेर, टैक्स जमा करवाने की अंतिम तिथि 25 मार्च



बाड़मेर, टैक्स जमा करवाने की अंतिम तिथि 25 मार्च
बाड़मेर, 20 मार्च। भारी वाहनांे का वर्ष 2017-18 का टैक्स जमा करवाने की अंतिम तिथि 25 मार्च है। इस तिथि तक टैक्स जमा नहीं करवाने वाले वाहनांे को 26 मार्च से पैलन्टी के साथ टैक्स अदा करना होगा।

जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी ने बताया कि नियत तिथि तक टैक्स जमा करवाने वाले वाहन स्वामियांे की सुविधा के लिए अतिरिक्त काउंटर खोला गया है। उन्हांेने बताया कि 25 मार्च की रात्रि से बिना टैक्स जमा करवाए वाहन संचालित होते पाए जाने पर उन वाहनांे को सीज किया जाएगा। इसके लिए तीन उड़नदस्ते तैनात किए गए है जो दिन रात चैकिंग कर डिफाल्टर वाहनांे को सीज करने की कार्रवाई करेंगे। उन्हांेने बताया कि जिले मंे अधिक डिफाल्टर वाहनांे के कारण जोधपुर जिले से अतिरिक्त उड़नदस्तांे की मांग की गई है।

बाड़मेर चार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताआंे की सेवाएं समाप्त



बाड़मेर चार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताआंे की सेवाएं समाप्त
बाड़मेर, 20 मार्च। बाड़मेर नगर परिषद क्षेत्र मंे बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहने एवं गुरूवार को केन्द्रों पर लाभान्वितों को टेक होम राषन साप्ताहिक पोषाहार एवं गरम पूरक पोषाहार, नाश्ते का वितरण नहीं करने को गंभीरता से लेते हुए चार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताआंे की सेवाएं समाप्त कर दी गई है।

महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक डा.गुंजन सोनी ने बताया कि सेक्टर सुपरवाइजर की ओर से किए गए निरीक्षण के दौरान वार्ड 40 मंे प्रथम एवं द्वितीय, वार्ड 34, वार्ड 25 मंे प्रथम आंगनबाड़ी केन्द्र बंद पाए गए। निरीक्षण के समय बंद केन्द्रों के फोटो युक्त विजिट रिपोर्ट वाट्सएप पर अपलोड की गई। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका का कोई अवकाश प्रार्थना पत्र सेक्टर पर्यवेक्षक को प्रस्तुत करना नहीं पाया गया। इनके द्वारा गुरूवार को केन्द्रों पर लाभान्वितों को टेक होम राषन साप्ताहिक पोषाहार एवं गरम पूरक पोषाहार, नाष्ते का वितरण नहीं किया गया। इसको गंभीरता से लेते हुए इनको नोटिस जारी किए गए। लेकिन इनकी ओर से नोटिस का भी कोई प्रत्युतर नहीं दिया गया। उन्हांेने बताया कि इसको गंभीरता से लेते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती रेखा दवे, श्रीमती गीता राठौड़, श्रीमती लता धारू, श्रीमती ललिता शर्मा की सेवाएं समाप्त कर दी गई है। साथ ही संबंधित सेक्टर सुपरवाईजर को निर्देश दिए गए है कि वे संबंधित केन्द्र की सहायिका,सहयोगिनी को पाबंद कर उक्त आंगनबाड़ी केन्द्रों का नियमित रूप से समय पर खोलने एवं पोषाहार वितरण व्यवस्था तथा अन्य विभागीय गतिविधियों का संचालन सुनिश्चित करवाएं।

बाड़मेर,श्री मल्लीनाथ पशु मेला तिलवाड़ा 24 मार्च से, आज स्थापित होगी चौकियां



बाड़मेर,श्री मल्लीनाथ पशु मेला तिलवाड़ा 24 मार्च से, आज स्थापित होगी चौकियां

बाड़मेर, 19 मार्च। श्री मल्लीनाथ पशु मेला तिलवाड़ा का विधिवत शुभारंभ 24 मार्च को अभिजीत मुहुर्त में ध्वजारोहण समारोह के साथ होगा। पशुपालन विभाग ने पशुओं की आवक एवं पशुपालकों के ठहराव समेत अन्य व्यवस्थाओं की पूरी तैयारियां कर ली है। मेला मैदान में पशुओं की आवक शुरू हो गई है।

पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक एवं मेला अधिकारी डा.नारायणसिंह सोलंकी ने बताया कि मेले के लिए 20 मार्च से चौकियाँ स्थापित की जाएगी। डा.सोलंकी ने बताया कि उच्च न्यायालय के निर्णयानुसार पशुपालकों को पशुओं की खरीद फरोख्त के लिए स्वयं के नाम जमाबंदी की नकल, कृषि भूमि होने के दस्तावेज एवं पहचान पत्र की प्रति उपलब्ध कराना जरूरी है। उन्हांेने बताया कि पशुओं को कृषि कार्य या दुध उत्पादन में उपयोग में लेने का शपथ पत्र, क्रय किए गए पशु की पहचान के लिए ईयर टेग लगवाना तथा पशु स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जारी करवाना आवश्यक है। उनके मुताबिक पशु परिवहन के उपयोग में आने वाले बड़े ट्रक में 6 बड़े पशु से अधिक नहीं होने चाहिए तथा पशुओं की चमड़ी नहीं छिलें, इसके लिए उचित प्रबंध वाहन में होना जरूरी है। पशु परिवहन के समय वाहन के साथ पशुओं की देखभाल, चारा-पानी के लिए श्रमिक सहायक के रूप में वाहन के साथ चलना होगा। उन्हांेने बताया कि पशु परिवहन के दौरान वर्तमान में विद्यमान सभी परिवहन नियमों का पालन पशुपालकों एवं परिवहन कर्ताओं को करना होगा। तीन वर्ष से कम के गौ वंश को राज्य से बाहर जाने की अनुमति नहीं मिलेगी।

रविवार, 19 मार्च 2017

लखनऊ।योगी आदित्यनाथ बने यूपी के सीएम, मौर्य और दिनेश शर्मा ने भी ली शपथ



लखनऊ।योगी आदित्यनाथ बने यूपी के सीएम, मौर्य और दिनेश शर्मा ने भी ली शपथ
जानिए उत्तरप्रदेश के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पूरी कहानी

योगी आदित्यनाथ ने रविवार को यहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रुप में शपथ ली। उनके साथ दो उपमुख्यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा ने भी शपथ ली। मौर्य भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष और फूलपुर से सांसद हैं जबकि दिनेश शर्मा लखनऊ के मेयर हैं।

योगी मंत्रिमण्डल में 25 कैबिनेट, 9 राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) और 13 राज्यमंत्रियों को शामिल किया गया है। शपथ लेने वाले कैबिनेट मंत्रियों में सूर्य प्रताप शाही, सुरेश खन्ना, स्वामी प्रसाद मौर्य, सतीश महाना, राजेश अग्रवाल, रीता बहुगुणा जोशी, दारा सिंह चौहान, धर्मपाल सिंह, एसपी सिंह बघेल, सत्यदेव पचौरी, रमापति शास्त्री, जय प्रताप सिंह, ओम प्रकाश राजभर, बृजेश पाठक, लक्ष्मी नारायण चौधरी, चेतन चौहान, श्रीकांत शर्मा, राजेंद्र प्रताप सिंह, सिद्धार्थनाथ सिंह, मुकुट बिहारी वर्मा, आशुतोष टंडन उर्फ गोपालजी तथा नंद कुमार नंदी शामिल हैं।

राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रुप में अनुपमा जायसवाल, सुरेश राणा, उपेन्द्र तिवारी, महेन्द्र सिंह(एमएलसी), स्वतंत्र देव सिंह(एमएलसी) भूपेन्द्र सिंह चौधरी, अनिल राजथर, स्वाति सिंह और धरम सिंह सैनी को शपथ दिलायी गयी है।


राज्यमंत्री के रुप में गुलाबो देवी, जय प्रकाश निषाद, अर्चना पाण्डेय, जय कुमार सिंह, अतुल गर्ग, रवीन्द्र प्रताप सिंह, नीलकण्ठ तिवारी, मोहसिन रजा, गिरीशचन्द्र राठौर, बल्देव ओलख, मनोहर लाल, संदीप सिंह और सुरेन्द्र पासी ने शपथ ग्रहण की। अलीगढ के अतरौली सीट से पहली बार विधायक चुने गए संदीप सिंह राजस्थान के राज्यपाल और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के पौत्र हैं।




शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, समाजवादी पार्टी(सपा) संरक्षक मुलायम सिंह यादव, केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, केन्द्रीय मंत्री अनन्त कुमार, नितिन गडकरी, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, असम के मुख्यमंत्री सर्बानन्द सोनोवाल, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, आन्ध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चन्द्र बाबू नायडू, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फणनवीस, गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर समेत देश के कई नामीगिरामी राजनीतिक सख्शियतें मौजूद थीं। समारोह में कांग्रेस और बसपा का कोई नेता नहीं दिखा।

कोटा.पिता लड़की देखने गए, बेटे का शव चम्बल में मिला



कोटा.पिता लड़की देखने गए, बेटे का शव चम्बल में मिला
पिता लड़की देखने गए, बेटे का शव चम्बल में मिला

कोटा के दोस्तपुरा निवासी युवक का शव रविवार को चंबल नदी में मिला। वह दो दिन से घर से लापता था। रविवार को जब युवक के पिता थाने में गुमशुदगी दर्ज कराने पहुंचे तो बेटे की मौत की खबर मिली।




नयापुरा थाना एसआई अमरनाथ ने बताया कि दोस्तपुरा निवासी विजय शर्मा अपने बेटे दिलीप की शादी के लिए लड़की देखने को जयपुर गए थे। 17 मार्च की रात को उनके जाने के बाद दिलीप घर से निकला और फिर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने दो दिन तक उसकी हर जगह तलाश ली, लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला। जयपुर से लौटने पर विजय शर्मा बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराने थाने पहुंचे, तभी पुलिस को सूचना मिली कि दोस्तपुरा के निकट चम्बल नदी में एक युवक का शव उतरता मिला है। पुलिस के साथ विजय शर्मा भी शव को देखने मौके पर पहुंचे।




मृतक की शिनाख्त दिलीप के तौर पर हुई। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

जयपुर.जयपुर में नाबालिग छात्रा से सहपाठी ने किया रेप, 52 दिन में सीकर रोड़ पर दूसरी बार बनाया शिकार



जयपुर.जयपुर में नाबालिग छात्रा से सहपाठी ने किया रेप, 52 दिन में सीकर रोड़ पर दूसरी बार बनाया शिकार
जयपुर में नाबालिग छात्रा से सहपाठी ने किया रेप, 52 दिन में सीकर रोड़ पर दूसरी बार बनाया शिकार

राजधानी में एक 14 वर्षीय छात्रा को उसके ही स्कूल में पढऩे वाले लड़के ने दुष्कर्म का शिकार बनाया। छात्रा के विरोध जताने के बाद अन्य लड़के साथ सीकर रोड पर एक सुनसान जगह ले जाकर फिर रेप किया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने किया मामला दर्ज..




नाबालिग दुष्कर्मी अरेस्ट

पुलिस के मुताबिक, शहर के मुरलीपुरा थाना क्षेत्र में एक चौदह वर्षीय बालिका ने स्कूल में पढऩे वाले एक छात्र के खिलाफ शिकायत की। उसके परिजनों ने दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया। आरोप है कि सहपाठी छात्र ने बालिका से बारी-बारी से महीने में कई बार रेप किया। पीडि़त बालिका के मेडिकल के बाद पुलिस ने कार व नाबालिग छात्र को अरेस्ट किया है।




11वीं में पढ़ती है छात्रा

मुरलीपुरा थाना अधिकारी नवीन खंडेलवाल ने बताया कि गंगा-जमुना कॉलोनी निवासी चौदह वर्षीय बालिका ने मामला दर्ज करवाया कि वह निजी विद्यालय में 11वीं कक्षा की छात्रा है। शुक्रवार को दादी का फाटक के पास से स्कूल बस से उतरकर घर जा रही थी तो रास्ते में उसी स्कूल में सीनियर कक्षा में पढऩे वाला छात्र कार लेकर वहां पहुंचा।




जिसने उसे गाड़ी में बैठाकर सीकर रोड पर एक सुनसान जगह ले जाकर बालिका के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद बालिका ने घर पहुंचकर परिजनों को इस घटना के बारे में सूचना दी और परिजनों ने थाने में जाकर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने छानबीन कर कार को जब्त कर उक्त छात्र को गिरफ्तार कर लिया।




छात्रा ने शिकायत में कहा कि वह लड़का पिछले एक माह से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था। एक अन्य लड़के ने भी उसे टॉर्चर कराया।

कोटा.विवाहिता की गला रेत कर हत्या, चार साल पहले हुआ था विवाह



कोटा.विवाहिता की गला रेत कर हत्या, चार साल पहले हुआ था विवाह
कुन्हाड़ी video: विवाहिता की गला रेत कर हत्या, चार साल पहले हुआ था विवाहथाना क्षेत्र की बरड़ा बस्ती में रविवार को एक महिला का शव उसी के घर में पड़ा मिला। लोगों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। महिला की हत्या उसका गला रेतकर की गई थी। परिजनों ने पति पर हत्या करने का शक जाहिर किया है। जिसके बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

एएसपी अनंत कुमार ने बताया कि मृतका तमन्ना पांच दिन पहले ही अपने पति यूनुस के साथ इस घर में रहने आई थी। इसका विवाह चार साल पहले हुआ था और ढाई साल की एक बेटी है। तमन्ना की मां नजमा का कहना है कि उन्होंने सुबह ही यूनुस को फोन किया था। उसने तमन्ना को घंटाघर पर छोड़कर आने की बात बताई तो उन्हें शक हुआ और बरड़ा बस्ती में रहने वाली तमन्ना की बुआ को उसके घर भेजा।




हत्या कर ऊपर डाल दी थी रजाई

तमन्ना की बुआ ने दरवाजा खुलवाने के लिए कई बार आवाज लगाई, लेकिन जब गेट नहीं खुला तो खिड़की से झांक कर देखा तो तमन्ना के ऊपर रजाई पड़ी हुई थी। शक होने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद ताला तोड़ कर देखा गया तो सभी लोग दंग रह गए।




मौके पर पहुंचे एएसपी अनंत कुमार ने बताया कि तमन्ना का गला रेतकर बड़ी बेरहमी से उसकी हत्या की गई है। मृतका के परिजनों ने यूनुस पर हत्या का आरोप लगाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बालोतरा , 4 ग्राम स्मेक व 5 हजार रूपये नकद किये बरामद। एक आरोपी किया गिरफ्तार।



बालोतरा , 4 ग्राम स्मेक व 5 हजार रूपये नकद किये बरामद। एक आरोपी किया गिरफ्तार।


कस्बा बालोतरा में लम्बे समय से मादक पदार्थो की हो रही तस्करी के सम्बन्ध में प्राप्त हो रही षिकायतों के सम्बन्ध में इन पर लगाम लगाने व युवा पीढी में बढ़ रही नषे की प्रवर्ती पर अकुष लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान गगनदीप सिंघला जिला पुलिस अधीक्षक महोदय जिला बाड़मेर के आदेषानुसार तथा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व श्री वृताधिकारी बालोतरा के निर्देषन में मन् थानाधिकारी पुष्पेन्द्र वर्मा नि०पु० मय अधिनस्थ स्टाफ द्वारा निरन्तर गस्त निगरानी रखी जाकर अवेध मादक पदार्थ तस्करी पर अकुष लगाने के क्रम में दिनांक 17.03.17 को थाना हाजा कीे पुलिस टीम श्री जगदीष सिहाग उ०नि० कानि० सतीश मीणा, कानि. सुरेन्द्र कुमार मय जाब्ता द्वारा गौतम पंवार पुत्र ओमप्रकाष माली निवासी गांधीपुरा गिरफतार कर उसके कब्जे से 4 ग्राम स्मेक बरामद व 5 हजार रूपये बरामद किये तथा मुलजिम गौतम से पुछताछ कर अवैध मादक पदार्थो की तस्करी के सम्बन्ध में ओर जानकारी प्राप्त करने के प्रयास किये जारी है उक्त कार्यवाही से कस्बा में बढ़ रही युवा पीढी में नषे की प्रवर्ति पर अकुष लगेगा।

बाड़मेर जिला मुख्यालय पर राजकीय षिषुु गृह का शुभारंभ



बाड़मेर जिला मुख्यालय पर राजकीय षिषुु गृह का शुभारंभ
बाड़मेर, 19 मार्च। जिला मुख्यालय पर रविवार को जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने महावीर नगर मंे राजकीय शिशु गृह का शुभारंभ किया। इसमंे 0 से 6 वर्ष की आयु के लावारिस बच्चांे को रखा जा सकेगा। इसके अलावा अब बाड़मेर जिला मुख्यालय पर शिशुआंे को गोद देने की प्रक्रिया संपादित हो सकेगी।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने राजकीय शिशु गृह का फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्हांेने कहा कि जिला स्तर पर शिशु गृह शुरू होने से लावारिस बच्चांे को स्थानीय स्तर पर रखने एवं परवरिश करने की सुविधा मिल सकेगी। इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुरेन्द्र पूनिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. हेमराज सोनी, कार्यक्रम अधिकारी तुलछाराम, राजवेस्ट पावर लिमिटेड के सीएसआर हेड विनोद विटठल, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष नवनीत पचौरी, सदस्य राजाराम सर्राफ, राजकुमार जोशी, चाइल्ड लाइन के महेश पनपालिया समेत विभिन्न अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुरेन्द्र पूनिया ने बताया कि बाल अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित इस शिशु गृह का समस्त पर्यवेक्षण सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग का रहेगा। बाल कल्याण समिति के निर्देश पर इसमंे लावारिस शिशुआंे को रखा जाएगा। यहां लावारिस शिशुआंे को गोद भी दिया जा सकेगा। शिशुओं की देखभाल के लिए आया, चौकीदार एवं समन्वयक की नियुक्त किया जाएगा।

परीक्षा के अगले दिन से ही आगामी कक्षा में दिया जाएगा प्रवेश

बाड़मेर, 19 मार्च। इस बार कक्षा 5, 8 और 10 वीं बोर्ड की परीक्षाओं में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा के अगले दिन से ही आगामी कक्षा में प्रोविजनल प्रवेश दे दिया जाएगा। इस संबंध मंे शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी किए है।

शिक्षा अधिकारियांे को दिए निर्देशांे के अनुसार विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए इस बार विद्यालयों में परीक्षा समाप्ति के बाद से ही अगली कक्षा में उन्हें अस्थाई प्रवेश दिया जाए। ताकि परीक्षा परिणाम आने तक की देरी से अगले सत्र में उनकी पढ़ाई में किसी प्रकार का नुकसान नहीं हो। कक्षा 5, 8 एवं 10 वीं बोर्ड की परीक्षाओं में शामिल होने वाले विद्यार्थियों का अवकाश सबके साथ निर्धारित शिविरा पंचाग के अनुसार ही होगा।

बाड़मेर पषुपालक कराए अपने मवेषियांे का बीमा



बाड़मेर पषुपालक कराए अपने मवेषियांे का बीमा

बाड़मेर, 19 मार्च। भामाशाह पशु बीमा योजना के तहत गाय, भैंस, भेड़, बकरी, सूअर, ऊंट, गधा, सांड, पाडा आदि पशुओं का बीमा कराया जा सकता है। इसमंे एक पशुपालक के अधिकतम पांच पशुओं का बीमा हो सकता है।

पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डा. नारायणसिंह सोलंकी ने बताया कि भामाशाह पशु बीमा योजना के तहत भेड़, बकरी, सूअर की कैटल यूनिट में दस पशु मानते हुए पचास पशुओं का अथवा पांच बड़े पशु गाय भैंस का बीमा किया कराया जा सकता है। उन्हांेने बताया कि इसके लिए भामाशाह कार्ड के अलावा आवेदन पत्र पशु का स्वास्थ्य बीमा प्रमाण पत्र, पशु के कान में टैग सहित पशुपालक का फोटो, बीपीएल कार्ड, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति से संबंधित दस्तावेज की प्रति, बैंक खाते की डिटेल आवश्यक है। पशुपालक को बीमा करवाने के लिए नजदीकी पशु चिकित्सालय जाकर प्रस्ताव पत्र और स्वीकृति पत्र भरना होगा। इसके बाद अपने हिस्से की प्रीमियम राशि सर्विस टैक्स सहित बीमा कंपनी के प्रतिनिधि, अभिकर्ता, संबंधित पशु चिकित्सक अधिकारी के पास जमा करानी होगी। बीमित पशु की पहचान के लिए पशु के टैग लगाया जाएगा। पशु का टैग सहित फोटो लेना आवश्यक है। उनके मुताबिक भामाशाह पशु बीमा योजना में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, बीपीएल श्रेणी के पशुपालकों को पशु निर्धारित प्रीमियम राशि का महज 30 प्रतिशत जमा कराना होगा। शेष 70 प्रतिशत प्रीमियम सरकार करवाएगी। वहीं सामान्य श्रेणी के पशुपालकों को 50 प्रतिशत प्रीमियम जमा करवाना होता है। इसके तहत गाय के न्यूनतम कीमत तीन हजार रुपए प्रति लीटर दूध उत्पादन, भैंस की न्यूनतम 4 हजार रुपए प्रति लीटर दूध उत्पादन की दर से निर्धारित की जाएगी। बीमित पशु की मौत होने पर छह घंटे के अंदर संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग या प्रतिनिधि को देनी होगी। इसके अन्तर्गत उन्हीं पशुओं का बीमा किया जाता है, जिनका किसी अन्य पशु बीमा योजना में बीमा नहीं किया हुआ हो। अनुदानित प्रीमियम राशि के अलावा संपूर्ण प्रीमियम राशि का 15 प्रतिशत सर्विस टैक्स पशुपालक की ओर से वहन किया जाएगा।

बाड़मेर कलक्टर के निर्देष पर ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक के खिलाफ मामला दर्ज



बाड़मेर  कलक्टर के निर्देष पर ग्राम सेवा सहकारी

समिति के व्यवस्थापक के खिलाफ मामला दर्ज


-जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल के दौरान कृषि आदान संबंधित अनुदान नहीं मिलने की ग्रामीणांे ने की थी षिकायत
बाड़मेर, 19 मार्च। शिवकर मंे आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणांे की कृषि आदान अनुदान वितरण नहीं करने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिला कलक्टर सुधीर शर्मा के निर्देश पर कुड़ला ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक के खिलाफ सदर पुलिस स्टेशन मंे मामला दर्ज कराया गया है। प्रारंभिक जांच के दौरान करीब चार लाख रूपए का अनुदान संबंधित किसानांे को वितरण नहीं होने का खुलासा हुआ है।

ृशिवकर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शुक्रवार को आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा के समक्ष ग्रामीणांे ने शिकायत की थी कि कुड़ला ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक डालूराम ने उनको कृषि आदान संबंधित अनुदान की राशि का वितरण नहीं किया है। इस मामले की जांच करवाने पर पता चला कि ग्राम सेवा सहकारी समिति कुड़ला के खाते मंे किसानांे को वितरण करने के लिए 17 लाख रूपए अनुदान राशि जमा कराई गई थी। इसमंे से 17 लाख रूपए किसानांे को वितरण कर दिए गए। मौजूदा समय मंे सहकारी समिति के खाते मंे महज 1500 रूपए शेष है। जबकि करीब 190 किसानांे को अनुदान राशि नहीं मिल पाई है। प्रारंभिक जांच मंे अनियमितताएं सामने आने के बाद जिला कलक्टर सुधीर शर्मा के निर्देश पर संबंधित व्यवस्थापक के खिलाफ सदर पुलिस स्टेशन मंे मामला दर्ज कराया गया है। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि जिले मंे अगर कहीं पर भी इस तरह की अनियमितता सामने आई तो संबंधित व्यवस्थापक के खिलाफ सरकारी राशि के गबन का मामला दर्ज कराते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

बाड़मेर मंे 43 हजार ऊंटांे को बचाने की पहल



बाड़मेर मंे 43 हजार ऊंटांे को बचाने की पहल
-बाड़मेर जिले मंे ऊंटों के संरक्षण के लिए जिला प्रशासन ने पशुपालकांे को प्रोत्साहित करने की शुरूआत की है। मौजूदा समय मंे बाड़मेर जिले मंे 43 हजार 172 ऊंट है। सीमा सुरक्षा बल के जवानांे के साथ सरहद पर अग्रिम रक्षा पंक्ति मंे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले ऊंट बाड़मेर की कला एवं संस्कृति के अभिन्न अंग रहे है। ग्रामीण इलाकांे मंे आज भी वार-त्यौहार के साथ विवाह सरीखे शुभ कार्याें मंे इनकी महत्वपूर्ण भागीदारी रहती है।

बाड़मेर, 19 मार्च। ऊंटों की लगातार घटती संख्या को रोकने एवं पशुपालन के लिए प्रोत्साहित करने के लिए बाड़मेर जिला प्रशासन एवं पशुपालन विभाग ने अनूठी पहल की है। इसके तहत जागरूकता शिविरांे का आयोजन कर एक ही स्थान पर पशुपालकांे को मिलने वाली सुविधाआंे की जानकारी देने के साथ उष्ट्र विकास योजना मंे पंजीकृत किया जा रहा है। इसमंे ऊंटनी के प्रसव होने पर तीन चरणांे मंे दस हजार रूपए की आर्थिक सहायता का प्रावधान है। जागरूकता शिविर मंे पहुंचने वाले ऊंटों को समुचित चिकित्सकीय सुविधाएं भी मुहैया कराई जा रही है। इसके तहत शनिवार को डंडाली ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पशुपालक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।

बाड़मेर जिले मंे पशुपालक अपने मवेशियांे को लेकर अक्सर विचरण करते रहते है। विशेषकर ऊंटों देवासी समुदाय के लोग तीन-चार दिन तो कई बार 15 दिन से एक माह की अवधि तक के लिए आसपास के गांवांे मंे चले जाते है। कई बार इनको सरकारी योजनाआंे की जानकारी नहीं मिल पाती तो कई बार व्यस्तता के चलते संबंधित पशु चिकित्सालयांे मंे नहीं पहुंच पाते। इन परिस्थितियांे को समझते हुए जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल एवं पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डा.नारायणसिंह सोंलकी ने एक कार्य योजना बनाते हुए तय किया कि क्यों नहीं, इन पशुपालकांे को एक ही स्थान पर अपने ऊंटों के साथ एकत्रित कर सरकारी सुविधाआंे से लाभांवित किया जाए। इसी कड़ी मंे शनिवार को डंडाली ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जागरूकता शिविर का आयोजन कर पशुपालकांे को सरकारी योजनाआंे की जानकारी देने के साथ ऊंटों को समुचित चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई गई। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा के मुताबिक तिलवाड़ा मेले मंे भी पशुपालकांे को मिलने वाली सुविधाआंे की जानकारी देने के साथ उष्ट्र विकास योजना, भामाशाह पशु बीमा योजना से लाभांवित करवाने का प्रयास किया जाएगा। उनके मुताबिक राज्य सरकार ने ऊंट को राज्य पशु घोषित करते हुए उष्ट्र विकास योजना प्रारंभ की थी। बाड़मेर मंे मौजूदा समय मंे 43 हजार ऊंट है। इनके संरक्षण के लिए वृहद स्तर पर प्रयास किए जा रहे है। पशुपालकांे को मिलने वाली सुविधाआंे से रूबरू करवाने के साथ उष्ट्र विकास योजना मंे पंजीकृत किया जा रहा है। ताकि पशुपालक विशेषकर ऊंट पालन के लिए प्रोत्साहित हो। इस योजना मंे तीन चरणांे मंे पंजीकृत ऊंटनी के प्रसव होने पर 10 हजार रूपए देने का प्रावधान है। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डा.नारायणसिंह सोलंकी के मुताबिक अब तक उष्ट्र विकास योजना मंे 440 ऊंटांे का पंजीकरण कराया गया है।

क्या है उष्ट्र विकास योजनाः जिले के सभी मूल निवासी ऊंट पालक चाहे वे किसी भी वर्ग से संबंधित हो जिले में पाई जाने वाली सभी उष्ट्र वंशीय नस्लों के लिए सहायता देय होगी। इसके तहत ऊंट पालकों को अपना पंजीकरण नजदीकी पशु चिकित्सालय में करवाना होगा। पंजीकृत सभी उष्ट्र वंशीय पशुओं को औषधियां, खनिज लवण, कृमिनाशक दवा विभागीय पशुधन की ओर से निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएंगी तथा पंजीकृत ऊंटनी के ब्याने पर उत्पन्न नर या मादा बच्चे को एक माह की उम्र पर तीन हजार रुपए, 9 माह की उम्र पर तीन हजार रुपए तथा 18 माह की उम्र पूर्ण करने पर चार हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। पंजीकृत सभी उष्ट्र वंशीय पशुओं का भामाशाह पशु बीमा योजना अंतर्गत बीमा कराया जाना आवश्यक होगा।

उष्ट्र विकास योजना मंे कैसे होता है पंजीकरणः उष्ट्र विकास योजना के तहत ऊंट पालक को ऊंटनी का नजदीकी पशु चिकित्सालय में पंजीकरण करवाना होता है। साथ ही उसे अपनी बैंक डिटेल भी देनी होगी। किसान अपने नए नवेले टोडियो की ठीक से देखभाल कर सके और ऊंटनी का जापा पूरा करवा सके। इसके लिए ये रकम बेहद महत्वपूर्ण हैं। साथ ही ऊंट के बच्चे के बड़ा होते ही बेचने वाली प्रवृत्ति पर भी रोक लगेगी।

80 फीसदी ऊंट राजस्थान मंेः करीब 25 साल में देश की ऊंटों की संख्या घटकर महज 40 फीसदी रह गई है। पूरे देश के लगभग 80 फीसदी से ज्यादा ऊंट राजस्थान में पाए जाते हैं। साल 2012 की ऊंट गणना के मुताबिक 4 लाख 274 मंे से 3 लाख 25 हजार 713 ऊंट राजस्थान में पाए जाते हैं।