सोमवार, 20 मार्च 2017

जैसलमेर बच्चों ने सांस्कृति प्रस्तुतियों में दर्शकों का मन मोहा * *किडजी स्कूल में मनाया वार्षिकोत्सव*



*जैसलमेर बच्चों ने सांस्कृति प्रस्तुतियों में दर्शकों का मन मोहा *

*किडजी स्कूल में मनाया वार्षिकोत्सव*





* जैसलमेर *इंदिरा कॉलोनी स्थित किड जी व जीनियस एकेडमी का तृतीय वार्षिकोत्सव

व्यास बगेची में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीएफओ सुदीप कौर,

विशिष्ट अतिथि बालकृष्ण जोशी व अध्यक्षता डॉ दीनदयाल ओझा ने की। कार्यक्रम की

शुरुआत सरस्वती वंदना व अतिथियों के माल्यार्पण से की गई। उपस्थित अभिभावकों व

विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए डीएफओ सुदीप कौर ने प्री स्कूल की महत्ता

पर प्रकाश डालते हुए इसे बच्चों के भविष्य में गहरा व सकारात्मक प्रभाव बताया।

उन्होंने बताया कि विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम से बच्चों को हौसलों के

साथ अनुभव भी प्राप्त होता है। उन्होंने वार्षिकोत्सव के लिए विद्यालय परिवार

को बधाई दी। संस्था के ऐकेडमीक हैड एम श्वेता ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत

किया। उसके बाद स्वागत गीत के साथ कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।




*बच्चों ने दी शानदार कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां*




कार्यक्रमों की कड़ी में प्ले ग्रुप के विद्यार्थियों ने ओम सांई राम, नर्सर के

विद्यार्थियों ने बढ़े चलो, छोटा बच्चा जान के, नन्हा मुन्ना राही हुं, जूबी

डूबी की प्रस्तुति देकर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। इसके साथ ही जूनियर

केजी के बच्चों ने नाचू मैं आज झमझम, दिल है छोटा सा, रंग दे बसंती व होलियां

में उडे रे गुलाल की प्रस्तुतियां दी। जूनियर केजी के बच्चों ने ही कार्यक्रम

में स्वच्छ भारत अभियान का नाटक प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों को स्वच्छता की

महत्ता से अवगत कराया। पूरे कार्यक्रम में बच्चों द्वारा स्वच्छता की दी गई

सीख को बहुत सराहा गया। सीनीयर केजी के विद्यार्थियों ने जल संरक्षण नाट्य

प्रस्तुत किया। इसके साथ ही चंदा चमके चमचम व देवा श्रीगणेशा पर नृत्य की

प्रस्तुतियां दी। प्रथम कक्षा के विद्यार्थियों ने फूलों का तारो का व लंदन

ठुमकता पर डांस की प्रस्तुति दी। इसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावक अशोक

जगाणी ने स्कूल द्वारा साल भर करवाएं जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों व

प्रतियोगिताओं की सराहना की। उन्होंने बताया कि विद्यालय में पढ़ाई के साथ ही

अन्य विभिन्न शैक्षिक व सहशैक्षिक गतिविधियाें का भी संचालन किया जाता है

जिससे बच्चों में सभी प्रकार के हुनर का प्रदर्शन करने की हिम्मत बढ़ती है।




जीनियस एकेडमी की अनिता तिवारी ने विद्यालय में आयोजित किए जाने वाले विभिन्न

कार्यक्रमों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन रोशनी नेगी ने किया

व संस्थापक चंद्रप्रकाश बल्लाणी ने सभी आगंतुकों व अभिभावकों को धन्यवाद

ज्ञापित किया।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें