महात्मा गांधी नरेगा संविदा कार्मिकों का जयपुर में विधानसभा का घेराव
बाड़मेर, 21 मार्च। जिलाध्यक्ष हठेसिंह सोढा ने बताया कि 22 मार्च को समस्त महानरेगा कार्मिक सामुहिक अवकाश पर रहकर कार्मिकों द्वारा विधानसभा का घेराव किया जाएगा तथा 23 मार्च से अनिश्चित आमरण अनशन एवं धरणा प्रदर्शन किया जाएगा। विधानसभा घेराव में बाडमेर जिले के समस्त महानरेगा ब्लाॅक अघ्यक्ष एवं समस्त महानरेगा कार्मिक शामिल होगें।
पुर्व में महात्मा गांधी नरेगा संविदा कार्मिकों द्वारा 10 मार्च को जिला मुख्यालय पर महारैली कर जिला कलक्टर महोदय एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी को माननीय मुख्यमंत्री महोदया व ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग मंत्री महोदय के नाम ज्ञापन दिया गया जिसमें अवगत कराया गया था कि महानरेगा कार्मिकों की भर्तीं 2013 जो चार साल से अटकी पडी है तथा माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा इस हेतु सरकार एवं संविदा कार्मिको के पक्ष में निर्णय दिंनाक 29.11.2016 में होने के बावजुद राज्य सरकार द्वारा इस ओर कोई सकारात्मक रुख अपनाया गया,पंचायतीराज भर्ती 2013 को जल्द शुरु नहीं होने की स्थिति में 22 मार्च को राजस्थान के समस्त महानरेगा कार्मिक सामुहिक अवकाश पर रहकर कार्मिकों द्वारा विधानसभा का घेराव किया जाएगा तथा 23 मार्च से अनिश्चित आमरण अनशन एवं धरणा प्रदर्शन किया जाएगा।
अवगत करवाने के बावजुद राज्य सरकार द्वारा इस ओर कोई सकारात्मक रुख नहीं अपनाया गया इसिलिए 22 मार्च को समस्त महानरेगा कार्मिक सामुहिक अवकाश पर रहकर कार्मिकों द्वारा विधानसभा का घेराव किया जाएगा तथा 23 मार्च से अनिश्चित आमरण अनशन एवं धरणा प्रदर्शन किया जाएगा। विधानसभा घेराव में बाडमेर जिले के समस्त महानरेगा ब्लाॅक अघ्यक्ष एवं समस्त महानरेगा कार्मिक शामिल होगें।