सोमवार, 6 मार्च 2017

बाड़मेर महिला दिवस पर होगा कई कार्यक्रमांे का आयोजन



बाड़मेर महिला दिवस पर होगा कई कार्यक्रमांे का आयोजन
बाड़मेर, 06 मार्च। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन महिला अधिकारिता विभाग की ओर से भगवान महावीर टाउन हाल मंे प्रातः 10 बजे से किया जाएगा।

अधिकारिता विभाग के कार्यक्रम अधिकारी प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस कार्यक्रम मंे जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चौधरी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक डा.गुंजन सोनी अतिथि के रूप मंे उपस्थित रहेंगे। उन्हांेने बताया कि इस दौरान महिलाआंे एवं बालिकाआंे से संबंधित विभिन्न मुददांे कन्या भू्रण हत्या, बाल विवाह, बेटी बचाओ,बेटी पढाओ, पीसीपीएनडीटी एक्ट, महिलाआंे एवं बालिकाआंे से संबंधित कानूनी जानकारी देने के लिए लघु नाटिका एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमांे का आयोजन होगा। इस दौरान बाल विवाह रोकथाम, बेटी बचाओ, बेटी पढाओ संबंधित शपथ दिलाई जाएगी। इसके अलावा विभिन्न फिल्मांे का प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यक्रम अधिकारी राजपुरोहित ने अधिकाधिक महिलाआंे एवं बालिकाआंे से कार्यक्रम मंे उपस्थित होने की अपील की है।

बाड़मेर बरसों से लंबित परिसंपतियों का मुआवजा दिलानें के लिए खनिज मंत्री से मिल शिव विधायक



बाड़मेर बरसों से लंबित परिसंपतियों का मुआवजा दिलानें के लिए खनिज मंत्री से मिल शिव विधायक



बाड़मेर। गिरल लिग्नाइट परियोजना के लिए भूमि अवाप्ति से प्रभावित किसानों को बरसों से उनकी परिसंपतियों की मुआवजा दिलानें की लिए शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने किसानों के दल के साथ खनिज मंत्री सुरेन्द्रपालसिंह टीटी से मुलाकात की।




मुलाकात के दौरान शिव विधायक ने मंत्री को बताया कि बरसों पहले गिरल लिग्नाइट थर्मल पावॅर परियोजनाके लिए सरकार द्वारा किसानों की भूमि का अधिग्रहण किया था। उन्होनें बताया कि उस दौरान करीब 90 से अधिक किसानों की भूमि का अधिग्रहण किया गया था, जिसमें से अधिकांश किसानों को भूमि और उनकी परिसंपतियों का भुगतान कर दिया गया था, लेकिन बरसों बाद भी आज तक 45 किसान अपनी परिसंपतियों के मुआवजें से वंचित है। उन्होनें मंत्री से मुलाकात के दौरान वंचित किसानों को बरसों से बकाया परिसंपतियों के मुआवजें की राशि का ब्याज सहित भुगतान करवाने की मांग रखी।




खनिज मंत्री सुरेन्द्रपालसिंह टीटी ने शिव विधायक को पुरे मामलें की जांच करवाकर जल्द से जल्द प्रभावित किसानों को उनकी परिसंपतियों के मुआवजें की राशि का भुगतान करवाने का आश्वासन दिया। खनिज मंत्री से मुलाकात के दौरान आकली संरपच शंकरलाल मेघवाल, पूर्व सरपंच वीरसिंह, नाथुसिंह, हिन्दुसिंह सहित दर्जनों किसाने मौजुद रहे।

बाड़मेर विधानसभा में उठा शिव क्षेत्र बदतर चिकित्सा सेवाओं का मुद्दा



बाड़मेर विधानसभा में उठा शिव क्षेत्र बदतर चिकित्सा सेवाओं का मुद्दा
शिव विधायक ने चिकित्सकों और पैरामेडीकल स्टाॅफ के पद भरने सहित बंद स्वास्थ्य केन्द्रों को तत्काल प्रभाव से चालु करवानें की मांग की



बाड़मेर। शिव विधानसभा क्षेत्र की बदतर चिकित्सा सुविधाओं का मुद्दा सोमवार को राज्य विधानसभा में उठा। विधानसभा सत्र के दौरान ध्यानाकषर्ण प्रस्ताव संख्या नियम 131 के जरिए इस मामलें को उठाते हुए शिव विधायक ने बताया कि चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाॅफ के पदों की रिक्कता के कारण उनके विधानसभा क्षेत्र का एकमात्र सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और पांच प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बंद जैसी स्थिति में है। उन्होनें कहा कि रिक्त पदों और सुविधाओं के अभाव में सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं को कोई लाभ नहीं मिल रहा है।




शिव विधायक ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रों के उपस्वास्थ्य केन्द्रों में से अधिकांश जगहों पर एएनएम के पद रिक्त होने के कारण महीनों से दर्जनों उपस्वास्थ्य केन्द्र बंद पड़े है, जिससे सीमावर्ती क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने उनके विधानसभा में चिकित्सकों के रिक्त 23 और पैरामेडीकल स्टाॅफ के 179 रिक्त पदों को गंभीर विषय बताते हुए इसे तत्काल प्रभाव से भरने की मांग की।




विधायक ने उनके विधानसभा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामसर मंदिर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हरसाणी, गिराब, भिण्डे का पार, रतासर एवं रामदेव में तत्काल प्रभाव से चिकित्सकों एवं आवश्यक अन्य स्टाॅफ की तत्काल प्रभाव से नियुक्ति की मांग करते हुए सीमावर्ती क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की मांग रखी।




हरसाणी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को क्रमोेन्नत करने की मांग

शिव विधायक ने सीमावर्ती क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की जरूरत और बेहतरी के लिए हरसाणी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को क्रमोन्नत कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाने की मांग रखी। उन्होनें बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र का अधिकांश क्षेत्र के सीमावर्ती और जिला मुख्यालय से दुरी होने के कारण लोगों को समय पर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पाता। ऐेसे में विधायक ने हरसाणी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को क्रमोेन्नत कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाने की मांग रखी।

NASA ने किया पृथ्वी के समान सात नए ग्रहों का पता लगाने का दावा -



पृथ्वी के आकार जैसे सात नए ग्रहों की खोज की गई है। इनमें पानी और जीवन की संभावना जताई गई है। ये ग्रह 39 प्रकाश वर्ष की दूरी पर एक तारे की परिक्रमा करते हैं।






विज्ञान पत्रिका नेचर ने प्रमुख शोधकर्ता माइकल गिलॉन के हवाले से बताया कि ये ग्रह ट्रेपिस्ट-1 नामक ड्वार्फ स्टार का चक्कर काटते हैं। यह तारा बृहस्पति से थोड़ा बड़ा है। इसकी रोशनी पृथ्वी के सूर्य से 2,000 गुनी कम है। खगोल विज्ञानियों ने पहले भी अन्य सात सौरमंडल का पता लगाया है लेकिन पहली बार पृथ्वी के आकार के इतने ग्रहों का पता चला है। शोधकर्ताओं को इन ग्रहों में से एक की दो बार झलक दिखी। फिर बाद में नासा के स्पिट्जर स्पेस टेलीस्कोप से तारे को देखा गया। -

भारत-पाक सीमा पर फहराया देश का सबसे ऊंचा तिरंगा



गगनचुंबी तिरंगे को लहराने की रस्म निकायमंत्री अनिल जोशी, बीएसएफ के आइजी मुकुल गोयल, डीआइजी जेएस ओबराय, आइजी दिल्ली हेडक्वाटर सुमेर सिंह और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कमल शर्मा ने अदा की। तिरंगे के लहराते ही बीएसएफ के जवानों ने गार्ड आफ ऑनर दिया।
भारत-पाक सीमा पर फहराया देश का सबसे ऊंचा तिरंगा


देश का सबसे ऊंचा यह तिरंगाअंतरराष्ट्रीय अटारी सीमा पर नो मेन लैंड से 150 मीटर दूर पंजाब टूरिज्म विभाग के टूरिस्ट इंफरमेशन सेंटर के बाहर स्थापित किया गया है। नगर सुधार ट्रस्ट ने साढ़े 3 करोड़ रुपये की लागत से बजाज इलेक्ट्रिकल की सहयोगी कंपनी भारत इलेक्ट्रिकल होशियारपुर से इसे तैयार कराया है। 55 टन के वजनी और 110 मीटर के पोल को खड़ा करने के लिए मुंबई से विशेषरूप से सात ट्रालों पर स्पेशल क्रेन मंगवाई गई थी।




क्रेन ने पोल लगाने का 78 लाख रुपये किराया लिया है। राष्ट्रीय ध्वज की मेंनटेनेंस का काम तीन सालों तक भारत इलेक्ट्रिकल कंपनी करेगी। राष्ट्रीय ध्वज पर पूरी लाइट जले, इसके लिए 65-65 फुट ऊंचाई के तीन अलग से पोल लगाए गए हैं। हर पिलर पर 500-500 वॉट के 12 बल्ब लगाए गए हैं। नगर सुधार ट्रस्ट और भारत इलेक्ट्रीकल कंपनी अब देश के इस सबसे ऊंचे तिरंगे का नाम लिम्का बुक आफ वल्र्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाने की प्रक्रिया शुरू करेगी।




पाक की आपत्ति के बाद बदली थी जगह




पाकिस्तान द्वारा इस पर आपत्ति उठाए जाने के बाद जून 2016 में ये प्रोजेक्ट लंबित पड़ गया था। पहले तिरंगा सद्भावना द्वार से मात्र 30 फुट की दूरी पर स्थापित किया जाना था। पाक रेंजरों की आपत्ति के बाद इसे ज्वाइंट चेक पोस्ट अटारी पर स्थित पंजाब टूरिज्म विभाग की जगह पर स्थापित किया गया है। 1 मार्च 2017 को तिरंगे के पोल में कैमरे होने की बात कहते हुए पाक रेंजरों ने फिर आपत्ति उठाई थी, जिसे बीएसएफ ने सिरे से खाजिर कर दिया था।




120 बाय 80 फुट की है विशेष फाउंडेशन




देश में सबसे ऊंचाई पर लगाए जाने वाले इस तिरंगे के लिए विशेष फाउंडेशन बनाई गई है। 30 बाय 30 फुट की फाउंडेशन, 18 फुट गहरी है। इस पर लगे 110 मीटर के पोल के कुल 18 सेक्शन है। नीचे पोल की मोटाई 1830 एमएम और ऊपर ये मोटाई 500 एमएम है। इस पर 120 बाय 80 फुट का तिरंगा लहराया गया है। प्रथम चरण में कंपनी ने छह झंडों के साथ प्रोजेक्ट शुरू किया है।




यहां-यहां लहरा रहे गगनचुंबी तिरंगे..




-रांची(पहरी मंदिर): 293 फुट

-हैदराबाद(संजीविणा पार्क): 291 फुट

-रायपुर(तीलाबंधा झील के पास) : 269 फुट

-फरीदाबाद(टाउन पार्क) : 250 फुट

-पुणे(कटराज झील के पास) : 237

-भोपाल(मंत्रालय के बाहर) : 235

-दिल्ली(सेंट्रल पार्क) : 207

-लखनऊ (जेनेश्वर मिश्रा पार्क): 207

-अमृतसर(अमृत आनंद बाग): 170





‘‘राजस्थान सिन्धी युवा सम्मेलन‘‘ सिन्धी भाषा, संस्कृति संरक्षण पर किया मंथन



‘‘राजस्थान सिन्धी युवा सम्मेलन‘‘

सिन्धी भाषा, संस्कृति संरक्षण पर किया मंथन

अजमेर, 05 मार्च। राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद द्वारा अजमेर में आयोजित एक दिवसीय सिन्धी युवा सम्मेलन का उद्घाटन सत्रा को संबोधित करते हुये कार्यक्रम अध्यक्ष राजस्थान के शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि सिंधीयत को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान में अद्भुत काम हुए है। सिंधु सपूत महाराजा दाहरसैन व शहीद हेमू कालानी को पाठ पाठ्यक्रम में जोड़ा गया है। साथ ही सन्त शिरोमणि सन्त कंवरराम, सन्त टेउराम व भगवान श्रीचन्द्र के पाठ कक्षा 6, 7 व 8 की पाठ्यपुस्तकों में जोड़े गये है। राजस्थान में सिन्धु शोध पीठ की स्थापना के अतिरिक्त व स्टेट ओपन स्कूल में हिन्दी, उर्दू, संस्कृत के साथ सिंधी को भी जोड़ा गया है। सिंधी युवा इसका लाभ उठा सकते है।

देवनानी ने कहा कि राजस्थान सिंधी युवा सम्मेलन ने नई पीढ़ी को जोड़ने का कार्य किया है तथा इस कार्यक्रम के माध्यम से यह प्रयास है कि सिन्धी युवा अखिल भारतीय सेवाओं, मीडिया क्षेत्रा तथा राज्य सेवाओं में अपनी प्रभावी उपस्थिति दर्ज करें। उन्होंने राजनीतिक क्षेत्रा में भी सिन्धी समाज का प्रतिनिधित्व बढ़ाने के लिये पुरजोर कोशिश करने का संकल्प दोहराया।

मुख्य अतिथि नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्राी श्रीचंद कृपलानी ने कहा कि यह सम्मेलन सिन्धी युवाओं के विकास की दिशा में एक मजबूत कड़ी के रूप में काम करेगा। उन्होंने कहा कि इच्छाशक्ति होगी तो मनचाहा सपना पूरा होगा। उन्होंने कहा कि जो मनचाहा सपना पूरा होगा।

रामगढ़ विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने सिन्धी युवाओं का आह्वान किया वे अपनी संस्कृति, इतिहास को समझे तथा अपने ज्ञान का उपयोग करके रोजगार से जुड़े। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए अनेक योजनाएं शुरू की है, उनसे जुडे, उनकी जानकारी रखें।

चैहटन, बाड़मेर के विधायक तरूण राय कागा ने कहा कि हमें संस्कृति का साथ नहीं छोडना चाहिए तभी हम सच्चे अर्थों में सफलता हासिल कर पाएंगे।

भारतीय सिन्धु सभा के कार्यकारी अध्यक्ष लधाराम नागवानी ने कहा कि इस कार्यक्रम से जो भी संदेश लेकर विभिन्न शहरों के प्रतिनिधि जाएं वे उसका प्रचार करें, उसमें युवाआंे को जोड़े।

कार्यक्रम में महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराज महाराज ने कहा कि सिन्धी नौजवानों को अपनी अहमियत को पहचानना होगा। उन्होंने कहा कि प्रचार के इस युग का ध्यान रखते हुए विभिन्न अभिनव माध्यमों से सिन्धी नौजवानों तक वह सब जानकारियां पहुंचाए जिनके जरिए वे अखिल भारतीय सेवाओं सहित रोजगार के प्रमुख क्षेत्रों में सफलताएं हासिल कर पाएं। सिंधी भाषा, सभ्यता, संस्कृति, संगीत एवं साहित्य के विकास के लिए सबकों मिलकर कार्य करना चाहिए। प्रत्येक सप्ताह कम से कम एक घंटा परिवार के साथ बैठकर सिंधी भाषा उपयोग करने का संकल्प दिलाया। उन्होंने एक विशाल सिन्धु तीर्थ बनाने का सुझाव दिया।

सिन्धी युवा महोत्सव के संयोजक एवं राष्ट्रीय सिन्धी भाषा विकास परिषद के सदस्य मनीष देवनानी ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य मकसद सिन्धी संस्कृति के प्रचार के साथ-साथ सिन्धी नौजवानों को रोजगार से जोड़ना, उन्हे मार्गदर्शन देना है। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में प्रमुख 30 शहरों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।

राष्ट्रीय सिन्धी भाषा विकास परिषद के निदेशक डाॅ0 रवि प्रकाश टेकचन्दानी ने कहा कि हमारा प्रयास होना चाहिए कि सिन्धी भाषा को विभिन्न अभिनव तरीकांे के द्वारा रोजगार से जोड़े। उन्होंने कहा कि इसी दिशा में सिन्धी शोध पीठ की स्थापना देश के अलग अलग विश्वविद्यालयों में की गई है। उन्होंने कहा कि जब तक हम सपने नहीं देखेंगे तब तक उन सपनों को पूरा करने का जज्बा नहीं जगेगा।

राष्ट्रीय सिन्धी भाषा विकास परिषद के वाइस चैयरमेन डाॅ0 अरूणा जेठवानी ने कहा कि हमारी उम्मीद नौजवानो के साथ बंधी है, नौजवान अपनी सिन्धी विरासत, सिन्धी भाषा को साथ लेकर बढेंगे तो ’’डिजिटल वल्र्ड’’ सहित हर क्षेत्रा में अपनी क्षमता को प्रदर्शित कर पाऐंगे। उन्होंने कहा कि सिन्धी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति की विरासत बहुत समृद्ध है।

नेशनल इन्स्टीट्यूट फाॅर आॅपन स्कूलिंग के अध्यक्ष प्रो. सी.बी.शर्मा ने कहा कि समाज का अस्तित्व भाषा व संस्कृति पर निर्भर करता है। सिन्धी समृद्ध होगी तो देश की सृमद्धि को बल मिलेगा। उन्होंने बताया कि नेशनल इन्स्टीट्यूट फाॅर आॅपन स्कूलिंग सिन्धी पढ़ाने की योग्यता का प्रशिक्षण शिक्षकों को देगा तथा उन्हें इसके प्रमाण पत्रा भी देगा।

इग्नू के निदेशक राजेन्द्र पाण्डे ने कहा कि सिन्धी भाषा के जरिए युवाओं को विकास की डगर पर ले जाना हमारा मकसद है।

सिन्धी युवा सम्मेलन के द्वितीय सत्रा में ’’सिन्धी शिक्षा एवं रोजगार’’ पर बोलते हुए जिस्ट-सी-डैक पूना के प्रतिनिधि भोजराज लेखवानी ने कहा कि सिन्धी भाषा को डिजिटल प्लेटफार्म से जोड़ने की दिशा में कई प्रयास शुरू किए गए हैं तथा इसके मानकीकरण पर भी कार्य किया जा रहा है। इसमें ई-बुक्स और मोबाईल पर इसके इस्तेमाल को भी जोड़ा गया है।

महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर में स्थापित सिन्धु शोध पीठ की निदेशक प्रो. लक्ष्मी ठाकुर ने कहा कि सिन्धी भाषा, साहित्य, संस्कृति पर शोध करने के लिए युवा आगे आएं।

समापन सत्रा में महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराज महाराज ने कहा कि सिन्धी एवं सिन्धियत को बनाए रखने के लिए युवा शिक्षा से जुडे़।

वक्ता डा0 सुरेश बबलानी ने कहा कि नाटक, संगीत, गीत के क्षेत्रा में सिन्धी भाषा का प्रतिनिधित्व कराने की अनेक सम्भावनाएं है। उन्होंने सिन्धी कल्चर के लिए एक विभाग का सुझाव रखा।

वक्ता डाॅ0 कमला गोकलानी ने कहा कि सिन्धी संस्कृति के जरिए रोजगार के क्षेत्रा में युवा आ रहे हैं इसे प्रचारित करने की जरूरत है।

अध्यक्षता करते हुए भारतीय सिन्धु सभा के राष्ट्रीय मंत्राी गुलाब ठाकुर ने कहा कि हमें बच्चों को यह संस्कार देने चाहिए कि वे अंग्रेजी और हिन्दी के साथ सिन्धी भी सीखे।

इस कार्यक्रम के बाद जवाहर रंगमंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ जिसमें इष्टदेव श्री झूलेलाल के चित्रा के समक्ष मुख्य अतिथि स्वायत्त शासन मंत्राी श्रीचंद कृपलानी, अध्यक्षता कर रहे पंचायतराज व शिक्षा राज्यमंत्राी वासुदेव देवनानी व महामण्डलेश्वर स्वामी हंसाराम सहित विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा डाॅ0 सुरेश बबलानी द्वारा लिखित पुस्तक ’’हरी हिनथानी’’, डाॅ0 किशन रतनानी, कोटा की पुस्तक ’’कहानी संग्रह- अम्मा’’, डाॅ0 कमलेश प्रीतवानी की पर्यावरण पर लिखी गई पुस्तक तथा सिन्धी संगीत समिति की स्मारिका का विमोचन किया गया।

कविता इसरानी द्वारा निर्देशित व लक्ष्मी खिलवानी द्वारा लिखित नाटक ’’वारी अ सन्दो कोटु’’ का मंचन किया गया।

कार्यक्रम संयोजक मनीष देवनानी द्वारा आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में जयकिशन पारवानी, डाॅ0 सुरेश बबलानी, डाॅ प्रताप पिंजानी, दीपेन्द्र लालवानी, तुलसी सोनी, डाॅ लाल थदानी, मनोहर मोटवानी, कमला गोकलानी, पारस लौंगानी, प्रकाश टहिलयानी, राजू उदेरानी, ललित शिवनानी, डाॅ विनोद टेकचन्दानी, सविता खुराना, डाॅ अशोक सेवानी, डाॅ राजेश रंगवानी, भरत गोकलानी, मुकेश सुखीजा, महेश सावलानी, गोविन्द खटवानी, जयप्रकाश गोकलानी, नरेश रावलानी, रमेश चेलानी, घनश्याम भूरानी, गोविन्द जेनानी, किशन बालानी, काजल जेठवानी, श्वेता शर्मा, अनिता शिवनानी, दयाल नवलानी, ओमप्रकाश हीरानन्दानी, मोहन कोटवानी, भानू पारवानी, पुरूषोत्तम तेजवानी, तरूण लालवानी, रमेश वलिरमानी, राजेन्द्र जयसिंघानी, कृष्णा मेघानी, घनश्याम भगत, ओमप्रकाश छुगानी, दिनेश साजनानी, तरूण सखलानी आदि का योगदान रहा।

महिलाओं के शिक्षित होने से ही प्रदेश में कम होने लगे हैं बाल विवाह



महिलाओं के शिक्षित होने से ही प्रदेश में कम होने लगे हैं बाल विवाह
- महिला एवं बाल विकास मंत्री

‘आओ साथ चलें‘ के आगाज से हुआ दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के कार्यक्रम का समापन।

जयपुर, 5 मार्च। ‘आओ साथ चलें‘ की थीम पर शुरू हुए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का समापन रविवार को जेईसीसी के ऑडिटोरियम में हजारों महिलाओं की मौजूदगी और रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ।

स्वास्थ्य मंत्री श्री कालीचरण सराफ ने कहा कि महिलाएं किसी भी लिहाज से पुरुषों से कम नहीं है। अगर महिलाएं नहीं होती तो ओलंपिक में भारतीय मन मसोस कर रह जाते। उन्होंने कहा कि महिलाओं को उनका वास्तविक हक दिलाने के लिए पुरुष प्रधान समाज की सोच में परिवर्तन लाना होगा।

उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने इस मौके पर कहा कि बेटियां होती ही सबसे विशेष हैं। बेटियों और महिलाओं के बिना स्वस्थ समाज की कल्पना करना ही बेमानी है। उन्होंने कहा कि समाज में बाल विवाह सबसे बड़ी कुरीति है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी जन प्रतिनिधियों से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्र में होने वाले बाल विवाहों को रुकवाएं और परिजनों के सामने आने वाली वास्तविक समस्याओं को सुलझाने की कोशिश करें।

महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में महिलाएं शिक्षित हो रही हैं इसी का परिणाम है कि आज राज्य में बाल विवाह का आंकड़ा 65 प्रतिशत से 35 प्रतिशत पर आ गया। इस आंकड़े को जीरो पर लाना ही हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही वह द्वार है, जो महिलाओं और समाज को कुरीतियों से दूर कर सकता है। महिलाएं सशक्त बने, नेतृत्वशील बने और पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाकर चलें इसके लिए सबसे उन्हें शिक्षित होना पड़ेगा।

राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा श्रीमती सुमन शर्मा ने कहा कि महिलाएं हमेशा से सशक्त रही हैं। केवल उन्हें उनकी शक्ति का अहसास कराते हुए, सम्बल देते हुए उनका आत्मविश्वास बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि समाज महिलाओं को साथ लेकर उनका सम्मान करते हुए आगे बढ़ेगा तो महिलाएं खुद ब खुद सशक्त होती चली जाएंगी।

इस अवसर पर यूएनएफपीए के प्रमुख श्री डिएगो पैलियोसियोस ने कहा कि यूनिसेफ और राज्य सरकार के साथ प्रदेश में बाल विवाह रोकथाम के लिए बेहतरीन काम हो रहा है। अगर समाज का हर तबका बाल विवाह को रोकने के लिए काम करे तो तस्वीर और भी बेहतर हो सकती है।

महिला बाल विकास विभाग के सचिव श्री कुलदीप रांका ने बताया कि प्रदेश में पहली बार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस प्रदेश में सप्ताह भर मनाया जा रहा है। इस अवसर पद उन्होंने विभाग द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री राजश्री योजना, साझा अभियान, डायन प्रथा जैसे कई प्रयासों से लोगों को रूबरू करवाया।

इस अवसर पर विभाग द्वारा राजस्थान में बाल विवाह रोकथाम की रणनीति पर कार्ययोजना का भी लोकार्पण किया गया। महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ने उपस्थित सभी लोगों को बाल विवाह ना करने की शपथ दिलवाई। महिलाओं से भरे हॉल में जब पार्श्व गायक रवीन्द्र उपाध्याय ने बाल विवाह मुक्त राजस्थान का सिग्नेचर सॉन्ग ‘बाल विवाह नहीं होगा अब पूरे राजस्थान में‘ गाया तो उपस्थित हुजूम ने जमकर साथ दिया। कार्यक्रम के मध्य में वनस्थली विद्यापीठ के म्यूजिकल बैंड ने ट्रेडिशनल वाद्य यंत्रों पर बेहतरीन प्रस्तुति दी।

पुरस्कार और विशेष सम्मान की कड़ी में झालावाड़ की सुश्री प्रतिमा सिंह चौहान को महिला शक्ति पुरस्कार-2016-17 से नवाजा गया। सर्वश्रेष्ठ विभागीय अधिकारी का पुरस्कार महिला अधिकारिता विभाग के राज्य समन्वयक डॉ. जगदीश प्रसाद और उदयपुर की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रश्मि कौशिश को दिया गया। सर्वश्रेष्ठ साथिन पुरस्कार धौलपुर की श्रीमती सुमन शर्मा को और मां यशोदा पुरस्कार श्रीमती जयपुर की श्रीमती इशरत को, श्रेष्ठ सहायिका पुरस्कार भीलवाड़ा की श्रीमती आशा पुरी और श्रेष्ठ आशा सहयोगिनी के तौर पर चूरू की श्रीमती शारदा देवी को चुना गया।

इस अवसर पर महिला विधायक, जिला प्रमुख, उप जिला प्रमुख, नगर पालिका अध्यक्ष, प्रधान, उप प्रधान, जिला परिषद सदस्य सहित अनेक महिलाओं और छात्राओं ने भाग लिया।

रविवार, 5 मार्च 2017

राजस्थान के सभी जिले में खुलेंगे महिला विधिक सहायता क्लिनिक



राजस्थान के सभी जिले में खुलेंगे महिला विधिक सहायता क्लिनिक

राजस्थान के सभी जिले में खुलेंगे महिला विधिक सहायता क्लिनिक

महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरुक और सशक्त बनाने के उद्देश्य से राजस्थान हाईकोर्ट ने बड़ा कदम उठाया है.

हाईकोर्ट जस्टिस और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष के एस झवेरी के निर्देश पर प्रदेश के प्रत्येक जिले में महिला विधिक सहायता क्लिनिक खुलने जा रहे हैं.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक साथ प्रदेश के 33 जिलों में इन क्लिनिक्स को शुरू किया जाएगा. इस पूरी योजना के बारे में जानकारी देते हुए राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव एस के जैन ने बताया कि महिला विधिक सहायता क्लिनिक के पैनल में एक अधिवक्ता और 2 महिला पीएलवी मौजूद रहेंगी.
उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि प्रत्येक महिला अपने कानूनी अधिकारों के प्रति जागरुक रहे. वहीं जरूरत पड़ने पर इसे इस्तेमाल भी कर सके. इसके लिए इन विधिक सहायता क्लिनिक को शुरू किया जा रहा है.
यहां महिलाओं की हर तरह की विधिक मदद की जाएगी. ये सभी क्लिनिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के भवन में ही संचालित होंगे. यहां जाकर कोई भी महिला विधिक सहायता ले सकेंगी.

बेरहम पति ने लाठी से पीट-पीटकर पत्नी को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार



बेरहम पति ने लाठी से पीट-पीटकर पत्नी को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तारबेरहम पति ने लाठी से पीट-पीटकर पत्नी को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार

जालोर जिले के रानीवाड़ा के निकट मालवाड़ा कस्बे में गृह क्लेश के चलते पति ने पत्नी को लाठी से पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया, जिससे आस पास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई.
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर रात को मालवाड़ा निवासी हरीराम भील ने अपनी पत्नी को गृह क्लेश के चलते देर रात लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी.बताया जा रहा है कि दिन मृतका के साथ मारपीट करता रहता था, जिससे वह परेशान होकर अपने पीहर चली गई थी, लेकिन उसके बच्चों की देखभाल नहीं होने के कारण वह शनिवार की शाम को ही पीहर से लौटी थी और रात में आरोपी ने मृतका के दोनों पैर तोड़ दिए.
इसके बाद भी बेरहम पति का कलेजा नहीं पसीजा और सिर पर लाठी से ताबड़-तोड़ वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. वहीं रोने-चिल्लाने की आवाज को सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और मृतका के पीहर पक्ष को सूचना दी. साथ ही उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी.
वहीं रात का समय होने पर शव को मोर्चरी में रखवाया गया और पुलिस ने आरोपी को मालवाड़ा कस्बे से गिरफ्तार कर लिया. परिजनों कि ओर से पेश रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टन करवा कर शव का अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सुपुर्द किया गया है. वहीं आरोपी ने पुलिस की पूछताझ में अपनी पत्नी की हत्या करना कबूल कर लिया है.

राजे सरकार के बजट पर टिकी हैं प्रदेशवासियों की निगाहें, 8 मार्च को विधानसभा में होगा पेश



राजे सरकार के बजट पर टिकी हैं प्रदेशवासियों की निगाहें, 8 मार्च को विधानसभा में होगा पेश

राजे सरकार के बजट पर टिकी हैं प्रदेशवासियों की निगाहें, 8 मार्च को विधानसभा में होगा पेश
राजस्थान के बजट में अब कुछ ही दिन बचे हैं. 8 मार्च यानी बुधवार को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे विधानसभा में प्रदेश का बजट पेश करेंगी. इस बजट को पूरा प्रदेश उम्मीदों भरी निगाहों से देख रहा है. माना जा रहा है कि यह बजट प्रदेश के आर्थिक विकास को गति देने वाला होगा.

मुख्यमंत्री राजे ने प्रदेश के आर्थिक विकास और औद्योगिक निवेश के लिए योजनाएं बना कर काम किया है. प्रदेश में इनवेस्टमेंट प्रमोशन पॉलिसी, एमएसएमई पॉलिसी, स्टार्टअप पॉलिसी और सिंगल विंडो एक्ट लागू किया गया है.प्रदेश के निर्यातकों को उम्मीद है कि इस बजट में प्रदेश निर्यात नीति की औपचारिक घोषणा होगी. नोटबंदी ने बाजार और व्यापारियों को प्रभावित किया है. अब प्रदेश के व्यापारी उम्मीद लगा रहे हैं कि मुख्यमंत्री राजे बजट में रियायतों की सौगात देंगी.

टेंट, कैटरिंग, लाइटिंग, फ्लॉवर और ईवेंट मैनेजमेंट ऐसे व्यवसाय हैं जिनमें काफी संख्या में लोगों को रोजगार उपलब्ध होता है. इनमें से ज्यादातर लोग कम पढ़े लिखे होते हैं. बजट से उम्मीद है कि इस व्यवसाय से जुड़े युवाओं को स्किल डवलपमेंट योजना से जोड़ने का अवसर मिलेगा. इस ट्रेड पर कई करों और स्थानीय प्रशासन के शुल्क का भार है.

टेंट डीलर्स सीएम राजे से इस भार को कम करने की उम्मीद कर रहे हैं. फिलहाल जीएसटी को लेकर इस व्यवसाय से जुड़े लोगों में भ्रम की स्थिति है. माना जा रहा है कि सीएम राजे का बजट इस भ्रम को दूर करेगा.

तेज रफ्तार ट्रोला चाय की दुकान में जा घुसा, 3 लोगों की दर्दनाक मौत



तेज रफ्तार ट्रोला चाय की दुकान में जा घुसा, 3 लोगों की दर्दनाक मौततेज रफ्तार ट्रोला चाय की दुकान में जा घुसा, 3 लोगों की दर्दनाक मौत

उदयपुर के एनएच 27 पर घसियार में रविवार को तेज रफ्तार ट्रोला अनियंत्रित होकर चाय की दुकान में घुस गया, जिससे वहां मौजूद 3 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

वहीं हादसे में एक विकलांग युवती सहित 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. हादसा इतना भीषण था कि ट्रक के नीचे दबे शव बुरी क्षत-विक्षत हो चुके थे और हादसे को देख हर कोई स्तब्ध रह गया.घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची गोगुन्दा थाना पुलिस ने शवों को हटवा कर उन्हें मोर्चरी भिजवाया है. वहीं दो घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है.

जानकारी के अनुसार मारे गए लोग हादसे के दौरान दुकान के बाहर चाय पी रहे थे और तभी अचानक अनियंत्रित ट्रोला एक दुकान के बाद दूसरी दुकान में होता हुआ अंदर घुस गया और वहां तीन लोगों को कुचल दिया.

वहीं हादसे के तुंरत बाद कोई कुछ समझ पाता, इससे पहले ही ट्रोला चालक मौके से फरार हो गया. हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई और जिसे पुलिस ने हटवाया.

केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी के कार्यक्रम में जब नहीं जुटा पाए भीड़ तो ऐसे निकाली भड़ास



केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी के कार्यक्रम में जब नहीं जुटा पाए भीड़ तो ऐसे निकाली भड़ास
केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी के कार्यक्रम में जब नहीं जुटा पाए भीड़ तो ऐसे निकाली भड़ास

पाली जिले के सांसद आदर्श गांव बुशी में रविवार को केंद्रीय राज्य मंत्री पीपी चौधरी और मुख्य उप सचेतक मदन राठौड़ ने जलदाय विभाग परिसर में दो करोड़ से अधिक की जलदाय योजना का शिलान्यास किया.

उन्होंने इस योजना जानकारी देते हुए बताया कि हर घर में नल कनेक्शन होगा और उसे भी विभाग द्वारा करवाकर दिया जाएगा. इसके लिए एक पैसा भी किसी को खर्च नहीं करना पड़ेगा.केंद्रीय मंत्री ने कहा की भाजपा राज में विकास की गंगा बही है. आगे भी विकास में कोई कमी नहीं रहेगी. सरकार ने पानी लिए जिले में दो हजार करोड़ से अधिक रुपए खर्च कर पानी की समस्या से जूझ रहे लोगों को राहत प्रदान की, लेकिन कार्यक्रम में लोगो की संख्या को नहीं देखकर उपमुख्य सचेतक ने नाराजगी भी जताई.

केंद्रीय राज्य मंत्री के कार्यक्रम में लोगों की संख्या कम रहने की वजह से मदन राठौड़ उखड़ गए. उनका कहना था कि इतना बड़ा कार्यक्रम हुआ है और केवल एक महिला आई है. वहीं गांव के लोग नहीं के बराबर पहुंचे, जिसकी चलते कुर्सियां भी खाली पड़ी हैं.

राठौड़ का कहना था कि जब विधायक आपका, सांसद आपका, सरकार राज्य में और केंद्र में आपकी सरकार फिर गांव का विकास कैसे नहीं हो सकता. सभी एक जुट हो जाओ और जितना विकास के लिए पैसा चाहिए तैयार है. हम विकास कराएंगे.

समारोह में पाली सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री पीपी चौधरी, मदन राठौड़, यूआईटी चेयरमेन संजय ओझा, सरपंच ज्योति परिहार के आलावा कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.

राजे सरकार अगले साल से तीसरी कक्षा की भी करवाएगी बोर्ड परीक्षा!



राजे सरकार अगले साल से तीसरी कक्षा की भी करवाएगी बोर्ड परीक्षा!राजे सरकार अगले साल से तीसरी कक्षा की भी करवाएगी बोर्ड परीक्षा!

राजस्थान सरकार अब अगले शिक्षा सत्र से तीसरी कक्षा के लिए भी अनिवार्य मूल्याकंन परीक्षा योजना शुरू करने जा रही है.

शैक्षिक सुधार की दिशा में पहले आठवीं बोर्ड, फिर पांचवी बोर्ड के बाद अब अगले साल से तीसरी कक्षा के बच्चों को भी अनिवार्य रूप से परीक्षा देकर ग्रेडिंग के आधार पर चौथी कक्षा में प्रवेश मिलेगा.शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि प्रदेश में कक्षा 9 से लेकर 12वीं तक के स्तर में तो सुधार आया है, लेकिन अब प्रारम्भिक शिक्षा को सशक्त करने की जरूरत है और तीसरी कक्षा की परीक्षा के जरिए अध्यापकों का भी मूल्याकंन किया जाएगा.

हालांकि देवनानी ने कहा कि तीसरी कक्षा की परीक्षा का प्रारूप कौन सा रहेगा इस पर फिलहाल विचार चल रहा है. देवनानी ने शनिवार को अजमेर में तीन सरकारी स्कूलों में माध्यमिक शिक्षा अभियान के जरिए करीब एक करोड़ की लागत के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकापर्ण किया.

राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (रमसा) के तहत अजमेर के 3 सरकारी स्कूलों में जिसमें वैशाली नगर, राम नगर और पुलिस लाइन स्कूल शामिल हैं.

इस मौके पर मंत्री देवनानी ने कहा कि रमसा के तहत प्रदेश के सरकारी स्कूलों का कायाकल्प किया जा रहा है. इसके तहत 800 करोड़ रुपए के बजट से सरकारी स्कूलों में निर्माण कार्य हो रहे हैं.

उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल के ढांचागत सुधार के लिए पैसे की कमी नहीं आने दी जाएगी. लिहाजा शिक्षकों का भी दायित्व बनता है कि वे बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर परिणाम दें और सरकारी स्कूलों में नामांकन वृद्धि में प्रभावी संयोग करें.

पिता ने बेटियों सहित लगाई थी नहर में छलांग, 3 शव मिले



पिता ने बेटियों सहित लगाई थी नहर में छलांग, 3 शव मिले
पिता ने बेटियों सहित लगाई थी नहर में छलांग, 3 शव मिले


श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में इंदिरा गांधी नहर पर तीन बच्चियों के शव परिजनों ने शनिवार सुबह पांच बजे नहर में तैरते देखे. इसके बाद पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने सुबह गोताखोरों की मदद से शव बाहर निकलावाए हैं.

गौरतलब है कि अमरचंद पुत्र पुरखाराम नायक निवासी फरीदसर 27 फरवरी को दोपहर अपनी तीन बच्चियों सहित नहर में कूद गया था और अमरचंद ने अपने शर्ट से तीनों बच्चियों को बांधा था, जिनमें ज्योति की उम्र 5 साल, चिंकी की 3 साल औक आईना की डेढ़ साल थी.हालांकि अभी तक अमरचंद का शव नहीं मिला है और मौके पर मिले पैरों के निशान से उसके भी नहर में गिरने की आशंका जताई गई, जिसके लिए अभी भी गोताखोरों की मदद से खोजबीन की जा रही है.

आपको बता दें कि मंगलवार सुबह मुख्य नहर की आरडी 235 के पास एक संदिग्ध मोटरसाइकिल किसानों ने देखी थी, जिसके बाद किसानों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक की तस्दीक की तो वह फरीदसर निवासी अमरचंद नायक का निकली.

सूचना मिलने पर अमरचंद नायक के परिजन भी मौके पर पहुंचे. परिजनों ने अमरचंद के साथ तीन बच्चों के होने की भी जानकारी दी थी. इसके बाद पिता और तीनों बच्चों की नहर में तलाश शुरू की गई थी. हालांकि युवत तीनों बेटियों सहित नहर में क्यों कूदा इसका अभी तक खुलासा नहीं हो सका है.

इधर, बच्चियों के शव मिलने से मौके पर दर्जनों ग्रामीण, परिजन और अमरचंद के ससुराल से लोग पहुंचे. राजियासर थानाधिकारी गनेशाराम ने बताया कि शाम तक युवक का भी शव मिल सकता है.

शनिवार, 25 फ़रवरी 2017

बाड़मेर प्रत्येक घर मंे शौचालय निर्माण के साथ उपयोग सुनिष्चित करें:षर्मा



बाड़मेर प्रत्येक घर मंे शौचालय निर्माण के साथ उपयोग सुनिष्चित करें:षर्मा

-जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन मंे कौताही बर्दाष्त नहीं की जाएगी।

बाड़मेर, 25 फरवरी। ग्राम पंचायतांे को खुले मंे शौच से मुक्त करवाकर ओडीएफ घोषित करवाने के लिए गंभीर रवैया अपनाते हुए समन्वित प्रयास किए जाएंगे। इसमंे किसी तरह की कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने शनिवार को चौहटन पंचायत समिति परिसर मंे चौहटन, सेड़वा एवं धनाउ पंचायत समिति के सरपंचांे एवं ग्रामसेवकांे की बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि बाड़मेर जिले को खुले मंे शौच से मुक्त करवाकर ओडीएफ जिला घोषित करवाने के लिए सबको मिलकर प्रयास करने होंगे। उन्हांेने कहा कि प्रत्येक घर मंे शौचालय निर्माण एवं उसकी उपयोगिता सुनिश्चित करने के लिए जन प्रतिनिधियांे एवं गणमान्य नागरिकांे का सहयोग लिया जाए। उन्हांेने कहा कि विकास अधिकारी पंचायत समिति स्तर पर स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति की नियमित रूप से समीक्षा करते हुए इसमें कौताही बरतने वाले कार्मिकांे के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करें। उन्हांेने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर गणमान्य नागरिकांे की मदद से ग्रामीणांे को अपने घर मंे शौचालय निर्माण से होने वाले फायदांे के बारे मंे विस्तार से बताया जाए। उन्हांेने प्रोत्साहित किया जाए कि अगर वे शौचालय बनाकर उसका उपयोग करेंगे तो कई तरह की बीमारियांे की रोकथाम की जा सकती है। जिला कलक्टर शर्मा ने इस दौरान ग्राम पंचायतवार स्वच्छ भारत मिशन के तहत हुई प्रगति की समीक्षा करते हुए समस्त ग्रामसेवकांे को अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने कहा कि खुले मंे शौच से मुक्त घोषित होने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर कार्य योजना बनाकर उसकी क्रियान्विति सुनिश्चित की जाए। उन्हांेने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत सक्रिय भागीदारी निभाने वाले ग्रामीणों को भी प्रोत्साहित किया जाए। ताकि अन्य ग्रामीण भी इससे प्रेरित होकर इस अभियान मंे जुड़ सके। उन्हांेने ग्रामसेवकांे को संबंधित ग्राम पंचायतांे मंे अतिशीघ्र प्रत्येक घर मंे शौचालय निर्माण करवाकर उसकी उपयोगिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि इस अभियान मंे शिक्षकों, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा चिकित्सा विभाग के कार्मिकांे के अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताआंे एवं आशा सहयोगिनियांे का सहयोग लिया जाए।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने कहा कि ऐसे परिवार जिनका सर्वे मंे नाम नहीं है अब वे महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत अपने घरांे मंे शौचालय निर्माण करवा सकते है। उन्हांेने कहा कि ओडीएफ घोषित होने वाली ग्राम पंचायतांे मंे सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सफाईकर्मी उपलब्ध कराने का भी प्रावधान किया गया है। इस दौरान चौहटन एवं धनाउ पंचायत समिति के विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार तथा सेड़वा पंचायत समिति के विकास अधिकारी किशनलाल ने संबंधित विकास समितियांे मंे स्वच्छ भारत मिशन के तहत अब तक की प्रगति से अवगत कराया। इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक पुष्पेन्द्रसिंह सोढ़ा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।




स्वच्छ भारत मिषन मंे हो प्रत्येक नागरिक की भागीदारी:षर्मा
बाड़मेर, 25 फरवरी। स्वच्छ भारत मिशन मंे प्रत्येक नागरिक की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए। इसके लिए वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार के साथ आमजन को प्रोत्साहित किया जाए। प्रत्येक घर मंे शौचालय निर्माण के लिए सबको मिलकर प्रयास करने होंगे। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने शनिवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत रामसर पंचायत समिति मुख्यालय पर सरपंचांे एवं ग्रामसेवकांे की एक दिवसीय कार्यशाला के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि प्रत्येक नागरिक एवं प्रत्येक परिवार को स्वच्छता का महत्व बताने के साथ उसकी सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया जाए। प्रत्येक परिवार को स्वच्छता के फायदे बताए जाए। उन्हांेने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रत्येक घर मंे आगामी एक माह मंे शौचालय निर्माण एवं उसकी उपयोगिता सुनिश्चित करने की दिशा मंे प्रयास किए जाए। इस अवसर पर जिला कलक्टर शर्मा ने ग्राम पंचायतवार स्वच्छ भारत मिशन के तहत अब तक की प्रगति की समीक्षा करते हुए अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने कहा कि सभी परिवारांे को आवश्यक रूप से खुले से शौच मुक्त करवाकर प्रत्येक घर मंे शौचालय निर्माण के लिए वृहद स्तर पर प्रयास किए जाए। उन्हांेने इसके लिए वृहद कार्य योजना बनाकर उसकी क्रियान्विति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि खुले मंे शौच से मुक्त परिवारांे को सरकारी योजनाआंे मंे प्राथमिकता दी जाए। ताकि अन्य लोगांे मंे भी स्वच्छ भारत मिशन के प्रति जागरूकता बढ़ सके।

कार्यशाला के दौरान अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने कहा कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत भी अब सर्वे से वंचित रहे परिवार शौचालय का निर्माण करवा सकते है। उन्हांेने कहा कि ओडीएफ घोषित हो चुकी ग्राम पंचायतांे मंे मनरेगा के तहत सफाईकर्मी उपलब्ध करवाने का प्रावधान किया गया है। इस दौरान रामसर पंचायत समिति के विकास अधिकारी हनुवीरसिंह ने ग्राम पंचायतवार स्वच्छ भारत मिशन के तहत हुए शौचालय निर्माण के बारे मंे जानकारी दी। इस दौरान रामसर पंचायत समिति की प्रधान श्रीमती मेहरां, स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक पुष्पेन्द्रसिंह सोढ़ा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।