मंगलवार, 31 जनवरी 2017

जैसलमेर सेटेलाईट फोन के साथ पकड़ा गया विदेशी नागरिक, चार भारतीय नागरिक भी हिरासत में

सेटेलाईट फोन के साथ पकड़ा गया विदेशी नागरिक, चार भारतीय नागरिक भी हिरासत में 



जैसलमेर। भारत-पाक सीमा से सटे सरहदी जिले जैसलमेर में सेटेलाईट फोन का उपयोग करते हुए एक विदेषी नागरिक को हिरासत में लिया गया है। सम क्षेत्र में अरब के रहने वाले विदेषी नागरिक के साथ ही उसके चार भारतीय साथियों के सम पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सम क्षेत्र में एक रिसोर्ट पर सेटेलाईट फोन का उपयोग करने वाले सालेह नसीर को पकडा है। सम पुलिस ने कार्यवाही करते हुए उसके साथ रहने वले चार भारतीय नागरिकों को भी हिरासत में लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में अरब के रहने वाले सालेह नसीर ने स्वयं को अरब के प्रिंस का पीए बताया है तथा आगामी दिनों में अरब के प्रिंस की जैसलमेर विजिट को देखने के लिए जैसलमेर आने की बात कही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हिरासत में लिए गए विदेषी नागरिक ने अरब देष में बातचीत के लिए सेटेलाईट फोन का उपयोग किया था तथा सुरक्षा व गुप्तचर एजेसिंयों की सूचना के बाद सम क्षेत्र से उसे हिरासत में ले लिया गया। वहीं आज विदेषी नागरिक सहित चारों भारतीय को पुलिस अधीक्षक कार्यालय लाया गया तथा आज विभिन्न सुरक्षा एजेसियां सभी से पूछताछ करेगी। समूचे घटनाक्रम में इतना साफ है कि अरब से जैसलमेर पहुंचने के बीच सेटेलाईट फोन को लेकर किसी भी सुरक्षा एजेंसियों को आखिर भनक क्यों नहीं पडी। इसके अलावा विदेषी नागरिक का कहना है कि उसने अंजाने में सेटेलाईट फोन का उपयोग लिया है। एयरपोर्ट पर जांच के दौरान भी सेटेलाईट फोन को लेकर किसी भी एजेंसी ने कोई पूछताछ नहीं की।

बाड़मेर धोरीमन्ना में स्मैक सहित एक गिरफ्तार



बाड़मेर धोरीमन्ना में स्मैक सहित एक गिरफ्तार
धोरीमन्ना थानाधिकारी सुरेश सारण एवम RGT थानाधिकारी राजेश बिश्नोई ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए साढ़े सात लाख रूपये कीमत की 350 ग्राम स्मेक की बड़ी खेफ बरामद कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार

जैसलमेर सम क्षेत्र से एक संदिग्ध विदेशी को पकड़ा

जैसलमेर सम क्षेत्र से एक संदिग्ध विदेशी को पकड़ा

जैसलमेर. सरहदी जैसलमेर जिले के सम गांव में सेटेलाइट फोन से बात कर रहे विदेशी नागरिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सउदी। अरब का ये नागरिक सेटेलाइट फोन से रिसोर्ट पर बात कर रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंच संदिग्ध को सेटेलाइट फ़ोन के साथ पकड़ लिया। संदिग्ध आमिर सलेमान नामक व्यक्ति सऊदी अरब का निवासी है। आरोपित के साथ आए चार अन्य भारतीय युवकों को भी पकड़ा गया है। सभी से सम थाना में पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बीती रात कार्रवाई कर सम क्षेत्र स्थित रिसोर्ट पर दबिश देकर उठाया संदिग्धों को सेटेलाइट फोन से कर रहे थे बात,पुलिस थाना सम में हो रही है पूछताछ।

बाड़मेर.पति ने बिना तलाक रचाई दूसरी शादी, पत्नी ने लगाई न्याय की गुहार



बाड़मेर.पति ने बिना तलाक रचाई दूसरी शादी, पत्नी ने लगाई न्याय की गुहार
पति ने बिना तलाक रचाई दूसरी शादी, पत्नी ने लगाई न्याय की गुहार

अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक के सामने सोमवार को फरियाद लेकर पहुंची धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के कबूली गांव निवासी विवाहिता ने पति पर बिना तलाक दिए दूसरी शादी रचाने का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। विवाहिता ने ज्ञापन में बताया की उसकी शादी करीब डेढ़ साल पूर्व कबूली गांव निवासी हनुमानराम के साथ हुई थी इसके बाद पति सहित ससुराल पक्ष दहेज की मांग को लेकर परेशान करने लगे और कई बार मारपीट भी की।

विवाहिता का आरोप

कुछ समय पूर्व घर से निकाल दिया गया। इसके बाद वह पीहर में रह रही है। इसी का फायदा उठाते हुए पति हनुमानाराम ने बिना तलाक दिए शिव निवासी एक युवती के साथ दूसरी शादी रचा ली। विवाहिता का आरोप है की इसको लेकर उसने धोरीमन्ना पुलिस थाने में पति सहित ससुराल पक्ष के खिलाफ 10 जनवरी को मामला भी दर्ज करवाया था। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही।

की है शादी

वही इस मामले में धोरीमन्ना थानाधिकारी सुरेश सारण का कहना है कि विवाहिता के पति ने दूसरी शादी की। पुलिस ने भी बिना तलाक दिए दूसरी शादी रचाने के आरोप में हनुमानराम सहित चार लोगों के खिलाफ चालान भी पेश कर दिया है।

बांसवाड़ा : बाप नंबरी तो बेटा बना दस नंबरी और लोगों से ठग लिए डेढ़ करोड़



बांसवाड़ा : बाप नंबरी तो बेटा बना दस नंबरी और लोगों से ठग लिए डेढ़ करोड़

इन पिता-पुत्र की कहानी जानकार आपके जेहन में कादर खां और शक्ति कपूर अभिनित फिल्म ' बाप नंबरी, बेटा दस नंबरी' घूम जाएगी। जिस प्रकार फिल्म में पिता-पुत्र ने मिलकर लोगों को ठगा। ठीक उसी प्रकार बांसवाड़ा इन दोनों ठग पिता-पुत्र ने भी बांसवाड़ा के भोले-भाले लोगों को अपनी ठगी के जाल में फंसाया और डेढ़ करोड़ रुपए लोगों से हड़प लिए।

बांसवाड़ा : बाप नंबरी तो बेटा बना दस नंबरी और लोगों से ठग लिए डेढ़ करोड़


दरअसल, इन पिता-पुत्र ने पहले क्रेडिट को- ऑपरेटिव सोसायटी बनाई फिर एजेंट बनाकर हजारों उपभोक्ताओं से करोड़ों का इन्वेस्टमेंट कराया। फिर इन्हीं उपभोक्ताओं से राशि प्राप्त कर कंपनी पर ताला लगा गया। इस मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने कंपनी के खिलाफ दर्ज मुकदमे के आधार पर संचालक पिता पुत्र को सोमवार को गिरफ्तार किया, जिन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहां से पिता जितेंद्र को न्यायिक हिरासत में भेजने और पुत्र आशुतोष को पुलिस रिमांड पर रखने के आदेश हुए।




एेसे बनाई कंपनी




सन् 2013 में शहर के विजन क्रेडिट को- ऑपरेटिव सोसायटी का निर्माण किया गया। जिसमें अध्यक्ष जितेंद्र ओझा और उपाध्यक्ष आशुतोष ओझा बने, जो पिता पुत्र हैं। कोषाध्यक्ष अंबालाल शर्मा को बनाया गया।




कंपनी के स्थापना के बाद कई एजेंटों के माध्यम से करीब 1038 ग्राहकों से लुभावनी स्कीम का झांसा देकर निवेश कराया गया। जब उपभोक्ताओं को स्कीम के अनुसार पैसे लौटाने का वक्त आया तो संचालकों ने मुंह फेर लिया और राशि लौटाने से इंकार करते रहे। उपभोक्ताओं की हड़पी गई राशि करीब 1 करोड़ 65 हजार 976 बताई जा रही है।




कोषाध्यक्ष अब भी फरार




मामले में कोषाध्यक्ष अंबालाल शर्मा फरार चल रहा है। शर्मा के भाई ने कोतवाली थाने में गुमशुदगी भी दर्ज करवाई थी। हालांकि इतना समय बीत जाने के बाद भी पुलिस अंबालाल शर्मा को तलाशने में नाकाम साबित हुई है।




एेसे हुआ मामला उजागर




धोखे से उपभोक्ताओं से राशि हड़पने का मामला तब उजागर हुआ जब गत 12 अगस्त को विजन के सलाहकार चांदरवाड़ा निवासी मणिलाल पुत्र गंगाराम कलाल और अन्य लोगों ने आरोपित आशुतोष ओझा, उसकी पत्नी टीना ओझा, पिता जितेंद्र ओझा, न्यू हाउसिंग बोर्ड निवासी अंबालाल पुत्र सीताराम शर्मा, कालिकामाता निवासी गजानंद पुत्र राधेश्याम गोयल, संध्या पंवार, आजाद चौक निवासी पंकज उपाध्याय, माहीसरोवर निवासी गिरीराज सारस्वत, मोहन कॉलोनी निवासी पवनसिंह, हिमालय नगर निवासी हरीश यादव, अमरदीप कॉलोनी निवासी पंकज मईड़ा के खिलाफ करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कराया। कंपनी के संचालकों के खिलाफ इस प्रकार के धोखाधड़ी के कुल 7 प्रकरण एक के बाद एक करके दर्ज किए गए।




घर-घर जाकर करता था प्रोत्साहित




पुलिस के अनुसार आरोपित आशुतोष गांव गांव घर घर जाकर एडवाइजर जोडऩे और उनके माध्यम से ग्राहकों से सीधे संपर्क कर आकर्षक ब्याज का प्रलोभन देकर समिति में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करता था।

मुंबई।पुणे में महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर की हत्या, गार्ड गिरफ्तार



मुंबई।पुणे में महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर की हत्या, गार्ड गिरफ्तार
पुणे में महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर की हत्या, गार्ड गिरफ्तार

महाराष्ट्र के पुणे स्थित हिंजवाडी इलाके में राजीव गांधी इंफोटेक पार्क के फेज 2 में मल्टीनेशनल इंफोसिस कंपनी की एक महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर की रविवार की देर शाम को कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड को हिरासत में लिया है।




मृतका का नाम के. रासिला राजू (25) था और वह केरल की रहने वाली थी। रासिला राजीव गांधी इंफोटेक पार्क में स्थित इंफोसिस कंपनी में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर कार्यरत थी। बताया जा रहा है कि उसकी हत्या कंप्यूटर की तार से गला घोंटकर की गई। यह घटना इंफोसिस बिल्डिंग की नौवीं मंजिल पर हुई।




महीने भर में दूसरी हत्या

पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे ने पत्रिका से फोन पर बताया कि पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है। सहायक पुलिस आयुक्त वैशाली जाधव ने बताया कि यह घटना रविवार देर शाम के आसपास हुई होगी। पुलिस को इसकी जानकारी देर रात मिली थी।




फिलहाल पुलिस कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। विदित हो कि पुणे शहर में एक महीने के भीतर महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर की हत्या का ये दूसरा मामला सामने आया है।

सोमवार, 30 जनवरी 2017

बीकानेर युवा आरएएस महेंद्र सिंह को दी श्रद्धांजलि



बीकानेर युवा आरएएस महेंद्र सिंह को दी श्रद्धांजलि


बीकानेर में आज सुबह जिला कलेक्टर वेदप्रकाश सहित यूआईटी व जिला प्रशासन के अधिकारियो व कार्मिको ने स्व.महेंद्रसिंह को श्रद्धांजलि दी। गौरतलब है कि नगर विकास न्यास सचिव महेंद्र सिंह चौहान का कल सुबह हार्ट अटैक से निधन हो गया था ।







2006 बेच के आरएएस अधिकारी महेंद्र सिंह डीडवाना के रहने वाले थे। आरएएस महेंद्र की कुछ समय पहले ही बीकानेर में सचिव के रूप में पोस्टिंग हुई थी। युवा और मिलनसार अधिकारी के रूप में पहचान थी ।







सुबह छाती में दर्द होने पर उन्हें पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया था जहां चिकित्सकों ने जाँच के बाद मृत घोषित कर दिया। महेंद्र 42 साल के युवा और ऊर्जावान अधिकारी थे।

बीकानेर.पति पत्नी दोनों सेवा में तो एक को ही मिलेगा एचआरए



बीकानेर.पति पत्नी दोनों सेवा में तो एक को ही मिलेगा एचआरएपति पत्नी दोनों सेवा में तो एक को ही मिलेगा एचआरए


राज्य सरकार ने हाईकोर्ट में दायर जनहित याचिका में दिए गए निर्णय के तहत राज्य सरकार की सेवा में कार्यरत पति पत्नी के एक ही मुख्यालय में कार्यरत होने तथा एक ही मकान में रहने पर, किसी एक को ही मकान किराया देने के आदेश जारी कर दिए है।
वित्त विभाग के शासन सचिव (बजट ) नवीन महाजन ने सोमवार को आदेश जारी कर सभी आहरण वितरण अधिकारियों को जनवरी 2017 के वेतन में पति पत्नी के एक ही मुख्यालय पर कार्यरत होने पर किसी एक को ही मकान किराया भत्ता देने के आदेश जारी किए है ।

एक ही मुख्यालय पर है तो अधिक वेतन वाले को मिलेगा एचआरए

आदेशों में पति पत्नी में से जिसका वेतन अधिक होगा उसे ही मकान किराया देय होगा। एकल राज्य कर्मचारियों को भी पत्नी या पति राज्य सेवा में नहीं होने का प्रमाण पत्र देना होगा। एक ही मुख्यालय पर तथा एक ही मकान में रहने में रहने वाले पति पत्नी में से जिसका वेतन अधिक होगा उसे मकान किराया भत्ता आहरित करने का अधिकार होगा।







जनवरी का वेतन आहरित होने जाने पर फरवरी में एक मुश्त कटेगा

चूंकि राज्य सरकार ने 30 जनवरी 2017 को आदेश जारी किए है इसलिए जिन राज्यकर्मचारियों के वेतन में पति पत्नी दोनों का मकान किराया भत्ता आहरित हो गया है उनमें से एक का अधिक आहरित किया गया एचआरए फरवरी के वेतन से एक मुश्त काटा जाएगा।










राज्य कर्मचारियों के वेतन बिल हर माह की 25 तारीख से कोषालयों में भेजे जाने शुरू हो जाते है राज्य में अधिकांश जिलों में माह जनवरी के वेतन पारित हो चुके है इसलिए जनवरी 2017 के वेतन पति पत्नी दोनों के वेतन मंे एचआरए लग जाने पर उसे फरवरी के वेतन से काटने के आदेश दिए गए है ।

जोधपुर हाथ मिलाया, कनपटी पर पिस्तौल रख कर धमकी, चलाईं गोलियां

जोधपुर हाथ मिलाया, कनपटी पर पिस्तौल रख कर धमकी, चलाईं गोलियां
हाथ मिलाया, कनपटी पर पिस्तौल रख कर धमकी, चलाईं गोलियां
पावटा मानजी का हत्था क्षेत्र में रविवार रात कार में आए चार युवकों ने एक युवक से पहले हाथ मिलाया और फिर उसकी कनपटी पर पिस्तौल रखकर जान से मारने को धमकाया। युवक के सिर पर पाइप से हमला तथा चार-पांच हवाई फायर कर चारों कार में भाग निकले। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मानजी का हत्था में रात को कार में चार युवक आए। तभी विनय भी बोलेरो से वहां पहुंचा तथा चारों से हाथ मिलाया। इतने में एक युवक ने पिस्तौल निकाली और विनय की कनपटी पर तानकर जान से मारने की धमकी देने लगा।
बाइक उलट दी
दूसरे युवकों ने वहां खड़ी मोटरसाइकिल उलट दी। तभी लोहे के पाइप अथवा सरिए से विनय के सिर पर वार कर दिया गया। सिर से खून बहने लगा। युवकों ने उसे छोड़ दिया और चार-पांच फायर करते हुए कार में भाग निकले। पड़ोस के एक युवक ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मौके पर पहुंची तथा तलाशी लेकर गोली का खाली खोल कब्जे में लिया। इस संबंध में फिलहाल कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है।
रंजिश का अंदेशा
हमले के कारणों का फिलहाल पता नहीं लग पाया है। फायरिंग व हमले के समय मौजूद युवक ने बताया कि हमलावरों ने विनय को फेसबुक पर आपत्तिजनक कमेंट को लेकर नाराजगी जताई। युवक की सूचना पर पुलिस ने एक हमलावर की पहचान कर तलाश के प्रयास शुरू किए, लेकिन देर रात तक कोई हाथ नहीं लग पाया।

अजमेर.इतनी बढ़ गई हिम्मत, घर में घुसकर किया एेसा घिनौना काम



अजमेर.इतनी बढ़ गई हिम्मत, घर में घुसकर किया एेसा घिनौना काम
इतनी बढ़ गई हिम्मत, घर में घुसकर किया एेसा घिनौना काम

अलवर गेट थाना क्षेत्र में शनिवार रात कुछ युवकों ने घर में घुसकर एक व्यक्ति को देशी कट्टा दिखा जान से मारने की धमकी दी। पुलिस के अनुसार जेपीनगर नाका मदार निवासी हरीश केवलरमानी ने दी शिकायत में बताया कि रात में वह परिवार के साथ सोया हुआ था।




इस दौरान गुलाबबाड़ी निवासी सलमान कालिया, विवेक आदि युवक दीवार कूदकर घर में घुस आए। उन्होंने पुरानी रंजिश को लेकर देशी कट्टा दिखाकर उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

पुष्कर।इजरायली की पर्यटक के साथ पुष्कर में हुई गंदी हरकत, भारतीय युवक ने किया शर्मसार



पुष्कर।इजरायली की पर्यटक के साथ पुष्कर में हुई गंदी हरकत, भारतीय युवक ने किया शर्मसार

इजरायली की पर्यटक के साथ पुष्कर में हुई गंदी हरकत, भारतीय युवक ने किया शर्मसार
इजरायल की एक महिला पर्यटक के साथ पुड्डूचेरी के युवक की ओर से मदद के नाम पर तीन लाख रुपए की सहायता लेकर ठगी करने का मामला सामने आया है।

पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी रिपोर्ट में इजरायल निवासी एफ्रात वियसन ने बताया है कि पिछले साल राजशेखर करुण्धानिथि नाम के युवक से मनाली में उसकी मुलाकात हुई थी।

राजशेखर ने खुद को कुवैत में नौकरी करना बताया। उसके शादीशुदा होने के कारण भरोसा करते हुए एफ्रात ने राजशेखर के साथ उत्तरी भारत में यात्राएं की।

दो माह बाद राजशेखर ने परिवार की मदद को भेजने के लिए एफ्रात से तीन लाख रुपए मांगे। राजशेखर ने बताया कि उसके सारे रुपए कुवैत में सीज कर दिए गए हैं तथा जल्द ही मिलने पर वह तीन लाख रुपए पुष्कर आकर लौटा देगा।

एफ्रात ने भरोसा करते हुए वेस्टर्न मनी सुविधा के मार्फत अपने पिता से तीन लाख रुपए मंगवाए।

सितम्बर माह में एफ्रात ने राजशेखर को रुपए दे दिए। यात्रा के दौरान एक दिन रुपए मांगने पर राजशेखर ने लौटाने से इन्कार करते हुए गुस्से में आकर जान से मारने की धमकी दे डाली।

घबराई हुई एफ्रात ने अक्टूबर में पुष्कर पहुंचकर राजशेखर से रुपए वापस मांगे तो उसने एक माह में लौटाने का आश्वासन दिया।

इसी दौरान एफ्रात का वीजा खत्म होने के कारण वह वीजा मियाद आगे बढ़ाने के लिए श्रीलंका चली गई।

वह 15 नवम्बर को पुष्कर लौटी तथा रुपए मांगने पर राजशेखर बिना बताए पुष्कर से रवाना हो गया। एफ्रात ने बताया कि इस वाकये को लेकर दूतावास में शिकायत करने के बाद राजशेखर की पुष्कर में तलाश की।

इसी दौरान उसके कुछ पर्यटक साथियों ने राजशेखर की फोटो पहचानते हुए उसे कर्नाटक के गोकरणा के कुडली बीच में देखा जाना बताया।

अजमेर।अमर, अकबर, एंथॉनी ने मिलकर किया मर्डर, तीनों भाइयों को मिली यह सजा



अजमेर।अमर, अकबर, एंथॉनी ने मिलकर किया मर्डर, तीनों भाइयों को मिली यह सजा

अमर, अकबर, एंथॉनी ने मिलकर किया मर्डर, तीनों भाइयों को मिली यह सजा
महिला अत्याचार निवारण मामलात अदालत के न्यायाधीश ने पांच सौ रुपए के विवाद को लेकर मामूली कहासुनी में हुई हत्या के मामले में शनिवार कायड़ निवासी तीन सगे भाइयों को उम्रकैद व 10-10 हजार रुपए जुर्माने से दंडित किया।

गेगल थाने में कायड़ निवासी शाहबुद्दीन ने 26 जुलाई 2014 को दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया कि गांव के पिंटू व सद्दाम पुत्र अनवर के बीच रुपयों के लेन-देन को लेकर विवाद था। पिंटू ने रास्ता रोक कर सद्दाम से रुपयों की मांग करते झगड़ा किया।

इस बीच मौके पर शेरखान, सद्दाम के पिता अनवर खां भी आ गए। अनवर ने पिंटू व शेरखान की समझाइश की।

इसके बाद सभी अपने घर चले गए। करीब आधे घंटे बाद शेरखान, शमशेर, फिरोज पुत्र फतेह मोहम्मद व पिंटू पुत्र गोपाल कार में सवार हो कुल्हाड़ी, सरिया व बरछे समेत अनवर के घर पहुंचे।

आरोपितों ने अनवर, उसकी पत्नी मुन्नी व पुत्री फरजाना तथा पुत्र सद्दाम से हथियारों से मारपीट की।

मारपीट में अनवर के सिर में गहरी चोट लगी, मुन्नी का हाथ टूट गया तथा फरजाना व सद्दाम के चोटें आईं।

चीखपुकार सुन पड़ोसी कयूम, माफिया व अजहरूद्दीन ने बीच बचाव किया तो आरोपित भाग गए। बाद में इलाज के दौरान अनवर की मृत्यु हो गई।

गवाह हुए पक्षद्रोही

अभियोजन पक्ष की ओर से सरकारी वकील भवानीसिंह रोहिल्ला ने 25 गवाह व 30 दस्तावेज पेश किए। अदालत में राजीनामा होने के बाद पीडि़त पक्ष के गवाह पक्षद्रोही हो गए।

लेकिन विधि विज्ञान प्रयोगशाला से आई रिपोर्ट व परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर अदालत ने अभियुक्त शेरखान, शमशेर व फिरोज को उम्रकै द व 10-10 हजार रुपए जुर्माने से दंडित किया। आरोपित पिंटू के खिलाफ बाल न्यायालय में प्रकरण विचाराधीन है।

जयपुर।पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर को बड़ी राहत, दुष्कर्म मामले में हुए बरी



जयपुर।पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर को बड़ी राहत, दुष्कर्म मामले में हुए बरी


दुष्कर्म के आरोप में बंद पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर को कोर्ट ने आज बरी कर दिया। अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने नागर संदेह का लाभ देते हुए बरी किया है अदालत ने अपने फैसले में कहा कि अभियोजन पक्ष मामले को संदेह से परे साबित करने में असफल साबित हुआ है।




डालते है एक नजर पूरे मामले पर

बाबूलाल नागर साढ़े तीन साल से जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है नागर को कोर्ट ने बरी करने का आदेश दिया है गहलोत सरकार के दूसरे कार्यकाल में उनके केबिनेट मंत्री बाबूलाल नागर पर एक महिला ने 13 सितम्बर 2013 को इस्तगासे के जरिए बलात्कार का आरोप लगाया। विधायक होने के नाते इसकी जांच सीआईडीसीबी ने

शुरु की। लेकिन बाद में राज्य सरकार ने मामला सीबीआई को रैफर कर दिया। सीबीआई टीम ने करीब 15 दिन की लम्बी पूछताछ के बाद बाबूलाल नागर को गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान नागर को अपने मंत्री पद से इस्तीफा भी देना पड़ा। वहीं कुछ दिनों बाद कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से निष्काषित भी कर दिया था।




पूरे घटनाक्रम पर एक नज़र

महिला के अनुसार 11 सितम्बर 2013 को उसका बलात्कार हुआ।

13 सितम्बर 2013 को उसने इस्तगासे के जरिए मामला दर्ज करवाया।

9 अक्टूबर 2013 को सीबीआई ने केस दर्ज किया।

10 अक्टूबर को सीबीआई की टीम जयपुर पहुंची।

23 अक्टूबर को सीबीआई ने बाबूलाल नागर को नोटिस जारी किया।

25 अक्टूबर को लम्बी पूछताछ के बाद नागर को गिरफ्तार कर लिया गया।

पूरे मामले में 9 दिसम्बर 2013 को सीबीआई ने चार्जशीट पेश कर दी।




चालान पेश होने का बाद पूरे मामले में लम्बी सुनवाई चली। करीब 3 साल से ज्यादा समय तक चली सुनवाई के बाद एडीजे-2 जयपुर जिला ने 17 जनवरी 2017 को सुनवाई पूरी करके फैसला सुरक्षित रख लिया। इस सुनवाई में अभियोजनपक्ष की तरफ से 19 गवाहों के बयान हुए वहीं बचाव पक्ष की ओर से 13 गवाहों के बयान दर्ज करवाए गए।




चालान पेश होने के बाद का घटनाक्रम

पूरे मामले में अदालत ने प्रसंज्ञान लिया।

चार्ज बहस में नागर पर 376 का मामला बनना पाया गया।

करीब 3 साल 1 महीने यह मामला चला

इस दौरान 4 जिला न्यायाधीशों के ट्रांसर्फर भी हुए।

वहीं अंतिम बहस एडीजे-2 जिला न्यायालय के यहां हुई।

जज प्रहलाद राय शर्मा ने दोनों पक्षों की अंतिम बहस सुनी।

वहीं 17 जनवरी को फैसला सुरक्षित कर लिया।




राजनेता जिनका आचरण मर्यादित और सादगीपूर्ण होने की अपेक्षा की जाती है, अब उनके दामन पर दाग नजर आने लगे हैं । कांग्रेस सरकार के समय मंत्री रहे बाबूलाल नागर के अलावा भंवरी देवी सीडी प्रकरण में महिपाल मदेरणा और कांग्रेस विधायक रहे मलखान जेल में बंद हैं। विधायक किरोड़ी लाल मीना व प्रहलाद गुंजल भी अलग-अलग मामलों में आरोपित रहे हैं।




मंत्री राजेन्द्र राठौड़ को फर्जी मुठभेड़ में दारासिंह को मारने के मामले में अधीनस्थ अदालत बरी कर चुकी है, लेकिन हाईकोर्ट ने इस आदेश को रद्द कर दिया और उसके खिलाफ अपील फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में लम्बित है। विधायक रहे उदयलाल आंजना व पूर्व मंत्री भरोसी लाल जाटव पर भी गंभीर अपराधों से जुडे होने का आरोप रहा है । राजनीतिक दलों से जुडे लोग कई बार इसे विरोधियों की साजिश कहते भी नजर आते हैं,लेकिन हकीकत तो हमें स्वीकार करनी ही होगी कि राजनीति और राजनेता पहले जैसे शायद नहीं रहे

बाड़मेर.युवक-युवती ने फंदा लगा दी जान, प्रेम-प्रसंग का अंदेशा, पुलिस मौके पर



बाड़मेर.युवक-युवती ने फंदा लगा दी जान, प्रेम-प्रसंग का अंदेशा, पुलिस मौके पर


बिजराड़ थाना क्षेत्र के गोहड़ का तला गांव में स्थित सरकारी स्कूल में सोमवार सुबह एक युवक-युवती ने पेड़ से फंदा लगा आत्महत्या कर ली। जानकारी अनुसार युवक-युवती के बीच लम्बे समय से अफेयर चल रहा था। इसके चलते दोनों नेपेड़ से फंदा लगा एक साथ आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलने पर बिजराड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घटना की जानकारी पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।







जानकारी अनुसार गोहड़ का तला गांव में स्थित सरकारी विद्यालय पेड़ से लटकते हुए सुबह शव दिखे। इस पर ग्रामीण इक्कठे हो गए। जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मौजूदगी में शवों को निचे उतारा गया। दोनों की शिनाख्त होने के बाद परिजन भी मौके पर पहुंच गए।







प्रेम प्रसंग का होने का अंदेशा

गोहड़ का तला निवासी एक युवती का किसी अन्य युवक के साथ प्रेम हो गया था। प्रेम प्रसंग के चलते युवक-युवती आपस में शादी करना चाहते थे। लेकिन युवती की शादी कहीं अन्य युवक के साथ होने की खबर थी। इसके चलते दोनों ने पेड़ से फंदा लगा आत्महत्या कर ली।

भोपाल।कांग्रेस विधायक का आरोप, पुलिस ने आदिवासी महिलाओं से किया दुष्कर्म



भोपाल।कांग्रेस विधायक का आरोप, पुलिस ने आदिवासी महिलाओं से किया दुष्कर्म
कांग्रेस विधायक का आरोप, पुलिस ने आदिवासी महिलाओं से किया दुष्कर्म

यहां मध्यप्रदेश के धार जिले के एक गांव में पुलिस पर अपराधियों की धरपकड़ के नाम पर आदिवासी महिलाओं से दुष्कर्म और लूटपाट का आरोप लगने के साथ ही मामले पर राजनीति पूरी तरह से गर्मा गई है।

क्षेत्र के कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए आदिवासियों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराने और एक उच्चस्तरीय न्यायिक जांच कमेटी से मामले की जांच कराने की मांग की है। सिंघार ने कहा कि पिछले बुधवार को उनकी विधानसभा क्षेत्र के भुतिया व होलीबयड़ा गांव में पुलिस ने दबिश देकर चंद अपराधियों को पकड़ने के नाम पर आदिवासियों के घरों में घुस कर उन पर अत्याचार किए।


इस दौरान पुलिसकर्मियों ने चार महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया, लोगों को डराने के लिए गोलियां चलाईं और आंसूगैस के गोले छोड़े। उन्होंने पुलिस पर लोगों के घरों का सामान लूटने का भी आरोप लगाया। साथ ही कहा कि घटना के बाद एक पीड़ित महिला के पति पर पुलिस ने झूठा मामला दर्ज करा दिया।


उन्होंने धार पुलिस अधीक्षक (एसपी) पर मामले को दबाने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे महिलाओं का मेडिकल परीक्षण कराने के लिए उन्हें जिला अस्पताल लेकर गए, लेकिन एसपी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पर दबाव डलवाते हुए केवल एक चिकित्सक से उनका परीक्षण करवाया, जबकि ऐसे मामलों में एक पैनल से मेडिकल परीक्षण करवाया जाता है।

कथित तौर पर दुष्कर्म का शिकार महिलाओं की पीड़ा को राजधानी तक पहुंचाने के लिए उन्हें अपने साथ भोपाल लाए कांग्रेस विधायक सिंघार ने शासन से आदिवासियों की तत्काल प्राथमिकी दर्ज कराने और एक उच्च स्तरीय न्यायिक जांच समिति से पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है।

सिंघार ने जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक का स्थानांतरण करने और कार्यवाही में लिप्त बताए जा रहे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राय सिंह नरवरिया समेत अन्य अधिकारियों को निलंबित करने की भी मांग की। सिंघार ने कहा कि वे इस मामले को लेकर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ऋषि शुक्ला से मिलेंगे। साथ ही इस मुद्दे को वे राज्य महिला आयोग तक भी ले जाएंगे।