जैसलमेर पुलिस द्वारा 28 वाॅ सडक सुरक्षा सप्ताह का आगाज
आये दिन बढती सडक दूर्घटनाओं एवं दूर्घटनाओं से होने वाली मौतों पर अंकुश लगाने हेतु राज्य सरकारके आदेशानुसार आज दिनंाक 09.01.2017 को पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर गौरव यादव द्वारा विधायक जैसलमेर छोटूसिंह अध्यक्षता में हनुमान चैराहा जैसलमेर पर मिटिंग का आयोजन कर 28 वाॅ सडक सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ किया गया। जोकि 09 जनवरी 2017 से 15 जनवरी 2017 तक चलेगा। उक्त मिटिंग में विरेन्द्रसिंह उप अधीक्षक पुलिस, टीकूराम जिला परिवहन अधिकारी जैसलमेर, बुधाराम शहर कोतवाल, अशोक तंवर पूर्व सभापति, कमल ओझा एवं अन्य मौजिज व्यक्ति व आमजन उपस्थित रहे।
इस दौरान विधायक जैसलमेर, पुलिस अधीक्षक जैसलमेर एवं जिला परिवहन अधिकारी द्वारा यातायात नियमों की जानकारी दी तथा यातायात नियमों की आम जीवन महत्ता को बताया तथा आम जनता को यातायात को सुगम बनाये रखने लिए पुलिस विभाग का हरसम्भव सहयोग करने की बात रखी तथा उपस्थित अतिथियों एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित आमजन को बिना हेलमेट वाहन नहीं दूपहियाॅ वाहन नहीं चलाने, शहर पीकर वाहन नहीं चलाने, तेजगति व लापरवाही से वाहन नहीं चलाने, वाहन को ओवरलोड करने के नहीं चलाने तथा सवारियोें को छत व पिछे लटकाकर नहीं चलाने की अपील की।
टैक्सी वाहन रैली का हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया
आमजन में जागरूकता हेतु विधायक जैसलमेर छोटूसिंह, गौरव यादव पुलिस अधीक्षक जैसलमेर एवं टीकूराम परिवहन अधिकारी जैसलमेर द्वारा हरी झण्डी दिखाकर हनुमान चैराहा से टैक्सी वाहन रैली को रवाना किया गया जोकि शहर के आंतरिक मुख्य मार्गो से होते हुए शहर के बाडमेर तिराहे पर समापन किया गया।
यातायात नियमों के पम्पलेट का वितरण एवं एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही
यातायात नियमों की जानकारी हेतु यातायात प्रभारी भाखरराम द्वारा गडीसर चैराहा पर यातायात नियमांे के पम्पलेट का वितरण किया गया तथा यातायात प्रभारी के नेतृत्व में आवडदान उनि, हैड कानि. चूनसिंह, नरेश, टीकूराम मय यातायात जाब्ता द्वारा आमजन को यातायात के नियमों की जानकारी दी गई तथा इसी दौरान बिना हेलमेट, बिना नम्बरी, बिना सीट बेल्ट व यातायात नियमोें की अवहेलना वाले 107 वाहन चालको के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
पुलिस अधीक्षक द्वारा आमजन से अपील
पुलिस अधीक्षक द्वारा आमजन से अपील की जाती है कि वह यातायात नियमों की पालना करे तथा पुलिस को यातायात सुगम बनाने में हरसम्भव सहयोग करे क्यों कि पुलिस द्वारा किये जाने वाले सम्पूर्ण कार्य आमजन की भलाई एवं उनकी सुरक्षा हेतु है। यातायात नियमों की पालना कर अपने जीवन को सुरक्षित बनाये। समस्त आमजन दूपहियाॅ वाहन चलाते वक्त हेलमेट का उपयोग करें, वाहन को शराब पीकर न चलाये, वाहन को तेजगति व लापरवाही से न चलाये, वाहन को ओवरलोड करके न चलाये तथा वाहन मेें सवारी सीमा अनुसार ही चढाये, सवारियों को वाहन के छतो बैठाये तथा न ही बाहर लटकावे।