सोमवार, 9 जनवरी 2017

जैसलमेर पुलिस द्वारा 28 वाॅ सडक सुरक्षा सप्ताह का आगाज




जैसलमेर पुलिस द्वारा 28 वाॅ सडक सुरक्षा सप्ताह का आगाज

आये दिन बढती सडक दूर्घटनाओं एवं दूर्घटनाओं से होने वाली मौतों पर अंकुश लगाने हेतु राज्य सरकारके आदेशानुसार आज दिनंाक 09.01.2017 को पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर गौरव यादव द्वारा विधायक जैसलमेर छोटूसिंह अध्यक्षता में हनुमान चैराहा जैसलमेर पर मिटिंग का आयोजन कर 28 वाॅ सडक सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ किया गया। जोकि 09 जनवरी 2017 से 15 जनवरी 2017 तक चलेगा। उक्त मिटिंग में विरेन्द्रसिंह उप अधीक्षक पुलिस, टीकूराम जिला परिवहन अधिकारी जैसलमेर, बुधाराम शहर कोतवाल, अशोक तंवर पूर्व सभापति, कमल ओझा एवं अन्य मौजिज व्यक्ति व आमजन उपस्थित रहे।

इस दौरान विधायक जैसलमेर, पुलिस अधीक्षक जैसलमेर एवं जिला परिवहन अधिकारी द्वारा यातायात नियमों की जानकारी दी तथा यातायात नियमों की आम जीवन महत्ता को बताया तथा आम जनता को यातायात को सुगम बनाये रखने लिए पुलिस विभाग का हरसम्भव सहयोग करने की बात रखी तथा उपस्थित अतिथियों एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित आमजन को बिना हेलमेट वाहन नहीं दूपहियाॅ वाहन नहीं चलाने, शहर पीकर वाहन नहीं चलाने, तेजगति व लापरवाही से वाहन नहीं चलाने, वाहन को ओवरलोड करने के नहीं चलाने तथा सवारियोें को छत व पिछे लटकाकर नहीं चलाने की अपील की।

टैक्सी वाहन रैली का हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया
आमजन में जागरूकता हेतु विधायक जैसलमेर छोटूसिंह, गौरव यादव पुलिस अधीक्षक जैसलमेर एवं टीकूराम परिवहन अधिकारी जैसलमेर द्वारा हरी झण्डी दिखाकर हनुमान चैराहा से टैक्सी वाहन रैली को रवाना किया गया जोकि शहर के आंतरिक मुख्य मार्गो से होते हुए शहर के बाडमेर तिराहे पर समापन किया गया।

यातायात नियमों के पम्पलेट का वितरण एवं एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही
यातायात नियमों की जानकारी हेतु यातायात प्रभारी भाखरराम द्वारा गडीसर चैराहा पर यातायात नियमांे के पम्पलेट का वितरण किया गया तथा यातायात प्रभारी के नेतृत्व में आवडदान उनि, हैड कानि. चूनसिंह, नरेश, टीकूराम मय यातायात जाब्ता द्वारा आमजन को यातायात के नियमों की जानकारी दी गई तथा इसी दौरान बिना हेलमेट, बिना नम्बरी, बिना सीट बेल्ट व यातायात नियमोें की अवहेलना वाले 107 वाहन चालको के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

पुलिस अधीक्षक द्वारा आमजन से अपील
पुलिस अधीक्षक द्वारा आमजन से अपील की जाती है कि वह यातायात नियमों की पालना करे तथा पुलिस को यातायात सुगम बनाने में हरसम्भव सहयोग करे क्यों कि पुलिस द्वारा किये जाने वाले सम्पूर्ण कार्य आमजन की भलाई एवं उनकी सुरक्षा हेतु है। यातायात नियमों की पालना कर अपने जीवन को सुरक्षित बनाये। समस्त आमजन दूपहियाॅ वाहन चलाते वक्त हेलमेट का उपयोग करें, वाहन को शराब पीकर न चलाये, वाहन को तेजगति व लापरवाही से न चलाये, वाहन को ओवरलोड करके न चलाये तथा वाहन मेें सवारी सीमा अनुसार ही चढाये, सवारियों को वाहन के छतो बैठाये तथा न ही बाहर लटकावे।

बाड़मेर पुलिस अवैध शराब जब्त करने में सफलता



बाड़मेर पुलिस अवैध शराब जब्त करने में सफलता
बाड़मेर उमेदाराम स.उ.नि. पुलिस थाना रागेष्वरी मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर ग्राम आडेल में मुलजिम मलाराम टीकमाराम पुत्र लिछमणाराम जाति जाट निवासी साईयो का तला आडेल के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 60 पव्वे देषी मदीरा घुमर के जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना रागैष्वरी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

श्री हनुमानाराम हैड कानि. पुलिस थाना रागैष्वरी मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर सरहद मोडावास में मुलजिम भंवरसिंह पुत्र गुमानसिंह जाति राजपूत निवासी मोडावास के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के देषी मदीरा घुमर के 100 पव्वे व 35 पव्वे मेकडोल थ्री एक्स रम के जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना रागैष्वरी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

श्री पप्पाराम स.उ.नि पुलिस थाना चैहटन मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर सरहद डुंगरपुरा (सनाउ) में मुलजिम रूपसिंह पुत्र रतनसिंह जाति राजपूत निवासी डुंगरपुरा के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 4 बोतल हथकढी शराब जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना चैहटन पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।    


जालोर केन्द्रीय दल 11 को बाढ से क्षतिग्रस्त सडकों व परिसम्पतियों का जायजा लेगा



जालोर केन्द्रीय दल 11 को बाढ से क्षतिग्रस्त सडकों व परिसम्पतियों का जायजा लेगा

जालोर 9 जनवरी - जिले में मानसून -2016 के दौरान बाढ से क्षतिग्रस्त सडकों एवं परिसम्पतियों का जायजा लेने के लिए तीन सदस्यी केन्द्रीय दल 11 जनवरी को क्षेत्रा का भ्रमण करेगा।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य के आपदा एवं प्रबन्धन विभाग के निर्देशानुसार जिले में मानसून-2016 में बाढ से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए तीन सदस्यों का अन्तर मंत्रालयिक केन्द्रीय दल 10 जनवरी को रात्रि 7.00 बजे पाली से रवाना होकर जालोर पहॅुचेगा तथा सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करने के बाद 11 जनवरी को प्रातः 9.30 से दोपहर 2.30 बजे तक जालोर व आहोर क्षेत्रा में वर्षा से क्षतिग्रस्त हुई सडकों एवं परिसम्पतियों का मौके पर निरीक्षण करने के साथ ही क्षेत्रा के प्रमुख जनप्रतिनिधियों एवं उच्चाधिकारियों से भी वार्ता करेगें। उन्होनें बताया कि केन्द्रीय दल दोपहर 3.30 बजे जोधपुर के लिए प्रस्थान करेगा।

----000---

परस्पर संवादात्मक स्कूली कार्यक्रम से छात्रा जानेंगे निर्वाचन प्रक्रिया

जालोर 9 जनवरी -राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में जिले में 12 जनवरी को जिला मुख्यालय एवं उपखण्ड मुख्यालयों के आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालयों में परस्पर संवादात्मक स्कूली वचनबद्धता कार्यक्रम आयोजित कर अधिकारियों द्वारा छात्रा-छात्राओं से निर्वाचन प्रक्रिया पर वार्ता की जायेगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार 25 जनवरी को 7 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोहपूर्वक आयोजित किया जायेगा जिसमें युवाओं की अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित करने के उदृेश्य से 12 जनवरी को प्रातः 11 बजे से प्रातः11.30 बजे तक जिले में चिन्हित 9 आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 में अध्ययनरत 15 से 17 आयु वर्ग के विद्यार्थियों से जिला निर्वाचन अधिकारी, अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी एवं सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों द्वारा परस्पर संवादात्मक स्कूली वचनबद्धता के तहत छात्रा-छात्राओं से निर्वाचन सम्बन्धी प्रक्रियार पर वार्ता की जायेगी।

जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) ललित शंकर आमेटा ने बताया कि 25 जनवरी को 7 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस को समारोहपूर्वक आयोजित करने के सम्बन्ध में 12 जनवरी को प्रातः 11 बजे से प्रातः11.30 बजे तक जिला कलक्टर, अतिरिक्त जिला कलक्टर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा जिले के सभी उपखण्ड अधिकारी उपखण्ड मुख्यालयों पर स्थित किसी भी उच्च माध्यमिक विद्यालय में जाकर कक्षा 9 से 12 में अध्ययनरत 15 से 17 आयु वर्ग के विद्यार्थियों से परस्पर संवादात्मक स्कूली वचनबद्धता के तहत छात्रा-छात्राओं से निर्वाचन सम्बन्धी वार्ता करेंगे तथा इस कार्यक्रम में विद्यार्थी निर्वाचन के सम्बन्ध में अपनी शंका समाधान के लिए अधिकारियों से प्रश्न पूछ सकेंगे।

उन्होंने बताया कि चयनित विधालयों के तहत आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय आहोर, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय प्रताप चैक जालोर, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय भीनमाल, आदर्श उच्च माध्यमिक विधालय मांडवला, आदर्श उच्च माध्यमिक विधालय सायला, आदर्श उच्च माध्यमिक विधालय बागोडा, आदर्श उच्च माध्यमिक विधालय रानीवाडा, आदर्श उच्च माध्यमिक विधालय अरणाय एवं आदर्श उच्च माध्यमिक विधालय बागरा का चयन किया गया है जहाॅ पर उच्चाधिकारियों द्वारा विद्यार्थियों से परस्पर संवादात्मक कार्य किया जायेगा।

उन्होंने उपखण्ड मुख्यालयों पर स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालयों के संस्था प्रधानों को निर्देशित किया है कि वे इस संवाद कार्यक्रम के लिए कक्षा 9 से 12 तक के 15 से 17 आयु वर्ग के विद्यार्थियों को अधिक से अधिक जोड़कर मतदान सम्बन्धी जानकारी से अवगत करवाना सुनिश्चित करें।

---000---

10 जनवरी को होगा चित्राकला प्रतियोगिता का आयोजन

जालोर 9 जनवरी - जिले में राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह के तहत 10 जनवरी को जिला मुख्यालय व उपखण्ड मुख्यालयों पर चिन्हित उच्च माध्यमिक विधालयों में ‘‘प्रत्येक वोट महत्वूपर्ण है’’ की थीम पर चित्राकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।

जिला शिक्षा अधिकारी ललित शंकर आमेटा ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार राष्ट्रीय मतदाता दिवस आगामी 25 जनवरी को समारोह पूर्वक मनाया जायेगा तथा समारोह में युवाओं की सक्रिय भागीदारी के तहत 10 जनवरी को जिला मुख्यालय सहित उपखण्ड मुख्यालयों पर चिन्हित विधालयों में चित्राकला प्रतियोगित का आयोजन किया जायेगा जिसमें 15 से 17 वर्ष की आयु वर्ग के अध्यनरत विद्यार्थी भाग लेगें। प्रतियोगिता प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक आयोजित की जायेगी जिसमें प्रत्येक वोट महत्वपूर्ण है विषय पर चित्राकारी करनी होगी। उन्होनेें बताया कि आहोर में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय, जालोर में राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय शहरी, सायला में आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय, भीनमाल में सेठ चुन्नीलाल हंसराज राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय, रानीवाडा में आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय एवं साचंौर में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय में चित्राकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के आयोजन के पश्चात् प्रत्येक उपखण्ड क्षेत्रा से 2-2 सर्वश्रेष्ठ चित्रों के चयन के लिए जालोर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है जिसमें अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) भैराराम चैधरी को संयोजक व राबाउमावि शिवाजी नगर जालोर की व्याख्याता श्रीमती पदमा नागर को सदस्य नियुक्त किया गया है।

---000---

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के तहत आयोजित कार्यक्रमों के लिए बैठक सम्पन्न

जालोर 9 जनवरी - जालोर के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी दौलतराम चैधरी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई जिसमें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को निर्धारित तिथि पर मनाये जाने के लिए आवश्यक विचार विमर्श किया गया।

जालोर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) दौलतराम चैधरी ने बैठक में बताया कि 25 जनवरी को 7 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस को समारोहपूर्वक आयोजित किया जायेगा वही इसके पूर्व 10 जनवरी को स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय शहरी में ‘‘प्रत्येक वोट महत्वूपर्ण है’’ की थीम पर चित्राकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा जिसमें 15 से 17 आयु वर्ग के छात्रा-छात्राऐं भाग लेंगे। उन्होनें कहा कि इसके पश्चात् 17-18 जनवरी को सूचना केन्द्र जालोर में प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा जबकि 21 जनवरी को स्कूली बच्चों की रैली तथा 25 जनवरी को स्थानीय राजकीय महिला महाविधालय के सभागार में राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह पूर्वक मनाया जायेगा जबकि 26 जनवरी को गणतन्त्रा दिवस के जिला स्तरीय समारोह में मतदाता जागरूकता के लिए झांकी निकाली जायेगी।

उन्होने उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सौपी गई व्यवस्थाओं को निर्धारित समय में पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें। बैठक में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी भैराराम चैधरी, जिला साक्षरता अधिकारी यज्ञदत्त, नायब तहसीदार विजयसिंह एवं जालोर नगर परिषद के मफाराम सहित अन्य राजस्व अधिकारी आदि उपस्थित थें।

----000---

शाला सिद्धि कार्यक्रम के तहत ब्लाॅक स्तरीय कार्यशाला मंगलवार को

जालोर 9 जनवरी - स्कूल मानक एवं मूल्यांकन (शाला सिद्धि) कार्यक्रम के तहत 10 जनवरी को मंगलवार को जालोर पंचायत समिति सभागार में प्रातः 11 बजे ब्लाॅक स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित किया जायेगा।

जालोर ब्लाॅक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी किशनाराम विश्नोई ने बताया कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार एवं न्युपा के मार्गदर्शन में स्कूल मानक एवं मूल्यांकन (शाला सिद्धि) कार्यक्रम के अन्तर्गत समस्त राजकीय विद्यालयों का विद्यालय स्तर पर स्वयं मूल्यांकन करते हुए स्तर का निर्धारण किया जायेगा जिसके लिए 10 जनवरी को प्रातः 11 बजे जालोर पंचायत समिति सभागार में प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा जिसमें समस्त राजकीय आदर्श विद्यालय, समस्त राजकीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय, समस्त उत्कृष्ठ विद्यालय व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जिनका नामांकन 100 से अधिक हैं तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय जिनका नामांकन 60 से अधिक हैं, वे भाग लेंगे। प्रशिक्षण के में दक्ष प्रशिक्षक के रूप में राउमावि भागली सिन्धलना के प्रधानाचार्य रघुनाथसिंह परिहार, राउप्रावि बोकडा के प्रधानाध्यापक मालाराम चैधरी प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।

---000---

बाड़मेर महिलाओं के थाली में भोजन गायब - शम्मा बानो मोदी सरकार के विरूद्ध महिला कांग्रेस द्वारा थाली बजाओ प्रदर्षन



बाड़मेर महिलाओं के थाली में भोजन गायब - शम्मा बानो

मोदी सरकार के विरूद्ध महिला कांग्रेस द्वारा थाली बजाओ प्रदर्षन

,09 जनवरी। सोमवार

नोटबंदी भारत के गरीब, किसानों, मजदूरों, दुकानदारों, मध्यमवर्ग, छोटे कारोबारियों एवं महिलाओं पर एक सर्जिकल स्ट्राईक है। नोटबंदी करके 99 प्रतिषत ईमानदार, मेहनतकष भारतीयों पर मुसीबतों का पहाड़ लाद दिया। यह विचार प्रदेष कांग्रेस सचिव शम्मा खान ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देषानुसार जिला मुख्यालय पर महिला कांग्रेस द्वारा आयोजित थाली बजाओ प्रदर्षन के कार्यक्रम में व्यक्त किए। उन्होनें कहा कि नोटबंदी से तरक्की का पहिया जाम हो गया है और पूरे देष में आर्थिक अराजकता छा गई है नोटबंदी के कारण महिलाओं द्वारा की गई छोटी-छोटी बचत को बैंकों में जमा करा दिया जिसके कारण उनकी थाली का भोजन गायब हो गया है।

पूर्व मंत्री एवं पीसीसी पर्यवेक्षक अमीन खान ने महिलाओं को संम्बोधित करते हुए कहा कि नोटबंदी के कारण सर्वाधिक प्रभावित महिला वर्ग है। मोदी सरकार ने नोटबंदी करने से पूर्व कोई योजना नहीं बनाई और न ही प्रचलित मुद्रा के बराबर मुद्रा की व्यवस्था की जिसकी बदौलत आम गरीब, किसान, दलित, अल्पसंख्यक एवं महिलाओं को सर्वाधिक तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है। महिलाओं को पैसे के लिए कतारों में खड़ा करके उनका अपमान किया जा रहा हैै।

जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल ने कहा कि मोदी सरकार को नोटबंदी से महिलाओं को सबसे ज्यादा चोट पहुंची है मनरेगा और दिहाड़ी में जाने वाली महिलाओं के लिए रोजगार का बड़ा संकट पैदा हो गया है उनके पास रोजी-रोटी एवं जीवनयापन के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। सरकार केवल पूंजीपतियों एवं अमीर वर्गो का कर्जा माफ कर रही है गरीबों के हित के बारे में कोई निर्णय नहीं किया जा रहा है।

बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि नोटबंदी का फैसला आमजन के हित में नहीं है मोदी सरकार ने जनहितकारी योजनाओं बंद कर दी आमजन को रोजगार पानी बिजली स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित कर दिया है। नोटबंदी के कारण देष में बड़े स्तर पर घोटाला हुआ है इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष मृदुरेखा चैधरी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि नोटबंदी के फैसले से सबसे ज्यादा महिला वर्ग प्रभावित हुआ। इसकी छोटी-छोटी, बचत को बैंकों मंे जमा करवा दिया। मोदी सरकार महिला विरोधी सरकार है। सरकार ने भोजन के अधिकार को छीन लिया है। महिलाओं पर अत्याचारों का ग्राफ दिनों दिन बढ रहा है। महिला अपराध के मामले में राजस्थान का दूसरा स्थान है जबकि यहां मुख्यमंत्री महिला है। नोटबंदी स्वतंत्र भारत के इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला साबित हुआ है। कमीषन के बदले कालेधन को सफेद करने के गौरखधंधे में सर्वाधिक भ्रष्टाचार हुआ। कांग्रेस भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच व नोटबंदी के कारण हुए नुकसान का मुआवजा दिये जाने की मांग करती है।

आज के कार्यक्रम को बाड़मेर प्रधान पुष्पा चैधरी, प्रधान भगवती मेगवाल धनाउ, पूर्व प्रधान पनी देवी चैधरी, उदाराम मेघवाल, ब्लाॅक अध्यक्ष दिनेष कुलदीप, प्रमिला खत्री, चन्द्रा जैन, लक्ष्मी जीनगर, भाखरसिंह ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम में महिलाओं ने कलेक्ट्रेट के सामने थाली बजाकर मोदी सरकार के विरूद्ध जोरदार नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्षन किया गया। तत्पष्चात जिला कलेक्टर को महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष डाॅ. मृदुरेखा चैधरी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया जिसमें पूर्व मंत्री अमीन खान, बाड़मेर विधायक, मेवाराम जैन, जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेगवाल, प्रदेष सचिव शम्मा खान, प्रधान पुष्पा चैधरी ,भगवती मेघवाल गेरों देवी चैधरी, पूर्व प्रधान पनी देवी चैधरी, उप जिला प्रमुख सोहनलाल चैधरी, जिला उपाध्यक्ष यज्ञदत जोषी, किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष रूपाराम सारण, एसटी विभाग जिलाध्यक्ष हनुमान भील, जिला कार्यकारिणी सदस्य हुसैन खान, नरेषदेव सहारण, ब्लाॅक अध्यक्ष बच्चू खान, लाछी देवी पूर्व सरपंच, चम्पा देवी, गायत्री राजपुरोहित, केसी देवी, सोनाराम टांक, सोनी, धापू देवी, गवरी, चूनी, निरमा राजपुरोहित, खूमाराम चैधरी, कार्यालय सचिव ओमप्रकाष चैधरी, दीपक परमार, बलवीर माली, गोरधन डूडी, पीराराम गोदारा सहित सैकड़ों की संख्या में महिला कांग्रेस कार्यकर्तागण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मुकेष जैन ने किया।

जैसलमेर, चौधरी ने सहायक निदेषक जनसम्पर्क का कार्यभार संभाला



जैसलमेर, चौधरी ने सहायक निदेषक

जनसम्पर्क का कार्यभार संभाला


जैसलमेर, 09 जनवरी। राजस्थान जनसम्पर्क सेवा के वरिष्ठ अधिकारी श्रवण कुमार चैधरी ने सोमवार को सहायक निदेषक, जनसम्पर्क जैसलमेर का कार्यभार ग्रहण कर लिया है।

राज्य सरकार ने हाल ही में एक आदेष जारी राजस्थान जनसम्पर्क सेवा के अधिकारी श्रवण कुमार चैधरी को पाली से जैसलमेर तथा रामलाल वर्मा को जैसलमेर से चितौडगढ स्थानान्तरित किया था। उक्त आदेष की पालना में चैधरी ने सोमवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया।

चैधरी ने बताया कि उनका सर्वोपरि प्रयास राज्य सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों तथा योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करना होगा ताकि आमजन को इससे लाभ मिल सके एवं सरकार को जनता का फीडबैक मिल सके। साथ ही जिले के मीडिया से बेहतर समन्वय बनाने का प्रबंधन किया जाएगा।

जैसलमेर पेयजल विभाग के नलकूपों को प्राथमिकता से विद्युत कनेक्षन जारी करें-जिला कलक्टर



जैसलमेर पेयजल विभाग के नलकूपों को प्राथमिकता से विद्युत कनेक्षन जारी करें-जिला कलक्टर

सभी पशु चिकित्सा केन्द्रों पर दवाईयों की उपलब्धता सुनिष्चित करने के दिए निर्देष


जैसलमेर, 09 जनवरी/ जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देष दिए कि वे पेयजल विभाग के नलकूपों के डिमाण्ड राषि जमा करा दी गई है उनको प्राथमिकता से विद्युत कनेक्षन से जोडने की कार्यवाही करें ताकि पेयजल आपूर्ति में सुधार हों। उन्होंनें जलदाय विभाग के अभियंता को निर्देष दिए कि जिन नलकूपों के लिए डिमाण्ड नोट जारी हो गए है उसमें शीघ्र ही डिमाण्ड राषि जमा करावें। उन्होंनें जलदाय विभाग के अभियंता द्वारा बताए गए सांवता नलकूप को शीघ्र विद्युत कनेक्षन से जोडकर चालू करने एवं जैरात नलकूप का पुनः विद्युत कनेक्षन चालू करने के निर्देष दिए।

जिला कलक्टर शर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पानी,बिजली एवं समसामयिक गतिविधियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंनें अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी को कलेक्ट्रेट में लिफ्ट का कार्य शीघ्र चालू करानें एवं द्वितीय चरण के शेष रहें गौरव पथ के कार्य आदेष जारी करने के निर्देष दिए।

उन्होंनें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिए कि वे जिन क्षेत्रों में डेंगू एवं मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए सभी चिकित्सा अधिकारियों को पांबद करें एवं यह निर्देष देवे कि वे ऐसे रोगियों का समय पर उपचार हो। उन्होंनें पर्यटक सीजन में अधिक संख्या में बाहरी लोग आने पर किसी प्रकार की बीमारी न फैलें उसके लिए निरोधात्मक कार्यवाही अमल में लावें। उन्होंनें पानी सेम्पल की जांच रिपोर्ट समय पर मंगाने के निर्देष दिए ताकि नकारात्मक रिपोर्ट पर समय रहतें आवष्यक कार्यवाही की जा सकें।

उन्होंनें प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देष दिए कि वे जननी सुरक्षा योजना में पात्र महिला को परिवहन सुविधा का लाभ अनिवार्य रूप से प्रदान करावें। उन्होंनें श्रीजवाहिर चिकित्सालय की सफाई व्यवस्था पर विषेष ध्यान देवें एवं सीवरेज के स्थाई समाधान के लिए आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिए। उन्होंनंे पशुपालन विभाग के कार्य के प्रति असंतोष जताते हुए निर्देष दिए कि वे सभी पशु चिकित्सा केन्द्रों पर दवाईयों की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिष्चित करने एवं बीमार पशुओं के लिए समय पर उपचार के निर्देष दिए।

जिला कलक्टर ने आयुक्त नगरपरिषद को निर्देष दिए कि वे नियमित अभियान चलाकर स्वर्णनगरी को पाॅलिथिन मुक्त बनावें। उन्होंनें शहर में पाइपलाईनों के लीकेज सही कराने, सडक पर गंदा पानी नहीं बहें उसके पुक्ता प्रबंध करने तथा आवारा पशुओं की धरपकड करने के निर्देष दिए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर स्वामी ने बैठक में अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे सजग रहते हुए विभागीय कार्यो को गंभीरता से संपादित करें।

बैठक में अधीक्षक अभियंता पीडब्ल्यूडी सुनील कालानी, अधिषाषी अभियंता जलदाय एस.डी.सोनी, पराग स्वामी, आयुक्त नगरपरिषद लाजपत विष्नोई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक, पीएमओं डाॅ.जे.आर.पंवार, अधिषाषी अभियंता विद्युत के.एल.किराडू, सहायक निदेषक पशुपालन चावडा उपस्थित थें एवं विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी।

----000----

जैसलमेर मुख्यमंत्री विद्युत सुधार अभियान का प्रभावी ढंग से संचालन कर विद्युत छीजत में कमी लावें-जिला कलक्टर
जैसलमेर, 09 जनवरी/ जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे मुख्यमंत्री विद्युत सुधार अभियान का जिले में प्रभावी ढंग से संचालन कर विद्युत छीजत में कमी लावें। उन्होंनें यह निर्देष दिए कि इस अभियान के तहत जो-जो कार्य किए जाने है उसको लक्ष्य के अनुरूप पूरा करें एवं साप्ताहिक रिपोर्ट बैठक में प्रस्तुत करें। उन्होंनें कहा कि इस अभियान में विभिन्न विभागो का सहयोग लेकर प्रभावी ढंग से संचालन करें।

जिला कलक्टर शर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित मुख्यमंत्री विद्युत सुधार जिला स्तरीय निगरानी एवं समीक्षा समिति की बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, पुलिस उप अधीक्षक एससीएसटी सेल वीरेन्द्रसिंह, अधिषाषी अभियंता एन.आर.मीणा के साथ ही समिति सदस्य उपस्थित थें। जिला कलक्टर ने इस अभियान के तहत अवैध ट्रांसफाॅर्म, अवैध लाईन हटाने, क्षतिग्रस्त केबल, खराब मीटर, बंद मीटर बदलनें, विद्युत छीजत में विषेष रूप से कमी लाने के निर्देेष दिए। उन्होंनें इस अभियान के तहत अब तक की प्रगति पर विस्तार से समीक्षा की एवं इसमें गति लाने के निर्देष दिए। उन्होंनें विद्युत चोरी के संबंध में सतर्कता जांच प्रभावी ढंग से करने के निर्देष दिए।

अधिषाषी अभियंता एम.आर.मीणा ने बैठक में बताया कि 11 केवी फीडर अवाय सांसद गजेन्द्रसिंह, सोढाकोर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी, रायमला/साधना फीडर में रायमला को जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, माडवा फीडर के माडवा गांव को पोकरण विधायक शैतानसिंह राठौड, रामा फीडर के गांव भाखराणी को जिला कलक्टर मातादीन षर्मा द्वारा गोद लिया गया है। उन्होंनें इन फीडरों में छीजत की हुई कमी के बारें में जानकारी दी। उन्होंनें बताया कि इस अभियान के तहत संचालित गतिविधियों से विद्युत व्यवस्था में सुधार हुआ है वहीं विद्युत छीजत में कमी आई है।

----000----

उपखण्ड जैसलमेर के ई-ग्राम प्रभारियों का एक दिवसीय प्रषिक्षण 11 जनवरी को
जैसलमेर, 09 जनवरी/ जिला कलक्टर के निर्देषानुसार ई-ग्राम परियोजना उपखंड जैसलमेर के ई-ग्राम प्रभारियों का एक दिवसीय प्रषिक्षण 11 जनवरी को प्रातः 11 बजे पंचायत समिति जैसलमेर के सभागार में रखा गया है। उपखंड अधिकारी कैलाषचन्द्र शर्मा ने बताया कि उपखंड जैसलमेर में कार्यरत समस्त ई-ग्राम प्रभारी अपने-अपने कार्य क्षेत्र के ग्रामों की ईजी-1 व ईजी-2 की प्रगति के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित होवें।

----000----

युरोपियन युनियन राज्य सहभागिता कार्यक्रम के तहत 1 दिवसीय जिला स्तरीय कार्यषाला मंगलवार को
जैसलमेर, 09 जनवरी/ युरोपियन राज्य सहभागिता कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यषाला का आयोजन मंगलवार, 10 जनवरी को प्रातः 10ः30 बजे होटल प्रिया में रखा गया है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण ने यह जानकारी दी

----000----

बाड़मेर मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन द्वितीय चरण संबंधित बैठक कल



बाड़मेर   मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन द्वितीय चरण संबंधित बैठक कल
बाड़मेर, 09 जनवरी। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के द्वितीय चरण मंे यथासंभव सहयोग एवं भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे 11 जनवरी को प्रातः 11 बजे बैठक रखी गई है।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि इस बैठक मंे सीमा सुरक्षा, सेना, वायुसेना, पुलिस अधीक्षक, केयर्न इंडिया, राजवेस्ट, बाड़मेर लिग्नाइट माइनिंग कंपनी लिमिटेड के अधिकारियांे को आमंत्रित किया गया है।

प्रत्येक वोट महत्वपूर्ण है थीम पर चित्रकला प्रतियोगिता आज
बाड़मेर, 09 जनवरी। निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियांे को कक्षा 9 से 12 मंे अध्ययनरत 15 से 17 आयु वर्ग के विद्यार्थियांे को चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित करने के निर्देश दिए गए है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि इस राष्ट्रीय स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता मंे प्रत्येक वोट महत्वपूर्ण है कि थीम पर प्रतियोगिता आयोजित की जानी है। उन्हांेने बताया कि यह प्रतियोगिता 10 जनवरी को आयोजित कर दो सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियांे की पेंटिंग जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को भिजवाने के निर्देश दिए गए है। बिश्नोई ने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को मुभीछा राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय गांधी चौक बाड़मेर मंे जिला स्तर पर एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी मुख्यालय पर तथा प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मनाया जाएगा। इस संबंध मंे समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र मंे सम्मानित किए जाने वाले तीन-तीन बीएलओ, उत्कृष्ट कार्य करने वाले लिपिक तथा समारोह स्थल की सूचना भिजवाने के निर्देश दिए गए है।

किसान मेला कल

बाड़मेर, 09 जनवरी। जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं किसान मेला 11 जनवरी को कृषि विज्ञान केन्द्र श्योर दांता मंे आयोजित होगा।

उप निदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक आत्मा ने बताया कि किसान मेले मंे 1245 किसानांे को आमंत्रित किया गया है। किसान मेले मंे आने वाले किसानांे को आने-जाने का बस अथवा रेल के वास्तविक किराये का भुगतान किया जाएगा। मेले मंे आत्मा योजनान्तर्गत पुरस्कृत किसानांे, कृषक मित्रांे, लघु,सीमांत, अजा, अजजा एवं महिला काश्तकारांे को भिजवाने के निर्देश दिए गए हैं।

जनवरी माह मंे आयोजित होने वाली बैठकांे का कार्यक्रम निर्धारित
बाड़मेर, 09 जनवरी। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे माह जनवरी मंे आयोजित होने वाली बैठकांे का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि 11 जनवरी द्वितीय बुधवार को दोपहर 12 बजे राष्ट्रीय पोषाहार योजना, दोपहर 12 बजे सर्व शिक्षा अभियान, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान समीक्षा बैठक तथा सांय 4 बजे कौशल विकास एवं आजीविका मिशन के लिए गठित टास्क फोर्स की बैठक रखी गई है। उन्हांेने बताया कि 12 जनवरी द्वितीय गुरूवार को जिला मुख्यालय पर अटल सेवा केन्द्र मंे जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित होगी।

जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि 18 जनवरी को दोपहर 12 बजे बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति, दोपहर 12.30 बजे जिला परिषद द्वारा संचालित समस्त विकास योजनाएं,संपूर्ण स्वच्छता, सांसद, विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना मार्गदर्शन क्रियान्वयन एवं पर्यवेक्षण संबंधित बैठक आयोजित होगी। इसी तरह 19 जनवरी को दोपहर 12 बजे जिला पर्यावरण समिति की बैठक, दोपहर 3 बजे जिला स्वास्थ्य समिति, सांय 4 बजे राजस्थान मेडिकल रिलिफ सोसायटी की बैठक आयोजित होगी। उन्हांेने बताया कि जनवरी माह के चतुर्थ शुक्रवार 27 जनवरी को प्रातः 11.30 बजे एकीकृत सुरक्षा रेस्पोन्स समिति, दोपहर 12 बजे आंतरिक सुरक्षा संबंधित तथा सांय 5 बजे जिला स्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति, जिला स्तरीय सर्वाधिकार समिति एवं जिला स्तरीय संवीक्षा समिति की बैठक आयोजित होगी। इसी तरह 30 जनवरी को दोपहर 3 बजे जिला पैरोल सलाहकार समिति, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति अत्याचार निवारण समिति, जिला पुलिस अभियोजन समन्वय समिति एवं महिलाआंे पर अत्याचार संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित होगी।

बाड़मेर,ग्रुप फॉर पीपल श्रमदान कर दिया स्वच्छता का संदेश।।नेहरू युवा केंद्र में सफाई की।।




बाड़मेर,ग्रुप फॉर पीपल श्रमदान कर दिया स्वच्छता का संदेश।।नेहरू युवा केंद्र में सफाई की।।



बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फॉर पीपल ने नगर परिषद और नेहरू युवा केंद्र के सहयोग से नेहरू युवा केंद्र परिसर में स्वच्छता अभियान के तहत पुरे परिसर की सामूहिक सफाई कर जागरूकता का संदेश दिया।।




​​ग्रुप फॉर पीपल,नेहरू युवा केंद्र तथा नगर परिषद के तत्वाधान में रविवार सुबह नो बजे से सफाई अभियान शुरू किया।परिसर में उगी झाड़ियां काटने के साथ परिसर में पड़े कचरे को साफ़ किया।आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई,युवा समन्वयक ओमप्रकाश जोशी, ग्रुप फॉर पीपल के संयोजक चन्दन सिंह भाटी,महेष पनपालिया,रमेश सिंह इंदा,दुर्जन सिंह गुडिसर,स्वरुप सिंह भाटी,राजेंद्र कुमार लहुआ,हाकम सिंह भाटी,रतन भवानी ,सोनाराम सहित कई सदस्यो ने अपना योगदान श्रमदान में दिया।।आयुक्त श्रवण विश्नोई ने नेहरू युवा केंद्र के जिम का भी अवलोकन किया।।आयुक्त विश्नोई ने कहा कि ग्रुप फॉर पीपल के सदस्य बहुत सक्रीय हैं। बाड़मेर शहर के विकास के लिए इनके सराहनीय प्रयास हैं।उन्होंने कहा कि बाड़मेर शहर के विकास के नए सुझाव और उनपे अमल में ग्रुप मेम्बर्स अपना योगदान कर रहे हैं विश्नोई ने कहा कि राष्ट्रीय योजनाओं में ग्रुप सदस्य अपना सकारात्मक शाहयोग कर समाज में अच्छा सन्देश दे रहा हैं।।श्रमदान की ग्रुप द्वारा शुरुआत की गयी जिसे आगे भी जारी रखा जाये​ ।।​युवा समन्वयक ओमप्रकाश जोशी ने कहा की ग्रुप की सकारात्मक सोच और सेवा भावना के चलते लोगो का जुड़ाव ग्रुप के साथ हैं ,आमजन को ग्रुप से बड़ी आशाएं हैं ,उन्होंने कहा की ग्रुप ने सोनतालाब में श्रमदान कर उसकी कायाकल्प करने की शुरुआत की,उन्होंने कहा की सकारात्मक सोच से बाड़मेर को निखरनरे का प्रयास कर रहे हैं ,​


बाड़मेर गोदारा गैंग का मुख्य सरगना प्रकाश गिरफ्तार




गोदारा गैंग का मुख्य सरगना प्रकाश गिरफ्तार

70 लाख की फिरौती वसूलने के मामले में जोधपुर एटीएस ने जालोर एसपी के नेतृत्व में रविवार तड़के दी दबिश




सांचौर थाना क्षेत्र के पलादर टोल प्लाजा के निकट धोरीमन्ना निवासी व्यापारी मोहनलाल प्रजापत का अपहरण कर 70 लाख रुपए की फिरौती वसूलने के मामले में फरार गोदारा गैंग के मुख्य सरगना प्रकाश गोदारा को जोधपुर की एटीएस टीम ने रविवार सुबह 5 बजे चितलवाना में उसके निवास से गिरफ्तार किया है। इसके बाद उसे चितलवाना थाना लाया गया जहां उससे पूछताछ की गई। बाद में टीम उसे अपने साथ लेकर जोधपुर रवाना हो गई। जानकारी के अनुसार प्रकाश पुत्र ठाकराराम गोदारा निवासी चितलवाना ने अपनी गैंग के सहयोग से कुछ महीने पहले मुंबई में व्यवसाय करने वाले धोरीमन्ना निवासी व्यापारी मोहनलाल का अपहरण कर 70 लाख रुपए की फिरोती वसूली थी। इसे लेकर सांचौर थाने में मामला दर्ज हुआ था। इसके बाद पुलिस ने दबिश देकर उसके दूसरे साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया, जबकि शनिवार को ही उसके साथी शैतान खिलेरी को अंबाला से गिरफ्तार किया गया था। यहां से उसके मोबाइल नंबर ट्रेस कर जोधपुर की एटीएस टीम ने मुखबिर की सूचना पर चितलवाना में उसके निवास पर रविवार तड़के जालोर एसपी कल्याणमल मीना के नेतृत्व में दबिश देकर उसे दबोच लिया।

गोदारागैंग के नाम से था प्रसिद्ध : प्रकाशगोदारा चितलवाना पुलिस सहित कई थानों का वांटेड है। सांचौर के चितलवाना क्षेत्र में इसकी गैंग गोदारा गैंग के नाम से प्रसिद्ध है। इस गैंग ने सांचौर थाना क्षेत्र में शराब तस्करी, अपहरण 70 लाख रुपए की फिरौती के मामले में गोदारा मुख्य सरगना था।

मुखबिरसे मिली पुख्ता जानकारी पर दबोचा : जोधपुरएटीएस की टीम को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि प्रकाश गोदारा उसके घर पर ही है। इस पर जोधपुर से पहुंची एटीएस की टीम ने रविवार तड़के उसके घर पर दबिश देकर उसे दबोच लिया गया।

यह था मामला

उपखंडक्षेत्र के पलादर सरहद से 3 मई 2016 को मुंबई के कपड़ा व्यापारी कोजा (धोरिमन्ना) निवासी मोहनलाल प्रजापत का अपहरण कर उससे 70 लाख की फिरौती वसूली थी। 3 मई को प्रजापत उसकी फॉरच्यूनर से मुंबई जा रहा था। इस दौरान सांचौर के पलादर सरहद में कुछ बदमाशों ने उसको अगवा कर लिया। अपहरणकर्ता व्यापारी उसके साथियों को एक स्कॉर्पियों में डालकर बाड़मेर जैसलमेर जिले में घुमाते रहे। इस दौरान उसे जान से मारने का भय दिखाकर 70 लाख रुपए की फिरौती मांगी। फिरौती के रूप में 50 लाख रुपए दिल्ली में तथा 20 लाख रुपए मुंबई में अपने साथियों को दिलवाए। इसके बाद 4 मई की रात आरोपियों ने व्यापारी को पुन: पलादर सरहद में गाड़ी सहित छोड़ दिया और फरार हो गए। व्यवसायी मोहनलाल की ओर से 5 मई को सांचौर थाने में इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया था।

इन आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी

व्यापारीसे फिरौती वसूलने के मामले में पुलिस ने अब तक फिरौती की रकम वसूलने के मामले में मुख्य आरोपी चितलवाना निवासी प्रकाश गोदारा पुत्र ठाकराराम गोदारा, दिनेश कुमार पुत्र गंगाविशन बिश्नोई निवासी कोजा, दूदू निवासी कमलेश जाट उर्फ कमल सहित कुल 7 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। वहीं श्रवण पुत्र हरिराम जाति विश्नोई निवासी कोजा, धोलाराम पुत्र किशनाराम जाति विश्नोई निवासी कोजा, दुर्जनसिंह पुत्र श्यामसिंह राजपूत निवासी खबडाला को अभी भी फरार है।

जैसलमेर पीछा करते साथ आए युवक ने ग्राहक की जेब से 40 हजार रुपए पार किए




पीछा करते साथ आए युवक ने ग्राहक की जेब से 40 हजार रुपए पार किए


पीछा करते साथ आए युवक ने ग्राहक की जेब से 40 हजार रुपए पार किए

प्लास्टिक के कैरीबैग को आगे रखकर जेब से निकाले पैसे
बलीमोहम्मद दुकान में बैठा था। उसके पास आकर एक युवक बैठा। उसने अपनी जेब से प्लास्टिक का कैरीबैग निकाला और उसकी आड़ में अपना हाथ बली मोहम्मद की जेब में डालकर पर्स चुरा लिया।
संभवतयाउसे पता था कि वली की जेब में रुपए हैं

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोर की हरकत

वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद, चार मिनट में ही युवक पैसे लेकर फरार

जैसलमेर



शहरकी आसनी रोड पर स्थित एक दुकान में बैठे ग्राहक की जेब से एक युवक ने 40 हजार रुपए पार कर लिए। घटना के थोड़ी देर बाद जैसे ही उस ग्राहक ने जेब संभाली तो उसके होश उड़ गए।
घटना की जानकारी पुलिस को दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना कर मामला दर्ज कर लिया। आसनी रोड स्थित खत्री रमनलाल दामोदरदास की दुकान में हुई इस वारदात की जानकारी सबसे पहले भास्कर को मिली। भास्कर ने तत्काल वहां पहुंचकर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात को भी देखा। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया।
सीसीटीवी फुटेज देखने से पता चलता है कि चोरी करने वाला युवक सीधा ही इस दुकान में घुसा और वली मोहम्मद के पास बैठ गया, कुछ ही देर में उसने बली मोहम्मद की जेब से पैसे भी निकाल लिए। इस मामले में बली मोहम्मद ने बताया कि वह यहां आने से पहले हनुमान चौराहा पर एक दुकान में 15 हजार का भुगतान करके आया है। संभावना है कि वहीं पर इस युवक ने बली मोहम्मद को जेब से पैसे निकालते हुए देखा था। उसके बाद उसका पीछा करते हुए आसनी रोड स्थित दुकान में गया और वारदात को अंजाम देकर भाग निकला।
इस ग्राहक की जैब से युवक ने निकाले पैसे।











बाड़मेर शहर में भटक रहे 10 विमंदितों को भेजा अपना घर



शहर में भटक रहे 10 विमंदितों को भेजा अपना घर

शहर में भटक रहे 10 विमंदितों को भेजा अपना घर 
जोधपुर स्थित अपना घर आश्रम ने शुरू किया अभियान, विमंदितों मिलेगा आश्रय इलाज 
बाड़मेर
शहरमें सड़कों पर घूम रहे लावारिस मानसिक विक्षिप्त लोगों के लिए अपना घर सेवा समिति की ओर से अनूठी पहल की गई। रविवार सुबह अपना समिति की ओर से शहर के रेलवे स्टेशन, जिला अस्पताल के सामने, विवेकानंद चौराहा, स्टेशन रोड, सब्जीमंडी में घूम रहे मानसिक विक्षिप्त दस लोगों को पकड़कर जोधपुर भेजा गया।
जोधपुर में अपना घर आश्रम में इन दस लोगों को स्नान कराकर इनका इलाज शुरू किया गया। रविवार को अपना घर सेवा समिति के जिला संयोजक दीपपुरी गोस्वामी, सहसंयोजक कल्याणसिंह की ओर से लावारिस मानसिक विक्षिप्त लोगों को पकड़ने का अभियान चलाया गया। इनमें से अधिकांश मानसिक विक्षिप्तों ने विरोध भी जताया तो कोई डर के मारे भाग निकले। शहर में सर्दियों के मौसम में कई बेसहारा लावारिस मानसिक विक्षिप्त लोग सड़कों पर घूम रहे हैं। संस्था की अोर से इन्हें अपना आश्रम पहुंचाकर इनका इलाज किया जा रहा है और ठीक होने पर इनके घर तक पहुंचाने का काम किया जाएगा।

बाड़मेर कलेक्ट्रेट परिसर में नगर परिषद ने अतिक्रमण कर बैठे 10 स्टांप वेंडरों के शेड हटाए


कलेक्ट्रेट परिसर में नगर परिषद ने अतिक्रमण कर बैठे 10 स्टांप वेंडरों के शेड हटाए 


बाड़मेर | कलेक्ट्रेटपरिसर में मुख्य द्वार से अटल सेवा केंद्र तक नाले पर काबिज स्टांप वेंडरों के अतिक्रमण हटाए गए। नगरपरिषद आयुक्त श्रवण विश्नोई ने बताया कि कलेक्ट्रेट में गंदे पानी की निकासी के नाले पर लंबे समय से स्टांप वेंडरों ने कब्जा कर रखा था। अतिक्रमण चिन्हित करने के बाद वेंडरों को नोटिस दिए गए। इसके बावजूद कब्जा नहीं हटाने पर रविवार को अतिक्रमण रोधी दस्ते ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार से अटल सेवा केंद्र तक करीब 10 वेंडरों के लगाए टीन शेड, फर्नीचर हटाया गया। इसके अलावा परिसर में कई जगह अतिक्रमण चिन्हित है। अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाए जाएंगे। फोटो: कलेक्ट्रेट परिसर में बने स्टांप वेंडरो टाईपिस्टो के टीनशेड को जेसीबी से हटाते हुए। 

बाड़मेर पार्षद की अनूठी पहल; जरूरतमंदों को मुफ्त में कपड़े देने के लिए खोला शोरूम

पार्षद की अनूठी पहल; जरूरतमंदों को मुफ्त में कपड़े देने के लिए खोला शोरूम

पार्षद की अनूठी पहल; जरूरतमंदों को मुफ्त में कपड़े देने के लिए खोला शोरूम 
शहर के लक्ष्मीपुरा में हेल्प शो रूम में जमा होंगे नए पुराने कपड़े, फुटपाथ झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को बांटेंगे, नागरिक भी यहां दे सकेंगे कपड़े
शो रूम पर सालाना खर्च होंगे 2.5 लाख रुपए
हेल्पशो रूम का किराया आठ हजार रुपए प्रतिमाह है। स्टाप लाइट बिल को मिलाकर हर माह करीब 20 हजार रुपए खर्च होंगे। इस हिसाब से सालाना 215 लाख रुपए की जरूरत होगी। यह पूरा खर्चा पार्षद बादलसिंह अपने स्तर पर वहन करेंगे। 
 बाड़मेर
सड़कफुटपाथ पर जिंदगी बसर कर रहे गरीब लोगों को अब पहने के लिए कपड़े मुफ्त में मिलेंगे। दो वक्त की रोजी-रोटी के जुगाड़ में भटक रहे नन्हे बच्चों के साथ उनके परिजनों को तन ढकने के लिए मोहताज नहीं होना पड़ेगा।
ऐसे जरूरतमंद लोग शो रूम में जाकर अपनी पसंद के कपड़े ले सकेंगे। यह बात सुनने में भले ही अजीब लगती है लेकिन शहर के एक पार्षद ने अनूठी पहल करते हुए शो रूम खोला है, जिसमें शहर का कोई भी व्यक्ति नए पुराने कपड़े जमा करवा सकेगा। इन कपड़ों की धुलाई इस्तरी करके गरीब लोगों को फ्री में दिए जाएंगे। इस तरह का जिले में पहला शो रूम है जहां पर फ्री में गरीब जरूरतमंद लोगों को फ्री में कपड़े मुहैया होंगे।
शहर के वार्ड 35 के पार्षद बादलसिंह ने लक्ष्मीपुरा बाड़मेर में हेल्प शो रूम की शुरूआत की है। इसमें नए पुराने कपड़े रखे जाएंगे। शहर के लोग पुराने कपड़े यहां लाकर दे सकते हैं। इसके लिए पार्षद ने अपने सहयोगियों की मदद से पचास से साठ जोड़ी कपड़ों का स्टॉक कर लिया है। सोमवार को इस शो रूम की विधिवत रूप से शुरूआत होने के साथ गरीब लोगों को फ्री में कपड़े बांटे जाएंगे। पार्षद ने बताया कि फुटपाथ कच्ची बस्तियां में रहने वाले लोग दिनभर मजदूरी करके मुश्किल से दो वक्त की रोजी रोटी का जुगाड़ कर पाते हैं। इनके बच्चों को तन ढंकने के लिए कपड़े नसीब नहीं होते है। इनकी मदद करने के उद्देश्य से हेल्प शो रूम की पहल कर शहर के लोगों से पुराने कपड़े दान करने की अपील की गई है। यह शो रूम सालभर नियमित रूप से संचालित होगा। यहां पर वास्तविक जरूरतमंद लोगों का सत्यापन करने के बाद ही कपड़े दिए जाएंगे।
बाड़मेर. लक्ष्मीपुरा में गरीबों को फ्री कपड़े देने के लिए खोला गया शोरूम। 

रविवार, 8 जनवरी 2017

शादी का झांसा देकर युवती को किया अगवा

शादी का झांसा देकर युवती को किया अगवा


जगाधरी: गांव जंडोड़ा से एक युवक अपने दोस्तों के साथ मिलकर युवती को शादी का झांसा देकर अगवा करके ले गया। पुलिस ने युवती के भाई की शिकायत पर 4 आरोपी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। गांव जंडोड़ा निवासी व्यक्ति ने छप्पर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 5 जनवरी को वह परिवार के सदस्यों के साथ किसी काम से बाहर गया था। घर पर उसकी 23 वर्षीय बहन अकेली थी। घर वापस लौटे तो उसकी बहन घर से गायब मिली। उसने अपनी बहन की काफी तलाश की लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चला।

शादी का झांसा देकर युवती को किया अगवा


जांच में उसे मालूम हुआ कि उसकी बहन को जिला करनाल के गांव बलहा निवासी मोनू अपने दोस्तों गांव के ही अनूप, उपलाना निवासी गुलाब तथा जंझेड़ा निवासी धर्मवीर के साथ मिलकर शादी का झांसा देकर अगवा करके ले गया। उसने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मामले की जांच कर रहे ए.एस.आई. दिलबाग सिंह का कहना है कि आरोपियों की तलाश जारी है। जल्द ही आरोपियों काबू होंगे।

बाड़मेर,मनरेगा श्रमिकों एवं ग्रामीणों को कैशलेस बनाया जाएगा



मुख्यमंत्री ई-ग्राम के प्रषिक्षण मंे विविध पहलूआंे से अवगत कराया

बाड़मेर, 08 जनवरी। मुख्यमंत्री ई-ग्राम परियोजना का जिला स्तरीय प्रशिक्षण जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

इस दौरान आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक हीरालाल मालू ने ई-ग्राम परियोजना के प्रपत्र ईजी-1 एवं प्रपत्र ईजी-2 भरने का विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया। ई-ग्राम परियोजना के लिए ब्लॉक नोडल अधिकारी उपखण्ड अधिकारियों एवं समस्त विकास अधिकारियों को जिला कलक्टर ने ग्राम प्रभारियों एवं पंचायत प्रभारियों की नियक्ति करने तथा ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित करवाते हुए प्रपत्र भरकर भरे हए प्रपत्र ब्लॉक सांख्यिकी कार्यालयों एवं पंचायत समितियों में उनके डाटा को माह जनवरी अन्त तक फीडिंग करवाने के निर्देश दिए। इस प्रशिक्षण में समस्त उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी, ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारियों सहित ई-ग्राम से संबंधित 12 विभागों जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग, ऊर्जा, महिला एवं बाल विकास विभाग, पशुपालन, कृषि, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, शिक्षा, राजस्व, सहकारिता, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।




बाड़मेर,मनरेगा श्रमिकों एवं ग्रामीणों को कैशलेस बनाया जाएगा
बाड़मेर,08 जनवरी। समस्त जिला कलेक्टरों को ग्रामीण क्षेत्र के स्वयं सहायता समूह के सदस्यों, मनरेगा श्रमिकों एवं समस्त ग्रामीणों को कैशलेस ट्रांजैक्शन का प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए गए हैं जिससे सभी ग्रामीण योजनाओं का लाभ कैशलेस ट्रांजैक्शन के माध्यम से उठा सके।

ग्रामीण विकास विभाग के शासन सचिव राजीव सिंह ठाकुर ने बताया कि सभी जिला कलेक्टरों को पत्र लिखकर निर्देश दिए गए हैं कि राज्य की समस्त ग्राम पंचायत स्तर पर 9 जनवरी को कैशलेस ट्रांजैक्शन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। पंचायत समिति स्तर पर ग्राम रोजगार सहायक, बैंक प्रतिनिधि, स्वयं सहायता समूह के प्रतिनिधि, ग्राम सचिव एवं पटवारी को प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए गए थे। इसी तरह 9 जनवरी को पंचायत समिति स्तर से प्राप्त प्रशिक्षणकर्त्ता ग्राम पंचायत स्तर पर 80 सम्भागियों को प्रशिक्षण देंगे जिनमें स्वयं सहायता समूह के सदस्य, श्रमिक, मेट, अन्य ग्राम स्तरीय लोग शामिल होंगे। ठाकुर ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर 80 प्रशिक्षित व्यक्तियों में से प्रत्येक के द्वारा 20 घरों के लोगों को प्रशिक्षित किया जाएगा, जिससे सम्पूर्ण राज्य के सभी ग्रामवासियों को कैशलेस ट्रांजैक्शन के लिए प्रशिक्षित किया जा सके।




बकाया समस्त किश्तों को एक मुश्त जमा कराने पर ब्याज में शत प्रतिशत छूट
बाड़मेर, 08 जनवरी। राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर उपनिवेशन क्षेत्र की समस्त परियोजनाओं के काश्तकारो को आवंटित भूमि की कीमत के पेटे बकाया समस्त किश्तों को अधिसूचना जारी होने की दिनांक से 31 जनवरी 2017 तक एक मुश्त जमा कराने पर उस पर देय ब्याज की राशि में शत प्रतिशत छूट प्रदान की है।




देरी से ऋण चुकाने वाले ऋणियों के लिए एकमुश्त समझौता योजना-2016 लागू
बाड़मेर, 08 जनवरी। राज्य सहकारी बैंक व केन्द्रीय सहकारी बैंक द्वारा दिए गए ऐसे ऋण जो एन.पी.ए. या ओवरड्यू हो गए हैं, के चुकारे के लिए एक मुश्त समझौता योजना-2016 लागू की गई है। यह योजना 31 मार्च, 2017 तक लागू रहेगी। इस योजना से ऐसे ऋणियों एवं किसानों को फायदा होगा, जो किन्हीं कारणों से अपने ऋणों का समय पर नहीं चुका पाए थे। सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक ने बताया कि इस योजना में ऋण के अवधिपार होने की दिनांक से राशि चुकाने की दिनांक तक ऋण स्वीकृति पत्र में अंकित ब्याज दर या 10 प्रतिशत ब्याज दर, जो भी कम हो, साधारण दर से ब्याज वसूल किया जाएगा। इस योजना से प्रदेश के लगभग एक लाख किसानों को फायदा होगा। किलक ने बताया कि इस योेजना से केन्द्रीय सहकारी बैंकों एवं राज्य सहकारी बैंक के वित्तीय संसाधनों को पुनः ऋण वितरण के लिए काम लाया जा सकेगा। इस योजना में अधिक से अधिक बाकीदारों को शामिल करने तथा योजना के प्रावधानों को अधिक व्यावहारिक एवं परिणामोन्मुखी बनाने के लिए पूर्ववर्ती योजना के नियमों में ढ़ील दी गई हैं। सहकारिता मंत्री ने बताया कि यह योजना में पैक्स,लैम्पस के द्वारा दिए गए ऋणों पर भी लागू होगी, जो कि एन.पी.ए. या ओवर ड्यू हो गए हैं।

किस प्रकार ले सकते हैं ऋणी सदस्य इसका फायदाः सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक ने बताया कि ऋणी को योजना का लाभ लेने के लिए देय राशि एकमुश्त समझौता तिथि को या 31 मार्च, 2016 को खाते में बकाया की न्यूनतम 25 प्रतिशत राशि समझौता आवेदन पत्र के साथ जमा करानी होगी। समझौता अंतर्गत देय शेष बकाया राशि एकमुश्त या अधिकतम तीन बराबर किश्तों में दिनांक 31 मार्च, 2017 से पूर्व जमा कराना आवश्यक होगा। उन्होंने बताया कि इस योजना में ऐसे न्यायिक प्रकरणों से संबंधित एन.पी.ए. या ओवर ड्यू ऋण खातों को सम्मिलित किया जा सकेगा, जिनमें ऋणी न्यायालय से वाद वापिस ले लेगा। उन्होंनेे बताया कि सहकारी संस्थाओं, बैंक के निदेशकों, कर्मचारियों द्वारा लिए गए ऋण अथवा बैंक निदेशकों एवं बैंक कर्मचारियों द्वारा गारन्टी से दिए गए अवधिपार ऋणों पर इस योजना के तहत लाभ देय नहीं होगा। परन्त इस योजना में सहकारी संस्थाओं, बैंक निदेशकों, कर्मचारियों की गारन्टी पर रक्त संबंधियों के अलावा अन्य व्यक्तियों को उपलब्ध कराए गए ऐसे ऋणों को सम्मिलित किया गया है, जिनमें निदेशक,कर्मचारी का प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष हित, स्वार्थ प्रकट नहीं होता हो।




परिवहन विभाग ने छेड़ा राज्य में ओवरलोडिंग के खिलाफ बड़ा अभियान

14 प्वाइंट पर तैनात किए 80 से ज्यादा उड़नदस्ते

बाड़मेर, 08 जनवरी। परिवहन विभाग ने राज्यभर में 80 से भी अधिक उड़नदस्तों के साथ ओवरलोडिंग के खिलाफ विशेष अभियान छेड़ा है। 4 जनवरी से प्रारंभ हुआ यह अभियान 9 जनवरी तक 24 घंटे लगातार चलेगा और रात में भी प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। अपर परिवहन आयुक्त सत्तार खान ने बताया कि ये 83 उड़न दस्ते जयपुर में दूदू, कोटपूतली, अजमेर में टोंक-देवली, किशनगढ़, अलवर में नीमराना, चित्तौड़गढ़ में चित्तौड़-भीलवाड़ा, सीकर में रींगस, बीकानेर में सूरतगढ़, उदयपुर में भीम (राजसमन्द), जोधपुर में बालोतरा-गुड़ामालानी, दौसा में दौसा, कोटा में बालोप,कोटा एनएच-12, भरतपुर में लुढावी टोल एवं पाली जिले में बिरामी टोल पर तैनात किए गए हैं। खान ने बताया कि सभी प्रादेशिक अधिकारियों को अपने अधीन उड़न दस्तों पर हर समय निगाह रखने और उनके अधीन चौकिंग प्वाइंट्स के औचक निरीक्षण के निर्देश दिए गए हैं। उनके क्षेत्र में प्रभावी कार्यवाही नहीं होने पर प्रादेशिक अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। इन उड़न दस्तों के लिए जिला परिवहन अधिकारी और अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारियों को प्रभारी अधिकारी लगाया गया है एवं उड़नदस्तों द्वारा ओवरलोडिंग के खिलाफ कार्यवाही में उनकी व्यक्तिशः जिम्मेदारी तय की गई है। उड़न दस्ते ओवरलोडिंग के साथ मोटर वाहन अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों की पालना पर भी नजर रख रहे हैं। उन्होंने बताया कि राज्यभर में तय किए गए चौकिंग प्वाइंट्स के आस-पास हर समय दो-दो उड़नदस्ते तैनात हैं और तीन पारियों में 24 घंटे कार्य कर रहे हैं। खान ने बताया कि विभाग द्वारा राज्य की समस्त सीमेंट कम्पनियों को पत्र जारी किए गए थे जिसमें किसी भी प्रकार से ओवरलोडिंग में संलिप्तता पाए जाने पर कड़ी चेतावनी किए जाने की बात कही गई थी। इसी सिलसिले में कार्यवाही करते हुए 52 विभिन्न कम्पनियों, वाहन चालकों एवं वाहन स्वामियों के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 199 के तहत न्यायालय में इस्तगासे दायर किये गए हैं। अभियान में पारदर्शिता और स्थानीय प्रभाव या हस्तक्षेप को दूर रखने के लिए विशेष चौकिंग अभियानों मेें 24 घंटे की सघन अन्तर रीजन चौकिंग भी कराई जा रही है। खर्चों में कमी लाना, न्यायिक विवादों मे कमी लाना सहित ऋणियों के वारिस,गारण्टरों को बैंक ऋण चुकाने का अवसर प्रदान करना है।



संसदीय सचिव विष्नोई करेंगे जनसुनवाई
बाड़मेर, 08 जनवरी। संसदीय सचिव श्री लादूराम विश्नोई 9 व 10 जनवरी को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक विद्युत विभाग से सम्बन्धित समस्याओं की जनसुनवाई करेंगे। संसदीय सचिव लादूराम जयपुर के चम्बल रेस्ट हाऊस, विद्युत विभाग, हवा सड़क में राजीव गांधी एवं दीन दयाल ग्रामीण ज्योति योजना से सम्बन्धित आम जन की समस्याओं की भी जनसुनवाई एवं निराकरण का प्रयास करेंगे।