बाड़मेर घुमर व 27 पव्वे अंग्रेजी शराब के जब्तबाड़मेर घुमर व 27 पव्वे अंग्रेजी शराब के जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बायतु पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। बाड़मेर सुरेष सारण उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमना मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर बुठ जेतमाल में मुलजिम भाखरसिंह पुत्र सुल्तानसिंह जाति राजपूत निवासी बेसारणिया का तला बुठ जैतमाल के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स की 18 बोतल बीयर, 48 देषी पव्वे व 20 अग्रेजी पव्वे जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। श्री उगमदान हैड कानि.994 पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर ग्राम आटी में मुलजिम शैतानसिंह पुत्र पहाड़सिंह जाति राजपूत निवासी आटी के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के हथकढी शराब के जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
शिलॉंग सेक्स रैकेट मामले में मेघालय का विधायक जूलियस दोरफांग गिरफ्तार
एक 14 साल की नाबालिग लड़की से जुड़े सेक्स रैकेट के मामले में वांछित मेघालय के निर्दलीय विधायक जूलियस दोरफांग को असम से गिरफ्तार किया गया है। विधायक की गिरफ्तारी ‘लुक आउट नोटिस’ जारी करने के एक दिन बाद हुई।
पूर्वी खासी पर्वतीय जिले के पुलिस अधीक्षक एम खारकरंग ने बताया, ‘‘हमने दोरफांग को गिरफ्तार कर लिया है। अब उन्हें मुकदमे का सामना करना होगा।’’ खारकरंग ने इस बाबत ज्यादा जानकारी नहीं दी कि आरोपी विधायक कहां छिपे थे।
दोरफांग को पकड़ने के लिए पुलिस ने राज्य सहित असम के कई जगहों पर छापे मारे, जहां वह कल सुबह तक आते जाते रहे थे। बहरहाल, ये छापेमारी नाकाम रहीं। दोरफांग एक सशस्त्र संगठन के सह संस्थापक भी रह चुके हैं। उन्होंने 2007 में आत्मसमर्पण कर दिया था।
सेक्स रैकेट का मामला तब सामने आया जब पिछले महीने 14 वर्षीय एक नाबालिग लड़की की तस्करी के मामले में वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं राज्य के गृह मंत्री एचडीआर लिंगदोह के बेटे के स्वामित्व वाले एक अतिथि गृह के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया।
पीड़िता को पुलिस ने अतिथि गृह के निकट से बचाया था। पीड़िता ने पुलिस स्टेशन में उन सभी लोगों के नाम बताए जो उसका यौन शोषण कर रहे थे। अदालत ने चार जनवरी को विधायक के लिए गैरजमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।
अजमेर.सिपाही ने कि महिला के साथ घिनौनी हरकत, महिला ने लगाई एसपी साहब से गुहारसोशल मीडिया पर विवाहित महिला को अश्लील वीडियो और मैसेज भेजने के मामले में पीडि़ता शुक्रवार को सुबह पुलिस अधीक्षक नितिनदीप ब्लग्गन के समक्ष पेश हुई। पीडि़ता की आपबीती सुन मामले की जांच सहायक पुलिस अधीक्षक दक्षिण मोनिका सैन को दी। सैन ने पीडि़ता, उसके पति और आरोपित सिपाही के बयान दर्ज किए।शास्त्रीनगर क्षेत्र में रहने वाली पीडि़ता अपने पति के साथ दोपहर एसपी ब्लग्गन के से मिलकर पूरे मामले की जानकारी दी। पीडि़ता ने बताया कि शास्त्रीनगर पुलिस चौकी में तैनात आरोपित सिपाही की उसके पति से पहले से पहचान थी। अजमेर में मुलाकात होने पर उसके पति ने उसे बेटे के जन्मदिन पर बुलाया था। उसके बाद से उसका घर आना-जाना शुरू हो गया। आरोपित उसके पति की गैरमौजूदगी में आने लगा। उसने पति के घर पर नहीं होना बताकर दरवाजा नहीं खोला तो आरोपित सिपाही को बुरा लग गया। उसने उसको मैसेज के जरिए भी धमकाया। यही नहीं शिकायत करने पर झूठे केस में फंसाने तक की धमकी दी जिससे वह और उसका परिवार सहम गया।...पति देता था जवाबपुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया कि अश्लील मैसेज जब पीडि़ता ने अपने पति को बताए तो उन्होंने विरोध करना चाहा लेकिन आरोपित ने धमकी देकर उनको दहशत में ला दिया। उसके बाद पीडि़ता का पति आरोपित सिपाही के अश्लील मैसेज का जवाब देता रहा। इस तथ्य से पीडि़ता अंजान थी। इधर सिपाही ने भी अपने बयानों में पीडि़ता और उसके पति पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया।...रसूखदारों का दबाव!पीडि़ता के एसपी के समक्ष पेश होते सिपाही को बचाने की मुहिम शुरू हो गई। कुछ लोग सिपाही की हिमायत में उतरते हुए पीडि़ता के पति के खिलाफ शिकायतें लेकर पहुंच गए। उनका आरोप था कि पीडि़ता के पति ने उन्हें फ्लैट दिलवाने के नाम पर लाखों की रकम ऐंठ रखी है, जबकि दम्पती ने इन आरोपों से इन्कार किया है।जांच एएसपी (साउथ) मोनिका सैन को दी है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।-नितिनदीप ब्लग्गन, डीआईजी व एसपी अजमेर
जैसलमेर.पश्चिमी सीमा होगी सील, बीएसएफ करेगी सुरक्षा अभ्यास
सर्दी का इंतजार खत्म होने के साथ ही पश्चिमी सीमा पर ऑपरेशन सर्द हवा अगले हफ्ते शुरू हो जाएगा। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की ओर से इसकी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इसमें बाड़मेर व जैसलमेर जिले की अंतरराष्ट्रीय सीमा पूरी तरह सील होगी। चौकसी और सुरक्षा का यह महत्वपूर्ण अभ्यास होगा।
जम्मू-कश्मीर में उरी हमले के बाद से पश्चिमी सीमा पर अलर्ट है। केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथसिंह ने कुछ माह पूर्व बाड़मेर व जैसलमेर में सीमा क्षेत्र पर पहुंच बीएसएफ की हौसला अफजाई के साथ ही अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया करवाने की बात कही थी। इस लिहाज से इस साल ऑपरेशन सर्द हवा काफी महत्वपूर्ण है। जनवरी में माहभर चलने वाला यह विशेष प्रशिक्षण ऑपरेशन दिसंबर माह के आखिरी हफ्ते में प्रस्तावित था लेकिन अपेक्षानुरूप सर्दी नहीं पड़ी। जनवरी के पहले सप्ताह में सर्दी बढऩे के साथ ही अब इसकी तैयारियां तेज हो गई हैं। अगले हफ्ते ऑपरेशन सर्द हवा प्रारंभ होगा।
पुलिस भी रहेगी साथ
सीमावर्ती थानों की पुलिस भी इस अभ्यास में बीएसएफ के साथ रहेगी और अत्याधुनिक हथियारों की जानकारी दी जाएगी। इस दौरान बीएसएफ की बाड़मेर व जैसलमेर में तैनात सभी बटालियन बॉर्डर पर रहेंगी। सभी अधिकारी भी बॉर्डर पर ही रहेंगे। राजस्थान व गुजरात फ्रंटियर के कई अधिकारी इस दौरान बॉर्डर पर पहुंचकर अभ्यास को देखेंगे।
यह सीखेंगे अभ्यास में
सीमा सुरक्षा की आधुनिक तकनीकें, नए उपकरणों व हथियारों का इस्तेमाल, लोगों से संपर्क, पुलिस से समन्वय और मुस्तैदी को लेकर प्रशिक्षण दिया जाएगा। फेंसिंग को सुधारना, वायरिंग और एटम बैक अप भी किया जाएगा।
गणतंत्र दिवस पर विशेष ध्यान
गणतंत्र दिवस के आस-पास सीमा पर कोई अवांछित हरकत नहीं हो इसकी पूरी जानकारी रखी जाएगी। इस संबंध में विशेष चौकसी बरती जाएगी।
बॉर्डर पर सर्वाधिक सर्दी
रेगिस्तानी इलाके में सर्वाधिक सर्दी सीमा क्षेत्र में है। धोरों के ठण्डा होने के बाद वीरानगी में मौसम ज्यादा सर्द होने पर जमाव बिंदु तक पहुंच जाता है। इस दौरान आबादी क्षेत्रों में दो से तीन डिग्री तापमान ज्यादा रहता है। सर्दी बढऩे पर ही ऑपरेशन सर्द हवा प्रारंभ होगा ताकि रेगिस्तान में इन दिनों में कोहरे व सर्दी में सुरक्षा के पहलुओं पर ध्यान दिया जा सके।
पूरी तैयारी से चलाएंगे ऑपरेशन
ऑपरेशन सर्द हवा संभवत:अगले सप्ताह से प्रारंभ होगा।इसके अंतर्गत सीमा क्षेत्र पर अधिकतम जवानों को तैनात किया जाएगा और सभी अधिकारी भी सीमा क्षेत्रों का जायजा लेंगे। बल के पास उपलब्ध सारे संसाधनों की तैनाती भी सीमा पर की जाएगी। -रवि गांधी, उपमहानिरीक्षक, राजस्थान फ्रंटियर, सीसुब जोधपुर
पश्चिमी सीमा क्षेत्र से.यहां रस्सियों में कैद हैं नापाक कश्तियांगुजरात के कच्छ जिले के कोटेश्वरम में कदम रखते ही सबसे पहले रस्सियों में कैद नापाक कश्तियां नजर आती हैं। समुद्री सीमा के उस पार पकिस्तान से इस ओर भारतीय सीमा में आने वाली कश्तियों को सीमा सुरक्षा बल यहां अपनी हिरासत में तट पर लंगर से बांध कर रखता है। नीले और गहरे समंदर में हवा से बातें करने वाली पाकिस्तान की नौकाएं यहां रस्सियों की गिरफ्त में कई सालों से बंधी हैं। इनके यहां जमावड़े का आलम यह है कि बीते साल (2016 ) में दर्जन से ज्यादा नावें पकड़ी गई और इन पर सवार 30 से ज्यादा पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। बीते पांच सालों का यह आंकड़ा सैकड़ों पार है। सीमा सुरक्षा बल के गश्ती दल की चौकसी की बदौलत समुद्री सरहद पर पाकिस्तानी घुसपैठ में कमी आ रही है लेकिन गाहे-बगाहे पाकिस्तानी नावों का भारत की सीमा में प्रवेश करना अभी जारी है।बरामद की मछलियां और जाल भीभारतीय सीमा में पाकिस्तानी नावों और नागरिकों की गिरफ्तारी पर होने वाली बरामदगी की घटनाएं कुछ अजीब सी हैं। बीते साल कोटेश्वर सीमा चौकी के निकट बीएसएफ ने 14 पाक मछुआरों और चार बच्चों को पकड़ा। बीएसएफ ने मछली पकडऩे की दो नौकाएं भी जब्त की थी। मशीनीकृत नौकाओं की तलाशी के दौरान बीएसएफ कर्मियों को करीब 350 किलो मछली, मछली पकडऩे वाले चार जाल, एक आइस बाक्स और प्लास्टिक कैन में अतिरिक्त ईंधन मिला। इससे पहले 10 मछुआरों को पकड़ा था और उनकी दो नौकाएं जब्त की थी। जिसमें ईंधन के अलावा कुछ नही मिला था। जिन-जिन नौकाओं में पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार हुए उनमें मछली पकडऩे का सामान और मछलियां मिली हैं, लेकिन कुछ नावें ऐसी भी गिरफ्त में आई हैं, जिनमें कोई शख्स नहीं था। उन नावों में पाकिस्तानी करंसी, ईंधन और ड्राय फ्रूट मिले थे।मुस्तैद है मरीन बटालियनभारत-पाक समुद्री सीमा पर सीमा सुरक्षा बल की मरीन बटालियन तैनात है। जिनको अरब सागर का बादशाह कहा जाता है। इसकी तैनातगी के बाद पाकिस्तान की तरफ से जब भी घुसपैठ की कोशिश की गई, उसे मुंह की खानी पड़ी। रात के अंधेरे में भी घुसपैठ की कोशिश हमेशा नाकाम रही है और यही वजह है कि केवल 2016 में मरीन बटालियन के नाम सबसे ज्यादा घुसपैठ रोकने और पाक नागरिक गिरफ्तारी का रिकॉर्ड है।
बाड़मेर युवक का शव पेड़ से लटका मिलने से फैली सनसनी, पुलिस ने उताराबाड़मेर जिले के बालोतरा थाना इलाके में शनिवार सुबह एक युवक का शव पेड़ से लटका मिलने से सनसनी फैल गई। शव लटका होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतार शव अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने आसपास के लोगों ने शव की पहचान की भी कराई, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई। पुलिस को युवक की जेब से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस का मानना है कि युवक ने देर रात पेड़ पर फंदा डालकर खुदकुशी की होगी।जानकारी के मुताबिक बालोतरा कस्बे में स्थित एक उद्यान में सुबह सैर को आए लोगों को एक पेड़ पर युवक का शव लटका मिला। इस पर लोगों ने इसकी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से उसकी शिनाख्तगी के प्रयास किए। युवक की आत्महत्या का कारणों का अभी कोई पता नहीं चला है। न ही पुलिस को मृतक की जेब से कोई सुसाइड नोट बरामद हुआ है। पुलिस ने शिनाख्तगी के लिए शव मोर्चरी में रखवाया है।
बाड़मेर.दिल है हिन्दुस्तानी में गूंजा थार का संगीतथार के मांगणिहार लोक कलाकारों ने लोक गायकी की अपनी विरासत को अब अलग पहचान दे रहे है। लोक कलाकार अब अपनी कला को नए अंदाज के साथ प्रस्तुत कर वल्र्ड में अपनी सुरली आवाज का धमाल मचाए हुए है। स्थानीय अन्तराष्ट्रीय ख्याती प्राप्त कलाकर फकीराखान बिशाला ग्रुप ने ऑल वल्र्ड में अपनी आवाज के जरिए दिल है हिन्दुस्तानी शो में टॉप 10 में अपनी जगह बनाया है।बाड़मेर-जैसलमेर की लोक गायकी को देश भर में रखने वाले फकीराखान ने अपनी सुरमई आवाज से बाड़मेर का नाम पूरे देश में ऊंचा किया है। टीवी चैनल स्टार प्लस में प्रसारित होने वाले शो दिल है हिन्दुस्तानी में अपनी गायकी का कमाल करते हुए वल्र्ड में धूम मचाएंगे।वल्र्ड में पहली बार आएगें टीवी परफकीरा खेता बिशाला गु्रप तीन दिन पहले मुम्बई आयोजित हुए दिल है हिन्दुस्तानी टीवी शो में ऑडिशन देने के दौरान तीन निर्णायकों ने इनकी सुरली आवाज से मंत्रमुग्ध होकर इनको टॉप 10 में चुन लिया है।थार को हो रहा नाम रोशनइंडियन आयडल में स्वरूप खान, टीवी शो पर मोतीखान, जस्सू ने भी टीवी शो पर थार की स्थानीय गायकी का जादू चलाया है। ये सभी कलाकर बाड़मेर का नाम देश में रोशन कर रहे है। मांगणिहार कलाकारों ने अपनी गायकी के साथ हिन्दी व फिल्मी गानों में अपनी सुरली आवाल के साथ नाम रोशन कर रहे है। बादशाह पर फकीरा खेता भारीप्रसिद्ध गायक बादशाह का प्रसिद्ध गीत '' डीजे वाले बाबू मेरा गाना चला दे, को जैसे ही स्थानीय कलाकार फकीरा खान और खेता खान ने अपनी सुरुळी आवाज दी तो बादशाह दौड़कर मंच पर आए। स्थानीय कलाकारों का आभार व्यक्त किया। दिल है हिंदुस्तानी में गूंजा थार का संगीत प्रसिद्ध टीवी चैनल स्टार प्लस पर चल रहे विश्व की अलग-अलग कला को एक मंच पर लाने के लिए पूरे विश्व में अलग पहचान बनाई हैं, जिससे पूरे दुनिया में राजस्थानी संगीत ने पूरी दुनिया में अपना जलवा बिखेरा हैं!
मुंबई।ट्रायल रूम में कैमरा देख उड़े होश, युवती दुकान में चेंज कर रही थी अंडरगारमेंट्समुंबई में एक युवती की शिकायत के बाद अंडरगारमेंट्स दुकान के मालिक को ट्रायल रूम में कैमरा लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। युवती की मानें तो जिस समय वह दुकान के ट्रायल रूम में अंडरगारमेंट्स चेंज कर रही थी, उसी वक्त उसकी नजर वहां छिपाकर लगाए गए कैमरे पर पड़ी, जिसके बाद युवती ने आरोपी दुकान मालिक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। आरोपी का नाम मधु शणमुगम करियन (46) है। खबर के अनुसार, मधु अपनी पत्नी के साथ चारकोप स्थित साधना सोसायटी के पास अंडरगारमेंट्स की दुकान चलाता है। युवती की शिकायत के अनुसार, सोमवार शाम 23 वर्षीय युवती मधु की शॉप पर गई थी, जिसके बाद अंडरगारमेंट्स के ट्रायल के लिए वह ट्रायल रूम के भीतर गई। ट्रायल रूम में घुसते ही युवती ने कुछ आवाजें सुनीं।न्यायायिक हिरासत में आरोपीइसके बाद युवती को पता चला कि दुकान मालिक मधु ट्रायल रूम में छिपे कैमरे से उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहा है। युवती ने फौरन पुलिस को फोन किया। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मधु के खिलाफ धारा 354-सी के तहत मामला दर्ज कर लिया। जांच में पता चला कि जिस समय यह घटना हुई उस वक्त मधु की पत्नी भी दुकान में मौजूद थी। जांच अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में मधु के फोन में युवती का कोई वीडियो नहीं मिला है। उन्होंने कहा, हो सकता है कि मधु ने पुलिस के वहां पहुंचने से पहले ही वीडियो डिलीट कर दिया हो। मधु के फोन को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। साथ ही पुलिस दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। फिलहाल पुलिस ने मधु को अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
हमें साथ जोडों व सम्मान दो ताकि हम अपना विकास कर सकें - जोगी जाति की महिलांए ।बाडमेंर स्वमं सेवी संस्था महिला मण्डल बाडम्ेंा आगोर द्वारा जोगीयो की धडी में गरीब महिलाओं की मासिक बैठक रखी गयी जिसमें जोगीयों की धडी में सडक बनाने व गरीब पुर्नवास के मुददेंा पर बात चीत हुईसंस्था सचिव सराना अख्तर ने बताया कि जोगी जाति की महिलाअेंा के विकास के लिए संस्था जो कदम उठाया हें उनमें षुरू षुरू में कई प्रकार की समस्या जरूर आ रही हें परन्तु समय के साथ साथ सही प्लानिंग से महिलाअेां और बच्चों का विकास जरूर होगा। इस बस्ती की महिलाओं में जानकारी तो हें की हमारा बदलाव आना चाहिए परन्तु सरकारी सुविधाअेंा के अभाव में हमारी कोई सुनता नही हें। हमारी बस्ती में सडक डामरीकरण नही हें पता नही कब होगी । स्कुल तो हे पर उसकी गुणवती व हमे जोडने के लिए पुख्ता प्रयासों की जरूरत हें।संस्था महिला समन्वयक कंचन कुमारी ने बताया कि हम पूरा प्रयास करेगें की ये महिलाएं षिक्षा की ओैर आगे बढे ताकि आने वाले भविश्य में इन महिलाओं को उचित जगह मिलें सम्मान मिले ताकि उनके बच्चों को प्रषासन के साथ विकास की मुख्य धारा मे जोडा जा सके। आज महिलाओ के मिटिंग में साफ सफाई,महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य,सर्दी के बच्चाव व षराब बन्दी के मुददों पर बात चीत की गयी । प्रत्येक पांच आदमी में एक आदमी पूरा षराब में घुत रहता हें । इसलिए यहां का पुरूश केवल एक वोटर बन कर रह गया हें उनको अपने स्वमं के परिवार के विकासात्मक प्लान से कोई लेना देना हें । पूरे दिन उनके बच्चे व महिलाएं घर घर जाकर भीख मांगते हें और उनके लोग तिरस्कार की दृश्टि से देखते हंै । इसलिए हम समाज के सभी वर्गो की यह जिम्मेवारी बनती हें की हम सब इनको अपना माने व सम्मान देवे ताकि वे सम्मान पूर्वक अपनी जिन्दगी जी सकें। सभी महिलाओं ने अपनी बात में कहा कि हमें सभी समाज साथ जोडे व सम्मान दे ताकि हम अपना विकास कर सकें और सरकारी योंजनाअेंा से लाभ लेकर सभी के साथ कदम से कदम मिला सकें ।जोगीयों के धडी के बच्चेंा ने मांग रखी हें कि जिला कलेक्टर साहब से एक बार मिलना हें ताकि हम उनके पास जाकर अपनी बात रख सकें । बच्चों ने बताया कि हमारी बस्ती में सडक नही हें व नालिया कोई बनाता नही हें । इसलिए प्रषासन से निवेदन किया हें कि बस्ती में नगर पालिका की तरफ से एक माह में एक बार कोई न कोई कर्मचारी विजिट करें और आपस में मिलकर हमारी समस्याओं का समाधान कर सकें । सभी महिलाअेा व बच्चों षपथ ली की हम सभी जोगीयों की बस्ती के विकास पर पूर्ण सहयोग करेंगें व नियमित स्कुल जायेगें ताकि हमारा भी सामाजिक विकास हो सकें । सभी महिलाओं व गरीब बुजुगों को 32 सहायता किट वितरण किये गयें जिससे सर्दी से बचाव किया जा सकें । महिला स्वमं सहायता संगठन का गठन किया गया व बच्चों की बाल पंचायत बनाई गयी । कार्यक्रम में सरस्वती बेन,आशाराम व आदिल भाई ने सहयागे प्रदान किया ।
अजमेर राष्ट्रवाद का भाव जगा सुयोग्य नागरिक तैयार करें विद्यालय - प्रो. देवनानी
शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्य मंत्राी ने किया प्रदेश के मिशनरी स्कूलों के प्राचार्यों को संबोधित
कहा - प्रदेश का हैप्पीनेस इंडेक्स बढ़ाने में सहयोग करें विद्यालय अजमेर, 06 जनवरी। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश की शिक्षा में आमूलचूल परिवर्तन कर देश के लिए सुयोग्य नागरिक तैयार करने एवं हैप्पीनेस इंडेक्स बढ़ाने की दिशा में गम्भीरता से प्रयास कर रही है। राज्य के मिशनरी स्कूल भी सरकार के इन प्रयासों में सहयोग करें। पाठ्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा प्रदेश एवं देश को महत्व दिया जाए तो यह लक्ष्य प्राप्त करना बेहद आसान है। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी ने आज सेंट एंसलम्स स्कूल में राजस्थान के मिशनरी स्कूलों की साधारण सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मिशनरी स्कूलों का शिक्षा को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण योगदान है। मिशनरी स्कूल के राज्य सरकार के प्रयासों में सहभागिता निभाएं तो और शानदार परिणाम हासिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के हैप्पीनेस इंडेक्स को बढ़ाने के लिए कई प्रयास किए है। इनके सकारात्मक परिणाम भी सामने आए हैं। राजस्थान के सरकारी स्कूलों में सूर्य नमस्कार करवाया जा रहा है। यह एक जांची परखी अभ्यास विधि है। जिससे विद्यार्थी की एकाग्रता बढ़ती है। निजी विद्यालयों को भी इस तरह की गतिविधियों को बढ़ावा देना चाहिए। प्रो. देवनानी ने कहा कि मिशनरी विद्यालय बालिका शिक्षा को भी आगे बढ़ाने में सहयोग करें। शिक्षा का अधिकार अधिनियम भी इसमें सहायक है। मिशनरी स्कूल गरीब बच्चों की पढ़ाई में भी सहायता करें। उन्होंने कहा कि फीस वृद्धि को लेकर फीस एक्ट के जरिए ही फैसला होगा। इसमें विद्यालय और अभिभावक मिलकर फीस वृद्धि के बारे में निर्णय करेंगे। शिक्षा राज्यमंत्राीने कहा कि प्रदेश में शिक्षा में नवाचार किए जा रहे है। शिक्षा में राजस्थान और भारत को विशेष महत्व देकर विद्यार्थियों में राष्ट्रीयता का भाव जगाने में और सुयोग्य नागरिक तैयार करने का कार्य किया जा रहा है। मिशनरी स्कूल सरकार के इन प्रयासों में अपनी सक्रिय सहभागिता निभाएं।आजाद पार्क व पटेल मैदान में होगा राज्य सरकार के तीन वर्ष का कार्यक्रम अजमेर, 06 जनवरी। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में राज्य सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल पर जन सभा एवं विकास प्रदर्शनी का आयोजन आजाद पार्क व पटेल मैदान में किया जाएगा। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने आज इसकी तैयारियों को लेकर चर्चा की। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल के निर्देश पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार के नेतृत्व में आज आजाद पार्क एवं पटेल मैदान में जनसभा तथा विकास प्रदर्शनी के स्थान का निरीक्षण किया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने अजमेर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, सहकारिता विभाग, रोजगार विभाग, कृषि विभाग, पर्यटन तथा अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने विभाग से संबंधित कार्य पूरा कर लें। आजाद पार्क में जनसभा में टेंट, पानी, बिजली, सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इसी तरह पटेल मैदान में विकास प्रदर्शनी का आयोजन होगा। इसमें सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग सहित अन्य विभागों की प्रदर्शनी लगायी जाएगी।
बाड़मेर पुलिस डायरी आज की अपराध खबरे
बिना लाईसेन्स का धारदार धारीया जब्त मुलजिम गिरफ्तार बाड़मेर सांगसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना सिणधरी मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर पायला कला में मुलजिम मानसिंह पुत्र पूनमसिंह राजपूत निवासी पायला कला के कब्जा से बिना लाईसेन्स का धारदार धारीया जब्त कर मुलजिम को गिरफ्तार कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी पर आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।अवैध शराब जब्त करने में सफलता अचलाराम स.उ.नि. पुलिस थाना चैहटन मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर ग्राम सोडियार में मुलजिम मलाराम उर्फ मालाराम पुत्र मेघाराम जाट निवासी सोडियार के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स की अंग्रेजी शराब व बीयर 11 कार्टन जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना चैहटन पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। संावलाराम हैड़ कानि. पुलिस थाना सदर मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर जोगियो की दडी में मुलजिम पुरूषोतमदास पुत्र मांगीलाल जैन निवासी जूना किराडू मार्ग बाड़मेर के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स की 2 लीटर हथकढी शराब जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
बाडमेर जिला मुख्यालय सहित सभी पंचायत समिति
मुख्यालयों पर आधार नामांकन हेतु लगी मशीनें, निःशुल्क बनेंगें आधारबाडमेर, 6 जनवरी। भारत के प्रत्येक नागरिकों को प्रारंभिक चरण में पहचान प्रदान करने एवं प्राथमिक तौर पर प्रभावशाली जनहित सेवाऐं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला मुख्यालय सहित सभी पंचायत समिति मुख्यालयों पर अटल सेवा केन्द्रों पर आधार नामांकन का कार्य निःशुल्क होगा।जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि आधार संख्या प्रत्येक व्यक्ति की जीवनभर की पहचान हैं। आधार संख्या से बैंकिंग, मोबाईल फोन कनेक्शन और सरकारी एवं गैर सरकारी सेवाओं की सुविधाएं प्राप्त करने में सुविधा होगी। आधार के जरिये किफायती एवं सरलता से ऑनलाइन विधि से सत्यापन किया जा सकेगा। यह सरकारी एवं निजी डाटाबेस में से डुप्लीकेट एवं नकली पहचान को बड़ी संख्या में समाप्त करने में अनूठा एवं ठोस प्रयास होगा। उन्होने बताया कि वर्तमान में पोश मशीनों से राशन, माइक्रो एटीएम मशीनों से भुगतान एवं नकद हस्तांतरण आदि लेन-देन, बैंक में केवाईसी पहचान के तौर पर, स्कूलों के आवेदन, छात्रवृति आदि कई जरूरी कार्यों तथा सुविधाओं के लिए आधार जरूरी दस्तावेज बन गया हैं।निःशुल्क बनेंगे आधार :सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग उप निदशक देवेन्द्र माथुर ने बताया कि बाड़मेर जिले में जिला मुख्यालय सहित सभी पंचायत समितियों के अटल सेवो केन्द्रों में विभाग के द्वारा आधार की मशीन लगा दी गयी हैं, जहॉ कोई भी व्यक्ति अपना आधार कार्ड बना सकता हैं जिसका कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा।सुधार के लिए देना होगा शुल्क :बायोमेट्रिक और डेमोग्राफिक अपडेट करवाने के 25 रूपये, आधार ढूॅढना, आधार कलर प्रिंट करना ।4 शीट के 20 रूपये तथा ब्लेक एडं व्हाइट प्रिंट के 10 रूपये शुल्क निर्धारित हैं जो आवेदक द्वारा देय होंगे। कोई भी संस्था आधार कैम्प लगवाने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, बाड़मेर में सर्म्पक करें। -0-डिजिटल भुगतान के संबंध में प्रशिक्षण सम्पन्न बाडमेर, 6 जनवरी। ग्रामीण क्षेत्रों में नकद रहित हस्तान्तरण हेतु ग्राम सचिवों, पटवारियों, कनिष्ठ लिपिकों, महिला स्वयं सहायता समूह प्रतिनिधि एवं ग्राम रोजगार सहायकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण पंचायत समिति सभागार में शुक्रवार को सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी पंचायत समिति बाडमेर नवलाराम चौधरी ने ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल भुगतान के संबंध विस्तृत जानकारी देते हुए इसके फायदों पर विस्तार पूर्वक जानकारी कराई। उन्होने बताया कि डिजिटल भुगतान के जरिये पानी, बिजली इत्यादि बिलों का भुगतान आसानी से हो सकेगा तथा बिल जमा कराने हेतु लाईन में नहीं खडा रहना पडेगा। साथ ही नकदी की चोरी होने तथा लुटपाट होने का भय भी नहीं रहेगा। उन्होने कैशलेस भुगतान प्रक्रिया को अपनाने तथा इस संबंध में अधिकाधिक लोगों को प्रेरित करने का कहा। उन्होने बताया कि आगामी दिनों में कैशलेस भुगतान ही मुख्य धारा से जुड जाएगा तथा कैशलेस भुगतान से मुद्रा का विनिमय खातों के माध्यम से होगा जिससे टेक्स भुगतान में पारदर्शिता आएगी। प्रशिक्षण के दौरान आईसीआईसीआई बैंक के मृदुल सक्सेना तथा एचडीएफसी बैंक के अंकुर ने डिजिटल भुगतान संबंधी एप्स पेटीएम, ई वालेट, रूपे के बारे में विस्तार से जानकारी कराई। लेखा सहायक ललित छाजेड एवं एमआईएस मैनेजर विनोद कुमार ने बताया कि इस संबंध में 9 जनवरी को समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर ग्रामीणों में जागरूकता हेतु कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।-0-जिला कलक्टर शर्मा ने किया ई मित्र केन्द्र का औचक निरीक्षण बाडमेर, 6 जनवरी। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने शुक्रवार प्रातः कलेक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र पहुंच वहां स्थापित ई मित्र एवं आधार नामांकन केन्द्र का औचक निरीक्षण किया तथा संपादित कार्यो की जानकारी ली। उन्होने ई मित्र संचालक से प्रतिदिन बनने वाले दस्तावेजों तथा आधार कार्डो की जानकारी ली। जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि जिला मुख्यालय पर सूचना केन्द्र में आधार नामांकन मशीन लगाई जाएगी जहां प्रातः 8.00 बजे से सायं 8.00 बजे तक आधार नामांकन का कार्य सम्पादित किया जाएगा ताकि आम जन अपनी सुविधा अनुसार इसका लाभ ले सकेंगे।-0-
जालोर चाईनिंज मांझे का उपयोग व विक्रय प्रतिबन्धित, आवश्यक निर्देश जारी जालोर 6 दिसम्बर - जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने जिले के सभी उपखण्ड अधिकारियों एवं नगर निकायों के प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में मकर सक्रांति के पर्व पर चाईनिंज मांझे के उपयोग एवं विक्रय पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है इसलिए इसकी पालना सुनिश्चित करें। जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने आदेश जारी करते हुए जिले के सभी उपखण्ड अधिकारियों एवं नगर निकायों के प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया कि माननीय उच्च न्यायालय पीठ जयपुर की डी.बी. सिविल रिट याचिका महेश अग्रवाल बनाम राजस्थान राज्य व अन्य में पारित निर्णय के अनुसार सार्वजनिक हित एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए यह समीचीन समझा गया है कि जालोर जिले में मकर सक्रांति के दिन पतंग उडानें के लिए पक्का धागा, जो प्लास्टिक या किसी भी अन्य प्रकार की चीनी सिथेंटिग सामग्री या अन्य विषाक्त सामग्री जैसे लोहे के चूर्ण, काॅच पाउडर वगैरा से बने हो को उपयोग में नही लिया जावें एवं न ही किसी दुकान या स्थान से विक्रय किया जायें। उन्होनेें निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रा में मकर संक्रान्ति के दिवस पर कठोरता से उक्त निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित कराये तथा इसके पूर्व जन साधारण एवं दुकानदारों में समुचित प्रचार-प्रसार कर उन्हे उपरोक्त सामग्री से बने पक्के धागे के उपयोग एवं विक्रय न करने के लिए पाबन्द किया जायें। ----000---जालोर जिला परिषद की सामान्य बैठक 11 कोजालोर 6 जनवरी - जालोर जिला परिषद के सामान्य बैठक जिला प्रमुख डा. वन्नेसिंह गोहिल की अध्यक्षता में 11 जनवरी बुधवार को जिला परिषद के सभा कक्ष में आयोजित की जायेगी जिसमें पेयजल, बिजली, एमजी नरेगा, मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान सहित पंचायत राज संस्थाओं को हस्तान्तरित विभागों आदि की गतिविधियों एवं प्रगति पर चर्चा की जायेगी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने बताया कि जालोर जिला परिषद की सामान्य बैठक 11 जनवरी को प्रातः 10.00 बजे जिला परिषद के सभा कक्ष में आयोजित की जायेगी जिसमें जिले में पेयजल, विधुत, चिकित्सा, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा कृषि विभाग के कार्यकलापों की समीक्षा के साथ ही मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान तथा जिला परिषद द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की जायेगी। ----000---
अजमेर गणतन्त्रा दिवस समारोह में पुरस्कार के लिए प्रस्ताव 16 तक स्वीकार होंगेअजमेर, 06 जनवरी। आगामी गणतन्त्रा दिवस पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह में पुरस्कृत होने वालों के प्रस्ताव 16 जनवरी तक स्वीकार किए जाएंगे। उसके पश्चात प्राप्त प्रस्तावों पर कोई विचार नहीं होगा। अतिरिक्त कलक्टर प्रथम श्री किशोर कुमार ने बताया कि छात्रा -छात्राओं व अन्य के प्रस्ताव 16 जनवरी तक जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम तथा जिला खेल अधिकारी अजमेर के माध्यम से अनुशंसा के साथ भिजवाएं जा सकेंगे। इसी प्रकार समस्त विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों के प्रस्ताव उनके विभागाध्यक्ष, कार्याल्याध्यक्ष के माध्यम से निर्धारित प्रपत्रा में भिजवाएं जिसमें यह स्पष्ट अंकित करें की इनके विरूद्ध किसी प्रकार की विभागीय कार्यवाही प्रस्तावित, विचाराधीन नहीं है तथा पिछले पांच वर्षों में उक्त अधिकारी, कर्मचारी को सम्मानित नहीं किया गया है। एक ही अधिकारी व कर्मचारी का नाम प्रस्तावित करें।सामाजिक क्षेत्रा में अत्यन्त उत्कृष्ट एवं विशिष्ठ कार्यों के फलस्वरूप सम्मानित किए जाने के संबंध में प्रस्ताव आवेदक द्वारा संबंधित विभाग के माध्यम से भिजवाएं जाएंगे।जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में 25वां यूरोलोजी शिविर 9 जनवरी से अजमेर, 06 जनवरी। संभाग के सबसे बड़े जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में सोमवार 9 जनवरी से 25वां यूरोलोजी शिविर आयोजित किया जाएगा। चिकित्सालय अधीक्षक डाॅ. पी.सी.वर्मा ने बताया कि परम श्रद्धेय स्वामी हृदयारामजी एवं श्रद्धेय सिद्ध भाउ जी की प्रेरणा व जीव सेवा समिति के सहयोग से आयोजित होने वाले इस शिविर का उद्घाटन शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी प्रातः 9 बजे करेंगे। जीव सेवा समिति के सचिव श्री जगदीश वच्छानी ने बताया कि रोगियों की जांच प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के यूरोलोजी विभाग के आचर्य डाॅ. रोहित अजमेरा एवं डाॅ. सुनील गोखरू करेंगे। आॅपरेशन योग्य पाए जाने वाले अधिक से अधिक 110 रोगियों को भर्ती कर लिया जाएगा। जिनकी खून, पेशाब की जांच, एक्सरे, सोनोग्राफी, इसीजी आदि निःशुल्क किया जाएगा। रोगियों के आॅपरेशन अमरीका के विश्वप्रसिद्ध यूरोलोजिस्ट डाॅ. गोपाल बदलानी स्थानीय यूरोलोजिस्ट डाॅ. रोहित अजमेरा तथा डाॅ. सुनील गोखरू के साथ मिलकर करेंगे। शिविर के दौरान भीर्ती रोगियों के लिए भोजन, दवा, आॅपरेशन, आवास की समस्त व्यवस्थाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। शिविर के आयोजन में दीपमाला पगारानी चिकित्सालय एवं दयाल वीना डायग्नोसिस सेन्टर का सहयोग प्राप्त हो रहा है। डाॅ. पी.सी.वर्मा ने सभी बीपीएल कार्डधारियों, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना कार्डधारक, वरिष्ठ नागरिकों, विकलांग तथा पेंशनर्स आदि से आग्रह किया है कि वे अपने साथ उचित दस्तावेज तथा डायरी लावें जिससे कि उन्हे सभी सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जा सके। सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर कार्यक्रमों संबंधी बैठक शनिवार कोअजमेर, 06 जनवरी। राज्य सरकार के कार्यकाल के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आगामी 12 से 19 जनवरी तक आजाद पार्क में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में 7 जनवरी शनिवार को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में सभी अधिकारियों को सम्पूर्ण तैयारी के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
बाड़मेर सशक्त लोकतंत्र मंे सबकी भागीदारी जरूरी : शर्मा
जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने किया दो दिवसीय मतदाता फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभबाड़मेर, 06 जनवरी। सशक्त लोकतंत्र के लिए सबकी भागीदारी जरूरी है। मतदाता दिवस के उपलक्ष्य मंे लगाई गई फोटो प्रदर्शनी मंे लोकतंत्र के विविध पहलूआंे को दर्शाया गया है। यह आमजन को मजबूत लोकतंत्र के विविध आयामांे से रूबरू कराएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार शर्मा ने शुक्रवार को सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय मंे मतदाता दिवस के उपलक्ष्य मंे लगाई गई फोटो प्रदर्शनी के शुभारंभ के उपरांत यह बात कही।उन्हांेने मतदाता फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए बताया कि मतदाता दिवस के उपलक्ष्य मंे जिले मंे कई कार्यक्रमांे का आयोजन होगा। इससे पहले जिला निर्वाचन अधिकारी शर्मा ने मतदाता जागरूकता तथा राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी के सन्दर्भ में आयोजित चित्र प्रदर्शनी का फीता काट कर उद्घाटन किया। इस दो दिवसीय प्रदर्शनी में कुल 17 पैनलस् के जरिये प्रदर्शित किये गये चित्रों में मतदाता सूची में नाम सत्यापित किये जाने के लिए योग्यताएं एवं अयोग्यताएं, नया एवं त्रुटिरहित मतदाता फोटो पहचान पत्र बनाने की प्रक्रिया, बूथ लेवल अधिकारियों के दायित्व एवं कर्तव्य, निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध मतदाता संबंधी जानकारी प्राप्त करने सहित विभिन्न गतिविधियों के चित्रों का प्रदर्शन किया गया है। इस दौरान सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग उप निदेशक देवेन्द्र माथूर, तहसीलदार बाडमेर गोपालसिंह मीणा, अतिरिक्त कोषाधिकारी चूनाराम पूनड, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखाणी समेत बड़ी संख्या में कार्मिक तथा दर्शक उपस्थित थे। प्रदर्शनी में 17 पैनलों के जरिये निर्वाचन की विभिन्न गतिविधियों के चित्रों को प्रदर्शित किया गया है। यह दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी शनिवार तक सूचना केन्द्र में प्रातः 10.00 से सायं 6.00 बजे तक अवलोकनार्थ खुली रहेगी। लोकतंत्र के विविध रंगों से सजी मतदाता दिवस फोटो प्रदर्शनीबाड़मेर, 06 जनवरी। लोकतंत्र के शुरूआती दौर से मौजूदा सफर के विविध आयामांे को दर्शाती मतदाता दिवस फोटो प्रदर्शनी आमजन के लिए आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना 25 जनवरी 1950 से शुरू हुआ सफर विभिन्न परिस्थितियांे से गुजरा। मतदान के लिए मत पत्र पर ठप्पे से इलेक्ट्रोनिक वोटिग मशीन के जरिए वोटिग की प्रक्रिया किसी अजूबे से कम नहीं रही। जिला मुख्यालय पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय मंे लगी फोटो प्रदर्शनी मंे लोकतंत्र के विविध रंगांे को दिखाया गया है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य मंे सूचना केन्द्र मंे प्रारंभ हुई फोटो प्रदर्शनी मंे मतदाता बनने की योग्यता, तरीके, बूथ लेवल अधिकारी के दायित्व, पहचान पत्र बनाने की प्रक्रिया, निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कर्तव्य,मतदान प्रक्रिया, मत पत्रांे के मुद्रण, चुनावी प्रचार समेत विविध पहलूआंे को दर्शाया गया है। इसमंे बताया गया है कि 1950 के दौरान चुनाव प्रचार, मतदान एवं मतगणना किस तरह से होती थी। मौजूदा दौर मंे इसमंे क्या बदलाव आया। मतदाता फोटो प्रदर्शनी मंे मतदान दलांे की रवानगी, मत पत्रांे के मुद्रण, पंडित जवाहर लाल नेहरू की चुनावी सभा, तत्कालीन राज्यपाल ओ.पी.मल्होत्रा के मतदान करते हुए, श्रीमती गायत्री देवी के नामांकन दाखिले, तत्कालीन मुख्यमंत्री हरिदेव जोशी, शिवचरण माथुर, तत्कालीन राज्यपाल एस.के.सिंह का मतदान करते हुए, मतदान से पूर्व अमिट स्याही के इस्तेमाल, मजबूत लोकतंत्र के लिए निःशक्तजनांे द्वारा मतदान करने, उंटगाड़ी एवं टेªक्टरांे के जरिए मतदान स्थलांे पर पहुंचने, गुलाबी नगरी मंे चुनावी अभियान, विदेशी दलांे के लोकतंत्र के उत्सव के निरीक्षण, मतदान की प्रक्रिया, 1967 एवं 1977 के लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव की मतगणना, रूझान तथा परिणाम को दर्शाने वाली तस्वीरांे के साथ निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े विविध पहलूआंे को दर्शाया गया है।क्या है मतदाता बनने की योग्यता : मतदाता बनने के लिए भारत के नागरिक के साथ आयु पुनरीक्षण वर्ष 1 जनवरी को 18 वर्ष या अधिक होनी चाहिए। इसके अलावा आवेदक का संबंधित भाग, क्षेत्र मंे मामूली तौर पर निवासरत होना चाहिए। मतदाता सूची मंे नाम जुड़वाने के लिए बूथ लेवल अधिकारी के पास आवेदन किया जा सकता है। बीएलओ से मतदाता पहचान पत्र बनवाने, मतदाता सूची से जानकारी के लिए भी संपर्क किया जा सकता है।मतदाता सूची बेवसाइट पर उपलब्ध : राज्य के सभी निर्वाचन क्षेत्रांे की भागवार मतदाता सूची निर्वाचन विभाग की बेवसाइट पर उपलब्ध है। इस बारे मंे फोटो प्रदर्शनी के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी गई है।कैसे बनाए पहचान पत्र : पहचान पत्र बनाने के लिए प्रपत्र-6 मंे रंगीन फोटो लगाकर संबंधित निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय मंे संपर्क किया जा सकता है। निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी आवेदन की जांच करने के बाद उसके सही पाए जाने पर मतदाता सूची मंे नाम जोड़ने के साथ पहचान पत्र जारी करेगा। यह पहचान पत्र बीएलओ के जरिए वितरित कराए जाएगा। मतदाता फोटो पत्र गुम अथवा नष्ट होने की स्थिति मंे डुप्लीकेट पहचान पत्र 25 रूपए जमा करवाकर फोटोग्राफी शिविर स्थल पर संबंधित व्यक्ति फोटो खिंचवाकर प्राप्त कर सकता है।-0-आवास निर्माण के लिए आवेदन पत्र रजिस्टेªशन कराने के निर्देश बाडमेर, 6 जनवरी। भारत सरकार द्वारा वर्ष 2016-17 से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का शुभारम्भ किया गया है जिसके तहत सामाजिक एवं आर्थिक आधारित जनगणना 2011 के आघार पर तैयार की गई आवासहीन, कच्चा आवास, एक कमरे, दो कमरे के आवास वाले परिवारों की प्रस्तावित सूची को ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम सभाओं में अनुमोदन की गई पात्र लाभार्थियों के वरीयता सूची में उपलब्ध है। इस सन्दर्भ में महिला मुखिया के नाम से स्वीकृति जारी की जाएगी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा ने बताया कि सभी विकास अधिकारियों को 15 जनवरी, 2017 तक शत प्रतिशत आवास रजिस्टेªशन सॉफ्ट पर करने के निर्देश दिए गए है। ग्राम पंचायतों का निरीक्षण करने हेतु ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग जयपुर के अधिकारी जिले में उपस्थित होकर इस कार्य की प्रगति की समीक्षा भी करेंगे। उन्होने बताया कि पात्र लाभार्थी वांछित दस्तावेज यथा आधार, वोटर कार्ड, सीबीएस आधारित बैंक खाता नम्बर, मोबाइल नम्बर, भूमि संबंधी दस्तावेज एवं जॉब कार्ड नम्बर लेकर संबंधित ग्राम पंचायत में उपस्थित होकर आवास निर्माण के लिए आवेदन कर रजिस्टेªशन करवा सकते है। आवेदन पत्र ग्राम पंचायत में निःशुल्क उपलब्ध है। लाभार्थी उक्त दस्तावेजों की स्वयं प्रमाणित फोटो प्रति साथ लगाकर आवेदन पत्र ग्राम पंचायत में प्रस्तुत कर सकते है।-0-राजस्व अधिकारियों की बैठक आज बाडमेर, 6 जनवरी। राजस्व अधिकारियों की बैठक जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में शनिवार 7 जनवरी को प्रातः 11.00 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा ने बताया कि उक्त बैठक में राजस्व संबंधी कार्यो एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों, गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी। उन्होने संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।-0-भामाशाह योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक आज बाडमेर, 6 जनवरी। भामाशाह योजना की प्रगति की समीक्षा राजस्व अधिकारियों की बैठक के साथ 7 जनवरी को दोपहर 12.00 बजे की जाएगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि भामाशाह योजना की प्रगति की समीक्षा के दौरान भामाशाह नामांकन, सीडिंग, नवीन पेंशन, मनरेगा एक्टिव वर्कर व एनएफएसए परिवारों की जारी स्वीकृति के साथ ही सीडिंग करने पर चर्चा, भामाशाह कार्ड वितरण एवं प्रत्यक्ष लाभ हस्तान्तरण आदि पर चर्चा की जाएगी।-0-जिला स्तरीय किसान मेला 11 को बाडमेर, 6 जनवरी। आत्मा योजनान्तर्गत जिला स्तरीय किसान मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन 11 जनवरी को प्रातः 10.00 बजे कृषि विज्ञान केन्द्र दांता श्योर में किया जाएगा। उप निदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक आत्मा ने बताया कि इस दौरान कृषकों के ज्ञानवर्धन हेतु प्रदर्शनी एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।फसल बीमा की अन्तिम तिथि 10 जनवरी तक बाडमेर, 6 जनवरी। भारत सरकार द्वारा रबी 2016-17 के फसल बीमा की अन्तिम तिथि 10 जनवरी, 2017 तक बढा दी गई है। ऋणी कृषक अपनी फसल का बीमा संबंधित बैंक शाखा से 10 जनवरी तक करा सकते है। अऋणी कृषक ई मित्र पर सीधे ऑन लाईन फसल बीमा करा सकते है। उप निदेशक कृषि (वि0) किशोरीलाल वर्मा ने बताया कि जिले हेतु गेहॅू, सरसों, तारामीरा, जीरा, ईसबगोल फसले अधिसूचित है जिनका कृषक हिस्सा राशि का प्रीमियम क्रमशः गेहॅू 196ए सरसो 234ए तारामीरा 185, ईसबगोल 719, जीरा 989 रूपये प्रति हैक्टेयर देय है। जिले की रामसर गिडा तहसील को छोडकर सभी तहसीले फसल बीका हेतु अधिसूचित है। उन्होने बताया कि बाडमेर, बायतु, गडरारोड, चौहटन जीर, ईसबगोल, शिव जीरा ईसबगोल, सरसों, सेडवा जीरा ईसबगोल गेहॅू, गुडामालानी, धोरीमना, सिणधरी, सिवाना जीरा ईसबगोल, सरसो, गेहॅू, समदडी गेहॅू, जीरा, तारामीरा, पचपदरा गेहॅू, सरसों, जीरा, तारामीरा हेतु अधिसूचित है। ऋण कृषकों को फसल बीमा हेतु आधार नम्बर, जमाबन्दी, घोषणा पत्र, पहचान पत्र एवं अऋणी कृषकों को उक्त अभिलेख के अलावा भामाशाह नम्बर भी अति आवश्यक है। एक कृषक 7 हैक्टैयर तक बीमा करा सकता है, 7 हैक्टेयर से अधिक बीमा कराने पर 7 हैक्टैयर के बाद पूरा प्रीमियम कृषक को देना होगा। उन्होने बताया कि मौसम प्रतिकूल हो रहा है, फसलों के बचाव हेतु उपचार करें तथा अधिक जानकारी के लिए कृषि पर्यवेक्षक से सम्पर्क किया जा सकता है।-राजस्व राज्यमंत्री चौधरी आज बालोतरा आएगें बाडमेर, 6 जनवरी। राजस्व, उप निवेशन, सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) अमराराम चौधरी शनिवार को बालोतरा आएगें। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व राज्यमंत्री चौधरी शनिवार 7 जनवरी को बालोतरा में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे तथा रात्रि विश्राम बालोतरा में करेंगे। वे 8 जनवरी को प्रातः 10.00 बजे बालोतरा से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।-0-