मंगलवार, 3 जनवरी 2017

यहां होती है किन्नरों की शादी, एक रात के लिए बनती हैं दुल्हन

यहां होती है किन्नरों की शादी, एक रात के लिए बनती हैं दुल्हन  
यहां होती है किन्नरों की शादी, एक रात के लिए बनती हैं दुल्हन (Pics)

किन्नर पूर्णरुप से न तो पुरुष होते हैं अौर न ही स्त्री। माना जाता है कि किन्नर भी शादी करते हैं अौर एक दिन के लिए दुल्हन बनती हैं। इनकी शादी इनके भगवान से होती है। तम‌िलनाडु के कूवगाम में किन्नरों की शादी होती हैं। यहां हर साल त‌म‌िल नव वर्ष की पहली पूर्ण‌िमा से ह‌िजरों के व‌िवाह का उत्सव शुरु होता है जो 18 द‌िनों तक चलता है। 17 वें द‌िन ह‌िजरों की शादी होती है। किन्नर सोलह श्रृंगार करते हैं अौर पुरोह‌‌ित उनको मंगलसूत्र पहनाते हैं और इनका व‌िवाह हो जाता है। व‌िवाह के अगले द‌िन अरावन देवता की प्रतिमा को शहर में घुमाकर तोड़ द‌िया जाता है। इसके साथ ही क‌िन्नर अपना श्रृंगार उतारकर एक व‌िधवा की तरह व‌िलाप करने लगती हैं।

यहां होती है किन्नरों की शादी, एक रात के लिए बनती हैं दुल्हन (Pics)

कहा जाता है कि अर्जुन और नाग कन्या उलूपी की संतान इरावन ज‌िन्हें अरावन के नाम से भी जाना जाता है। महाभारत युद्ध के समय पांडवों ने मां काली का पूजन किया फिर एक राजकुमार की बल‌ि देनी थी। इरावन बलि के लिए आगे आए लेकिन उन्होंने शर्त रखी कि वह विवाह उपरांत ही बलि पर चढ़ेंगे। अरवण से कोई भी कन्या विवाह करने को राजी न हुई क्योंकि उसकी मृत्यु अटल थी।



श्री कृष्ण ने अरवण की अंतिम इच्छा पूर्ण करने के लिए पुन: मोहिनी रूप लिया और उसके साथ विवाह सूत्र में बंध गए। विवाह से अगले दिन मोहिनी रूपी श्री कृष्ण विधवा हो गए तो उन्होंने विलाप किया और विधवा रूप में सभी रीति-रिवाजों का पालन भी किया। आज भी तमिलनाडु में प्रसिद्ध कथा के अनुसार प्रत्येक वर्ष अरवणी पर्व पर जनमानस एकत्रित होता है और अरवण नामक किन्नर की बरसी पर शोक मनाते हैं। उसी घटना को याद करके क‌िन्नर इरावन को अपना भगवान मानते हैं और एक रात के ल‌िए व‌िवाह करते हैं।

भाड़केश्वर महादेव मंदिर समुद्र के बीच में बना हुआ

भाड़केश्वर महादेव मंदिर समुद्र के बीच में बना हुआ
दुनियाभर में कई मंदिर हैं जो किसी न किसी खास मान्यता के कारण प्रसिद्ध हैं। आज हम आपको एक रहस्यमय मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपनी मर्जी से लोगों को दर्शन देता है। जी हां, भाड़केश्वर मंदिर में कुछ एेसा ही होता है। आप भी सोच रहें होंगे कि वो कैसे आइए जाने इस मंदिर के बारे में...
रहस्यमयी मंदिर, अपनी मर्जी से देता है भक्तों को दर्शन!



दरअसल, यह मंदिर समुद्र के बीच में बना हुआ है। पानी का स्तर कम होने पर ही यह दिखाई देता है। जैसे पानी का स्तर बढ़ता है यह मंदिर गायब हो जाता है। इसी वजह के कारण इस मंदिर को भाड़केश्वर महादेव मंदिर कहा जाता है। भगवान शिव का यह मंदिर गुजरात के जामनगर में द्वारका के किनारे स्थित है। मंदिर पूरी तरह से अरब सागर के बीच में बना हुआ है। लाखों लोग हर साल इस मंदिर के दर्शन करने के लिए आते हैं। कहते हैं यहां हर मनोकामना पूरी होती हैं। इस मंदिर में दर्शन करने के लिए भक्तों को घंटों तक इंतजार करना पड़ता हैं। जलस्तर कम होने पर ही भक्त दर्शन कर पाते हैं।

PIX: महाभारत काल में हुआ था इस मंदिर का निर्माण, यहां भोलेनाथ के आंसुअों से बना है कुंड

PIX: महाभारत काल में हुआ था इस मंदिर का निर्माण, यहां भोलेनाथ के आंसुअों से बना है कुंड

PIX: महाभारत काल में हुआ था इस मंदिर का निर्माण, यहां भोलेनाथ के आंसुअों से बना है कुंड
पाकिस्तान के चकवाल गांव से लगभग 40 कि.मी. की दूरी पर कटास नामक स्थान की एक पहाड़ी पर भगवान शिव का कटासराज नामक मंदिर स्थित है। कहा जाता है कि यह मंदिर महाभारत काल में भी था।



कटासराज मंदिर में कटाक्ष कुंड है। जिसके विषय में माना जाता है कि ये भगवान शिव के आंसुअों से बना है। कुंड के निर्माण के पीछे एक कथा भी प्रचलित है। कहा जाता है कि जब देवी सती की मृत्यु हुई थी तो भगवान शिव इतना रोए थी कि उनके आंसुअों से दो कुंड बन गए थे। उनमें से एक कुंड राजस्थान के पुष्कर में है अौर दूसरा कटासराज मंदिर में है।



कहा जाता है कि यहां स्थित सात मंदिरों का निर्माण पांडवों ने महाभारत काल में किया था। पांडवों ने वनवास के समय चार साल यहीं पर व्यतीत किए थे। उन्होंने अपने रहने के लिए सात भवनों का निर्माण किया था। ये वही सात मंदिर है। इसके विषय में यह भी माना जाता है कि इसी कुंड के तट पर युधिष्ठिर और यक्ष का संवाद हुआ था।



कैसे पहुंचे
यहां सड़क, रेल अौर हवाई मार्ग द्वारा भी पहुंचा जा सकता है। कटास गांव से लगभग 80 कि.मी. की दूरी पर मंगला एयरपोर्ट है। यहां तक आकर आगे सड़क मार्ग से कटासराज मंदिर जाया जा सकता है। कटस गांव के चकवाल रेलवे स्टेशन सबसे नजदीक है। यहां के लिए सभी जगहों से रेल गाड़ियां चलती हैं। जिनसे चकवाल तक पहुंच कर, यहां से सड़क मार्ग के द्वारा कटासराज मंदिर पहुंच सकते है।

सोमवार, 2 जनवरी 2017

बालोतरा नाहटा अस्पताल के पालने में मिली नवजात



बालोतरा 
नाहटा अस्पताल के पालने में मिली नवजात

बालोतरा

कुछ समय पूर्व जिले के चोहटन व् समदड़ी में नवजात को कड़कड़ाती ठण्ड में खुले में डालने के मामले सामने आये थे। उसके बाद पुलिस द्वारा ऐसे मामलो को रोकने के लिए अपनाई गयी सख्ती का असर आज देखने को मिला। राजकीय नाहटा अस्पताल के बाहर लगे पालना गृह में रविवार की रात को एक नवजात बालिका को आश्रय मिला। देर रात करीब एक बजे नाहटा अस्पताल के बाहर बने पालना गृह से किलकारी गूंजी तो समस्त स्टाफ पालना गृह की और दौड़ पड़े। पालना गृह में एक नवजात रोती हुई मिली। नाहटा अस्पताल के स्टाफ ने तुरंत बालिका का बेबी नर्सरी लाया और उसका स्वास्थय परिक्षण कर जरुरी इलाज किया। अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कमल मूंदड़ा ने नवजात को जरुरी इलाज दिया। नवजात पर अस्पताल के समस्त कार्मिको ने लाड़ व् प्यार की झड़ी लगा दी। बाद में सोमवार को नवजात को जोधपुर के पालना गृह में भेज दिया गया।

काम आई अस्पताल की सार्थक पहल-

राजकीय नाहटा अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बलराज सिंह ने पहल कर अस्पताल के बाहर पालना गृह स्थापित करवाया है। इस पालना गृह में कोई भी अनचाहे नवजात को छोड़ सकता है। डॉक्टर बलराज सिंह की पहल से एक नवजात को जीवन मिल गया।

बाड़मेर पुलिस डॉक्टर गगनदीप सिंगला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने की अनूठी पहल



बाड़मेर पुलिस

डॉक्टर गगनदीप सिंगला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने की अनूठी पहल

डॉ गगनदीप सिंगला ने जिले में पहली बार अनूठी पहल करते हुए अपने अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों का नव वर्ष 2017 के उपलक्ष में स्नेह मिलन कार्यक्रम पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित करवाया जिसमें कार्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

पुलिस अधीक्षक द्वारा नए साल के शुभारंभ में पुलिस अधिकारियों व् कर्मचारियों को बधाई देते हुए अपने कार्य को सत्य निष्ठा व ईमानदारी एवं लग्न से पूर्ण करने की अपेक्षा की गई ।

स्नेह मिलन के अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्ष क बाड़मेर व्रताधिकारी बाड़मेर उपअधिक्षक एससी एसटी सैल बाड़मेर ने भी जवानों को संबोधित किया।

स्नेह मिलन कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों ने नए साल के उपलक्ष में अपने अपने लक्ष्य के बारे में जानकारी देते हुए कार्य करने में आने वाली समस्याओं से जिला पुलिस अधीक्षक को अवगत करवाया तथा उनके निराकरण हेतु जिला पुलिस अधीक्षक ने सुझाव दिए।

इस अवसर पर पुलिस लाइन तथा कार्यालय में नए साल में पुलिस वेलफेयर कार्य के प्रति सुझाव मांगे गए तथा उन सुझावों के अनुरूप जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा उनके निराकरण के लिए प्रतिबंध होने का सुझाव दिये।

इसी के साथ ही जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा नए साल की अच्छी शुरूआत करने की सभी से अपील की गई।

जिले में पेयजल आपूर्ति के साथ ही स्वर्णनगरी में सफाई व्यवस्था पर विषेष ध्यान देवें-जिला कलक्टर



जिले में पेयजल आपूर्ति के साथ ही स्वर्णनगरी में सफाई व्यवस्था पर विषेष ध्यान देवें-जिला कलक्टर
जैसलमेर, 02 जनवरी। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे जिले में पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से करावें। उन्होंनें जहां भी पानी की समस्या हो वहां पर तत्काल पेयजल आपूर्ति कराने पर जोर दिया। उन्होंेनें विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देष दिए कि जलदाय विभाग द्वारा जिन नलकूपों को विद्युत कनेक्षन कराने के लिए डिमाण्ड राषि जमा करा दी है उनको शीघ्र ही विद्युत कनेक्षन देने की कार्यवाही करें। उन्होंनंे पानी के सेम्पल जांच प्रभावी ढंग से लेने के निर्देष दिए।

जिला कलक्टर शर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पानी,बिजली एवं समसामयिक गतिविधियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंनंे अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देष दिए कि वे विद्युत व्यवधान को तत्परता से दुरस्त करवाकर विद्युत सप्लाई जारी रखें। उन्होंनंे आयुक्त नगरपरिषद को निर्देष दिए कि वे शहर में सफाई व्यवस्था में सुधार लावें वहीं यह सुनिष्चित करें की सीवरेज एवं नालियों का पानी सडक पर किसी भी सूरत में नहीं आवें। उन्होंनें स्वर्णनगरी को पाॅलिथिन मुक्त बनाने के लिए विषेष अभियान चलाने, आवारा पशु एवं कुत्तों की धरपकड करने के निर्देष दिए।

उन्होंनें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिए कि वे जिन क्षेत्रों में डेंगू एवं मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए सभी चिकित्सा अधिकारियों को पांबद करें एवं यह निर्देष देवे कि वे ऐसे रोगियों का समय पर उपचार हो। उन्होंनें पर्यटक सीजन में अधिक संख्या में बाहरी लोग आने पर किसी प्रकार की बीमारी न फैलें उसके लिए निरोधात्मक कार्यवाही अमल में लावें। उन्होंनें पानी सेम्पल की जांच रिपोर्ट समय पर मंगाने के निर्देष दिए ताकि नकारात्मक रिपोर्ट पर समय रहतें आवष्यक कार्यवाही की जा सकें।

उन्होंनें प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देष दिए कि वे जननी सुरक्षा योजना में पात्र महिला को परिवहन सुविधा का लाभ अनिवार्य रूप से प्रदान करावें। उन्होंनें श्रीजवाहिर चिकित्सालय की सफाई व्यवस्था पर विषेष ध्यान देने के निर्देष दिए। उन्होंनंे पशुपालन विभाग के अधिकारी को निर्देष दिए कि वे अपना सूचना तंत्र मजबूत बनावें एवं जहां से भी पशुओं की बीमारी की सूचना मिलें वहां तत्काल पशु चिकित्सा टीम भेजकर आवष्यक कार्यवाही सुनिष्चित करें। उन्होंनें अधीक्षण अभियंता पीडब्लयूडी को निर्देष दिए कि पूर्व में जिन गौरव पथ के साथ नाली निर्माण कार्य चल रहा है उसको शीघ्र पूरा करावें। उन्होंनंे द्वितीय चरण के गौरव पथ के निर्माण कार्य के लिए शेष रहें कार्यो के भी कार्य आदेष जारी करने के निर्देष दिए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर स्वामी ने बैठक में अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे सजग रहते हुए विभागीय कार्यो को गंभीरता से संपादित करें।

बैठक में अधीक्षक अभियंता विद्युत एम.एल.जाट, पीडब्ल्यूडी सुनील कालानी, अधिषाषी अभियंता जलदाय एस.डी.सोनी, आयुक्त नगरपरिषद लाजपत विष्नोई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक, पीएमओं डाॅ.जे.आर.पंवार, उपस्थित थें एवं विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी।



----000----





मरू समारोह-2017 के आयोजन एवं प्रारभिंक तैयारी के संबंध में बैठक मंगलवार को
जैसलमेर, 02 जनवरी। जैसलमेर में आयोजित होने वाले जग विख्यात मरू समारोह-2017 का आयोजन आगामी 8 से 10 फरवरी को होगा। मरू समारोह के आयोजन एवं प्रारंभिक तैयारी के संबंध मे जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में बैठक मंगलवार, 3 जनवरी 2017 को प्रात 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। उप निदेषक पर्यटक स्वागत केन्द्र ने यह जानकारी दी।

सदभावना यात्रा जैसलमेर के लिए रवाना



सदभावना यात्रा जैसलमेर के लिए रवाना
बाड़मेर, 02 जनवरी। पश्चिमी सरहद पर शांति, भाईचारे, स्वच्छता एवं बेटी बचाने का संदेश लेकर निकाली जा रही सदभावना यात्रा को मुनाबाव अंतरराष्ट्रीय सीमा से सीमा सुरक्षा बल के डिप्टी कमाडेंट अनिल एस. रावत ने हरी झंडी दिखाकर जैसलमेर के लिए रवाना किया।

इस अवसर पर डिप्टी कमाडेंट अनिल एस. रावत ने कहा कि पश्चिमी शहद पर आपसी भाईचारे एवं सदभाव के लिए सदभावना यात्रा सराहनीय प्रयास है। उन्होंने सदभावना यात्रा के सदस्यों को शुभकामनांए दी। इस दौरान मदन बारूपाल, अशोक राजपुरोहित ने यात्रा के उद्देश्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सदभावना यात्रा में विजयकुमार, प्रवीण बोथरा, जसवन्तसिंह, ठाकराराम मेघवाल, दीपक जैलिया, मोहन बृजवाल, मगा पर्वत शामिल है। सीमा सुरक्षा, केयर्न इंडिया, इंडियन रेडक्रास सोसायटी, धारा संस्थान, नेहरू युवा केन्द्र, स्वच्छ भारत मिशन के सहयोग से यह सदभावना यात्रा निकाली जा रही है।

मुनाबाव में सदभावना यात्रा के सदस्यों ने मुनाबाव अंतरराष्ट्रीय रेलवें स्टेशन, थार एक्सप्रेस की आवाजाही, विकट परिस्थितियों में सरहद की हिफाजत के लिए तैनात जवानों की डयूटी प्रक्रिया एवं सीमा सुरक्षा बल के सिविक एक्सन कार्यक्रम के बारे में जानकारी ली। सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने सरहद की हिफालत के लिए बी.एस.एफ. के सदैव चौकस रहने की बात कही। उन्होंने बताया कि सीमा सुरक्षा बल के जवान सर्दी, गर्मी एवं वर्षा के साथ हर विकट परिस्थिति में सरहद की हिफाजत के लिए तैनात रहते है।

सदभावना यात्रा मंगलवार को जैसलमेर जिले की विभिन्न सीमा चौकियों का अवलोकन करने के साथ सीमा सुरक्षा बल के जवानों एवं आमजन से रूबरू होंगे।

--00--

बाड़मेर हड़ताली कार्यवाही निरस्त करने की मांग को लेकर सौपा ज्ञापन



बाड़मेर हड़ताली कार्यवाही निरस्त करने की मांग को लेकर सौपा ज्ञापन
प्रदेश व्यापी आव्हान पर प्रतिनिधि मंडल जिला कलेक्टर व अधीक्षण अभियंता को दिया ज्ञापन, नववर्ष की दी शुभकामनाएं
बाड़मेर, 02 जनवरी।

राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन के प्रदेश व्यापी आव्हान पर जिला शाखा बाड़मेर द्वारा सोमवार को मुख्यमंत्री व उर्जा मंत्री के नाम जिला कलेक्टर एवं अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक डिस्काॅम्स जयपुर व जोधपुर डिस्कॉम की प्रबंध निदेशक के नाम अधीक्षण ज्ञापन बाड़मेर को ज्ञापन सौपा गया।

यह जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता रमेश पंवार ने बताया कि सोमवार को अधीक्षण अभियंता बाड़मेर को नव वर्ष की शुभकामनाए देते हुए मुठ मीठा कराया एवं उसके बाद ज्ञापन सौपकर हड़ताली कर्मचारियों के विरूद्ध की गई कार्यवाही को निरस्त करने की मांग की गई। इस पर अधीक्षण अभियंता गोपाराम सिरवी पर कर्मचारियों को नववर्ष की शुभकामनाए देते हुए उक्त ज्ञापन निगम उच्चाधिकारियों को आज ही भेजने के साथ ही कार्यवाही निरस्त करने की अनुशंषा भी करने का आश्वासन दिया। इसके बाद जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री व उर्जा मंत्री राजस्थान सरकार को ज्ञापन दिया।

यह हैं पूरा मामलाः

प्रदेश प्रवक्ता रमेश पंवार ने बताया कि राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन के बैनर तले 8 दिसंबर 2015 को संगठन के आव्हान पर ग्रेड पे 2400 की मांग को लेकर टूल डाउन हड़ताल की थी। हड़ताल के दौरान निगम द्वारा दर्ज की गई एफआईआर, कर्मचारियों का निलंबन करने के साथ ही स्थानान्तरण किए गए थे। साथ ही कर्मचारियों की दी गई चार्जशीट का प्रतित्युतर दिया गया था। इस संबंध में मई 2016 को मुख्यमंत्री से मुलाकात की गई थी जिस पर उन्होने निगम प्रशासन को कार्यवाहियां निरस्त करने के निर्देश दिए थे, लेकिन अब तक उक्त कार्यवाही निरस्त नहीं हुई। इसके अभाव में कर्मचारियों को विभिन्न परिलाभ नहीं मिल रहे हैं। साथ ही तीन कर्मचारी अभी तक निलंबित चल रहे हैं। इसलिए उक्त तीनों कर्मचारियों को बहाल करने, हड़ताल के दौरान मुकमदे वापस लेने, की गई अनुशासनात्मक कार्यवाही निरस्त करने की मांग के साथ ही 8 सूत्री मांगे पूरी करने की मांग की। इस अवसर पर राजेन्द्र चैधरी, नरेन्द्रसिंह, धनराजसिंह, गणपत प्रजापत, राजेन्द्र सोनी, गोविन्दसिंह, रूगसिंह, राजेन्द्र गुर्जर, लिखमाराम चैधरी, हरीराम चैधरी, विजय कुमार, हेमंत राठौड़, कन्हैयालाल, मूलसिंह सहित कई कर्मचारी उपस्थित थे।

जालोर 7 वाॅ राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह पूर्वक मनाया जायेगा भावी मतदाताओं के सशक्तिकरण के लिए युवाओं को किया जायेगा जागरूक



 

जालोर 7 वाॅ राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह पूर्वक मनाया जायेगा

भावी मतदाताओं के सशक्तिकरण के लिए युवाओं को किया जायेगा जागरूक


जालोर 2 जनवरी - राज्य निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार आगामी 25 जनवरी को 7 वाॅ राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह पूर्वक मनाया जायेगा वही इसके पूर्व युवाओं एवं भावी मतदाताओं का सशक्तिकरण करने के उद्देश्य से स्कूली विद्यार्थियों की चित्राकला, निम्बन्ध व भाषण प्रतियोगिताओं सहित चयनित विधालयों में प्रश्नोत्तरी तथा प्रदर्शनी व रैली आदि के माध्यम से युवाओं में व्यापक जागरूकता लाई जायेगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग एवं राज्य निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार इस बार 25 जनवरी को 7 वाॅ राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह पूर्वक मनाया जायेगा जिसके तहत जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय महिला महाविधालय में समारोह का आयोजन किया जायेगा। उन्होनें बताया कि इस बार मनायें जाने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम ‘‘ युवा एवं भावी मतदाताओं का सशक्तिकरण‘‘ रहेगी तथा इसके साथ ‘‘ प्रत्येक वोट महत्वपूर्ण है‘‘ की थीम पर राष्ट्रीय चित्राकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।

उन्होनें बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया में युवाओं की अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित करने के मूल उदृेश्य से आयोग के निर्देशानुसार राष्ट्रीय मतदाता दिवस से पूर्व 15 से 17 वर्ष की आयु वर्ग वाले (कक्षा 9 से 12 वीं तक) युवक व युवतियों के साथ चयनित विधालय में परस्पर प्रश्नोत्तरी का कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के पूर्व आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के लिए वातावरण निर्माण के लिए स्वीप कार्यक्रम चलाया जायेगा जिसके लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी को नोडल अधिकारी एवं जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्होनें बताया कि जारी निर्देशों के तहत सभी उपखण्ड मुख्यालयों पर 10 जनवरी को चित्राकला प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी वही मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में 17-18 जनवरी को जिला मुख्यालय पर स्थित सूचना केन्द्र में फोटो प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जायेगा। उन्होनेे बताया कि इसी प्रकार 21 जनवरी को जिला मुख्यालय पर एक रैली भी निकाली जायेगी जिसमें स्काउट,एनसीसी, स्कूल के छात्रा-छात्रायें एवं नर्सिग स्टूडेन्ट भाग लेगें वही गणतन्त्रा दिवस के जिला स्तरीय समारोह में झांकी भी प्रदर्शित की जायेगी।

उन्होंने जिले के सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों, जिला स्तरीय अधिकारियों, शिक्षा अधिकारी एवं निकायोें के अधिकारियों को निर्देशित किया कि भारत निर्वाचन आयोग एवं राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्धारित कार्यक्रमों का सफलता पूर्वक आयोजन किया जाना सुनिश्चित करें।

----000---

बाड़मेर भामाशाह सुविधा शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित



बाड़मेर  भामाशाह सुविधा शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित
बाड़मेर, 02 जनवरी। भामाशाह योजना के माध्यम से नकद एवं गैर नकद लाभ हस्तान्तरण की प्रक्रिया के व्यापक प्रचार प्रसार एवं इस संबंध में आमजन को आने वाली समस्याओं, शंकाओं के समाधान तथा भामाशाह प्लेटफार्म से जुडी विभागीय योजनाओं के संबंघ में आयोजित किये जाने वाले भामाशाह सुविधा शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि बाडमेर पंचायत समिति अन्तर्गत 9 से 10 जनवरी, 2017 तक अटल सेवा केन्द्र कवास, 11 से 12 जनवरी अटल सेवा केन्द्र सनावडा एवं 16 से 17 जनवरी तक पंचायत समिति सभागार बाडमेर में भामाशाह सुविधा शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार बालोतरा पंचायत समिति अन्तर्गत 5 से 6 आसोतरा, 9 से 10 पचपदरा एवं 16 से 17 पंचायत समिति मुख्यालय बालोतरा, कल्याणपुर पंचायत समिति अन्तर्गत 5 से 6 उमरलाई, 9 से 10 कोरना एवं 16 से 17 कल्याणपुर, पाटोदी पंचायत समिति अन्तर्गत 3 से 4 सिमरखिया, 11 से 12 नवोडा बेरा एवं 18 से 19 पंचायत समिति मुख्यालय पाटोदी, बायतु पंचायत समिति अन्तर्गत 9 से 10 छीतर का पार, 11 से 12 सेवनियाला एवं 16 से 17 पंचायत समिति मुख्यालय बायतु, गिडा पंचायत समिति अन्तर्गत 9 से 19 जनवरी परेऊ, 11 से 12 सवाऊ मूलराम एवं 16 से 17 पंचायत समिति गिडा, धोरीमना पंचायत समिति अन्तर्गत 3 से 4 खारी, 9 से 10 शोभाला जेत. एवं 11 से 12 पंचायत समिति धोरीमना, गुडामालानी पंचायत समिति अन्तर्गत 9 से 10 रामजी का गोल फांटा, 11 से 12 भाखरपुरा एवं 16 से 17 पंचायत समिति गुडामालानी, सिणधरी पंचायत समिति अन्तर्गत 9 से 10 कमठाई, 11 से 12 पायला खुर्द एवं 16 से 17 पंचायत समिति सिणधरी, रामसर तहसील अन्तर्गत 3 को पंचातय समिति मुख्यालय रामसर, 9 से 10 खडीन एवं 16 से 17 बूठिया, चौहटन पंचायत समिति अन्तर्गत 3 से 4 ग्राम पंचायत चौहटन, 9 से 10 बावडी कला एवं 11 से 12 केलनोर, सेडवा पंचायत समिति अन्तर्गत 9 से 10 हाथला, 11 से 12 हरपालिया एवं 16 से 17 ग्राम पंचायत सेडवा, धनाऊ पंचायत समिति अन्तर्गत 3 से 4 मीठे का तला, 9 से 10 बामणोर अमीरशाह एवं 11 से 12 धनाऊ, शिव तहसील अन्तर्गत 3 को मोखाब कला, 3 से 4 राजडाल एवं 9 से 10 पंचायत समिति परिसर शिव, गडरारोड पंचायत समिति अन्तर्गत 11 से 12 जैसिंधर स्टेशन, 16 से 17 रतरेडी कला एवं 18 से 19 पंचायत समिति गडरारोड, सिवाना पंचायत समिति अन्तर्गत 3 को महिलावास, 9 से 10 धारणा एवं 16 से 17 सिवाना तथा समदडी पंचायत समिति अन्तर्गत 3 को राखी, 9 से 10 मजल एवं 16 से 17 जनवरी को अटल सेवा केन्द्र समदडी में भामाशाह सुविधा शिविर का आयोजन किया जाएगा।

उन्होने बताया कि इन शिविरों में भामाशाह योजना से संबंधित बैंकिंग लेन देन, बायोमेट्रिक सत्यापन से राशन वितरण का प्रदर्शन एवं लाईव ट्राजेक्शन, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं सामाजिक सुरक्षा के लाभार्थियों से प्राप्त आपतियों का निराकरण, कैशलेस डिजिटल ट्राजेक्शन के बारे में आमजन को जानकारी देना एवं भामाशाह योजना के विभिन्न पहलुओं पर जागरूकता हेतु आवश्यक प्रचार प्रसार किया जाएगा।

-0-




जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 13 को
बाडमेर, 02 जनवरी। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल की अध्यक्षता में 13 जनवरी को दोपहर 12.30 बजे जिला परिषद के सभा कक्ष में आयोजित की जाएगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा ने बताया कि उक्त बैठक में गत बैठक की कार्यवाही विवरण का अनुमोदन, महात्मा गांधी नरेगा योजना की वार्षिक कार्ययोजना 2017-18 का अनुमोदन एवं योजना की प्रगति पर चर्चा, आपणी योजना- आपणों विकास ग्राम पंचायत विकास योजना वर्ष 2016-17 का अनुमोदन, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, विद्युत एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग की योजनाओं की प्रगति समीक्षा, शिक्षा, चिकित्सा, कृषि, समाज कल्याण एवं महिला बाल विकास योजनाओं की प्रगति समीक्षा सहित जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जाएगी।

-0-

अजमेर सम्पूर्ण सरकारी लेनदेन हो डिजीटल- जिला कलक्टर



अजमेर सम्पूर्ण सरकारी लेनदेन हो डिजीटल- जिला कलक्टर
अजमेर, 2 जनवरी, 2017। जिले में राजकीय कार्यालय द्वारा किया जाने वाला सम्पूर्ण लेनदेन डिजीटल मोड होना आवश्यक है। किसी भी कार्यालय द्वारा नगद में किसी प्रकार की राशि ना तो स्वीकार की जाएगी और न ही भुगतान की जाएगी। कैशलेस अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम होगा। यह निर्देश जिला कलक्टर गौरव गोयल ने विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सोमवार को प्रदान किए।

उन्होंने कहा कि नगदी रहित अर्थव्यवस्था के निर्माण में सरकारी कार्यालयों के लेनेदेन का विशेष योगदान रहता है। कार्यालध्यक्ष द्वारा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कार्यालय द्वारा किया गया भुगतान डिजीटल मोड में हो साथ ही ठेकेदारों एवं अन्य माध्यमों से होने वाला भुगतान भी सीधा खाते में ही स्थानान्तरित करने की माॅनिटरिंग भी कार्यालयाध्यक्ष द्वारा की जाएगी।

उन्होंने कहा कि पोश मशीन के माध्यम से औसत से कम राशन वितरण करने वाले राशन डीलर के उठाव एवं वितरण की आकस्मिक जांच करवायी जाएगी। ग्रामीण गौरव पथ के द्वितीय चरण के कार्य समस्त ग्राम पंचायतों में 7 दिवस में आरम्भ किया जाना आवश्यक है। इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जाए। मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान से जुड़े विभागों को अपने से संबंधित कार्यों को आॅनलाइन अपलोड करना होगा।

उन्होंने कहा कि जिले के अविद्युतिकृत विद्यालयों में पं.दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के माध्यम से विद्युत कनेक्शन किया जाना आवश्यक है। इसके लिए उन्होंने जिला अधिकारी को निर्देशित किया। शहर की पोललेस सड़को के दोनो और के अतिक्रमण को नगर निगम द्वारा हटाया जाएगा। प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरीबैग की धरपकड़ के दौरान पकड़े जाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज करवायी जानी चाहिए।

बिजली चोरो के लगेंगे लाल मीटर

जिला कलक्टर ने जिले में विद्युत चोरी रोकने तथा विद्युत चोरो को हतोत्साहित करने के लिए आवश्यक निर्देश प्रदान करते हुए कहा कि जिले में विद्युत चोरो के लाल रंग के मीटर बाॅक्स लगाए जाए। इससे विद्युत चोरो की पहचान आसान होगी तथा चोरी रोकने में मदद मिलेगी। इसी प्रकार विद्युत चोरी वाले ट्रांसफॅार्मरों पर भी लाल रंग किया जाएगा।

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निकया गोहाएन, अतिरिक्त जिला कलक्टर किशोर कुमार, अरविंद कुमार सेंगवा, उपखण्ड अधिकारी जय नारायण सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।




गणतंत्रा दिवस की तैयारियों के लिए बैठक आयोजित
अजमेर, 2 जनवरी, 2017। जिला कलक्टर गौरव गोयल की अध्यक्षता में गणतन्त्रा दिवस को वृहद स्तर पर धूमधाम से मनाने के लिए आयोजन से जुड़े विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए।

उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय समारोह की परैड में परम्परागत दलो के साथ-साथ खिलाड़ियों एवं आरएसएलडीसी के प्रशिक्षणार्थियों को भी शामिल किया जाएगा। विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करने वाले व्यक्तियों को समारोह में सम्मानित किया जाएगा। अध्ययन, कानून व्यवस्था बनाने तथा पुलिस की मदद करने वाले नागरिक, सर्वाधिक डिजीटल ट्रांजेक्शन करने वाले ई मित्रा, सर्वाधिक ब्रिक्री करने वाले अन्नपूर्णा भण्डार, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में बेहतरीन कार्य करने वाले राजकीय एवं निजी चिकित्सालय, विभिन्न फ्लेगशिप योजनाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले तथा मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान में अच्छा कार्य करने वाले व्यक्तियों को भी प्रशस्ति पत्रा प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निकया गोहाएन, अतिरिक्त जिला कलक्टर किशोर कुमार, अरविंद कुमार सेंगवा, उपखण्ड अधिकारी जय नारायण सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।




वर्तमान सरकार के तीन वर्ष

आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम


अजमेर, 2 जनवरी, 2017। वर्तमान राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि वर्तमान राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर जनवरी माह में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिले के समस्त ब्लाॅको एवं अजमेर शहर में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। वाॅलीबाॅल, कब्बड्डी, एथेलेटिक, हाॅकी एवं टेबल टेनिस की प्रतियोगिताएं विभिन्न स्तरों पर आयोजित की जाएगी। शिक्षा विभाग द्वारा मेरे सपनो का भारत विषय पर निबंध प्रतियोगिता एवं स्वच्छ भारत-समृद्ध भारत विषय पर चित्राकला प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। चित्राकला प्रतियोगिता का आयोजन 10 जनवरी को पटेल मैदान में होगा। इसमें ड्राईंग सामग्री तथा पुरस्कार नगर निगम अजमेर द्वारा उपलब्ध करवाए जाएंगे। 12 जनवरी को पर्यटन विभाग एवं शिक्षा विभाग के द्वारा सांयकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा सुराज प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी।

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निकया गोहाएन, अतिरिक्त जिला कलक्टर किशोर कुमार, अरविंद कुमार सेंगवा, उपखण्ड अधिकारी जय नारायण सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।




पूर्व सैनिकों के समस्या समाधान शिविर 4 जनवरी से

अजमेर, 2 जनवरी, 2017। पूर्व सैनिको तथा उनके आश्रितों की समस्याओं के समाधान के लिए 4 जनवरी से 31 जनवरी तक विभिन्न स्थानों पर समस्या समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि 4 जनवरी को मांगउजी महाराज का मन्दिर बड़ाखेड़ा में, 11 जनवरी को राजपूत छात्रावास केकड़ी में, 18 जनवरी को अलीपुरा में, 24 जनवरी को सैनिक विश्राम गृह ब्यावर में तथा 31 जनवरी को अटल सेवा केन्द्र खरवा में समस्या समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में पूर्व सैनिको एवं विरांगनाओं के जीवन प्रमाण पत्रा, पुनः रोजगार योजना, सैनिक बोर्ड द्वारा प्रदत्त आर्थिक सहायता तथा डिजीटल लाईफ सर्टिफिकेट के संबंध में समाधान उपलब्घ करवाए जाएंगे।

जैसलमेर,अब आधार, भामाषाह के बिना छात्रवृति नहीं मिलेगी



जिले में कलेण्डर वर्ष 2017 के लिए दो दिवसीय

स्थानीय सार्वजनिक अवकाष घोषित



जैसलमेर, 02 जनवरी। सामान्य प्रषासन (गु्रप-6) विभाग,राजस्थान जयपुर की विज्ञप्ति के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों के अनुसरण में जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट मातादीन शर्मा ने एक आदेष जारी कर जैसलमेर जिले में कलेण्डर वर्ष 2017 के लिए आगामी 28 अप्रेल 2017 शुक्रवार को अक्षय तृतीया और 17 अक्टूबर ,मंगलवार को धनतेरस को दृष्टिगत रखते हुए दो दिवसों का स्थानीय सार्वजनिक अवकाष घोषित किया गया है।

---000---

उपखण्ड स्तरीय सलाहकार समिति उपखण्ड-जैसलमेर की बैठक बुधवार को


जैसलमेर, 02 जनवरी। गर्भधारण पूर्व निदान तकनीक ( लिंग चयन प्रतिषेध ) 1994 के तहत 4 जनवरी 2017 को प्रातः 11 बजेः स्वास्थ्य भवन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला नोडल अधिकारी (पीसीपीएनडीटी) की अध्यक्षता में ’’ उपखण्ड स्तरीय सलाहकार समिति उपखण्ड-जैसलमेर ’’ की बैठक रखी गई है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.आर.नायक ने एक बैठक सूचना जारी कर बताया कि इस बैठक के दौरान पीसीपीएनडीटी के उपखण्ड स्तरीय सलाहकार समिति उपखण्ड-जैसलमेर के सभी संबंधित सदस्यगणों को आमंत्रित किया गया है। सभी सदस्यगण से आग्रह किया गया है कि वे बैठक में अवष्य ही नियत तिथि को यथा समय बैठक में भाग लेवें।

---000---

अब आधार, भामाषाह के बिना छात्रवृति नहीं मिलेगी


जैसलमेर, 02 जनवरी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग राजस्थान जयपुर द्वारा के उत्तर मैट्रिक छात्रवृति वर्ष 2016-17 के आॅनलाईन आवेदन पत्र दिनांक 01 दिसम्बर 2016 से नये पोर्टल एसएसओ पर प्रारंभ हो चुके हैं। सभी विद्यार्थियों को सलाह दी गई है कि नये पोर्टल पर आवेदन करने से पूर्व अपना भामाषाह एवं आधारकार्ड अपडेट करवा लेंवे उसके बाद ही छात्रवृति हेतु आवेदन करें।

सहायक निदेषक ,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिम्मतसिंह कविया ने बताया कि आवदेन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2017 निर्धारित कर रखी है। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी एवं आवेदन पत्र भरने के लिए तकनीकी सहायता प्राप्त करने के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के गांधी काॅलोनी स्थित जिला कार्यालय में अथवा पूनम सिंह सूचना सहायक से मोबाइल नम्बर 8559825743 पर संपर्क किया जा सकता है।

--000--

अजमेर राजकीय आवासों को खाली करने के लिए दिए नोटिस वसूला जाएगा जुर्माना



अजमेर राजकीय आवासों को खाली करने के लिए दिए नोटिस

वसूला जाएगा जुर्माना


अजमेर, 02 जनवरी। अजमेर शहर में राजकीय आवासों में स्थानान्तरण अथवा सेवा निवृति के पश्चात काबिज कार्मिकों एवं अधिकारियों को राजकीय आवास खाली करने के लिए न्यायालय के माध्यम से नोटिस जारी किए गए है।

जिला सम्पदा अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट जय नारायण ने बताया कि राजकीय आवासों पर काबिज व्यक्तियों को आवास खाली करवाने के लिए प्रथम चरण में 10 व्यक्तियों को नोटिस जारी किए गए है। स्थानानन्तरण अथवा सेवा निवृति की निर्धारित अवधि के पश्चात आवास में रहने वालों को अनाधिकृत माना जाएगा तथा इन पर राजस्थान लोक परिसर (अनाधिकृत रहने वालों की बेदखली) अधिनियम 1964 के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी। सेशन कोर्ट के कनिष्ठ लिपिक चन्दन सिंह, जिला न्यायालय के कनिष्ठ लिपिक संजय गोयल, सार्वजनिक निर्माण विभाग से सेवानिवृत जसवंत सिंह, आयुर्वेद विभाग के ओमप्रकाश शर्मा एवं ईरशाद अली, हरिश चन्द्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान में प्रशासनिक अधिकारी मोडु दान देथा, पुलिस निरीक्षक मौहम्मद अनवर एवं पारसमल पंवार, सिविल कोर्ट केकड़ी में कार्मिक रमेश चन्द चैरसिया तथा सेशन कोर्ट के कर्मचारी किरण सिंह के नाम नोटिस जारी किए गए है।

उन्होंने बताया कि इनके अलावा अन्य कर्मिको एवं अधिकारियों के विरूद्ध भी प्रकरण न्यायालय में दर्ज किए जाएंगे। राजकीय आवास खाली करवाने के संबंध में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा की गई कार्यवाही तथा संबंधित से नियमानुसार जुर्माना वसूलने के संबंध में सार्वजनिक निर्माण विभाग नगर खण्ड के अधीशाषी अभियंता को भी नोटिस जारी किए गए है।




तनाव मुक्ति एवं ध्यान की आॅनलाईन कक्षाएं 4 जनवरी तक

केन्द्रीय रैल मंत्राी श्री सुरेश प्रभु ने की सराहना


अजमेर, 02 जनवरी। हार्टफुलनेस पद्धति से आन्तरिक प्रसन्नता प्राप्त की जा सकती है। इसके लिए संस्थान द्वारा किए गए प्रयास सराहनीय है। केन्द्रीय रैल मंत्राी श्री सुरेश प्रभु ने यू टयूब पर जारी वीडियो में यह बात कही।

उन्होंने कहा कि पुराने समय के मुकाबले वर्तमान जीवन बहुत भिन्न है। हमारा शरीर और शारीरिक संरचना में बड़ा बदलाव नही आया है। तकनीकी विकास के कारण मानव ने खुशी के नए-नए तरीके खोजे है। इनसे बाहरी खुशी तो प्राप्त हो रही लेकिन आन्तरिक खुशी कंही खो गई है। इस आन्तरिक प्रसन्नता को प्राप्त करने के लिए अपने अन्दर झांककर आत्म विश्लेषण करना होगा। श्री रामचन्द्र मिशन एवं हार्टफुलनेस संस्थान ध्यान के माध्यम से इस कार्य को आगे बढ़ा रहे है। यह प्रसन्नता का विषय है। ध्यान के माध्यम से उस स्थिति को प्राप्त किया जा सकता है जब मानव के रूप में यात्रा आरम्भ की गई थी। तनाव मुक्त होकर जीवन जीने तथा ध्यान की आॅनलाईन निःशुल्क कक्षाएं 2 से 4 जनवरी तक आयोजित की जा रही है।

हार्टफुलनेस संस्थान के अजमेर केन्द्र समन्वयक भगवान सहाय शर्मा ने बताया कि इस ध्यान पद्धति से ध्यान करने के लिए केन्द्रीय रैल मंत्राी सुरेश प्रभु ने भी आह्वान किया है। संस्थान के मार्गदर्शक एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक श्री कमलेश डी.पटेल (दाजी) द्वारा 3 दिवसीय आॅनलाईन मास्टर क्लासेस का आयोजन किया जा रहा है। इसके माध्यम से समग्र कुशलक्षेम एवं कल्याण के लिए तनाव मुक्ति, ध्यान तथा मन का निर्मलीकरण करने का कार्य किया जा रहा है। इसमें हृदय पर ध्यान करके प्राणाहुति (प्राणस्य प्राणः) का अनुभव प्राप्त किया जा रहा है। मास्टर क्लासेस में बतायी गई शुद्धिकरण की प्रक्रिया को अपनाकर व्यक्ति का मन निर्मल होकर सरल विचारवान बन जाता है। व्यक्ति अपने अन्र्तमन की अनुभतियों का अवलोकन कर सकता है। इस पद्धति को अपनाने से व्यक्ति को आन्तरिक मजबूती प्राप्त होती है। जिससे व्यक्ति जीवन में विवके पूर्ण निर्णय ले सकता है।

उन्होंने बताया कि हार्टफुलनेस अभ्यास मूल रूप से तनावमुक्ति, ध्यान एवं आत्मिक विकास के लिए एक प्रभावकारी तथा व्यवहारिक दृष्टिकोण प्रदान करता है। यह हमारे अन्दर नेकख्याली को पोषित करता है। इससे अन्तर्निहित शक्ति विकसित होती है, जो कि आज के तनाव एवं चिन्ताओं से ग्रस्त विश्व के लिए एक प्राथमिक आवश्यकता है। प्रथम सत्रा सोमवार 2 जनवरी को आयोजित हुआ। इसमें तनावमुक्ति एवं चेतना के विकास के लिए हृदय में प्रकाश के स्त्रोत पर निर्देशित तरीके से ध्यान करना एवं शरीर को आरामदायक स्थिति में रखना सिखाया गया। मंगलवार को द्वितीय सत्रा में दिन की समाप्ति पर मन को तनाव एवं भावनात्मक उलझनों से मुक्त कर जीवन को सरल एवं ऊर्जावान बनाए रखने के लिए सरल तरीके से अभ्यास करवाया जाएगा। इसी प्रकार बुधवार को तृतीय एवं अन्तिम सत्रा में अपने हृदय की आवाज सुनकर अपनी नियति का निर्माण स्वयं करना सिखाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि मास्टर क्लासेस सम्पूर्ण विश्व में इन्टरनेट पर एक आॅनलाईन आयोजन है। इसमें 15 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति भाग ले सकते है। हार्टफुलनेस संस्थान की वैबसाइट एवं फेसबुक पेज पर मास्टर क्लासेस लिंक के माध्यम से जिज्ञासु व्यक्ति अपना पंजीयन करवा सकते है। पंजीयनकर्ता को पंजीयन के पश्चात वैब लिंक उपलब्घ करवाया जाएगा। इसका उपयोग करके जिज्ञासु मास्टर क्लास का उपयोग ले सकता है। इस लिंक को अन्य व्यक्तियों को फाॅरवर्ड करके उन्हें भी आॅनलाईन शामिल करने का मौका दिया जा सकता है। 2 से 4 जनवरी तक आयोजित मास्टर क्लास की अवधि 40 से 60 मिनट की होगी। इसमें कोई भी व्यक्ति अपने सुविधाजनक समय पर कम्प्यूटर अथवा स्मार्ट फोन के माध्यम से भाग ले सकता है। इस संबंध में टोल फ्री नम्बर 18001037726 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।




प्रभुलाल सैनी का यात्रा कार्यक्रम

अजमेर, 02 जनवरी। कृषि, पशुपालन, मत्स्य एवं कृषि विपणन विभाग मंत्राी प्रभुलाल सैनी मंगलवार 3 जनवरी को प्रातः 11 बजे किशनगढ़ विजयलक्ष्मी विहार में सावित्राी बाई फुले जयन्ती एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में भाग लेंगे। इसके पश्चात दोपहर 1.30 बजे ब्यावर में तथा 4.30 बजे मनुहार समारोह स्थल ओवर ब्रिज के पास नसीराबाद रोड अजमेर में सावित्राी बाई फुले जयन्ती समारोह में भाग लेंगे।

रविवार, 1 जनवरी 2017

मदद के नाम तीन साल तक महिला से करता रहा दरिंदगी

मदद के नाम तीन साल तक महिला से करता रहा दरिंदगी
मदद के नाम तीन साल तक महिला से करता रहा दरिंदगीधर्मशाला: हिमाचल के धर्मशाला में एक व्यक्ति गांव की ही महिला से उसकी मदद करने के नाम पर तीन साल तक बलात्कार करता रहा। आरोपी ने महिला को धमकी दी कि अगर उसने किसी से यह बात कही तो वह उसे जान से मार डालेगा। इस कारण डरी-सहमी महिला चुपचाप उसकी मनमानी सहती रही। लेकिन, आखिरकार उसने हिम्मत दिखाकर शुक्रवार को महिला पुलिस थाना धर्मशाला में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी। जानकारी के मुताबिक उक्त महिला का पति बीते कुछ सालों से शुगर की बिमारी से ग्रस्त है।



पति की बीमारी का फायदा उठाकर आरोपी पहले महिला की सहायता करने के नाम पर उससे मिलने लगा, क्योंकि महिला गरीब परिवार से संबंध रखती है। इसके बाद आरोपी तीन साल तक महिला को डरा-धमका कर उसके साथ बलात्कार करता रहा। अब परिवार का सहयोग मिलने के बाद महिला ने शुक्रवार को आरोपी व्यक्ति के खिलाफ महिला पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।

11 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड से मिल कराया पति का मर्डर, पकड़ी गई तो छिपाया मुंह

11 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड से मिल कराया पति का मर्डर, पकड़ी गई तो छिपाया मुंह

Greek ambassador murdered by wife's policeman lover, international news in hindi, world hindi news
रियो डे जेनेरियो. ग्रीस के एम्बेसडर किरियाकोस अमीरीदिस का मर्डर उनकी वाइफ ने ही करवाया था। ये दावा ब्राजील की पुलिस ने किया है। वाइफ फ्रांस्वा ने अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर इस साजिश को अंजाम दिया। फिलहाल दोनों को ही अरेस्ट कर लिया गया है। फ्रांस्वा को जब पुलिस स्टेशन से जेल ले जाया जा रहा था, तो वो सबसे मुंह छिपाती नजर आईं।कई दिनों से लापता थे किरियाकोस...

- पिछले सोमवार से लापता ग्रीस एम्बेसडर किरियोकोस की लाश गुरुवार को रियो डे जेनेरियो के बाहर एक जली हुई कार में मिली।

- पुलिस का दावा है कि किरियाकोस का मर्डर उनकी वाइफ ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर करवाया है।

- किरियाकोस की वाइफ फ्रांस्वा अमीरीदिस (40) ब्राजील की है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

- उसका 29 साल का ब्वॉयफ्रेंड सर्जियो मोरेइरा पेशे से पुलिस अफसर है। उसे भी अरेस्ट कर लिया गया है।

- सर्जियो के साथ ही उसका कजन एदुआर्दो दे मेलो भी इस हत्या की साजिश में हिस्सेदार था।

- पुलिस के मुताबिक, दे मेलो को भी गिरफ्तार कर लिया गया है और सभी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

- दे मेलो ने बताया कि उसे राजदूत की पत्नी ने हत्या के बदले 16.70 लाख देने की पेशकश की थी।

क्रिसमस मनाने गए थे ससुराल

ग्रीस के एम्बेसडर किरियोकोस अमीरीदिस (59) ने 15 साल पहले ब्राजील की फ्रांस्वा से शादी की थी। दोनों की दस साल की एक बेटी भी है। किरियाकोस क्रिसमस मनाने रियो डे जेनेरियो के पास वाइफ के घर गए थे। बुधवार को पत्नी ने उनके लापता होने की रिपोर्ट लिखवाई। उसने बताया कि वे किराए की कार लेकर निकले थे, घर नहीं पहुंचे। गुरुवार को किरियाकोस की लाश रियो रोड पर एक जली हुई कार में मिली। लाश बुरी तरह जल चुकी थी लेकिन पुलिस ने दावा किया कि वह किरियाकोस की ही थी।