बुधवार, 21 दिसंबर 2016

बाड़मेर जिला विकास प्रदर्शनी का आज अंतिम दिन,रसद विभाग लगाएगा विशेष शिविर



बाड़मेर जिला विकास प्रदर्शनी का आज अंतिम दिन,रसद विभाग लगाएगा विशेष शिविर
बाड़मेर, 21 दिसंबर। राज्य सरकार के सफलतम तीन वर्ष के उपलक्ष्य मंे आदर्श स्टेडियम मंे आयोजित जिला विकास प्रदर्शनी गुरूवार को अंतिम दिन आमजन के अवलोकनार्थ रहेगी।

जिला विकास प्रदर्शनी मंे प्रदर्शित की गई राज्य सरकार की उपलब्धियांे एवं विकास योजनाआंे संबंधित फोटोग्राफ आमजन गुरूवार को देख सकेंगे। जिला स्तरीय समारोह के अंतिम दिन आदर्श स्टेडियम मंे रसद विभाग की ओर से विशेष शिविर लगाया जाएगा। इस शिविर मंे आमजन को पास मशीन से राशन वितरण, अन्नपूर्णा भंडार समेत रसद विभाग की विभिन्न योजनाआंे एवं प्रावधानांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी जाएगी।

सिलोकोसित पीडित श्रमिकों को एक-एक

लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत

बाडमेर, 21 दिसंबर। सिलोकोसिस बीमारी से ग्रसित खान श्रमिकों को एक-एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

जिला कलक्टर (आपदा प्रबन्धन एवं सहायता) सुधीर शर्मा ने एक आदेश जारी कर जिले के गणेशाराम पुत्र बस्ताराम निवासी गंगावास तहसील पचपदरा, कुम्भाराम पुत्र नारायणराम केशरपुरा ग्राम पंचायत गंगापुरा तहसील पचपदरा, टीकमाराम पुत्र सोनाराम मेगवाल भीम मेगवालों की ढाणी ग्राम हापानाडा तहसील पचपदरा, लाधुराम पुत्र किरताराम मेगवाल रोडवाखुर्द तहसील पचपदरा तथा फूसाराम पुत्र सूखराम मालासर तहसील गिडा को एक-एक लाख रूपए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की है।

राज्य सरकार के तीन वर्ष के उपलक्ष्य मंे डिस्काम का विशेष शिविर

विद्युत समस्याओं का हुआ मौके पर निस्तारण

बाड़मेर, 21 दिसंबर। राज्य सरकार के तीन वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष में जिला मुख्यालय पर आयोजित प्रदर्शनी कार्यक्रम के अन्तर्गत बुधवार को विद्युत विभाग के शिविर का आयोजन अधिशाषी अभियंता ए.के.जैन एवं अधिशाषी अभियंता भैराराम चैधरी के देख-रेख में आयोजित किया गया।

शिविर में डिस्काॅम के अधिकारियांे की ओर से तीन वर्ष मंे किए गए कार्यो के अलावा नवीनतम योजनाओं के साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय विद्युतीकरण योजना की आमजन को जानकारी दी गई। शिविर में कई उपभोक्ता एवं ग्रामीण अपनी समस्याएं लेकर उपस्थित हुए जिसमंे ढ़ीले तार, टेढ़े पोल को सही करना, बिल संशोधन शामिल था। इस पर उपभोक्ताओं की इस समस्याओं के लिए संबंधित सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता को निर्देश देकर समस्या का मौके पर ही निस्तारण कराकर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की गई। शिविर में सहायक अभियंता शहर प्रथम एवं द्वितीय तथा अभियंतागण उपस्थित हुए।

जैसलमेर,पालनहार योजनान्तर्गत लभान्वित हो रहे बच्चों के अध्ययनरत् प्रमाण-पत्र जमा कराने



जैसलमेर,पालनहार योजनान्तर्गत लभान्वित हो रहे बच्चों के अध्ययनरत् प्रमाण-पत्र जमा कराने
जैसलमेर, 21 दिसम्बर। हिम्मत सिंह कविया, सहायक निदेषक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने बताया कि विभाग द्वारा पालनहार योजनान्तर्गत लाभान्वित हो रहे पालनहारों को अपने बच्चों के अध्ययनरत् प्रमाण-पत्र जमा नहीं कराने पर माह जुलाई से अक्टुम्बर 2016 का भुगतान नहीं किया जाएगा। उन्होने बताया कि निदेषालय से निर्देष प्राप्त हुए हैं कि योजना के अन्तर्गत लाभान्वित हो रहे सभी बच्चों के वर्ष 2016-17 में विद्यालय में अध्ययनरत् होने या आंगनवाड़ी में नामाकिंत होने का प्रमाण-पत्र लिया जाना अति आवष्यक है। उन्होने बताया कि अध्ययनरत् प्रमाण-प्रत्र का इन्द्राज आॅन-लाईन पाॅर्टल पर किये जाने के बाद ही भुगतान की कार्यवाही की जा सकती है। योजनान्तर्गत लाभान्वित हो रहे पालनहारों से अपील की कि वे 5 दिवस में अपने बच्चों के अघ्ययनरत् प्रमाण-पत्र संबंधित शाला प्रधान से प्राप्त कर साथ ही अपने व बच्चों के आधार कार्ड, भामाषाह कार्ड भी जिला कार्यालय में जमा करावंे। उक्त प्रक्रिया पूर्ण नहीं करने वाले पालनहारों को आगामी भुगतान किया जाना संभव नहीं होगा जिसके लिए वे स्वयं व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होंगे।

जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक/माध्यमिक ,विकास अधिकारी पंचायत समिति/ब्लाॅक षिक्षा अधिकारी एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी सम,सांकड़ा व जैसलमेर एवं समस्त विद्यालय संस्था प्रधानो से अपिल हैं कि अपने विद्यालय या आंगवनवाड़ी केन्द्र पर पालनहार योजनान्तर्गत लाभान्वित हो रहे बच्चों की पहचान कर उनके अध्ययनरत प्रमाण - पत्र जारी करवा कर संबंधित बच्चों के पालनहारों को उपलब्ध करावें ताकि ऐसे परिवारों को योजना का पूर्ण लाभ प्राप्त हो सके।

----000----

शुक्रवार को 6 पंचायतों में लगेगंे पण्डित दीनदयाल उपाध्याय

जनकल्याण पंचायत षिविर


जैसलमेर, 21 दिसम्बर। जिले में चल रहें पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत षिविरों के कार्यक्रम की कडी में शुक्रवार, 23 दिसंबर को पंचायत समिति जैसलमेर के ग्राम पंचायत मोकला व खींवसर में पंचायत षिविर आयोजित होगंे।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण ने बताया कि इसी प्रकार शुक्रवार को पंचायत समिति सम के ग्राम पंचायत सिपला व खुहडी में तथा पंचायत समिति सांकडा के ग्राम पंचायत धौलासर एवं राजमथाई में पंचायत षिविर लगेगें। उन्होंनें इन पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे पंचायत षिविरों में अधिक से अधिक संख्या में पंहुचकर अपनी समस्याओं का निराकरण करावें।

जिला चूरूः-53 कार्टन अवैध हरियाणा निर्मित शराब जप्त



जिला चूरूः-53 कार्टन अवैध हरियाणा निर्मित शराब जप्त

चूरू  पुलिस थाना राजगढ के उ0नि0 श्री अमित कुमार जाप्ता के गस्त करने थाना ईलाका में रवाए हुए। दौराने गस्त मुखबीर से ईतला मिली कि गावं चलाना बास मंे वीर सिहं पुत्र सहीराम जाट के नोहरा मंे अवैध शराब रखी हुई है यदि समय रहते कार्यवाही की जावे तो सफलता मिल सकती है।उ.नि वक्त 10.10 ए.एम पर गांव चलाना बास में मुताबिक ईतला के वीर सिंह के नोहरा के सामने पहंुचे तो पुलिस जीप के देखकर एक व्यक्ति नोहरे की दिवार कूदकर भाग गया। उसके पीछे मुलाजमान दौडे परन्तु वह भागने मे सफल हो गया, भागने वाले व्यक्ति के बारे मे सज्जन कुमार हैड कानि0 ने बताया कि उक्त भागने वाला व्यक्ति वीर सिंह पुत्र सहीराम जाट है जिसे मै पहले से जानता हॅु। नोहरे की तलाषी के दौरान नोहरे मे प्रवेष करते ही बांयी तरफ कोने मे खाकी रंग के कार्टन रखे हुए नजर आये जिनको चैक किया तो उनमे विभिन्न ब्राण्ड की शराब भरी हुई थी। प्रत्येक कार्टन का बारीकी से निरक्षण किया तो कुल 25 कार्टन मे प्रत्येक मे 12 बोतल के हिसाब से कुल 274 बोतल अवैध शराब भरी हुई है प्रत्येक बोतल कैष माला मसालेदार देषी शराब फोर सैल इन हरियाणा ओनली लिखा है कुल 14 कार्टन को चैक किया तो 13 कार्टन मे प्रत्येक मे 50 पव्वा के हिसाब से 650 पव्वा तथा एक कार्टन मे 48 पव्वा मिले। प्रत्येक पव्वा पर एडीएल माल्टा मसालेदार देषी शराब फोर सैल इन हरियाणा ओनली लिखा है। कुल 11 कार्टन को चैक किया तो प्रत्येक कार्टन मे 50 पव्वा के हिसाब से कुल 550 पव्वा शराब मिली प्रत्येक पव्वा पर ई.एन.ए.द्वारा निर्मित केष निम्बु फोर सैल इन हरियाणा ओनली लिखा है। कुल 03 कार्टन को चैक किया तो प्रत्येक मे 50 के हिसाब से कुल 150 पव्वा शराब मिली जिसके प्रत्येक पव्वा पर ए.डी.एल नीबंू स्पेषल मसालेदार देषी शराब फोर सैल इन हरियाणा ओनली लिखा है। इस प्रकार कुल 53 कार्टन में भरी अवैध शराब जप्त की जाकर पुलिस थाना राजगढ में मु.न. 500/16 धारा 19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।


अखिल भारतीय फुटबाॅल फेडरेशन के उपाध्यक्ष पद पर मानवेन्द्रसिंह निर्विरोध निर्वाचन

 अखिल भारतीय फुटबाॅल फेडरेशन के उपाध्यक्ष पद पर मानवेन्द्रसिंह निर्विरोध  निर्वाचन  


बाड़मेर 21 दिसम्बर

        बाड़मेर के शिव विधानसभा से भाजपा विधायक एंव राजस्थान फुटबाॅंल ऐसोसिएशन के अध्यक्ष  मानवेन्द्रसिंह जसोल को  बुधवार को अखिल भारतीय फुटबाॅंल फेडरेशन के उपाध्यक्ष  के पद पर  सर्वसम्मति  निर्विरोध निर्वाचन किया गया। 

              विधायक एवं राजस्थान फुटबाॅंल ऐसोसिएशन के अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह के निजी सचिव रामसिंह ने बताया बुधवार को दिल्ली में अखिल भारतीय फुटबाॅंल फेडरेशन कीे जनरल बोडी की वार्षिक बैठक मे राजस्थान फुटबाॅंल ऐसोसिएशन के अध्यक्ष एवं शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह को अखिल भारतीय फुटबाॅंल फेडरेशन के उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचन किया है। इसी दौरान अखिल भारतीय फुटबाॅंल फेडरेशन के अध्यक्ष प्रफुल पटेल एंव अन्य पदाधिकारी उपस्थिति थे। 

मंगलवार, 20 दिसंबर 2016

नई दुल्हन की चाहत ने पकड़वा दिया आनंदपाल गिरोह का सबसे बड़ा खबरी, ये ऐसे चलता था पुलिस से एक कदम आगे

नई दुल्हन की चाहत ने पकड़वा दिया आनंदपाल गिरोह का सबसे बड़ा खबरी, ये ऐसे चलता था पुलिस से एक कदम आगे
नई दुल्हन की चाहत ने पकड़वा दिया आनंदपाल गिरोह का सबसे बड़ा खबरी, ये ऐसे चलता था पुलिस से एक कदम आगे

सरदारशहर. गैंगस्टर आनंदपाल गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपित पर दो हजार रुपए का इनाम घोषित है। दोनों आरोपित गत 28 मई को गांव कीकासर क्षेत्र में पुलिस पर फायरिंग कर फरार होने में सफल हो गए थे।




थानाधिकारी ओमप्रकाश गोदारा के मुताबिक दो हजार रुपए का इनामी आरोपित गांव कीकासर निवासी मदनलाल व गांव घड़सीसर निवासी आरोपित जैसाराम मेघवाल आनंदपाल गैंग को पुलिस की लोकेशन देकर उनके लिए मुखबीर का काम करते थे। इसके अलावा गांव कीकासर आने पर उनके लिए खाना बनाने का काम करते थे।




गत जुलाई माह में मदनलाल की पत्नी की मृत्यु हो गई थी। उसके बाद गत दो-तीन दिन पहले ही आरोपित नई शादी कर दुल्हन को घर लेकर आया था। मुखबीर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गांव कीकासर से मदनलाल व गांव घड़सीसर से जैसाराम को गिरफ्तार कर लिया।

पत्नी की मृत्यु पर नहीं आया था गांव

गत 28 मई को पुलिस पर फायरिंग कर फरार हुए आरोपित मदनलाल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पूरी तरह सक्रिय थी। ऐसे में जुलाई माह में अपनी पत्नी की मृत्यु पर भी आरोपित गांव नहीं आया था।




आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एसपी राहुल बारहट ने एएसपी केशरसिंह व राजेंद्रप्रसाद डिढारिया के निर्देशन में टीम गठित की। टीम में थानाधिकारी ओमप्रकाश गोदारा, पुलिस निरीक्षक बलवंत सिंह तथा कांस्टेबल कैलाश, कुलदीप व कृष्ण कुमार शामिल थे।

चूरू रतनगढ़ चचेरे भाई की हत्या की, अब भुगतना पड़ेगा आजीवन कारावास



चूरू रतनगढ़ चचेरे भाई की हत्या की, अब भुगतना पड़ेगा आजीवन कारावास
चचेरे भाई की हत्या की, अब भुगतना पड़ेगा आजीवन कारावास

अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश ने चचेरे भाई की हत्या करने के आरोपित भाई को आजीवन करावास की सजा सुनाई है। प्रकरण के अनुसार तहसील के गांव लाछड़सर निवासी रामलाल जाट (20) ने अपने चाचा के बेटे बलराम (10) की हत्या कर शव गढ्डे में दबा दिया था।




अपर लोक अभियोजक राजकुमार चोटिया ने बताया कि 26 मार्च 2015 को तुलछाराम जाट ने राजलदेसर थाने में रिपोर्ट लिखवाई कि उसका भतीजा बलराम 22 मार्च को रात 9 बजे से गायब हो गया। उसकी तलाश की लेकिन वह नहीं मिला।




पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू की। पुलिस अनुसंधान शुरू होने के बाद रामलाल ने अपने रिश्तेदारों को बलराम की हत्या करने और लाछड़सर स्कूल के मैदान में गढ्डा खोदकर उसका शव गाडऩे की बात कही। इसकी पुलिस ने पुष्टि की तो बात सही निकली। इस पर थानाधिकारी सुभाषचन्द्र शर्मा ने अपहरण व हत्या की धारा में मामला दर्ज कर लिया। आरोपित रामलाल के खिलाफ न्यायालय में चालान पेश किया। दोनों पक्षों की बहस के बाद न्यायालय ने आरोपित रामलाल को दोषी माना। आरोपित को आजीवन कारावास एवं पांच हजार रुपए का जुर्माने से, अपहरण में सात साल का कारावास एवं तीन हजार रुपए का जुर्माना और साक्ष्य छिपाने पर में 3 साल का कारावास व एक हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई।




अदम अदायगी धारा 302 में दो माह का कारावास, धारा 364 में एक माह व धारा 201 में 15 दिन का साधारण कारावास से दण्डित किया है। अभियोजन पक्ष की ओर से पैरवी अपर लोक अभियोजक राजकुमार चोटिया ने की।

बालोतरा.एक झूला फंदे से, दूसरा कूदा टांके में

बालोतरा.एक झूला फंदे से, दूसरा कूदा टांके में
एक झूला फंदे से, दूसरा कूदा टांके में
पचपदरा थाना क्षेत्र में सोमवार रात में दो अलग-अलग गांवों में दो युवकों ने आत्महत्या की । गोपड़ी निवासी जेठाराम (22) पुत्र केवलराम भील ने सोमवार देर रात घर के बाहर पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार सुबह परिजनं ने युवक को पेड़ से झूलता देख पुलिस को सूचना दी। 


एएसआई बृजमोहन मीणा मय जाप्ता मौके पर पहुंचे तथा शव को नीचे उतरवाया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान रतनू भी मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। मृतक के पिता केवलराम ने पुलिस को बताया कि उसका मानसिक संतुलन काफी समय से ठीक नहीं था। 


पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजन को सुपुर्द किया। दूसरी घटना में एक युवक ने ससुराल में पानी के टांके में कूद आत्महत्या कर ली।  चुतराराम (25) पुत्र बालाराम जाट निवासी खोथों की ढ़ाणी (बायतु) सोमवार शाम को खट्टू गांव निवासी ससुर मूलाराम जाट के घर गया था। जहां पर देर रात पानी के टांके में कूद आत्महत्या कर ली। 



सूचना मिलने पर दूदवा चौकी प्रभारी धनाराम सिसोदिया मौके पर पहुंचे व शव को टांके से बाहर निकलवाया। थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने मौका मुआयना कर मामले की जानकारी ली। मृतक के चाचा शिवलाल जाट ने पुलिस को बताया कि उसके भतीज का दिमाग असंतुलित था। पुलिस ने मृग दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा परिजन को सुपुर्द किया।

नोटबंदीः सरकार का ऐलान जब्त नोट देंगे देश की जनता को, सर्कुलेशन में आएंगे 100 करोड़



नोटबंदीः सरकार का ऐलान जब्त नोट देंगे देश की जनता को, सर्कुलेशन में आएंगे 100 करोड़
नोटबंदीः सरकार का ऐलान जब्त नोट देंगे देश की जनता को, सर्कुलेशन में आएंगे 100 करोड़

नई दिल्ली। मोदी सरकार ने देश में नोटबंदी की घोषणा की थी। उसके बाद से ही लोगों के पास पैसों की कमी हो गई थी। पैसों की इसी कमी से परेशान लोग एटीएम और बैंकों के बाहर लाइन में खड़े हैं। सरकार ने लोगों को राहत देने के लिए कई प्लान पर काम किया है।




अब कहा जा रहा है कि नोटबंदी के बाद ईडी, इनकम टैक्स विभाग और पुलिस के द्वारा करीब 100 करोड़ मूल्य के नए नोट जब्त किए गए हैं। इनमें ज्यादातर 2000 रुपए के नए नोट हैं। ईडी ने अब यह साफ किया है कि इन नोटों को फिर से चलन में लाया जाएगा।




ईडी ने दिया निर्देश

इस बीच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपनी सभी क्षेत्रीय ईकाइयों को को निर्देश जारी करते हुए कहा कि सभी जब्त नए नोटों को बैंकों में जमा कर दें, ताकि इस तरह से नए नोट तत्काल चलन में आ जाएं।

सरकार ने भी दिया यही आदेश

सरकार ने इनकम टैक्स विभाग से भी कहा है कि वह जब्त नोटों को बैंक खातों में जमा करें। नोटबंदी के देश में करीब 100 करोड़ मूल्य के नोट जब्त किए गए हैं। अकेले तमिलनाडु और कर्नाटक से ही 60 करोड़ रुपये के नए नोट जब्त किए गए हैं।




जब्त नोटों का क्या होता था

अभी तक दस्तूर यह था कि सरकारी विभाग जब्त नोटों को तब तक अपने स्ट्रॉन्ग रूप में साक्ष्य के रूप में रखते थे, जब तक कि मामले पर कोई फैसला नहीं आ जाता था। इसके बाद इसे भारत सरकार के कंसोलिडेटेड फंड में डाल दिया जाता था। कई बार तो ऐसे मामलों में मुकदमा सालों तक चलता रहता है।

अजमेर केन्द्र-दो, सी0आर0पी0एफ0 कैम्प में ’’दिव्यांग बच्चो के लिए ’’मेडिकल कैम्प’’ के आयोजन के संबंध में



अजमेर केन्द्र-दो, सी0आर0पी0एफ0 कैम्प में ’’दिव्यांग बच्चो के लिए ’’मेडिकल कैम्प’’ के आयोजन के संबंध में



अजमेर 20 दिसम्बर,2016 फाॅय सागर रोड स्थित केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के गु्रप केन्द्र-दो में क्षेत्रिय कावा समिति, ग्रुप केन्द्र-दो, केरिपुबल, अजमेर की ओर से ग्रुप केन्द्र-प्रथम एवं द्वितीय के दिव्यांग बच्चों (षारीरिक एवं मानसिक रूप से कमजोर बच्चो) एवं उनके परिवार के सदस्यों के लिये मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया, उक्त मेडीकल कैम्प मंे ग्रुप केन्द्र-प्रथम एवं द्वितीय से आये कुल 27 दिव्यांग बच्चों का उपस्थित डाॅक्र्टस की टीम द्वारा परीक्षण किया गया एवं उन्हें दवाईया वितरित की गई, साथ ही बच्चों के विकास, उनके अधिकारों एवं राज्य व केन्द्र सरकार से उन्हें मिलने वाली विभिन्न प्रकार की सहायताओं के संबंध में भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर श्री संजय सावलानी क्क्ैश्रप्ए क्तण् स्ंस श्रींजींदपए क्लण् क्पतमबजवतए ब्ड - भ्फए क्तण् क्ममचां टपरंलए क्तण् डंीपउं ।हंतूंसए ।ेेजजण् च्तवमिेेवत जे.एल.एन. हाॅस्पीटल अजमेर, तथा डा. रंजीता कर राठौड़, मुख्य चिकित्सा अधिकारी(एस0जी0), ग्रुप केन्द्र-दो, अजमेर एवं कावा अध्यक्षा श्रीमती विनिता डौंढियाल, श्रीमती प्रेमलता कोहली, रेंज अजमेर, श्री अरूण कुमार मीना, कमाण्डेंट, श्री के.सी. निर्मल, श्री बी.एल.मीना, उप कमाण्डेंट, एवं ग्रुप केन्द्र-दो के सभी राजपत्रित अधिकारीगण, अधिनस्थ अधिकारीगण, जवानों, महिलाओं एवं दिव्यांग बच्चो के परिवारजनों ने उक्त कार्यक्रम मे बढचढ कर हिस्सा लिया जिससे उक्त मेडिकल कैम्प का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ।

बाड़मेर अटल सेवा केंद्रों सहित इ मित्रो पर आधार कार्ड के सौ सौ रुपये वसूली।*

बाड़मेर  अटल सेवा केंद्रों सहित इ मित्रो पर आधार कार्ड के सौ सौ रुपये वसूली।*


बाड़मेर नोटबन्दी से ख़ौफ़ खाये लोग बड़ी तादाद में आधारकार्ड बनाने में जुटे हैं।आधार कार्ड बनाने वालों की उमड़ती भीड़ से इ मित्र संचालको की चांदी हो गयी।निशुल्क बनाने वाले आधारकार्ड के प्रति व्यक्ति सौ सौ रुपये वसूले जा रहे हैं।कई लोगो ने इसके प्रमाण भी दिए।अटल सेवा केंद्रों में भी सौ सौ रुवाये वडुले जा रहे हैं बैंको में पैसा जमा कराने के साथ आधारकार्ड की अनिवार्यता के चलते जिन लोगो के आधार कार्ड नही बने थे वे अब जागे हे ।जिनका फातदा उठा इ मित्र संचालक मनमर्जी से पैसा वडुले कर रहे हैं।कोई कोई तो मुंह देख के टीका निकाल रहे हैं।जिला प्रशासन को इनके खिलाफ कार्यवाही कर आमजन को राहत प्रदान करनी चाहिए।।

*बाड़मेर 15 ए एन एम् को 17 सी सी नोटिस।टीकाकरण में लापरवाही भारी पड़ी।।*

*बाड़मेर 15 ए एन एम् को 17 सी सी नोटिस।टीकाकरण में लापरवाही भारी पड़ी।।*

बाड़मेर मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिष्ट ने आज बायतु ब्लॉक में टीकाकरण की प्रगति समीक्षा की।।कई स्वास्थ्य केंद्रों पर स्थति कमज़ोर होने तथा टीकाकरण कार्य में प्रगति नही होने को गंभीर मानते हुए डॉ बिष्ट ने 15 परिचारिकाओं को 17 सी सी के नोटिस थमाये।बिष्ट ने बताया कि बार बार की हिदायतों के बावजूद टीकाकरण कार्य में प्रगति नही होने को गंभीरता से लिया जाकर कारन बताओ नोटिस जारी किये गए।।सात दिवस में इन परिचारिकाओं से जवाब ब्लॉक अधिकारी की टिपणी के साथ मांगे हैं।संतोषजनक जवाब नही मिलने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही अम्ल में लाई जाएगी।।

बीकानेर नए पांच सौ के नोट के नंबर हुए साफ़



बीकानेर नए पांच सौ के नोट के नंबर हुए साफ़
video: नए पांच सौ के नोट के नंबर हुए साफ़

नोटबंदी होने के बाद अभी तक लोगों की परेशानियां थमने का नाम नहीं ले रही है। बीकानेर के दाऊजी मंदिर के पास स्थित एसबीबीजे बैंक में मंगलवार को पांच सौ के नोट का कलर उतरने का मामला सामने आया है।







मोहम्मद हनीम ने बताया कि सुबह तीन घंटे तक लाइन में खड़े रहने के बाद जब बैंक से 3000 रुपए निकलवाये। जिसमें सभी नोट 500 के थे। जैसे ही हनीम ने 500 के नोट पर हाथ लगाया नोट के नंबर साफ हो गए।







हनीम का कहना है बैंक से वापिस नोट बदलवाने के बावजूद नोटों का रंग उतर रहा है। हालाँकि पहले रंग उतरने की शिकायत आ रही थी लेकिन अब नंबर साफ होने से परेशानी बढ़ गयी है।

जोधपुर सीसीटीवी में कैद हुई 'पुलिस की दादागिरी', घर के बाहर खड़े स्टूडेंट की कर दी धुनाई



जोधपुर सीसीटीवी में कैद हुई 'पुलिस की दादागिरी', घर के बाहर खड़े स्टूडेंट की कर दी धुनाई
सीसीटीवी में कैद हुई 'पुलिस की दादागिरी', घर के बाहर खड़े स्टूडेंट की कर दी धुनाई

लगता है किसी का अपने घर के बाहर खड़े रहना भी पुलिस को नागवार महसूस होता है। जूनी मण्डी में आसोप की पोल के पास स्थित घर के बाहर खड़े इंजीनियरिंग कॉलेज के एक छात्र से खाण्डा फलसा थाने के हैड कांस्टेबल व होमगार्ड ने रात दो बजे मारपीट की। चिल्लाने पर परिजन व मोहल्लेवासियों के जमा होने पर पुलिस चलती बनी। पीडि़त छात्र ने पुलिस कमिश्नर को परिवाद सौंपकर जांच की मांग की है।

दरअसल, आसोप की पोल के पास निवासी विशाल (18) पुत्र घनश्याम सोनी इंजीनियरिंग कॉलेज में द्वितीय वर्ष का छात्र है। द्वितीय सैमेस्टर की परीक्षा चलने की वजह से वह रविवार रात दो बजे तक कॉलेज के दो छात्रों के साथ घर में ही पढ़ रहा था। नींद आने पर तीनों कुछ देर के लिए घर से बाहर आ गए और गेट के पास खड़े हो गए। तीनों आपस में बातचीत कर रहे थे। तभी रात्रि गश्त कर रही खाण्डा फलसा थाने की जीप वहां आई। चालक ने जीप रोकी और पास बैठे हैड कांस्टेबल पप्पाराम ने युवकों से देर रात वहां खड़े रहने का कारण पूछा। विशाल ने उन्हें बताया कि वे परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। सुस्ती आने पर कुछ देर के लिए घर के बाहर आकर खड़े हैं।

इसके बावजूद पुलिस आवेश में आ गई। हैड कांस्टेबल व पीछे बैठे दो होमगार्ड बाहर आए और छात्र विशाल को पीटने लगे। वह कुछ समझ पाता उससे पहले पुलिसकर्मी उसे पकड़कर जीप के पीछे की तरफ ले गए और अंदर बिठाने लगे। चिल्लाने की आवाज सुनकर घर व मोहल्ले के कुछ लोग बाहर आए और मारपीट का उलाहना देने लगे। तब पुलिस ने बगैर कोई जवाब उसे छोड़ दिया और जीप में बैठकर चले गए।

परीक्षा देकर पहुंचा पुलिस कमिश्नर ऑफिस

विशाल ने बताया कि रविवार रात दो बजे उसके साथ पुलिस ने बेजा मारपीट की। जबकि सोमवार दोपहर ही उसकी परीक्षा थी। मारपीट से वह विचलित हो गया। परीक्षा भी ढंग से नहीं दे पाया। परीक्षा समाप्ति के बाद वह सीधा कमिश्नर कार्यालय पहुंचा तथा हैड कांस्टेबल व दोनों कांस्टेबल की शिकायत की। पुलिस कमिश्नर ने जांच कर दोषी पाए जाने पर कार्यवाही का विश्वास दिलाया।



सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई पुलिस की दादागिरी

घनश्याम सोनी के घर पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। जिसमें पुलिस की पूरी दादागिरी कैद हो गई। छात्र ने परिवाद के साथ कैमरे के फुटेज की सीडी भी पुलिस कमिश्नर को पेश की है।

नई दिल्ली।सोने की कीमतों में आज फिर आई गिरावट, चांदी भी फिसली, जानिए भाव



नई दिल्ली।सोने की कीमतों में आज फिर आई गिरावट, चांदी भी फिसली, जानिए भावसोने की कीमतों में आज फिर आई गिरावट, चांदी भी फिसली, जानिए भाव


घरेलू बाजार में आभूषण विक्रेताओं की सुस्त मांग के बीच सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव 50 रुपये की गिरावट के साथ 27,850 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गए। इसके साथ ही चांदी की कीमत भी कम हो गई। अब चांदी के भाव 1000 रुपये की गिरावट के साथ 40,000 रुपये के स्तर से नीचे 39,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई हैं।

मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक विदेशों में कमजोरी के रुख के अलावा नोटंबदी, नकदी की समस्या पैदा होने की वजह से घरेलू हाजिर बाजार में आभूषण एवं फुटकर विक्रेताओं की मांग में गिरावट आने से बहुमूल्य धातुओं की कीमतों पर दवाब रहा।




वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोने के भाव 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 1132.30 डॉलर प्रति औंस रह गए। जबकि चांदी के भाव 0.91 फीसदी की गिरावट के साथ 15.81 डॉलर प्रति औंस रह गये।




राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 और 99.5 फीसदी शुद्धता की कीमत 50-50 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 27,850 रुपये और 27,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए हैं।




सोने की ही तरह चांदी तैयार की कीमत 1,000 रुपये की गिरावट के साथ 39,000 रुपये प्रति किग्रा और साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 555 रुपये की गिरावट के साथ 39,045 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुए।

बाड़मेर.तस्करों से सांठगांठ का आरोप, हैडकांस्टेबल सहित तीन पुलिसकर्मी निलंबित

बाड़मेर.तस्करों से सांठगांठ का आरोप, हैडकांस्टेबल सहित तीन पुलिसकर्मी निलंबित

तस्करों से सांठगांठ का आरोप, हैडकांस्टेबल सहित तीन पुलिसकर्मी निलंबित
पुलिस अधीक्षक ने जिले के बाखासर पुलिस थाने में कार्यरत एक हैडकांस्टेबल सहित तीन पुलिसकर्मियों को तस्करों के साथ सांठ-गांठ करने के आरोप में निलंबित कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार 13 दिसम्बर की अलसुबह बाखासर क्षेत्र की देराम की ढाणी जाने वाले मार्ग पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान इन पुलिसकर्मियों ने एक बोलेरो को रुकवाया और थाने ले आए।


जहां उन्होंने थानाधिकारी को सूचना दिए बगैर ही वाहन मालिक से सांठ-गांठ कर डोडा तस्करों को छोड़ दिया। इस मामले में जब थानाधिकारी को पता चला तो इन तीन पुलिसकर्मियों पर डोडा-पोस्त के तस्करों को छोड़ देने का आरोप लगाते हुए शिकायत पुलिस अधीक्षक तक पहुंचाई।

पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला ने बाखासर थाने में कार्यरत हैडकांस्टेबल सुभानखान, कांस्टेबल धन्नाराम व हरेंन्द्रकुमार को निलंबित कर दिया। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच चौहटन वृताधिकारी प्रभातीलाल को सौंपी है।