सोमवार, 19 दिसंबर 2016

जैसलमेर बिना कैश के भुगतान हेतु कार्यशाला का आयोजन



जैसलमेर बिना कैश के भुगतान हेतु कार्यशाला का आयोजन
जैसलमेर, 19 दिसम्बर। राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केन्द्र, जैसलमेर के तत्वावधान में बिना कैश के भुगतान हेतु डिजिटल भुगतान के बारे में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर अतिरिक्त आसूचना अधिकारी, जैसलमेर श्री चन्द्रेश कुमार के द्वारा बिना कैश डिजिटल पेमेंट के माध्यम से भुगतान करने सम्बंधी जानकारियों को विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि बिना कैश के भुगतान करना अब मुमकिन है। इससे मेरा मोबाइल, मेरा बैंक बटुआ के माध्यम से डिजिटल ट्रांसेक्शन आसानी से किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि डिजिटल भुगतान के माध्यम से बिना कैश के किसी भी बिल का भुगतान तथा वस्तुएं खरीदी जा सकती है। साथ ही उन्होनें भुगतान की विभिन्न तरीकों से भी उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारी/कर्मचारीगणों को अवगत कराया। आगामी वर्षों में कैशलेश भुगतान ही मुख्य धारा से जुड़ जायेगा।

श्री चन्द्रेश कुमार ने स्मार्ट फोन को डिजिटल भुगतान हेतु उपयुक्त साधन बताते हुए यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इन्टरफेस), यूएसएसडी, प्रीपेड-वाॅलेट, कार्डस-पीओएस, आधार एनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के बारे में परजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत रूप से बताया। उन्होंने इसके साथ ही डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इन्टरनेट बैंकिंग से डिजिटल पेंमेंट करते समय भी रखी जाने वाली सावधानियों से अवगत करवाया। उन्होंने एटीएम पिन, इन्टरनेट बैंकिंग पासवर्ड आदि को गुप्त रखने की जानकारी दी।

बाड़मेर अधूरे कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण करवाएंःनेहरा



बाड़मेर अधूरे कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण करवाएंःनेहरा

-प्रगतिरत कार्याें के उपयोगिता एवं पूर्ण कार्याें के पूर्णता प्रमाण पत्र भिजवाने के निर्देष


बाड़मेर, 20 दिसंबर।
अधूरे कार्याें को प्राथमिकता पूर्ण करवाएं। प्रगतिरत कार्याें के उपयोगिता एवं पूर्ण कार्याें के पूर्णता प्रमाण पर समय पर भिजवाना सुनिष्चित करें। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे ग्रामीण विकास योजनाआंे की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।


समीक्षा बैठक के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने कहा कि समस्त विकास कार्याें के लंबित तकनीकी स्वीकृति के प्रस्ताव आवष्यक रूप से 31 दिसंबर तक भिजवाए जाए। उन्हांेने कहा कि समस्त कार्याें को शुरू करने से पूर्व जीयो टेंिगग की जाए। नेहरा ने कहा कि स्वच्छ भारत मिषन के तहत दिसंबर माह तक समस्त ग्राम पंचायतांे की 25 फीसदी, मार्च 2017 तक 50 फीसदी ग्राम पंचायतांे को खुले मंे शौच से मुक्त करवाना सुनिष्चित करें। उन्हांेने कहा कि ग्राम पंचायतांे को खुले मंे शौच से मुक्त कराने के लिए रूपरेखा तैयार करने के साथ विकास अधिकारी नियमित रूप से समीक्षा करें। इस दौरान उन्हांेने विभाग एवं पंचायत समितिवार विकास कार्याें की समीक्षा करते हुए इनकी नियमित मोनेटरिंग कर निर्धारित समयावधि मंे पूर्ण करवाने के निर्देष दिए। इस अवसर पर सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत डिस्काम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियांे को प्रगतिरत कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के निर्देष दिए। समीक्षा बैठक के दौरान महात्मा गांधी नरेगा, सांसद एवं विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम, इंदिरा, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना, गुरू गोलवलकर योजना, स्व विवेक, अन्य चिन्हित वर्ग आवास योजना की प्रगति की समीक्षा की गई।

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आज
बाड़मेर, 20 दिसंबर। जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक मंगलवार 21 दिसंबर को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे जिला कलक्टर की अध्यक्षता मंे रखी गई है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.एस.के.एस.बिष्ट ने बताया कि संबंधित अधिकारियांे को आवष्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देष दिए गए है।

संबंधित विभाग जनवरी माह तक आवंटित लक्ष्य प्राप्त करेंः मालू
बाड़मेर, 20 दिसंबर। बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत संबंधित विभाग उनको आवंटित किए गए लक्ष्य जनवरी माह तक प्राप्त करने का प्रयास करें। इसके लिए निष्चित कार्य योजना बनाकर नियमित रूप से मोनेटरिंग की जाए। आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेषक हीरालाल मालू ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

सहायक निदेषक हीरालाल मालू ने कहा कि जिन विभागांे को लक्ष्य आवंटित नहीं हुए है अथवा पूर्ण होने की संभावना नहीं है वे इस बारे मंे संबंधित विभाग के उच्चाधिकारियांे को अवगत करवाएं। ताकि लक्ष्य संषोधित किए जा सके। उन्हांेने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण मंे अपेक्षित प्रगति प्राप्त करें। इस दौरान डिस्काम के सहायक अभियंता अष्विनी कुमार जैन ने बताया कि पंपसेट कनेक्षन पर लगे प्रतिबंध को कुछ दिन पहले हटा दिया गया था, अब जल्दी लक्ष्य प्राप्ति कर ली जाएगी। बैठक के दौरान महात्मा गांधी नरेगा, श्रमिक कल्याण, खाद्य सुरक्षा, सबके लिए आवास, ग्रामीण जलापूर्ति कार्यक्रम, बाल प्रतिरक्षण, संस्थानिक प्रसव, अनुसूचित जाति परिवारांे को ऋण, छात्रवृति वितरण, बाल कल्याण, बस्ती सुधार कार्यक्रम, वन संरक्षण एवं वन वृद्वि,ग्रामीण सड़क तथा ग्रामीण ऊर्जा समेत विभिन्न बिन्दूआंे की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियांे को आवष्यक निर्देष दिए गए।

अन्नपूर्णा भंडार से खाद्य सामग्री खरीदने के निर्देषः बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक के दौरान जिला रसद अधिकारी कंवराराम चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देषानुसार विद्यालयांे मंे मिड डे मील एवं महिला एवं बाल विभाग की ओर से संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मिलने वाले पोषाहार की खरीद अन्नपूर्णा भंडार से की जाए।

’’सुराज रथ’’ से हो रहा है लोक कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार
बाड़मेर, 20 दिसंबर। मोबाइल वेन ’’सुराज रथ’’के जरिए राज्य सरकार के विभिन्न विभागों की लोक कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार बाड़मेर जिले के ग्रामीण अंचल में किया जा रहा है।

सुराज रथ के साथ कला जत्था के सदस्य भी रोचक ढंग से सरकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणजन तक पहुंचाई जा रही हैं। वर्तमान राज्य सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने पर बाड़मेर जिले में 2 मोबाइल वेन ’’सुराज रथ’’ प्रतिदिन जिले की 2-2 ग्राम पंचायतों में ढाई से तीन घण्टे का कला जत्था कार्यक्रम प्रस्तुत कर विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी देने के साथ ही ग्रामीणजनों में जागरुकता पैदा करने का कार्य भी कर रहे हैं। इस दौरान वे विभिन्न योजनाओं में जन भागीदारी बढाने तथा ग्रामीणजनों को सजग और जागरुक रहकर योजनाओं का लाभ उठाने का संदेश भी दे रहे हैं।

रविवार, 18 दिसंबर 2016

जोधपुर को 467 करोड़ रूपये के विकास प्रोजेक्टों की सौगात दी मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने





जोधपुर को 467 करोड़ रूपये के विकास प्रोजेक्टों की सौगात दी मुख्यमंत्री  वसुंधरा राजे ने 
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि राज्य सरकार की नीति ’सबका साथ-सबका विकास’ की है। सरकार इसी सोच के साथ सभी क्षेत्रों का समग्र विकास कर रही है। श्रीमती राजे ने कहा कि हमने विकास कार्यों के लिए कभी खजाना खाली होने का बहाना नहीं बनाया। हमने सत्ता संभाली तो हमारे सामने बड़ी चुनौतियां थीं लेकिन उनका डटकर सामना करते हुए हमने प्रदेश को निचले पायदान से अग्रणी पक्ति में ला खड़ा किया है।

श्रीमती राजे रविवार को जोधपुर में करीब 467 करोड़ रूपये की विकास परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के बाद तनावड़ा में मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत 7 हजार 580 आवासों के निर्माण कार्यों के शिलान्यास समारोह को सम्बोधित कर रही थी। अपने दो दिवसीय दौरे में मुख्यमंत्री ने जोधपुर को करीब 762 करोड़ रूपये के 14 विकास कार्यों की सौगात दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने एक महिला होने के नाते प्रदेश को अपने परिवार की तरह सम्भाला है और एक महिला कभी भी अपने परिवार के स्वाभिमान पर आंच नहीं आने देती। करीब 2 लाख करोड़ रूपये के कर्ज के बावजूद हमने कुशल वित्तीय प्रबन्धन के जरिए राजस्थान के मान-सम्मान को देश और दुनिया में बढ़ाया है। हमारे वित्तीय प्रबन्धन का ही नतीजा है कि विकास के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है।




कमजोर वर्ग के 7580 परिवारों के घर का सपना होगा पूरा

श्रीमती राजे ने तनावड़ा में मुख्यमंत्री जन आवास योजना के द्वितीय चरण के तहत आवासों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबों और समाज के कमजोर वर्गां के घर का सपना पूरा हो, इससे बड़ी कोई खुशी नहीं हो सकती। जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा इस प्रोजेक्ट के अन्तर्गत तनावाड़ा, लोरडी पंडित जी एवं चोखा गांव में 363 करोड़ रूपये से 7580 आवास बनाए जायेंगे। इस प्रोजेक्ट से पूरे जिले के गरीब तबके के लोगों को आशियाना मिल सकेगा।


पशुपालक प्रशिक्षण संस्थान के भवन का लोकार्पण

श्रीमती राजे ने रातानाड़ा में पशुपालक प्रशिक्षण संस्थान के भवन का लोकार्पण किया। करीब 4 करोड़ रुपये से निर्मित इस भवन से पशुपालकों को उन्नत पशुपालन की तकनीकों का प्रशिक्षण मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों और पशुपालकों के जीवन में खुशहाली लाना और उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाना हमारी प्राथमिकता है।

सीवरेज लाइन कार्य का शिलान्यास

मुख्यमंत्री ने रातानाड़ा एयरफोर्स क्षेत्र में अमृत योजना के तहत सीवरेज लाइन बिछाने के कार्य का शिलान्यास किया। इससे इस क्षेत्र की 40 साल पुरानी सीवर लाइन का नवीनीकरण होगा। उन्होंने कहा कि जोधपुर शहर का सौन्दर्यकरण और स्वच्छता प्रबन्धन इस प्रकार किया जाए कि यहां आने वाले पर्यटक इसे सराहें। उन्होंने कहा कि शहर सुन्दर दिखेगा तो पर्यटक खिंचे चले आएंगे। इससे यहां रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।




बीएससी नर्सिंग महाविद्यालय का लोकार्पण

मुख्यमंत्री ने मथुरादास माथुर चिकित्सालय परिसर में 22.33 करोड़ की लागत से निर्मित बीएससी नर्सिंग महाविद्यालय भवन तथा मेडिकल कॉलेज स्टॉफ के आवासीय भवनों का लोकार्पण भी किया।




दुर्घटना में घायलों की कुशलक्षेम पूछी

श्रीमती राजे मथुरादास माथुर चिकित्सालय में भर्ती दुर्घटना में घायल बाड़मेर के लोगों से मिली और उनकी कुशलक्षेम पूछी। उन्होंने दुर्घटना में घायल श्री सूराराम, श्री गोविन्दाराम और श्री ओम पुरी के पास जाकर उनके हाल-चाल पूछे और चिकित्सकों को उन्हें बेहतर उपचार उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्थि रोग वार्ड में अन्य घायलों की भी कुशलक्षेम पूछी।




बड़ा रामद्वारा में संत निवास का लोकार्पण किया

मुख्यमंत्री ने सूरसागर स्थित बड़ा रामद्वारा में प्रमुख द्वार व संत निवास का लोकार्पण किया। श्रीमती राजे ने रामद्वारा मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री करीब एक घंटे तक रामद्वारा में ठहरीं और रामस्नेही संत श्री रामप्रसादजी तथा अन्य संतों से भी आशीर्वाद लिया।




संवेदना व्यक्त की

श्रीमती राजे ने कमला नेहरू नगर स्थित समाजसेवक जगतनारायण जोशी के निवास पर पहुंची तथा उनके पिता स्व. श्री रणछोड़दास जोशी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने जोशी एवं उनके बड़े भ्राता राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेटस् एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री रणजीत जोशी एवं अन्य परिजनों से मिलकर उनको ढांढस बंधाया।




कार्यक्रमों के दौरान केन्द्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री श्री पीपी चौधरी, नगरीय विकास मंत्री श्री श्रीचन्द कृपलानी, वन मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, जेडीए अध्यक्ष प्रो. महेन्द्र सिंह राठौड़ राजस्व राज्य मंत्री श्री अमराराम, जन जाति क्षेत्रीय विकास राज्य मंत्री श्रीमती कमसा मेघवाल, बीज निगम के अध्यक्ष श्री शम्भू सिंह खेतासर, संसदीय सचिव श्री भैराराम सियोल, श्री लादूराम विश्नोई, सांसद श्री रामनारायण डूडी, श्री नारायण पंचारिया, जिला प्रमुख श्री पूनाराम चौधरी, महापौर श्री घनश्याम ओझा, , राजसिको अध्यक्ष श्री मेघराज लोहिया, सफाई आयोग के उपाध्यक्ष सी.पी. टायसन, विधायक श्री कैलाश भंसाली, श्रीमती सूर्यकान्ता व्यास, श्री जोगाराम पटेल, संजना आगरी एवं अर्जुनलाल गर्ग सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।
बधाई पारुल बेटा। तुम पर हम बलिहारी,

आज19  नवम्बर को मेरी प्यारी बेटी पारुल भाटी का जन्मदिन है, उसके लिए छलकते प्यार को शब्दों में पिरोना चाहता हूँ ! और उसे आप सब के प्यार आशीर्वाद और दुआओ की भी जरुरत है, आखिर इतना तो हक़ उसका भी बनता है आप सभी पर !! .

प्रधानमंत्री की पत्नी जसोदा बेन बोली, नोटबंदी का फैसला सही, कालाधन होगा खत्म

प्रधानमंत्री की पत्नी जसोदा बेन बोली, नोटबंदी का फैसला सही, कालाधन होगा खत्म
प्रधानमंत्री की पत्नी जसोदा बेन बोली, नोटबंदी का फैसला सही, कालाधन होगा खत्म

कोटा. तेलिक साहू महासभा का अखिल भारतीय अधिवेशन एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन रविवार को श्रीनाथपुरम स्थित यूआईटी ओडिटोरियम में आयोजित किया गया।


मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जसोदा बेन ने कहा कि देश सेवा करने का मौका भाग्यशाली को ही मिलता है। मोदी, देशसेवा के लिए आगे बढ़े और आगे बढ़ते ही जा रहे हैं।


मैं हमेशा उनका मन से समर्थन कर उनकी तरक्की की कामना करती हूं। उन्होंने कहा कि राठौर समाज के लोग व देश का हर नागरिक देश सेवा के लिए आगे आए।


देश की समृद्धि में हर व्यक्ति के सहयोग की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कोटा में आकर काफ ी अच्छा लगा। जो स्वागत और सत्कार यहां मिला उससे गुजरात से यहां तक हुई थकान पलभर में दूर हो गई।
'अबकी बार जीजाजी को लाएंगे'
अध्यक्षता कर रहे महासभा के अध्यक्ष बाबूलाल राठौर को जसोदा बेन ने राखी बांधी और धर्म भाई बनाते हुए कहा कि समाज हित में जब भी उनकी जरूरत हो, याद करें, वो जरूर आएंगी।


जवाब में राठौर ने कहा कि देश विकास के लिए नरेंद्र मोदी संघर्ष कर रहे हैं और पूरा समाज उनके साथ है। अभी तो जीजी आई है, अगली बार जीजाजी को लेकर आएंगे। इस पर सभागार तालियों से गूंज उठा।


कार्यक्रम में विधायक चंद्रकांता मेघवाल व संदीप शर्मा विशिष्ट अतिथि थे। इससे पूर्व जसोदा बेन को बग्गी में बैठाकर कार्यक्रम स्थल तक लाया गया। जगह-जगह उनका स्वागत किया गया।


आयोजन समिति के सत्यनारायण साहू, गोवर्धन राठौर, शंकर साहू, छीतरलाल साहू, सुरेश राठौर, नरोत्तम राठोर, रचना राठौर, बंशीलाल आदि ने जसोदा बेन, उनके छोटे भाई अशोक भाई मोदी, मद्रास से आए जयपाल रेड्डी, टीसी चौधरी, नीलमणी साहू हीरालाल साहू, प्रांतीय अध्यक्ष शौकीनचंद्र, नानकराम आदि अतिथियों का स्मृति चिन्ह भेंटकर व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।
नोटबंदी का फैसला सही
जसोदा बेन ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि पीएम मोदी का नोटबंदी का फैसला देशहित में है, इससे कालाधन खत्म होगा। जनता को कुछ परेशानी हो रही है, लेकिन हर अच्छे काम में कठिनाई आती है, लेकिन कुछ समय बाद सकारात्मक परिणाम आते हैं।
परिचय की बेला में मंच से बेबाक बोले युवक-युवती
समारोह में देशभर से आए तेलिक राठौर समाज के युवक-युवतियों ने परिचय दिया। इस दौरान कोई झिझक कर तो कोई बेबाक बोले। महामंत्री ने बताया कि करीब 200 युवक-युवतियों ने परिचय दिया।

जोधपुर अवैध संबंधों की आशंका, युवक का गला घोंट की हत्या



जोधपुर अवैध संबंधों की आशंका, युवक का गला घोंट की हत्या
अवैध संबंधों की आशंका, युवक का गला घोंट की हत्या
शहर में रिश्तों को तार-तार करने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। सूरसागर क्षेत्र में युवक का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। पुलिस के अनुसार क्षेत्र निवासी भगवान मेघवाल (22) और प्रकाश मेघवाल रिश्ते में फुफेरे भाई हैं। प्रकाश को आशंका थी कि भगवान के अवैध संबंध थे। एेसे में दोनों के बीच मनमुटाव चल रहा था। आपस में झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच मारपीट होने लगी। एेसे में आरोपी प्रकाश ने सूरसागर के रिडिया फांटा के पास एक खंडहरनुमा घर में गला घोंट कर हत्या कर दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद आरोपी प्रकाश ने थाने में पहुंचकर वारदात की सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू की है। शव मोर्चरी में रखवाया गया है।

धारदार हथियार से वार कर पशु चिकित्सालय के सामने फेंका महिला का शव, बस ये थी उसकी खता

शहर में बढऩे लगी है हत्या की घटनाएं

गत 6 दिसंबर को रातानाडा थाना क्षेत्र के पशु चिकित्सालय के पास सोमवार सुबह एक महिला का शव मिला था। उसके गले पर चोट के निशान थे। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया गया। रातानाडा थानाधिकारी रमेश कुमार के अनुसार सुबह एक महिला का शव पशु चिकित्सालय के पास पड़े होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव की शिनाख्त फलोदी हाल रातानाडा हरिजन बस्ती निवासी बाली देवी 35 पत्नी आत्माराम हरिजन के रूप में की गई है। उसके गले पर धारदार हथियार से हमले के निशान थे और गले से खून बह रहा था। पड़ताल में खुलासा हुआ कि यह महिला लगभग सात साल पहले ही अपने घर से चली गई थी।

एक मुक्के का बदला दूसरे की जान लेकर लिया

इसी तरह अगस्त माह में भी चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर 20 में चाकू घोंपकर ऑटो चालक की हत्या करने के मामला सामने आया था। आरोपी ऑटो चालक को पुलिस ने गुरुवार को लायकान मोहल्ला स्थित एक दरगाह के पास से दबोच लिया था। सहायक पुलिस आयुक्त प्रतापनगर स्वाति शर्मा के अनुसार वारदात के बाद से गायब चौखा बोम्बे विस्तार योजना में ब्लॉक ए निवासी ऑटो चालक रमेश उर्फ कालू उर्फ महाकाल 27 पुत्र विशम्भर सिंधी लायकान मोहल्ला स्थित दरगाह के पास सो रहा था। थानाधिकारी जब्बर सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने अल सुबह दबिश देकर उसे पकड़ लिया। प्रारम्भिक पूछताछ के दौरान हत्या करना स्वीकार करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

जोधपुर भावी पीढ़ी में संस्कारों के बीजारोपण पर मुख्यमंत्री ने की संतों से वार्ता, देखें वीडियो



जोधपुर भावी पीढ़ी में संस्कारों के बीजारोपण पर मुख्यमंत्री ने की संतों से वार्ता, 


मुख्यमंत्री रविवार सुबह सूरसागर बड़ा रामद्वारा पहुंची और वहां नवनिर्मित संत निवास और प्रवेश द्वार का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने रामद्वारा परिसर में स्थित देवल में वाणीजी का पूजन एवं हनुमान मंदिर में दर्शन एवं पूजा अर्चना कर राज्य की समृद्धि और प्रगति के लिए प्रार्थना की। रामद्वारा के प्रमुख संत मोहनदास से मिलकर उनकी कुशलक्षेम पूछी और आशीर्वाद प्राप्त किया।

सूरसागर रामद्वारा के अधिकारी संत रामप्रसाद के साथ प्रदेश की भावी पीढ़ी में संस्कारों के बीजारोपण के लिए लंबी देर तक वार्ता की। संत रामप्रसाद ने मुख्यमंत्री से कहा संस्कृत सभी भाषाओं की जननी है। इसके प्रचार प्रसार के लिए कुछ ज्ञानवद्र्धक व सद्प्रेरणा वाले गीता के प्रमुख श्लोक स्कूलों व महाविद्यालय स्तर के पाठ्यक्रम में भी शामिल करने चाहिए। उन्होंने इसके लिए श्रीमद भगवद गीता और संत रामसुखदास की ओर से स्कूली पाठ्यक्रम के लिए चयनित गीता श्लोक भी मुख्यमंत्री को सुनाए जिसे उन्होंने गौर से सुना और उसका भावार्थ जानने के बाद ब्रह्मलीन संत रामसुखदास रचित साधक संजीवनी पोथी को हाथों में लेकर चुनिंदा श्लोक खुद पढ़े।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचश्लोकी गीता के श्लोक पाठ्यक्रम में सम्मिलित के हर संभव प्रयास किए जाएंगे। सूरसागर रामद्वारा की ओर से तिंवरी में संचालित गुरुकुल के बच्चों को चारों वेदों के अध्ययन की व्यवस्था होनी चाहिए। संत ने कहा कि पांच श्लोकी गीता पाठ विद्यालयी पाठ्यक्रम उत्तराखण्ड में लागू है। गीता श्लोक कभी भी कहीं भी कोई भी कर सकता है और जनमानस में भी उपयोगी है।


राजस्थान संस्कृत अकादमी की अध्यक्ष डॉ. जया दवे ने मुख्यमंत्री से कहा कि अकादमी की ओर से संभाग स्तरीय गीता श्लोक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने संत अभयराम के समाधि स्थल पर भी पुष्पांजलि अर्पित कर परिक्रमा की। संतों के कहने पर मुख्यमंत्री ने रामद्वारा की परम्परागत महाप्रसादी ग्रहण की। संत रामप्रसाद ने सभी रामस्नेही संतों की ओर से मुख्यमंत्री को शॅाल ओढ़ाया और धार्मिक पुस्तकों का सेट भेंट किया।

जोधपुर मुख्यमंत्री ने किया नर्सिंग कॉलेज का लोकार्पण, मरीजों के पूछे हाल



जोधपुर मुख्यमंत्री ने किया नर्सिंग कॉलेज का लोकार्पण, मरीजों के पूछे हालवीडियो : मुख्यमंत्री ने किया नर्सिंग कॉलेज का लोकार्पण, मरीजों के पूछे हाल
राज्य सरकार के तीन साल पूरे होने पर जोधपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री रविवार को मथुरादास माथुर अस्पताल में नवनिर्मित आवासीय क्वार्टरों और राजकीय नर्सिंग कॉलेज का लोकार्पण किया। डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ.एएल भाट ने बताया कि एमडीएम अस्पताल परिसर में करीब दस करोड़ की लागत से बने 20 आवासीय क्वार्टर, जिसमें प्रथम फेज में सीनियर डॉक्टर्स , द्वितीय फेज में डॉक्टर्स, तीसरे फेज में स्टाफ और चौथे फेज में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए क्वार्टरों का निर्माण किया गया है।



इसी प्रकार राजकीय नर्सिंग कॉलेज का भी निर्माण 14 करोड़ 8 लाख 76 हजार रुपए की लागत से हुआ है। इस तीन मंजिला कॉलेज में एक मल्टी परपज हॉल, चार लेक्चरर हॉल, लेबोरेट्री और कमरे बने हुए हैं। उसी के पास 144 छात्रों की क्षमता वाले चार मंजिला हॉस्टल का भी निर्माण करवाया गया है।



मुख्यमंत्री ने रिमोट कंट्रोल से शिलापट्टिका का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए नर्सिंग छात्राएं सुबह 9 बजे से ही इंतजार में रहीं। लेकिन मुख्यमंत्री के देरी से पहुंचने के कारण उन्हें करीब 4 घंटे खड़े रहना पड़ा। लोकार्पण के बाद मुख्यमंत्री ने अस्पताल में नवनिर्मित ऑर्थोपेडिक वार्ड का भी जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने वहां मरीजों से उनके हाल पूछे और समस्याएं सुनीं।

उदयपुर.ग्राम सेवक परीक्षा में पकड़ा एक फर्जी परीक्षार्थी, पुलिस ले गई थाने, .



उदयपुर.ग्राम सेवक परीक्षा में पकड़ा एक फर्जी परीक्षार्थी, पुलिस ले गई थाने,  .

रविवार के दिन ग्राम सेवक परीक्षा के लिए सुबह से परीक्षार्थियों की भीड़ उमड़ी रही । दूर-दूर से लोग इस परीक्षा के लिए अपने केन्द्रों तक पहुंचे । 12 बजे शुरू हुई इस परीक्षा की शुरुआत तो शांतिपूर्ण हुई लेकिन जब जांचदल केन्द्रों पर जांच करने पहुंचा तो एक युवक फर्जी परीक्षा देते हुआ पकड़ा गया। ए वन स्कूल में पकड़े गए इस फर्जी परीक्षार्थी को पुलिस अपने साथ थाने ले गई और पूछताछ की, पूछताछ के दौरान युवक ने खुद को देवेन्द्र सिंह पुत्र हीरा सिंह बिहार निवासी बताया। युवक की उम्र 23 वर्ष है।


गणित और राजनीति के प्रश्नो ने उलझाया

ग्राम सेवक भर्ती परीक्षा के तहत रविवार को जिले के 37 परीक्षा केंद्रों पर दोपहर 12 बजे से परीक्षा शुरू हुई। इसमें 11 केंद्र नाथद्वारा तथा 26 केंद्र राजसमंद में बनाए गए। परीक्षा देने के लिए कई जिलों से अलसुबह से ही परीक्षार्थियों का जमावड़ा लगा रहा। परीक्षार्थी सुबह साढ़े दस बजे से ही परीक्षा केंद्रों के बाहर जमा हो गए। परीक्षार्थियों ने पेपर को कठिन बताया । कहा गणित और राजनीति के प्रश्नो ने उलझाया।




चाय-नाश्ते की दुकानों में भी जमावड़ा

सुबह से ही परीक्षा के लिए शहर में परीक्षार्थियों का जमावड़ा होने से सड़कों तथा चाय की थडिय़ों, नाश्ते के स्टॉलों में खासी भीड़ नजर आई। शहर के कई व्यस्त स्थानों में जाम की स्थिति भी बनी रही ।

भीलवाड़ा: धार्मिक जुलूस पर पथराव के बाद बिगड़ा माहौल, मकान-दुकान को किया आग के हवाले



भीलवाड़ा: धार्मिक जुलूस पर पथराव के बाद बिगड़ा माहौल, मकान-दुकान को किया आग के हवालेभीलवाड़ा: धार्मिक जुलूस पर पथराव के बाद बिगड़ा माहौल, मकान-दुकान को किया आग के हवाले  शहर के गायत्री नगर में निकल रहे एक धार्मिक जुलूस पर कुछ समाजकंटकों ने पथराव कर दिया, जिससे जुलूस में मौजूद कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए। जवाब में गुस्साए कार्यकर्ताओं ने भी संप्रदाय विशेष के लोगों के मकानों पर पथराव किया।

जानकारी के मुताबिक़ आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने एक दुकान और एक मकान में आग लगा दी। इस दौरान एक कर भी क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद माहौल और ज़्यादा तनावपूर्ण हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति स्वरूप शर्मा सहित बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंच गया। यहां पुलिस पर भी पथराव हुआ।

पुलिस ने कुछ लोगों को मौके से खदेड़ा और कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। कानून व्यवस्था बनाने के लिहाज़ से गायत्री नगर में पुलिस बल ने रूट मार्च किया।




जानकारी के मुताबिक़ कई घंटों तक रुक-रूककर गलियो में पथराव होता रहा, जिससे पुलिस के लिए तंग गलियों में घुसना मुश्किल हो गया। बताया जा रहा है कि पथराव में तीन लोग घायल हुए है।

बाडमेर,खेतराम जवडा अध्यक्ष निर्वाचित, करीब 75 प्रतिशत मतदाताओ ने किया मतदान



बाडमेर,खेतराम जवडा अध्यक्ष निर्वाचित, करीब 75 प्रतिशत मतदाताओ ने किया मतदान
. समाज भवन मे दिन भर लगा रहा मेला, शहर से गांव तक परिणाम जानने को लेकर रहा उत्साह का माहौल
बाडमेर, श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज अध्यक्ष पद के चुनाव रविवार को विधिवत लोकतांत्रिक प्रणाली से शास्त्रि नगर स्थित न्याति भवन मे चुनाव अधिकारी भैराराम कुकरा की देखरेख मे संपन्न हुए अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर स्वर्णकार समाज मे खासा उत्साह नजर आया साथ ही मतदान को लेकर सुबह से ही न्याति भवन के आगे स्वर्णकार समाज के मतदाताओ की भीड लगी रही, अध्यक्ष पद को लेकर खेताराम जवडा,सवाई लाल लुदर व मुल्तानमल कुकरा के बीच सीधी टक्कर रही,साथ ही सुबह 9 बजे शुरू हुआ मतदान का सिलसिला दिन चढने के साथ बढते अनुपात मे चलता रहा और शाम 4 बजे तक चले मतदान मे स्वर्णकार समाज के कुल 4500 मतदाताओ मे से 3500 मतदाताओ ने समाज अध्यक्ष पद के लिए मताधिकार का प्रयोग किया है वही शाम 4 बजे मतदान समाप्ति के बाद मतगणना शुरू हुई जिसमे अध्यक्ष पद पर 507 वोटो से खेताराम जडवा विजयी हुए वही पूर्व अध्यक्ष धनराज सोनी ने यह जानकारी दी । वही परिणाम की घोषणा पश्चात विजयी उम्मीदवार खेताराम जवडा का समाज बंधुओ की ओर से फूलमालाऐं पहना स्वागत किया गया, साथ ही नवनिर्वाचित अध्यक्ष खेताराम जवडा ने स्वाजातिय बंधुओ का आभार जताते हुए बुजुर्गो व युवाओ को साथ मे लेकर समाज का विकास करने और समाज मे व्याप्त कुरीतियो को समाप्त करने की बात कही । इस दौरान बडी संख्या मे बाडमेर शहर सहित ग्रामीण क्षैत्रो से आये स्वर्णकार बंधुओ की भीड देर शाम तक न्याति भवन मे आगे जुटी रही साथ ही दिन भर चले मतदान मे चुनाव अधिकारी की देखरेख तीन मतदान दलो मे जगदीश मौजूद मानाराम कुकरा व झूमरलाल कडेल ने सेवाये दी ।

दिन भर रहा मेला, 222 गांवो के लोगो ने किया मतदान - स्वर्णकार समाज अध्यक्ष पद चुनाव को लेकर दिन भर न्याति भवन के आगे मेले सा माहौल रहा साथ ही अध्यक्ष पद चुनाव को लेकर शहर सहित जिले के 222 गांवो के समाज बंधु मतदाता ने जिला मुख्यालय पहुच अपने मताधिकार का प्रयोग किया ।

1970 के बाद पहली बार हुआ निर्वाचन - स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष पद के लिए 1970 से लगातार निर्विरोध मनोनयन की परम्परा रही मगर इस बार युवाओ की भावना व बदलने सामाजिक परिवेश को लेकर लोक तात्रिक तरीके से चुनाव कार्यक्रम का आयोजन कर सम्पूर्ण चुनावी प्रक्रिया सम्पन्न करवाई गई

तीन मतदान दलो ने सम्पन्न करवाई प्रक्रिया - स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष पद चुनाव को लेकर सेवा निवृत प्रधानाध्यापक भेराराम कूकडा,चुनाव अधिकारी की देख रेख मे तीन मतदान दलो का गठन किया गया,मतदान दलो मे समाज के जगदीश मोसूण, मानाराम कूकरा व झूमरलाल कडेल ने मतदान से लगाकर मतगणना तक की प्रकिया संपन्न करवाई ।

परिणाम घोषणा पश्चात चला जश्न का दौर - वही शाम 6:30 बजे चुनाव अधिकारी की ओर से अध्यक्ष पद के लिए खेताराम जवडा के 507 मतो से विजयी होने की घोषणा पश्चात नवनिर्वाचित अध्यक्ष खेताराम जवडा को बधाई देने व फुलमाला पहना अभिनंदन करने का दौर देर राततक चलता रहा और निष्पक्ष व लोकतात्रिक प्रकिया के साहरे चुनाव संपन्न होने व अध्यक्ष पद पर खेताराम जवडा के निर्वाचित होने की घोषणा के बाद ढोल नगाडो व पुष्प वर्षा के साथ जश्र का दौर लगातार जारी रहा

अजमेर सरपंच पंचायतराज की सबसे मजबूत कड़ी - पंचायतराज मंत्राी श्री राजेन्द्र राठौड़


अजमेर सरपंच पंचायतराज की सबसे मजबूत कड़ी - पंचायतराज मंत्राी श्री राजेन्द्र राठौड़
अजमेर, 18 दिसम्बर। सरपंच पंचायत राज की सबसे मजबूत कड़ी है। लोकतन्त्रा की वास्तविक अवधारणा यही से आरम्भ होती है। यह विचार पंचायतराज, ग्रामीण विकास, संसदीय मामलात तथा निर्वाचन मंत्राी श्री राजेन्द्र राठौड़ ने जिला परिषद में जनप्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहे।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों का ग्राम स्वराज की शुरूआत ग्राम पंचायत तथा सरपंच से होती है। सरपंच पंचायतराज व्यवस्था की सबसे मजबूत कड़ी है। शहरों की तरह गांवों में भी मास्टर प्लान के आधार पर योजनाबद्ध विकास होना चाहिए। ग्रामीणों के जीवन से जुड़ी योजनाओं का सरलीकरण आवश्यक है। राज्य सरकार द्वारा गांवों की आधारभूत संरचना को मजबूती प्रदान की है। गौरव पथ, ग्राम पंचायत स्तर पर उच्च माध्यमिक विद्यालय, आदर्श स्कूल तथा आदर्श स्वास्थ्य केन्द्रों के माध्यम से सरकार गांव के विकास के लिए प्रयासरत है।

जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया ने कहा कि चिकित्सा विभाग की तरह पंचायतराज विभाग में भी नवाचारों के माध्यम से आमजन को राहत मिलेगी। कल्याणकारी योजनाओं की पहुंच समाज के समस्त तबकों तक हुई है।

इस अवसर पर भीलवाड़ा जिला प्रमुख, जिले के सरपंच, जनप्रतिनिधि, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री निकिया गोहाएन उपस्थित थे।

बीएसएनएल: अनलिमेटेड कॉल प्लान, सिर्फ 99 रुपये में!

बीएसएनएल: अनलिमेटेड कॉल प्लान, सिर्फ 99 रुपये में!

बीएसएनएल: अनलिमेटेड कॉल प्लान, सिर्फ 99 रुपये में!
नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए मुफ्त कॉल की पेशकश के साथ अनलिमिटेड मुफ्त डाटा की पेशकश की है. कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘बीएसएनएल ने अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी (बीएसएनएल से बीएसएनएल) कॉल के साथ 300 एमबी डेटा भी देगी. 99 रुपये के एक प्लान की वैधता 28 दिन की होगी.’’




ये दरें कोलकाता टीडी, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, असम, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र और राजस्थान में नेटवर्क के अंदर किए जाने वाले कॉल्स के लिए होंगी. अन्य सर्किलों के लिए ये दरें 119 से 149 रुपये होंगी.




बीएसएनएल ने नये कॉम्बो में एसटीवी और एसटीडी बीएसएनएल से किसी नेटवर्क के साथ 1जीबी डेटा मिलेगा, 339 रुपये की इस प्लान की वैधता 28 दिन की होगी.

राजनीतिक पार्टियों को 2000 रुपये से अधिक के अज्ञात चंदे पर लगे रोक: चुनाव आयोग


राजनीतिक पार्टियों को 2000 रुपये से अधिक के अज्ञात चंदे पर लगे रोक: चुनाव आयोग

राजनीतिक दलों के 2 हजार से ज्यादा के गुप्त चंदे पर लगे रोकः चुनाव आयोग
नयी दिल्ली: चुनावों में कालेधन के प्रयोग पर रोक लगाने के प्रयास में चुनाव आयोग ने सरकार से अनुरोध किया है कि राजनीतिक दलों को 2000 रुपये और इससे अधिक के अज्ञात चंदे पर पाबंदी के लिए कानून में संशोधन किया जाए।


राजनीतिक दलों द्वारा अज्ञात चंदा प्राप्त करने पर कोई संवैधानिक या कानूनी पाबंदी नहीं है। लेकिन जनप्रतिनिधित्व कानून 1951 की धारा 29 सी के तहत चंदे की घोषणा की जरूरत के जरिये अज्ञात चंदे पर परोक्ष आंशिक प्रतिबंध है। लेकिन ऐसी घोषणा केवल 20 हजार रुपये से अधिक के चंदे पर अनिवार्य है। आयोग द्वारा सरकार को भेजे गये एवं प्रस्तावित चुनाव सुधार पर उसके सार का हिस्सा बनाए गए प्रस्तावित संशोधन के अनुसार, ‘2000 रुपये और इससे अधिक के अज्ञात योगदान को प्रतिबंधित किया जाना चाहिए।’

सरकार ने कल ही कहा था कि राजनीतिक दलों द्वारा अपने खातों में पुराने 500 और 1000 रुपये के नोट जमा कराने पर आयकर से छूट रहेगी, बशर्ते चंदा 20 हजार रुपये प्रति व्यक्ति से कम हो और सही ढंग से दस्तावेज मौजूद हों। राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने कहा कि सरकार राजनीतिक दलों के लिए उपलब्ध कर छूट में बदलाव नहीं कर रही है और वे अपने बैंक खातों में पुराने 500 और 1000 रुपये नोट जमा कराने के लिए स्वतंत्र हैं। लेकिन उनके धन जमा कराने पर शर्त यह होगी कि नकद लिया गया व्यक्तिगत चंदा 20 हजार रुपये से अधिक नहीं होगा और इसके लिए दानकर्ता की पूरी पहचान वाले दस्तावेज होने चाहिए।






आयोग ने यह भी प्रस्ताव दिया है कि आयकर में छूट केवल उन राजनीतिक दलों को ही मिलनी चाहिए जो लोकसभा या विधानसभा चुनावों में चुनाव लड़े और सीटें जीते। आयोग ने कहा कि अगर सभी राजनीतिक दलों को यह लाभ मिलेगा तो ऐसे मामले हो सकते हैं जहां राजनीतिक दलों केवल आयकर छूट का फायदा उठाने के लिए बनाई जा सकती हैं।

इस युवती के 11 पति ! जीजा-बहन की मदद से बन गई 'लुटेरी दुल्हन' -

इस युवती के 11 पति ! जीजा-बहन की मदद से बन गई 'लुटेरी दुल्हन' -
नोएडा (जेएनएन)। एमबीए पास। गोरा रंग। पांच फीट दो इंच लंबाई। पढ़ा-लिखा परिवार। दिव्यांग और तलाकशुदा लड़के को शादी के लिए इस तरह की लड़की मिल जाए तो मानो लॉटरी ही लग गई। देशभर के एक-दो नहीं, बल्कि 11 दिव्यांग और तलाकशुदा लड़कों को ऐसी दुल्हन मिली। फर्क बस इतना था कि दूल्हे हर बार अलग थे, लेकिन दुल्हन एक थी। जिसका नाम है मेघा भार्गव। आश्चर्य हुआ न,लेकिन यह सत्य है।



दबिश देकर दबोचा



फेज थ्री पुलिस के अनुसार, आरोपी मेघा भार्गव (26) सेक्टर-120 स्थित आम्रपाली जोडिऐक सोसायटी में के जेड टावर के फ्लैट नंबर 1104 में अपनी बहन प्राची भार्गव और जीजा देवेंद्र शर्मा के साथ रह रही थी। ये लोग मूलरूप से ग्वालियर (मध्यप्रदेश) के रहने वाले हैं। केरल में लाखों रुपये की ठगी के मामले में वहां की पुलिस इन्हें तलाश कर रही थी। इनकी लोकेशन मिलने पर केरल पुलिस एक सप्ताह से नोएडा में डेरा डाले हुए थी।



फेज थ्री पुलिस के सहयोग से दबिश देकर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। शुरुआती जांच में पता चला है कि अपनी बहन और जीजा की मदद से दुल्हन बनकर मेघा 11 परिवारों को चूना लगा चुकी है। केरल, मुंबई, पुणे, राजस्थान आदि में इन्होंने वारदात को अंजाम दिया है। करीब डेढ़ महीना पहले आरोपियों ने सोसायटी में किराये पर फ्लैट लिया था।



25 वर्षीय मेघा भार्गव ने मध्य प्रदेश के इंदौर, महाराष्ट्र के पुणे-मुंबई, राजस्थान और केरल में पिछले तीन वर्षों में 11 शादी की। शादी के एक सप्ताह के अंदर ही ससुराल वालों को खाने में नींद की गोली देकर वह घर से ज्वेलरी और नकदी समेटकर भाग जाती थी।



इस तरह उसने लगभग एक करोड़ से ज्यादा की ठगी की। मेघा ने आखिरी शादी त्रिवेंद्रम केरल के रहने वाले लॉरेंन जोसटिस से की थी। शादी के बाद करीब 15 लाख का माल समेट कर वह फरार हो गई थी, जिसकी जांच केरल पुलिस कर रही थी।



सर्विलांस के माध्यम से शनिवार को केरल पुलिस आम्रपाली जोर्डिक अपार्टमेंट सेक्टर 120 पहुंची। जहां से उसे गिरफ्तार किया गया। ठगी के धंधे में सहयोग करने वाली उसकी बहन प्राची और जीजा देवेंद्र शर्मा को भी गिरफ्तार किया गया। तीन को सूरजपुर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से ट्रांजिट रिमांड पर केरल ले जाया गया।



इंदौर का महेंद्र बुंदेला करता था मध्यस्थता



मेघा मूलरूप से गोयल विहार खजराना, इंदौर मध्य प्रदेश की रहने वाली है। मेघा उसकी बहन प्राची और जीजा देवेंद्र ने जल्द पैसा कमाने के लिए लुटेरी दुल्हन बनने की योजना बनाई। इसके लिए मालवा इंदौर के रहने वाले महेंद्र बुंदेला से मेघा ने संपर्क किया।



महेंद्र ने सबसे पहले मेघा की इंदौर में ही शादी कराई। जहां से वह 11.5 लाख रुपये की ज्वेलरी और नकदी लेकर भागी। फिर मुंबई में शादी की। जहां से 40 लाख का माल लेकर भागी। फिर पुणे में शादी की, जहां से 90 लाख का माल लेकर फरार हुई।



केरल में ही कीं 5 शादी



केरल पुलिस कोच्चि के एक मामले में इनकी तलाश कर रही थी। वहां के रहने वाले लॉरेन जोसटिस के साथ मेघा ने धोखे से शादी कर ली थी। शादी के एक हफ्ते के अंदर ही वह घर की तिजोरी से 15 लाख रुपये कैश और लाखों की जूलरी लेकर चंपत हो गई थी। लॉरेन ने वहां इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।



जांच के दौरान केरल पुलिस को पता चला था कि आरोपी दुल्हन पहले भी 4 शादियां करके लूटपाट कर फरार हो गई थी। उसके बाद उसने 6 शादियां और की थी। गिरफ्तारी के बाद उसने पुलिस को बताया कि उसने पहले 3 शादियां की थी, लेकिन उसकी बनी नहीं और तलाक हो गया। इसके बाद चौथे से भी उसकी नहीं पटरी बैठी, तो उसे बिना तलाक दिए ही भाग निकली। अकेले केरल में ही उसने 5 शादियां की थीं।



बिचौलिया कराता था शादी



पकड़ी गई दुल्हन के लिए एक बिचौलिया दुल्हे खोजकर लाता था। ये लोग ऐसे घरों को टारगेट करते थे, जो बेहद अमीर हों और उनके लड़कों की शादी न हो पा रही हो। इसके अलावा ये लोग तलाकशुदा या दिव्यांग युवकों को भी टारगेट करते थे। दुल्हन की खूबसूरती देखकर लड़के वाले तुरंत शादी के लिए तैयार हो जाते थे।



पहले ही कर लेते थे रेकी



बिचौलिये की मदद से मेघा की जिस घर में शादी करवाई जाती थी, वहां उसकी बहन और जीजा लड़के के परिवार वालों से मुलाकात के बहाने रेकी करते थे। इसके बाद ये लोग जल्दी शादी करने का दबाव डालते थे। शादी के बाद मेघा ससुराल वालों का विश्वास जीतकर सारी जानकारी हासिल कर लेती थी। इसके बाद किसी दिन मौका देखकर ससुराल वालों को नींद की गोली देकर जूलरी और कैश लेकर चंपत हो जाती थी। केरल पुलिस इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के आधार पर इन तक पहुंचने में कामयाब हो गई।