रविवार, 18 दिसंबर 2016

बाडमेर,खेतराम जवडा अध्यक्ष निर्वाचित, करीब 75 प्रतिशत मतदाताओ ने किया मतदान



बाडमेर,खेतराम जवडा अध्यक्ष निर्वाचित, करीब 75 प्रतिशत मतदाताओ ने किया मतदान
. समाज भवन मे दिन भर लगा रहा मेला, शहर से गांव तक परिणाम जानने को लेकर रहा उत्साह का माहौल
बाडमेर, श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज अध्यक्ष पद के चुनाव रविवार को विधिवत लोकतांत्रिक प्रणाली से शास्त्रि नगर स्थित न्याति भवन मे चुनाव अधिकारी भैराराम कुकरा की देखरेख मे संपन्न हुए अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर स्वर्णकार समाज मे खासा उत्साह नजर आया साथ ही मतदान को लेकर सुबह से ही न्याति भवन के आगे स्वर्णकार समाज के मतदाताओ की भीड लगी रही, अध्यक्ष पद को लेकर खेताराम जवडा,सवाई लाल लुदर व मुल्तानमल कुकरा के बीच सीधी टक्कर रही,साथ ही सुबह 9 बजे शुरू हुआ मतदान का सिलसिला दिन चढने के साथ बढते अनुपात मे चलता रहा और शाम 4 बजे तक चले मतदान मे स्वर्णकार समाज के कुल 4500 मतदाताओ मे से 3500 मतदाताओ ने समाज अध्यक्ष पद के लिए मताधिकार का प्रयोग किया है वही शाम 4 बजे मतदान समाप्ति के बाद मतगणना शुरू हुई जिसमे अध्यक्ष पद पर 507 वोटो से खेताराम जडवा विजयी हुए वही पूर्व अध्यक्ष धनराज सोनी ने यह जानकारी दी । वही परिणाम की घोषणा पश्चात विजयी उम्मीदवार खेताराम जवडा का समाज बंधुओ की ओर से फूलमालाऐं पहना स्वागत किया गया, साथ ही नवनिर्वाचित अध्यक्ष खेताराम जवडा ने स्वाजातिय बंधुओ का आभार जताते हुए बुजुर्गो व युवाओ को साथ मे लेकर समाज का विकास करने और समाज मे व्याप्त कुरीतियो को समाप्त करने की बात कही । इस दौरान बडी संख्या मे बाडमेर शहर सहित ग्रामीण क्षैत्रो से आये स्वर्णकार बंधुओ की भीड देर शाम तक न्याति भवन मे आगे जुटी रही साथ ही दिन भर चले मतदान मे चुनाव अधिकारी की देखरेख तीन मतदान दलो मे जगदीश मौजूद मानाराम कुकरा व झूमरलाल कडेल ने सेवाये दी ।

दिन भर रहा मेला, 222 गांवो के लोगो ने किया मतदान - स्वर्णकार समाज अध्यक्ष पद चुनाव को लेकर दिन भर न्याति भवन के आगे मेले सा माहौल रहा साथ ही अध्यक्ष पद चुनाव को लेकर शहर सहित जिले के 222 गांवो के समाज बंधु मतदाता ने जिला मुख्यालय पहुच अपने मताधिकार का प्रयोग किया ।

1970 के बाद पहली बार हुआ निर्वाचन - स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष पद के लिए 1970 से लगातार निर्विरोध मनोनयन की परम्परा रही मगर इस बार युवाओ की भावना व बदलने सामाजिक परिवेश को लेकर लोक तात्रिक तरीके से चुनाव कार्यक्रम का आयोजन कर सम्पूर्ण चुनावी प्रक्रिया सम्पन्न करवाई गई

तीन मतदान दलो ने सम्पन्न करवाई प्रक्रिया - स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष पद चुनाव को लेकर सेवा निवृत प्रधानाध्यापक भेराराम कूकडा,चुनाव अधिकारी की देख रेख मे तीन मतदान दलो का गठन किया गया,मतदान दलो मे समाज के जगदीश मोसूण, मानाराम कूकरा व झूमरलाल कडेल ने मतदान से लगाकर मतगणना तक की प्रकिया संपन्न करवाई ।

परिणाम घोषणा पश्चात चला जश्न का दौर - वही शाम 6:30 बजे चुनाव अधिकारी की ओर से अध्यक्ष पद के लिए खेताराम जवडा के 507 मतो से विजयी होने की घोषणा पश्चात नवनिर्वाचित अध्यक्ष खेताराम जवडा को बधाई देने व फुलमाला पहना अभिनंदन करने का दौर देर राततक चलता रहा और निष्पक्ष व लोकतात्रिक प्रकिया के साहरे चुनाव संपन्न होने व अध्यक्ष पद पर खेताराम जवडा के निर्वाचित होने की घोषणा के बाद ढोल नगाडो व पुष्प वर्षा के साथ जश्र का दौर लगातार जारी रहा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें