तय समय से पहले घर आई पत्नी, पड़ोसन के साथ ऐसी हालत में मिला पति
- अधिकारी अपनी पत्नी के साथ रहते हैं। रविवार को पत्नी खरीददारी करने स्थानीय बाजार गई थीं।
- खरीददारी कर वे समय से पहले घर लौट आईं। उन्होंने पति को पड़ोसी महिला के साथ रंगरेलियां मनाते रंगेहाथ पकड़ लिया।
- इसके बाद पत्नी ने दोनों पर जमकर भड़ास निकाली और पाटलिपुत्र थाने को फोन कर पुलिस को बुला लिया।
- मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी दोनों को थाने ले गए। थानाप्रभारी ने बताया कि पहले भी पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ है।
माफ करने को तैयार नहीं है पत्नी
- पुलिस ने बताया कि महिला की शिकायत के बाद मामला दर्ज किया गया है।
- उधर, मामले को लेकर रविवार को देर रात तक हंगामा होता रहा।
- पुलिस इस प्रयास में लगी रही कि किसी तरह सुलह हो जाए, लेकिन पत्नी पति को माफ करने को तैयार नहीं थी।