शुक्रवार, 9 दिसंबर 2016

तय समय से पहले घर आई पत्नी, पड़ोसन के साथ ऐसी हालत में मिला पति

तय समय से पहले घर आई पत्नी, पड़ोसन के साथ ऐसी हालत में मिला पति

पटना (बिहार).एक महिला बेटे की शादी की शॉपिंग के लिए मार्केट गई थी। तय समय से पहले जब वह घर पहुंची तो उसने अपने पति को पड़ोस की एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। घटना रविवार शाम की है। जानिए पूरा मामला...

- अधिकारी अपनी पत्नी के साथ रहते हैं। रविवार को पत्नी खरीददारी करने स्थानीय बाजार गई थीं।

- खरीददारी कर वे समय से पहले घर लौट आईं। उन्होंने पति को पड़ोसी महिला के साथ रंगरेलियां मनाते रंगेहाथ पकड़ लिया।

- इसके बाद पत्नी ने दोनों पर जमकर भड़ास निकाली और पाटलिपुत्र थाने को फोन कर पुलिस को बुला लिया।

- मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी दोनों को थाने ले गए। थानाप्रभारी ने बताया कि पहले भी पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ है।

माफ करने को तैयार नहीं है पत्नी

- पुलिस ने बताया कि महिला की शिकायत के बाद मामला दर्ज किया गया है।

- उधर, मामले को लेकर रविवार को देर रात तक हंगामा होता रहा।

- पुलिस इस प्रयास में लगी रही कि किसी तरह सुलह हो जाए, लेकिन पत्नी पति को माफ करने को तैयार नहीं थी।

भाई को वाट्सएप भेजा सुसाइड नोट, लव मैरिज के बाद पति करता था ऐसी हरकत

भाई को वाट्सएप भेजा सुसाइड नोट, लव मैरिज के बाद पति करता था ऐसी हरकत
इंदौर। इंदौर के श्रीराम नगर में एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों से तंग आकर मौत को गले लगा लिया। महिला ने मरने से पहले अपने भाई को वाट्सएप पर पूरी जानकारी दी। भाई को वाट्सएप किए सुसाइड नोट में उसने पति व ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने व दो बार अबॉर्शन कराने का आरोप लगाया।

दो साल पहले हुई थी दोनों की लव मैरिज...

पति ने रात सवा 12 बजे आकर देखा तो फंदे पर लटकी थी पत्नी

- बताया जाता है कि शुक्रवार को किसी बात पर पति आशीष और पत्नी रिंकी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।

- इस पर आशीष ने रिंकी के पिता गोकुल नामदेव व मां अनिता को फोन किया।

- रिंकी के माता-पिता शुक्रवार शाम घर पहुंचे और उसे समझाकर लौट गए थे। इधर, आशीष भी कहीं चला गया।

- रात सवा 12 बजे वह लौटा तो कमरे का दरवाजा बंद था। उसे तोड़कर वह अंदर पहुंचा तो रिंकी फंदे पर लटकी थी।

- सूचना के बाद मायके वाले भी वहां पहुंचे। पुलिस ने रात में ही शव पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा। आशीष निजी होटल में कैशियर है। 

बहन की चिता देखते ही तय कर लिया था, शादी तो जीजाजी से ही करनी है

बहन की चिता देखते ही तय कर लिया था, शादी तो जीजाजी से ही करनी है
Komal Savliya
राजकोट। एक्सीडेंट के बाद जब बहन की अंत्येष्टि हो रही थी, तभी सोच लिया था कि अब तो शादी अपने जीजाजी से ही करनी है। मुझे खुशी है कि शादी होते ही मैं मां बन गई। वह भी अपने भांजे की। मौसी से मां बनने वाली कोमल ने बताया कि जब मैं भांजे स्मित की मौसी थी, तब भी उसे मां जैसा ही प्यार देती थी। पूरे परिवार को मनाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। 8 साल के भांजे का सवाल था…

मेरे सामने 8 साल के विकलांग भांजे स्मित का सवाल था। जब मैंने परिवार को बताया कि मैं स्मित की मां बनना चाहती हूं, तो सभी हतप्रभ रह गए। यहां तक कि मेरे जीजाजी भावेश को भी आश्चर्य हुआ। उन्होंने मुझे समझाया कि तुम्हारे भविष्य का सवाल है। पर मैंने सभी को समझाया कि अब यदि भावेश दूसरी शादी करते हैं, तो दूसरी मां क्या भावेश को वह प्यार दे पाएगी? अगर नहीं दे पाई, तो स्मित का क्या होगा? मेरे इस विचार से परिवार वाले मान गए।

बहन थी, तब भी मैं स्मित को मां जैसा ही प्यार देती थी

मेरी बहन थी, तब स्मित छोटा था, उस समय मैं उसे मां की तरह ही प्यार करती थी। वह भी अपनी मां से ज्यादा समय मेरे साथ गुजारता था। उसे किसी दूसरे के हवाले कैसे किया जा सकता था? मैंने मन ही मन तय कर लिया था कि मैं किस्मतवाली हूं कि शादी से पहले ही मां बन गई।

पत्नी के अवसान के बाद बच्चे की चिंता थी

जामनगर के मंडप में सर्विस का बिजनेस करने वाले भावेश ने बताया कि पत्नी के अवसान के बाद बच्चे की चिंता थी। उस दुर्घटना में स्मित ने अपना एक हाथ ही गवां दिया था। मुझे क्या करना है, यह विचार ही नहीं कर पा रहा था। कोमल के एक विचार ने मेरी जिंदगी ही बदल दी। मैंने कोमल को समझाया भी कि तुम्हारे अपने सपने होंगे, तुम उसे पूरा करो। पर उसका स्मित के प्रति प्यार देखकर मैंने हार मान ली। अंतत: मैंने उसके साहसभरे निर्णय को स्वीकार कर लिया।

कोमल का साहसिक निर्णय

जेतपुर के नवागढ़ में रहने वाले चंदूभाई सावलिया की बेटी अविन की शादी जामनगर के भावेश के साथ हुई थी। उनका एक बेटा स्मित है। हाल ही में हुए एक एक्सीडेंट में अवनि की मौत हो गई, स्मित का दायां हाथ भी कट गया। उसके भविष्य की चिंता सभी को थी। पर अवनि की छोटी बहन कोमल ने साहसिक निर्णय लेते हुए स्मित की मौसी से मां बनने का निश्चय किया। समाज ने कोमल के साहसिक निर्णय की प्रशंसा की और एक प्रेरणा माना।

शादी के 13 दिन बाद दुल्हन की मौत, दोस्तों से कह रही थी- यहां से चली जाऊं

शादी के 13 दिन बाद दुल्हन की मौत, दोस्तों से कह रही थी- यहां से चली जाऊं

fazilika accident
चंडीगढ़।पंजाब के फाजिल्का-फिरोजपुर रोड पर जिस सड़क हादसे में 13 लोगों को अपनी जान गंवाने पड़ी उनमें एक नव विवाहिता भी थी, जिसकी शादी महज 13 दिन पहले ही हुई थी और इसके हाथों की अभी मेंहदी भी नहीं छूटी थी। मृतक महिला की पहचान 25 वर्षीय तेजिंदर कौर के रूप में हुई है। पढ़ें हादसे का पहले से हो रहा था आभास...

-प्राप्त जानकारी के मुताबिक, तेजिंदर कौर भाई मान सिंह खालसा पब्लिक स्कूल में अध्यापक के तौर पर कार्यरत थीं।

-मृतक तेजिंदर कौर की शादी 27 नवंबर को हुई थी। उसके साथी अध्यापकों की माने तो तेजिंदर को इस दुर्घटना का आभास पहले ही हो गया था।

-वह कह रही थी कि दिल करता है कि यहां से चली जाऊं, उसे पहले से लग रहा था कि कुछ होने वाला है।

-इस घटना के बाद स्कूल में अध्यापकों की आत्मिक शांति के लिए सुखमणि साहिब का पाठ रखवाया गया है।

ये है पूरा मामला




फिरोजपुर-फाजिल्का रोड पर चांदमारी गांव में बस स्टैंड के पास ट्रक और ट्रैक्स की टक्कर में 13 टीचरों की मौत हो गई थी। ट्रैक्स गाड़ी 14 टीचरों को अबोहर से जलालाबाद लेकर आ रही थी। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही 13 टीचरों ने दम तोड़ दिया था।

सरकार का फैसला- अब प्लास्टिक के नोट दौड़ेंगे बाजार में

सरकार का फैसला- अब प्लास्टिक के नोट दौड़ेंगे बाजार में




देश में कालेधन को लेकर मोदी सरकार द्वारा उठाए गए नोटबंदी के साहसिक कदम के बाद अब सरकार एक और नया काम करने जा रही है जिसके बारे में शुक्रवार को संसद में बताया गया कि प्लास्टिक करंसी नोटों की छपाई का निर्णय लिया जा चुका है और इसके लिए जरूरी मटीरियल जुटाने का काम शुरू कर दिया गया है। वित्त राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने एक सवाल जिसमें उनसे पूछा गया था कि, क्या आरबीआई की तरफ से कागज के नोटों की जगह प्लास्टिक नोट लाने का कोई प्रस्ताव है? के लिखित जवाब में लोकसभा को अवगत कराया कि, 'प्लास्टिक या पॉलिस्टर की परत वाले नोटों की छपाई का फैसला लिया गया है और मटीरियल खरीद की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।रिजर्व बैंक फील्ड ट्रायल के बाद लंबे समय से प्लास्टिक करंसी नोट लाने पर विचार कर रहा है। फरवरी 2014 में सरकार ने संसद को अवगत कराया था कि फील्ड ट्रायल के तौर पर भौगोलिक और जलवायु विभिन्नताओं के आधार पर चुनिंदा पांच शहरों में 10-10 रुपये के एक अरब प्लास्टिक के नोट चलाए जाएंगे। जिसके लिए कोची, मैसूर, जयपुर, शिमला और भुवनेश्वर का चयन किया गया था। मेघवाल ने ये भी बताया कि नोटों के मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस में क्वॉलिटी प्रोसिजर और ऑनलाइन इन्सपेक्शन को मजबूत करने की दिशा में भी कदम उठाया गया है और संबंधित लोगों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। ताकि भविष्य में गलतियों से बचा जा सके।प्लास्टिक नोट की नकल कर पाना काफी कठिन होता है, साथ ही ये नोट लगभग पांच सालों तक सुरक्षित रहते हैं। प्लास्टिक के नोट कागज के नोटों की तुलना में ज्यादा साफ-सुथरे दिखते हैं। सबसे पहले करेंसी सुरक्षा की दृष्टि से ऑस्ट्रेलिया ने प्लास्टिक नोट शुरू किया था। 

पलसाना.सीकर में यहां पर सुबह-सुबह ही मच गई देशी शराब के पव्वे लूट ले जाने की होड़



पलसाना.सीकर में यहां पर सुबह-सुबह ही मच गई देशी शराब के पव्वे लूट ले जाने की होड़

सीकर में यहां पर सुबह-सुबह ही मच गई देशी शराब के पव्वे लूट ले जाने की होड़
कस्बे के पास शुक्रवार सुबह आठ बजे देशी शराब से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे ट्रक में भरे शराब के पव्वे सड़क पर बिखर गए। लोगों को जब इस बात का पता चला तो हर कोई शराब के पव्वे लूट ले जाने लगा। सुबह-सुबह ही लोगों में शराब लूटने के लिए होड़ सी मच गई।






जानकारी के अनुसार कस्बे के जयपुर रोड पर भदाला की ढाणी मोड़ में सुबह आठ बजे बहरोड़ से सीकर देशी शराब लेकर जा रहा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गया। बाद में एक पेड़ से टकराते हुए सड़क किनारे विद्युत ट्रांसफार्मर को तोड़ते हुए खेत में जाकर पलट गया। ट्रांसफार्मर के टक्कर लगने के बाद बिजली चली गई। जिससे ट्रक में करंट नहीं दौड़ा और बड़ा हादसा होने से टल गया।

लोग ले गए शराब

हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से भाग गया। शराब का ट्रक पलटने की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान किसी ने पुलिस को भी हादसे की सूचना दे दी। लेकिन पुलिस के पुहंचने से पहले ही कई लोग मौके से देशी शराब के पव्वे उठाकर ले गए।

बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों की सहायता से बिखरी पड़ी शराब को एकत्रित करवाकर क्रेन आने पर ट्रक को खड़ा करवाया। इसके बाद भी कई शराबी शराब के टूटे हुए पव्वों से शराब पीने की जुगत बिठाते रहे। पुलिस ने ट्रक के मालिक से सम्पर्क कर मौके पर बुलाया है।


जोधपुर/मथानिया मथानिया व्यवसायी की हत्या व लूट मामला: अपनों ने ही दिया दगा, लालच में यूं गंवा दी जान

जोधपुर/मथानिया मथानिया व्यवसायी की हत्या व लूट मामला: अपनों ने ही दिया दगा, लालच में यूं गंवा दी जानमथानिया व्यवसायी की हत्या व लूट मामला: अपनों ने ही दिया दगा, लालच में यूं गंवा दी जान
मथानिया थाना पुलिस ने मुम्बई में मूंगफली बेचने से मिले बारह लाख रुपए लेकर जोधपुर लौटे व्यवसायी की हत्या का पर्दाफाश कर गुरुवार को उसके खास मित्र व उसके दो रिश्तेदारों को गिरफ्तार कर लिया। मित्र ने अपने रिश्तेदारों के साथ बारह लाख की नई मुद्रा हथियाने के लिए व्यवसायी की हत्या की और आत्महत्या का रूप देने के लिए व्यवसायी को मारपीट कर घायल करने के बाद रेलवे ट्रैक पर लेटा दिया था।
सहायक पुलिस आयुक्त (मण्डोर) भोपालसिंह लखावत के अनुसार मथानिया निवासी टीकमचंद उर्फ विजय माली का शव गत 5 दिसम्बर की सुबह तीन हिस्सों में मथानिया रेलवे ट्रैक के पास मिला था। मूंगफली बेचने से मिले 12 लाख रुपए भी गायब थे। पुलिस ने हत्या के मामले का पर्दाफाश कर मृतक के खास मित्र पीपाड़ शहर में सिलारी रोड निवासी श्रवण पुत्र पुखराज देवड़ा व उसके साढ़ू बोरूंदा में रणसी गांव निवासी बबलू उर्फ भागीरथ पुत्र पप्पूराम माली तथा बहन के जेठ पीपाड़ शहर में नगरपालिका के पीछे निवासी सुभाष पुत्र प्रकाश माली को गिरफ्तार किया है। हत्या में प्रयुक्त कार टैक्सी बरामद की जा चुकी है। आरोपियों से लूट के 12 लाख रुपए तथा हथियार बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।
श्रवण को पता था बड़ी राशि के बारे में
मृतक टीकमचंद मूंगफली बेचने गत दिनों महाराष्ट्र की धूलिया मण्डी गया था। वहां उसे 12 लाख की नई मुद्रा मिली थी। खास मित्र श्रवण को टीकमचंद के पास बड़ी राशि होने की जानकारी थी। टीकमचंद गत 4 दिसंबर की रात नौ बजे ट्रैवल्स एजेंसी की बस से काजरी के पास उतरा। वहां पहसे से अपनी कार टैक्सी में अन्य दोनों आरोपी के साथ खड़े श्रवण ने टीकमचंद को नई मुद्रा के बदले बावड़ी गांव में एक व्यक्ति से दोगुनी पुरानी मुद्रा दिलाने का लालच दिया। जिस पर टीकम तैयार हो गया और कार में बैठ गया।


भवाद फांटा के पास लघुशंका के लिए उतरे टीकम के सिर पर किसी ने पीछे से लाठी से वार किया। फिर उसी के मफलर तथा मोबाइल चार्जर से गला दबा दिया। अधमरी हालत में उसे कार की पिछली सीट पर डाला और उम्मेद नगर होकर मथानिया में पेट्रोल पंप के पास रेलवे ट्रैक पर उल्टा लेटा दिया। कुछ देर में जोधपुर से जैसलमेर जा रही ट्रेन से टीकम के सिर व हाथ कट गए और उसकी मृत्यु हो गई थी।
पुलिस का कहना है कि टीकम को अधमरा करने के बाद आरोपियों ने उसके 12 लाख रुपए लूट लिए और ट्रेन निकलने के बाद टीकम की मृत्यु के बारे में आश्वस्त होते ही तीनों रवाना हो गए। वे उम्मेद नगर, भवाद, गंगाणी होकर पीपाड़ गए और रात को नागौर के पास अमरपुरा में धार्मिक कार्यक्रम में शरीक हुए थे।
मोबाइल पर बातचीत से मिले सुराग खास मित्र होने के नाते श्रवण ने टीकम से मोबाइल पर कई बार बात की थी। जोधपुर पहुंचने से ठीक पहले भी दोनों के बीच बात हुई थी। टीकम की अंतिम मर्तबा अपनी पत्नी से बात हुई थी। मोबाइल कॉल से ही आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े।

भीलवाड़ा।एसीबी का परिवहन निरीक्षक के घर छापा, दूसरे दिन भी तलाशी जारी



भीलवाड़ा।एसीबी का परिवहन निरीक्षक के घर छापा, दूसरे दिन भी तलाशी जारी
नेशनल हाईवे पर ओवर लोडेड वाहनों से वसूली की शिकायत पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने गुरुवार शाम को कार्रवाई की। इस दौरान एसीबी ने जयपुर, अलवर और भीलवाड़ा में तीन परिवहन निरीक्षक और एक रिटायर्ड परिवहन उप निरीक्षक के आवास पर छापे मारे। भीलवाड़ा में गुरुवार को परिवहन निरीक्षक मुकेश डाड का शास्त्रीनगर स्थित आवास सील किया था, लेकिन परिवहन निरीक्षक डाड परिवार सहित बाहर होने के कारण तलाशी नहीं हो सकी। शुक्रवार सुबह से फिर से तलाशी अभियान शुरू किया गया।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की भीलवाड़ा इकाई ने शुक्रवार सुबह जिला परिवहन विभाग के निरीक्षक मुकेश डाड के शास्त्री नगर मैन सेक्टर स्थित आवास पर तलाशी अभियान शुरू किया। ब्यूरो निरीक्षक हनुमान चौधरी की अगुवाई में शुरू अभियान के तहत डाड के आवास के सभी कक्षों की गहनता से जांच की जा रही है। यहां आलमारी, पलंग, संदूक, अटैची आदि सभी सामानों को खोलकर देखा जा रहा है। इसी प्रकार सोफा सेट व रसोई को भी टीम खंगाल रही है। तलाशी अभियान के दौरान टीम को विभिन्न प्रकार के दस्तावेज भी मिले हैं। इसी प्रकार यहां एक टवेरा समेत 4 वाहनों के कागज़ात भी टीम को मिले हैं ।

वही जेवरात नगदी व अन्य दस्तावेजों के संदर्भ में ब्यूरो ने फिलहाल कोई पुष्टि नहीं की है। दूसरी तरफ डाड के रमेश चंद्र व्यास नगर में भी एक आवास होने पर ब्यूरो टीम ने सुबह वहां भी दबिश दी। लेकिन यहां पूछताछ में यह आवास डाड के बड़े भाई अनिल डाड के होने की जानकारी सामने आई। पड़ोसियों ने भी यह आवास अनिल डाड का होना बताया। यहां ऐतिहातन नजर रखने के लिए ब्यूरो की एक टीम दीवान रामपाल साहू की अगुवाई में तैनात की गई है । दूसरी तरफ बताया गया कि परिवहन निरीक्षक डाड परिवार समेत अभी तक लापता हैं । उनके दोनों मोबाइल स्विच ऑफ है। इसी प्रकार उनकी पत्नी का भी मोबाइल स्विच ऑफ है।




यहां शास्त्री नगर स्थित आवास पर सुबह परिवहन निरीक्षक मुकेश के परिजन वाहन से पहुंचे। उनके पहुंचने के बाद ब्यूरो की ओर से मुख्य गेट पर लगाई सील चिट हटाई गई। इसके बाद ब्यूरो ने सीआरपीसी की धारा 165 के तहत परिजनों को नोटिस थमाते हुए आवास की तलाशी शुरू की। दूसरी तरफ जिला परिवहन अधिकारी जनार्दन आचार्य परिवहन निरीक्षक मुकेश डाड के खिलाफ एसीबी की तरफ से कोई कार्रवाई किए जाने के संदर्भ में सूचना देने से इनकार किया है। उन्होंने बताया कि की डाड गत ढ़ाई साल से भीलवाड़ा में कार्यरत है। वह अभी नए वाहनों का वेरीफिकेशन लाइसेंस व राजस्व का कार्य देख रहे हैं।

नर्इ दिल्लीः एक्सिस बैंक की शाखा पर आयकर विभाग का छापा, नोटबंदी के बाद 44 फर्जी खातों में 100 करोड़ जमा



नर्इ दिल्लीः एक्सिस बैंक की शाखा पर आयकर विभाग का छापा, नोटबंदी के बाद 44 फर्जी खातों में 100 करोड़ जमा


आयकर विभाग ने दिल्ली के चांदनी चौक में स्थित एक्सिस बैंक की शाखा पर छापा मारा। बैंक में फर्जी अकाउंट खोलकर करोड़ों की राशि जमा कराए जाने की खबर है।


नर्इ दिल्लीः एक्सिस बैंक की शाखा पर आयकर विभाग का छापा, नोटबंदी के बाद 44 फर्जी खातों में 100 करोड़ जमा




जांच में सामने आया है कि बैंक की इस ब्रांच में नोटबंदी के बाद से करीब 450 करोड़ रुपए की राशि जमा हुर्इ है। आयकर विभाग की जांच में 44 खातों के फर्जी होने की बात भी सामने आर्इ है। इन खातों में 8 नवंबर को नोटबंदी की घोषणा के बाद से करीब 100 करोड़ रुपए के पुराने नोट जमा कराए गए हैं।




हम आपको बता दें कि 5 दिसंबर को प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने एक्सिस बैंक के दो मैनेजरों को 40 करोड़ के पुराने नोटों को नए नोटों में बदलने के आरोप में गिरफ्तार किया था।







आरोपी दोनों मैनेजर शोभित आैर विनीत सिन्हा की पोस्टिंग दिल्ली की कश्मीरी गेट शाखा में थी। आरोप है कि दोनों ने नोट बदलने के बदले मोटा कमीशन आैर सोने की सिल्ली ली। प्रवर्तन निदेशालन ने ये सिल्ली बरामद की है। साथ ही मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट में मामला दर्ज किया है।

लसानी.नोटबंदी के दौर में ये दूल्हा बैलगाड़ी पर बैठ ले आया अपनी दुल्हन, 11 बैलगाडिय़ों में निकली बारात

लसानी.नोटबंदी के दौर में ये दूल्हा बैलगाड़ी पर बैठ ले आया अपनी दुल्हन, 11 बैलगाडिय़ों में निकली बारात
नोटबंदी के दौर में ये दूल्हा बैलगाड़ी पर बैठ ले आया अपनी दुल्हन, 11 बैलगाडिय़ों में निकली बारात
नोटबंदी और आज के महंगी शादियों और दिखावे के दौर में ठिकरवास कलां निवासी सम्पतलाल कैलाश चन्द्र बम्ब के पुत्र राहुल की शादी कुछ हटकर हुई। शादी के माध्यम से लोगों को  संस्कृति व सादगी को अपनाने की प्रेरणा दी गई। इसको लेकर उन्होंनेे वर्तमान में लगभग विलुप्त हो चुकी  बैलगाड़ी तक का जुगाड़ कर लिया। यह भी एक-दो नहीं, बल्कि पूरी 11 बैलगाडिय़ों का। 

इनमें गुरुवार दोपहर एक बजे गांव से बारात लसानी निवासी महेन्द्र कुमार पुत्र बाबूलाल मेहता की पुत्री वंदना से शादी के लिए रवाना हुई। ग्रामीण क्षेत्र में इस अंदाज में जब बारात निकली तो उसकी झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ जुटती गई। लंगा पार्टी की प्रस्तुतियों, लोक कलाकरों के नृत्य व ढोल नगाड़ो के वादन के साथ रवाना हुई बारात ने तीन घण्टे में पांच किलोमीटर का सफर पूरा किया। इसमें बैलगोडिय़ों के साथ ही पांच घोड़े भी शामिल थे। बैलगाडिय़ों में परिजन और बाराती सवार थे।

अबोहर ट्रक-सवारी गाडी के बीच ज़बरदस्त भिड़ंत, हाईवे पर मची चीख पुकार, 13 की मौत



अबोहर  
ट्रक-सवारी गाडी के बीच ज़बरदस्त भिड़ंत, हाईवे पर मची चीख पुकार, 13 की मौत

गंगानगर से सटे पंजाब के अबोहर में शुक्रवार सवेरे हुए हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई।

अबोहर के गांव चांदमारी के पास एक ट्रक ने बेकाबू होकर एक सवारी गाड़ी को टक्कर मार दी। वाहन में करीब बीस लोग सवार थे। इनमें बारह शिक्षक थे। बताया जा रहा है हादसे में सभी शिक्षकों की मौत हो गई। इनमें से कुछ शिक्षक पहली बाहर जॉइनिंग के लिए जा रहे थे। सभी शवों को फाजिल्का लाया गया। वहां पर उनकी पहचान कर उनके परिजनों को सूचना दी गई।

हादसा घने कोहरे की वजह से हुई बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, शिक्षक जिस वाहन से यात्रा कर रहे थे, उसकी एक ट्रक के साथ भिडंत हो गई। घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।

जयपुर।राजस्थान में गुर्जर आरक्षण पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, SBC कानून को असंवैधानिक बताते हुए किया रद्द



जयपुर।राजस्थान में गुर्जर आरक्षण पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, SBC कानून को असंवैधानिक बताते हुए किया रद्द

राजस्थान में गुर्जर आरक्षण पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, SBC कानून को असंवैधानिक बताते हुए किया रद्द
राजस्थान में गुर्जर आरक्षण मामले को लेकर हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। अदालत ने गुर्जरों को आरक्षण का प्रावधान किये जाने के लिए बनाये गए एसबीसी आरक्षण कानून को रद्द करने के आदेश दिए हैं। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने गुर्जरों सहित पांच जातियों को विशेष पिछड़ा वर्ग श्रेणी में 5 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए साल 2015 में एसबीसी आरक्षण कानून बनाया था। गुरुवार को जस्टिस मनीष भंडारी की बेंच में हुई सुनवाई में अदालत ने इस कानून और इसके लिए जारी की गई अधिसूचना को असंवैधानिक बताते हुए इसे रद्द कर दिया।




राजस्थान सरकार ने गुर्जरों को पहली बार साल 2008 में एसबीसी की अलग से श्रेणी बनाते हुए 5 प्रतिशत का आरक्षण दिया था। इससे राज्य में कुल आरक्षण 49 से बढ़कर 54 प्रतिशत हो गया था। इसके बाद 2009 में हाईकोर्ट ने 50 प्रतिशत से ज्यादा आरक्षण देने पर रोक लगा दी थी।




साल 2010 में हाईकोर्ट ने राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग को आरक्षण पर पुर्नविचार के निर्देश दिए और फिर साल 2012 में पिछड़ा वर्ग आयोग ने गुर्जरों सहित पांच अन्य जातियों को विशेष पिछड़ा वर्ग में माना व 5 प्रतिशत आरक्षण की सिफारिश की। इसपर सरकार ने एसबीसी श्रेणी में गुर्जरों सहित पांच जातियों को पांच प्रतिशत आरक्षण देने की अधिसूचना जारी कर दी।




जनवरी 2013 में हाईकोर्ट ने फिर से 50 प्रतिशत से ज्यादा आरक्षण देने पर रोक लगा दी। 2015 में सरकार ने विशेष पिछड़ा वर्ग को पांच प्रतिशत आरक्षण देने के लिए नया कानून बनाया और पारित करवाकर लागू कर दिया।




इसी नए कानून को कैप्टन गुरविंदर सिंह व समता आंदोलन समिति ने चुनौती दी है। इसमें कहा है संविधान के अनुसार आरक्षण की 50 प्रतिशत की सीमा का उल्लंघन नहीं हो सकता। यह सीमा शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश पर भी लागू होती है। राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की अध्ययन रिपोर्ट पहले से ही सोची समझी थी। जबकि हाईकोर्ट ने 22 दिसंबर,2010 के आदेश में संपूर्ण आरक्षण व्यवस्था का रिव्यू करने को कहा था।

जैसलमेर कमला नेहरू विद्यालय में एक कदम स्वच्छता की ओर के तहत कार्यक्रम आयोजित



जैसलमेर कमला नेहरू विद्यालय में एक कदम स्वच्छता की ओर के तहत कार्यक्रम आयोजित
जैसलमेर। स्वर्णनगरी को पाॅलिथीन मुक्त बनाने एवं स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर में सफाई स्वच्छता रखने के उद्ेष्य से जनजागृति के लिए स्थानीय कमला नेहरू उच्च प्राथमिक विद्यालय में एक कदम स्वच्छता की ओर कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित समारोह के अवसर पर नगर परिषद सभापति कविता कैलाष खत्री एवं राजस्थान क्रिकेट एसोसिएषन के उपाध्यक्ष विमल शर्मा विषिष्ट अतिथी के रूप् में उपस्थित थे। समारोह की अध्यक्षता श्रीमती पुष्पा शर्मा ने की।

इस अवसर पर मंचासीन अतिथियों द्वारा एक कदम स्वच्छता की ओर के तहत विद्यालय द्वारा बनवाई गए कपड़े के कैरी बैग का विमोचन भी किया।

जिला प्रमुख ने कहा कि स्वर्णनगरी जैसलमेर जो कि विष्व मानचित्र पर पर्यटन नगर के रूप में भी पहचान रखती है उसकी सफाई स्वच्छता व उसे पाॅलिथीन मुक्त नगर बनाने के लिए कमला नेहरू विद्यालय द्वारा किया गया यह प्रयास एक सराहनीय कदम ही कहा जायेगा, सरकारी स्तर पर प्रयासों के साथ साथ निजी क्षेत्र के एक विद्यालय द्वारा बच्चों में इस तरह की षिक्षा देना यह दिखाता है कि हमारा भविष्य कैसा होगा।

उन्होंने विद्यालय की षिक्षण व्यवस्था, साफ सफाई एवं अनुषासन की प्रषंसा करते हुए कहा कि विद्यालय साफ सफाई, अनुषासन एवं विद्यालय परिसर में हरियाली को देखकर कहा जा सकता है कि यह विद्यालय जिले के लिए एक आर्दष है तथा मुझे यहां आकर बड़ा अच्छा लगा।

उन्होंने इस अवसर पर बाल दिवस पर विद्यालय स्तर पर आयोजित प्राथमिक व उच्च प्राथमिक वर्ग की दौड़ प्रतियोगिता तथा चित्रकला प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कृत भी किया।

सभापति कविता कैलाष खत्री ने कहा कि स्वर्णनगरी को साफ सुथरा बनाए रखना हम सब की जिम्मेदारी है तथा सभी के सहयोग व सकारात्मक सोच से ही यह कार्य सम्भव हो पायेगा उन्होंने कहा कि पाॅलिथीन सभी समस्याओं का आधार है अतः इसकी रोकथाम के लिए कमला नेहरू विद्यालय द्वारा उठाया गया यह कदम निःसन्देह प्रषंसनीय कार्य है, उन्होंने समारोह में उपस्थित बालक - बालिकाओं से अपील की कि वे अपने आस पास पाॅलीथिन का उपयोग करने वाले या इधर उधर फैकने वालों को समझाईस करें तथा उन्हें ऐसा करने से रोकें।

उन्होंने कहा कि विद्यालय द्वारा सामाजिक सरोकरों के उद्ेष्य को लेकर कपड़े की थैलियों का वितरण जैसलमेर की तमाम निजी षिक्षण संस्थाओं व अन्य विद्यालयों के लिए अनुकरणीय है हम बच्चों में यदि स्वच्छता व पाॅलिथीन उपयोग न करने की प्रवृति का विकास करें तो निःसन्देह इन कार्यों में सफलता मिलेगी तथा हमारा नगर व जिला साफ सुथरा व पाॅलिथीन मुक्त नजर आयेगा।

उन्होंनेे बाल दिवस पर आयोजित म्यूजिकल चेअर प्रतियोगिता, चम्मच दौड प्रतियोगिता तथा 50 मीटर दौड़ प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरण किये।

उन्होंने कहा कि यह जानकर बड़ा हर्ष हुआ कि इस विद्यालय के पूर्व विद्यार्थी आज आईएएस एवं आरएएस तथा अन्य उच्च पदों पर कार्यरत है यह विद्यालय के स्तर एवं उसकी गुणवता को दर्षाता है।

कार्यक्रम के विषिष्ट अतिथी एवं राजस्थान क्रिकेट एसोसिएषन के उपाध्यक्ष विमल शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि कमला नेहरू विद्यालय अपनी स्थापना से लेकर आज तक षिक्षण कार्य के साथ साथ सह शैक्षणिक गतिविधियों एवं सामाजिक सरोकारों के तहत जनजागृति कार्यक्रमों में सदैव अग्रणीय रहा है।

शर्मा ने कहा कि कमला नेहरू विद्यालय ने 1992 में भी पाॅलीथिन हटाओं, पर्यावरण बचाओं विषयक भाषण प्रतियोगिता आयोजित की थी और आज भी उसी कड़ी में एक कदम स्वच्छता की ओर बढ़ाते हुए कपड़े की थैलियों का निर्माण एवं वितरण किया है यह इस बात का प्रमाण है कि विद्यालय न केवल षिक्षण कार्य बल्कि समाज में जनजागृति के प्रयासों में भी सदैव अग्रणीय रहा है उन्होंने कहा कि इसी विद्यालय के पूर्व विद्यार्थी आज समाज, जिले व प्रदेष का नाम रोषन कर रहे है।

उन्होंने इस अवसर पर 100 मीटर दौड, बाधा दौड़, बालक - बालिका वर्ग की चम्मच दौड़ तथा मेहन्दी प्रतियोगिता में विजेता रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। भरत व्यास के कुषल संचालन में आयोजित इस समारोह के अवसर पर संस्थान की अध्यक्षता श्रीमती पुष्पा शर्मा ने बेटी बचाओं विषयक स्वरचित कविता का वाचन किया तथा पूर्व प्राथमिक स्तर के बालक बालिकाओं के लिए आयोजित जलेबी रेस व चम्मच रेस में विजेता रहे विजेताओं केा पुरस्कृत किया तथा आगन्तुको का विद्यालय की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर युवा पत्रकार मानसिंह देवड़ा एवं विद्यालय के षिक्षक षिक्षिकाएं उपस्थित थे।

अजमेर जिले में मुख्यमंत्राी जल स्वावलंबन अभियान का शानदार आगाज



अजमेर जिले में मुख्यमंत्राी जल स्वावलंबन अभियान का शानदार आगाज

संतों का आशीर्वाद लेकर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने जनता के साथ किया श्रमदान

जिले के 108 गांवों में कराए जाएंगे 3798 काम, 56610 हैक्टेयर क्षेत्रा मेें होंगे जल संवर्धन के कार्य

अजमेर, 09 दिसम्बर। जिले को जल के क्षेत्रा में आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्राी जल स्वावलंबन अभियान के दूसरे चरणों के कार्यों का आज पूरे जिले में शानदार आगाज हुआ। संतों का आशीर्वाद लेकर जनप्रतिनिधियों ने जिले के विभिन्न स्थानों पर जल स्वावलंबन के लिए चयनित स्थानों पर श्रमदान किया। विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुरू किए गए इन कार्यों में आमजन ने भी पूरा सहयोग किया। उन्होंने श्रम, समय, धन और साधनों से सहयोग का संकल्प भी लिया।

अजमेर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्यमंत्राी जल स्वावलंबन अभियान के दूसरे चरण का जिला स्तरीय समारोह किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्रा के रलावता गांव में आयोजित किया गया। निम्बार्क पीठ के युवाचार्य श्यामशरणदास ने विधिवत मंत्रोच्चार से अभियान की शुरुआत की। यहां रलावता तालाब में शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल, संसदीय सचिव श्री सुरेश रावत, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री शंभूदयाल बडगुर्जर, विधायक श्री भागीरथ चैधरी, जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया, पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती मालिनी अग्रवाल, जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल, अध्यक्ष प्रो. बी.पी. सारस्वत एवं पुलिस अधीक्षक श्री नितिनदीप ब्लग्गन के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम, पुलिस के जवानों और ग्रामीणों ने श्रमदान किया। उन्होंने तालाब में लगातार कई घंटे तक साथ मिल कर मिट्ट्ी निकाली।

तालाब की पाल पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि एक-दूसरे का ख्याल रखना भारतीय संस्कृति है। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे द्वारा शुरू किए गए जल स्वावलंबन अभियान का मुख्य उद्देश्य राजस्थान को जल के क्षेत्रा में आत्मनिर्भर बनाना है। हम जल संरक्षण का ख्याल रखेंगे तो पर्यावरण भी हमारा हितैषी होगा। यह अभियान नहीं बल्कि जल क्रांति है। इसमें प्रत्येक व्यक्ति को भागीदारी निभानी चाहिए। भावी पीढ़ी को दी जा सकतने वाली यह सबसे बड़ी सौगात है। जल रहेगा तभी हमारी आने वाली पीढियां सुरक्षित रह पाएंगी। जल की रक्षा के लिए हमें उसका सदुपयोग भी करना सीखना होगा। उन्होंने सभी का आह्वान किया कि जल संरक्षण के लिए श्रम, तन,मन और धन के अलावा साधनों का भी सहयोग करें। आज का त्याग और समर्पण ही हमारा कल खुशहाल बनाएगा।

महिला और बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने कहा कि जो अपनी मदद करता है, भगवान उसकी मदद करते हैं। यह काम गांवों की भलाई के लिए, उनका जल स्तर और जीवन स्तर सुधारने के लिए हो रहा है। ग्रामीण भी इसमें सक्रिय भागीदारी निभाएं तो और शानदार परिणाम हासिल होंगे। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे की अभिनव सोच का ही परिणाम है कि आज हर गांव का जल बजट बनाया जा रहा है। गांव का पानी गांव में , खेत का पानी खेत में रहेगा तो भूजल स्तर सुधरेगा। यह स्थिति प्रदेश को जल के क्षेत्रा में आत्मनिर्भर बनाएगी। अभियान का सकारात्मक परिणाम यह है कि इससे ग्रामीणों का जीवन स्तर ऊंचा उठेगा। आने वाले दिनों में प्रदेश का प्रत्येक गांव इस अभियान के तहत कवर कर लिया जाएगा।

संसदीय सचिव श्री सुरेश रावत ने कहा कि यह अभियान ऐसा है कि प्रत्येक व्यक्ति इससे जुड़ सकता है। यह पुण्य का काम है हम सभी को इसमें भागीदारी निभानी चाहिए। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधराराजे ने राजस्थान को पानी के क्षेत्रा में आत्मनिर्भर बनाने का जो बीड़ा उठाया है, वह अभूतपूर्व है। प्रथम चरण में पूरे प्रदेश में इसके शानदार परिणाम हासिल हुए हैं। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि अभियान में भागीदारी निभाएं।

खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री शंभूदयाल बडगुर्जर ने कहा कि जल संवर्धन के क्षेत्रा में राजस्थान ने पूरे देश में सबसे शानदार काम किया है। यह एक ऐतिहासिक पहल है जो प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी। मुख्यमंत्राी श्रीमती राजे की इस पहल की प्रधानमंत्राी श्री नरेंद्र मोदी ने भी प्रशंसा की है। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि यह कार्य सरकार आपकी भलाई के लिए कर रही है। इसमें पूरा सहयोग करें।

विधायक श्री भागीरथ चैधरी ने कहा कि यह पूरे देश का सबसे अनूठा अभियान है। मानवता की सेवा के लिए इस अभियान के दूरगामी परिणाम सामने आएंगे। अभियान से रेगिस्तानी राजस्थान हरा-भरा राजस्थान हो जाएगा। उन्होंने सभी से कहा कि परमार्थ के लिए किए जा रहे इस काम में सहयोग करें। गांवों में चारागाहों, श्मशान और कब्रिस्तानों के विकास में सहयोग करें। अभियान के प्रथम चरण के शानदार परिणाम सामने आए हैं। अध्यक्ष प्रो. बी.पी. सारस्वत ने कहा कि यह अभियान मनुष्य, पशु-पक्षी, मवेशी सभी के लिए फायदेमंद है। हम इस पुनीत कार्य में सहयोग कर पीढियों की सेवा करेंगे।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने सभी से इस अभियान में तन-मन-धन से जुड़ने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि अब तक एक करोड़ से अधिक क्राउड फण्डिंग का आश्वासन विभिन्न औद्योगिक एसोशिएसन,जनप्रतिनिधियों, ठेकेदारों एवं विभिन्न संगठनों से प्राप्त हो चुका है। अभियान में आर्मी, पुलिस बल, धार्मिक संगठनों व आमजन का भरपुर सहयोग मिल रहा है।

युवाचार्य ने समझाया जल का महत्व

कार्यक्रम में निम्बार्कपीठ के युवाचार्य श्री श्यामशरण देव ने जल का महत्व समझाया। उन्होंने कहा कि पुराणों में वर्णित है कि प्रथम वंदनीय गणपति से भी पहले जल के देवता वरुण की पूजा होती है। सृष्टि का आधार पंचमहाभूतों को माना गया है। यह पंचमहाभूत हैं, पृथ्वी, जल, वायु, आकाश और अग्नि। इनमें भी जल का सर्वाधिक महत्व है। जल के बिना जीवन संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि जल का संरक्षण हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम मंे जल के क्षेत्रा में अच्छा कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित भी किया गया।

जिला कलक्टर ने किया लगातार श्रमदान

कार्यक्रम से पूर्व जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने लगातार सवा दो घण्टे तक स्वयं श्रमदान किया । उन्होंने बिना रूके लगातार मिट्टी खोदी और तगारी में भरकर अधिकारियों और जवानों को पकड़ायी। श्री गोयल के इतनी लगन से श्रमदान करने की मंच पर भी सभी जनप्रतिनिधियों ने प्रशंसा की।

21.51 लाख का मिला सहयोग

रलावता में आयोजित कार्यक्रम में पहले ही दिन 21 लाख 51 हजार रुपए के आर्थिक सहयोग की घोषणा की गई। विधायक भागीरथ चैधरी ने कहा कि जन सहयोग से 21 लाख रुपए का आर्थिक सहयोग रलावता तालाब के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन के सहयोग से सलेमाबाद के निम्बार्क सरोवर के जीर्णोद्धार के लिए मार्बल उपलब्ध कराया जाएगा। अध्यक्ष प्रो. बी.पी. सारस्वत ने कहा कि देहात भाजपा द्वारा जल स्वावलंबन अभियान में 51 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग एवं संगठन की विभिन्न इकाइयों द्वारा श्रमदान का सहयोग दिया जाएगा।

6.27 लाख की लागत से हो जाएगा नाचन बावड़ी का जीर्णोद्धार


सैकड़ों साल पुरानी है नाचन बावड़ी

जिले के जनप्रतिनिधियों ने किया जीर्णोद्धार कार्य का शुभारम्भ

अजमेर, 09 दिसम्बर। मुख्यमंत्राी जल स्वालम्बन अभियान के तहत अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा जयपुर रोड़ स्थित सम्राट अशोक उद्यान परिसर में बनी एतिहासिक नाचन बावड़ी के जीर्णोद्धार कार्य का आज शुभारम्भ हुआ। प्राधिकरण मात्रा 6.27 लाख रूपये की लागत से इसके जीर्णोद्धार कार्य को सम्पन्न करा लेगा।

शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल, संसदीय सचिव श्री सुरेश रावत, अजमेर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा, महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, उप महापौर श्री सम्पत सांखला, जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल, अध्यक्ष प्रो. बी.पी. सारस्वत, श्री अरविन्द यादव एवं अन्य अधिकारियों ने आज दोपहर बावड़ी जीर्णोद्धार कार्य का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर एडीए अध्यक्ष श्री हेड़ा ने बताया कियह बावड़ी अंतिम हिन्दू सम्राज पृथ्वीराज चैहान के समय में बनाई गई थी। इतिहासविद्वों के अनुसार यहां बावड़ी में पानी निकलने पर लोगों में खुशी और उल्लास इतना था कि लोग बावड़ी पर नाचने लगे। कहा जाता है कि इसी कारण इस बावड़ी का नाम नाचन बावड़ी पड़ा। इस बावड़ी में सैकड़ों साल तक पानी रहा और यह चैहान वंशों के पानी प्रबन्धन का बेहतरीन उदाहरण था। इस कार्य पर 6.27 लाख रूपये की लागत आएगी।

उन्होंने कहा कि अजमेर विकास प्राधिकरण ने मुख्य मंत्राी जल स्वालम्बन योजना से प्रोत्साहित होकर इसके जीर्णोद्वार का बीड़ा उठाया है। यहां समीप बनी एआरजी सिटी की छतों पर एकत्रित होने वाले बरसात के साफ पानी का प्रयोग किया जाएगा। अभी तक एआरजी के वाटर हार्वेस्टिंग के बाद बचा अतिरिक्त पानी व्यर्थ बहा दिया जाता था। इसे देखते हुए प्राधिकरण ने बावड़ी की साफ सफाई के बाद इसकी खुदाई कार्य करके एआरजी सिटी के परिसर के बाहर से अतिरिक्त साफ पानी बावड़ी में लाने की व्यवस्था की है।इसमें करीब 300 मीटर पाईप लाईन बिछाई जाएगी और इस बावड़ी की मिट्टी का बाहर निकालकर इसे साफ किया जाएगा।

एआरजी सिटी की छतों से व्यर्थ जा रहे वर्पा जल की मात्रा करीब साढे़ 10 लाख लीटर है। बावड़ी की क्षमता 2 लाख 60 हजार लीटर है और यह बरसात के दौरान बावड़ी में कई बार रिचार्ज होता रहेगा। नाचन बावड़ी जल संरक्षण के अतिरिक्त अजमेर आने वाले पयर्टकों के लिए भी आकर्पण का केन्द्र रहेगा।


मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान का शहरी क्षेत्रा में शुभारम्भ

अजमेर में 7 बावड़ियों का जीर्णोद्धार तथा 10 राजकीय भवनों में बनेंगे रेन वाॅटर हाॅरवेस्टिंग स्ट्रक्चर

पानी का संरक्षण कर स्वावलम्बी बनें - प्रो. देवनानी


अजमेर, 9 दिसम्बर। शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने आमजन से अपील कि वे पानी के संरक्षण पर ध्यान देते हुए इस क्षेत्रा में स्वावलम्बी बनें। नई पीढ़ी के लोग भी इस बात को समझें तथा शहर में पानी की एक बूंद भी बेकार ना जाए, इसका ध्यान रखें।

प्रो. देवनानी शुक्रवार को राजकीय सावित्राी कन्या महाविद्यालय में आयोजित मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान (द्वितीय चरण) में अजमेर के शहरी क्षेत्रों में प्रारम्भ हुए जिला स्तरीय समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बीते समय में कई क्षेत्रों में पानी की कठिनाई रही उससे निजात पाने के लिए सरकार ने जल स्वावलम्बन अभियान चलाया है ताकि पानी की बूंद-बूंद का सदुपयोग हो सके। लोगों को भी पानी बचाने एवं इसके संरक्षण की मानसिकता बनानी होगी। इसके लिए जल स्वावलम्बन अभियान का पाठ भी शिक्षण पाठ्यक्रम से जोड़ा गया है।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति जन्मदिन पर एक पेड़ लगाकर उसका सरंक्षण करने का संकल्प लें ताकि क्षेत्रा हरा-भरा होगा साथ ही भू-जल स्तर में भी बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा कि समस्त बड़े भवनों वाली शिक्षण संस्थाओं में रेन वाॅटर हाॅरवेस्टिंग सिस्टम बनाने का प्रयास रहेगा।

समारोह में राजगढ़ धाम के श्री चम्पालाल जी महाराज ने अपने उद्धबोधन में कहा कि राजगढ़ के लोग सदैव जल संरक्षण पर ध्यान देते रहे है। वर्ष 2008 में भी बूढ़ा पुष्कर में पूर्ण सहयोग दिया गया। उन्होंने इस अभियान में तन-मन से कार्य करते हुए 20 लाख लोगों को आगामी दिनों में जागरूक करने की बात कही।

इस मौके पर प्रेम प्रकाश आश्रम के श्री ओम सांई जी महाराज ने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों को बचाने पर ही हमारा जीवन बचेगा। जल संरक्षण आज की जरूरत है। पानी का सीमित उपयोग करें तभी हम पानी बचाने में सफल होंगे। सभी देश की इस जिम्मेदारी को पहल कर उठाएं। अपने अधिकारों के साथ अपने इस कर्तव्य पर भी ध्यान दें।

समारोह में नगर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा ने कहा कि ईश्वर प्रदत सामग्री का सदुपयोग हो यह जरूरी है तभी वे हमारे जीवन में काम आएगी। पानी का उपयोग करें लेकिन सही तरीके से तभी उपलब्ध जल का अधिकतम उपयोग कर पाएंगे।

इस मौके पर नगर निगम के महापौर धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया कि अजमेर शहर में जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण में 7 बावड़ियों का चयन किया गया है। जिस पर कुल 31 लाख 32 हजार रूपए एवं 10 राजकीय भवनों में रेन वाॅट हाॅरवेस्टिंग स्ट्रक्चर बनाए जाएंगे जिस पर 63 लाख 84 हजार रूपए खर्च होंगे। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में रेन वाॅट हाॅरवेस्टिंग स्ट्रक्चर बन जाने से वर्षा जल का उपयोग हो सकेगा तथा महाविद्यालय का बगीचा हरा-भरा रहेगा।

समारोह में जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने कहा कि आज मानव जल के बिना नहीं रह सकता। आने वाले समय में जल के मामले में यदि हम सावचेत नहीं रहे और इसके संरक्षण पर ध्यान नहीं दिया तो काफी कठिनाई हो सकती है। ऐसे में हर राज्य, शहर एवं गांव जल के मामले में स्वावलम्बी बनें। इसके प्रयास किए जाने चाहिए। सरकार ने इसी उद्देश्य से मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान चलाया है। जिसमें सभी अपनी सहभागिता निभाते हुए पूर्ण सहयोग करें। उन्होंने युवा शक्ति से आह्वान किया कि वे अपने जीवन का बेस्ट उपयोग करें, मेहनत करें तथा दृढ़ शक्ति के साथ कार्य करें ताकि वे जीवन के हर क्षेत्रा में सफल हो।

अन्त में आभार की रस्म नगर निगम की उपायुक्त सुश्री ज्योति ककवानी ने अदा की। श्री अरविंद यादव सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षकगण, छात्राएं तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

दस राजकीय भवनों में बनेंगे रेन वाॅट हाॅरवेस्टिंग स्ट्रक्चर
मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान द्वितीय चरण के नगरीय क्षेत्रा में अजेर शहर में 10 राजकीय भवनों पर रेन वाॅटर हाॅरवेसिटंग स्ट्रक्चर बनाए जाएंगे। जिस पर 63 लाख 84 हजार रूपए व्यय होंगे। इनमें राजकीय सीनियर स्कूल वैशाली नगर पर 4 लाख 77 हजार रूपए व्यय होंगे। जबकि एडीए सामूदायिक भवन पर 3 लाख 47 हजार रूपए, राजकीय प्राथमिक विद्यालय जनता काॅलोनी अजमेर पर एक लाख 30 हजार रूपए, एनसीसी आॅफिस एवं क्वार्टर पर 3 लाख 36 हजार रूपए, आयुर्वेदिक कार्यालय पर 15 लाख 83 हजार रूपए, जवाहर रंगमंच पर 3 लाख 36 हजार रूपए, स्वास्थ्य भवन संकुल पर 12 लाख 36 हजार रूपए, सावित्राी काॅलेज पर 4 लाख 77 हजार रूपए, पटेल स्टेडियम कैम्पस पर 9 लाख 27 हजार रूपए तथा अग्निशमन कार्यालय आजाद पार्क पर 5 लाख 356 हजार रूपए व्यय होंगे।

सात बावड़ियों का होगा जीर्णोद्धार
मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान द्वितीय चरण के नगरीय क्षेत्रा में अजमेर शहर में 7 पुरानी बावड़ियों का जीर्णोद्धार कराया जाएगा जिस पर 31 लाख 32 हजार रूपए व्यय होंगे। इन कार्यों में आम का तालाब बावड़ी पर 2 लाख 19 हजार रूपए व्यय होंगे। जबकि चांद बावड़ी पर एक लाख 35 हजार रूपए, भांग बावड़ी पर 3 लाख 66 हजार रूपए, कातन बावड़ी पर 72 हजार रूपए, जवाहर की नाड़ी बावड़ी पर 3 लाख 33 हजार रूपए, केला बावड़ी पर 9 लाख 98 हजार रूपए तथा मलूसर बावड़ी पर 10 लाख 9 हजार रूपए व्यय किए जाएंगे।

जिले में जनप्रतिनिधियों ने किया अभियान का आगाज
मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत जिले के सांसद एवं विधायकों ने भी अपने अपने क्षेत्रों में जल स्वावलम्बन अभियान का शुभारम्भ किया। राज्य किसान आयोग अध्यक्ष प्रो. सांवर लाल जाट ने पंचायत समिति भिनाय के करांटी गांव में अभियान की शुरूआत की। इसी तरह संसदीय सचिव एवं पुष्कर विधायक श्री सुरेश सिंह रावत ने बीर एवं अरड़का में अभियान की शुरूआत में भाग लिया। किशनगढ़ विधायक श्री भागीरथ चैधरी ने किशनगढ के रलावता एवं चैसला गांव तथा विधायक श्री शंकर सिंह रावत ने ब्यावर के पंचायत समिति जवाजा के बामनहेड़ा, टाटगढ़, गुज्जरगम्मा, लूनेता, मालतों की बेर, दुधालेश्वर, माथुवाड़ा, नाड़ा, मेंडिया, गणेशपुरा, बाघमाल, देवल फतेहपुरा गांवों में मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण के शुभारम्भ कार्यक्रम में भाग लिया।

इसी प्रकार केकड़ी विधायक श्री शत्राुघ्न गौतम केकड़ी के इन्द्रपुरा, खवास , शेषपुरा, गुलगांव, पंचायत समिति सरवाड़ के फतेहगढ़ में अभियान की शुरूआत की।

शुक्रवार को अभियान के तहत जिले भर के 45 ग्राम पंचायतों के 108 गांवों में अभियान की शुरूआत की गई। जहां समस्त धार्मिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं आमजन में जबरदस्त उत्साह देखा गया। सभी ने पूरे मन से इस अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया।




जिले के 108 गांवों में चलेगा मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान का द्वितीय चरण
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण में 9 पंचायत समितियों के 45 ग्राम पंचायतों के 108 गांवों का चयन किया गया है । अभियान में चयनित सभी ग्राम पंचायतों में योजना के बारे में जानकारी देने व उनकी भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रचार-प्रसार की सभी गतिविधियां राज्य सरकार के निर्देशानुसार सम्पादित करा ली गयी है। लोक कलाकारों, कठपुतली कार्यक्रम एवं नुक्कड़ नाटक द्वारा ग्रामीणों को मनोरंजक तरीके से अभियान हेतु जागरूक किया जा रहा है। जिले में 3798 कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गयी है, जिनकी लागत लगभग 46.84 करोड़ है ।

मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान प्रथम चरण

मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान का प्रथम चरण 27 जनवरी 2016 से प्रारम्भ हुआ था । जिसके अन्तर्गत 9 पंचायत समितियों के 43 ग्राम पंचायतों के 108 गांवों में अभियान की शुरूआत की गई थी । सहभागी विभाग कृषि, उद्यान, वन,जल संसाधान, पंचायतीराज, मनरेगा के कुल 4744 कार्यों की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गयी जिसमें से 4476 कार्य पूर्ण कराए जा चुके है। अभियान के दौरान सहभागी विभागों के द्वारा 1086 जल संरचनाओं पर एक लाख 21 हजार 385 पौधे रोपित किए गए। अभियान के दौरान जल संरक्षण ढ़ाचों से क्षेत्रा के भूजल में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है तथा जिले खरीफ की बुवाई का क्षेत्राफल 2 प्रतिशत तक बढ़ा है, कुंओं के जल स्तर की वृद्धि से रवि की बुवई के क्षेत्राफल में अच्छी वृद्धि होगी।


पुष्कर भक्ति उत्सव के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
अजमेर, 9 दिसम्बर। पुष्कर भक्ति उत्सव दि सैकरैड पुष्कर के दौरान दीपदान के अवसर पर कानून शान्ति तथा प्रशासनिक व्यवस्थाओं के लिए कार्यपालक मजिस्टेट नियुक्त किए गए है।

जिला मजिस्ट्रेट श्री गौरव गोयल ने बताया कि पुष्कर के घाटों पर भक्ति उत्सव दि सैकरैड के दौरान होने वाले दीपदान कार्यक्रम के लिए प्रत्येक घाट पर कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है। ये संबंधित घाट पर कानून, शान्ति एवं समस्त व्यवस्थाएं बनाएं रखेंगे। जयपुर घाट पर श्री राजेश कुमार सिंधी, उप निबंधक राजस्व मण्डल, श्री हरेन्द्र सिंह चैहान तहसीलदार राजस्व मण्डल, नगर पालिका घाट पर सुश्री ज्योति ककवानी उपायुक्त नगर निगम अजमेर, बद्री घाट पर श्री संजय माथुर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद अजमेर, गणगौर घाट पर श्रीमती दीप्ति शर्मा, जिला रसद अधिकारी, जनाना घाट पर श्री कृष्णावतार त्रिवेदी उपायुक्त अजमेर विकास प्राधिकरण, गऊ घाट पर श्री राधेश्याम मीणा परियोजना प्रबंधक अनुसूचित जाति, जन जाति निगम अजमेर, यज्ञ घाट पर श्री एन.एल.राठी जिला आबकारी अधिकारी, ब्रहम घाट पर श्री सुरेश चावला उपखण्ड मजिस्ट्रेट मसूदा, सावित्राी घाट पर श्री हरिसिंह शेखावत तहसीलदार मसूदा, हेडगवार घाट पर श्री भगवंत सिंह चारण तहसीलदार बिजयनगर, बावरी घाट पर श्री श्रवणसिंह उपखण्ड मजिस्ट्रेट भिनाय, कोटा घाट पर श्रीमती अनुपमा टेलर उपखण्ड मजिस्ट्रेट नसीराबाद, जोधपुर घाट पर श्री दिवांशु शर्मा तहसीलदार नसीराबाद, गुर्जर घाट पर श्री सुभाष हेमानी तहसीलदार रूपनगढ़, पुलिया पर श्री रामकुमार टाडा तहसीलदार पीसांगन, सप्तऋषि घाट पर श्री योगेश अग्रवाल तहसीलदार ब्यावर, नृसिंह घाट पर श्रीमती सुमन देवी उपखण्ड मजिस्ट्रेट पीसांगन, वराह घाट पर श्री अरविंद शर्मा तहसीलदार किशनगढ़, इन्द्र घाट पर श्री रमेश माहेश्वरी तहसीलदार केकड़ी, ग्वालियर घाट पर श्री विजेन्द्र सिंह तहसीलदार सावर तथा किशनगढ़ घाट पर श्री पंकज बडगूर्जर तहसीलदार सरवाड़ को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

जालोर मुख्य मंत्राी जल संरक्षण अभियान में आमजन की सहभागिता आवश्यक - पुरोहित



जालोर मुख्य मंत्राी जल संरक्षण अभियान में आमजन की सहभागिता आवश्यक - पुरोहित

धवला ग्राम में जिला स्तरीय समारोह में उमडे ग्रामवासी, सहभागिता के लिए लगी होड


जालोर 9 दिसम्बर - राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित ने कहा कि राज्य सरकार ने पानी की कमी को दृष्टिगत रखते हुए वर्षा के जल संगहण के लिए मुख्य मंत्राी जल संरक्षण अभियान संचालित किया है जिसके प्रथम चरण के तहत जिले को सकारात्मक परिणाम मिले है तथा अब दूसरे चरण के तहत भी उल्लेखनीय कार्य किये जायेगे जिसमें आमजन की सहभागिता आवश्यक है।

राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित शुक्रवार को जालोर पंचायत समिति क्षेत्रा के नारणावास ग्राम पंचायत के धवला ग्राम में मुख्य मंत्राी जल संरक्षण अभियान के द्वितीय चरण के तहत आयोजित जिला स्तरीय शुभारभ्भ समारोह को सम्बोधित कर रहे थें। समारोह में जागनाथ मठ के महन्त महेन्द्र भारती महाराज, आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित, जिले के प्रभारी सचिव कंुजीलाल मीना, जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक कल्याण मल मीना सहित बडी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित थें। समारोह स्थल पर शिला पट्ट का अनावरण करने के साथ ही विधिवत मंत्रोचार के साथ भूमि पूजन भी किया गया।

समारोह में विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित ने कहा कि राज्य की यशस्वी मुख्य मंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने राज्य में जल की कमी को दृष्टिगत रखते हुए मुख्य मंत्राी जल संरक्षण अभियान प्रारभ्भ किया है जिसे देश के लोकप्रिय प्रधान मंत्राी नरेन्द्र मोदी ने भी सराहा है। उन्होने धवला ग्राम में नाडी खुदाई के महत्वाकांक्षी कार्य में भामाशाहों एवं पुलिस जवानों तथा ग्रामवासियों के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी कार्य की सफलता आमजन की सहभागिता ही होती है तथा यह इस ग्राम में परिलक्षित हो रही हैं जिससे अन्य लोग भी प्रेरित होगें। उन्होने कहा कि राज्य की मुख्य मंत्राी ने विशेषयोग्यजनों के कल्याणनार्थ अनेक योजनाएॅं प्रारभ्भ की है तथा पात्रा सभी लोगों को इसका लाभ दिलाने के लिए विशेष योग्यजन आयोग कृतसंकल्प है।

समारोह में जिले के प्रभारी सचिव कंुजीलाल मीना ने समारोह में उपस्थित ग्रामीणजनों से सीधे संवाद करते हुए कहा कि ग्राम की यह नाडी इतनी वर्षा होने के बावजूद भी आज खाली है क्योकि इसमें वर्षा के पानी के आवक वाले मार्ग बन्द पडे है तथा इस बार मुख्य मंत्राी जल संरक्षण अभियान के तहत इस नाडी को चिन्हित किया गया है। उन्होने कहा कि यह नाडी पानी से लबालब होने के लिए सभी ग्रामवासियों को अपना महत्ती सहयोग देने के साथ ही इसकी निगरानी करनी होगी तथा वर्षा के पानी के आवक वाले मार्गों को खोलना होगा। उन्होनेें पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना से कहा कि पुलिस ने इस कार्य को गोद लिया है इसलिए पुलिस जवानों को निरन्तर इस कार्य में लगाये वही उप वन संरक्षक श्रीमती सोनल जोरिहार से कहा कि अभियान के तहत नाडी की पाल पर कम से कम 100 पौद्यो का रोपण करवायें।

समारोह में जिला प्रमुख डा.वन्नेसिंह गोहिल ने कहा कि वर्षा जल के संग्रहण के लिए जिले में अभियान के तहत उल्लेखनीय कार्य प्रथम चरण में हुए है जिसमें जन भागीदारी भी सर्वाधिक रही है इसलिए पूर्व भी भांति द्वितीय चरण में उससे बढकर ग्रामवासियों को सहयोग करना होगा क्योकि ग्राम का पानी ग्रामवासियों के लिए ही काम आयेगा। उन्होनें उपस्थित लोगों से कहा कि वे भागीरथ की भांति इस कार्य में अपना योगदान दें। समारोह में आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित ने कहा कि यशस्वी मुख्य मंत्राी के दिशा निर्देश में मुख्य मंत्राी जल संरक्षण अभियान स्वर्णिम साबित हुआ है तथा आहोर पंचायत समिति के बाला ग्राम का तालाब जिसे अभियान के तहत लिया गया था वह आज लबालब भरा हुआ है। उन्होनेें कहा कि प्रथम चरण सें द्वितीय चरण में पाॅच गुना अधिक कार्य स्वीकृत किये गये है जोकि अभियान की सफलता को इंगित करता है।

समारोह में जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने कहा कि मुख्य मंत्राी जल संरक्षण अभियान पूर्ण तया वैज्ञानिक तकनीकी पर आधारित है तथा इसकी माॅनिटरिंग भी वैज्ञानिक तरीके से हो रही है। उन्होनें कहा कि प्रथम चरण में 1355 कार्य लिये जाकर 1351 पूर्ण किये गये थे तथा अब 6 हजार 765 कार्य जिले में स्वीकृत किये गये है जिन पर 51 करोड की राशि व्यय की जायेगी। उन्होनेे उपस्थित ग्रामीणजनों से कहा कि वे इस कार्य में सक्रिय सहभागिता निभायें। समारोह के अन्त में पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि मुख्य मंत्राी जल संरक्षण अभियान के द्वितीय चरण के इस कार्य को पुलिस प्रशासन द्वारा गोद लिया गया है तथा इस कार्य को शीघ्र ही पूर्ण किया जायेगा। उन्होनें ग्रामीणजनों से कहा कि वे पुलिस जवानों के श्रमदान कार्य की हौसलाअफजाई करें। समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा श्रीमती सोरभ कंवर को विधवा पेंशन का पीपीओं तथा दिव्यांग आसीबाई को ग्राम की सरपंच सुख कंवर द्वारा 51 हजार रूपयों की राशि का चैक भी प्रदान किया गया।

इस अवसर पर जालोर प्रधान सुश्री संतोष, आहोर प्रधान श्रीमती राजेश्वरी कंवर, जिला परिषद सदस्य श्रीमती सीता भाटी, नारणावास सरपंच सुश्री सुख कवंर, सांकरणा सरपंच महिपालसिंह राजपुरोहित, उप वन संरक्षक श्रीमती सोनल जौरिहार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर पी.एस. नागा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, जालोर उपखड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल, वाटर शेड के अधीक्षण अभियन्ता के.एल.मीना, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.के.माथुर, जालोर तहसीलदार सुश्री ममता लहुआ, उप सरपंच चन्दनसिंह, वार्ड पंच जसवन्तसिंह, सोनाराम शांति देवी, ऐला कंवर सहित बडी संख्या में ग्रामवासी एवं अधिकारी उपस्थित थें। समारोह में लोक कलाकारों ने लोक नृत्य एवं स्कूली बालिकाओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

----000---

समारोह में 12 लाख 51 हजार से अधिक की राशि का सहयोग मिला
जालोर 9 दिसम्बर - मुख्य मंत्राी जल संरक्षण अभियान के द्वितीय चरण के तहत धवला ग्राम में आयोजित जिला स्तरीय समारोह समारोह में विभिन्न भामाशाहों ने 12 लाख 51 हजार की आर्थिक सहयोग राशि प्रदान की जिसमें जागनाथ खनन एवं पर्यावरण प्रबन्धन समिति द्वारा 22 खनन पट्टा धारकों ने 11 लाख 22 हजार रूपयों की राशि के चैक प्रदान कियें।

मुख्य मंत्राी जल संरक्षण अभियान के तहत शुक्रवार को धवला ग्राम में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में सर्वप्रथम जागनाथ महादेव मठ के महन्त महेन्द्र भारती जी महाराज ने 51 हजार रूपयों की राशि देने की घोषणा कि तत्पश्चात नारणावास ग्राम की सरपंच सुश्री सुख कवंर ने 51 हजार रूपये तथा समाजसेवी हनवन्तसिंह ने 21 हजार रूपयों की राशि प्रदान की घोषणा की जबकि श्री जागनाथ खनन एवं पर्यावरण प्रबन्धन समिति के 22 व्यक्तियों ने 51-51 हजार रूपयों की राशि के चैक प्रदान किये जिसमें नेहपालसिंह, जेठाराम, इब्राहिम खाॅ, हीराराम, अजीज खाॅ, पोलाराम, फूलसिंह, राजेन्द्र सिंह, रविन्द्र सिंह, विक्रम सिंह, देवी सिंह, वन्दनादेवी, विक्रमसिंह, राजेन्द्र सिंह, भीमसिंह, मंजू चैधरी, अर्जुनराम, मातेश्वरी ग्रेनाईट, महादेव ग्रेनाईट, रिदेशकवंर, कृष्णा राठौड व आसीबाई ने प्रदान किये जबकि दानपेटी के माध्यम से 6 हजार रूपयों की नकद राशि भी प्राप्त हुई।

----000--

जनप्रतिनिधियों ने उठाये तगारें एवं खोदी रेत
जालोर 9 दिसम्बर - मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण के तहत निकटवर्ती धवला ग्राम में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित, जिले के प्रभारी सचिव कंुजीलाल मीना, जालोर जिला प्रमुख डा. वन्नेंिसह गोहिल, आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित, जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना ने नया नाडा स्थल पर भूमि पूजन के उपरान्त रेत खोदी तथा तगारों में मिट्टी उठाकर तालाब की पाल पर डाली। इस अवसर पुलिस के जवान एवं एनसीसी के सदस्य सहित ग्रामवासियों ने भी श्रमदान किया। तत्पश्चात जेसीबी एवं ट्रेक्टरों के माध्यम से नया नाडा की खुदाई का कार्य प्रारभ्भ किया गया।

----000---

पुलिस प्रशासन ने किया धवला के नया नाडे को गोद लिया
जालोर 9 दिसम्बर - मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीच चरण के तहत पुलिस प्रशासन द्वारा धवला ग्राम के नया नाडे को गोद लिया गया जहां पर पुलिस के जवान श्रमदान के माध्यम से इस कार्य को पूर्ण करेंगे।

----000----

राजस्थान राज्य बालिका नीति की जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न
जालोर 9 दिसम्बर - राजस्थान राज्य बालिका नीति के क्रियान्वयन व पर्यवेक्षण के लिए जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की बैठक में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में सम्पन्न हुई।

बैठक में जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने पुलिस विभाग व शिक्षा विभाग को आपसी सहयोग से जिले की सभी महिला शारीरिक शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर के रूप में विकसित कर अधिक से अधिक छात्राओं को आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण प्रदान करने के निर्देश देते हुए श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए प्रचार-प्रसार की बात कही। इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक शैतानसिंह ने बालिकाओं के शोषण, हिंसा, दुव्र्यवहार तथा उपेक्षा से संरक्षण के लिए बनाये गये कानूनों व नियमों तथा बालिकाओं की सुरक्षा सम्बन्धी शिकायतों की रिपोर्ट की जानकारी देते हुए बताया कि 1 जनवरी 2016 से नवम्बर 2016 तक पोक्सो एक्ट के तहत 32 प्रकरण दर्ज किये गये है तथा कुल 2079 छात्राओं को आत्म सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया।

बैठक में जिला श्रम कल्याण अधिकारी डाॅ. ज्योति प्रकाश अरोडा ने श्रम विभाग तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में व्तिसा रसे जानकार दी वही चिकित्सा विभाग के पीसीपीएनडीटी कोर्डिनेटर शंकर सुथार ने बताया कि जिले में पीसीपीएनडीटी अधिनियम का क्रियान्वयन किया जा रहा है तथा वर्तमान में जिले में कुल 25 सोनोग्राफी सेन्टर संचालित हैं तथा सभी सोनोग्राफी सेन्टरों पर एक्टिव ट्रेकर तथा सभी रजिस्ट्रर्ड सोेनोग्राफी मशीनों पर जीपीएस सिस्टम लगाये गये है। महिला एवं बाल विकास विभाग भीनमाल के बाल विकास परियोजना अधिकारी घेवरचन्द राठौड ने बलिकाओं से सम्बन्धित विभिन्न विभागीय योजनाओं की प्रगति बताते हुए विभाग द्वारा संचालित किशोरी बालिका योजना, सामूहिक विवाह योजना, कम्प्यूटर प्रशिक्षण आदि के बारे में जानकारी दी।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) प्रभुदान राव, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) मुकेश सोलंकी, महिला अधिकारिता विभाग के सुरेश कुमार स्वामी व सुभाष बैन्धा, जागृति जन सेवा संस्थान की श्रीमती प्रेम कुमाी व सी-फार की श्रीमती पुष्पा सैन ने अपने विभाग व संस्थान से सम्बन्धित जानकारी बताई।

---000---

राजस्व राज्य मंत्राी जिले के दो दिवसीय दौरे पर
जालोर 9 दिसम्बर - राज्य के राजस्व राज्य मंत्राी अमराराम चैधरी 10 व 11 दिसम्बर को जालोर जिले के दौरे पर रहेंगे।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य के राजस्व, उपनिवेशन, पुनर्वास एवं देवस्थान विभाग के राज्य मंत्राी (स्वतंत्रा प्रभार) अमराराम चैधरी 10 दिसम्बर शनिवार को दोपहर 2 बे गोपालपुरा (भिनाय) से प्रस्थान कर सायं 6 बजे भाद्राजून पहुंचेंगे जहां वे सरस्वती विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मिलित होंगे तत्पश्चात् रात्रि 8 बजे भाद्राजून से प्रस्थान कर रात्रि 9 बजे जालोर पहुंचेंगे तथा रात्रि विश्राम जालोर सर्किट हाउस में करेंगे।

राज्य मंत्राी 11 दिसम्बर रविवार को प्रातः 10 बजे जालोर से प्रस्थान कर प्रातः 11 बजे कावतरा (भीनमाल) पहुंचेंगे जहां वे भीनमाल विधायक पूराराम चैधरी के भाई करणाराम की पुत्राी के विवाह समारोह में सम्मिलित होंगे तत्पश्चात् दोपहर 12.30 बजे कावतरा से वाया भीनमाल-सिरोही-पिण्डवाडा होते हुए उदयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

---000---

संसदीय सचिव 11 को लेंगे जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक
जालोर 9 दिसम्बर -संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई 11 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में राज्य सरकार की तीन वर्ष की उपलब्धियों के सम्बन्ध में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई 11 दिसम्बर को बालोतरा से प्रस्थान कर जालोर पहुंचेंगे जहां वे दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में राज्य सरकार की तीन वर्ष की उपलब्धियों के सम्बन्ध में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे।

---000---