गुरुवार, 8 दिसंबर 2016

BF के कहने पर हसबैंड को दिया तलाक, कहा- अब प्रेमी कर रहा है ऐसा

BF के कहने पर हसबैंड को दिया तलाक, कहा- अब प्रेमी कर रहा है ऐसा


बिहारशरीफ.बिहार के बिहारशरीफ में एक महिला की लाइफ ऐसे मोड़ पर आकर खड़ी हो गई जहां से उसके लिए आगे की उसकी लाइफ काफी मुश्किल भरी हो गई है। शादी के छह महीने बाद ही उसकी लाइफ में एक अन्य शख्स की एंट्री हुई। इसके बाद उस शख्स के कहने पर महिला ने अपने हसबैंड को तलाक दे दिया। जानिए क्या है पूरी कहानी...

- दरअसल, इस्लामपुर की रहने वाली पीड़िता ने कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई है।

- महिला की शिकायत के आधार पर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।

- महिला ने शादी का झांसा देने का आरोप एक शख्स पर लगाया है।

थाने में दर्ज कराई यौन शोषण की प्राथमिकी

- महिला का आरोप है कि आरोपी के कहने पर उसकी लाइफ बर्बाद हो गई है।

- आरोपी के कहने पर उसने जो किया उसके बाद वह अपने पति के घर नहीं जा सकती।

- पीड़िता ने देवीसराय निवासी शख्स को आरोपित कर महिला थाना में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है।

जांच के बाद ही होगी कार्रवाई

- महिला थानाध्यक्ष मृदुला कुमारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

- जांच के बाद आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई जरुर की जाएगी।

चेन्नई में IT छापे: ज्वेलर्स के पास से 90 करोड़ कैश और 100 किलो सोना जब्त

चेन्नई में IT छापे: ज्वेलर्स के पास से 90 करोड़ कैश और 100 किलो सोना जब्त

income tax, national news in hindi, national news
चेन्नई. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने गुरुवार को यहां ज्वेलर्स के 8 ठिकानों पर छापे मारे। 100 किलोग्राम गोल्ड और 90 करोड़ कैश जब्त किया गया। जब्त किए गए कैश में से 70 करोड़ नई करंसी (2 हजार रुपए के नए नोट) है। एक बड़े होटल पर भी छापा मारा गया है। इसके एक कमरे से गोल्ड ब्रिक्स (सोने की ईटें) बरामद की गई हैं। बड़े मनी एक्सचेंज रैकेट का पर्दाफाश...




- न्यूज एजेंसी ने आईटी डिपार्टमेंट के अफसरों के हवाले से कहा, “बड़े मनी एक्सचेंज रैकेट का पर्दाफाश किया गया है। IT टीम ने दो ज्वैलर्स शेखर रेड्डी और श्रीनिवास रेड्डी के घर और ऑफिसों पर ये रेड की हैं। इनके साथ प्रेम नाम का भी शख्स है। इसके अलावा एक होटल पर छापा मारा गया है।”

- जिन ठिकानों पर रेड की गई है वे सभी अन्ना नगर और टी-नगर इलाके में हैं।

- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब्त किए गए गोल्ड की मार्केट प्राइस 30 करोड़ रुपए है।

- बताया जाता है कि शेखर रेड्डी रेत का बिजनेस करता है और तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ट्रस्ट का भी मेंबर है।

कैसे मिली जानकारी

-पुलिस और आईटी टीम को प्रेम के बारे में जानकारी मिली थी कि वो मनी एक्सचेंज और लांड्रिंग कर रहा है। इसके बाद सबूत जुटाए गए।

- छापेमारी की कार्रवाई एक साथ आठ ठिकानों पर गुरुवार दोपहर करीब दो बजे शुरू की गई। टीम को शक था कि पुराने नोटों के बदले काफी सोना खरीदा और बेचा जा रहा है।

रिश्ता हुआ तार-तार, शादी के 10 दिन बाद पत्नी को बेचा

रिश्ता हुआ तार-तार, शादी के 10 दिन बाद पत्नी को बेचा

रिश्ता हुआ तार-तार, शादी के 10 दिन बाद पत्नी को बेचा
यमुनानगर  छछरौली थाना के गांव डारपुर का एक युवक फकीर माजरा गांव की युवती को भगा ले गया। युवती के मुताबिक उसने शादी कर ली। 10 दिन बीते थे कि उसके पति ने गांव के एक अन्य युवक को उसे 32 हजार रुपए में बेच दिया। पीड़िता किसी तरह खुद को बचाकर वहां से भाग निकली। इसके बार सीधे पुलिस थाना छछरौली में शिकायत दी। उधर पुलिस ने इमरान, नसीम व गुलशेर के खिलाफ दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।

गुलशेर की मदद से भगाया था

थाना छछरौली पुलिस को दी शिकायत में गांव फकीर माजरा निवासी 23 वर्षीय युवती ने बताया कि गांव डारपुर निवासी इमरान कुछ माह पहले उसे अपने भाई गुलशेर की मदद से उसे घर से भगा ले गया था। इमरान ने उससे कहा था कि वह उसके साथ शादी करेगा।

युवती का आरोप है कि शादी से पहले इमरान ने कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया। करीब 2 माह पहले इमरान ने उसके साथ कोर्ट मैरिज की थी। अभी उसकी शादी को 10 दिन ही बीते थे कि इमरान ने उसे अपने साथ रखने से मना कर दिया और उसे गांव डारपुर में ही अपने साथ नसीम के पास 32 हजार रुपए में बेच दिया। नसीम ने कुछ दिन उसे अपने पास रखा। एक दिन वह उसके चंगुल से छूटकर भाग निकली। अपने घर आकर उसने सारी बात परिजनों के बताई। उन्होंने शिकायत पुलिस को दी।



जल्द पकड़ लेंगे आरोपियों को : परमजीत

मामले की जांच कर रही थाना छछरौली पुलिस की परमजीत कौर का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है। आरोपी इमरान, नसीम व गुलशेर के खिलाफ दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया। आरोपी अभी फरार है। उन्होंने आरोपियों को जल्द पकडऩे का दावा भी किया है।

मंत्री के बेटे ने 10वीं की छात्रा से की घिनौनी करतूत,डर के मारे सहमी रही मासूम

मंत्री के बेटे ने 10वीं की छात्रा से की घिनौनी करतूत,डर के मारे सहमी रही मासूम

मंत्री के बेटे ने 10वीं की छात्रा से की घिनौनी करतूत,डर के मारे सहमी रही मासूम
भटिंडाः गुरु गोबिंद सिंह नगर निवासी दसवीं कक्षा की छात्रा ने लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) यूथ विंग के राष्ट्रीय सचिव जगदीप सिंह गहरी के बेटे पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने जगदीप, उसकी मां गुलाबो कौर और बेटे आकाश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।


थाना थर्मल पुलिस को नाबालिगा ने बताया कि वह अजीत रोड स्थित एक स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ती है। उसके घर के निकट दूसरी गली में रहने वाले लोजपा यूथ विंग के राष्ट्रीय सचिव जगदीप गहरी का बेटा आकाशदीप छह महीने से उस पर शादी के लिए दबाव बना रहा था। उसके विरोध करने पर जबदस्ती शादी करने की धमकी देता था।

छात्रा के परिजनों ने कई बार युवक के परिजनों को इसकी शिकायत की है। पीड़िता ने बताया कि 20 नवंबर को आकाशदीप और उसकी दादी गुलाबो कौर उसे रोटी बनाने के लिए अपने घर ले गए। घर जाकर दादी ने उसे जबदस्ती लड्डू खिलाकर चाय पिला दी। नशे की हालत में होने पर आकाशदीप उसे कमरे में ले गया, जहां उससे दुष्कर्म किया। पीड़िता के मुताबिक वारदात के दौरान गहरी व उसकी मां घर पर ही थे। उसके मदद के लिए बुलाने पर वे घर से चले गए।

घटना के बाद डरी छात्रा अपने घर पहुंची। इसके बाद उसके बीमार होने पर परिजनों ने उसे मनोचिकित्सक के पास भर्ती करवाया। करीब नौ दिन बाद उसने अपनी मौसी को सारी बात बताई। इसकी सूचना 30 नवंबर को पुलिस को दी गई। पुलिस ने अस्पताल में जाकर दो बार युवती के बयान भी दर्ज किए, लेकिन राजनीतिक दबाव के कारण पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने में आनाकानी करती रही। पीड़ित के परिजनों ने जब संघर्ष की चेतावनी दी तो पुलिस ने तीन दिन बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।

30 नवंवर को जगदीप, उसकी मां तथा बेटा आकाशदीप युवती के घर आकर उससे शादी का दबाव डालने लगे। परिजनों के विरोध करने पर उक्त लोगों ने उसके परिवार से मारपीट की तथा उसके कपड़े तक फाड़ डाले।



दूसरी और लोजपा यूथ विंग के राष्ट्रीय सचिव ने बताया कि उन्हें चुनावों के मद्देनजर राजनीतिक रंजिश के तहत फंसाया जा रहा है। मामले की जांच के लिए एस.एस.पी. बठिंडा को लिखित में मांग पत्र दिया है।

गैस्ट हाउस में पुलिस का छापा, आपत्तिजनक हालात में मिली लड़कियां

गैस्ट हाउस में पुलिस का छापा, आपत्तिजनक हालात में मिली लड़कियां


आगरा: युवती से गैंगरेप मामले की जांच करने रविवार देर रात गेस्‍ट हाउस पहुंचे सीओ कोतवाली राजेश द्विवेदी को यहां की गतिविधियां संदिग्‍ध नजर आई। द्विवेदी ने मामले की सूचना थाना सिकंदरा को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गेस्ट हाउस पर छापा मारा तो उन्हें आपत्तिजनक हालात में 8 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया। फिलहाल पुलिस ने युवतियों को कॉलेज की छात्रा बताकर उनके परिवारीजनों को सौंप दिया है।

गैस्ट हाउस में पुलिस का छापा, आपत्तिजनक हालात में मिली लड़कियां


कैमरा देख फूट-फूटकर रोने लगीं लड़कियां

पकड़ी गई युवतियों में दो शादीशुदा थीं, जबकि एक की शादी 2 महीने बाद होने वाली है। सभी को पुलिस थाना सिकंदरा लेकर पहुंची। इसके बाद युवतियां फूट-फूटकर रोने लगीं। मीडिया को देखकर युवती को थाने से अलग भेज दिया गया और सभी के परिवारीजनों को बुलाया गया। पुलिस ने युवतियों को कॉलेज की छात्रा बताकर उसके परिवारीजनों को सौंप दिया।




पुलिस की कार्रवाई चौंकाने वाली

मामले में पुलिस की कार्रवाई चौंकाने वाली रही। उसने मुकदमा आईपीसी की धारा 294 के तहत दर्ज किया। इस मुकदमे में गेस्‍ट हाउस का नाम हटा दिया गया। पुलिस ने पकड़े गए लोगों के खिलाफ सार्वजनिक स्‍थल पर अश्‍लील हरकत करने की कार्रवाई की। युवकों को सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा।




गौरतलब है कि इसी गेस्‍ट हाउस में 16 और 30 अगस्‍त को नाई की मंडी की एक लड़की से गैंगरेप का मामला सामने आया था। इस मामले में आरोपियों ने वीडियो बनाकर जान से मारने की धमकी दी थी। अक्‍टूबर में इस मामले में गैंगरेप का मामला थाना नाई की मंडी में दर्ज हुआ था।

बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, 3 की मौत

बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, 3 की मौत 
करनाल : करनाल में बढ़ते क्राइम ग्राफ से लोग दहशत में है और बदमाशों के हौसले बुलंद है। आज दुपहर करीब डेढ बजे शिव कॉलोनी निवासी नरेश जिसका कैथल रोड पर जिम है को उसके 4 साथियों के साथ गोली मार दी गई। गोली लगने के बाद पांचों को अस्पताल ले जाया गया जंहा डॉक्टरों ने जिम चलाने वाले नरेश और राजेश को मृत घोषित कर दिया।

बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, 3 की मौत (Pics)


वही कुछ ही देर में शराब ठेकेदार गुलाब ने भी दम तोड़ दिया। अंधाधुंध फायरिंग करने वाले युवकों ने पहले नरेश की फार्च्यूनर गाड़ी जिसका नम्बर HR 51AH 7800 को रोका और अंधाधुंद फायरिंग शुरू कर दी और वहां से फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ये बदमाश इनोवा और बाइक पर आये थे। उन्होंने नरेश के साथ उसके 4 और साथियो को भी गोली मारी गई है जिनकी पहचान करनाल के गांव जानी के राजेश और गुलाब के रूप की में हुई है। दिनदहाड़े हुए इस गोलीकाण्ड से सीएम सीटी के लोग दहशत में है।

ट्रैंड में है ये नोज रिंग

ट्रैंड में है ये नोज रिंगट्रैंड में है ये नोज रिंग
फैशन: हर लड़की चाहती है कि वो फैशनलेबल और स्टाइलिश दिखे। इसके लिए लड़कियां फैशन के हिसाब से चलती हैं और इन दिनों नोज रिंग का फैशन चलन में हैं। सोनाक्षी सिन्हा की नाक की लांग, दिपिका पादुकोण की सेगमेंट नोज रिंग और सोनम कपूर की नाक में स्टडेड हूप्स देखने के बाद से लड़कियों में नोज रिंग का क्रेज काफी बढ़ गया हैं। लड़कियां बॉलीवुड डिवाज को देखकर फैशन को कैरी करती हैं। आप अपने फेस कट के हिसाब से नोज रिंग का चुनाव कर सकती हैं तो आइए जानते हैं कि नोज रिंग चुनते समय किन-किन बातों का ध्यान रखें।
ट्रैंड में है ये नोज रिंग
1. मोटी नाक वाली लड़कियां कलर्ड स्टोन वाली बड़ी नोज रिंग डाल सकती हैं।

2. लंबी और तीखी नाक वाली लड़कियों को छोटी-सी हूप रिंग यानी नाक में छोटी बाली अच्छी लगेगी या फिर आप डायमंड नोज रिंग भी डाल सकती हैं।

3. ट्रैंडिशनल ड्रैस के साथ आप अपनी आऊटफिट के साथ मैच करती फ्लोरल नोज रिंग भी डाल सकती हैं।

4. गोल चेहरे वाली लड़कियां बीडेड नोज रिंग डाल सकती है। ये नोज रिंग कई रंगो के साथ मैच करती हैं।

5. कम उम्र की लड़कियां मोतियों वाली (पर्ल लूप) नोज रिंग डाल सकती हैं। यह नोज रिंग लड़कियां खूब पसंद कर रही हैं।

ब्वॉयफ्रैंड को मनाने के लिए लड़की ने अपने शरीर का किया ये हाल!

ब्वॉयफ्रैंड को मनाने के लिए लड़की ने अपने शरीर का किया ये हाल!


हम अक्सर देखते हैं कि कई लोग प्यार सिर्फ टाइमपास के लिए करते हैं लेकिन कुछ अपने रिश्ते को लेकर काफी गंभीर भी होते हैं। आज हम आपको एक एेसी लड़की के बारे में बताने जा रहे है जिसने प्यार में कुछ एेसा किया जिससे सभी हैरान रह गए। इस लड़की ने अपने ब्वॉयफ्रैंड को वापिस पाने के लिए शरीर की सर्जरी करवा ली।

ब्वॉयफ्रैंड को मनाने के लिए लड़की ने अपने शरीर का किया ये हाल!


मासूम सी दिखने वाली चीन की 15 साल वर्षीय ली डैने का उसके ब्वॉयफ्रैंड के साथ ब्रेकअप हो गया था, जिसके बाद वह उससे अलग नहीं हो पाई। इसी वजह के कारण उसने अपने आप को बदलने का फैसला किया। ली ने खूबसूरत और हॉट दिखने के लिए अपने आंख, होंठ, गाल, नाक और शरीर के अन्य हिस्सों की प्लास्टिक सर्जरी करवा ली। सर्जरी के बाद यह एक गुड़िया नजर आती है। पहले यह काफी मासूम दिखती थी। 5 लाख लोग इस लड़की के सोशल मीडिया पेज से जुड़ गए।

ट्रिपल तलाक मुस्लिम महिलाओं के साथ क्रूरता: HC

ट्रिपल तलाक मुस्लिम महिलाओं के साथ क्रूरता: HC

ट्रिपल तलाक मुस्लिम महिलाओं के साथ क्रूरता: HCइलाहाबाद: इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने ‘तीन तलाक’ को महिलाओं के साथ क्रूरता करार देते हुए आज कहा कि कोई भी पर्सनल लॉ बोर्ड संविधान से ऊपर नहीं है। तीन तलाक मसले पर उच्च न्यायालय में दाखिल दो याचिकाओं पर न्यायाधीश सुनीत कुमार ने आज यह फैसला सुनाया। उन्होंने कहा ‘तीन तलाक असंवैधानिक है। यह मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों का हनन करता है।’




हाईकोर्ट ने कुरान की एक आयतों का हवाला देते हुए कहा, ‘कुरान में कहा गया है कि जब सुलह के सभी रास्ते बंद हो जाएं तभी तलाक दिया जा सकता है। लेकिन धर्म गुरुओं ने इसकी गलत व्याख्या की है। जो गलत है।’ इस फैसले के खिलाफ दायर की गई दोनों याचिकाओं को खारिज करते हुए हाईकोर्ट ने इस मामले में हस्तक्षेप से इनकार कर दिया।




हाईकोर्ट का फैसला शरियत कानून के खिलाफ

वहीं दूसरी तरफ हाईकोर्ट के इस फैसले पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य और इस्लामिक विद्वान खालिद रशीद फिरंगी महली ने इसे शरियत कानून के खिलाफ बताया। खालिद रशीद ने इस फैसले पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘‘इलाहाबाद हाईकोर्ट की टिप्पणी शरियत के खिलाफ है। हमारे मुल्क के संविधान ने हमें अपने पर्सनल लॉ पर अमल करने की पूरी-पूरी आजादी दी है।’’




केंद्र सरकार ने भी किया था तीन तलाक का विरोध

तीन तलाक मुद्दे पर केंद्र सरकार भी अपना विरोधजता चुकी है। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के जवाब के बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस पर केंद्र सरकार से जवाब मांगा था। बीते 7 अक्टूबर को केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर कहा था, ‘तीन तलाक, निकाह हलाला और एक से ज्यादा शादी जैसी प्रथाएं इस्लाम की अनिवार्य धार्मिक प्रथा नहीं हैं।’ यह पहला मौका था जब केंद्र सरकार ने तीन तलाक का विरोध किया था। तीन तलाक के विरोध के बाद केंद्र सरकार और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड में भी टन गई थी। 

नाेटबंदी पर वित्त मंत्री अरूण की Press Conference, किए ये 10 बड़े ऐलान



नाेटबंदी पर वित्त मंत्री अरूण की Press Conference, किए ये 10 बड़े ऐलान


नाेटबंदी पर वित्त मंत्री अरूण की Press Conference, किए ये 10 बड़े ऐलान


नई दिल्ली: नोटबंदी के एक महीना पूरा होने पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने प्रैस कॉन्फ्रैंस करते हुए कई बड़े ऐलान किए और साथ ही सभी के सहयोग के लिए उनका धन्यवाद किया। जेतली ने कहा कि नोटबंदी को एक महीना पूरा हो गया है और कैशलैस लेदनदेन पर जोर जारी है। हमारा मकसद नगदी को कम और डिजिटल लेनदेन को बढ़ाना है।




जेतली ने किए ये 10 ऐलान

-सरकार डिजिटल भुगतान की व्यवस्था लाने का काम तेजी से करेगी, हर 10,000 की आबादी वाले गांव में दो प्वाइंट आफ सेल (पीआेएस) मशीनें उपलब्ध कराई जाएंगी, इसके लिए एक लाख गांव चुने जाएंगे।




-रोजाना 4.5 करोड़ उपभोक्ता 1,800 करोड़ रुपए का डीजल और पेट्रोल खरीदते हैं। डीजल और पेट्रोल डिजिटल तरीके से खरीदने पर 0.75 प्रतिशत छूट मिलेगी।




-रेलवे के मासिक टिकटों की खरीद डिजिटल तरीके से करने पर भी एक जनवरी से 0.5 प्रतिशत छूट मिलेगी।




-सार्वजनिक बीमा कंपनियों की वेबसाइटों से साधारण, जीवन बीमा पॉलिसी खरीदने तथा प्रीमियम के भुगतान पर क्रमश: 10 प्रतिशत व 8 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेेगा।




-राजमार्ग टोल भुगतान के लिए आरएफआईडी या फास्टैग्स के डिजिटल भुगतान में 10 प्रतिशत छूट मिलेगी।




- कृषि सोसाइटी दुग्ध सोसाइटी खासतौर पर सेल मशीन के लिए चुने जाएंगे।




- ऑनलाइन टिकट की डिजिटल बुकिंग पर 10 लाख का दुर्घटना बीमा, खिड़की से टिकट लेने वालों को यह सुविधा नहीं मिलेगी।




- 4 करोड़ 32 लाख किसानों कोमिलेगा रुपे कॉर्ड।




- कैशलेस होने पर सरकार देगी तोहफा।




- सरकारी विभाग, पीएसयू को डिजिटल पेमेंट करने वाले ग्राहकों पर चार्ज का बोझ नहीं।

बुधवार, 7 दिसंबर 2016

Girls के साथ होटल के रूम में थे लड़के, पुलिस आई तो खिड़की से कूद भागे

Girls के साथ होटल के रूम में थे लड़के, पुलिस आई तो खिड़की से कूद भागे

this girl came from mumbai.


जोधपुर। शहर की होटलों में अन्य शहरों से लड़कियों को बुलाकर देह व्यापार का कारोबार बढ़ता जा रहा है। पुलिस ने मंगलवार देर रात मसूरिया क्षेत्र की एक होटल में छापा मार देह व्यापार में लिप्त मुंबई से आई तीन युवतियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके साथ कमरे में मौजूद लड़के पुलिस को देख होटल से कूद भाग गए। यह है मामला...


- पुलिस को कई दिन से सूचना मिल रही थी कि मसूरिया क्षेत्र में स्थित एक होटल में देह व्यापार चल रहा है। इसके लिए मुंबई व दिल्ली से लड़कियों को बुलाया जाता है।
- पुलिस ने कई दिन तक होटल पर निगरानी रखने के बाद कल देर रात छापा मारा। पुलिस के छापा मारते ही होटल के कमरों में मौजूद स्थानीय युवक छलांग लगाकर बाहर कूद कर भाग निकले।
- लेकिन मुंबई से आई तीन लड़कियां अपने-अपने कमरों में ही रह गई। पुलिस के वहां पहुंचने पर तीनों अपने कमरों में संदिग्ध अवस्था में मिली।
- 19 से 23 वर्ष आयु की तीनों लड़कियों ने पुलिस को बताया कि वे बुलावे पर मुंबई से अन्य शहरों में जाती है।
- इन लड़कियों ने पुलिस को कहा कि वे बालिग है और कहीं भी आने-जाने का स्वतंत्र है। ऐसे में उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा सकता।
- देर रात होटल से तीन लड़कियों को गिरफ्तार करने की सूचना से क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में होटल के बाहर एकत्र हो गए।
- पुलिस तीनों को पकड़ कर प्रताप नगर पुलिस स्टेशन ले गई। इन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।
ऐसे चलता है देह व्यापार का खेल
- मुंबई और दिल्ली में देह व्यापार से जुड़े कुछ दलाल जोधपुर में होटल मालिकों के संपर्क में रहते है। वे सात से दस दिन के लिए एक मुश्त राशि वसूल कर लड़कियों को यहां भेजते है।
- होटल मालिक व स्थानीय दलाल लड़कियों को ठहराने के साथ स्थानीय स्तर पर उनके लिए ग्राहक खोजने का काम करता है।
- अमूमन कुछ घंटों के लिए एक लड़की उपलब्ध कराने के तीन से पांच हजार रुपए वसूले जाते है।
- इसमें से साठ फीसदी हिस्सा लड़कियों को दिया जाता है। शेष राशि में से बड़ा हिस्सा होटल मालिक को थोड़ा हिस्सा दलाल को मिलता है।

अजमेर जिले के 402 वरिष्ठ नागरिक जाएंगे तीर्थ यात्रा पर



अजमेर जिले के 402 वरिष्ठ नागरिक जाएंगे तीर्थ यात्रा पर
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत निकाली लाॅटरी, देश के 13 तीर्थ स्थानों के लिए किए थे आवेदन
अजमेर, 7 दिसम्बर। अजमेर जिले के 402 वरिष्ठ नागरिकों को शीघ्र ही राज्य सरकार की ओर से तीर्थ यात्रा पर भेजा जाएगा। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने आज वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना की लाॅटरी निकाली। लाॅटरी में चयनित वरिष्ठ नागरिकों को उनकी पसंद एवं वरीयता के अनुसार देश के 13 तीर्थ स्थानों पर भेजा जाएगा।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने आज शाम कलेक्ट्रेट के सभागार में वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना की लाॅटरी निकाली। इस योजना में जिले के 753 वरिष्ठ नागरिकों ने आवेदन किया था। इनमें से 402 का चयन किया गया है। शेष नागरिकों की प्रतीक्षा सूची बनाई गई है। सीट खाली होने पर प्रतीक्षा सूची में से नागरिकों को तीर्थ यात्रा पर भेजा जाएगा।

श्री गोयल ने बताया कि इस वर्ष रामेश्वरम, तिरूपति बालाजी, शिर्डी, वैष्णो देवी, गोवा, द्वारकापुरी, जगन्नाथपुरी, अमृतसर, गया, बिहार शरीफ, पटना साहिब, श्रवणबेलगोला एवं सम्मेद शिखर के लिए तीर्थ यात्रियों को भेजा जाएगा। पूरे प्रदेश से 70 साल से ऊपर के एक हजार तीर्थ यात्रियों को हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा के लिए भेजा जाएगा। इसका चयन राज्य स्तर पर होगा। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार, श्री अबु सूफियान चैहान, पुलिस उप अधीक्षक श्री राजेश मीणा, देवस्थान विभाग के उप निदेशक श्री गिरीश बच्चानी आदि सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।




जिला सतर्कता समिति की बैठक एवं जन सुनवाई कल
अजमेर, 7 दिसम्बर। जिला स्तरीय जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक तथा मासिक जनसुनवाई कल प्रात: 11 बजे कलक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केंद्र में जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।




किसान आयोग अध्यक्ष प्रो. जाट का कार्यक्रम
अजमेर,7 दिसम्बर। राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष एवं सांसद प्रो. सांवर लाल जाट 8 से 10 दिसम्बर तक जिले के प्रवास पर रहेंगे। प्रो. जाट कल 8 दिसम्बर को जेठाना में किसानों से चर्चा करेंगे। उनका 9 दिसम्बर को करांटी में मुख्यमंत्राी जल स्वावलंबन अभियान में भाग लेने तथा केकड़ी में किसानों से चर्चा का कार्यक्रम है। प्रो. जाट 10 दिसम्बर को गोपालपुरा में निजी कार्यक्रम में भाग लेंगे।

जैसलमेर वरिष्ठ नागरिक यात्रा योजना 2016 के अन्तर्गत लाॅटरी से यात्रा के लिए चयन



जैसलमेर वरिष्ठ नागरिक यात्रा योजना 2016 के अन्तर्गत लाॅटरी से यात्रा के लिए चयन
जैसलमेर, 7 दिसम्बर। वरिष्ठ नागरिक यात्रा योजना 2016 के अन्तर्गत जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में देवस्थान के साॅफ्टवेयर के माध्यम से जिले के वरिष्ठ नागरिकों की यात्रा के संबंध में प्राप्त आवेदन पत्रों की लाॅटरी निर्धारित कोटे के अनुसार निकाली गई। इसमें प्रथम चरण में 12 वरिष्ठ नागरिक आवेदक है एवं उनके साथ 4 सहायक सहित कुल 16 का चयन किया गया। इसके साथ ही 17 आवेदक को आरक्षित सूची के रूप में शामिल किया गया।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, उप अधीक्षक वीरेन्द्रसिंह राठौड, आरसीएचओ डाॅ.आर.पी.गर्ग, एसीपी हरीषंकर अग्रवाल, सहायक पर्यटन अधिकारी खेमेन्द्रसिंह जाम, देवस्थान विभाग के निरीक्षक बंषीलाल भाटी उपस्थित थे।

----000----

मुख्यमंत्री विद्युत सुधार अभियान की समीक्षा बैठक हुई,

इस अभियान के तहत प्रभावी गतिविधियां सुनिष्चित करें


जैसलमेर, 7 दिसम्बर। मुख्यमंत्री विद्युत सुधार अभियान के सफल क्रियान्वयन के संबंध में जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई जिसमें विद्युत फीडरों की क्षति में कमी लानें, उपभोक्ताओं में बकाया राषि वसूली में सहयोग करने, उपभोक्ताओं को विभागीय गतिविधियों की बेहतर जानकारी देनें के संबंध में विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक मे जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी,मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण के साथ ही संबंधित अधिकारी उर्पिस्थत थे।

जिला कलक्टर शर्मा ने अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देष दिए कि वे मुख्यमंत्री विद्युत सुधार अभियान की गतिविधियों की साप्ताहिक रिपोर्ट प्रस्तुत करेगें एवं जो गतिविधियां की जानी है उसका प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन सुनिष्चित करें। उन्होंनंे सभी गतिविधियां गंभीरता से कराने के साथ ही विद्युत छीजत में कमी लाने के निर्देष दिए।

अधीक्षण अभियंता विद्युत एम.एल.जाट ने इस अभियान के तहत की जाने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तार से अवगत कराया।

--- 0000----

राज्य सरकार के 3 वर्ष के उपलक्ष़्ा में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह के लिए समय रहते सभी तैयारी पूर्ण करें-जिला कलक्टर
जैसलमेर, 7 दिसम्बर। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में जिला स्तर पर 15 दिसंबर को वृहत् स्तर पर जिला स्तरीय समारोह का आयोजन शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में किया जाएगा। उन्होंनंे सभी अधिकारियों को निर्देष दिए कि उनको जो कार्य एवं दायित्व सौंपें गए है उनको समय पर संपादित करवाना सुनिष्चित करें। उन्होंनंे इस समारोह की सफलता के लिए सभी को टीम भावना से कार्य कर विकास प्रदर्षनी, रोजगार मेला, खादी मेला, चिकित्सा षिविर,खेल गतिविधियों के साथ ही अन्य जो गतिविधियां की जानी है उसको संपादित करें। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी,मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण के साथ ही जिला अधिकारी उर्पिस्थत थे।

जिला कलक्टर ने बैठक में जिला स्तरीय समारोह के दौरान जो कायक्रर्म किए जाने है उसकी विस्तार से समीक्षा की एवं निर्देष दिए कि सभी कार्यक्रमों को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न करावें। उन्होंनंे नगरपरिषद के अधिकारी को समारोह के लिए टेंट एवं अन्य सामग्री की जो व्यवस्था की जानी है उसको समय पर करवाना सुनिष्चित करें। उन्होंनंे अधिकारियों को फ्लैगषिप योजनाओं के लाभार्थियों को समारोह के दौरान उपस्थिति सुनिष्चित कराने के साथ ही उन्हें देय लाभ का वितरण वहां मौके पर ही कराने के निर्देष दिए एवं इसके लिए अभी से ही उन लाभार्थियों को सूचीबद्व कर लें।

उन्होंनंे अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी को कहा कि वे सभी विभागों से जो सहयोग अपेक्षित है उसकी माॅनेटरिंग करें एवं अधिक से अधिक जनप्रतिनिधियों एवं अन्य लोगों की इसमें उपस्थिति सुनिष्चित करावें।

अनोखा केशलेश रिसेप्शन: दूल्हे के हाथ में स्वाइप मशीन, क्रेडिट कार्ड से दिए नेग

अनोखा केशलेश रिसेप्शन: दूल्हे के हाथ में स्वाइप मशीन, क्रेडिट कार्ड से दिए नेग
Different Type Reception
राजकोट। नोटबंदी के बाद देश में नोट की कमी हो गई है। शादी के इस मौसम में लेन-देन को लेकर लोगों को काफी परेशानियां हो रही है। इसके चलते यहां एक विवाह के बाद केशलेश रिसेप्शन की काफी चर्चा है। इसमें दूल्हे के हाथ में थी स्काइप मशीन, रिश्तेदार, दोस्त और परिचित क्रेडिट कार्ड के माध्यम से उन्हें नेग दे रहे थे। चेक से भी दिए गए नेग…

राजकोट के शाह परिवार से नीतिन शाह के बेटे तपन शाह की शादी थी। नोटबंदी के दौरान लोग पसोपेश में थे कि नेग की राशि आखिर किस तरह से दी जाए। दो हजार के नोट भी पर्याप्त नहीं थे। 500 के नोट की तंगी है। ऐसे में शाह परिवार ने यह तय किया कि वे चेक से नेग स्वीकार करेंगे। इससे लोगों को वर-वधू को नेग देने में आसानी हुई। इस निर्णय की लोगों ने सराहना की। शहर में इस केशलेश रिसेप्शन की काफी चर्चा रही।

क्या कहते हैं दूल्हे के चाचा

इस संबंध में दूल्हे के चाचा हरीश शाह ने बताया कि इस केशलेश रिसेप्शन में दूल्हे तपन और दुल्हन पायल को आशीर्वाद और शुभकामनाएं देने के लिए लोगों ने चेक और डेबिट कार्ड से नेग दिए, इससे लोग भी खुश हो गए और माहौल भी खुशगवार हो गया। इस तरह से लोगों ने केंद्र सरकार के नोटबंदी के निर्णय का समर्थन भी किया और केशलेश रिसेप्शन की नई शुरुआत भी की।

रेप-गैंगरेप फिर एसिड अटैक...जुल्म सहते-सहते सूख गए महिला के आंसू

रेप-गैंगरेप फिर एसिड अटैक...जुल्म सहते-सहते सूख गए महिला के आंसू

shocking crime story

लखनऊ. एक महिला पर इतने जुल्‍म किए गए, जिसकी कोई कल्‍पना भी नहीं कर सकता। पहले रेप, फिर गैंगरेप, फिर प्राइवेट पार्ट में डाला राड। यही नहीं, तेजाब से भी जलाया। अब पीड़‍िता की बेटी का रेप करने की धमकी दी जा रही है। पीड़‍िता अपनी बात अखिलेश यादव तक पहुंचाना चाहती है, क्‍यूंकि अब उसकी बेटी की जान को खतरा है।  

सवाल: कब और कैसे शुरू हुआ दर्द का ये सफर ?


जवाब:मेरा नाम अंजलि (बदला नाम) है। मैं यूपी के रायबरेली की रहने वाली हूं। पति और 2 बच्‍चों के साथ एक अच्‍छी जिंदगी गुजार रही थी। जेठानी के घर शराब बनाने का काम किया जाता है। गांव के दबंग भोंदू सिंह का वहां आना-जाना था। उसकी हरकतों की वजह से मैं उससे बात नहीं करती थी। 11 दिसंबर 2008 को मैं घर में अकेली थी। भोंदू पीछे की दीवार फांदकर आया और मुंह दबाकर मेरे साथ रेप किया। 19 दिन पहले ही मैंने नसंबदी का ऑपरेशन कराया था। घटना के बाद मेरी हालत और नाजुक हो गई थी।

पेट में घोंपी गई थी सलाई 


अंजलि कहती है, रेप की घटना के बाद मैं इंसाफ के लिए थानों के चक्‍कर काटती रही, लेकिन आरोपी के दबंग होने की वजह से कोई सुनवाई नहीं हुई। करीब 1 साल में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। इसके बाद भोंदू के घर से केस वापस लेने का दबाव बनने लगा। 19 फरवरी 2011 को भोंदू की बहन घर आई, मुझपर दबाव बनाने लगी। जब मैंने मना कर दिया, तो उसने मेरे पेट में स्‍वेटर बुनने वाली सलाई घोंप दी। बहुत ब्‍लीडिंग हुई। अस्‍पताल में इलाज के बाद मैंने भोंदू की बहन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।

ब शरीर पर डाला गया था तेजाब

shocking crime story
अंजलि कहती है, बहन के खिलाफ केस दर्ज होने से भोंदू और बौखला गया। 8 जून, 2011 को मैं सब्‍जी लेने मार्केट गई थी। भोंदू अपने भाई गुड्डू और अज्ञात लोगों के साथ आया और मेरे ऊपर तेजाब डाल दिया। मेरा पूरा शरीर तेजाब में झुलस गया। इसके बाद काफी दिनों तक मैं हॉस्पिटल में एडमिट रही।

जब प्राइवेट पार्ट में डाल दी थी रॉड

shocking crime story
वह कहती है, इतने जुल्‍म के बाद भी मैं अपने फैसले पर टिकी थी। लेकिन पुलिस लगातार भोंदू को ही सपोर्ट कर रही थी। जब मैंने अपनी आवाज बुलंद करनी चाही, तो आरोपी ने एक और दर्द दे दिया। 24 अप्रैल 2012 को मैं घर पर अकेली थी, तभी भोंदू अंदर घुस आया और मारपीट करने लगा। जब मैंने उसकी बात मानने से इनकार कर दिया तो उसने पास में रखी रॉड मेरे प्राइवेट पार्ट में डाल दी। साथ ही मुझे जान से मारने की भी कोशिश की। इस बार भी पुलिसवाले रिपोर्ट दर्ज करने में कतराते रहे। काफी दौड़-भाग के बाद केस दर्ज हुआ और भोंदू जेल गया, लेकिन एक महीने बाद ही बाहर आ गया।

जब सुनसान जगह ले जाकर किया था गैंगरेप

अंजलि ने कहा, जेल से बाहर आने के बाद भोंदू ने बदला लेने के लिए 25 अक्टूबर 2012 को मुझे रास्‍ते से अगवा कर लिया। सुनसान जगह ले जाकर अपने साथियों के साथ मिलकर गैंगरेप किया। उस घटना की अब तक जांच चल रही है। इसके बाद भोंदू ने अपनी दबंगई दिखाते हुए मुझे गांव से बाहर भी निकलवा दिया। मेरे पति, बच्‍ची और सास अभी भी गांव में रहते हैं। घरवालों की सलामति के लिए मैं गांव से निकल गई और लखनऊ आ गई। यहां आलमबाग में घरों में झाड़ू-पोछा करने लगी। लेकिन भोंदू ने यहां भी मेरा पीछा नहीं छोड़ा। 15 फरवरी 2013 को उसने अज्ञात लोगों के जरिये मेरे ऊपर दोबारा से तेजाब फेंकवा दिया।