बाड़मेर, आज पायला खुद एवं खड़ीन मंे होगा राजस्व लोक अदालत का आयोजन
बाड़मेर, 20 मई। बाड़मेर जिले मंे राजस्व लोक अदालत ‘‘ न्याय आपके द्वार अभियान‘‘ के तहत शनिवार को सिणधरी क्षेत्र मंे लूखांे की ढाणी, सारणो का तला एवं कादानाडी ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र पायला खुर्द एवं रामसर क्षेत्र मंे खड़ीन एवं गंगाला ग्राम पंचायत के लिए खड़ीन अटल सेवा केन्द्र मंे लोक अदालत शिविर का आयोजन होगा। इस दौरान लंबित राजस्व प्रकरणांे का निस्तारण किया जाएगा।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि 23 मई को बाड़मेर उपखंड क्षेत्र मंे ग्राम पंचायत विशाला आगोर, शिव मंे राजड़ाल, बायतू मंे खारापार एवं चीबी के लिए संबंधित अटल सेवा केन्द्र,गुड़ामालानी मंे छोटू एवं बालोतरा पारलू एवं कनाना ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र पारलू, धोरीमन्ना मंे बोर चारणान अटल सेवा केन्द्र, चैहटन मंे भोजारिया, रमजान की गफन, जेसार, रतासर के लिए अटल सेवा केन्द्र भोजारिया मंे लोक अदालत शिविर का आयोजन होगा। इस दौरान लंबित राजस्व प्रकरणांे का निस्तारण किया जाएगा।