शुक्रवार, 13 मई 2016

बाड़मेर में संन्त चंचल नाथ की शौभायात्रा निकली जन सैलाब उमड़ा



बाड़मेर में संन्त चंचल नाथ की

शौभायात्रा निकली जन सैलाब उमड़ा

ठाकराराम मेघनाल बाडमेर:- जिला मुख्यालय में चंचल प्राग मठ से शौभायात्रा रवाना होकर ढाणी बाजार जवाहर चैक पुरानी सब्जी मण्डी गांघी चैक स्टेशन रोड सुभाष चैक प्रतापजी प्रोल से होती हुई पुन पहुची चंचल प्राग ंमठ दौपहर से रात्रि में संत्सग होगा। कई बहार आये भजन गायकारो व संन्तो द्वारा भजन किये जाऐगे। श्रंदालु गण राजस्थान कई राज्यो से दो दिवसीय चंचल बरसी सन्तो व भजनो व द्रर्शन का लाभ मिलेगा

महन्त शुभंनाथ सैलानी ने बताया दूसरे दिन शनिवार को संन्त चंचलनाथ जी महाराज की संमाघी पुजन व श्रंदालुओ भक्तो व द्वारा आर्शिवाद लेने द्रर्शन करने दौर चलेगा बाद प्रसादी वितरण के साथ समापन समारौह होगा।

बाड़मेर -नशा मुक्ति शिविर बायतू में 27 भर्ती



बाड़मेर -नशा मुक्ति शिविर बायतू में 27 भर्ती



बाड़मेर जिला प्रशासन,आबकारी,समाज कल्‍याण व चिकित्‍सा विभाग के संयुक्‍त तत्‍वाधान में नया सवेरा नामक कार्य योजना के अन्‍तर्गत डोडा पोस्‍त के रोगियों को नशा मुक्ति हेतु डी-एडीक्‍शन केैंप 13 शुक्रवार को सीएचसी बायतू में प्रारम्‍भ्‍ा हुआ ाा शिविर में आने वाले रोगियों को मथुरादास माथुर चिकित्‍सालय जोधपुर से आये डा0 अशोक कुमार बुढानिया मनोरोग विश्‍ोोषज्ञ ने सेवायें देकर डोडा पोस्‍त व्‍यसनधारियों को भर्ती किया गया ाा भर्ती रोगियों को सरकार की ओर से नि-शुल्‍क आवास, भोजन ,दवाईयां,आदि प्रदान कर उपचार दिया जा रहा हैं ा समुचित चिकित्‍सा सुवधिा हेतु 24 घण्‍टे नर्सिग स्‍टाफ की डयूटी शिविर में लगाई हैं ा यह जानकारी डा0दिलीप गोदारा बीसीएमओ ने दी ाा ा

आगामी शिविर 16 मई को सीएचसी धोरीमना में आयोजित होगा जिसमें मथुरादास माथुर चिकित्‍सालय जोधपुर से मानसिक रोग विशेषज्ञ अंकित अवस्‍थी तथाा स्‍थानीय डा0टी0पी0सिह सेवायें प्रदान करेगें ाा

,19 मई को चौहटन , 23 मई को शिव ,26 मई को बाटाडू,30 मई को सीएचसी सिवाना में आयोजित किया जायेगा ाा

बाडमेर जिला कलक्‍टर ने सोनोग्राफी सेन्‍टरों का औचक निरीक्षण



बाडमेर जिला कलक्‍टर ने सोनोग्राफी सेन्‍टरों का औचक निरीक्षण



बाडमेर भू्ण हत्‍या को रोकने को लेकर पीसीपीएनडीटी अधिनियम 1994 के तहत पंजीक़त सोनोग्राफी सेन्‍टरों में से दो सोनोग्राफी सेन्‍टरों का शुक्रवार को जिला कलक्‍टर ने औचक निरीक्षण किया ाा

बाडमेर शहर स्थित पंजीक़त सोनोग्राफी सेन्‍टर शिवम हास्‍पीटल,एवं मंगलम सोनोग्राफी का जिला कलक्‍टर महोदय श्री सुधीर कुमार शर्मा ने औचक निरीक्षण बुधवार को प्रात- किया गया ाा संधारित रिकार्ड को जांचा गया ाा अनियमितता नहीं पाई गई ाा निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ डा0 सुनि‍लकुमार सिह बिषट व जिला कोर्डिनेटर विक्रमसिह चम्‍पावत साथ रहे ाा

बाड़मेर मोहन गौ शाला और कृषि विज्ञानं केंन्द्र में परिंडे लगाए ग्रुप फॉर पीपुल्स ने




मोहन गौ शाला और कृषि विज्ञानं केंन्द्र में परिंडे लगाए ग्रुप फॉर पीपुल्स ने



बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपुल्स ने गुरुवार को परिंडे अभियान के तहत मोहन गौशाला और कृषि विज्ञानं केंद्र में पक्षियों के पानी पीने के लिए परिंडे लगाए ,गौरतलब हे ग्रुप द्वारा इक्कीस सौ परिंडे लगने का , तहत कई स्थानों सहित सरहद की अग्रिम चौकियों पर भी परिंडे लगाए गए ,




ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की बाड़मेर शहर से दस किलोमीटर दूर मोहन गौशाला में लगे घने पेड़ों पर परिंदो का आशियाने हैं ,पानी की आभाव और गर्मी के कारन में पक्षीयो की मौत हो रही थी ,ऐसे में ग्रुप सदस्यों ने गुरुवार को गौशाला में पर्याप्त परिण्डे लगाकर पक्षियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था की ,इसी तरह कृषि विज्ञान केंद्र में भी घने पेड़ों की छाँव में सेकड़ो पक्षियों के आशियाने हैं ,इन पेड़ों पर भी ग्रुप द्वारा परिण्डे बंधे गए ,ग्रुप की और से वैज्ञानिक डॉ प्रदीप पगारिया ,भादरेश सरपंच डूंगरराम भील ,दुर्जन सिंह गुडिसर ,ताराराम शिवपुरा ,गोगाराम चौधरी ,स्वरुप सिंह भाटी ,मरुधरा बैंक गडरा के प्रबंधक रोहित सिंह ,हिम्म्त सिंह दांता ,किशन सिंह दांता ,ठाकराराम मेघवाल ,सहित ग्रुप के कई कार्यकर्त्ता और ग्रामीणों ने परिण्डे लगाए ,



बाड़मेर फर्जी पट्टों की जांच के लिए रिकार्ड सीज



बाड़मेर फर्जी पट्टों की जांच के लिए रिकार्ड सीज

जांच दल ने नगर परिषद का रिकार्ड सर्किट हाउस मंगवाया, 7-8 दिन तक बाड़मेर में रहेगी टीम
बाड़मेर| नगरपरिषद के बहुचर्चित खसरा 1468 में फर्जी पट्टा प्रकरण के खुलासे के बाद घपलों की जांच को लेकर गहराई से जांच शुरू कर दी गई है। इसके लिए सीएम के निर्देश पर पांच सदस्य विशेष जांच दल बाड़मेर पहुंचा है, जो अगले 7-8 दिन तक बाड़मेर में रहते हुए नगर परिषद के गंभीर घपलों की जांच करेगा। टीम नगर परिषद की ओर से जारी नियम विरुद्ध और फर्जी पट्टों की जांच करेगी। इसके लिए टीम ने नगर परिषद का रिकार्ड सीज कर रिकार्ड को खंगालना शुरू कर दिया है। भास्कर ने नगर परिषद के बहुचर्चित फर्जी खसरा 2941/1468 में फर्जी पट्टों का खुलासा किया था। इसके अलग-अलग दर्ज हुए करीब आधा दर्जन मामलों में नगर परिषद के 7 अधिकारी सस्पेंड हो चुके है। इधर सीएम के निर्देश के बाद एक विशेष जांच दल बाड़मेर पहुंचा है।

यहहै जांच दल : जांचदल में पांच सदस्य है। इसमें एक आरएएस अधिकारी, अकाउंटेंट, रेवन्यू एक्सपर्ट, विधि सलाहकार और यूडीसी शामिल है।

अगले7-8 दिन तक जांच दल बाड़मेर में रहकर बारीकी से खंगालेगा रिकार्ड: जयपुरसे आया जांच दल अगले 7-8 दिन तक बाड़मेर में रहेगा। दल ने नगर परिषद का रिकार्ड सीज कर जांच शुरू कर दी है। रिकार्ड को सर्किट हाउस में मंगवाया गया है।

सख्तसुरक्षा, मिलने पर पाबंदी : सर्किटहाउस में ठहरे जांच दल से आम लोग या जनप्रतिनिधियों के मिलने पर पूर्णतया पाबंदी है। बाकायदा पुलिस सुरक्षा में मामलेे की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है। किसी तरह के रिकार्ड या अन्य आवश्यकता के लिए जांच दल केवल आयुक्त और एसपी से ही बात करेगा। 1999 से 2014 तक रिकार्ड की जांच की जाएगी।

बाड़मेर8 साल से लिव इन रिलेशनशिप फिर भी युवक ने किया दूसरा प्रेम विवाह,



 बाड़मेर8 साल से लिव इन रिलेशनशिप फिर भी युवक ने किया दूसरा प्रेम विवाह, 

प्रेमिका को जबरन ले गए परिजन, पहली प्रेमिका मां बोली, मर्जी से किया विवाह, न्याय दिलाओ

...इधर अफसरों के खिलाफ झाड़ा गुस्सा


जिला स्तरीय जनसुनवाई |कलेक्टरऔर एसपी के सामने आया हैरान कर देने वाला ऐसा अनूठा मामला

  बाड़मेर कलेक्ट्रेटमें गुरुवार को हुई जनसुनवाई में अनूठा मामला सामने आया। अब तक समस्याओं और शिकायतों को लेकर पहुंचने का ही यहां सिलसिला चलता आया है। पहली बार अधिकारियों को लिव इन रिलेशनशिप और लव मैरिज के एक विवाद से रूबरू होना पड़ा। आठ साल से अमरसिंह नाम के एक युवक के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाली युवती गीता देवी ने अपने प्रेमी को इंसाफ दिलाने की गुहार लगाकर एसपी कलेक्टर को हैरत में डाल दिया। गीता ने बताया कि अमरसिंह ने उसकी सहमति से ही अपनी प्रेमिका अनुराधा से शादी की थी, लेकिन अनुराधा के परिजनों ने उसकी जबरदस्ती एक अधेड़ व्यक्ति के साथ शादी कर दी है। इस मामले में उसके प्रेमी अमरसिंह को इंसाफ दिलाए। साथ में आई अमरसिंह की मां भी आई। उसने भी एसपी कलेक्टर को हाथ जोड़ते हुए कहा कि मुझे मेरी बहू दिलाओ। करीब आधे घंटे तक एसपी कलेक्टर ने दोनों महिलाओं की व्यथा सुनी। इसके बाद एसपी ने कोतवाल बुद्धाराम से बात कर पूरे प्रकरण की जानकारी प्राप्त कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।







जनसुनवाई में विभिन्न क्षेत्रों की समस्याएं लेकर पहुंचे फरियादियों का दर्द जुबां पर छलक आया। सरकारी दफ्तरों की चौखट पर बारमबार दस्तक देने के बाद समस्याओं का समाधान नहीं होने से नाराज लोगों ने अफसरों के खिलाफ जमकर गुस्सा झाड़ा। नेहरू नगर निवासी भगवानाराम पुत्र रूगाराम ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कहा कि साहब मेरे घर के आगे लगे मोबाइल टॉवर की आवाज ने जीना दुश्वार कर दिया है। गत माह की जनसुनवाई में शिकायत करने के बावजूद नगरपरिषद के अफसर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। भादरेश सरपंच डूंगराराम ने कहा कि धनोड़ा के आबादी क्षेत्र में आयुध फैक्ट्री लगाई जा रही है। चौखला पूर्व सरपंच इमियो देवी ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर बताया कि मनरेगा में ग्राम सेवक ने फर्जी फर्म भगवती इंटरप्राइजेज को भुगतान कर दिया। इस आशय की 7 सितंबर 2015, 14 जनवरी 2016 और 10 मार्च 2016 की जनसुनवाई में शिकायते दर्ज करवाई, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं की जा रही है।

गडरारोड के रावतसर निवासी सताराम ने बताया कि मनरेगा योजना से स्वीकृत कार्यों में ग्राम सेवक सरपंच की मिलीभगत से गरीब लोगों के नाम स्वीकृत टांकों का भुगतान उठा लिया। बाटाडू निवासी बदामीदेवी ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर बताया कि 10 मई को उसके घर में पति देवीलाल, भोमराज वगैरह आठ लोगों ने अनाधिकृत प्रवेश कर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। लंगेरा निवासी बलिया देवी ने कलेक्टर को बताया कि 2 मई 2014 को ग्राम पंचायत आटी ने उसे हटाकर दूसरी अयोग्य महिला का चयन कर लिया। अचलाणियों की ढाणी के ग्रामीणों ने बताया कि जलदाय विभाग की पाइप लाइन में लोगों ने अवैध नल कनेक्शन ले रखे हैं। रामावि खारा के शिक्षक चतुराराम चौधरी ने वेतन भुगतान दिलाने आहरण वितरण अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग रखी। पृथ्वीसिंह भियाड़ ने बताया कि शिव नायब तहसीलदार पूनमाराम चौधरी मूलतः भिंयाड़ निवासी है। राजस्व मामलों में विवाद पैदा करने से माहौल खराब होने की आशंका है। कलेक्टर सुधीर शर्मा ने गुरुवार दोपहर 11.30 बजे जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जनसुनवाई शुरू की। इस दौरान जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

राजस्थान संपर्क पोर्टल: नगरपरिषद की सर्वाधिक 30 शिकायतें लंबित : जनसुनवाई में राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का मामला सामने आया। नगरपरिषद से जुड़ी सर्वाधिक 30 शिकायतें लंबित है। जलाय विभाग की 11, डिस्कॉम की 10, शिक्षा विभाग4 अन्य विभागों की दो-दो शिकायते लंबित पाई गई। इस दौरान एडीएम ओपी विश्नोई ने डीएओ से कहा कि 16 मई को संसदीय सचिव जितेन्द्र कुमार गोठवाल बाड़मेर आएंगे। राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के निस्तारण लंबित प्रकरणों की समीक्षा करेंगे। वे विभागवार प्रत्येक प्रकरण का रिव्यू करेंगे और लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

यह है पूरा मामला

शहरके रॉय कॉलोनी निवासी अमरसिंह पुत्र अंबालालसिंह रावणा राजपूत ने आठ साल पूर्व जोधपुर की तलाकशुदा गीता देवी राजपुरोहित के साथ लव मैरिज किया। इसके बाद दोनों साथ में रहते है। हाल ही में हापो की ढाणी निवासी अनुराधा के साथ 25 जनवरी 2016 को जूनागढ़ में अमरसिंह ने और लव मैरिज कर ली। यह बात अनुराधा के परिजनों को नागवारा गुजरी तो उन्होंने कोतवाली में अमरसिंह के खिलाफ मामला उनकी बेटी को भगा ले जाने का मामला दर्ज करवाया दिया। इसके बाद शहर कोतवाली ने दोनों को दस्तयाब किया। कोर्ट में युवती ने अमरसिंह के पक्ष में बयान देते हुए उसके साथ रहने की सहमति दे दी। इस बीच परिजनों ने अनुराधा की 27 अप्रैल को शादी गांधव निवासी एक और अधेड़ से कर दी।

बाड़मेर. जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर एसपी को फरियाद सुनाते हुए।

^बेटे अमरसिंह ने अनुराधा की सहमति से जूनागढ़ के हनुमान मंदिर में शादी की। उसके परिजनों ने अमरसिंह के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। कोर्ट में युवती ने अमरसिंह के पक्ष में बयान किए। पुलिस अनुराधा के परिजनों पर कार्रवाई नहीं कर रही है। -देवीपत्नी अंबालाल सिंह, राय कॉलोनी

^मैंबीते आठ साल से अमरसिंह के साथ लिव इन रिलेशनशिप में हूं। हमारे दोनों के बीच में पति-पत्नी का रिश्ता नहीं है। अनुराधा से शादी करने से पहले अमरसिंह ने उससे पूछा था और उसने सहमति दी। इसके बाद अमरसिंह ने लव मैरिज की। अनुराधा के परिजनों ने उसकी जबरदस्ती गांधव निवासी एक अधेड़ के साथ शादी कर दी। -गीतादेवी, अमरसिंह के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाली

^अमरसिंहने गीता देवी के साथ लव मैरिज किया था। वह दोनों बारह साल से साथ में रह रहे हैं। इनके एक पुत्र पुत्री है। अनुराधा से शादी करने के बाद अमरसिंह गीता पर दबाव बना रहा है कि वह अनुराधा को लेकर आए। -बुद्धारामविश्नोई, थानाधिकारी, शहर कोतवाली



















बाड़मेर प्रेमिका ने प्रेमी से करवाई गौतम की हत्या, दोनों गिरफ्तार घटना के 24 घंटे में किया ब्लाइंड मर्डर का खुलासा

 बाड़मेर प्रेमिका ने प्रेमी से करवाई गौतम की हत्या, दोनों गिरफ्तार

घटना के 24 घंटे में किया ब्लाइंड मर्डर का खुलासा



बाड़मेर  सिणधरीथाना क्षेत्र के भाटा गांव में दो दिन पूर्व घर के बाहर साे रहे युवक की गला रेतकर की गई हत्या के मामले का पुलिस ने 24 घंटे में पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए प्रेमी और प्रेमिका गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक प्रेमिका ने अपने मुकलावे को रुकवाने के लिए गौतम कलबी की हत्या करवाई थी। जबकि गौतम का हत्यारे प्रेमी युगल से कोई संबंध भी नहीं था। पुलिस ने आरोपी सलीम और प्रेमिका चंपा को भी गिरफ्तार कर लिया है। 

थानाधिकारी रामनिवास विश्नोई ने बताया कि भीमाराम पुत्र गिरधारीराम ने 10 मई को रिपोर्ट दी थी कि गौतम कलबी घर के बाहर सो रहा था। इस दौरान रात में अज्ञात लोगों ने उसकी गला रेतकर हत्या कर दी। घटना की सूचना के बाद एसपी परिस देशमुख के निर्देश पर गुड़ामालानी डीएसपी सुरेश कुमार संवारिया, सिणधरी थानाधिकारी रामनिवास विश्नोई सहित कई पुलिसकर्मियों की टीम बनाकर मामले की जांच शुरू करवाई। मौके से पुलिस को तीन लोगों के पैरों के निशान मिले थे।

जांच में जुटी पुलिस ने संदिग्ध लोगों से पूछताछ की तो सामने आया कि सलीम पुत्र अली मोहम्मद निवासी खोखा जालोर घटना के दिन वहां मौजूद था। इसके बाद पुलिस ने घर से गायब सलीम की तलाश शुरू की 15 घंटे में सलीम को दस्तयाब कर पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल कर लिया।

प्रेमिकाने प्रेमी संग बनाई हत्या की योजना : पूूछताछमें सामने आया कि सलीम के ननिहाल के पास लुंभाराम कलबी के बेरा है। वहां सलीम का आना-जाना रहता था। इस दौरान लुंभाराम की पुत्री से उसका अफेयर हो गया। 10 दिन पहले ही सलीम को प्रेमिका ने बताया कि उसका मुकलावा छगनाराम पुत्र खेताराम कलबी निवासी देऊआ जालोर के साथ होना है। वह वहां नहीं जाना चाहती है। वह या तो उसे मार दे या फिर छगनाराम को मार दे।

बहनोईको मार दे, घर में मौत से मुकलावा टल जाएगा : 9मई को प्रेमिका ने सलीम से कहा कि उसके होने वाले पति छगनाराम को मार नहीं सकते तो उसके घर में किसी रिश्तेदार को मार दे। घर में मौत होगी तो उसका मुकलावा टल जाएगा और वे कहीं भागकर शादी कर लेंगे। 10 मई की रात में प्लानिंग के तहत घर के बाहर सोए गौतम पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। गला कटने से उसकी मौत हो गई इसके बाद सलीम फरार हाे गया।

गुरुवार, 12 मई 2016

15 PHOTOS: भारत के सबसे बड़े रेड लाइट एरिया में ऐसी है महिलाओं की LIFE

15 PHOTOS: भारत के सबसे बड़े रेड लाइट एरिया में ऐसी है महिलाओं की LIFE
कोलकाता.भारत और एशिया के सबसे बड़े रेड लाइट एरिया में औरतों की लाइफ कैसी है? वे किस तरह काम के बाद अपने बच्चों के साथ वक्त बिताती हैं और कैसे मेकअप करके ग्राहकों का इंतजार करती हैं? इन सवालों का जवाब तलाशती एक फोटो सीरीज इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। क्या कहती हैं यहां काम करने वाली महिलाएं....
सेक्स वर्कर की बेटी पिंकी।

कोलकाता के सोनागाछी रेड लाइट एरिया में अपने कमरे में मौजूद सेक्स वर्कर संतोषी और शिखा।
कोलकाता के पश्चिमी हिस्से में स्थित सोनागाछी को एशिया का सबसे बड़ा रेड लाइट एरिया कहा जाता है। एक अनुमान के मुताबिक, यहां करीब 14 हजार महिलाएं इस प्रोफेशन में हैं। इनमें काफी संख्या नाबालिग लड़कियों की भी है। हर साल यहां आने वाली नई महिलाओं की संख्या करीब एक हजार होती है।
अपने कमरे में बैठी बर्षा।
फोटो के लिए पोज देती दीपाली। सोनागाछी में ऐसी 14 हजार सेक्स वर्कर हैं।

यहां की कई महिलाएं ट्रैफिकिंग की शिकार होकर इस प्रोफेशन में पहुंची हैं, तो कई ने खुद ही इसे चुना है। एक अंग्रेजी वेबसाइट से बात करते हुए यहां काम करने वाली बैशाखी बताती हैं कि वे पहले घरेलू नौकरानी का काम करती थीं। तब करीब डेढ़ हजार रुपए महीने कमा पाती थी, लेकिन अब करीब 16 हजार रुपए तक कमाई हो जाती है।
आशीष और प्रिया।
अपने कमरे में बैठी रानी।

30 साल
खुद को तैयार करती सेक्स वर्कर रानी। की वीणा बताती हैं कि वे करीब 7 साल तक अपने पति के साथ शादीशुदा जिंदगी में रहीं। उनका पति शराबी था। वह उसे रोज मारता-पीटता था,लेकिन अपनी बेटी की लाइफ को देखते हुए उसके साथ रहती थी। अब वह पति को छोड़ चुकी है और इस प्रोफेशन में आकर खुश है। उसने बताया कि एक कस्टमर से उसे प्यार भी हो गया।बैसाखी और रीमा।

एशिया के सबसे बड़े रेड लाइट एरिया में रहने वाली 30 साल की ज्योति, अपने 3 बच्चों के साथ।

अपने कमरे में बाल सुखाती संतोषी।
सब्जी काटती बर्षा, बगल में कभी सेक्स वर्कर रही कबिता।

सोनागाछी के इस रेड लाइट एरिया में कुछ महिलाएं जबर्दस्ती धकेल दी जाती हैं, तो कुछ अपनी मर्जी से आती हैं।

72 साल की माया बैनर्जी। ऐसी कई बुजुर्ग सेक्स वर्कर आज भी सोनागाछी में रहती हैं।

शंकर नाम का शख्स, जो इन सेक्स वर्कर्स के बीच ही रहता है।

स्मोकिंग करती एक सेक्स वर्कर।कुछ महिलाओं ने अपनी अगली पीढ़ी की जिंदगी बेहतर करने के इरादे से इस प्रोफेशन को चुना है। दास नाम से जानी जाने वाली एक ऐसी ही महिला ने कहा- 'मेरे दोनों बच्चों ने अपनी पढ़ाई पूरी कर ली है और अब नौकरी भी करता है। क्या मैं घर पर बैठी रहती तो मैं उसकी फीस दे पाती? सोेसाइटी को हमारी निंदा करने से पहले खुद के बारे में सोचना चाहिए। क्या हमें किसी ने अच्छी नौकरी दी?'

प्रेमी जोड़े को मिलाने वाले पत्रकार को गोलियों से भूना

प्रेमी जोड़े को मिलाने वाले पत्रकार को गोलियों से भूना
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक युवती की मदद के लिए सामने आए पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पत्रकार अजमल जोइया का गुनाह सिर्फ इतना था कि उन्होंने एक प्रेमी जोड़े को शादी करने में मदद कर रहा था.

प्रेमी जोड़े ने पत्रकार से मांगी थी मदद

खबरों के मुताबिक अजमल के रिश्ते में एक लड़की परिवार की रजामंदी के बगैर वो प्रेमी के साथ शादी करना चाहती थी. और उसके परिवार वाले इस शादी के खिलाफ थे. जिसके बाद लड़की ने अजमल में मदद मांगी और अजमल ने दोनों का मिलाने का फैसला कर लिया. अजमल ने जिला प्रशासन से इस प्रेमी जोड़े को मिलाने में मदद करने की अपील की थी.




लड़की के घरवालों पर हमले का आरोप

अजमल का ये कदम लड़की के परिवार वालों को नागवार गुजरा. जिसके बाद पंजाब के लोधरन में अजमल अपने भाई के साथ बाइक पर जा रहा था कि उसपर गोलियों की बौछार कर दी गई. हमले में अजमल की मौत हो गई जबकि उसका भाई जख्मी है. हत्या का आरोप लड़की के परिवार वालों पर है.




पुलिस ने हमले के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि बाकी दो की तलाश जारी है. इस हत्या के खिलाफ पत्रकारों ने मार्च निकालकर सुरक्षा की मांग की. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पत्रकारों पर हमले की घटनाएं बढ़ गई हैं.

नेवी अफसरों की पत्नियों की अदला-बदली के मामले की जांच सीबीआई नहीं करेगी : सुप्रीम कोर्ट

नेवी अफसरों की पत्नियों की अदला-बदली के मामले की जांच सीबीआई नहीं करेगी : सुप्रीम कोर्ट

नेवी अफसरों की पत्नियों की अदला-बदली के मामले की जांच सीबीआई नहीं करेगी : सुप्रीम कोर्ट
नई दिल्ली: नेवी में अफसरों की पत्नियों की अदला-बदली के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सीबीआई जांच कराने से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि केरल पुलिस की स्पेशल टीम बनाई जाए जिसे डीआईजी रेंक के अफसर हेड करें।


गंभीर आरोपों के कारण ही जांच ट्रांसफर नहीं होगी

कोर्ट ने कहा कि मामले में सीबीआई को जांच ट्रांसफर करने का आदेश सिर्फ इसलिए नहीं दिया जा सकता कि याचिकाकर्ता ने गंभीर आरोप लगाए हैं। अगर इस तरह सीबीआई को मामले दिए जाएंगे तो सीबीआई के पास मामलों की बाढ़ आ जाएगी। इससे सीबीआई पर न सिर्फ बोझ बढ़ेगा, बल्कि उसकी विश्वसनीयता पर भी असर पड़ेगा। सीबीआई के पास सीमित संसाधन हैं, एजेंसी को गंभीर केसों की जांच में भी दिक्कत आएगी।




मामले सीबीआई को सौंपने के अधिकार का उपयोग सोच-समझकर किया जाए

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि सुप्रीम कोर्ट या हाईकोर्ट मामलों को सीबीआई में ट्रांसफर करने के अपने असाधारण अधिकार का इस्तेमाल सोच समझकर करे। कोर्ट ऐसे ही मामलों को सीबीआई को ट्रांसफर करे जिसका राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर असर हो या बड़े पैमाने पर मानवाधिकारों का हनन हो रहा हो। सुप्रीम कोर्ट ने मामले को केरल हाईकोर्ट से दिल्ली हाईकोर्ट ट्रांसफर करने से भी इनकार किया।




नेवी अफसर की पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप

दरअसल 2013 में कोच्चि में तैनात नेवी अफसर की पत्नी ने नेवी अफसरों की पत्नियों की अदला-बदली का आरोप लगाया था। उसने कहा था कि पति के सामने गैंगरेप किया गया। इसकी शिकायत के बावजूद केरल पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इसलिए मामले की जांच का जिम्मा सीबीआई को दिया जाए। वहीं केरल सरकार ने इसका विरोध करते हुए कहा कि राज्य पुलिस इस मामले की जांच कर सकती है और स्पेशल टीम जांच कर रही है।

पांच बच्चों को जन्म देने वाली मां की तस्वीर वायरल

पांच बच्चों को जन्म देने वाली मां की तस्वीर वायरल
पांच बच्चों को जन्म देने वाली मां की तस्वीर वायरल

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में पिछले दिनों एक साथ पांच बच्चों को जन्म देने वाली महिला ने अपने बच्चों के साथ क्यूट फोटो शेयर किया है। यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

पर्थ की 26 साल की किम टुची ने इसी साल जनवरी में एक साथ पांच बच्चों को जन्म दिया था। किम और उनके पति वागन को छोटे परिवार की ख्वाहिश थी, लेकिन उन्हें पांच बच्चों का सरप्राइज पैकेज मिला।

उनके इस पांच बच्चों में चार लड़कियां है और एक लड़का है। इस दंपती की अब कुल आठ संतानें हो गई हैं। सभी की उम्र 9 साल से कम है। पांच बच्चों को एक साथ जन्म देने का यह दुर्लभ मामला है। टुची की डिलिवरी के वक्त 50 डॉक्टरों की टीम तैनात थी।

जयपुर।RJS व NET परीक्षा एक साथ, असमंजस में अभ्यर्थी



जयपुर।RJS व NET परीक्षा एक साथ, असमंजस में अभ्यर्थी


देशभर में 10 जुलाई को आयोजित की जा रही नेट जेआरएफ परीक्षा और आरजेएस परीक्षा की तिथि आपस में टकरा गई है। प्रदेश में आरजेएस परीक्षा भी की तिथि भी 10 जुलाई ही घोषित की गई है। दोनों परीक्षाओं की तिथि एक साथ होने के कारण हजारों विद्यार्थियों में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है।


RJS व NET परीक्षा एक साथ, असमंजस में अभ्यर्थी




आज नेट परीक्षा के आवेदन की अंतिम तिथि होने के कारण हजारों नेट के लिए पात्र एेसे अभ्यर्थी जो आरजेएस परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके हैं वह अब असमंजस में आ गए हैं कि वह नेट के लिए आवेदन करे या नहीं।







एेसे में अब वह अभ्यर्थी जो दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन कर चुके हैं वह भी एक ही परीक्षा की तैयारी कर पाएंगे और एक ही परीक्षा दे सकेंगे।




कई परीक्षार्थियों के टूटेंगे सपने

परीक्षा की तिथि एक साथ होने के कारण कई परीक्षार्थियों का दोनों परीक्षाओं में शामिल होने का सपना टूट जाएगा। अभ्यर्थी निशांत शर्मा ने बताया कि वह आरजेएस परीक्षा और नेट परीक्षा दोनों के लिए पात्र हैं। एेसे में आज नेट के आवेदन की अंतिम तिथि है और आरजेएस या नेट की परीक्षा तिथि में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इससे अब मैं नेट के लिए आवेदन करने को लेकर चिंतित हूं। एेसे ही दोनों तिथियां एक साथ होने से कई परीक्षार्थी दोनों परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे।

रायपुर।रिश्ता हुआ तार-तार, बेटे ने कर डाला मां से दुष्कर्म, गिरफ्तार



रायपुर।रिश्ता हुआ तार-तार, बेटे ने कर डाला मां से दुष्कर्म, गिरफ्तार
रिश्ता हुआ तार-तार, बेटे ने कर डाला मां से दुष्कर्म, गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के धोरेघाट गांव से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। एक मानसिक रोगी बेटे ने अपनी मां के साथ दुष्कर्म किया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

घटना गुरुवार सुबह 5 बजे की बताई जा रही है। यूं तो घटना के घंटे भर बाद ही मां ने दाढ़ी थाने जाकर बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी, पर पीडि़ता का डॉक्टरी मुलाहिजा शुक्रवार को बेमेतरा अस्पताल में करवाया गया।

बेमेतरा जिले के दाढ़ी थाने के प्रभारी मुकेश चंद्रवंशी के मुताबिक, आरोपी 40 वर्षीय हेमलाल आडिले अपनी मां के साथ रहता है। आरोपी के पिता धनीराम आडिले की मौत कुछ साल पहले हो गई थी। आरोपी शादीशुदा और मानसिक रोगी है, लेकिन उसकी पत्नी साथ में नहीं रहती है।

पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने धारा 376, 506 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है।

नई दिल्ली।पड़ोसी कर रहा था परेशान, इंतहा होने पर युवती ने किया SUICIDE



नई दिल्ली।पड़ोसी कर रहा था परेशान, इंतहा होने पर युवती ने किया SUICIDE


दक्षिण दिल्ली में एक युवती के एक युवक से पीछा करने और परेशान करने के चलते खुदखुशी करने का मामला सामने आया है। घटना मंगलवार शाम को किशनगढ़ इलाके में हुई। सामने आया है कि ख़ुदकुशी करने वाली युवती को उसी के पड़ोस में रहने वाला युवक पिछले कुछ दिनों से पीछा कर उसे लगातार परेशान कर रहा था। मृतक युवती की पहचान 19 वर्षीय आरती के तौर पर हुई है।
पड़ोसी कर रहा था परेशान, इंतहा होने पर युवती ने किया SUICIDE





पुलिस को दिए बयान में मृतिका आरती की बहन पूजा ने ये खुलासा किया है। पूजा ने पुलिस को बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाला नीरज नाम का युवक पिछले कुछ दिनों से आरती का पीछा कर रहा था जिससे वो बेहद परेशान चल रही थी। पूजा के मुताबिक़ नीरज ने आरती पर मंगलवार को हमला तक कर दिया था।







उधर, पुलिस ने आरती के सुसाइड मामले को दर्ज़ करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी दक्षिण ईश्वर सिंह ने कहा, ''फ़िलहाल मामले की जांच की जा रही है। हमें घटना स्थल से किसी तरह का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।''







आरती की बहन पूजा के मुताबिक़ आरती ने नीरज की ओर से लगातार परेशान किये जाने की बात उसे पहले ही बता दी थी। पूजा ने कहा, '' आरती ने मुझे बताया था कि नीरज उसे पिछले चार दिन से कुछ ज़्यादा ही परेशान कर रहा है। नीरज ने मंगलवार को उसके साथ मारपीट भी की। ''







पूजा ने कहा, ''इस बारे में मैंने अपनी मां को भी बताया था। जिसके बाद इसकी शिकायत पुलिस से की गई थी। यही नहीं मैंने खुद नीरज के घर जाकर उसे आरती को बेवजह परेशान नहीं करने की बात कही थी। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।''







पूजा के मुताबिक़, '' मैंने नीरज के घरवालों से भी इस मामले को सुलझाने के लिए कहा था। लेकिन जब तक यह बात आगे बढ़ती तब तक मेरी बहन ने अपनी जीवन लीला ख़त्म कर ली।''







ख़ुदकुशी के इस मामले में वसंत कुंज पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 306, 323 और 354 D के तहत मामला दर्ज़ किया है।







आरती अपनी दो बहनों के साथ किशनगढ़ में एक ब्यूटी पार्लर में काम करती थी। वो अपने परिजनों के साथ यहां किराए के एक मकान में रह रही थी।

ब्यावर एेसे मजबूत होंगे कमजोर स्टूडेंट्स को, स्पेशल टीचर्स करेंगे तैयार

ब्यावर एेसे मजबूत होंगे कमजोर स्टूडेंट्स को, स्पेशल टीचर्स करेंगे तैयार
एेसे मजबूत होंगे कमजोर स्टूडेंट्स को, स्पेशल टीचर्स करेंगे तैयार
शिक्षा विभाग राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में पहली से पाचवीं तक के विद्यार्थियों की नींव मजबूत करने पर जोर देने में लग गया है। इसके लिए विभाग ने एसआईक्यूई (स्टेट इनिशिएटिव ऑफ क्वालिटी एज्युकेशन) योजना के तहत शिक्षकों को प्रशिक्षण देने का निर्णय किया है। इसके लिए पहले मास्टर ट्रेनर तैयार किए जा रहे हैं। यह मास्टर ट्रेनर ब्लॉक के प्रारम्भिक शिक्षा में पढऩे वाले बच्चों की नींव कैसे मजबूत हो इसके लिए हर तरह के तरीको से शिक्षकों को तैयार किया जाएगा।
शिक्षकों की होगी ट्रेनिंग
एसआईक्यूई योजना के तहत ब्लॉक के 731 शिक्षकों को एडवांस क्वालिटी ट्रेनिंग दी जाएगी। इसमें बताया जाएगा कि कमजोर बच्चों को होशियार बच्चों के साथ कैसे पढ़ाया जाए। प्रशिक्षण में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर रहेगा। इसमें हर एक पखवाड़े की अध्ययन योजना बनाकर कमजोर व होशियार छात्रों का पांचों विषय का अलग-अलग रिकार्ड रख कमजोर छात्रों को मुख्यधारा में लाना उद्देश्य रहेगा।
ऐसे रहेगा रिकॉर्ड अपडेट
इसमें पहली से पांचवी तक के छात्रों का पोर्ट फोलियो बनाया जाएगा। जहां छात्र क्या सीख रहा है, जो सिखा रहा है, उसके बारे में टिप्पणी की जाएगी। वहीं बच्चों में कितना सुधार हुआ है। इसके अलावा चेक लिस्ट, वार्षिक अभिलेख, अध्यापक की डायरी भी तैयार की जाएगी। शिक्षकों की सहायता के लिए एक शोध पुस्तिका होगी। इसकी सहायता से शिक्षक को यह पता चलेगा कि कमजोर बच्चों को कैसे व क्या पढ़ाया जाए।
160 मास्टर ट्रेनरों को किया जा रहा तैयार
एसआईक्यूई के तहत मास्टर ट्रेनरों को एडवांस क्वालिटी एज्यूकेशन का प्रशिक्षण 9 से 14 मई तक डाइट मसूदा में दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में जिले के 160 व जवाजा ब्लॉक के लिए 20 मास्टर ट्रेनरों को तैयार किया जा रहा है। यह आगामी समय में होने वाले प्रशिक्षण में शिक्षकों को दक्ष करेंगे।
चार चरणों में होगा शिविर
जवाजा ब्लॉक में कुल 279 राजकीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय संचालित हो रहे हैं। इनमें से राजकीय प्राथमिक विद्यालयों की संख्या 149 व 130 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय है। इन विद्यालयों में पढ़ाने वाले 731 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण शिविर चार चरणों मेंं होगा। प्रथम चरण 23 से 28 मई तक जिसमें 179 शिक्षक शामिल होंगे।
द्वितीय चरण 30 मई से 4 जून तक इसके लिए 192 शिक्षक पंजीकृत किए गए हैं। तृतीय चरण 6 से 11 जून तक होगा। इसके लिए 184 शिक्षकों को पंजीकृत किया गया है। इसी प्रकार चौथा चरण 13 से 18 जून तक चलेगा। इसमें 176 शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। यह प्रशिक्षण सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक चलेगा।
इनका कहना है...
प्राथमिक शिक्षा को मजबूत करने के लिए सीसीई की तर्ज पर एसआईक्यूई चलाया गया है। इसमें कक्षा पहली से पांचवी तक के कमजोर छात्रों का स्तर सुधारना मुख्य उद्देश्य है। इसी के अनुसार प्राइमरी कक्षाओं में अध्ययन कराया जाएगा।
-मदन सिंह, आरपी, जवाजा ब्लॉक