बाड़मेर -नशा मुक्ति शिविर बायतू में 27 भर्ती
बाड़मेर जिला प्रशासन,आबकारी,समाज कल्याण व चिकित्सा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में नया सवेरा नामक कार्य योजना के अन्तर्गत डोडा पोस्त के रोगियों को नशा मुक्ति हेतु डी-एडीक्शन केैंप 13 शुक्रवार को सीएचसी बायतू में प्रारम्भ्ा हुआ ाा शिविर में आने वाले रोगियों को मथुरादास माथुर चिकित्सालय जोधपुर से आये डा0 अशोक कुमार बुढानिया मनोरोग विश्ोोषज्ञ ने सेवायें देकर डोडा पोस्त व्यसनधारियों को भर्ती किया गया ाा भर्ती रोगियों को सरकार की ओर से नि-शुल्क आवास, भोजन ,दवाईयां,आदि प्रदान कर उपचार दिया जा रहा हैं ा समुचित चिकित्सा सुवधिा हेतु 24 घण्टे नर्सिग स्टाफ की डयूटी शिविर में लगाई हैं ा यह जानकारी डा0दिलीप गोदारा बीसीएमओ ने दी ाा ा
आगामी शिविर 16 मई को सीएचसी धोरीमना में आयोजित होगा जिसमें मथुरादास माथुर चिकित्सालय जोधपुर से मानसिक रोग विशेषज्ञ अंकित अवस्थी तथाा स्थानीय डा0टी0पी0सिह सेवायें प्रदान करेगें ाा
,19 मई को चौहटन , 23 मई को शिव ,26 मई को बाटाडू,30 मई को सीएचसी सिवाना में आयोजित किया जायेगा ाा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें