गुरुवार, 12 मई 2016

जयपुर।RJS व NET परीक्षा एक साथ, असमंजस में अभ्यर्थी



जयपुर।RJS व NET परीक्षा एक साथ, असमंजस में अभ्यर्थी


देशभर में 10 जुलाई को आयोजित की जा रही नेट जेआरएफ परीक्षा और आरजेएस परीक्षा की तिथि आपस में टकरा गई है। प्रदेश में आरजेएस परीक्षा भी की तिथि भी 10 जुलाई ही घोषित की गई है। दोनों परीक्षाओं की तिथि एक साथ होने के कारण हजारों विद्यार्थियों में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है।


RJS व NET परीक्षा एक साथ, असमंजस में अभ्यर्थी




आज नेट परीक्षा के आवेदन की अंतिम तिथि होने के कारण हजारों नेट के लिए पात्र एेसे अभ्यर्थी जो आरजेएस परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके हैं वह अब असमंजस में आ गए हैं कि वह नेट के लिए आवेदन करे या नहीं।







एेसे में अब वह अभ्यर्थी जो दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन कर चुके हैं वह भी एक ही परीक्षा की तैयारी कर पाएंगे और एक ही परीक्षा दे सकेंगे।




कई परीक्षार्थियों के टूटेंगे सपने

परीक्षा की तिथि एक साथ होने के कारण कई परीक्षार्थियों का दोनों परीक्षाओं में शामिल होने का सपना टूट जाएगा। अभ्यर्थी निशांत शर्मा ने बताया कि वह आरजेएस परीक्षा और नेट परीक्षा दोनों के लिए पात्र हैं। एेसे में आज नेट के आवेदन की अंतिम तिथि है और आरजेएस या नेट की परीक्षा तिथि में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इससे अब मैं नेट के लिए आवेदन करने को लेकर चिंतित हूं। एेसे ही दोनों तिथियां एक साथ होने से कई परीक्षार्थी दोनों परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें