बीकानेर पेड़ से टकरा कर पलटी पिकअप, दो की मौत
बीकानेर पूगल थाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक पिकअप गाड़ी पेड़ से टक्करा कर पलट गई, जिससे दो व्यक्तियों की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
सीआई इस्लाम खां ने बताया कि थानाक्षेत्र के नाडा निवासी रामधन पुत्र लखुराम राइका (26) और उम्मेदाराम पुत्र भंवराराम राइका (20) पिकअप गाड़ी लेकर बीकानेर से अमरपुरा लौट रहे थे।
रात करीब दस बजे अमरपुरा के पास सड़क पर अचानक नील गाय आ गई।
गाय को बचाने के चक्कर में पिकअप सड़क किनारे पेड़ से टकरा कर पलट गई, जिससे रामधन व उम्मेदराम गंभीर घायल हो गए।
घायलों को निजी वाहनों से बीकानेर के ट्रोमा सेंटर लाया जा रहा था लेकिन दोनों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। दोनों मृतक रिश्तेदार थे।