सोमवार, 5 अक्टूबर 2015

बाड़मेर। शिक्षक संघ के शैक्षिक सम्मेलन का हुआ उद्घाटन,पुलिस लाईन मे जुटे शिक्षक

बाड़मेर। शिक्षक संघ के शैक्षिक सम्मेलन का हुआ उद्घाटन,पुलिस लाईन मे जुटे शिक्षक


बाड़मेर। राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के दो दिवसीय जिला शैक्षिक सम्मेलन का उदघाटन शहीद मगनाराम राउप्रावि. पुलिस लाईन में बाडमेर विद्यायक मेवाराम जैन ने मुख्य आतिथ्य एवं बीईईओ कृष्णसिंह राणीगांव की अध्यक्षता मे संचालित अतिथियों की ओर से माँ सरस्वती की प्रतिमा पर द्वीप प्रज्जवलन कर किया गया, सम्मेलन के उद्घाटन मे जिले भर से सैकडो शिक्षक ने शिरकत की स्वागत भाषण की प्रस्तुति जिलामंत्री दीपक ठक्कर ने की ।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए विद्यायक मेवाराम जैन ने शैक्षिक सम्मेलन मे शिक्षक,शिक्षा,शिक्षर्थी विषय पर चिंतन करते हुए शिक्षा मे गुणवक्ता पूर्ण शिक्षा व वर्तमान शिक्षा पद्यति पर बोलते हुए अपने उद्बोधन मे शिक्षा व शिक्षक को पूर्ण रूपेण राजनीति से मुक्त रखने की बात कही ।
अध्यक्षता कर रहे जिला सरंक्षक एवं बीईईओ कृष्णसिंह राणीगांव ने सरकारी विद्यालयो मे संसाधन उपलब्धता की बात कही ।


मुख्य वक्ता के रूप मे सेवा निवृत उपनिदेशक पृथ्वीराज दवे ने वर्तमान शिक्षा व शिक्षक हालातो पर चिन्ता व्यक्त की और शिक्षा मे चलने वाले प्रयोगो को बंद करने की बात कही
सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप मे पदेश संयुक्त मंत्री राधेश्याम रामावत अतिरिक्त प्रदेश महामंत्री डॉक्टर मांगीलाल चौधरी,प्रधानाचार्य लंगेरा -डॉक्टर लक्ष्मीनारायण जोशी,प्रधानाचार्य खारा -रामचन्द्र बामणिया ने शिरकत की ।


सम्मेलन मे संगठन के वार्षिक प्रतिवेदन की प्रस्तुति सम्मेलन संयोजक व जिला प्रवक्ता नूतनपुरी गोस्वामी ने देते हुए संगठन के इतिहास व वार्षिक कार्य,गतिविधियो, सम्मेलन बिंदुओ की जानकारी दी।
समापन अवसर पर जिलाध्यक्ष शेरसिंह भुरटिया ने वर्तमान शिक्षा हालातो पर शिक्षको से एकजुट व संगठीत रहने की अपील कर धन्यवाद ज्ञापति किया ।


वर्तमान शिक्षा हालातो पर गरमाया मंच - सम्मेलन मे समय वृद्धि,स्टाफिंग पैटर्न, पीपीपी मोड को लेकर राज्य सरकार की नीतियो की कडी निंदा की गई, साथ ही 2012 वेतन स्तरीकरण ,बाल शिक्षा कानून, सरकारी विद्यालयो मे पूर्व प्राथमिक कक्षा संचालन, प्रबोधक स्थानान्तरण,शिक्षक स्थानान्तरणनीति,सर्व शिक्षा बजट, संस्कृत शिक्षा शिक्षक, पदोन्नति सहित शिक्षा शिक्षण -शिक्षार्थी जगत से जुडे बिन्दुओ पर चर्चा की गई । मंच का प्रभावी संचालन कमलशर्मा राही व अशोक सिंह राजपुरोहित ने किया ।

बाडमेर। कानून व्यवस्था के लिए क्षेत्रवार मजिस्टेट नियुक्त

बाडमेर। कानून व्यवस्था के लिए क्षेत्रवार मजिस्टेट नियुक्त

बाडमेर, 5 अक्टूबर। जिला मजिस्टेट मधुसूदन शर्मा ने एक आदेश जारी कर 13 अक्टूबर को नवरात्रा स्थापना, 21 को दुर्गाष्टमी, 22 को महानवमी व विजयादशमी, 24 को मोहर्रम (ताजिया) एवं 30 अक्टूबर को करवा चौथ के धार्मिक पर्वो के आयोजन के मध्यनजर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 22 के तहत क्षेत्रवार मजिस्टेट नियुक्त किये है।

जिला मजिस्टेट द्वारा जारी आदेशानुसार उपखण्ड मजिस्टेट बाडमेर को बाडमेर शहर, उपखण्ड मजिस्टेेट बालोतरा को बालोतरा शहर, उपखण्ड मजिस्ट्रेट सिवाना को तहसील क्षेत्र सिवाना, उपखण्ड मजिस्ट्रेट चोहटन को तहसील क्षेत्र 
चोहटन , उपखण्ड मजिस्ट्रेट बायतु को तहसील क्षेत्र बायतु, उपखण्ड मजिस्टेट गुडामालानी को तहसील क्षेत्र गुडामालानी, उपखण्ड मजिस्टेट धोरीमना को तहसील क्षेत्र धोरीमना एवं उपखण्ड मजिस्टेट शिव को तहसील क्षेत्र शिव के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार तहसील क्षेत्र बाडमेर (ग्रामीण), पचपदरा (ग्रामीण), सिणधरी, सेडवा, समदडी, रामसर, गडरारोड एवं गिडा के लिए संबंधित तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेटों को मजिस्टेट नियुक्त किया गया है। उक्त मजिस्टेट्स को निर्देश दिये गये है कि वे उक्त पर्वो के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने की पालना सुनिश्चित करेंगे। संबंधित उपखण्ड मजिस्टेट अपने उपखण्ड की शांति व्यवस्था एवं निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

बाड़मेर। जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक गुरूवार को

बाड़मेर। जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक गुरूवार को


बाड़मेर। आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं समस्याओं के समाधान हेतु जिला स्तरीय जन सुनवाई तथा जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक का आयोजन गुरूवार 8 अक्टूबर को प्रातः 10.00 बजे से कलक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र में किया जाएगा।  


मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरडा ने बताया कि मुख्य सचिव के निर्देशों की पालना में प्रत्येक माह के द्वितीय गुरूवार को जिला स्तरीय जन सुनवाई के साथ ही जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक भी आयोजित की जाएगी। उन्होने बताया कि जिला स्तरीय जन सुनवाई में जिला स्तरीय अधिकारी भाग लेंगे एवं संभव होने पर मौके पर ही प्राप्त होने वाली परिवेदनाओं एवं समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित करेंगे। साथ ही जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक में समिति के समक्ष विचाराधीन प्रकरणों पर चर्चा की जाएगी। उन्होने कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

बाड़मेर। कल विद्युत आपूर्ति बन्द रहेगी

बाड़मेर। कल विद्युत आपूर्ति बन्द रहेगी



बाडमेर, 5 अक्टूबर। मंगलवार 6 अक्टूबर को प्रातः 8.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक 132 केवी जीएसएस बाडमेर से निकलने वाले 33 केवी आउटगोईंग फीडर राजवेस्ट, आडेल, बायतु, रीको एवं शिव की सप्लाई दीपावली रख रखाव कार्य हेतु बन्द रहेगी।

news के लिए चित्र परिणाम

बाड़मेर । शान्ति एवं कानून व्यवस्था भंग करने के आरोप में एक युवक गिरफ्तार

बाड़मेर । शान्ति एवं कानून व्यवस्था भंग करने के आरोप में एक युवक गिरफ्तार



बाड़मेर। सदर थानान्तर्गत पुलिस ने शान्ति एवं कानून व्यवस्था भंग करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है।पुलिस के मुताबिक राजुराम पुत्र गोरधनराम विश्नोई निवासी चाडी हाल विष्णु कालोनी, बाड़मेर पुलिस थाना सदर बाड़मेर को शान्ति एवं कानून व्यवस्था भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर उपखण्ड मजिस्टेट बाड़मेर के न्यायालय में पेश किया गया। जहां बाद सुनवाई आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागृह भेजा गया।

समदडी। जिला कलक्टर की रात्रि चैपाल शुक्रवार को


समदडी। जिला कलक्टर की रात्रि चैपाल शुक्रवार को

बाडमेर, 5 अक्टूबर। जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा द्वारा समदडी में रात्रि चैपाल का आयोजन अब 9 अक्टूबर को किया जाएगा।अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. विश्नोई ने बताया कि पूर्व में 9 अक्टूबर को कनाना में रात्रि चैपाल निर्धारित की गई थी जो अब 9 अक्टूबर को कनाना के स्थान पर समदडी में आयोजित की जाएगी।







जैसलमेर। तीन दिवसीय योग शिविर का हुआ आयोजन

जैसलमेर। तीन दिवसीय योग शिविर का हुआ आयोजन 


जैसलमेर। जगतम्बा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के हाॅस्टल में पंतजलि योग समिति सदस्यों द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पतंजलि योग समिति के अध्यक्ष चुन्नीलाल पंवार, मीडिया प्रभारी मनोज भाटिया, वरिष्ठ योग षिक्षक मूलाराम जी मंगल व संस्थान के सचिव रामेष्वर बोरावट उपस्थित थे। पंतजलि योग समिति सदस्यों द्वारा सारे प्रषिक्षणार्थियों को योग के गुर सिखाये गए। उसमें मुख्य योग कपाल भारती, अनुलोम-विलोम व शारिरीक व्यायाम कराये गये।

IMG_20151005_063455.jpg दिखाया जा रहा है

बाड़मेर। निर्वाचित महिला सरपंच को चार्ज दिलाने एवं बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की।

बाड़मेर। निर्वाचित महिला सरपंच को चार्ज दिलाने एवं बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की। 



बाड़मेर। दलित अत्याचार निवारण समिति, बाड़मेर के संयोजक उदाराम मेघवाल ने सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर बाड़मेर को ज्ञापन सौंपकर पंचायत तालसर के ग्रामसेवक एवं ग्राम रोजगार सहायक को हटाकर अनुसूचित जाति की निर्वाचित महिला सरपंच को चार्ज दिलाने एवं बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की। 

news के लिए चित्र परिणाम

ज्ञापन में मेघवाल ने बताया कि ग्राम पंचायत तालसर पंचायत समिति धनाउ जिला बाड़मेर से निर्वाचित अनुसूचित जाति की महिला सरपंच इन्द्रा देवी मेघवाल को निर्वाचित होने के नौ माह बाद भी आज-तक किसी प्रकार का चार्ज या ग्राम पंचायत का रिकार्ड तक नहीं दिखाया गया है। साथ ही इस ग्राम पंचायत मंे कार्यरत पूर्व सरपंच के पुत्र एवं ग्राम रोजगार सहायक सुजाराम भादू एवं पूर्व सरपंच के स्वजातीय बंधु ग्रामसेवक चेतनराम चैधरी द्वारा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर नौ माह मंे मात्र तीन बार उपस्थिति दी गई है। सरपंच के आदेशों की लगातार अवहेलना करते हुए करीबन 29 लाख से अधिक राशि का चैक काटकर विकास अधिकारी, पंचायत समिति धनाउ के हस्ताक्षर करवाकर राशि का आहरण कर लिया गया है। उक्त ग्राम पंचायत मंे करोड़ांे का गबन एवं अनियमितताआंे के मामले मंे तत्कालीन अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग श्री सी.एस. राजन द्वारा पूर्व सरपंच पुत्र ग्राम रोजगार सहायक को पद के दुरूपयोग करने के कारण हटाने के निर्देश अगस्त 2012 मंे दिए गए थे। लेकिन आज दिन तक इस संबंध मंे कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है, कि वर्तमान मंे ग्रामसेवक चेतनराम चैधरी जो कि कई अनियमितताआंे एवं गबन के प्रकरणांे मंे शामिल है और सरपंच के रहते हुए उसने करीबन 29 लाख से अधिक की राशि को अनियमित तरीके से आहरित किया है।

इस प्रकार पूर्व मंे करोड़ांे रूपए के गबन की जांच भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मंे अपराध संख्या 334/11 विरूद्व श्री जवाराराम सरपंच ग्राम पंचायत तालसर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बाड़मेर मंे विचाराधीन है। सरपंच द्वारा बार-बार ग्रामसेवक को निर्देशित करने के बावजूद भी ग्रामसेवक एवं ग्राम रोजगार सहायक पंचायत मुख्यालय पर उपस्थित नहीं रहे। जिससे ग्राम पंचायत मंे समस्त ग्रामीण विकास की योजनाआंे की क्रियान्विति नहीं हो पा रही है तथा जनता के साथ भेदभाव हो रहा है। इस प्रकार सरपंच द्वारा उन्हंे कार्य नहीं करने देने तथा ग्राम पंचायत का समस्त रिकार्ड ग्राम पंचायत मुख्यालय पर नहीं रखने एवं पूर्व सरपंच द्वारा उसके कार्याें मंे दखल की शिकायत विकास अधिकारी, प्रधान, जिला कलक्टर, जिला प्रमुख, पंचायतीराज मंत्री सहित उच्च स्तर पर करने के उपरांत भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है। जो एक अनुसूचित जाति की चुनी हुई महिला सरपंच के साथ अन्याय एवं अपमान है।

राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश मंे 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर ग्राम सभाआंे का आयोजन किया गया। लेकिन तालसर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ग्रामसेवक एवं ग्राम रोजगार सहायक के तानाशाही एवं अडि़यल रवैए तथा अनुपस्थिति के कारण ग्राम सभा का आयोजन नहीं हो पाया।
इसी प्रकार बाड़मेर जिले मंे अनुसूचित जाति की महिलाआंे के साथ आए दिन जघन्य अपराध होना आम बात हो गई है तथा पुलिस बलात्कार जैसे गंभीर प्रकरणांे मंे महिनांे तक आरोपियांे को गिरफतार नहीं कर रही है। पुलिस थाना रामसर मंे प्रकरण 82/2015 दिनांक 15.08.2015 धारा आईपीसी 342,376,379 एवं एससी,एसटी एक्ट मंे दर्ज हुआ। लेकिन जिसमंे पुलिस आज दिन तक आरोपी कंवराजसिंह पुत्र आंबसिंह निवासी हाथमा को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। आरोपी पीडि़त दलित महिला को लगातार राजीनामा करने के लिए धमकियां दे रहा है। इस संबंध मंे बाड़मेर पुलिस अधीक्षक महोदय को भी शिकायत की जा चुकी है।

मेघवाल ने बताया कि तालसर ग्राम पंचायत की महिला सरपंच को न्याय नहीं मिलने एवं बलात्कार के आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध मंे दलित समुदाय एवं सरपंच तालसर तथा बलात्कार पीडि़ता आज दिनांक 05.10.2015 से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठकर मांग करते है कि हमारी मांगें तत्काल पूरी की जाए। अन्यथा मजबूर होकर आंदोलन को तेज करना पड़ेगा।

जैसलमेर। रेसला का जिला स्तरीय शिक्षक सम्मेलन हुआ आयोजित

जैसलमेर। रेसला का जिला स्तरीय शिक्षक सम्मेलन हुआ आयोजित 



जैसलमेर। अमर शहीद सागरमल गोपा राउमावि मंे सोमवार को रेसला के जिला स्तरीय शिक्षक सम्मेलन आयोजित किया गया, सभाध्यक्षता प्रधानाचार्य चतुरभुज प्रजापत ने की। रेसला के अध्यक्ष श्री उगमदान बारहट ने 67 अनुपात 23 में पदोनति को संगठन की बहुत बडी जीत बताया। उन्होंने बताया कि एक लंबे संघर्ष के बाद अंतत न्याय की जीत हुई। इसका फायदा वर्तमान में नव नियुक्त व्याख्याताओं को ज्यादा होगा।



कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला षिक्षा अधिकारी कमल किषोर व्यास ने की। श्री व्यास ने कहा कि हम प्रधानाचार्य सदैव व्याख्याताओं के संघर्ष में उनके साथ रहेंगे। साथ ही व्याख्याताओं से निवेदन किया कि वो अपने षिक्षण कार्य को अधिक से अधिक प्रभावी बनाए।

प्रवक्ता सुनील बोहरा ने बताया कि जितने भी प्रधानाचार्य व्याख्याता से पदोन्नत होकर बने है। वे सभी रेसला को समर्थन देते रहेंगे। रेसला व्याख्याताओं की जो भी मांगें अभी तक पूरी नहीं हुई है उसमें ये प्रधानाचार्य उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खडे रहेंगे। 67 अनुपात 33 को वास्तविक वर्तमान संख्या अनुपात में करने के लिए रेसला को संघर्ष जारी रखने का कहा। सम्मेलन में नाथूराम गर्ग, चांदूराम, ब्रजपाल खत्री, घनष्याम गोस्वामी, प्रमोद व्यास, सुजानाराम, प्रतापसिंह भाटी, प्रीतमराम, जगदीष शर्मा, गोविंद गर्ग, तुलछाराम, मनोहरलाल महेचा, वीरमाराम, मोडसिंह, अचलसिंह, भवानीषंकर, पूरणमल मीणा, ब्रजमोहन मीणा, और शैतानसिंह पूनमनगर सहित अन्य नवनियुक्त व्याख्याताओं ने भी सम्मेलन में हिस्सा लिया।

ग्वालियर।35 रुपए के लिए 52 साल चला मुकदमा, तीसरी पीढ़ी को मिला न्याय



ग्वालियर।35 रुपए के लिए 52 साल चला मुकदमा, तीसरी पीढ़ी को मिला न्याय


35 रुपये के लिए 52 साल से चल रहे एक मुकदमे में आखिरकार तीसरी पीढ़ी को न्याय मिल गया। न्यायाधीश उमाशंकर अग्रवाल ने मकान मालिक के हक में फैसला दिया है। इस मामले की 24 न्यायाधीश सुनवाई कर चुके हैं। इसमें से 8 जज, 4 वकीलों का निधन हो चुका है।

1963 में दायर किया मुकदमा

1963 में दायर हुए इस मुकदमे की सुनवाई दो दर्जन से ज्यादा न्यायाधीशों के समक्ष हुई। अभिभाषक रामचंद्र वर्मा के मुताबिक छीतरमल पिता रामकुंंवर के मकान में बाबूूलाल पिता कन्हैयालाल अग्रवाल व अन्य किराएदार थे। बाबूलाल हर महीने 35 रुपये किराया देते थे। छीतरमल ने 1962 में मकान गुलाबचंद्र को बेच दिया। छीतरमल ने बाबूलाल को मकान खाली करने और बकाया 35 रुपये चुकाने को ताकीद किया तो वे राजी नहीं हुए। बकाया 35 रुपये के लिए 5 नवंबर 1962 को उन्हें नोटिस दिया तो मामला कोर्ट चला गया।

247 रुपये किराया देने का आदेश

तब से अब तक चल रहे मुकदमे में न्यायाधीश उमाशंकर अग्रवाल ने मकान मालिक और उनके वंशजों के पक्ष में फैसला सुनाते हुए किराएदार परिवार को 247 रुपये किराया राशि देने का आदेश दिया है। किराएदार परिवार को मुकदमा वर्ष से अब तक हर महीने के 35 रुपए के हिसाब से किराया चुकाने का आदेश भी दिया गया है।

फैसला आया तो मुख्य वादी न ही परिवादी जिंदा

52 साल चले इस मुकदमे में 24 जजों ने सुनवाई की। इस दौरान केस लडऩे वाले दो वकील हाई कोर्ट में न्यायमूर्ति बन गए। मामले में सुनवाई करने वाले आठ जज और पैरवी करने वाले चार वकीलों का निधन हो गया। मकान खरीदने वाले गुलाबचंद्र और उनकी पत्नी कमलाबाई और किराएदार बाबूलाल भी गुजर गए। वादी पक्ष से आठ और परिवादी पक्ष से 20 वारिसों के मुकदमे में बयान दर्ज हुए। मामले में कई बार राजीनामे की कोशिश हुई, पर बात नहीं बनी।

foto .पाकिस्तान जमाली जन जाति के पांच सौ हिन्दू परिवारो को बन्दुक की नोक पर गांव खाली कराया ​









पाकिस्तान जमाली जन जाति के पांच सौ हिन्दू परिवारो को बन्दुक की नोक पर गांव खाली कराया ​

पाकिस्तान पाकिस्तान के सिंध प्रान्त के तांडो मुहम्मद खान जिले के राजो निजामी गांव में सदियों से जमाली जनजाति के हिन्दू परिवार रहते थे आज कट्टरपंथियों ने उन्हें बन्दुक की नोक पर जबरदस्ती गाँव से बेदखल कर पलायन को मजबूर कर दिया। /सीमा पार के सूत्रानुसार गांव में करीब पांच सौ परिवार जमाली जनजाति के थे जो हिन्दू समुदाय से हैं ,सदियों से ये गांव में आराम से रह अपना जीवन यापन कर रहे थे ,मगर आज अचानक इन परिवारो पर कट्टरपंथियों का कहर टूटा ,कट्टरपंथियों ने इनके मकान जला दिए। औरतो और बच्चो के साथ मारपीट कर उन पर अत्याचार किये ,परिवारो के मुखियों के कंपत्तियो पर बन्दुके तान घर खाली कराये ,चार घंटे में पूरा गांव खाली करा दिया गया ,पाकिस्तान के सिंध प्रान्त में हिन्दू परिवारो के साथ खुले आम अत्याचार किये जा रहे हैं ,इन परिवारो के समर्थन में कोई आवाज़ नही उठा रहा ,

तैराक मां-बेटी लीना और भक्ति शर्मा का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज



अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तैराकी में कई रिकॉर्ड बनाने वाली उदयपुर की तैराक मां-बेटी लीना और भक्ति शर्मा ने एक साथ इंग्लिश चैनल पार करके अपना नाम लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज कराया है.

लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के प्रमाणपत्र के अनुसार लीना और भक्ति शर्मा इंग्लिश चैनल पार करने वाली दुनिया की पहली मां-बेटी की जोड़ी है. लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स की ओर से भेजा गया प्रमाणपत्र दिखाते हुए लीना शर्मा ने कहा, ‘ इंग्लिश चैनल पार करने का सपना मैंने अपने बचपन में देखा था, लेकिन कुछ कारणों से पूरा नहीं हो सका. अब बेटी के तैराकी में नाम कमाने के बाद दोनों ने साथ मिलकर इस सपने को जिया.’



लीना ने कहा, ‘ भक्ति के कहने पर मैं इंग्लिश चैनल रिले टीम का हिस्सा बनी.’ भक्ति के पिता चन्द्रशेखर शर्मा ने कहा कि वह अपनी पत्नी और बेटी की इस कामयाबी और पत्नी का बचपन का सपना पूरा होने से बहुत खुश हैं. लीना ने बताया, ‘ इंग्लिश चैनल पार करने से पहले उदयपुर में कठिन अभ्यास किया और फिर मुंबई में अरब सागर से गेटवे ऑफ इंडिया तक का 72 किलोमीटर लम्बा समुद्री रास्ता सिर्फ 18 घंटे में तय कर राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया, जो अब भी कायम है.’







उन्होंने कहा, इंग्लिश चैनल इंग्लैण्ड से फ्रांस तक का 36 किलोमीटर का समुद्री सफर है, लेकिन तैराकी के समय लहरों के उतार-चढ़ाव के कारण आमतौर पर तैराक को 45 किलोमीटर का समुद्री सफर तय करना पड़ता है. भक्ति और लीना ने 13 जुलाई को पांच से आठ नॉटिकल मील की गति से चलने वाली हवाओं के बीच इंग्लिश चैनल में तैरना शुरू किया, लेकिन अचानक हवाओं की गति 18 से 20 नॉटिकल मील प्रति घंटा पहुंच गई. इससे दोनों का सफर काफी कठिन बन गया. उन्हें अपना अभियान रोकना पड़ा.




दोनों ने फिर से 23 जुलाई 2008 को प्रयास किया और 18 घंटे की लगातार तैराकी के बाद यह रिकार्ड कायम किया. लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स ने अपने नए संस्करण में मां-बेटी के इस रिकॉर्ड को शामिल किया है.








सीमा से अधिक नकद लेन-देन पर पैन अनिवार्य हो : जेटली



केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने रविवार को कहा कि सरकार जल्द ही एक सीमा से अधिक नकद लेन-देन पर पैन अनिवार्य करने जा रही है. जेटली ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है,'सरकार एक सीमा से अधिक नकद लेन-देन पर पैन की जरूरत पर विचार के अंतिम चरण में है.'

इस साल के लिए पेश बजट में जेटली ने एक लाख रुपये से अधिक की खरीद-बिक्री के लिए पैन अनिवार्य करने का प्रस्ताव रखा था. जेटली ने कहा कि आयकर विभाग की निगरानी प्रणाली मजबूत की गई है और सूचना निकालने तथा प्रौद्योगिकी औजारों का उपयोग करने की उसकी क्षमता बढ़ाई गई है.




उन्होंने कहा कि जीएसटी व्यवस्था भी इस दिशा में मील का पत्थर होगी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अधिकतर काला धन देश में ही है. सोच बदलने की जरूरत है, ताकि प्लास्टिक नोट का उपयोग बढ़े और नकदी का उपयोग घटे. देश में मौजूद काला धन पर अलग से कार्रवाई करने की जरूरत है. इसके लिए अलग से कदम उठाए जा रहे हैं.



J-K: हंदवाड़ा में एनकाउंटर में सेना के तीन जवान शहीद, कुपवाड़ा में एक आतंकी ढेर



जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों को सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में सेना के तीन जवान शहीद हो गए हैं, जबकि कुपवाड़ा में चल रहे एक दूसरे एनकाउंटर में सेना ने एक आतंकी को ढेर कर दिया गया है. लोलाब के घने जंगल में रविवार शाम कुछ आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी. जानकारी के मुताबिक, रविवार देर शाम सुरक्षबलों को खबर मिली की उत्तरी कश्मीर स्थ‍ित घने जंगल में कुछ आतंकी भारी मात्रा में हथ‍ियार के साथ छिपे हुए हैं. सूचना मिलने के फौरन बाद आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. इस गोलीबारी में सोमवार सुबह एक आतंकी के मारे जाने की खबर है, जबकि तीन जवान शहीद हो गए. माना जा रहा है कि आतंकियों का बड़ा ग्रुप यहां घुसा है और पुराने इलाके को सील कर दिया गया है. दोनों ओर से फायरिंग अभी भी जारी है.





गौरतलब है कि इससे पहले रविवार को ही सुरक्षा बलों ने त्राल में एनकाउंटर के दौरान जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को भी मार गिराया. दोनों पुलवामा जिले के हारी गांव में छुपे थे. त्राल में दोनों ओर से घंटों तक फायरिंग होती रही. सुरक्षा बलों ने शाम करीब सवा पांच बजे दोनों आतंकियों को ढेर किया. त्राल में मारे गए दोनों आतंकियों की पहचान बरमी और आदिल पठान के रूप में हुई है.





जोधपुर । नाबालिग को बेचने का प्रयास,नाबालिग के प्रेमी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार

जोधपुर । नाबालिग को बेचने का प्रयास,नाबालिग के प्रेमी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार



जोधपुर। जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में एक नाबालिग को बेचने के प्रयास का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में नाबालिग के प्रेमी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर एक गाडी भी जब्त की है। पुलिस ने पोक्सो एक्ट सहित आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।



जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के शास्त्रीनगर पुलिस ने सदिग्ध लोगों के साथ नाबालिग को देखकर पूछताछ शुरू की। जिस आरोपियों ने नाबालिग को बाडमेर के बायतु से जोधपुर में लाकर सांगसिंह नामक वृद्ध को बेचने की बात स्वीकार की। इस पर पुलिस ने सांगसिंह को भी गिरफ्तार किया है। अभी तक की पूछताछ में नाबालिग के प्रेमी रमेश ने बताया कि वह इस नाबालिग को बायतु से लेकर आया था। इसे जोधपुर में बेचना था। आरोपी प्रेमी ने सांगसिंह नामक 60 साल के वृद्ध को इस नाबालिग को बेचने की बात कही। जिस पर पुलिस ने सांगसिंह को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी रमेश बीए का छात्र है और नाबालिग का प्रेमी भी है। फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने में जुटी है। इधर सांगसिंह ने इस मामले में झूठा फंसाने का आरोप लगाते हुए पूरे मामले में पैसों के लेन देन की बात कही है। सांगसिंह का कहना है कि वह रूपए मांगता है। इसलिए उसे झूठा फंसाया गया है।