बाड़मेर। शिक्षक संघ के शैक्षिक सम्मेलन का हुआ उद्घाटन,पुलिस लाईन मे जुटे शिक्षक
बाड़मेर। राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के दो दिवसीय जिला शैक्षिक सम्मेलन का उदघाटन शहीद मगनाराम राउप्रावि. पुलिस लाईन में बाडमेर विद्यायक मेवाराम जैन ने मुख्य आतिथ्य एवं बीईईओ कृष्णसिंह राणीगांव की अध्यक्षता मे संचालित अतिथियों की ओर से माँ सरस्वती की प्रतिमा पर द्वीप प्रज्जवलन कर किया गया, सम्मेलन के उद्घाटन मे जिले भर से सैकडो शिक्षक ने शिरकत की स्वागत भाषण की प्रस्तुति जिलामंत्री दीपक ठक्कर ने की ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए विद्यायक मेवाराम जैन ने शैक्षिक सम्मेलन मे शिक्षक,शिक्षा,शिक्षर्थी विषय पर चिंतन करते हुए शिक्षा मे गुणवक्ता पूर्ण शिक्षा व वर्तमान शिक्षा पद्यति पर बोलते हुए अपने उद्बोधन मे शिक्षा व शिक्षक को पूर्ण रूपेण राजनीति से मुक्त रखने की बात कही ।
अध्यक्षता कर रहे जिला सरंक्षक एवं बीईईओ कृष्णसिंह राणीगांव ने सरकारी विद्यालयो मे संसाधन उपलब्धता की बात कही ।
मुख्य वक्ता के रूप मे सेवा निवृत उपनिदेशक पृथ्वीराज दवे ने वर्तमान शिक्षा व शिक्षक हालातो पर चिन्ता व्यक्त की और शिक्षा मे चलने वाले प्रयोगो को बंद करने की बात कही
सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप मे पदेश संयुक्त मंत्री राधेश्याम रामावत अतिरिक्त प्रदेश महामंत्री डॉक्टर मांगीलाल चौधरी,प्रधानाचार्य लंगेरा -डॉक्टर लक्ष्मीनारायण जोशी,प्रधानाचार्य खारा -रामचन्द्र बामणिया ने शिरकत की ।
सम्मेलन मे संगठन के वार्षिक प्रतिवेदन की प्रस्तुति सम्मेलन संयोजक व जिला प्रवक्ता नूतनपुरी गोस्वामी ने देते हुए संगठन के इतिहास व वार्षिक कार्य,गतिविधियो, सम्मेलन बिंदुओ की जानकारी दी।
समापन अवसर पर जिलाध्यक्ष शेरसिंह भुरटिया ने वर्तमान शिक्षा हालातो पर शिक्षको से एकजुट व संगठीत रहने की अपील कर धन्यवाद ज्ञापति किया ।
वर्तमान शिक्षा हालातो पर गरमाया मंच - सम्मेलन मे समय वृद्धि,स्टाफिंग पैटर्न, पीपीपी मोड को लेकर राज्य सरकार की नीतियो की कडी निंदा की गई, साथ ही 2012 वेतन स्तरीकरण ,बाल शिक्षा कानून, सरकारी विद्यालयो मे पूर्व प्राथमिक कक्षा संचालन, प्रबोधक स्थानान्तरण,शिक्षक स्थानान्तरणनीति,सर्व शिक्षा बजट, संस्कृत शिक्षा शिक्षक, पदोन्नति सहित शिक्षा शिक्षण -शिक्षार्थी जगत से जुडे बिन्दुओ पर चर्चा की गई । मंच का प्रभावी संचालन कमलशर्मा राही व अशोक सिंह राजपुरोहित ने किया ।
बाड़मेर। राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के दो दिवसीय जिला शैक्षिक सम्मेलन का उदघाटन शहीद मगनाराम राउप्रावि. पुलिस लाईन में बाडमेर विद्यायक मेवाराम जैन ने मुख्य आतिथ्य एवं बीईईओ कृष्णसिंह राणीगांव की अध्यक्षता मे संचालित अतिथियों की ओर से माँ सरस्वती की प्रतिमा पर द्वीप प्रज्जवलन कर किया गया, सम्मेलन के उद्घाटन मे जिले भर से सैकडो शिक्षक ने शिरकत की स्वागत भाषण की प्रस्तुति जिलामंत्री दीपक ठक्कर ने की ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए विद्यायक मेवाराम जैन ने शैक्षिक सम्मेलन मे शिक्षक,शिक्षा,शिक्षर्थी विषय पर चिंतन करते हुए शिक्षा मे गुणवक्ता पूर्ण शिक्षा व वर्तमान शिक्षा पद्यति पर बोलते हुए अपने उद्बोधन मे शिक्षा व शिक्षक को पूर्ण रूपेण राजनीति से मुक्त रखने की बात कही ।
अध्यक्षता कर रहे जिला सरंक्षक एवं बीईईओ कृष्णसिंह राणीगांव ने सरकारी विद्यालयो मे संसाधन उपलब्धता की बात कही ।
मुख्य वक्ता के रूप मे सेवा निवृत उपनिदेशक पृथ्वीराज दवे ने वर्तमान शिक्षा व शिक्षक हालातो पर चिन्ता व्यक्त की और शिक्षा मे चलने वाले प्रयोगो को बंद करने की बात कही
सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप मे पदेश संयुक्त मंत्री राधेश्याम रामावत अतिरिक्त प्रदेश महामंत्री डॉक्टर मांगीलाल चौधरी,प्रधानाचार्य लंगेरा -डॉक्टर लक्ष्मीनारायण जोशी,प्रधानाचार्य खारा -रामचन्द्र बामणिया ने शिरकत की ।
सम्मेलन मे संगठन के वार्षिक प्रतिवेदन की प्रस्तुति सम्मेलन संयोजक व जिला प्रवक्ता नूतनपुरी गोस्वामी ने देते हुए संगठन के इतिहास व वार्षिक कार्य,गतिविधियो, सम्मेलन बिंदुओ की जानकारी दी।
समापन अवसर पर जिलाध्यक्ष शेरसिंह भुरटिया ने वर्तमान शिक्षा हालातो पर शिक्षको से एकजुट व संगठीत रहने की अपील कर धन्यवाद ज्ञापति किया ।
वर्तमान शिक्षा हालातो पर गरमाया मंच - सम्मेलन मे समय वृद्धि,स्टाफिंग पैटर्न, पीपीपी मोड को लेकर राज्य सरकार की नीतियो की कडी निंदा की गई, साथ ही 2012 वेतन स्तरीकरण ,बाल शिक्षा कानून, सरकारी विद्यालयो मे पूर्व प्राथमिक कक्षा संचालन, प्रबोधक स्थानान्तरण,शिक्षक स्थानान्तरणनीति,सर्व शिक्षा बजट, संस्कृत शिक्षा शिक्षक, पदोन्नति सहित शिक्षा शिक्षण -शिक्षार्थी जगत से जुडे बिन्दुओ पर चर्चा की गई । मंच का प्रभावी संचालन कमलशर्मा राही व अशोक सिंह राजपुरोहित ने किया ।